यूरोप में ठंड से बेहाल प्रवासी
कुछ लोगों के लिए ठंड और बर्फ़बारी लुत्फ़ लेने का बहाना होती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए भारी मुसीबत का सबब.
यूरोप में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सबसे ज़्यादा उन लोगों को परेशान कर रही, जो वहां पनाह लेने पहुंचे थे.
पूर्वी और दक्षिण पूर्वी यूरोप में इन दिनों कड़ाके की ठंड है और तापमान शून्य से तीस डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है.
इस ठंड का सबसे बुरा असर मध्य-पूर्व से यहां पहुंचे शरणार्थियों पर पड़ रहा है. ठंड बढ़ती जा रही है और उससे बचने के ज़्यादा विकल्प नहीं हैं.
ग्रीस के रिफ्यूजी कैंप बता रहे हैं कि जीवन काफी मुश्किल हो गया है. जानकारों का कहना है कि ठंड हर साल आती है, लेकिन सरकार और गैर-सरकारी संस्थान पर्याप्त इंतज़ाम नहीं कर पाए हैं.
कैंपों में रहने वाले बच्चों ने मुश्किल की इस घड़ी में भी खेलने के बहाने खोज रहे हैं.