ऐसे गुज़री ओम पुरी की आख़िरी शाम

ऑडियो कैप्शन, ख़ालिद किदवई वो शख्स हैं जो ओम पुरी की मौत से कुछ देर पहले तक उनके साथ थे.

फिल्म 'रामभजन ज़िंदाबाद' के निर्देशक ख़ालिद किदवई बता रहे हैं कि गुरुवार की शाम को कैसे गुज़रे ओम पुरी के घंटे.

किदवई ने मुंबई में बीबीसी संवाददाता सुशांत मोहन को बताया कि ओम पुरी ने गुरुवार की शाम अपने बेटे ईशांत को फ़ोन किया और कहा कि वो उससे मिलना चाहते हैं.

किदवई कहते हैं कि पारिवारिक वजहों से ओम पुरी काफ़ी भावुक नज़र आ रहे थे.