सुना है शहरों के नक्शे बदल गए हैं

हर सप्ताह हम अपने पाठकों की तस्वीरें छापते हैं, इस बार की थीम है- शहर के बारे में.

एंजेल शहर

इमेज स्रोत, Jack Reid

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर लंदन के एंजेल से जैक रीड ने भेजी है. सर्दी की एक शाम की इस तस्वीर में, काम के बाद साइकिल, बस और कार से लोग अपने घर लौटने की जल्दी में हैं.
दुबई

इमेज स्रोत, Clive Newell

इमेज कैप्शन, दुबई की ये तस्वीर क्लाइव नेवेल ने भेजी है. इस तस्वीर में आप बुर्ज़ ख़लीफ़ा टावर पर सूर्य की झलक देख सकते हैं.
पेरिस की गलियों के नजारे

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पेरिस के गलियों के नज़ारों की ये झलक हमें मारियो पोरचेट्टा ने भेजी है.
फ़ोन पर बात करता शख़्स

इमेज स्रोत, Guy Gibbons

इमेज कैप्शन, गे गिब्सन की इस तस्वीर में एक शख़्स लंदन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म से उतर रहा है, फ़ोन पर बात करता हुआ.
सेंट पॉल कैथरडल

इमेज स्रोत, Rajesh Raheja

इमेज कैप्शन, राजेश रहेजा ने लंदन के मिलिनियम ब्रीज़ से सेंट पॉल कैथेडरल की ये तस्वीर तस्वीर ली है.
लिशेस्टर

इमेज स्रोत, Esala Kaluperuma

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर इसाला कालूपेरूमा ने भेजी है, लिशेस्टर के एक शॉपिंग सेंटर की.
कापनहेगन की गली

इमेज स्रोत, Callum Davies

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर कैलम डेविस ने भेजी है. तस्वीर की एक पुरानी लाल कार की है जो ग्रे स्ट्रीट कोपेनहेगन में एक पीरियड फ़िल्म में दिखाई पड़ रही है.
बंदरगाह

इमेज स्रोत, Lisa Wilmot

इमेज कैप्शन, वेल्स के कार्डिफ़ वे में सूर्यास्त की शानदार तस्वीर लिजा विल्मोट ने भेजी है.
दो बुज़ुर्ग शख़्स

इमेज स्रोत, Irmak Sancar

इमेज कैप्शन, इस्तांबुल की गलियों से ये तस्वीर इरमाक सानकार ने भेजी है. इसमें पाइप बजा रहे हक्की बाबा बीते 50 सालों से इसी तरह से पाइप बजा रहे हैं.
इस्तोनिया

इमेज स्रोत, Kristian Pikner

इमेज कैप्शन, और ये तस्वीर हमें इस्तोनिया से क्रिस्टियन पिकनर ने भेजी है.