ज़ायकों के ज़रिए भी राजनीतिक मसले निपटाए जाते हैं.

ऑडियो कैप्शन, ज़ायकों के ज़रिए भी राजनीतिक मसले निपटाए जाते हैं.

हाल ही में एलिज़ाबेथ कनिंघ्घम और सलमा हुसैन की एक किताब प्रकाशित हुई है, ’अराउंड इंडियाज़ फ़र्स्ट टेबिल: डाइनिंग एंड इंटरटेनमेंट इन राष्ट्रपति भवन,’ जिसमें वायसराय के समय से ले कर अब तक राष्ट्रपति भवन के राजकीय भोजों में परोसे गए व्यंजनों के इतिहास पर बारीक नज़र डाली गई है