ऑस्ट्रेलिया के एअर झील की दिलकश तस्वीरें

फ़ोटोग्राफ़रों ने ऑस्ट्रेलिया की लेक एअर की तस्वीरें खींची हैं.

ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, 'द लाइट कलेक्टिव' नाम से फ़ोटोग्राफरों के समूह ने एअर झील के नमक के मैदान की यह तस्वीर आकाश से खींची
लेक एअर

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, बाढ़ के समय यह झील 12 लाख वर्ग किलोमीटर में फैल जाती है
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, अमूमन यह झील सूखी रहती है. यह क्वीन्सलैंड, न्यू साउथवेल्स, नॉर्थ टेरीटरी और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में पसरी हुई है
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़रों एडम विलियमस्, ल्यूक ऑस्टिन, इग्नैशियो पैलेसियस और पॉल होएलन के लिए यह यात्रा काफ़ी कठिनाई भरी रही
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, विलियम्स ने कहा, "हमारी गाड़ी एक जगह दो दिन फंसी रही. हमें 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में चार घंटे लग जाते थे"
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, विलियम क्रीक पहुंचने के बाद फ़ोटोग्राफ़रों ने दो छोटे हवाई जहाज़ किराए पर लिए, ताकि आकाश से तस्वीरें ले सकें
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, बेहतर तस्वीरों के लिए हवाई जहाज़ के दरवाजे खोल दिए गए. यह वाकई ख़तरनाक था.
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील की आकाश से ली गई तस्वीर

इमेज स्रोत, The LigThe Light Collectiveht Collective

इमेज कैप्शन, तूफ़ान की रफ़्तार से बहती हवा के बीच ये तस्वीरें ली गईं
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, दिल की धड़कन रोक देने वाले इस दुस्साहसिक काम का नतीजा काफ़ी सुखद रहा
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, विलियम्स ने कहा, "पूरे झील में शैवाल भरे हुए थे और ज़मीन से हरियाली फूट रही थी"
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, विलियम्स ने कहा, "हम ख़ास आकार या रूप की तलाश में हैं जो तस्वीर में पूरी तरह ठीक लगे. इसलिए हमारे लिए हर तस्वीर अपने आप में पूरी है."
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, तस्वीरों की डिजिटल प्रोसेसिंग की गई तो उनमें कंट्रास्ट भी डाले गए
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, विलियम्स के मुताबिक़, कंट्रास्ट डालने से तस्वीरें और अधिक जीवंत हो उठीं
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, विलियम्स ने बताया कि हर फ़ोटोग्राफ़र ने अपनी तस्वीरों की प्रोसेसिंग ख़ुद की, ताकि वह दूसरों से अलग लगे.
ऑस्ट्रेलिया की एअर झील

इमेज स्रोत, The Light Collective

इमेज कैप्शन, इन तस्वीरों की प्रदर्शनी सिडनी के डिपो गैलरी में चल रही है. इन तस्वीरों पर एक किताब भी छप कर आ गई है.