फ़ैशन पाकिस्तान वीक: लिबास वही जो दुल्हन को भाए

पाकिस्तान के कराची शहर में 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक फ़ैशन वीक का आयोजन किया गया.

फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फ़ैशन पाकिस्तान काउंसिल ने फ़ैशन वीक आयोजित किया जिसमें डिज़ाइनरों ने शादी के मौक़े पर पहने जाने वाले और विलासिता दिखाने वाले शानदार लिबास पेश किए.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कराची शहर में यह फ़ैशन वीक 30 अक्तूबर को शुरू हुआ और तीन दिनों तक चला.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस तीन दिवसीय फ़ैशन वीक में 20 से अधिक फ़ैशन की दुनिया के माहिरों ने अपने डिज़ाइन किए हुए लिबासों का प्रदर्शन किया.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़ैशन वीक में पाकिस्तान और हिंदुस्तान के कुछ नामचीन डिज़ाइनर शरीक हुए. मशहूर डिज़ाइनर हुमा अदनान की डिज़ाइन रैंप पर पेश करती मॉडलें.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये डिज़ाइन शेहला चतूर की है. उनकी रेंज को भी फ़ैशन की दुनिया के माहिरों ने ख़ूब सराहा.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये डिज़ाइन भी शेहला चतूर की ही है. नई दुलहनों या फिर दुलहन बनने जा रहीं लड़कियों को उनके डिज़ाइन भा सकते हैं.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कराची को पाकिस्तान का फ़ैशन कैपिटल भी कहा जाता है. डिज़ाइनर हाउस हेम की डिज़ाइन पहनी रैंप पर एक मॉडल.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2016

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी डिज़ाइनर सोबिया नज़ीर को दुल्हन की ड्रेस डिज़ाइन करने में माहिर माना जाता है. अपने इस हुनर को लेकर वे बेहद मक़बूल हैं.