You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

#INDvBAN बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफ़ाइनल में

बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफ़ाइनल में पहुंच भारत.

लाइव कवरेज

  1. सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत

    बर्मिंघम में खेले गए आईसीसी विश्व कप के मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए थे. बांग्लादेश की टीम 315 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए. शतक बनाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

  2. 28 रनों से जीता भारत

    पहले नौ रन बनाकर खेल रहे रुबेल हुसैन को और फिर अगली गेंद पर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आउट किया. बांग्लादेश की पारी 286 पर सिमटी, भारत 28 रन से जीता.

  3. मोहम्मद सैफ़ुद्दीन की हाफ़ सेंचुरी

    बांग्लादेश के आठ विकेट गिर चुके हैं, जीत के लिए 15 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. इस बीच मोहम्मद सैफ़ुद्दीन ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

  4. बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

    मशरफ़े मुर्तज़ा 8 रन बनाकर आउट. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर धोनी को थमा बैठे कैच. 45 ओवर बाद बांग्लादेश का स्कोर 264/8.

  5. बुमराह ने झटका अहम विकेट

    36 रन बनाकर खेल रहे सब्बीर रहमान को बुमराह ने बोल्ड किया.

  6. बांग्लादेश के 200 रन पूरे

    38 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 208/6. 12 ओवरों में जीत के लिए चाहिए 107 रन.

  7. पांड्या का तीसरा विकेट

    साकिब अल हसन 66 रन बनाकर आउट, पांड्या की गेंद पर कार्तिक ने पकड़ा कैच, साकिब ने अपनी पारी में छह चौके लगाए

  8. भारत को चौथा विकेट

    लिट्टन दास 22 रन पर आउट हुए, हार्दिक पांड्या ने झटका दूसरा विकेट.

  9. साकिब का अर्धशतक

    58 गेंदों पर साकिब ने पूरे किए अपने 50 रन.

  10. पांड्या ने दिलाई दूसरी कामायबी

    हार्दिक पांड्या ने सौम्या सरकार को 33 रन पर आउट किया, भारत को 16वें ओवर में मिला दूसरा विकेट.

  11. बांग्लादेश की संभली हुई बल्लेबाज़ी

  12. शमी ने दिलाई पहली कामयाबी

    मोहम्मद शमी ने तमीम इक़बाल को 22 रन पर आउट किया.

  13. बांग्लादेश की धीमी शुरुआत

    पहले पांच ओवरों में बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं.

  14. भारतीय पारी की हाइलाइट्स

    • रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप का चौथा शतक जमाया, 92 गेंद पर 104 रन ठोके, पारी में सात चौके और पांच छक्के
    • लोकेश राहुल ने 92 गेंद पर 77 रन बनाए, 92 गेंद पर छह चौके एवं एक छक्का शामिल
    • दोनों ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े, इसके बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी
    • विराट कोहली ने 26, ऋषभ पंत ने 48 और एमएस धोनी ने 35 रन बनाए
  15. मिस्तफ़िजुर ने झटके पांच विकेट

    बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मिस्तफ़िजुर रहमान ने 10 ओवरों में 59 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

  16. बांग्लादेश के सामने 315 रन का लक्ष्य

    भारत ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 314 रन बनाए. 50वें ओवर में भारत के तीन विकेट गिरे.

  17. कार्तिक 8 रन बना पाए

    दिनेश कार्तिक महज आठ रन बनाकर मिस्तफ़िजुर रहमान के तीसरे शिकार बने.

  18. पंत अर्धशतक से चूके

    ऋषभ पंत 41 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए.

  19. 40 ओवर में 250 रन पूरे

    40 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 251 रन. 39वां ओवर मेडन रहा. 40वें ओवर में ऋषभ पंत ने लगातार तीन चौके लगाए.

  20. 39वें ओवर में दोहरा झटका

    मुस्तफ़िजुर रहमान ने 39वें ओवर में विराट कोहली के साथ साथ हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा. पांड्या खाता नहीं खोल पाए. कोहली ने बनाए 26 रन.