सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत
बर्मिंघम में खेले गए आईसीसी विश्व कप के मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए थे. बांग्लादेश की टीम 315 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए. शतक बनाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.