महाराष्ट्र के गवर्नर ने शिवाजी पर दिया बयान, कांग्रेस ने की आलोचना

इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों से पसंदीदा नेताओं को लेकर कहा कि ‘शिवाजी तो पुराने युग की बात हैं, नए युग में डॉक्टर अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी यहीं मिल जाएंगे.’
उन्होंने कहा,“हम जब पढ़ते थे हाई स्कूल में तो वो हमसे पूछते थे कि आपका फ़ेवरेट हीरो या लीडर कौन है? जिनको नेहरू जी, गांधी जी या सुभाष चंद्र बोस जी अच्छे लगते थे वो उनका नाम लेते थे.”
“मुझे ऐसा लगता है कि अगर कोई आप से पूछे कि आपका आइकन या फ़ेवरेट हीरो कौन है तो आपको बाहर जाने कि ज़रूरत नहीं है. यहीं महाराष्ट्र में आपको मिल जाएंगे. शिवाजी तो पुराने युग की बात है, मैं नए युग की बात कर रहा हूं. डॉक्टर अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक यहीं मिल जाएंगे.”
उनके बयान को आधार बनाकर कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले पर बोलने को कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसी में कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें त्रिवेदी सावरकर पर एक बहस के दौरान शिवाजी के औरंगज़ेब को पत्र लिखने का ज़िक्र कर रहे हैं.





















