महाराष्ट्र के गवर्नर ने शिवाजी पर दिया बयान, कांग्रेस ने की आलोचना

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों से पसंदीदा नेताओं को लेकर अपनी बात कही है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and ब्रजेश मिश्र

  1. महाराष्ट्र के गवर्नर ने शिवाजी पर दिया बयान, कांग्रेस ने की आलोचना

    कोश्यारी

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों से पसंदीदा नेताओं को लेकर कहा कि ‘शिवाजी तो पुराने युग की बात हैं, नए युग में डॉक्टर अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी यहीं मिल जाएंगे.’

    उन्होंने कहा,“हम जब पढ़ते थे हाई स्कूल में तो वो हमसे पूछते थे कि आपका फ़ेवरेट हीरो या लीडर कौन है? जिनको नेहरू जी, गांधी जी या सुभाष चंद्र बोस जी अच्छे लगते थे वो उनका नाम लेते थे.”

    “मुझे ऐसा लगता है कि अगर कोई आप से पूछे कि आपका आइकन या फ़ेवरेट हीरो कौन है तो आपको बाहर जाने कि ज़रूरत नहीं है. यहीं महाराष्ट्र में आपको मिल जाएंगे. शिवाजी तो पुराने युग की बात है, मैं नए युग की बात कर रहा हूं. डॉक्टर अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक यहीं मिल जाएंगे.”

    उनके बयान को आधार बनाकर कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले पर बोलने को कहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसी में कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें त्रिवेदी सावरकर पर एक बहस के दौरान शिवाजी के औरंगज़ेब को पत्र लिखने का ज़िक्र कर रहे हैं.

  2. पत्रकारों को धमकी देने के मामले में कश्मीर में कई पत्रकारों के घरों पर छापे,

    कश्मी

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि शनिवार को कश्मीर में पत्रकारों को धमकी देने की जांच के संबंध में 12 जगहों पर छापेमारी की गई.

    पुलिस ने श्रीनगर में जिन के घरों पर छापे मारे, उनमें गौहर गिलानी, मोहम्मद राफी, वसीम खालिद, राशिद मक़बूल, सजाद क्रलयारी भी शामिल हैं.

    गौहर गिलानी स्वतंत्र पत्रकार हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउसेस के लिए काम करते रहे हैं. गौहर ने बीते वर्षों में एक अंग्रेजी भाषा में एक किताब भी लिखी है.

    मोहम्मद राफी भी स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते रहे हैं. राशिद मक़बूल यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के साथ-साथ राइजिंग कश्मीर अख़बार के साथ भी काम करते हैं.

    अनंतनाग में पुलिस के ग्रेटर कश्मीर के पूर्व रिपोर्टर खालिद गुल के घर पर भी छापा मारा जबकि अनंतनाग में ही कश्मीरियत नाम के एक न्यूज़ पोर्टल के संपादक क़ाज़ी शिब्ली के घर पर भी छापा मारा गया.

    पुलिस ने अपने बयान में जिनके नाम ज़ाहिर किए हैं,उनको पत्रकार नहीं लिखा है.

    पुलिस ने अपने बयान में बताया है, "जिन 12 जगहों पर कश्मीर में छापे मारे गए, उनमें मुख़्तार बाबा और सज्जाद गुल जैसे भगोड़े भी शामिल हैं जो की लश्कर ए तैयबा और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादी हैं. इनके इलावा दूसरे संदिग्धों के घरों पर भी छापे मारे गए."

    क्या है मामला

    कश्मीर में काम करने वाले कई पत्रकारों को हाल के दिनों में एक 'थ्रेट लेटर ' के ज़रिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धमकी देकर इन पर पुलिस और सेना के लिए काम करने का आरोप लगाया गया है. कुछ पत्रकारों को कश्मीर में बीजेपी का नैरेटिव आगे बढ़ाने वाला बताया गया है.

    पत्रकारों को धमकी कश्मीरफाइट.कॉम नामी प्लेटफार्म से दी गई है. कश्मीर में कश्मीरफाइट.कॉम नामी वेबसाइट को ब्लैकलिस्ट किया गया है.

    पुलिस ने शनिवार को पहले एक ट्वीट में बताया था कि पत्रकारों को धमकी देने के सम्बन्ध में भारी पैमाने पर अनंतनाग, श्रीनगर और कुलगाम में दस जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

    पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है.

    पुलिस ने बताया है कि छापों के दौरान लैपटॉप्स, मोबाइल फ़ोन्स,मेमोरी कार्ड्स और दूसरे दस्तावेज़ों को ज़ब्त किया गया है.

    कुछ दिन पहले पुलिस ने इस मामले में चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और दी रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ श्रीनगर के शेरगरी थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

    इन धमकियों के बाद अब तक कम से कम पांच पत्रकारों ने अपनी नौकरियों से इस्तीफा दिया है. एक स्थानीय अंग्रेज़ी अख़बार के तीन पत्रकारों ने अपनी नौकरियों से इस्तीफा देने की बात कही है.

  3. भीमा कोरेगांव केस में गौतम नवलखा जेल से निकले, एक महीने नज़रबंद रहेंगे,

    गौतम नवलखा

    इमेज स्रोत, TWITTER

    इमेज कैप्शन, गौतम नवलखा

    भीमा कोरेगांव केस के अभियुक्त गौतम नवलखा को तलोजा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है.

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें एक महीने की नज़रबंदी के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. इस केस से जुड़े एक वकील ने बीबीसी को ये जानकारी दी है.

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दस नवंबर को अपने उस आदेश को वापस लेने से इनकार कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि नवलखा के खराब स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए नज़रबंद रखा जाना चाहिए.

    सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपने आदेश में गौतम नवलखा की नज़रबंदी की सुरक्षा प्रक्रिया को सख्त कर दिया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिस मकान में नज़रबंदी के दौरान गौतम नवलखा रहेंगे उसमें घुसने के दरवाजों को एनआईए की ओर से सील कर दिया जाए.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "हमने नवलखा की हिफाजत को लेकर जो आदेश दिए थे उसके अलावा भी कुछ अतिरिक्त इंतजाम करने हैं."

    भीमा कोरेगांव

    इमेज स्रोत, MAYURESH KUNNUR/BBC

    इमेज कैप्शन, भीमा कोरेगांव हिंसा के दौरान जलाई गई कार

    नवलखा ने कहा था कि बाहरी दरवाजे की ओर खुल रहे किचन के दरवाजे को अगर एनआईए सील करना चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एनआईए प्रवेश द्वार की ओर खुल रहे किचन के दरवाजे को सील करने के लिए स्वतंत्र है.

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संंबंधित अधिकारियों ने इसे अमल में लाने के इंतज़ाम कर दिए थे.

    भीमा कोरेगांव मामले में गौतम नवलखा ने पिछले दो साल से जेल में बंद थे. दस नवंबर को उन्हें उनके खराब स्वास्थ्य को आधार पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया था.

    शनिवार को रिहा करने के बाद पुलिस उन्हें मुंबई के बेलापुर-अग्रोली इलाके की एक बिल्डिंग में ले जाया गया जहां वो रहेंगे. ये सीपीआई की बिल्डिंग है, जिसमें बेसमेंट में एक लाइब्रेरी है.

    दस नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्हें कुछ शर्तों के साथ एक महीने के लिए नजरबंद रखा जाए. कोर्ट ने कहा था कि ये आदेश 48 घंटे में लागू होना चाहिए.

  4. राहुल गांधी ने किसानों की श्रद्धांजलि सभा के पास पटाख़े फोड़े जाने पर कही ये बात

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के एक साल पूरे होने के मौक़े पर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

    बुलढाणा में कांग्रेस पार्टी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया था.

    इस सभा में भारत जोड़ो नामक यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी भी शामिल हुए. जब वो मंच पर गए तो इस दौरान कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर पटाख़े फोड़े गए.

    इस पर राहुल गांधी ने कहा, “जब हम 733 शहीदों को याद कर रहे थे, इन्होंने (पटाख़े फोड़कर) हिंदुस्तान के हर किसान और उन सब के परिवारों का अपमान किया है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरुण गोयल चुनाव आयुक्त नियुक्त

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.

    प्रेस इंन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक राष्ट्रपति ने 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है.

    वो तत्काल प्रभाव से अपना पदभार संभालेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन

    तबस्सुम गोविल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम गोविल का शुक्रवार की रात निधन हो गया. वो 78 साल की थीं.

    बीबीसी की सहयोगी पत्रकार सुप्रिया सोगले से उनके बेटे होसांग गोविल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई.

    शुक्रवार रात पौने नौ बजे के क़रीब उन्हें लगातार दो कार्डियक अरेस्ट आए.

    उन्होंने साल 1947 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' 1972 से 1993 के बीच बहुत प्रसिद्ध हुआ था.

    पिछले कुछ समय से वो यूट्यूब पर तबस्सुम टॉकीज़ नाम का भी अपना एक प्रोग्राम चलाती थीं.

  7. असम सीएम के बयान पर बोले हरीश रावत- राहुल गांधी तपस्या में हैं

    हरीश रावत

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बयान देने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले हैं.

    उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी एक तपस्या में हैं, तपस्या का प्रभाव हर जगह दिखाई देता है.

    उन्होंने कहा, “असम के आगे के चुनाव में भी इसका प्रभाव साफ़तौर पर दिखाई देगा. हिमंत बिस्वा शर्मा को सावधान रहना चाहिए.”

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, “वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में मैं इतना ही कह सकता हूं कि उन्हें ऐतिहासिक ज्ञान बहुत कम है.”

    “उन्होंने सावरकर का अपमान कर घोर पाप किया. मुझे लगता है कि उन्हें इसके लिए राजनीतिक रूप से भुगतान करना होगा.”

  8. ईरानी सुरक्षाबल गुप्त रूप से दफ़ना रहे हैं शव, मानवाधिकार समूह का दावा

    ईरान

    इमेज स्रोत, Reuters

    मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईरानी सुरक्षाबल झड़पों में मारे गए प्रदर्शकारियों के गुपचुप तरीक़े से शवों को दफ़ना रहे हैं ताकि सार्वजनिक तौर पर दफ़नाने के दौरान हिंसा न हो.

    नॉर्वे स्थित हेंगो मानवाधिकार समूह का कहना है कि हाल ही में शुक्रवार की रात उत्तर-पश्चिम ईरान के बुकान में ताज़ा मामला सामने आया है.

    एक प्रदर्शनकारी की मौत पर उसके परिवार के ग़म मनाने के दौरान रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने गोलीबारी की और अस्पताल से शव को अपने क़ब्ज़े में ले लिया और उसे चुपके से दफ़ना दिया.

    मारे गए प्रदर्शनकारी के परिवार के पांच लोग गोलीबारी में घायल हुए हैं.

    हेंगो का कहना है कि महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से सितंबर में शुरू हुए प्रदर्शनों में 350 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

  9. युवाओं को कट्टर बनाने वाली संस्था को बैन किया, हर देश ऐसा करे: अमित शाह

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    मिनिस्टीरियल कॉन्फ़्रेंस ऑन काउंटर टेररिज़्म फ़ाइनैंसिंग के तीसरे ‘नो मनी फ़ॉर टेरर’ के समापन समारोह में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘मेरा स्पष्ट मानना है कि आतंकवाद लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के ख़िलाफ़ नासूर है, जिसे हमें जीतने नहीं देना है. कोई भी एक देश या संगठन आतंकवाद को अकेला नहीं हरा सकता.’

    उन्होंने कहा, “अभी हाल में ही सामाजिक गतिविधि की आड़ में युवाओं को कट्टरपंथ बनाकर और उन्हें आतंक की तरफ़ धकेलने की साज़िश करने वाली एक संस्था को बैन किया है. मेरा मानना है कि हर देश को ऐसी संस्था को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.”

    इसी साल सितंबर में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया यानी पीएफ़आई संगठन को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.

    गृह मंत्री ने इस दौरान किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ देश लगातार चरपंथियों का समर्थन कर रहे हैं और आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि आतंकवाद की कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है, इसलिए सभी देशों को राजनीति एक ओर रखते हुए आतंकवाद से लड़ने के लिए सबको एक-दूसरे का साथ देना चाहिए.”

  10. पीएम मोदी ने किया 'काशी तमिल संगमम्' का उद्घाटन, कहा- राष्ट्रीय एकता को मज़बूत करेगा ये मंच

    काशी तमिल संगमम्

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, 'काशी तमिल संगम' में भाषण देते नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 'काशी तमिल संगमम्' का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मोदी ने काशी और तमिलनाडु की संस्कृति के बीच समानता का ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा, ''हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है. 'नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों व विचारधाराओं, ज्ञान विज्ञान और समाजों व संस्कृतियों के हर संगम को हमने सेलिब्रेट किया है. इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष और अद्वितीय है.''

    उन्होंने कहा, ''एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है तो दूसरी ओर, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है. ये संगम भी गंगा-यमुना के संगम जितना ही पवित्र है.''

    मोदी ने कहा,'' काशी में बाबा विश्वनाथ हैं तो तमिलनाडु में भगवान रामेश्वरम का आशीर्वाद है. काशी और तमिलनाडु, दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं. एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है. 'काशी-कांची' के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा '' काशी और तमिलनाडु संगीत, साहित्य और कला के महान केंद्र रहे हैं. काशी का तबला और तमिलनाडु का तनुमई प्रसिद्ध हैं. काशी की बनारसी सिल्क साड़ी प्रसिद्ध है वहीं तमिलनाडु की कांजीवरम् सिल्क प्रसिद्ध है. पूरी दुनिया में ये साड़ियां प्रसिद्ध है."

    उन्होंने कहा, ''तमिलनाडु में आज भी तमिल युवाओं की विवाह परंपरा में काशी यात्रा का जिक्र होता है. तमिलनाडु के महान सुब्रमण्यम भारती में कई साल काशी में रहे. यहीं उन्होंने यहां पढ़ाई की. बीएचयू ने सुब्रमण्यम भारती के नाम से पीठ की स्थापना कर अपना गौरव और बढ़ाया है. ''

    मोदी ने कहा, ''काशी तमिल संगमम् का आयोजन आज़ादी के अमृत काल में हो रहा है. भारत वो राष्ट्र है जिसने स्वाभाविक सांस्कृतिक एकता को जिया है."

    "हमें आजादी के बाद हजारों वर्षों की परंपरा और इस विरासत को मजबूत करना था, इस देश का एकता सूत्र बनाना था, लेकिन दुर्भाग्य से इसके लिए बहुत प्रयास नहीं किए गए. काशी तमिल संगमम् इस संकल्प के लिए एक प्लेटफॉर्म बनेगा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए ऊर्जा देगा. ''

  11. मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनींं

    मनिका बत्रा

    इमेज स्रोत, ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP VIA GETTY IMAGES

    मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

    शनिवार को उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में छठी वरियता प्राप्त और तीन बार की विश्व चैंपियन हिना हयाता को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता.

    इससे पहले सेमीफाइनल में मनिका जापान की चौथी वरीयता प्राप्त मीमा इतो से हार गई थीं. गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

    उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा.

    विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था

  12. फ़ुटबॉल विश्व कप से पहले फ़ीफ़ा ने क़तर का किया बचाव, पश्चिम को बताया ‘पाखंडी’

    फ़ीफ़ा के अध्यक्ष जियानी इन्फ़ेंटिनो न

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ीफ़ा के अध्यक्ष जियानी इन्फ़ेंटिनो न

    फ़ुटबॉल विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले फ़ीफ़ा के अध्यक्ष जियानी इन्फ़ेंटिनो ने क़तर के मानवाधिकार रिकॉर्ड को रिपोर्ट करने को लेकर पश्चिम पर ‘पाखंड’ करने का आरोप लगाया है.

    दोहा में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान इन्फ़ेंटिनो ने तक़रीबन एक घंटे तक अपनी बात रखी और मज़बूत तरीक़े से टूर्नामेंट और क़तर का बचाव किया.

    प्रवासी मज़दूरों की मौतों और एलजीबीटी समुदाय के साथ व्यवहार को लेकर क़तर पर आरोप लगते रहे हैं और इसकी छाया विश्व कप के आयोजन पर देखी जा चुकी है.

    इन्फ़ेंटिनो ने कहा, “आज मेरा ये मज़बूती से मानना है. आज मैं क़तरी, अरब, अफ़्रीकी, गे, विकलांग और प्रवासी मज़दूर महसूस कर रहा हूं.”

    क़तर इस विश्व कप का आयोजन कर रहा है और रविवार की शाम 4 बजे इक्वाडोर के साथ अल बैत स्टेडियम में उसका उद्घाटन मैच है.

    इन्फ़ेंटिन ने कहा, “मैं यूरोपीय हूं. दुनियाभर में 3,000 सालों से हमने जो कुछ भी किया उसके लिए नैतिक पाठ देने से पहले हमें अगले 3,000 सालों तक माफ़ी मांगनी चाहिए.”

    “अगर यूरोप उन लोगों के भाग्य की चिंता करता है तो उसे क़तर की तरह एक क़ानूनी चैनल बनाना चाहिए. जहां पर ये मज़दूर यूरोप में काम करने जा सकते हैं. उन्हें कुछ भविष्य और कुछ उम्मीदें दीजिए.”

  13. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पहली बार अपने बेटी के साथ नज़र आए

    उत्तर कोरिया

    इमेज स्रोत, KCNA VIA REUTERS

    इमेज कैप्शन, किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ मिसाइल का निरीक्षण करते नज़र आए

    उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी छोटी बेटी के साथ नज़र आए.

    देश की सबसे बड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के मौके पर किम जोंग उन बेटी के साथ दिखे. किम जोंग उन की बेटी का नाम किम चू-अए बताया जा रहा है.

    मिसाइल लॉन्च के समय उत्तर कोरिया के नेता और उनकी बेटी हाथ पकड़कर घूमते नज़र आए. अमेरिका ने इस लॉन्च की निंदा की है.

    किम जोंग उन दुनिया के सबसे खुफिया देशों में से एक उत्तर कोरिया के नेता हैं. उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में बहुत कम ही जानकारी सार्वजनिक है.

    उत्तर कोरिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, किम जोंग उन अपनी पत्नी और बेटी के साथ

    उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी केसीएनए ने दोनों की बातचीत करते हुए, अधिकारियों से मिलते हुए और मिसाइल का निरीक्षण करते हुए कई तस्वीरें जारी की हैं.

    उत्तर कोरिया की अगुवाई करने वाले किम जोंग उन अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं.

    वॉशिंगटन में स्टिमसॉन सेंटर में उत्तर कोरिया विशेषज्ञ माइकल मैडन कहते हैं कि इन तस्वीरों के जरिए किम जोंग उन कहीं न कहीं यह स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि देश का अगला उत्तराधिकारी उनके परिवार की चौथी पीढ़ी से होगा.

  14. गुजरात: आवारा पशु के हमले का एक और मामला, बुज़ुर्ग की मौत

    वीडियो कैप्शन, गुजरात: आवारा पशु के हमले का एक और मामला, बुज़ुर्ग की मौत

    गुजरात के राजकोट में आवारा पशु के हमले का एक और मामला सामने आया है. यहां पर आवारा पशु के हमले में एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई है. यह हादसा राजकोट के गोपाल चौक इलाक़े के पास हुआ.

    हादसा तड़के सुबह हुआ. जब रसिक भाई ठकरार दूध लेने जा रहे थे. उसी समय एक गाय ने उन पर हमला कर दिया. गाय ने उन्हें पहले दौड़ाया और जब वो गिर गए तब भी वो हमला करती रही.

    गाय उन्हें क़रीब 20 मिनट तक लात मारती रही. इस हमले में रसिक भाई की मौत हो गई.

  15. नेपाल एयरलाइंस ने ख़राब चीनी विमानों को बेचने का फ़ैसला किया

    नेपाल एयरलाइंस

    इमेज स्रोत, Nicolas Economou/NurPhoto via Getty Images

    नेपाल एयरलाइंस ने पांच ख़राब चीनी विमानों को बेचने का फ़ैसला किया है.

    इससे पहले घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी ने इन विमानों को लीज पर देने के लिए निविदाएं मंगाई थीं लेकिन किसी भी पार्टी ने इस पेशकश को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल एयरलाइंस ने इस कोशिश में नाकाम होने के बाद ये फ़ैसला लिया है. नेपाल के वित्त मंत्रालय के पास इन चीनी विमानों की मिल्कियत है और सरकारी विमानन कंपनी इसे ऑपरेट करती है.

    नेपाली अख़बार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पांच विमानों में से तीन विमान 17 सीटों वाले वाई12ई एयरक्राफ्ट और दो 56 सीटों वाले एमए60 एयरक्राफ्ट हैं. ये विमान लगातार खराब रहे हैं और नेपाल एयरलाइंस के पास पायलटों की समस्या भी है.

    अख़बार के मुताबिक़, ये विमान नेपाल एयरलाइंस के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे सफ़ेद हाथी बन गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि नेपाल एयरलाइंस इन विमानों से छुटकारा पाना चाहता है लेकिन नौकरशाही की अड़चनों की वजह से उसे इन विमानों को अपने बेड़े में रखना पड़ रहा था.

  16. COVER STORY: COP 27 कितना असरदार?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: COP 27 कितना असरदार?

    पिछले 27 सालों से, साल दर साल जलवायु परिवर्तन सम्मेलन हो रहे हैं और हर सम्मेलन के अंत में तमाम देशों के नुमाइंदे समझौतों पर दस्तख़त करते हैं.

    लेकिन ये समझौते आख़िर कितने कारगर साबित होते हैं और क्या इससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में वाकई मदद मिल रही है. कवर स्टोरी में इसी की चर्चा.

  17. अरुणाचल में बोले पीएम मोदी- कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स हो या कनेक्टिविटी...

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने ईटानगर में ही 600 मेगावाट का कामेंग जलविद्युत स्टेशन का भी उद्घाटन किया.

    इस मौके पर उन्होंने किया, "आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं. अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग चला गया है."

    "जब मैंने 2019 में इसका शिलान्यास किया, तब चुनाव होने वाले थे. राजनीतिक टिप्पणीकारों ने शोर मचाया कि हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है और आज इसका उद्घाटन हो रहा है. कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स हो या कनेक्टिविटी, पूर्वोत्तर को आखिरी नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे.

    उन्होंने कहा, "हमारा सपना था कि हमारे प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने, आज प्रधानमंत्री के प्रयास से वह सपना साकार हो गया है. उन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए."

  18. गुजरात के एक गांव के लोग सरकार से क्यों हैं नाराज़

    वीडियो कैप्शन, गुजरात के एक गांव के लोग सरकार से क्यों हैं नाराज़

    गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां लुभावने वादे कर रही हैं.

    चुनाव आते हैं चुनाव जाते हैं पर ये वादे कितने पूरे होते हैं?

    इसी की हकीकत जानने बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागड़ेकर छारा गुजरात के एक छोटे से गांव बोकड़मल पहुंचे.देखिए ये रिपोर्ट.

  19. सऊदी अरब ने फिलिपींस को क्यों दिया ये तोहफा

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Bandar Algaloud/Courtesy of Saudi Royal Court/Handout via REUTERS

    फिलिपींस के अधिकारियों ने कहा है कि सऊदी अरब उन कर्मचारियों को पैसा देगा जिन्होंने वहां अपनी नौकरी गंवा दी थी और बकाये वेतन का सालों से इंतज़ार कर रहे थे.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद मारकोस की शुक्रवार को बैंकॉक में हुई मुलाकात के बाद ये घोषणा की गई है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात एशिया-पैसिफिक समिट के दौरान हुई थी.

    इस घोषणा का असर फिलिपींस के उन दस हज़ार लोगों पर पड़ेगा जो सऊदी अरब में नौकरी करते थे और सालों पहले उनकी छंटनी हो गई थी.

    फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद मारकोस

    इमेज स्रोत, RUNGROJ YONGRIT/POOL/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद मारकोस

    फिलिपींस के प्रवासी मजदूरों के मामलों के सेक्रेटरी सुज़ैन ओपले ने बताया कि 532 मिलियन डॉलर के इस राहत पैकेज से हमारे विस्थापित कर्मचारियों को मदद मिलेगी. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दूसरे देशों के ऐसे ही अन्य कर्मचारियों को भी क्या कोई रकम मिलेगी.

    राष्ट्रपति फर्दिनांद मारकोस ने कहा, "ये अच्छी खबर है. प्रिंस सलमान ने मुझसे कहा कि ये उनकी तरफ़ से हमारे लिए तोहफ़ा है."

    साल 2015 में तेल कीमतों की गिरावट के बाद सऊदी अरब आर्थिक संकट की चपेट में आ गया था जिसकी वजह से कंस्ट्रक्शन कंपनियों को बड़ी संख्या में विदेशी कर्मचारियों को काम से हटाना पड़ा था.

  20. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप: मिलिए महिला रैफ़री से

    वीडियो कैप्शन, अफ्रीका की सलीमा फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में बना रही हैं नया कीर्तिमान

    क़तर में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज़ जल्द ही होने वाला है. 20 नवंबर से शुरू हो रहा ये आयोजन कई मायनों में ख़ास होगा, जिसमें एक पहलू ये भी है कि पहली बार फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में महिला मैच रैफ़री भी होंगी.

    सलीमा मुकानसांगा, मेंस अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में रैफ़री का ज़िम्मा संभाल चुकी हैं और अब वे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में भी नया कीर्तिमान बनाने जा रही हैं. बीबीसी संवाददाता सेलेस्टीन कैरॉने ने क़तर जाने से पहले सलीमा से ट्रेनिंग के दौरान मुलाक़ात की.