IPL 2022: लखनऊ की बेहतरीन गेंदबाज़ी, लो स्कोर मैच में पंजाब को 20 रनों से हराया

पहले पंजाब के गेंदबाज़ों ने लखनऊ को 153 रन पर रोका. फिर लखनऊ ने की ज़ोरदार गेंदबाज़ी. पंजाब की टीम 154 के लक्ष्य के आगे 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई.

लाइव कवरेज

भूमिका राय and चंदन शर्मा

  1. तालिबान के ख़िलाफ़ ईद के बाद छिड़ सकती है जंग, पूर्व अफ़ग़ान जनरल का एलान

  2. कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा बेस्ट, प्रशांत किशोर ने बताया- BBC EXCLUSIVE

  3. IPL 2022: LSGvsPBSK: लखनऊ की बेहतरीन गेंदबाज़ी, लो स्कोर मैच में पंजाब को 21 रनों से हराया

    IPL 2022: LSGvsPBSK: लखनऊ की बेहतरीन गेंदबाज़ी, पंजाब को 21 रनों से हराया

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    इमेज कैप्शन, क्रुणाल पंड्या को चार ओवरों में केवल 11 रन दे कर दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया

    पहले पंजाब के गेंदबाज़ों ने लखनऊ को 153 रन पर रोका फिर लखनऊ के गेंदबाज़ों ने की ज़ोरदार गेंदबाज़ी. पंजाब की टीम 154 रन के लक्ष्य के आगे 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और मैच 21 रनों से हार गई.

    लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 25, जॉनी बेयरिस्टो ने 32 और लियम लिविंग्स्टोन ने 18 रन बनाए. ऋषि धवन 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

    154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने तेज़ 25 रन बना कर अच्छी शुरुआत दी. लेकिन उनके आउट होने के बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे भी जल्दी ही आउट हो गए.

    इसके बाद लियम लिविंग्स्टोन और जॉनी बेयरिस्टो के बीच 30 रनों की छोटी लेकिन अहम साझेदारी हुई. 13वें ओवर में लियम लिविंग्स्टोन के आउट होने के बाद जल्द ही जितेश शर्मा और बेयरिस्टो भी आउट हो गए.

    एक समय 88 रन पर तीन विकेट से अगले 29 रन बनने में पंजाब के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. राहुल के गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और अंतिम ओवरों में रन नहीं बनने दिए.

    मोहसिन ख़ान ने तीन, दुशमंथा चमीरा और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो जबकि रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया.

    क्रुणाल पंड्या ने अपने चार ओवरों में केवल 11 रन दिए और दो विकेट लिए.

    गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए क्रुणाल पंड्या मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

    लखनऊ ने बनाए 153 रन

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    लखनऊ ने रखा था 154 रन का लक्ष्य

    इससे पहले पंजाब ने टॉस जीत कर लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके लखनऊ के कप्तान केएल राहुल केवल 6 रन बनाकर आउट हुए.

    इसके बाद क्विंटन डीकॉक (46 रन) ने दीपक हुडा (34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई. लेकिन डीकॉक के आउट होते ही महज 14 रनों के भीतर लखनऊ ने पांच विकेट गंवा दिए.

    अंतिम ओवरों में दुशमंथा चमीरा (10 गेंद पर 17 रन) और मोहसिन ख़ान ने (6 गेंद पर 13 रन) तेज़ रन बनाए और लखनऊ ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया.

    पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और चार विकेट लिए. उनके अलावा राहुल चाहर ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिए.

  4. यूक्रेन का दावा, हमारी हालत ख़राब पर रूस को बड़ा नुक़सान

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने रूस के साथ जारी लड़ाई में भारी नुक़सान की बात मानी है. हालांकि उन्होंने कहा कि रूस की हालत और भी ख़राब है.

    ओलेक्सी एरेस्टोविच के अनुसार, यूक्रेन का कई कस्बों और गांवों पर से नियंत्रण ख़त्म हो गया है. लेकिन उन्होंने दावा किया है कि रूस के हताहतों की संख्या बहुत ज़्यादा रही है.

    उनके अनुसार, हर रोज़ रूसी सैनिकों की एक कंपनी बर्बाद हो रही है. एरेस्टोविच ने दावा किया है कि उनके सैनिक सफलता से अपना रक्षा का अभियान चला रहे हैं.

    हालांकि यूक्रेन के इस दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है.

  5. बोरिस बेकर को ढाई साल की सज़ा, झूठ बोलकर दिवालिया होने का मामला

    बोरिस बेकर

    इमेज स्रोत, PA MEDIA

    टेनिस के बड़े खिलाड़ियों में शुमार रहे जर्मनी के बोरिस बेकर को झूठ बोलकर ख़ुद को दिवालिया घोषित करवाने के मामले में ब्रिटेन की एक कोर्ट ने ढाई साल की सज़ा सुनाई गई है.

    ​ब्रिटेन के इन्सॉल्वेन्सी क़ानूनों के तहत उन पर लगाए गए चार आरोपों को ज्यूरी ने सही पाया है.

    बोरिस बेकर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने कर्जदारों का क़रीब 5 करोड़ पाउंड का कर्ज चुकाने से बचने के लिए ख़ुद को 2017 में दिवालिया घोषित करवा लिया. लेकिन उन्होंने क़रीब 25 लाख पाउंड की अपनी संपत्ति को छिपा लिया था.

    टेनिस में विंबलडन समेत 6 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रहे बेकर हालांकि पहले दावा कर चुके हैं कि उन्होंने कोई क़ानून नहीं तोड़ा है. लेकिन कई बातें सामने आने के बाद उन पर ​ब्रिटेन के इन्सॉल्वेन्सी क़ानून के तहत मामले दर्ज किए गए.

  6. जेसीबी के साथ तस्वीर, बोरिस जॉनसन पर भड़कीं ब्रिटेन की महिला सांसद

    बोरिस जॉनसन

    इमेज स्रोत, PA MEDIA

    भारत सरकार के कथित मुसलमान विरोधी रुख़ पर ब्रि​टेन की सरकार के रवैए पर वहां की एक महिला सांसद ने सवाल उठाए हैं.

    ब्रिटेन विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद नाडिया व्हाइटोम ने शुक्रवार को कहा, ''प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल के भारत दौरे के दौरान जेसीबी के साथ फोटो खिंचवाते हैं.''

    उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन उनके मंत्री ये नहीं बता पाते हैं कि जेसीबी से मुसलमानों के घर और दुकान ध्वस्त करने के मामले को उन्होंने भारत के सामने उठाया भी या नहीं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मालूम हो कि अप्रैल में भारत के कई राज्यों से सांप्रदायिक तनाव और दंगों की ख़बरें सामने आईं. इसी दौरान राज्य सरकारों ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इसमें जेसीबी के जरिए लोगों के घर और दुकान गिराए गए.

    आरोप लगाए गए कि ज़्यादातर मकान और दुकान मुसलमानों के गिराए गए. हालां​कि सरकारें इन आरोपों से इनकार करती रही है.

    इसी बीच भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन गुजरात गए, जहां उन्होंने जेसीबी मशीन के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाई थीं. ये तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

  7. कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के लिए क्या एक वैक्सीन संभव है? - दुनिया जहान

  8. प्रशांत किशोर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिए

  9. IPL 2022: PBKSvsLSG: लखनऊ की पारी लड़खड़ाई, पंजाब के सामने 154 रनों का लक्ष्य

    कगिसो रबाडा

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    कगिसो रबाडा और राहुल चाहर की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छी शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है.

    98 रन तक केवल एक विकेट गंवाने वाली लखनऊ की टीम 13वें ओवर में क्विंटन डीकॉक के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई.

    कप्तान केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद क्विंटन डीकॉक (46 रन) ने दीपक हुडा (34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई.

    लेकिन डीकॉक के आउट होते ही महज 14 रनों के भीतर लखनऊ ने पांच विकेट गंवा दिए.

    अंतिम ओवरों में मोहसिन ख़ान ने 6 गेंद पर 13 रन बना कर टीम का स्कोर 153 रनों तक पहुंचाया.

    टॉस पंजाब ने जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. इस टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके लखनऊ के कप्तान केएल राहुल केवल 6 रन बनाकर आउट हुए.

    पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने चार, राहुल चाहर ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिए.

  10. चीन ने कहा, रूस के एनर्जी सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर अभी फ़ैसला नहीं

    चीन

    इमेज स्रोत, Reuters

    चीन की सरकारी तेल और गैस कंपनी चाइना नेशनल ऑफ़शोर ऑयल कॉरपोरेशन (सीएनओओसी) ने बताया है कि उसकी रूसी ऊर्जा संपदा ख़रीदने की ​फ़िलहाल कोई योजना नहीं है.

    मालूम हो कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद से पश्चिमी देशों की कई कंपनियों ने रूस छोड़ दिया है. ऊर्जा क्षेत्र में लगी कंपनियां भी वहां का अपना निवेश घटा रही हैं.

    हाल में ब्रिटेन के अख़बार टेलीग्राफ़ ने बताया था कि रूस के एक बड़े प्राकृतिक गैस भंडार में अपना शेयर बेचने के लिए शेल की सीएनओओसी से बातचीत चल रही है.

    हालांकि सीएनओओसी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है, “मौजूदा समय में रूस-यूक्रेन संकट बेहद कठिन दौर से गुज़र रहा है. हम पूरे माहौल पर नज़र बनाए हुए हैं. फिलहाल ऊर्जा निवेश पर हमारी कोई ठोस योजना नहीं है.”

    उन्होंने ये भी कहा कि अभी ये साफ़ नहीं है कि पश्चिमी देश रूस के अपने निवेश का क्या करेंगे. वैसे भी उन्हें इस बारे में कुछ करने के लिए रूस से भी अप्रूवल लेने की ज़रूरत होगी.

  11. नेटो ने कहा, सालों तक खिंच सकता है यूक्रेन युद्ध

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    यूक्रेन संकट के संदर्भ में नेटो ने चेतावनी देते हुए पश्चिमी देशों को तैयार रहने को कहा है.

    नेटो की ओर से कहा गया है कि पश्चिम देशों को लंबे समय तक बने रहने लिए तैयार होने की ज़रूरत है.

    बीबीसी से बात करते हुए डिप्टी सेक्रेटरी जनरल मीरसिया जिओना ने कहा, “यह बहुत साफ़ है कि आने वाले कुछ दिन और सप्ताह निर्णायक साबित हो सकते हैं लेकिन यह भी है कि युद्ध लंबे समय तक खिंचेगा.”

    उन्होंने कहा, “हो सकता है कि हफ़्ते लगें, शायद महीने भी लग सकते हैं और हो सकता है कि साल भी...यह किसी एक बात पर नहीं बल्कि अलग-अलग कई मुद्दों पर निर्भर करता है. लेकिन अंत में, यह युद्ध है जिसे लड़ना ही पड़ेगा और जीतना होगा...उम्मीद करते हैं कि यूक्रेन.”

    इससे एक दिन पहले रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीएव पर कई रॉकेट दागे गए. जिन दौरान ये रॉकेट हमला हुआ, उस समय संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रमुख एंटोनियो गुटरेस भी वहां मौजूद थे.

  12. विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का दौर, तीन अरब डॉलर से ज़्यादा की कमी

    विदेशी मुद्रा भंडार

    इमेज स्रोत, JUNG YEON-JE

    भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का दौर जारी है. 22 अप्रैल को ख़त्म हुए हफ़्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.27 अरब डॉलर घटकर 600.4 अरब डॉलर रह गया है.

    आरबीआई के आंकड़ों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि विदेशी मुद्रा भंडार घटने की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों और सोने के भंडार में कमी होना है.

    इससे पहले 15 अप्रैल को ख़त्म हुए सप्ताह में भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में क़रीब 31 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज की गई थी. उस समय यह घटकर 603.7 अरब डॉलर रह गया था.

  13. बिहार में इफ़्तार: जीतन राम मेजबान, नीतीश, मोदी मेहमान

    जीतन राम मांझी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में रमजान के महीने में नेताओं की ओर से दिए जा रहे इफ़्तार का दौर जारी है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार के बाद अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बारी थी.

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की ओर से पटना में शुक्रवार को दी गई इस पार्टी में बिहार के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस इफ़्तार में शामिल होने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी नेता सुशील मोदी, लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान प्रमुख रहे.

    जीतन राम मांझी

    इमेज स्रोत, ANI

    इन सबके अलावा, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जदयू के अशोक चौधरी भी इस इफ़्तार में शरीक़ हुए.

    वहीं इस मौक़े पर शराबबंदी का समर्थन करते हुए सीएम नीतीश कुमार को एक शराब विरोधी संदेश वाली तस्वीर भी भेंट की गई. इसमें पैगंबर मोहम्मद का उपदेश 'शराब हराम है' लिखा था.

  14. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. ट्विटर के लिए एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के चार अरब डॉलर के शेयर

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Reuters

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर ख़रीदने के लिए धन जुटाने के प्रयास में इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी इस कंपनी में क़रीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं.

    अनुमान है कि एलन मस्क के इस फ़ैसले से उन्हें 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे को पूरा करने में मदद मिलेगी.

    अमेरिकी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी मे बताया गया है कि मस्क ने टेस्ला के 44 लाख शेयर मंगलवार और बुधवार को बेचे हैं.

    मस्क के टेस्ला के शेयर बेचने के बाद शुक्रवार को टेस्ला के शेयर में ख़ासी कमी दर्ज की गई. न्यूयॉर्क स्थित नैसडैक शेयर बाज़ार में टेस्ला के एक शेयर की क़ीमत कल के 881 डॉलर से गिरकर एक समय 823 डॉलर तक चली गई थी.

    उसके बाद एलन मस्क के ट्वीट के बाद इसके शेयरों की क़ीमत में सुधार देखने को मिला. एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, ''आज की बिक्री के बाद टेस्ला के शेयर अब और नहीं बेचूंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वैसे जब से उन्होंने ट्विटर में क़रीब 9 फ़ीसदी शेयर ख़रीदने के बाद टेस्ला के भाव में क़रीब 20 फ़ीसदी कमी आ चुकी है.

    पिछले साल नवंबर और दिसंबर में 16.4 अरब डॉलर के शेयर बेचने के बाद मस्क ने पहली बार टेस्ला के अपने शेयर बेचे हैं. उन्होंने तब ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से पूछने के बाद टेस्ला में अपने 10 फ़ीसदी शेयर बेचे थे.

  16. पटियाला की घटना पर राहुल गांधी की भगवंत मान सरकार को नसीहत- पंजाब प्रयोग करने की जगह नहीं

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब के पटियाला से आ रही तस्वीरें परेशान करने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पंजाब जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के लिए शांति और सदभाव सबसे ज़रूरी है. राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब ऐसी जगह नहीं है, जहाँ प्रयोग किए जाएँ. राहुल गांधी ने पंजाब की सरकार से अपील की है कि वो राज्य में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पंजाब के पटियाला में शिवसेना समर्थकों और सिख संगठन के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. वहाँ स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. लेकिन पंजाब की सरकार का दावा है कि अब स्थिति ठीक है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि इस मामले में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया है कि पटियाला में हुई घटना पर उन्होंने डीजीपी और सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई और तुरंत जाँच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक भी दोषी को बख़्शा न जाए.

    उन्होंने कहा- पंजाब विरोधी ताक़तों को किसी भी क़ीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी.

  17. चीन लौटने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए दूतावास की अहम घोषणा

    भारतीय स्टूडेंट्स

    कोरोना महामारी के बाद चीन से पढ़ाई छोड़कर स्वदेश लौटने वाले भारतीय छात्र-छात्राओं की वापसी की चीन ने इच्छा ज़ाहिर की है.

    चीन की राजधानी बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को बताया है कि वहाँ लौटने को तैयार छात्र 8 मई तक गूगल फ़ॉर्म में ज़रूरी सभी सूचनाएँ भरकर जमा करें.

    भारतीय दूतावास की ओर से ट्विटर पर जारी एक बयान में ये जानकारी दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बयान में कहा गया कि इस साल 25 मार्च को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाक़ात हुई थी. इसमें चीन ने कहा था कि वो हर छात्र की ज़रूरत पर विचार करके भारतीय छात्रों की वापसी के लिए प्रयास करने को तैयार है.

    भारतीय दूतावास ने कहा है कि इसके लिए ऐसे छात्रों की एक सूची बनाने की योजना है. उसके बाद इस सूची को चीन से साझा किया जाएगा, ताकि चीन उस पर विचार करे.

    इसलिए भारत के छात्र ज़रूरी सूचनाएँ 'गूगल फ़ॉर्म' के एक लिंक को क्लिक करके अपनी सूचनाएँ दे सकते हैं.

    इसमें बताया गया कि जब ये सूचनाएं चीन से साझा होंगी, तब चीन सं​बंधित विभाग से संपर्क करके इस सूची को वेरिफ़ाई करेगा. उसके बाद निश्चित समय के भीतर तय किया जाएगा कि छात्र अपना कोर्स पूरा करने के लिए चीन आएँगे या नहीं.

    हालाँकि सभी छात्रों को कोरोना के तय दिशानिर्देशों का पालन करना ज़रूरी होगा.

  18. उमर अब्दुल्लाह ने कहा- शाह फ़ैसल अब उसी सरकार की सेवा करेंगे, जिसके वे 10 महीने क़ैदी रहे

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) फिर से ज्वाइन करने पर शाह फ़ैसल को शुभकामना दी है. उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया है- राजनेता के रूप में अपनी छोटी पारी के बाद शाह फ़ैसल अब उसी सरकार की सेवा करेंगे, जिसके वे 10 महीने क़ैदी रहे. मैं उनकी नई/पुरानी ज़िम्मेदारियों के लिए उन्हें शुभकामना देता हूँ.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शाह फ़ैसल ने 2019 में आईएएस की नौकरी छोड़कर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) नाम की पार्टी बनाई थी. लेकिन अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सुरक्षा अधिनियम के तहत उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. अब केंद्र सरकार ने उनके इस्तीफ़ा वापस लेने का आवेदन स्वीकार कर उन्हें बहाल करने का फ़ैसला किया है.

  19. रूस और ईरान से तेल और गैस ख़रीदने के मामले में भारत ने कहा- हम अपना हित देखेंगे

    हरदीप सिंह पुरी

    इमेज स्रोत, ANI

    ईरान और रूस जैसे देशों पर लगे प्रतिबंधों के बावजूद भारत के उनसे ऊर्जा ख़रीदने की हो रही आलोचना पर अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी अपना पक्ष रखा है.

    पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा है कि ऊर्जा की ख़रीद में भारत अपना हित देखेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ''हम ईरान जैसे खाड़ी के देशों के पास हैं, जिसके पास बहुत तेल है. हमारे रूस के साथ भी ऊर्जा संबंध हैं. हम उनसे कच्चा तेल ख़रीदते हैं, लेकिन हमारा कुल आयात 0.2 फ़ीसदी से ज़्यादा नहीं है.''

    उन्होंने सरकार का पक्ष साफ़ करते हुए कहा कि अगर सभी शर्तें ठीक रहीं, तो हम उनसे तेल ख़रीदना जारी रखेंगे.''

    इमरान ख़ान भी कर चुके हैं भारत की तारीफ़

    इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी कुछ दिनों पहले अपने विदेशी दौरों के दौरान साफ़ कह चुके हैं कि भारत अपने हितों की रक्षा करेगा.

    पश्चिमी देशों की आलोचना और दबाव को ख़ारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि यूरोप के बाक़ी देश रूस से जितना तेल एक दोपहर में ख़रीदते हैं उतना तो भारत पूरे एक महीने में भी नहीं ख़रीदता.

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, PTV

    वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी अपने हितों की रक्षा को लेकर भारत की विदेश नीति की तारीफ़ कर चुके हैं.

    अप्रैल की शुरुआत में जब उन पर अविश्वास प्रस्ताव की प्रकिया चल रही थी, उस दौरान उन्होंने कहा था कि अपने हित साधने के लिए भारत की विदेश नीति सफलतापूर्वक प्रयास कर रही है.

  20. पटियाला में हिंदू और सिख संगठनों के बीच संघर्ष पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

    पटियाला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने जानकारी दी है कि पटियाला में हुई हिंसा के मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब की पुलिस इस हिंसा में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. पटियाला में एक सिख संगठन के समर्थकों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इन राजनीतिक दलों के मास्टरमाइंड्स को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा- इन दोनों पार्टियों के असामाजिक तत्वों ने हिंसा की और पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिश की. पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस ने तुरंत ही वहाँ क़ानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल कर दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पटियाला की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं.