IPL 2022: KKRvsDC: लो स्कोर मैच में दिल्ली की जीत, कोलकाता की लगातार पांचवी हार

आईपीएल 2022 में दिल्ली ने लो स्कोर मैच में कड़े संघर्ष के बाद कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया है. यह कोलकाता की लगातार पांचवी हार है.

लाइव कवरेज

भूमिका राय and चंदन शर्मा

  1. IPL 2022: KKRvsDC: लो स्कोर मैच में दिल्ली की जीत, कोलकाता की लगातार पांचवी हार

    डेविड वॉर्नर, DCvKKR, Kuldeep, Nitish Rana, KKRvsDC, Sakariya, Russel, Umesh, Southee, Iyer, Prithvi Shaw

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    आईपीएल 2022 में दिल्ली ने लो स्कोर मैच में कुछ संघर्ष के बाद कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया है. यह कोलकाता की लगातार पांचवी हार है.

    कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 146 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली.

    दिल्ली की तरफ़ से डेविड वॉर्नर ने 42 रन, अक्षर पटेल ने 24 रन, ललित यादव ने 22 रन और रोमन पॉवेल ने नाबाद 33 रन बनाए.

    वहीं कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए.

    इससे पहले टॉस जीत कर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    कोलकाता ने बहुत ख़राब शुरुआत की. उसके चार विकेट केवल 35 रनों पर आउट हो गए.

    हालांकि कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयर अय्यर और नीतीश राणा ने उम्दा बल्लेबाज़ी की.

    नीतीश राणा ने 34 गेंदों पर सर्वाधिक 57 रन बनाए. यह उनका 15वां आईपीएल अर्धशतक है.

    वहीं कप्तान अय्यर ने 37 गेंदों पर 42 रन बनाए.

    इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा आखिरी ओवरों में रिंकु सिंह ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए. कोलकाता का अन्य कोई बल्लेबाज़ पिच पर नहीं जम सका.

    कोलकाता की पारी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार और मुस्तफिज़ुर रहमान ने तीन विकेट लिए.

  2. भारत में मुसलमान विरोधी माहौल पर बोलीं पद्मा लक्ष्मी और मेसुत ओज़िल

    पद्मा लक्ष्मी

    इमेज स्रोत, Twitter/Padma Lakshmi

    भारतीय मूल की अमेरिकी लेखक और मॉडल पद्मा लक्ष्मी और तुर्की के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी मेसुत ओज़िल ने भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा और ग़लत भावना की आलोचना की है.

    पद्मा लक्ष्मी ने भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. अपने इन ट्वीट में उन्होंने भारत में फैल रही मुसलमान विरोधी भावनाओं पर अपनी चिंताएं ज़ाहिर कीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ​ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'हिंदुओं को डर बनाने के इस माहौल के आगे नहीं झुकना है. भारत या कहीं और भी हिंदुओं को कोई ख़तरना नहीं है. सच्ची आध्यात्मिकता में किसी तरह की नफ़रत के बीज बोने की कोई जगह नहीं होती. सभी धर्मों के लोगों को इस प्राचीन और महान भूमि पर शांति के साथ मिलकर रहने में सक्षम होना चाहिए.''

    उन्होंने आगे लिखा, 'मु​सलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा का जश्न मनाते देखकर मुझे बहुत ख़राब लग रहा है. मुसलमान विरोधी बयानबाज़ी लोगों में डर पैदा करती है और ज़हर फैलाती है.'

    उनका कहना है, 'यह प्रोपेगेंडा ख़तरनाक़ और कुटिल है, क्योंकि जब आप किसी को कमतर मानने लगते हैं तो उन्हें दबाने में शामिल होना आसान हो जाता है.'

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मेसुत ओज़िल ने क्या कहा

    तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ी मेसुत ओज़िल ने भी बुधवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'लैलत अल-क़द्र की मुबारक़ रात पर दुआएं करते हुए हम भारत के अपने मुसलमान भाइयों और बहनों की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं.'

    उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'इस शर्मनाक हालात को लेकर हमें जागरुकता फैलानी चाहिए! दुनिया के तथाकथित सबसे बड़े लोकतंत्र में मानवाधिकारों के साथ ये क्या हो रहा है?'

    असल में रामनवमी और हनुमान जयंती के मौक़े पर भारत के विभिन्न राज्यों से हिंदुओं और मुसलमानों के बीच हिंसक झड़प होने की कई घटनाएं घटीं. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी ऐसी कई सांप्रदायिक घटनाएं देखने को मिली.

    देश के साथ साथ विदेश में भी इन घटनाओं की काफ़ी आलोचना हुई है.

  3. बांग्लादेश ने की पूर्वोत्तर से कनेक्टिविटी सुधारने को चटगांव पोर्ट के इस्तेमाल की पेशकश

    जयशंकर-शेख़ हसीना

    इमेज स्रोत, twitter/Dr. S. Jaishankar

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के दौरान शेख़ हसीना ने जयशंकर से कई मसलों पर बातचीत की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल करीम के हवाले से बताया है कि इस दौरान शेख़ हसीना ने भारत को अपने चटगांव बंदरगाह का उपयोग करने की इजाज़त देने की पेशकश की है.

    यदि ऐसा होता है तो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों ख़ासकर त्रिपुरा, मिज़ोरम, असम और मणिपुर को माल की आवाजाही में बहुत सहूलियतें हो सकता है. असल में पहाड़ी इलाक़ा होने की वजह से इन राज्यों में भारत के बाक़ी हिस्सों से माल के आने जाने में काफ़ी दिक़्क़तें आती हैं.

    चटगांव पोर्ट के इस्तेमाल की इजाज़त मिलने पर बांग्लादेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्से से भारत के पूर्वोत्तर इलाक़ों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी.

    भारत इस पोर्ट का इस्तेमाल 1965 तक करता था, लेकिन तब पाकिस्तान से लड़ाई छिड़ने के बाद यह सुविधा बंद हो गई. 1971 में बांग्लादेश के बनने के बाद भी यह संपर्क सुविधा बहाल नहीं हो सकी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शेख़ हसीना को मिला भारत आने का न्यौता

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार की मुलाक़ात में पीएम शेख़ हसीना को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भारत आने का न्यौता दिया.

    जयशंकर ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, 'गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का शुक्रिया. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की निजी शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं के नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं.'

    बताया गया है कि इस मुलाक़ात में शेख़ हसीना ने दोनों देशों के फ़ायदे के लिए आपस की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने पर ज़ोर दिया.

  4. रूस पर हमला नहीं, यूक्रेन की मदद कर रहा है अमेरिका: जो बाइडन

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका रूस पर हमला नहीं कर रहा है, बल्कि यूक्रेन को रूसी आक्रमण से बचाने में मदद कर रहा है.

    बाइडन ने कहा, ‘’जिस तरह से पुतिन ने इस क्रूर हमले को शुरू करने का विकल्प चुना, वे इसे खत्म करने का विकल्प भी चुन सकते हैं. रूस हमलावर है और दुनिया को इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराना चाहिए’’

    अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन की मदद करना सस्ता नहीं है लेकिन वो यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.

    जो बाइडन यूक्रेन को और अधिक समर्थन देने की अपनी योजना की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है, ‘’वे अगले पांच महीने के लिए यूक्रेन का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता के लिए 33 अरब डॉलर के लिए कहेंगे.’’

    इस पैकेज में 20 अरब डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता, 8.5 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता और 3 अरब डॉलर की मानवीय सहायता शामिल है.

  5. IPL 2022: KKRvsDC: राणा, अय्यर ने संभाली पारी, कोलकाता ने दिल्ली के सामने रखा 147 रनों का लक्ष्य

    नीतीश राणा और रिंकू सिंह की अर्धशतकीय साझेदारी

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    इमेज कैप्शन, नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने संभाली कोलकाता की पारी, 83 पर पांच विकेट गिरने के बाद दोनों ने छठे विकेट के लिए निभाई 62 रनों की साझेदारी

    आईपीएल-15 के 41वें मुक़ाबले में कप्तान श्रेयर अय्यर और नीतीश राणा की उम्दा बल्लेबाज़ी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा है.

    टॉस जीत कर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. कोलकाता ने बहुत ख़राब शुरुआत की. उसके चार विकेट केवल 35 रनों पर आउट हो गए.

    हालांकि कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयर अय्यर और नीतीश राणा ने उम्दा बल्लेबाज़ी की. वहीं दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने बहुत अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी की और चार विकेट झटके.

    नीतीश राणा ने 34 गेंदों पर सर्वाधिक 57 रन बनाए. यह उनका 15वां आईपीएल अर्धशतक है. वहीं कप्तान अय्यर ने 37 गेंदों पर 42 रन बनाए.

    इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा आखिरी ओवरों में रिंकु सिंह ने भी महत्वपूर्ण 23 रन बनाए. कोलकाता का अन्य कोई बल्लेबाज़ पिच पर नहीं जम सका.

    कोलकाता की टीम के तीन विदेशी क्रिकेटरों ने कुल तीन रन ही बनाए. एरॉन फिंच महज तीन रन बना कर आउट हुए तो सुनील नरेन और आंद्रे रसेल अपना खाता भी नहीं खोल सके.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में दो बदलाव किए- सरफ़राज़ ख़ान की जगह मिशेल मार्श और ख़लील अहमद की हैमस्ट्रिंग की वजह से चेतन सकारिया को टीम में जगह मिली. सकारिया का इस सीज़न में यह पहला मैच है और वो दिल्ली कैपिटल के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हैं.

    दूसरी तरफ़ कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी तीन बदलाव किए. अरोन फिंच टीम में वापस आए हैं तो बी. इंद्रजीत और हर्षित राणा के लिए ये डेब्यू मैच है.

    वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और सैम बिलिंग को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली.

  6. पीएम मोदी के कश्मीर दौरे पर पाकिस्तानी प्रतिक्रिया को भारत ने किया ख़ारिज, कराची हमले पर भी दिया बयान

    आत्मघाती हमला

    इमेज स्रोत, EPA

    पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के परिसर में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले पर भारत ने बयान दिया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘’सभी देशों को एकमत होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है’’

    उन्होंने कहा किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत मज़बूती से खड़ा रहा है और भारत इस हमले की निंदा करता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कराची यूनिवर्सिटी में चाइनीज़ लैंग्वेज सेंटर के पास एक आत्मघाती हमले में तीन चीनी शिक्षकों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में चार अन्य घायल भी हुए थे जिसे एक महिला ने अंजाम दिया था.

    बलोच चरमपंथी संगठन, बलोच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा था कि "यह पहली बार है जब संगठन ने किसी महिला आत्मघाती हमलावर का इस्तेमाल किया है."

    प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन आर्मी की ओर से जारी बयान के अनुसार कराची यूनिवर्सिटी में चीनी नागरिकों को निशाना बनाने वाली महिला आत्मघाती हमलावर शारी बलोच उर्फ़ बरमश थीं.

    जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर पाकिस्तान को लेकर भी अरिंदम बागची ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौर पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान के पास कोई अधिकार नहीं है’’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अगस्त साल 2019 में, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार, बीते रविवार को जम्मू दौरे पर पहुँचे थे. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया था.

  7. अपनी ज़िंदगी के अंतिम साल हेल्थ सेक्टर को समर्पित कर दिए हैं: रतन टाटा

    रतन टाटा

    इमेज स्रोत, ANI

    टाटा सन्स के मानद अध्यक्ष और देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने कहा है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के अंतिम समय को हेल्थ सेक्टर के लिए समर्पित करने का फ़ैसला किया है.

    उन्होंने ये बातें गुरुवार को असम के डिब्रूगढ़ में सात कैंसर अस्पतालों के उद्घाटन के मौक़े पर कही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद थे.

    कैंसर के इस अस्पताल को असम कैंसर केयर फ़ाउंडेशन यानी एसीसीएफ़ ने बनाया है. 2017 में एसीसीएफ़ का गठन टाटा ट्रस्ट्स और असम सरकार ने मिलकर किया.

    इस संस्था का उद्देश्य राज्य में तीन स्तरों पर कैंसर के इलाज की सुविधा ​का विकास करना है. इसके तहत राज्य में 17 अस्पताल बनाए जाने हैं.

    टाटा

    इमेज स्रोत, ANI

    और क्या कहा रतन टाटा ने?

    रतन टाटा ने आज के कार्यक्रम में कहा कि कैंसर के नए अस्पतालों के उद्घाटन को उन्होंने राज्य के इतिहास में एक बड़ी चीज़ क़रार दिया है.

    उन्होंने कहा, 'आज का दिन असम के इतिहास के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज असम दुनिया को बता सकता है कि भारत का छोटा सा राज्य कैंसर सेंटर का उद्घाटन कर सकता है.'

    टाटा ने कहा कि असम कैंसर के इलाज में नंबर एक स्थान पर खड़ा होने जा रहा है.

    वैसे अपने भाषण की शुरुआत करते हुए इन वयोवृ​द्ध उद्योगपति ने कहा, 'मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता इसलिए मैं अंग्रेज़ी में बोलूंगा.'

    इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में पीएम मोदी को रतन टाटा की बातें काफ़ी गौर से सुनते हुए देखा गया.

  8. बीएचयू में इफ़्तार पर विवाद, छात्रों ने विरोध में किया हनुमान चालीसा का पाठ

    छात्रों का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, AMAN/BBC

    उत्पल पाठक

    बीबीसी हिन्दी के लिए

    बीएचयू के महिला महाविद्यालय में बुधवार को हुए इफ़्तार कार्यक्रम में कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन के शामिल होने का विरोध कर रहे छात्रों ने गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया.

    बीएचयू के कई छात्रों ने परिसर में स्थित कुलपति आवास के बाहर सड़क पर गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया.

    छात्रों का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, AMAN/BBC

    छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर करीब एक घंटा तक हुनमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद छात्र महिला महाविद्यालय चौराहे पर खड़े होकर नारेबाज़ी करने लगे.

    कुलपति आवास के बाहर पहुंचे बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों को समझाने-बुझाने की काफ़ी कोशिश की, पर उसका कोई नतीज़ा नहीं निकला.

  9. अब नीतीश कुमार की जेडीयू के इफ़्तार में शामिल हुए तेजस्वी यादव

    जेडीयू की इफ़्तार पार्टी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू की ओर से दी गई इफ़्तार पार्टी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव शामिल हुए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी पटना में हुई इफ़्तार पार्टी में जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता एक साथ शरीक हुए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले पिछले शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने भी पटना में अपनी मां राबड़ी देवी के घर पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया था. उस पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे.

    नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार की पार्टी में मां राबड़ी देवी के अलावा भाई तेज प्रताप यादव और बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं.

  10. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए मोहनलाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. पुतिन की धमकी के बाद यूरोप के लिए रूस से आई एक और चेतावनी

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन को हथियार भेजना यूरोप की सुरक्षा के लिए ख़तरा है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. ट्रेस ने अपने भाषण में अपील की थी कि यूक्रेन की सहायता के लिए सहयोगी देशों को सैन्य उत्पादन तेज़ करना होगा.

    हालाँकि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को अपना समर्थन तो व्यक्त किया है. लेकिन ये भी स्पष्ट किया है कि उनका समर्थन रूस के साथ सैन्य टकराव नहीं है. लेकिन पेस्कोव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- यूक्रेन में हथियार भेजने की प्रवृत्ति ऐसी कार्रवाई है, जिससे पूरी महाद्वीप की सुरक्षा को ख़तरा है. इससे अस्थिरता फैल सकती है. इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कहा था कि यूक्रेन युद्ध में दख़ल देकर रूस के लिए सामरिक दृष्टि से ख़तरा पैदा करने वाले देश को बिजली की तेज़ी से जवाब मिलेगा.

  12. दिल्ली के शाहीन बाग़ में अफ़ग़ानिस्तान से आया 50 किलो हेरोइन बरामद: एनसीबी

    हेरोइन

    इमेज स्रोत, ANI

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े से 50 किलो हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ और 30 लाख रुपए बरामद किए हैं. एनसीबी दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि जामिया नगर के शाहीन बाग़ में एक आवासीय परिसर से अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बताया कि ये हेरोइन अफ़ग़ानिस्तान से आया हुआ है. ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा- नकद हवाला चैनल से आया हुआ प्रतीत होता है. अभी हमने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. अभी तक की कार्रवाई से यह लगता है कि इसके पीछे एक अंतराष्ट्रीय संगठन का हाथ है और हम जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे.

  13. भारत ने कहा- पाकिस्तान को पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर बोलने का कोई अधिकार नहीं

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान के पास कोई अधिकार नहीं है. रविवार को अपने दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लेकिन पाकिस्तान ने पीएम मोदी के इस दौरे पर आपत्ति जताई था. पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा और चिनाब नदी पर रतल और क्वार पन-बिजली परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखने पर अपना विरोध जताया. पाकिस्तान का दावा है कि यह सिंधु जल संधि का सीधे तौर पर 'उल्लंघन' है. एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- हमारा रुख़ बहुत सीधा है कि ऐसा एक माहौल हो जिसमें आतंकवाद न हो, ऐसे माहौल में ही बातचीत हो सकती है. हमारा मुख्य मुद्दा हमेशा यही रहा है, ये हमारी जायज मांग है. हमारे रुख़ में कोई बदलाव नहीं है.

  14. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद छोड़ा

    कमलनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद छोड़ दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी थी. लेकिन अब कमलनाथ ने भी इसकी पुष्टि कर दी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अपने ताज़ा ट्वीट में उन्होंने डॉक्टर गोविंद सिंह को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर वरिष्ठ विधायक डॉ.गोविन्द सिंह की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देता हूँ और नेतृत्व का आभार मानता हूँ. उम्मीद करता हूँ कि वे नई ज़िम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और कमलनाथ राज्य से सीएम बने थे. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी में टूट हो गई. कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. इसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाई.

  15. भारत ने कहा- चीन के लिए पर्यटक वीज़ा जारी करने का ये सही समय नहीं

    भारत और चीन का झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के लिए पर्यटक वीज़ा जारी करने का काम फिर से शुरू करने का अभी उपयुक्त समय नहीं आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत शंघाई जैसे चीन के शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति से वाकिफ़ है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा- चीन ने ख़ुद हमें वीज़ा जारी नहीं किया है. उन्होंने भारत के लिए वीज़ा जारी करने पर 2020 से रोक लगाई हुई है. चीन के लिए पर्यटक वीज़ा जारी करने पर चर्चा का ये सही समय नहीं है. चीन के शंघाई शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दिनों काफ़ी तेज़ी आई थी. अब भी वहाँ सख़्त लॉकडाउन लागू है.

    भारत में भी कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी आई है. राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण तेज़ी से बढ़ा है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में तीन हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

  16. मोदी सरकार के मंत्री ने अब हवाई यात्रा पर ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों को घेरा

    हरदीप सिंह पुरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीज़ल पर वैट को लेकर कई राज्य सरकारों को घेरा था. अब उन्होंने हवाई किराया को लेकर भी कुछ ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों की आलोचना की है.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- क्या आपने सोचा है कि क्या एयर टिकट की क़ीमतें कम क्यों नहीं होती? किसी भी एयरलाइन के संचालन में जो ख़र्च आता है, उसका 40 फ़ीसदी हिस्सा एविएशन टर्बाइन फ़्यूल का होता है. लेकिन पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारें एटीएफ़ पर 25 फ़ीसदी से अधिक वैट लगाती हैं. लेकिन बीजेपी शासिर राज्यों जैसे यूपी, नगालैंड और केंद्र शासित राज्य जम्मू और कश्मीर में ये सिर्फ़ एक फ़ीसदी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरदीप सिंह पुरी ने इसे विपक्ष शासित राज्यों का पाखंड कहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आम नागरिकों के लिए सस्ती हवाई यात्रा सुनिश्चित करते हैं और इसमें उनका विजन है- हवाई चप्पल से हवाई जहाज़ तक. लेकिन ये राज्य इसमें बाधाएँ खड़ी करते हैं. वे तेल की क़ीमतों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अपना ख़ज़ाना भरने के लिए लोगों को लूटते हैं.

  17. हिन्दी को लेकर अजय देवगन और किच्चा सुदीप की तकरार में कूदे कर्नाटक के सीएम और पूर्व सीएम

    अजय देवगन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हिन्दी राष्ट्रभाषा है या नहीं, इस विवाद को लेकर फ़िल्म अभिनेता अजय देवगन की तकरार ने ख़ूब बहस छेड़ी है. लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बीच में कूद पड़े. उन्होंने किच्चा सुदीप की राय को सही ठहराया और अजय देवगन को घेर लिया.

    बासवराज बोम्मई ने कहा- किच्चा सुदीप ने जो कहा वह सही था. एक क्षेत्रीय भाषा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एक राज्य भाषाई आधार पर बनता है. सुदीप ने जो कहा है उसे सभी को समझना और सम्मान करना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एचडी कुमारस्वामी ने लिखा- किच्चा सुदीप का ये कहना कि हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है, सही है. उनके इस बयान में ग़लती निकालने की कोई बात नहीं है. अजय देवगन अपने स्वभाव में न सिर्फ़ हाइपर हैं बल्कि वे अपना हास्यास्पद व्यवहार दिखाते हैं.

    कुमारस्वामी ने आगे लिखा है- अजय देवगन को ये समझना चाहिए कि कन्नड़ सिनेमा हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री को पीछे छोड़ रहा है. कन्नड़ लोगों के प्रोत्साहन से हिन्दी सिनेमा का विकास हुआ है. अजय देवगन को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पहली फ़िल्म फूल और काँटे बेंगलुरू में एक साल चली थी. उन्होंने कहा कि अपने को श्रेष्ठ समझने की लत देश को बाँट रही है. बीजेपी का बोया एक बीज देश को बाँटने वाला संक्रामक हो गया है. ये भारत की एकता के लिए ख़तरा है.

    एचडी कुमारस्वामी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत किच्चा सुदीप के एक बयान से हुई थी, जो उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म केजीएफ़-2 को लेकर कही थी. किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा नहीं माना जा सकता. उन्होंने बॉलीवुड से अपील की थी कि वो अपनी फ़िल्मों के डब संस्करण जारी करे. इस पर अजय देवगन ने हिन्दी में ट्वीट कर लिखा- आपके अनुसार अगर हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिन्दी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिन्दी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.

    किच्चा सुदीप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इसके बाद किच्चा सुदीप ने लिखा कि उन्होंने जिस संदर्भ में वो लाइन कही थी, वो सही तरीक़े से नहीं पहुँची. उन्होंने लिखा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुँचाना, उकसाना या बहस शुरू करना नहीं था. किच्चा सुदीप ने ये भी लिखा- आपकी और से हिन्दी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ पाया, केवल इसलिए क्योंकि हम सभी ने हिन्दी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा. उन्होंने साथ में ये भी लिखा कि अगर मेरा जवाब कन्नड़ में होता तो स्थिति क्या होगी, क्या हम भारत के नहीं हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    अजय देवगन ने भी इसका जवाब प्यार जता कर दिया और लिखा- किच्चा सुदीप, आप एक दोस्त हैं. ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए धन्यवाद. मैं हमेशा यही सोचा है कि फ़िल्म इंडस्ट्री एक है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सभी हमारी भाषा का भी सम्मान करें. किच्चा सुदीप का जवाब भी आया और उन्होंने लिखा- अनुवाद और उसका मतलब निकालना दृष्टिकोण है. इसलिए बिना पूरा मामला जाने प्रतिक्रिया नहीं दे रहा. मैं आपको दोष नहीं दे रहा. शायद मेरे लिए ये ख़ुशी का पल होता अगर मुझे किसी किएटिव वजह से आपका ट्वीट मिलता.

  18. ख़राब फॉर्म से जूझते कोहली को युवराज सिंह ने दी अहम सलाह

    युवराज सिंह

    इमेज स्रोत, BBC Sport

    भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को कई अहम सलाह दी है.

    युवराज सिंह ने कोहली से कहा कि उन्हें अपना खोया हुए फॉर्म हासिल करने के लिए अपने पुराने दिनों को याद करना चाहिए, जब वो बिंदास थे.

    उन्होंने ये राय स्पोर्ट्स 18 के नए कार्यक्रम 'होम ऑफ़ हीरोज़' के लिए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से बात करते हुए दी है. इस कार्यक्रम को शुक्रवार को शाम सात बजे प्रसारित किया जाना है.

    युवराज सिंह ने विराट कोहली के बारे में कहा है कि पिछले डेढ़ दशक के दौरान उनका प्रदर्शन किसी भी एथलीट की तुलना में चार गुना बेहतर रहा है.

    उनकी राय है कि उन्हें फिर से बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए पहले की तरह आज़ाद शख़्सियत बनना होगा. उनका मानना है कि यदि वो ऐसा कर पाए तो इसकी झलक फिर से कोहली के खेल में दिखेगी.

    2011 का विश्व कप जिताने में अहम योगदान करने वाले युवराज सिंह ने माना है कि विराट कोहली इस समय अपने सबसे बढ़िया फ़ॉर्म में नहीं हैं, फिर भी वो रन बना रहे हैं.

    युवराज सिंह के अनुसार, विराट कोहली का लोगों ने सालों से बड़े मानक स्थापित करके रन बनाते हुए देखा है, इसलिए उनसे लोगों की उम्मीदें काफ़ी बढ़ी होती हैं. उनके अनुसार, ऐसा हर बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ होता है.

  19. झारखंड के मंत्री हफ़ीज़ुल हसन का 80 और 20 परसेंट पर 'विवादित बयान'

    हफ़ीज़ुल हसन

    इमेज स्रोत, Hafizul Hasan

    झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में कैबिनेट मंत्री हफ़ीज़ुल हसन के एक बयान पर काफ़ी विवाद हो गया है. एक इफ़्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से दिल्ली के जहांगीरपुरी पर बातचीत में उन्होंने कहा- केंद्र सरकार जो धर्म विशेष के साथ कर रही है, उसमें सबका नुक़सान है. अगर आप 20 परसेंट हैं, तो आप 80 परसेंट हैं. लेकिन अगर मेरा 20 घर बंद होगा, तो आपका 70 घर बंद होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हालाँकि उन्होंने बाद में भारत की एकता की बात की और कहा- ये चीज़ सब समझ में आ गया है. सब मिलजुल कर रहेंगे. ये हिंदुस्तान की मिट्टी में, यहाँ की आबोहवा में, यहाँ के पानी में, यहाँ की हवा में ये ख़ासियत है. पहले भी मुग़लों, अंग्रेज़ों ने भारत को बाँटने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. लेकिन बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि वे हफ़ीज़ुल हसन को पद से हटाएँ. कांग्रेस ने भी इसे ग़ैर मुनासिब कहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने न्यूज़-18 से बातचीत में कहा कि उन्हें इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए, क्योंकि वे मंत्री पद हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे हिंदुओं को खुली धमकी कहा है. उन्होंने राहुल गांधी से कार्रवाई करने की मांग की है. झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन सरकार है. हालाँकि हफ़ीज़ुल हसन जेएमएम से जुड़े हुए हैं.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, बेन स्टोक्स इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बने

    बेन स्टोक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को नया टेस्ट कप्तान बनाया है. बेन स्टोक्स जो रूट की जगह लेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    30 वर्षीय बेन स्टोक्स ने अभी तक इंग्लैंड की ओर से 79 टेस्ट मैच खेले हैं और 5061 रन बनाए हैं. उनके खाते में 174 टेस्ट विकेट भी हैं. उन्होंने 2017 से दो बार टीम की उप कप्तानी भी की है.

    जो रूट ने पाँच साल तक टीम की कप्तानी करने के बाद हट गए थे. उन्होंने रिकॉर्ड 64 टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की. बेन स्टोक्स की कप्तान के रूप में पहली परीक्षा विश्व चैम्पियन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो जून को होगी.