सोनिया, राहुल, प्रियंका के इस्तीफ़े की ख़बर को कांग्रेस ने किया ख़ारिज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे हैं. ऐसे में नतीजों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and अभय कुमार सिंह

  1. सोनिया, राहुल, प्रियंका के इस्तीफ़े की ख़बर को कांग्रेस ने किया ख़ारिज, कार्यसमिति की बैठक रविवार को

    सोनिया, प्रियंका, राहुल के इस्तीफ़े की ख़बर का कांग्रेस ने किया खंडन

    इमेज स्रोत, ANI

    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे हैं. ऐसे में नतीजों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. पार्टी मुख्यालय में रविवार की शाम 4 बजे होने जा रही इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी.

    इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के इस्तीफ़े के कयास लगाए जा रहे थे.

    कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इन अटकलों को ख़ारिज़ किया है. सुरजेवाला का कहना है कि अज्ञात सूत्रों के हवाले से चलाई गई ये ख़बर ''पूरी तरह से अनुचित, शरारतपूर्ण और ग़लत है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बता दें कि विधानसभा चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कांग्रेस को हरा दिया. वहीं बाकी के चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस एक भी राज्य में नहीं जीत सकी है.

    उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ़ दो ही सीट पर जीत दर्ज़ कर सकी है. बहुत सारे कांग्रेस के प्रत्याशियों की तो जमानत ज़ब्त हो गई है.

    अब रविवार को होने जा रही बैठक में जी-23 के नेता अपनी बात रख सकते हैं. ये वही नेता हैं जिन्होंने केरल, असम और पश्चिम बंगाल के नतीजों के बाद पार्टी में सुधार का सुझाव दिया था. लेकिन उस मोर्चे पर ज़्यादा कुछ नहीं हो सका.

    जी-23 के नेता संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहे हैं, इन नेताओं ने शुक्रवार को गुलाम नबी आज़ाद के घर पर मुलाक़ात की है.

    गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा जी-23 ग्रुप के ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस कार्यसमिति के भी सदस्य हैं. इस ग्रुप ने शुक्रवार की बैठक में पार्टी की हार पर हैरानी जताई.

    पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में कांग्रेस को फिर से पटरी पर लाने के लिए ज़रूरी कदमों पर चर्चा की गई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में कांग्रेस नेतृत्व की ओर से पार्टी के सुधार को लेकर ज़रूरी कदम नहीं उठाए जाने पर भी निराशा जताई गई.

    वहीं पीटीआई से बातचीत में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस संगठनात्मक कमज़ोरी की वजह से हारी है लेकिन पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की कोई ज़रूरत नहीं है.

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. अधीर रंजन ने कहा, ''अगला नेता कौन होगा? अगर नेतृत्व में बदलाव का मतलब राहुल या प्रियंका गांधी को हटाना है तो ये पूछना होगा कि उनकी जगह कौन लेगा. राहुल और प्रियंका दोनों ही पूरे दिल से कोशिश कर रहे हैं, उनकी कोशिश पर कोई शक नहीं है.''

    बता दें कि कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं और पार्टी को 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच नया अध्यक्ष मिल सकता है. इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्ण सत्र में अक्टूबर तक सीडब्ल्यूसी के चुनाव होंगे.

  2. बिहार: दरभंगा में मैगी पैकेट बनी मेडिकल छात्रों और दुकानदारों के बीच हिंसा की वजह, नीरज सहाय, पटना से

    बिहार

    इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI/BBC

    मैगी की एक पैकेट खरीदने को लेकर दुकानदारों से हुए विवाद में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार की देर रात दुकान में आग लगा दी. आगजनी के कारण कुछ दुकानें और दो कारें बुरी तरह से जल गईं.

    इसके साथ ही आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन दस्ते के तीन कर्मी भी जख्मी हो गए. घटना के बाद से पूरा दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील सा हो गया है.

    कारवाई के भय से शनिवार को मेडिकल छात्र ड्यूटी पर नहीं गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-लहेरियासराय मार्ग को आठ घंटे तक जाम रखा. साथ ही दरभंगा एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की अपील पर घटना के विरोध में दवा दुकानें बंद रहीं.

    बिहार

    इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI/BBC

    स्थानीय पत्रकार सतीश कुमार झा के अनुसार, "शुक्रवार की रात कुछ मेडिकल छात्र मैगी लेने के लिए दुकान पर गए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर बगल के दवा दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गई. इसके बाद कई और छात्र घटनास्थल पर पहुंचे और नौबत मारपीट तक पहुँच गई. स्थानीय लोगों की पहल पर पहले मामला सुलझा लिया गया, लेकिन इसके थोड़े ही देर बाद छात्र वहां पहुंचे. जमकर आगजनी हुई."

    घटना की वजह से शनिवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय व्यवस्था चरमरा सी गयी. सुबह से ही कॉलेज परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही.

    बिहार

    इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI/BBC

    घटना पर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि "मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आगे की कारवाई की जा रही है. दुकानदारों की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना से जुड़े सात लोगों को चिह्नित किया गया है और दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है."

    उधर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर एचएस मिश्रा ने शनिवार को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया है और कहा कि तनावपूर्ण माहौल की वजह से 21 मार्च तक हॉस्टल बंद रहेगा और सिर्फ उन छात्रों को हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है जिनकी परीक्षा है.

  3. अब तक यूक्रेन के करीब 1300 सैनिकों की हुई मौत: ज़ेलेंस्की

    BBC

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अब तक करीब 1300 यूक्रेन के सैनिकों की मौत लड़ाई में हो चुकी है.

    ज़ेलेंस्की ने ये भी दावा किया कि शुक्रवार को करीब 500-600 रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है.

    इन आंकड़ों की पुष्टि बीबीसी नहीं कर सकता है.

    पश्चिमी सूत्रों का अनुमान है कि शुक्रवार तक करीब 6000 रूसी सैनिकों की मौत हुई है.

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों के दिमाग पर क़ब्ज़ा करना संभव नहीं है और अगर शहरों-कस्बों पर क़ब्ज़ा हो रहा है तो वो भी अस्थायी है.

    ज़ेलेंस्की इस दौरान मेलिटोपोल के मेयर को अगवा किए जाने को लेकर भी रूस पर बरसते नज़र आए. ज़ेलेंस्की ने कहा कि मेलिटोपोल के मेयर को अगवा करने पर रूस को शर्म आनी चाहिए.

    शुक्रवार की दोपहर को रूसी सैनिकों ने मेयर को अगवा कर लिया था और ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर की जा रही है.

    ज़ेलेंस्की का कहना है कि मेयर को अगवा किया जाना लोकतंत्र के ख़िलाफ़ अपराध है. उनका कहना है कि जर्मनी और फ्रांस के नेताओं को पुतिन से बातचीत कर मेयर को रिहा कराना चाहिए.

  4. जब कुवैत से एक लाख सत्तर हज़ार लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया: विवेचना

    कुवैत से लोगों को निकालने का अभियान

    इमेज स्रोत, HAIDAR HAMDANI/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    2 अगस्त, 1990 को तत्कालीन विदेश मंत्री इंदर कुमार गुजराल फ़िलीपींस के विदेश मंत्री अमारकम मंगलदास के सम्मान में दिन का भोज दे रहे थे. तभी कुवैत में भारत के राजदूत एके बुद्धिराजा का फ़ोन आया कि इराक़ ने कुवैत पर हमला कर दिया है.

    उसी दिन कुवैत के शासक शेख़ अल-ज़बर अल-सबाह ने भागकर सऊदी अरब में शरण ले ली. तुरंत ही सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई जहाँ अमेरिका और सोवियत संघ दोनों ने एक मत से इराक़ के इस हमले की निंदा की.

    उस समय कुवैत में क़रीब 2 लाख भारतीय रह रहे थे. चूँकि उन लोगों से संपर्क टूट गया था, ऐसे में भारत में रहने वाले उनके परिजन बहुत परेशान हो गए.

    तुरंत ही राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक बुलाई गई जहाँ विदेश मंत्री इंदर कुमार गुजराल ने सुझाव दिया कि वो तुरंत मॉस्को, वाशिंगटन, अम्मान और बग़दाद की यात्रा पर जाएं.

  5. यूक्रेन का दावा- 80 लोगों ने जिस मस्जिद में ली थी पनाह, रूस ने वहां दागे गोले

    यूक्रेन संकट

    इमेज स्रोत, (Twitter/@MFA_Ukraine)

    यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का दावा है कि रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन के शहर मारियुपोल में एक मस्जिद पर गोलीबारी की है.

    यूक्रेन का दावा है कि इस मस्जिद में बच्चों समेत 80 लोगों ने शरण ले रखी थी, जिसमें तुर्की के नागरिक भी शामिल हैं.

    यूक्रेन ने ये भी आरोप लगाया है कि रूस ने मारियुपोल से लोगों को बाहर निकलने देने से इनकार कर दिया है और नाकाबंदी की वजह से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, रूस ने यूक्रेन पर शहर को खाली न कराने का आरोप लगाया है.

    यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा है कि मारियुपोल में सुल्तान सुलेमान और उनकी पत्नी रोक्सोलाना (हुर्रम सुल्तान) की मस्जिद पर रूस ने बमबारी की है.

    ट्वीट में आगे लिखा है कि तुर्की के नागरिकों समेत 80 से अधिक वयस्क और बच्चे वहां छिपे हुए हैं. फिलहाल, किसी की मौत या किसी के जख़्मी होने का ब्योरा अबतक सामने नहीं आया है.

    दूसरी तरफ़, रूस ने यूक्रेन में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने से इनकार किया है.

  6. बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी कंपनियां रूस में अब भी कर रही हैं कारोबार

    बर्गर किंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद कई नेताओं की ओर से बड़ी कंपनियों से उनका बिजनेस रूस में बंद करने के आग्रह के बावजूद बर्गर किंग, केएफ़सी जैसी दुनिया की कई बड़ी कंपनियां रूस में काम कर रही हैं.

    हालांकि कई बड़ी कंपनियां धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों को वहां निलंबित भी कर रही हैं.

    इसी हफ़्ते गुरुवार को कपड़े की जापानी कंपनी यूनिक्लो ने रूस में अपने ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोकने की घोषणा की.

    यूक्रेन पर हमले के बाद भी रूस में अपने स्टोर्स बंद नहीं करने के कंपनी के मालिकों के फ़ैसले का बचाव करने के ठीक एक दिन बाद ये घोषणा की गई.

    इसकी पेरेंट कंपनी फास्ट रिटेलिंग समूह के संस्थापक और अध्यक्ष तदाशी यानाई ने एक जापानी अख़बार से कहा था, "जीने के लिए कपड़ा एक ज़रूरी वस्तु हैं और रूस के लोगों को भी हमारी तरह ही जीने का अधिकार है."

  7. EPFO ब्याज दरों में कटौती बीजेपी की जीत पर लोगों को 'रिटर्न गिफ़्ट': कांग्रेस

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईपीएफ जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.1 फ़ीसदी करने का फ़ैसला किया है.

    अब इस फ़ैसले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस का कहना है कि हालिया चुनाव में जीत के बाद ये बीजेपी की ओर से लोगों को ''रिटर्न गिफ़्ट'' है.

    कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट में लिखा है, ''देश के 84% लोगों की आमदनी घट चुकी है. क्या चुनावी जीत के आधार पर करोड़ों कर्मचारियों की बचत पर धावा बोलना सही है? EPFO ने PF जमा पर मिलने वाली ब्याज़ दरों में कटौती करते हुए इसे दस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँचा दिया है. क्या यही भाजपा की जीत का “रिटर्न गिफ़्ट” है?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शनिवार को ईपीएफओ पर फ़ैसला लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ की बैठक हुई, जिसमें 2021-2022 के लिए ईपीएफ़ पर ब्याज़ दर 8.1 फ़ीसदी रखने का फ़ैसला लिया गया.

    2020-21 में ये दर 8.5 फीसदी थी. इससे पहले ईपीएफ़ पर सबसे कम ब्याज दर साल 1977-78 में थी.

  8. यूपी-पंजाब चुनाव में दिग्गजों को हरानी वाली औरतें

    वीडियो कैप्शन, यूपी-पंजाब चुनाव में दिग्गजों को हरानी वाली औरतें

    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से चार में बीजेपी ने जीत हासिल की. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला.

    विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं और जीत हासिल कीं, उन्होंने न केवल जीत हासिल की बल्कि जिन प्रत्याशियों को हराया उससे सुर्खियां भी बटोंरी.

    देखिए बीबीसी संवाददाता बुशरा शेख़ की यह रिपोर्ट.

  9. पूर्वी लद्दाख में गतिरोध सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच हुई 15वें दौर की सैन्य वार्ता में क्या हुआ

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो)

    पूर्वी लद्दाख की कुछ जगहों पर चल रहे गतिरोध को सुलझाने के लिए एक बार फिर भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता हुई है.11 मार्च को भारत-चीन के बीच कॉर्प कमांडर लेवल की 15वें राउंड की बैठक चुशुल-मोल्दो बॉर्डर प्वाइंट पर हुई.

    इससे पहले 12 जनवरी को 14वें राउंड की बातचीत हुई थी, इस दौरान पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत हुई थी और हालिया बैठक में उन्हीं मुद्दों को आगे बढ़ाते हुए चर्चा की गई.

    दोनों पक्षों के बीच बाकी के बचे मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. दोनों ही पक्ष पश्चिमी सेक्टर में ज़मीनी स्तर पर सुरक्षा और स्थिरता को अंतरिम रूप से बनाए रखने पर सहमत हुए.

    इस बात पर भी सहमत हुए कि दोनों पक्षों में सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए बातचीत जारी रहेगी, ताकि बचे हुए मुद्दों पर समाधान तक पहुंचा जा सके.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बातचीत में हॉट स्प्रिंग्स (पेट्रोलिंग प्वाइंट-15) क्षेत्रों में सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया. भारत की तरफ से बैठक की कमान लेफ़्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता संभाल रहे थे.

    बता दें कि पूर्वी लद्दाख इलाके में भारत और चीन की सेनाओं के बीच विवाद की शुरुआत 5 मई 2020 को हुई थी. उसके बाद 15 जून को गलवान घाटी में एक बार फिर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई. इसमें दोनों तरफ़ के कई सैनिकों की मौत हुई थी.

    इसके बाद सैन्य और कूटनीतिक बातचीत का एक लंबा दौर चला, पिछले साल दोनों ही पक्षों ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे साथ ही गोगरा क्षेत्र में डिसइन्गेजमेन्ट की प्रक्रिया पूरी की.

  10. बीबीसी इंडिया बोल, 12 मार्च 2022, यूपी चुनाव में मोदी-योगी का फॉर्मूला क्या था?, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. यूक्रेन पर रूस का हमला: सोशल मीडिया पर युद्ध की बहस को कैसे दबा रहा है चीन

    यूक्रेन संकट और चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के आक्रमण पर यूएन में हुई वोटिंग में हिस्सा न लेकर चीन ने यूक्रेन में जारी युद्ध से ख़ुद को कूटनीतिक रूप से अलग रखा है.

    दूसरी तरफ़, चीन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर युद्ध को लेकर ज़ाहिर किए जा रहे मज़बूत विचारों को दबाने का प्रयास भी लगातार कर रहा है.

    युद्ध की स्थिति में चीन ने अपने लिए इसे ही बीच का रास्ता बनाया है.

    बीते महीने ही, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एलान किया था कि बीजिंग और रूस के बीच हाल ही में प्रगाढ़ हुए संबंधों की कोई "सीमा" नहीं है.

    किस तरह के कंटेंट को दबा हा चीन?

    चीन सोशल मीडिया से रोज़ाना उस तरह के पोस्ट को हटा रहा है जिनमें रूसी सैन्य कार्रवाई के पक्ष या फिर विपक्ष में विचार ज़ाहिर किए गए हों.

    चीन में ट्विटर सरीख़े प्लेटफ़ॉर्म वीबो पर एक शख्स ने लिखा, "फिलहाल किसी में यूक्रेन के साथ खड़े होने की हिम्मत नहीं है." ये पोस्ट पूरी तरह से रूस के समर्थन में था.

  12. भगवंत मान बोले - ‘चंडीगढ़ नहीं, जहां वोट मांगे वहां रहना’

    वीडियो कैप्शन, भगवंत मान बोले - ‘चंडीगढ़ नहीं, जहां वोट मांगे वहां रहना’

    भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

    उन्होंने आम आदमी पार्टी के नए चुने विधायकों के साथ मुलाक़ात की.

    इस दौरान उन्होंने विधायकों से क्या-क्या कहा?

  13. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीएम इब्राहिम का पार्टी से इस्तीफ़ा, जेडीएस में हो सकते हैं शामिल

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी सीएम इब्राहिम ने पार्टी छोड़ दी है. शनिवार को इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है और वो जेडीएस में शामिल हो सकते हैं.

    इब्राहिम ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यक नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अल्पसंख्यकों को सिर्फ़ वोटबैंक की नज़र से देखा जाता है.

    हालांकि, उन्होंने कहा है कि जेडीएस में शामिल होने का ऐलान वो पार्टी नेतृत्व और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से चर्चा के बाद करेंगे.

    इब्राहिम के जेडीएस में शामिल होने की संभावन पर देवगौड़ा कहते हैं कि पार्टी इसपर चर्चा कर फ़ैसला करेगी.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने इब्राहिम के हवाले से बताया है कि उन्होंने कांग्रेस के साथ ही साथ बतौर एमएलसी भी इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उनका इस्तीफ़ा ऐसे समय में आया है जब बीके हरिप्रसाद को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के तौर पर चुना गया है, इस पद पर इब्राहिम की नज़र थी और ऐसा माना जा रहा है कि वो कुछ समय से पार्टी और सिद्धारमैया से नाराज़ चल रहे थे.

    सीएम इब्राहिम, किसी वक्त देवगौड़ा के करीबी लोगों में से हुआ करते थे. साल 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने जेडीएस छोड़ दिया था. 2008 में वो कांग्रेस में शामिल हुए थे.

  14. जब कुवैत से एक लाख 70 हज़ार भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया था

    वीडियो कैप्शन, जब कुवैत से एक लाख 70 हज़ार भारतीयों को एयरलिफ्ट किया था - Vivechana

    आजकल यूक्रेन से भारतीय लोगों को सुरक्षित भारत लाने की बहुत चर्चा है.

    1990 में जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला किया था तो एयर इंडिया के विमान वहां से एक लाख सत्तर हज़ार लोगों को सुरक्षित भारत लाए थे.

    क्या थी पूरी कहानी बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.

  15. मणिपुर में सरकार गठन के लिए जेडीयू के 6 विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू के 6 विधायकों ने जीत दर्ज़ की है. अब इन सभी विधायकों ने सरकार गठन के लिए बीजेपी को समर्थन दिया है.

    जेडीयू विधायकों की तरफ़ से एक बयान में कहा गया है, ''मणिपुर के लोगों के हित में जेडीयू ने सरकार गठन में बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. जेडीयू, बीजेपी से पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान करने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की अपील करती है.''

    पार्टी ने कहा है कि चुने गए 6 विधायकों ने के. जयकिशन सिंह को अपना नेता चुना है.

    बता दें कि मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से 32 सीट पर जीत दर्ज़ कर बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है और सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.

  16. यूपी चुनाव में कांग्रेस ने उतारे थे 148 महिला उम्मीदवार, सिर्फ़ 1 की हुई जीत, बाकियों का क्या रहा हाल?

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महिला उम्मीदवारों को जमकर टिकट दिया. चुनाव से पहले पार्टी ने नारा दिया 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की 148 महिला उम्मीदवारों में से सिर्फ़ 1 ही जीत सकी हैं.

    कांग्रेस की कई चर्चित महिला प्रत्याशियों को 3000 से भी कम वोट हासिल हुए हैं और वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं.

    चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि वो 40 फ़ीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट देंगी. ऐसे में पार्टी ने 148 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारें और सिर्फ़ एक सीट पर ही अराधना मिश्रा मोना जीत हासिल कर सकीं.

    • उन्नाव सदर सीट से कांग्रेस ने रेप पीड़िता की मां आशा देवी को चुनाव लड़ाया था. उन्हें सिर्फ़ 1,555 वोट ही मिले.
    • कांग्रेस ने सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाली और जेल गई सदफ जफर को लखनऊ मध्य सीट से टिकट दिया था, उन्हें 2,927 वोट हासिल हुए.
    • टीवी पत्रकारिता को छोड़ राजनीति में आई निदा अहमद को भी जनता ने नकार दिया है. निदा को 2,256 वोट मिले हैं.
    • हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम जो मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 और मिस यूपी 2014 भी रह चुकी हैं. उन्हें 1,519 वोट हासिल हुए.
    • लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी विधानसभा से चुनाव लड़ने वाली रीतु सिंह को महज 2,419 वोट मिले हैं. ये वही रीतु सिंह हैं, जिनसे यूपी पंचायत चुनाव के दौरान अभद्रता की गई थी. इस घटना के बाद प्रियंका गांधी उनसे मिलने भी पहुंची थीं.
    • कानपुर के बिकरू कांड में सह-आरोपी खुशी दुबे की बड़ी बहन नेहा तिवारी को भी कांग्रेस ने टिकट दिया था. उन्होंने कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वो भी सिर्फ 2,302 वोट ही हासिल कर सकी हैं.
  17. साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल क्यों कह रहे हैं- 'प्रकाशकों ने मेरे साथ ठगी की'

    मानव कौल के साथ मशहूर साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल

    इमेज स्रोत, Instagram/AchalMishra

    इमेज कैप्शन, मानव कौल के साथ मशहूर साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल

    साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने हिंदी के दो बड़े प्रकाशन समूहों पर आरोप लगाया है कि वे उनके साथ 'ठगी' कर रहे हैं.

    विनोद कुमार शुक्ल हिंदी के सम्मानित कवि-कथाकार है. उनकी अधिकांश किताबें वाणी प्रकाशन और राजकमल प्रकाशन से छपी हैं. उनका आरोप है कि उन्हें कम रॉयल्टी दी जा रही है और उनसे बिना पूछे दोनों प्रकाशकों ने उनकी किताबों के ई-बुक संस्करण छापे हैं.

    बीबीसी के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं इतने सालों से ठगा जा रहा हूँ और अब दोनों प्रकाशकों से स्वतंत्र होना चाहता हूँ. हालांकि राजकमल और वाणी प्रकाशन का दावा है कि उन्हें लेखक की ओर अनुबंध समाप्त किए जाने का पत्र नहीं मिला है और वे विनोद कुमार शुक्ल की शिकायतों पर उनसे बात करेंगे.

  18. खाली सीटों को भरने के लिए NEET-PG कट ऑफ 15 पर्सेंटाइल कम होंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय का आदेश

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    खाली पड़े पोस्ट-ग्रेजुएट सीटों को भरने के लिए सभी कैटेगरी में NEET-PG 2021 कट ऑफ 15 पर्सेंटाइल कम किए जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन (एनबीई) को निर्देश दिए हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने एनबीई के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर को एक लेटर में लिखा है, ''चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी कैटेगरी में कट ऑफ को 15 पर्सेंटाइल कम करने का फ़ैसला लिया गया है. यानी जनरल कैटेगरी में क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35 पर्सेंटाइल, पीएच कैटेगरी के लिए 30 पर्सेंटाइल, आरक्षित कैटेगरी (एससी/एसटी/ओबीसी) के लिए घटाकर 25 पर्सेंटाइल किया जा सकता है.''

    लेटर में आगे लिखा गया है, ''इसको ध्यान में रखते हुए, आपसे अनुरोध है कि संशोधित परिणाम घोषित करें और नए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट भेजें.''

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक़, ये फ़ैसला नेशनल मेडिकल कमीशन से परामर्श करके लिया गया है. क्योंकि ऑल इंडिया काउंसलिंग और स्टेट कोटा काउंसलिंग के दो-दो राउंड होने के बाद भी करीब 8,000 सीटें खाली हैं.

    एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम का मक़सद सीट की बर्बादी को रोकना है. पर्सेंटाइल में इस तरह की कमी से करीब 25000 नए उम्मीदवार काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

  19. ओडिशा: विधायक की गाड़ी ने कथित तौर पर भीड़ को मारी टक्कर, 22 घायल

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ओडिशा के खोरधा ज़िले के बाणपुर में बीजद के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की गाड़ी से कथित रूप से 22 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि प्रशांत जगदेव की गाड़ी से भीड़ को टक्कर मारे जाने का आरोप है, इस घटना में 7 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 22 लोग घायल हो गए हैं.

    अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में बाणपुर पुलिस थाने के प्रभारी आर आर साहू समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है.

    पुलिस का कहना है कि घटना में चिल्का के विधायक प्रशांत जगदेव भी गंभीर रूप से जख़्मी हुए हैं. उन्हें पहले टांगी अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में भुवनेश्वर ले जाया गया.

    जगदेव की गाड़ी ने बीडीओ बाणपुर के ऑफ़िस के बाहर जमा भीड़ को कथित तौर पर टक्कर मारी है. बता दें कि प्रशांत जगदेव को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए बीजद से निलंबित कर दिया गया था.

  20. उत्तर प्रदेश: सीएम योगी के ख़िलाफ़ अभद्र नारे लगाने के आरोप में 29 सपा कार्यकर्ताओं पर केस

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ अभद्र नारा लगाने के आरोप में 29 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर मुक़दमा दर्ज़ किया गया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि एफ़आईआर में 4 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज़ है बाकी के 25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है.

    इस मामले में बीजेपी नेता शशि चौरसिया ने शिकायत दर्ज़ कराई थी. पुलिस ने बताया कि मतगणना वाले दिन ज़िले की बेल्थरा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत के बाद, सपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला था और इसी जुलूस के दौरान योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ अभद्र नारे लगाए जाने का आरोप है.

    ये भी आऱोप है कि मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है.