यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा- “यह रात बहुत भारी होगी लेकिन सुबह ज़रूर आएगी”

यूक्रेन के शहरों और सैनिक ठिकानों पर लगातर हवाई हमले हो रहे हैं. मिसाइलें बरस रही हैं. यूक्रेन की सीमा के तीनों ओर से टैंक आगे बढ़ रहे हैं.

लाइव कवरेज

रजनीश कुमार, अभय कुमार सिंह and भूमिका राय

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा- “यह रात बहुत भारी होगी लेकिन सुबह ज़रूर आएगी”

    ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    देर रात, एक वीडियो के माध्यम से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले कुछ घंटों में रूस, कीएव पर हमला कर देगा.

    उन्होंने कहा, “आज की यह रात बेहद मुश्किल होगी लेकिन सुबह ज़रूर आएगी.”

    ज़ेलेंस्की ने कहा, “आज रात दुश्मन हमारे सभी प्रतिरोध को ध्वस्त करने के लिए हर उपलब्ध साधन का इस्तेमाल करेगा. आज की रात वे हमला शुरू करेंगे. ”

    उन्होंने कहा, “हमें दृढ़ बने रहने की ज़रूरत है. इस समय यूक्रेन के भाग्य का फ़ैसला हो रहा है.”

  2. यूक्रेन संकट: रूस ने किया मेलिटोपोल शहर में प्रवेश का दावा

    रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर में प्रवेश कर चुकी है.

    रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि रूस के सैनिकों ने बिना किसी प्रतिरोध का सामना किये यूक्रेन के इस शहर में प्रवेश पा लिया है.

    रूस के समाचार एजेंसी Tass ने यह ख़बर दी है.

    हालांकि बीबीसी इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता है लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पहले शहर में भारी लड़ाई होने की बात कही थी.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, कनाडा भी लगाएगा राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव पर प्रतिबंध

    प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने घोषणा की है कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की तरह ही कनाडा भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रतिबंध लगाएगा.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ट्रुडो ने कहा कि पुतिन की इस बेहद गंभीर ग़लती के कारण उनकी ख़ुद की संपत्ति भारी जोख़िम में है.

    ट्रुडो ने कहा, “हम इस बर्बर युद्ध को छेड़ने के लिए राष्ट्रपति पुतिन और उनके साथियों पर प्रतिबंध लगाएंगे.”

    अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण में रूस का समर्थन करने के कारण बेलारूस के नेताओं पर भी प्रतिबंध लगाए जगाएंगे.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता ने कहा- यूक्रेन युद्ध विराम पर चर्चा के लिए तैयार

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता ने अभी-अभी कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ युद्ध-विराम और तुरंत शांति वार्ता करने के लिए तैयार है.

    उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन के अधिकारी इस समय बातचीत के लिए समय और जगह तय करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

    जेन साकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि वह यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की ही तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहा है.

    शुक्रवार को रोज़ाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका, अपने यूरोपीय सहयोगी देशों के फ़ैसले की ही तर्ज़ पर पुतिन और लावरोव पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहा है.

    हालांकि, यूरोपीय संघ के संदर्भ में ऐसा अनुमान है कि उसके लगाए प्रतिबंध संपत्ति से जुड़े होंगे ना की यात्रा से. लेकिन जेन साकी ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका के प्रतिबंधों में यात्रा प्रतिबंध भी शामिल होगा.

    जेन साकी ने कहा कि प्रतिबंधों से जुड़ी और सटीक जानकारी आगे आने वाले समय में जारी की जाएगी.

  6. यूक्रेन संकट: रूस ने फ़ेसबुक के इस्तेमाल पर लगायी आंशिक पाबंदी

    फ़ेसबुक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन पर आक्रमण करने के साथ ही रूस ने फ़ेसबुक को लेकर भी बड़ी कार्रवाई की है.

    रूस ने फ़ेसबुक पर रूसी मीडिया को सेंसर करने का आरोप लगाते हुए फ़ेसबुक के इस्तेमाल पर आंशिक पाबंदी लगायी है.

    स्टेट कम्यूनिकेशन रेग्युलेटर रोसकोम्नाडज़ोर के मुताबिक़, उसने फ़ेसबुक से मांग की थी वह समाचार एजेंसी आरआईए, रक्षा मंत्रालय के ज़्वेज़्दा टीवी और gazeta.ru और lenta.ru वेबसाइट्स पर से सेंसर हटा दे. लेकिन फ़ेसबुक ने उनकी मांग की अनदेखी की.

    वहीं मेटा के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फ़ेसबुक ने रूसी अधिकारियों के चार मीडिया संगठनों के तथ्यों की जांच को रोकने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है.

    रूस लंबे समय से इंटरनेट और बड़ी तकनीकों पर सख़्स नियंत्रण रखने की कोशिश कर रहा है.

    हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि फ़ेसबुक पर रूस ने जो पाबंदियां लगी हैं उसके तहत क्या होगा.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन संकट: राजधानी कीएव के मेयर ने कहा, पांच ब्लास्ट की सूचना

    मेयर विताली क्लिट्स्को

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में और अधिक गोलाबारी और धमाकों की ख़बर आ रही है.

    राजधानी कीएव के मेयर विताली क्लिट्स्को का कहना है कि राजधानी में पांच विस्फ़ोट होने की सूचना है. इनमें से कुछ विस्फ़ोट शहर के उत्तरी हिस्से में एक पावर स्टेशन के आस-पास सुनाई दिए हैं.

    क्लिट्स्को ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं इन सारे मामलों को देख रही हैं और हम इस संबंध में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “मैं बिना बढ़ा-चढ़ाकर कहना चाहता हूं कि कीएव के लिए मौजूदा हालात बेहद ख़तरनाक हैं.”

    उन्होंने कहा कि ‘यह रात बेहद मुश्किल होगी.’

  8. यूक्रेन संकट: और सैनिकों की तैनाती करेगा नेटो

    नेटो के महासचिव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेटो के तीस नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा,“रूस की सरकार के झूठ से किसी को भी बेवकूफ़ नहीं बनना चाहिए.”

    नेटो ने रूस से अपील की है कि वह यूक्रेन से अपनी पूरी सेना को वापस बुला ले और आक्रमण के चुने हुए अपने रास्ते को छोड़कर पीछे हट जाए.

    नेटो के नेताओं के साझा बयान में कहा गया है कि यूक्रेन पर आक्रमण करने का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फ़ैसला एक बहुत बड़ी रणनीतिक ग़लती है, जिसके कारण रूस को आने वाले समय में बेहद गंभीर आर्थिक और राजनीतिक परिणाम भुगतने होंगे.

    सेना की तैनाती के सवाल पर नेटो का कहना है कि रूस के ख़िलाफ़ मज़बूत प्रतिरोध और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह हर आवश्यक तैनाती करेगा.

    नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने ब्रसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रूस ने यूरोप में शांति भंग कर दी है.

    उन्होंनेआगे कहा कि रूस के आक्रमण के कारण जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है और जिन लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है, उनके साथ पूरी संवेदना है.

    उन्होंने एक बयान में कहा कि रूस के हमले का हम सभी पर असर हुआ है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन संकट: यूरोपीय संघ ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और लावरोव पर लगाया प्रतिबंध

    यूरोपीय संघ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीबीसी ने यूक्रेन संकट से जुड़े अपने पिछले अपडेट्स में यह जानकारी दी थी कि यूरोपीय संघ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रतिबंध की घोषणा कर सकता है.

    अब इसकी पुष्टि हो गयी है.

    अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर यह माना जा सकता है कि यह संपत्ति से जुड़ा प्रतिबंध है ना की यात्रा प्रतिबंध.

    हालांकि अभी उन संपत्तियों के संबंध में कोई विवरण सामने नहीं आया है, जो इस प्रतिबंध के कारण प्रभावित होंगी.

    यूरोपीय संघ के फ़ॉरेन पॉलिसी चीफ़ यानि विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि यूरोपीय संघ ने अभी तक जिन नेताओं पर प्रतिबंध लगाया है वे हैं, सीरिया से असद, बेलारूस से लुकाशेंको और अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन.”

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव की सड़क से जारी किया वीडियो

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Facebook

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव की सड़क से एक वीडियो जारी करके रूसी मीडिया की उन ख़बरों को अफ़वाह बताया है, जिनमें कहा गया कि ज़ेलेंस्की राजधानी छोड़कर भाग गए हैं.

    अपने सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे ज़ेलेंस्की ने इस जारी वीडियो में कहा- “हम सभी यहां हैं.”

    वह वीडियो में आगे कह रहे हैं, “हम अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.”

  11. तस्वीरों में देखें- रूस के आक्रमण से अपने देश की रक्षा के लिए कीएव में आम लोगों ने उठाए हथियार

    कीएव

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के आक्रमण से अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेन के क़रीब 18,000 लोगों ने स्वेच्छा से बंदूकें उठा ली हैं.

    कीएव

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन की सरकार की तरफ़ से स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वो रूसी सैनिकों के विरोध की पूरी कोशिश करें.

    कीएव

    इमेज स्रोत, Reuters

    कीएव

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन के रक्षा और गृह मंत्रालयों ने कीएव में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो ''रूसी सेना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दें, पेट्रोल बम तैयार करें और दुश्मन को ख़त्म करें.''

    कीएव

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेट्रोल बम बनाने की जानकारी भी शेयर की है.

    मंत्रालय के सलाहकार का कहना है कि कीएव में वॉलेंटियर्स को 18 हज़ार मशीन गनें दी गयी हैं.

    उन्होंने कहा, ''ये उन सभी लोगों को दिया गया है जो अपने हाथों में हथियार थामकर राजधानी की रक्षा करना चाहते हैं.''

  12. यूक्रेन संकट: अब तक कितने लोगों की मौत और जख़्मी होने की ख़बर है

    यूक्रेन संकट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि राजधानी कीएव में रूसी सैनिक दाख़िल हो चुके हैं.

    दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग जख़्मी हुए हैं, इसे लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं.

    • यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 1,000 से ज़्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं.
    • ब्रिटेन के आर्म्ड फ़ोर्सेज मिनिस्टर जेम्स हिपी ने सांसदों को बताया कि 450 रूसी सैनिक और 57 नागरिकों सहित कम से कम 194 यूक्रेन के लोगों की मौत हुई है.
    • संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यूक्रेन में हवाई हमलों में कम से कम 25 नागरिक मारे गए हैं और 102 घायल हुए हैं.
    • रूस ने कहा कि उसने कीएव के पास एक प्रमुख हवाई क्षेत्र पर क़ब्ज़ा करते हुए 200 यूक्रेनी सैनिकों को "खत्म" किया है. रूस की तरफ़ से ही 13 और यूक्रेन के लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
    • गुरुवार को यूक्रेन ने कहा था कि उसके 40 से अधिक सैनिक मारे गए हैं, जबकि दर्ज़नों घायल हुए हैं.
  13. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की सेना से कहा-सत्ता अपने हाथों में लें

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से देश की सत्ता अपने हाथ में लेने को कहा है.

    रूसी सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए परोक्ष रूप से यूक्रेन की सेना को पुतिन ने ये कहा.

    उन्होंने कहा कि, बैंडेराइट्स (दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत विरोधी स्टेपान बैंडेरा का संदर्भ) और तथाकथित नियो-नाज़ियों ने कीएव और ख़ारकीएव में अपने रॉकेट लॉन्च सिस्टम समेत अपने कई हथियार डाल दिए हैं.

    यूक्रेन की सरकार पर तंज कसते हुए पुतिन नियो-नाज़ी शब्द का बार बार ज़िक्र करते रहे हैं. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस शब्द को ख़ारिज कर चुके हैं.

    पुतिन ने कहा, "वे पूरी दुनिया में आतंकवादियों की तरह काम कर रहे हैं, लोगों के पीछे छुप कर ताकि रूस पर एक शांत आबादी के लोगों के मारे जाने का आरोप लगाया जा सके."

    "हमें पता है कि ये सब निश्चित तौर पर विदेशी सलाहकारों... अमेरिकी सलाह पर हो रहा है."

    फिर उन्होंने यूक्रेनी सेना को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यूक्रेन की सेना के सैनिकों को एक बार फिर संबोधित करता हूंः नियो-नाज़ियों और बैंडेराइट्स को अपने बच्चों, अपनी पत्नियों और बुज़ुर्गों को इंसानी ढाल के रूप में इस्तेमाल किये जाने की इजाज़त नहीं दें."

    "सत्ता अपने हाथों में लें. मुझे लगता है कि कीएव के नशाखोर और नियो नाज़ियों की तुलना में आपके और हमारे बीच किसी समझौते पर पहुंचना आसान होगा."

  14. कीएव में रूस से लड़ने की तैयारी, ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने दी नई जानकारी

    कीएव का नक्शा

    रूसी सेना धीरे-धीरे कीएव शहर के भीतरी इलाक़ों की ओर बढ़ रही है. उत्तर में ओबोलॉन से घुसी रूसी टुकड़ियां अब आगे आ रही हैं.

    लेकिन इसी बजह कीएव के मेयर ने कहा है कि अब स्थानीय लोग रूसी सेना से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं

    सरकार ने हज़ारों मशीन गनें और राइफ़ले आम लोगों में बांट दी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रूसी टैंक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस की अधिकतर सेना अब राजधानी कीएव के 50 किलोमीटर के दायरे में प्रवेश कर चुकी है.

    ट्वीटर पर अपनी इंटेलिजेंस शेयर करते हुए यूके के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूसी सेना ने राजधानी कीएव में पहुंचने के लिए एक और रास्ता खोज लिया है.

  15. तस्वीरेंः यूक्रेन-रूस लड़ाई के बीच कीएव छोड़ते लोग

    समूचे यूक्रेन में छिड़ी लड़ाई और रूस की सेना के राजधानी कीएव के समीप पहुंचने के साथ ही वहां रहने वाले कई लोग शहर छोड़ कर जा रहे हैं.

    इस संकट को एक फ़ोटो जर्नलिस्ट ने अपने कैमरे में क़ैद किया. देखें चुनिंदा तस्वीरें-

    बड़ी संख्या में लोग कीएव छोड़ कर पूर्वी देश पोलैंड जा रहे हैं. यात्रियों से भरी ये ट्रेन कीएव से पोलैंड जा रही है.

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, बड़ी संख्या में लोग कीएव छोड़ कर पूर्वी देश पोलैंड जा रहे हैं. यात्रियों से भरी ये ट्रेन कीएव से पोलैंड जा रही है.
    कीएव से बाहर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में लोग ट्रेन का इंतज़ार कर रहे हैं

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कीएव से बाहर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में लोग ट्रेन का इंतज़ार कर रहे हैं
    यूक्रेन की सेना जहां समूचे राजधानी क्षेत्र में देखी जा सकती है, वो यहां रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन की सेना जहां समूचे राजधानी क्षेत्र में देखी जा सकती है, वो यहां रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद है
    यूक्रेन में बीती रात हुई बमबारी के बाद दूसरे दिन स्थानीय लोग रुक कर एक रॉकेट के टूटे हुए टुकड़े की तस्वीर लेते हुए

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन में बीती रात हुई बमबारी के बाद दूसरे दिन स्थानीय लोग रुक कर एक रॉकेट के टूटे हुए टुकड़े की तस्वीर लेते हुए
  16. सीरिया के राष्ट्रपति असद ने यूक्रेन पर रूस के हमले की तारीफ़ की

    व्लादिमीर पुतिन, बशर अल-असद

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शुक्रवार को किए एक टेलीफ़ोन कॉल में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने रूस के अपने समकक्ष के यूक्रेन पर हमले के फ़ैसले को 'इतिहास का सुधार' करना बताया.

    असद के आधिकारिक बयान को क्रेमलिन की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका और नेटो की अस्थिर करने की नीति की आलोचना की और कहा कि उसकी वजह से मध्यपूर्व की स्थित में अप्रत्याशित रूप से गिरावट देखी गई है.

    बता दें की सीरिया के गृहयुद्ध के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी असद समर्थक सरकारी सेना का समर्थन किया था.

  17. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक क्या-क्या हुआ और आगे क्या हो सकता है?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  18. यूक्रेन ने कीएव में आम लोगों को थमाई मशीन गनें, पेट्रोल बम बनाने की जानकारी की शेयर

    यूक्रेन संकट

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Image

    रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी की तरफ़ तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन की सरकार की तरफ़ से स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वो रूसी सैनिकों के विरोध की पूरी कोशिश करें.

    यूक्रेन के रक्षा और गृह मंत्रालयों ने कीएव में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो ''रूसी सेना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दें, पेट्रोल बम तैयार करें और दुश्मन को ख़त्म करें.''

    यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेट्रोल बम बनाने की जानकारी भी शेयर की है.

    मंत्रालय के सलाहकार का कहना है कि 18 हज़ार मशीन गनों को कीएव में वॉलेंटियर्स को दिया गया है. उन्होंने कहा, ''ये उन सभी लोगों को दिया गया है जो अपने हाथों में हथियार थामकर राजधानी की रक्षा करना चाहते हैं.''

    यूक्रेन सरकार की तरफ़ से बताया गया है कि रूसी सैनिकों से राजधानी की रक्षा के लिए यूक्रेन के सैन्य वाहन भी कीएव में प्रवेश कर रहे हैं. राजधानी के लोगों से ये भी अपील की गई है कि सुरक्षा के लिहाज़ से जो सैन्य उपकरण कीएव में आ रहे हैं, उन्हें फ़िल्माया नहीं जाए.

  19. यूक्रेन पर हमले के बीच रूस को चीन का समर्थन, क्या कहा?

    सांकेतिक फ़ाइल तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी सेना कीएव में दाख़िल हो चुकी है. पश्चिमी देश रूस के इस हमले के ख़िलाफ़ एकजुट हैं वहीं इस मामले में चीन, रूस की तरफ़ दिख रहा है.

    शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई.

    चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल सीसीटीवी के मुताबिक़, शी जिनपिंग ने पुतिन से कहा है कि चीन बातचीत के ज़रिए यूक्रेन संकट को हल करने की कोशिशों में रूस का समर्थन करता है.

    इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन पर रूस के हमले को ''आक्रमण' कहने से इनकार कर दिया था.

    बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर दोहराया था कि चीन सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है, साथ ही वो ''रूस की सुरक्षा चिंताओं'' को भी समझता है.

    प्रवक्ता ने कहा कि चीन अब भी यूक्रेन को एक वैध राज्य के तौर पर मान्यता देता है और ये मानता है कि यूक्रेन के लिए अभी राजनीतिक समाधान के दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं.

    हालांकि, प्रवक्ता ने ये नहीं बताया कि बीजिंग, दोनेत्स्क और लुहान्स्क जैसे राज्यों को मान्यता देगा या नहीं.

    यूक्रेन के इन राज्यों पर रूस समर्थित अलगाववादियों का नियंत्रण है. पुतिन ने इन दोनों क्षेत्रों को अलग स्वतंत्र राज्य के तौर पर मान्यता दे दी है.

    विंटर ओलंपिक में दिखे थे घनिष्ठ राजनयिक संबंध

    रूस और चीन के बीच के घनिष्ठ राजनयिक संबंधों को हाल ही में विंटर ओलंपिक में भी देखा गया. विंटर ओलंपिक में जब दुनिया के कुछ ही नेताओं में भाग लिया, तब व्लादिमीर पुतिन चीन के दौरे पर गए.

    दिलचस्प बात ये है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता देने और यूक्रेन पर हमला करने के लिए शीतकालीन ओलंपिक के ख़त्म होने (20 फ़रवरी) तक का इंतज़ार किया.

  20. पाक के राष्ट्रपति बोले- 'अमेरिका ने वियतनाम से नहीं सीखा'

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    यूक्रेन पर हुए रूस के हमले के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने अमेरिका पर तंज कसा है.

    अल्वी का कहना है कि अमेरिका ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा, एक और जाल में उलझ गया है.

    दक्षिण एशिया पर एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरिफ़ अल्वी ने ये टिप्पणी की है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने डॉन अख़बार के हवाले से बताया है कि अल्वी ने कहा, ''मुझे गलती से ये भरोसा हो गया था कि अमेरिका ने वियतनाम युद्ध से सबक लिया है और वो दोबारा किसी जाल में नहीं उलझेगा.''

    बता दें कि यूक्रेन संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का दो दिवसीय रूस दौरा था. इमरान ख़ान का यह दौरा एक चुने हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के तौर पर 23 साल बाद हुआ है.