कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती

इमेज स्रोत, Facebook
दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और 'बाहुबली फ़ेम' सत्यराज को कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दाख़िल कराया गया है.
67 साल के सत्यराज, बाहुबली सिरीज़ की दोनों फ़िल्मों के अहम किरदार 'कटप्पा' को निभाकर पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उनके प्रशंसक उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोरोना से पैदा होने वाली समस्याओं के गंभीर हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. उससे पहले, पॉज़िटिव आने के बाद वे अपने घर पर क्वारंटीन थे.
तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले सत्यराज का असल नाम रंगराज सुब्बैया गौंडर है. सत्यराज इनका पेशेवर नाम है.
























