You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

झारखंड मॉब लिंचिंग मामला: युवक को ज़िंदा जलाया, पुलिस कर रही है जांच

झारखंड पुलिस के मुताबिक ये घटना सिमडेगा ज़िले के बेसराजारा गांव की है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and भूमिका राय

  1. झारखंड मॉब लिंचिंग मामला: युवक को ज़िंदा जलाया, पुलिस कर रही है जांच

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    झारखंड के सिमडेगा ज़िले में ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई की और बाद में उसे ज़िंदा जला दिया. पुलिस इसे 'मॉब लिंचिंग जैसी घटना' बता रही है. मामले की जांच शुरु कर दी गई है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारे गए युवक की पत्नी उनकी जान बख़्श देने का अनुरोध करती रहीं लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ने उनकी मिन्नतें अनसुनी कर दीं.

    यह घटना कोलेबिरा थाने के बेसराजारा गांव की है. मारे गए व्यक्ति का नाम संजू प्रधान है.

    झारखंड पुलिस के एसडीपीओ डेविड ए डोडराय ने घटना की पुष्टि की है.

    उन्होंने कहा, "यह घटना मॉब लिंचिंग की ही तरह है. हम लोग इसकी तहक़ीक़ात कर रहे हैं. उसे मारने वाले लोग दूसरे गाँव से आए थे."

    स्थानीय लोगों ने दावा किया कि संजू प्रधान गाँव के पेड़ों को काटकर चोरी-छिपे लकड़ी बेच देता था. ये सब वैसे पेड़ थे, जो आदिवासियों की खूँटकटी व्यवस्था के तहत आते हैं.

    चश्मदीद ने क्या बताया?

    एक चश्मदीद ने बीबीसी को घटना के बारे में जानकारी दी.

    चश्मदीद ने बताया, " पड़ोसी गाँव बंबलकेरा के क़रीब 200 ग्रामीणों की भीड़ बेसराजारा गाँव पहुँची थी. भीड़ में शामिल लोगों ने पहले संजू प्रधान को उसके घर से बाहर निकाला और पूछताछ की. फिर उसे पीटने लगे."

    उन्होंने आगे बताया, " उस दौरान वहां प्रधान की पत्नी सपना देवी भी मौजूद थीं और उन्हें छोड़ देने की मिन्नत कर रही थीं लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी."

    कुछ लोगों का दावा है कि पिटाई से पहले वहाँ एक पंचायत भी हुई थी, जिसमें संजू पर लकड़ी चोरी का आरोप लगाया गया था.

    भीड़ ने इसी दौरान वहाँ रखी लकड़ियों में आग लगा दी और संजू को उसमें धकेल दिया और ज़िंदा जलने से उनकी मौत हो गई.

    इस बीच किसी ने कोलेबिरा पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

    पुलिस ने फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया.

    गाँव में इस घटना के बाद से तनाव है और वहाँ अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई है.

    क्या है खूँटकटी व्यवस्था

    आदिवासियों की पारंपरिक खूँटकटी व्यवस्था के तहत ग्राम प्रधान की इजाज़त के बग़ैर गाँव में पेड़ों को काटने पर रोक है.

    ग्रामीणों का दावा है कि कथित मॉब लिंचिंग के शिकार युवक द्वारा पेड़ काटने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी. कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण वहाँ पहुँचे.

    इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन उनकी संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

  2. कोरोना संक्रमण: बिहार में नए दिशा-निर्देश

    बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना के संदर्भ में एहतियात बरतते हुए नयी गाइडलाइंस जारी की हैं.

    जिसके मुताबिक़, राज्य में प्री-स्कूल और कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही जारी रहेंगी.

    इसके अलावा कक्षा नौ से कक्षा बारह तक की कक्षाएं भी पचास फ़ीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगी.

    नए प्रतिबंध छह जनवरी से लागू होंगे और 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.

    क्या हैं नए नियम-

    -सभी सरकारी कार्यालय और ग़ैर-सरकारी कार्यालय पचास फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे. सरकारी कार्यालयों में मिलने आने वालों का प्रवेश वर्जित होगा.

    -सभी दुकानें रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगी.

    -ऑनलाइन क्लासेज़ को प्राथमिकता दी जाएगी.

    -सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

    -सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद रहेंगे.

    -रेस्टोरेंट अधिकतम पचास फ़ीसद क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे.

    -विवाह समारोह अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की मंजूरी होगी.

  3. योगी बोले- थर्ड वेब आ रही है बबुआ घर बैठो, अखिलेश ने कहा- भाजपा का बल्ब फ्यूज़

    उत्तर प्रदेश के मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान विपक्ष के सभी नेता घर में बैठे हुए थे. योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि इन नेताओं से कहने की ज़रूरत है कि वो थर्ड वेब को देखते हुए ‘घर पर रहें.’

    योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ में थे. उन्होंने वहां की एक रैली में आए लोगों से सवाल किया, “क्या कोरोना के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आपके बीच आए थे? क्या बहन जी आईं थीं? और दिल्ली वाले इटली वाले भाई-बहन... इनका किसी का पता नहीं था ना? 22 महीने हो गए हैं. इनमें से 20 महीने ये लोग गायब थे. जो लड़का साल भर स्कूल नहीं जाएगा और अंतिम एक महीने स्कूल जाकर कहे कि वो टॉप कर लेगा तो क्या वो टॉप करेगा?क्लास अटैंड हमने की. ”

    विपक्ष के नेता आरोप लगाते रहे हैं कि कोरोना संक्रमण ख़ासकर दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई.

    योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि कोरोना काल खंड में यूपी सरकार के ‘मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता ही जनता जनार्दन की सेवा कर रहे थे.’

    अखिलेश यादव पर हमला

    योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा,“करोना को देखकर ये लोग घर से बाहर नहीं निकले.आज जब आएं तो इनको भी बोलने की आवश्यकता है, बबुआ 20 महीने तक दिखाई नहीं दिए. फिर कोरोना की थर्ड वेब भी आ रही है. इसलिए घर में बैठे रहो अपनी सेहत का ध्यान रखो. काहे अब परेशान हो रहे हो. जनता जनार्दन को अपना फ़ैसला करने दो.”

    क्या बोले अखिलेश?

    योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में विदुयत परियोजना का लोकार्पण किया. उन्होंने कई योजनाओं का शिलायन्स भी किया.

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए दावा किया, “ सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बादभाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है.”

    समाजवादी पार्टी ने हाल में एलान किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी इस घोषणा पर सवाल उठा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एक रैली में कहा था कि जो बिजली ही नहीं दे सके वो बिजली के बिल को मुफ़्त कैसे करेंगे?

  4. कोरोना संक्रमण: दिल्ली में नए केस 5 हज़ार तो मुंबई में 10 हज़ार पार, कई और शहरों में बेकाबू रफ़्तार

    भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पाबंदियों के बाद भी नए मामलों की संख्या बढ़ रही है. कई और शहरों में भी संक्रमण की रफ़्तार बेकाबू दिख रही है. देश में अब एक्टिव केस एक लाख 71 हज़ार से ज़्यादा हैं.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 5481 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं मुंबई के नए केस की संख्या 10 हज़ार से ज़्यादा रही.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में कोरोना के 10,860 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही दो लोगों के मरने की भी पुष्टि की गयी है.

    पुणे में कोरोना के 1,104 नए मामले दर्ज किये गए हैं. पुणे में पॉज़ीटिविटी रेट 18 फ़ीसद पहुंच गई है.

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक की ऑफ़लाइन क्लासेज़ 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.

    महाराष्ट्र सरकार ने फ़ैसला किया है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों पर हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

    कर्नाटक में 2479 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 310 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

    इसके अलावा केरल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

    केरल में आज कोरोना के 3640 नए मामले दर्ज किए गए और 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

    जबकि गुजरात में कोरोना संक्रमण के 2265 नए मामले सामने आए हैं.

    देश में पॉज़िटिविटी की दर 3.24 फ़ीसदी है और इस समय कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 1 लाख 71 हज़ार से अधिक हो गए हैं जबकि इस महामारी के चलते अब तक देश में 4,82,017 लोगों की मौत हुई है.

  5. मध्य प्रदेश: महात्मा गांधी को कथावाचक ने बताया 'देशद्रोही', केस दर्ज

    मध्य प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि महात्मा गांधी को देशद्रोही कहने पर एक कथावाचक के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक ये मामला नरसिंहपुर ज़िले का है.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कथावाचक तरुण मुरारी बापू के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

    आरोप है कि उन्होंने एक समारोह में कहा था, “महात्मा गांधी ने देश को बांटा, वह देशद्रोही थे.”

    नरसिंहपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया, "कल एक भागवत के दौरान महात्मा गांधी पर एक टिप्पणी की गई थी, इसकी रिकॉर्डिंग हमें उपलब्ध कराई गई. धारा 505(2) और 153 बी के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्हें नोटिस दिया गया है."

    हाल में महात्मा गांधी को लेकर की गई टिप्पणियों पर विवाद हुए हैं. विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी देखने में आया है.

    कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई एक धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.

    इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा मिली थी. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच बहस भी देखने को मिली थी.

  6. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

  7. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका की पारी 229 पर समेटी, शार्दुल ने लिए 7 विकेट

    भारत ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी 229 रन पर समेट दी है. मेजबान दक्षिण अफ़्रीका को पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त हासिल हुई है.

    भारत के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. शार्दुल ने 61 रन देकर सात विकेट हासिल किए.

    भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.

  8. बुल्ली बाई एप - देहरादून में महिला गिरफ़्तार, अभियुक्त विशाल सोमवार तक पुलिस कस्टडी में

    मुसलमान लड़कियों की बुल्ली बाई नाम के ऐप पर कथित ऑनलाइन ‘नीलामी’ के मामले में मुंबई की बांद्रा अदालत ने विशाल कुमार नाम के एक शख़्स को दस जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

    21 वर्षीय अभियुक्त विशाल कुमार इंजीनियरिंग के छात्र हैं और उन्हें सोमवार को पूछताछ के बाद, बैंगलोर से हिरासत में लिया गया था. आज उन्हें मुंबई की बांद्रा अदालत में पेश किया गया था.

    अभियुक्त विशाल कुमार के वकील डी प्रजापति ने सुनवाई के बाद पत्रकारों को बताया, "मेरे मुव्वकिल को झूठे केस में फंसाया गया है. पुलिस ने सर्च वारंट के लिए अर्जी भी डाली है. अदालत ने विशाल को दस जनवरी तक कस्टडी में भेजा है."

    ख़बरों के अनुसार मुंबई पुलिस ने इस सारे मामले की मास्टरमाइंड होने के संदेह में उत्तराखंड से एक महिला को गिरफ़्तार किया है. मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने गिरफ़्तारी उत्तराखंड में की है.

    इस महिला को ट्रांज़िट रिमांड के लिए उत्तराखंड कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से ट्रांज़िट रिमांड मिलने के बाद उन्हें मुंबई लाया जाएगा.

    विशाल झा गिरफ़्तार

    विशाल नाम के जिस युवक को गिरफ़्तार किया गया है उसने 31 दिसंबर को अपना नाम बदला था और उसने एक 'सिख' नाम रख लिया था.

    रविवार को,पश्चिम मुंबई साइबर पुलिस स्टेशन में 'बुल्ली बाई' ऐप डेवलपर्स और इसके कंटेंट को शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी.

    अज्ञात अपराधियों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म के आधार पर नफ़रत को बढ़ावा देना),153 (बी) (राष्ट्रीय अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाना), 295(ए) (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण काम करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    इसके साथ ही इसमें 354डी (पीछा करना), 509 (किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करना), 500 (आपराधिक मानहानि) की धाराएं लगाई गई हैं. इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (अश्लील सामग्री फैलाना) भी लगाई गई है.

    दिल्ली में भी केस

    उधर दिल्ली पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी में है. दिल्ली पुलिस ने भी एफ़आईआर दर्ज की है.

    दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त सीपी चिन्मय बिस्वाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया “ एक जनवरी को मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जांच की जा रही है. हमने एप होस्टिंग प्लेटफ़ार्म से संपर्क किया है और फिलहाल उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं. एप होस्टिंग एप के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

    चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि होस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म विदेश में है. दिल्ली पुलिस को एमएलएटी (म्युच्युअल लीगल असिसस्टेंस ट्रीटी इन क्रिमिनल मैटर्स- आपराधिक मामलों में पारस्परिक क़ानूनी सहायता) के लिए मंज़ूरी मिल गयी है.

  9. कोरोना के तीन केस आए तो चीन ने 10 लाख के शहर में लॉकडाउन लगा दिया

    चीन के हेनान प्रांत के योझोऊ शहर में कोरोना के तीन एसिम्प्टोमैटिक (जिनमें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे) केस मिलने के बाद पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

    दस लाख से अधिक लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. सार्वजनिक परिवहन, फ़ेस टू फ़ेस एजुकेशन और सार्वजनिक समारोहों को रद्द कर दिया गया है.

    सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ों की सप्लाई की अनुमति है.

    चीन में कोरोना के मद्देनज़र सख़्त प्रतिबंध लागू किये गये हैं. हालांकि चीन में इसी साल विंटर ओलंपिक भी होने वाले हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इस संदर्भ में भी कई तरह की आशंकाएं ज़ाहिर की जा रही हैं.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि चीन हर ज़रूरी एहतियात बरत रहा है ताकि विंटर ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों, दर्शकों और चीन के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सके.

    उन्होंने कहा कि चीन को पूरा यक़ीन है कि वह खेलों को सुरक्षित तरीक़े से संपन्न करवाने में सफल रहेगा.

  10. कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो चरमपंथी मारे गए

    जम्मू कश्मीर के कुलगाम ज़िले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो चरमपंथी मारे गए हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, शुरुआत में यह सिर्फ़ एक तलाशी अभियान था.

    ख़बर के मुताबिक़, सुरक्षा बल कुलगाम के ओके गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान कर रहे थे जो बाद में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

    अधिकारियों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने लिखा है कि सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए हैं.

    पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया है कि मारे गए दोनों चरमपंथी स्थानीय ही थे और लश्कर से संबंधित थे. कश्मीर पुलिस का कहना है कि दोनों चरमपंथी कई हमलों में शामिल रहे थे.

  11. कोरोना- दिल्ली का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी, बीते 24 घंटे में कोरोना के 5481 नए मामले

    दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 5481 नए मामले दर्ज किये गए हैं.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शाम चार बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.

    इसके अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5481 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत भी हो गयी है.

    बीते 24 घंटे में राजधानी में 65,487 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया. पॉज़ीटिविटी रेट बढ़कर 8.37 फ़ीसद हो गया है.

    हालांकि 1575 लोग ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इलाज के बाद कोरोना को मात दी है.

  12. अमेरिका में एक दिन में कोरोना के दस लाख से अधिक मामले

    कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर लगभग पूरी दुनिया में पहुंच चुका है.

    यूरोप में हर रोज़ कोरोना के हज़ारों मामले दर्ज किये जा रहे हैं और इस बीच अमेरिका में सोमवार को कोरोना संक्रमण के दस लाख से अधिक नए मामले सामने आए.

    जॉन हॉपकिन्स के डैशबोर्ड के अनुसार तीन जनवरी को अमेरिका में दस लाख से अधिक केस आए हैं.

    हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी की आशंका ज़ाहिर कर दी थी लेकिन ये मामले इस रिकॉर्ड पर पहुंच जाएंगे, इसकी उम्मीद नहीं की गयी थी.

    जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक़, पिछले सप्ताह हर सौ में से क़रीब एक अमेरिकी कोरोना पॉज़ीटिव पाया गया होगा.

    मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस कोरोनावायरस रेस्पॉन्स टीम के साथ मिलने की योजना बनायी ताकि कोरोना वायरस से निपटने के उपायों और एहतियात पर चर्चा की जा सके.

  13. दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के पांच हज़ार से अधिक मामले

    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ही नाइट कर्फ़्यू की घोषणा के बाद अब वीकेंड कर्फ़्यू की घोषणा कर दी गयी है.

    इस बीच राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में आज कोरोना के 5500 तक मामले आ सकते हैं. इसके साथ ही पॉज़ीटिविटी रेट बढ़कर 8.5 फ़ीसद होगा.

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत ज़रूरी काम हो,तभी घर से बाहर निकलें. अति आवश्यक सेवाओं के अलावा,सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

    इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

  14. कोरोना के बढ़ते केस के कारण दिल्ली के एम्स ने सभी कर्मचारियों की शीतकालीन छुट्टी रद्द की

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने मंगलवार को बढ़ते कोविड मामलों के बीच सभी स्टाफ़ की शीतकालीन छुट्टी रद्द करने का फ़ैसला लिया है.

    सोमवार को जारी एक नोटिस में,एम्स दिल्ली ने सभी संकाय के सदस्यों को अस्पताल में तत्काल प्रभाव से अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया है.

    इस नोटिस में कहा गया है,“सूचित किया जाता है कोविड-19 और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण 5 से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.”

    पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 37,379 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 124 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

    देश में पॉज़िटिविटी की दर 3.24 फ़ीसदी है और इस समयकोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 1,71,830 हो गए हैं जबकि इस महामारी के चलते अब तक देश में 4,82,017 लोगों की मौत हुई है.

  15. ऑस्ट्रेलिया: कोरोना के बढ़ते केस के बीच लोगों में टेस्टिंग को लेकर नाराज़गी

    आस्ट्रेलिया में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच आम लोग कोविड टेस्ट की कमी और टेस्ट की बढ़ती कीमत को लेकर नाराज़ हैं.

    बीते साल देश में 90 फ़ीसदी वैक्सीनेशन होने के बाद ज़्यादातर प्रतिबंध वापस ले लिए गए थे. लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में संक्रमण के मामलों में काफ़ी उछाल आया है और एक दिन में 25,00 नए केस माने आ रहे हैं.

    इसके कारण अस्पतालों और टेस्टिंग लैब पर दबाव काफ़ी ज़्यादा बढ़ चुका है.

    पीसीआर टेस्ट हमेशा ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध रहे हैं,लेकिन पिछले हफ़्ते सरकार ने यह सीमा तय कर दी कि किसे ये टेस्ट मुफ्त में प्राप्त मिलेगा.

    इसके कारण क्रिसमस के आसपास टेस्टिंग क्लीनिकों के बाहर लोगों की लंबी कतार में लग गई. और टेस्ट के नतीजे आने में देरी हुई.

    प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि नए नियमों का उद्देश्य सिस्टम पर दबाव कम करना है.

    लेकिन इसने कारण प्राइवेट टेस्ट क्लीनिकों पर निर्भरता बढ़ा गई है जहां लोगों को पैसे देकर टेस्ट करवाना पड़ रहा है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, 50 फ़ीसदी लोग ही दफ़्तरों से काम करेंगे

    दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगा रहेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये एलान किया है.

    सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बहुत ज़रूरी काम हो,तभी घर से बाहर निकलें. अति आवश्यक सेवाओं के अलावा,सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे.

    निजी संस्थानों में 50 फ़ीसदी स्टॉफ़ को घर से ही काम करना होगा.

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘’दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में सरकार ने फ़ैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ़्यू रहेगा. सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर कर्मचारियों को दफ़्तर आने की मनाही है, सभी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ़्तर 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे."

  17. अलका मित्तल बनीं ONGC की पहली महिला प्रमुख

    अलका मित्तल को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन यानी (ONGC) का अंतरिम चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की वो पहली प्रमुख हैं.

    उन्होंने 31 दिसंबर को सुभाष कुमार के रियाटर होने के बाद ये पद संभाला है.

    भारत सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “कैबिनेट ने पेट्रोलियम मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है जिसमें अल्का मित्तल को ONGC का अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक नियुक्त करने का सुझाव दिया गया था. ये अंतरिम नियुक्ति एक जनवरी 2022 से छह महीने तक या रेगुलर नियुक्ति तक जारी रहेगी.”

    भारत सरकार का ये आदेश सोमवार को जारी किया गया.

    अलका मित्तल भारत में किसी भी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं.

    इससे पहले वर्ष 2014 में निशी वासुदेव तेल रिफ़ाइनरी और मार्केटिंग कंपनी हिंदूस्तान पेट्रोलियम की प्रमुख बनी थीं.

    मित्तल अर्थशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पीएचडी की है. वे इससे पहले 27 नवंबर 2018 में ONGC के बोर्ड में शामिल होने वाली पहली महिला बन चुकी हैं.

    अब ONGC के बोर्ड में दो महिला निदेशक होंगे क्योंकि कंपनी ने प्रोमिला जसपाल को डायरेक्टर (फ़ाइनेंस) के पद के लिए चुना है. जसपाल इस समय ONGC की सहयोगी कंपनी मैंगलोर रिफ़ाइनरी में वित्त निदेशक हैं.

    तेल और गैस सेक्टर की बात करें तो अल्का मित्तल के अलावा वर्तिका शुक्ला एक सितंबर 2021 को इंजीनियरिंग कंसलटेंसी कंपनी, इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड को हेड करने वाली पहली महिला बनी थीं.

  18. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना से संक्रमित

    उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

    उन्होंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है. दो दिन से उन्हें बुखार और ज़ुकाम था.

    उन्होंने मंलवार को ट्वीट किया,‘’परसों (2जनवरी)रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड-रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ. सतर्कता बरतते हुए अपने आपको कल हीआइसोलेटकर लिया था. कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.‘’

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,बीजेपी सांसद दूसरी बारकोविड-19 से संक्रमित हुए हैं,इससे पहले अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान उन्हें संक्रमण हुआ था.

    मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया है कि उन्हें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं.

  19. अमेरिका, ब्रिटेन, चीन,रूस और फ़्रांस ने परमाणु युद्ध पर दिया बड़ा बयान

    अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस और फ्रांस ने परमाणु हथियारों के विस्तार और परमाणु युद्ध की संभावनाएं ख़त्म करने पर सहमति जताई है.

    सोमवार को रूस की ओर से जारी किए गए पांचों देश के साझा बयान में कहा गया है कि परमाणु हथियारों के विस्तार और दो परमाणु हथियारों वाले देशों को युद्ध की स्थिति बचना चाहिए.

    ये पांच देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं. इन देशों ने माना है कि परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध से बचने और रणनीतिक जोख़िमों को कम करना उनकी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है. इसके साथ ही सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए.

    साझा बयान में कहा गया है, "हमारा यक़ीन है कि परमाणु युद्ध जीते नहीं जा सकते और ये युद्ध नहीं लड़े जाने चाहिए.‘’

    ‘’जैसा कि हम जानते हैं कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के परिणाम लंबे वक़्त तक रहते हैं इसलिए हमारा मानना है कि इसे आत्मरक्षा के लिए, तनाव कम करने और युद्ध रोकने के उद्देश्य से प्रयोग करना चाहिए. ‘’

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के उप विदेश मंत्री मा ज़ाओक्सू ने कहा कि संयुक्त बयान आपसी विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा और "समन्वय-सहयोग के साथ बड़ी शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा को बदल सकता है."

    चीन की परमाणु हथियारों को लेकर "नो फ़र्स्ट यूज़" की नीति है.

    फ़्रांस ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पांचों देशों ने परमाणु हथियार नियंत्रण और निरस्त्रीकरण के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया. इसके लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कोशिशें जारी रहेंगी.

  20. कोरोना: पंजाब में शिक्षण संस्थान, खेल परिसर बंद, रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू

    बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पंजाब सरकार ने राज्य के सभी शिक्षा संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा राज्य में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ़्यू लगाया जा रहा है.

    इस दौरान धारा 144 लगेगी और पुलिस प्रशासन से इसे सख़्ती से लागू करवाने के आदेश दिए गए हैं.

    सरकारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में सभी बार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल्स, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय और चिड़ियाघर केवल 50 फ़ीसदी लोगों को ही बुला पाएंगे.

    इसके अलावा सरकारी दफ़्तरों में सिर्फ़ पूर्ण रूप से वैक्सीनेट्ड स्टाफ़ को ही काम करने दिया जाएगा.

    राज्य में सभी स्डेडियम, खेल परिसर और जिम भी सामान्य लोगों के लिए बंद रहेंगे. इनमें सिर्फ़ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ही जाने दिया जाएगा. किसी भी हाल में कोई दर्शन या आम विज़िटर यहां नहीं जा पाएगा.