काबुल धमाके में 60 लोगों मौत 140 घायल, दुनिया भर में खलबली

इमेज स्रोत, EPA/AKHTER GULFAM
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए धमाकों में 60 लोगों की मौत हो गई है और 140 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
इस हमले में पहला धमाका एयरपोर्ट के एबी गेट पर हुआ जहां पर कई अफ़ग़ान शरणार्थी मौजूद थे.
इसके साथ ही दूसरा धमाका एबी गेट से कुछ दूरी पर स्थित बैरन होटल पर या उसके नज़दीक हुआ है.
वहीं, पेंटागन ने बताया है कि इस धमाके में अमेरिकी लोगों की भी मौत हुई है.

इमेज स्रोत, EPA/AKHTER GULFAM
ख़ुफिया एजेंसियों ने दी थी चेतावनी
बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता फ्रैंक गार्डनर ने बताया है कि इस हमले में धमाके और गोलीबारी का इस्तेमाल किया गया है जो कि चरमपंथियों की एक पारंपरिक रणनीति है.
उन्होंने बताया हैकि पिछले कई सालों और हालिया महीनों में अफ़ग़ानिस्तानी शहरों में होने वाले कई हमलों में इस रणनीति का इस्तेमाल किया गया है, इसके तहत पहले एक आत्मघाती हमलावर धमाका करता है.
ख़ुफिया एजेंसियां बिल्कुल इसी तरह के हमले की चेतावनी दे रही थीं.

इमेज स्रोत, EPA/AKHTER GULFAM
अफ़ग़ान लोगों ने नहीं सुनी चेतावनी
इस हमले से कुछ समय पहले ब्रिटेन, अमेरिका, और ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह के हमले की चेतावनी जारी की थी.
हालांकि, बस किसी तरह काबुल छोड़ने की कोशिशों में लगे अफ़ग़ान लोगों ने इन चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया और वे गेट पर डटे रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ब्रितानी सैनिक सुरक्षित
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट में कहा है कि इस हमले में अब तक ब्रितानी सेना और सरकारी कर्मचारियों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

इमेज स्रोत, EPA/AKHTER GULFAM
कई अमेरिकी घायल
हालांकि, इस धमाके में अमेरिकी लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा रही है.
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया है कि काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए धमाके में अमेरिकी लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि एबी गेट पर हुआ धमाका एक जटिल हमले का नतीजा था जिसमें कई अमेरिकी और आम लोगों की मौत हुई है. हम इस बात की भी पुष्टि कर सकते हैं कि एबी गेट से थोड़ी दूरी पर स्थित बैरन होटल पर या उसके पास एक अन्य धमाके को अंजाम दिया गया है. हम आगे जानकारी देते रहेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2


















