कोरोना वायरस: दुनिया भर में 64,600 से ज़्यादा मौतें, भारत में कुल 3,113 मामले
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 11 लाख 97 हज़ार हो गई है. इटली, स्पेन और अमरीका में सबसे ज़्यादा मौतें.
लाइव कवरेज
कोरोना वायरस किनके लिए ज़्यादा ख़तरनाक, ऐसे ही 11 सवालों के जवाब
कोरोना वायरस पर आगे की बीबीसी की Live कवरेज पढ़ें

इमेज स्रोत, Getty Images
शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में क्या कुछ हुआ, उसकी Live कवरेज आपने इसमें पढ़ी. इसके आगे की Live कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़, जब आप सो रहे तब से अब तक का अपडेट
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कुछ ही मिनटों में 12 लाख हो जाएगी. रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक यह आंकड़ा 11 लाख 97 हज़ार के पार पहुंच चुका है.
इस महामारी से अब तक दुनिया भर में 64,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा.
इटली में शनिवार को 681 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 15,362 तक पहुंच गया है.
वहीं स्पेन में बीते चौबीस घंटों में 809 लोगों की मौत होने से इस महामारी से 11,947 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्पेन में मौतों की संख्या बढ़ सकती है. स्पेन के प्रधानमंत्री ने देश में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
वहीं अमरीका में मरने वालों की संख्या 8,400 को पार कर चुकी है. न्यूयार्क में बीते 24 घंटों में 630 मौतें हुई हैं. अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर आने वाले दिनों सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका जताई है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सेना और मेडिकल वर्कर्स की फौज को वे तैनात कर रहे हैं.
ब्रिटेन में बीते 24 घंटों के दौरान 708 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी के चलते ब्रिटेन में अब तक 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ आम लोगों को संबोधित करेंगी.
फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 441 लोगों की मौत हुई है. देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7560 हो चुकी है.
इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 3,113 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 75 लोगों की मौत हुई है.
शनिवार को देश भर में 11,182 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 324 लोग पॉज़िटिव पाए गए. भारत में चार अप्रैल, रात नौ बजे तक 79,950 लोगों की जांच हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस की चपेट में आने से बची हुई हैं दुनिया की ये 40 जगहें
कोरोना वायरस: लॉकडाउन में सेक्स वर्कर्स की ज़िंदगी कैसे कट रही है?
कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान बहुत बड़े संकट की ओर बढ़ रहा है?
कोरोना वायरस: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक किस हाल में हैं?
ब्रेकिंग न्यूज़, न्यूयार्क में 24 घंटे में 630 मौतें
अमरीका का न्यूयार्क कोरोना वायरस संक्रमण का हॉट स्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान न्यूयार्क में 630 लोगों की मौत हुई है. अब तक एक दिन में यह सबसे अधिक मौत का दिन साबित हुआ है.
केवल न्यूयार्क में इस महामारी से अब तक 3,565 मौतें हो चुकी हैं. न्यूयार्क में इस संक्रमण के 1,13,000 मामले सामने आ चुके हैं. आबादी के लिहाज से इटली में भी लगभग इतने ही लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
अमरीका में अब कुल मिलाकर कोरोना वायरस संक्रमण के 2,90,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि पूरे देश में सात हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस: चार महीने के बच्चे के साथ माँ को फ़्लैट से निकाला
ब्रेकिंग न्यूज़, फ्रांस में 7,500 से ज़्यादा मौतें
फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 441 लोगों की मौत हुई है. देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7560 हो चुकी है.
मौजूदा समय में फ्रांस में 28,143 मरीज़ों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें 6,838 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती हैं.
उधर तुर्की में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में शनिवार का अपडेट
इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 3,113 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 75 लोगों की मौत हुई है.
शनिवार को देश भर में 11,182 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 324 लोग पॉज़िटिव पाए गए. भारत में चार अप्रैल, रात नौ बजे तक 79,950 लोगों की जांच हुई है.
बीते 24 घंटों में देश भर में 566 नए मामले सामने आ चुके हैं. यह भारत में एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण का मामला है.
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 635 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में अब तक इस महामारी की चपेट में 227 लोग आ चुके हैं, इनमें 21 इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
केरल में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं, राज्य में अब तक 306 मरीज़ इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.
तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में इस महामारी से अब तक 272 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 11 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 12 लोग तबलीग़ी जमात के दिल्ली वाले आयोजन में शामिल हुए थे. राज्य में फ़िलहाल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 204 तक पहुंच गई है.
ओडिशा में शनिवार को एक शख़्स जिसमें कोई लक्षण मौजूद नहीं था, उसे कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब 21 मरीज़ संक्रमित हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, बोरिस जॉनसन की गर्लफ्रेंड में कोविड-19 के लक्षण
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं.
पिछले सप्ताह बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. वे आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
कैरी सायमंड्स इन दिनों गर्भवती हैं. ऐसे में कोविड-19 के लक्षणों को उन्होंने चिंताजनक माना है.
हालांकि कैरी सायमंड्स ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि उन्हें अभी टेस्ट कराने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रेकिंग न्यूज़, इटली में 15,000 से ज़्यादा मरे
इटली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 681 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 15,362 तक पहुंच गया है.
हालांकि बीते आठ दिनों से इटली में होने वाली मौतों में गिरावट देखने को मिली है. नए संक्रमण के मामले भी थोड़े कम हुए हैं. बीते 24 घंटों में इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,886 नए मामले सामने आए हैं. इटली में फ़िलहाल कोरोना वायरस के 88,274 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा 20,996 लोग इलाज के बाद महामारी से उबरने में भी कामयाब रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस: भारत में तीन हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 75 की मौत
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर तीन हज़ार के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3072 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 75 हो गई है.
भारत में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं.
भारत के पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश
महाराष्ट्र- 490 संक्रमित, 24 की मौत
दिल्ली- 445 संक्रमित, 6 की मौत
तमिलनाडु- 411 संक्रमित, 2 की मौत
केरल- 295 संक्रमित, 2 की मौत
राजस्थान- 200 संक्रमित, कोई मौत नहीं
भारत में संक्रमण के एक-तिहाई मामलों का संबंध दिल्ली में मार्च महीने में हुए तबलीग़ी जमात के कार्यक्रम से है. इसके कारण देश के 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हुए हैं.
तबलीग़ी जमात के कार्यक्रम में शरीक़ हुए लोगों के संपर्क में आने से तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, असम, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश और झारखंड में संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां चिंता की सबसे बड़ी बात ये है कि एशिया का सबसे बड़ा स्लम धारावी भी कोरोना वायरस की चपेट में है.यहां अब तक पाँच मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
शाहरुख ख़ान ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दिया अपना ऑफ़िस
वीडियो कैप्शन, भारत या पाकिस्तान, सीरिया या ग्रीस सब कोरोनावायरस की वजह से एक जैसी तकलीफ़ें झेल रहे हैं. कोरोना से मौत पर श्रीलंका में मुस्लिम व्यक्ति के शव जलाने पर विवाद
कोरोना वायरस: कोरोना वायरस से संक्रमण के दूसरे स्टेज में पहुंचा नेपाल
केशव कोइराला
नेपाल से
नेपाल में लोकल ट्रांसमिशन से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. संक्रमित शख़्स के परिवार का एक सदस्य हाल ही में भारत से लौटा था और उसका टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया था.
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि की. इसके साथ ही कोविड 19 के लोकल ट्रांसमिशन के पहले मामले की भी पुष्टि की. इन तीन नए मामलों के साथ ही नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.
ये तीनों नए मामले भारत की सीमा से लगने वाले कैलाली और कंचनपुर ज़िले के हैं.
मंत्रालय के विशेष सलाहकार डॉ. खेम कार्की ने बीबीसी नेपाली से कहा, “लोकल ट्रांसमिशन का पहला मामला सामने आया है. इसके साथ ही नेपाल संक्रमण के दूसरे स्टेज मे प्रवेश कर गया.”
हालांकि नेपाल में अभी तक किसी के भी मरने की पुष्टि नहीं हुई है.
डॉ. कार्की के मुताबिक़, अभी तक संक्रमण के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें बहुत हल्का ही संक्रमण पाया गया है.
नेपाल में अभी तक 1300 सैंपल टेस्ट किए गए हैं और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसकी आलोचना कर रहे हैं.
हालांकि सरकार की ओर से हाल ही में टेस्ट करने के लिए राजधानी के बाहर प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हज़ार के पार गई
दुनिया भर में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 60 हज़ार पार कर गई है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 60 हज़ार 874 हो गई है. वहीं वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 11 लाख 39 हज़ार हो गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

