कोरोना से पाकिस्तान में पहली मौत की हुई पुष्टि

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 8, 657 हो गई है.

लाइव कवरेज

  1. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 151

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या अब 151 पहुंच चुकी है जिसमें 25 विदेशी नागरिक और 126 भारतीय शामिल हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 14 लोग इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

    संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 42, केरल में 27, उत्तर प्रदेश मैं 16 और कर्नाटक में 11 लोग कोरोना संक्रमित हैं. हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 17 है और इसमें 14 विदेशी नागरिक हैं.

    कोरोना वायरस संक्रमित

    इमेज स्रोत, mohfw

  2. कोरोना के कारण बंद हुआ एक शहर

    Covid-19 बीमारी के कारण देश के पहले मरीज़ की मौत जिस शहर में हुई थी उसे कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ये देश का पहला ऐसा शहर बन गया है कि पूरी तरह लॉक-डाउन है.

    उनकी मौत के दो दिन के बाद उनकी जांच की रिपोर्ट सामने आई जिसमें उनके कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद से पूरे शहर को एक तरह से बंद कर दिया गया है.

    76 वर्षीय शख़्स सऊदी अरब से धार्मिक यात्रा के बाद भारत लौटे थे. सरकार ने उनके संपर्क में आए दो सौ से अधिक लोगों का पता लगाया है.

    कर्नाटक का कलबुर्गी

    इमेज स्रोत, ARUN KULKARNI/BBC

  3. असम सरकार ने बंद किए सभी नाइट क्लब

    कोरोना वायरस के मद्देनज़र असम सरकार ने प्रदेश में सभी नाइट क्लब, शराब की दुकानें, ब्यूटी पार्लर और सलून बंद करने के आदेश दिए.

    कोरोना वायरस से निपटने को लेकर किए जा रहे उपायों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम आठ बजे देश को संबोधित करने वाले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पहली मौत

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस से फैली बीमारी Covid-19 के कारण हुई पहली मौत की पुष्टि हो गई है.

    यह मौत ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के मरदान ज़िले में हुई है जिसकी पुष्टि प्रांत के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तैमूर ख़ान झगड़ा ने की है.

    उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि कोरोना वायरस के कारण पहली मौत मरदान और दूसरी मौत हंगू में हुई है, जिसकी उम्र 36 साल है.

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है.

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब, सिंध, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में इससे पीड़ित मरीज़ों की संख्या 304 पहुंच चुकी है.

    सिंध में 208, पंजाब में 33, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 17, बलूचिस्तान में 23, गिलगित-बाल्टिस्तान में 13 और इस्लामाबाद में सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

    वहीं, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक व्यक्ति के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    इस तरह से पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण इलाज करा रहे लोगों की संख्या 300 है जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है जबकि 2 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. इटली में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें

    कोरोना वायरस के कारण इटली में एक दिन में सबसे अधिक 475 मौते हुई हैं. इसी के साथ ही इटली में मरने वालों का आंकड़ा तकरीबन 3,000 पहुंच चुका है.

    इटली में अब तक कोरोना वायरस से 35,713 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 4,000 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

    एक दिन में इटली में हुई 475 मौतों में से सबसे अधिक मौते लॉम्बार्डी इलाक़े में हुई हैं.

    चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक पीड़ित राष्ट्र इटली है. चीन में अब तक कम से कम 8,758 लोगों की मौत हो चुकी है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ित 2 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 80 फ़ीसदी मामले यूरोप और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के है जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा एशिया का है.

    इटली में वायरस को फैलने से रोकने के लिए दो सप्ताह से लॉकडाउन है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है लेकिन मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.

    इटली

    इमेज स्रोत, EPA

  6. पीएम मोदी गुरुवार रात 8 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे Covid-19 को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार रात ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से जंग पर बात करेंगे.

    साथ ही पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें Covid-19 बीमारी से लड़ने की कोशिशों और देश में इसको लेकर क्या तैयारियां हैं इसकी समीक्षा की गई.

    एक ट्वीट में पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस सभी लोगों का धन्यवाद किया है जो इस बीमारी से लड़ने के लिए सबसे आगे मुस्तैद हैं, जिसमें राज्य सरकार, चिकित्सा क्षेत्रा, पैरामेडिकल स्टाफ़, सशस्त्र और अर्धसैनिक बल, विमानन क्षेत्र और म्युनिसिपल स्टाफ़ समेत अन्य लोग शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. सीबीएसई बोर्ड और विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं स्थगित

    कोरोना वायरस के कारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक अपनी सभी परीक्षाओं को स्थगित करने को कहा है.

    इसके तहत अब सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं समेत विश्वविद्यालयों और जेईई (मेन्स) की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि परीक्षाओं के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.

    इसके अलावा सीबीएसई ने भारत और विदेशों में अपनी सभी परीक्षाओं को 19 मार्च से 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

    बयान में सीबीएसई ने कहा है कि वो परिस्थितियों की समीक्षा के बाद 31 मार्च को परीक्षा की नई तारीख़ें घोषित करेगा.

    छात्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कनाडा और अमरीका ने बंद की अपनी सरहद

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आपसी सहमति से अपनी सीमाएं बंद करने का फ़ैसला किया है. ऐसा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया है.

    ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों ने आपसी सहमति से उत्तरी सीमा बंद करने का फ़ैसला किया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों का कारोबार प्रभावित नहीं होगा. दोनों देशों ने ट्रैवेल बैन पहले से ही लगा रखा है लेकिन कई तरह की छूट भी दे रखी है.

    कनाडा अपने 75 फ़ीसदी निर्यात के लिए अमरीका पर निर्भर है. सीमा बंद किए जाने से पर्यटन और दुकानदारों को दिक़्क़त होगी लेकिन द्विपक्षीय व्यापार प्रभावित नहीं होगा. कनाडा की उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड ने मंगलवार को कहा, ''क़रीब दो लाख लोग रोज़ अमरीका और कनाडा की सीमा से आवाजाही करते हैं. यह बॉर्डर दोनों देशों के लिए लाइफ़लाइन है.''

    कनाडा

    इमेज स्रोत, Reuters

  9. कर्नाटक: अलग रहने वालों की मूवमेंट ट्रैक होगी

    कर्नाटक सरकार ने क्या किया? कर्नाटक की कैबिनेट ने तय किया है कि जिन लोगों को होम क्वरंटीन (घर में अलग रहने) की सलाह दी गई है, उनकी मूवमेंट उनके फ़ोन के ज़रिए ट्रैक की जाएगी.

    कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉक्टर के सुधाकर ने बुधवार को विधानसभा में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हम ये फ़ैसला इसलिए ले रहे हैं क्योंकि हमने कुछ लोगों को होम क्वरंटीन के नियम तोड़ते पाया है. उनके फ़ोन की ट्रैकिंग आज से ही शुरू कर दी जाएगा. अभी हम इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की गाइडलाइंस के अनुसार दूसरे चरण में हैं और अगर हम अभी ध्यान नहीं देंगे अगले दो-तीन हफ़्ते हमारे लिए बेहद ख़तरनाक हो सकते हैं."

    मंत्रिमंडल ने राज्य में शॉपिंग मॉल्स और बार जैसी जगहों पर लगी पाबंदी को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. कैबिनेट ने कोविड-19 से निबटने के लिए 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी दी है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, जो भी UAE आएगा उसे 14 दिनों तक अपने घर में बंद रहना होगा

    संयुक्त अरब अमीरात के अटॉर्नी जनरल हमाद अल शम्सी ने कहा है कि जो भी यूएई आएगा उसे 14 दिनों तक अलग निगरानी में रहना होगा. सरकारी आदेश के अनुसार यह होम क्वॉरन्टीन होगा यानी उन्हें अपने घर में ही एकांत में रहना होगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसे क़ानून के मुताबिक़ सज़ा मिलेगी.

    हमाद अल शम्सी ने कहा है कि आने के दिन से ही होम क्वॉरन्टीन शुरू हो जाएगा. यूएई में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पर्यटन स्थल, सिनेमा घर और जिम बंद कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के यूएई में अब तक 113 मामले सामने आ चुके हैं.इसके साथ ही यूएई ने 19 मार्च से वीज़ा जारी करना भी बंद करने जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका ने कनाडा से लगी सरहद को किया बंद

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कनाडा से लगी उत्तरी सीमा और ग़ैर-ज़रूरी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. ट्रंप ने कहा कि यह आपसी सहमति से लिया गया फ़ैसला है और इससे कारोबार प्रभावित नहीं होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 151

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. मंत्रालय ने कहा है कि 151 में 126 भारतीय हैं और 25 विदेशी नागरिक हैं.

    भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 42 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. केरल में 19, उत्तर प्रदेश में 16 और कर्नाटक में 11 मामलों की पुष्टि हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. 14 दिनों के लिए अलग रहेंगी मिमी चक्रवर्ती

    सरकारी निर्देशानुसार, तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती को 14 दिनों तक होम क्वरंटीन (घर में अलग-थलग) में रखा जाएगा. वो बुधवार को लंदन से लौटी हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह जानकारी पार्टी के प्रेस सचिव अनिर्बान भट्टाचार्य ने दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले दो लाख से ऊपर गए

    दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर दो लाख के ऊपर हो गए हैं. कुल मामले दो लाख एक हज़ार 530 हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हज़ार सात हो गई है.

    चीन अब भी कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर है. चीन में कोरोना के अभी 81,102 मामले हैं और 31,506 मामलों के साथ इटली दूसरे नंबर पर है.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, चीनी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने मिलाए हाथ

    एक तरफ़ जहां सबको हाथ मिलाने से मना किया जा रहा है वहीं चीनी राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी को बीजिंग में हाथ मिलाते देखा गया.

    इस बैठक के दौरान आरिफ़ अल्वी ने कहा कि कुछ शक्तियां संक्रमण के बहाने चीन को ‘अलग-थलग’ और ‘बदनाम’ करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वो कामयाब नहीं होंगी.

    शी ज़िनपिंग और आरिफ़ अल्वी

    इमेज स्रोत, CCTV

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, नोएडा: इंडोनेशिया से लौटा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित

    दिल्ली से सटे नोएडा में एक अन्य व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वो अपनी पत्नी के साथ इंडोनेशिया से लौटे थे.

    अधिकारियों के मुताबिक़ वो व्यक्ति तीन मार्च को भारत लौटा था. कुछ दिनों तक कोरोना के लक्षणों को देखते हुए उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया और जांच में पॉजिटिव पाया गया.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, विदेशों में 276 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित

    लोकसभा में बुधवार को सरकार ने बताया कि विदेशों में 276 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इनमें सबसे ज़्यादा 255 ईरान में, 12 संयुक्त अरब अमीरात में और पाँच इटली में हैं.

    लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह जानकारी दी है. ईरान, यूएई और इटली के अलावा हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित हैं.

    सोमवार को ही ईरान से 53 भारतीयों को निकाला गया था. मुरलीधरन ने कहा कि सरकार भारतीयों को वापस लाने की कोशिश कर रही है.

    मध्य-पूर्व में ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. अब तक यहां कोरोना वायरस से 700 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 14 हज़ार मामले सामने आए हैं.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  18. सरकार ने बंद की वैष्णो देवी मंदिर यात्रा

    जम्मू कश्मीर सरकार ने आज से वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाली यात्रा रोकने का ऐलान किया है.

    प्रदेश सरकार के संचार विभाग ने कहा है कि इसके साथ ही सभी जम्मू कश्मीर से आने और बाहर जाने वाली सभी अंतरजातीय बसें भी आज से रोक दी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. हथियारों के साथ वायरस से लड़ना मुश्किल - सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह ने कोरोना वायरस के बारे में ज़िक्र करते हुए एक वरिष्ठ वकील से कहा है कि कोर्ट में वरिष्ठ वकील आएं तो सुरक्षा के लिहाज़ से अपने साथ केवल एक वकील को ही ले कर आएं.

    वोडाफ़ोन-आइडिया के दूरसंचार विभाग को बकाया भुगतान वाले मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि हम बार एसोसिएशन को भी कहना चाहते हैं कि वरिष्ठ वकील अपने साथ कम लोगों को कोर्टरूम में ले कर आएं, ये सभी की सुरक्षा के लिए अहम है.

    मामले की सुनवाई जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच कर रही थी.

    कोरोना के बारे में जस्टिस मिश्रा ने कहा महामारी हर सौ साल में एक बार होती है.

    उन्होंने कहा, “कलयुग में हम वायरस से लड़ नहीं सकते. इंसान हर तरह के रास्ते तलाश सकता है लेकिन हथियारों के साथ वायरस से इंसान लड़ नहीं सकता. इसे हमें अलग स्तर पर ही लड़ना होगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. कोरोना से कैसे लड़ रहा है इटली

    इटली में कोरोनावायरस की वजह से अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस को रोकने के लिए यहां कड़े कदम उठाए गए हैं.

    इटली में कोरोनावायरस की वजह से अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोनावायरस को रोकने के लिए यहां कड़े कदम उठाए गए हैं. मेडिकल और ग्रोसरी स्टोर्स के अलावा सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है.

    वहां प्रतिबंध लगे पूरा एक महीना बीत चुका है. वहां क्या है हाल बता रही है बीबीसी संवाददाता सीमा कोटेचा.

    वीडियो कैप्शन, कोरोनावायरस से जूझ रहे इटली के लोग किस तरह लड़ रहे हैं इस वायरस से.