कोरोना वायरस पर बीबीसी की LIVE रिपोर्टिंग आगे पढ़ें...
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण लगातर बढ़ रहे हैं. बुधवार 1 अप्रैल की सुबह तक जो कुछ हुआ वो आपने इस LIVE रिपोर्टिंग में पढ़ा. आगे की LIVE रिपोर्टिंग जानने के लिए यहां क्लिक करें..
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पूरी दुनिया में सवा लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण लगातर बढ़ रहे हैं. बुधवार 1 अप्रैल की सुबह तक जो कुछ हुआ वो आपने इस LIVE रिपोर्टिंग में पढ़ा. आगे की LIVE रिपोर्टिंग जानने के लिए यहां क्लिक करें..

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस से गुजरात में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 69 तक बहुत चुकी हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि सोमवार को छह नए मामले सामने आए हैं.
रविवार देर रात भावनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 45 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जयंती रवि ने बताया कि महिला को दिमागी बीमारी थी और दो हफ्ते पहले उन्हें स्ट्रोक आया था. गुजरात के अहमदाबाद में अब तक तीन, भावनगर में दो और सूरत में एक मौत हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद चीन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन और अमरीका ''कोरोना वायरस की लड़ाई में एकजुट हैं.''
उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने हमेशा से कोरोना वायरस को लेकर पारदर्शिता बरती है. जबकि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया था कि चीन ने वायरस को लेकर काफ़ी देर से दुनिया को जानकारी दी.
राष्ट्रपति जिनपिंग ने यह भी कहा कि वायरस से निपटने के लिए उन्होंने अमरीका की मदद की पेशकश भी की है और उन्हें उम्मीद है कि अमरीका वहां रह रहे चीनी नागरिकों की देखभाल के लिए भी ज़रूरी कदम उठाएगा.
चीन ने पहले ही कई यूरोपीय, एशियाई और अफ़्रीकी देशों की सहायता के लिए पहले ही टीमें भेज दी हैं, जहां कोरोना वायरस के मरीज़ लगातार बढ़ रहे हैं.
कोरोना वायरस की महामारी से दुनियाभर में फैली मुसीबत को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से फ़ोन पर बात की.
कोरोनो वायरस की शुरुआत बीते साल चीन से हुई थी और राष्ट्रपति ट्रंप ने लगातार इसे 'चीनी वायरस' करार दिया था.
डोनल्ड ट्रंप ने चीन की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''चीन ने अब तक वायरस को लेकर काफ़ी बेहतर समझ विकसित कर ली है. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बहुत सम्मान.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, EPA
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए फ्रांस में तमाम गैर-ज़रूरी सार्वजनिक जगहों को शनिवार आधी रात से बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
फ्रांस के प्रधानमंत्री की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रेस्तरां, कैफे, सिनेमा और डिस्को समेत तमाम ग़ैर ज़रूरी बिज़नेस भी शनिवार आधी रात से बंद कर दिए गए हैं.
फ्रांस में लोगों से अपील की जा रही है कि वे एक शहर से दूसरे शहर जाने से बचें. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है.
फ्रांस में 4499 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 79 हो गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र अमरीका ने यात्रा प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाते हुए ब्रिटेन और आयरलैंड से आने वाले लोगों पर भी सोमवार से रोक लगाने का फ़ैसला किया है.
अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने इस फ़ैसले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस प्रतिबंध के बाद भी अमरीकी नागरिक इन देशों से स्वदेश लौट सकेंगे.
उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की इस घोषणा से पहले, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बताया कि शुक्रवार की रात उन्होंने भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है.
व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि टेस्ट का नतीजा एक-दो दिन के भीतर आ जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
जनवरी में जब चीन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अभूतपूर्व कदमों का ऐलान किया तो कई जानकारों ने इस बात की ओर इशारा किया था कि इस तरह के कदमों को लोकतांत्रिक देशों में लागू करना कितना मुश्किल साबित होगा.
इन उपायों में पूरे हुबेई प्रांत और यहां रहने वाले 5.6 करोड़ लोगों को क्वारंटाइन करने (घर से बाहर निकलने और किसी से मिलने जैसी पाबंदियां लगाना) और इस वायरस की चपेट में आए लोगों के इलाज के लिए महज 10 दिनों में एक अस्थायी अस्पताल का निर्माण करना शामिल था.
इन कदमों के उठाए जाने के बाद से चीन में यह वायरस काबू में आता दिखा लेकिन बाकी की दुनिया में यह दो हफ़्तों में ही 13 गुना बढ़ गया.

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP via Getty Images
म्यूनिख से बेंगलुरु आए एक जोड़े पर कर्नाटक सरकार क़ानूनी कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर रही है.
बेंगलुरु में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार इमरान क़ुरैशी के मुताबिक़ इस जोड़े पर आरोप है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिए खुद को पेश नहीं किया जो नियम के ख़िलाफ़ था. नियम के अनुसार बाहर से आने वाले यात्रियों को मेडिकल टेस्ट के लिए आगे आना पड़ता है.
ये जोड़ा हनीमून के लिए ग्रीस गया हुआ था. वे आठ मार्च को म्यूनिख से मुंबई के रास्ते होते हुए बेंगलुरु पहुंचे थे. लेकिन महिला ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बाहर निकलने के बजाय वहां से दिल्ली की फ्लाइट ली और वहां से वो अपने मायके आगरा चली गईं.
गूगल में काम करने वाले महिला के 26 वर्षीय पति जब दफ़्तर पहुंचे तो कोरोना वायरस का उनका टेस्ट पॉज़िटिव निकला. उसके बाद से ही गूगल का दफ़्तर वहां पर बंद है.
कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने बीबीसी से कहा, "हां, ये नैतिक और क़ानूनी रूप से ग़लत है. हम फौरन उनके ख़िलाफ़ कोई कदम नहीं उठाने जा रहे हैं. हम उन्हें ठीक होने का वक़्त देंगे और इस मुद्दे के क़ानूनी पहलुओं पर भी हम ग़ौर करेंगे."
कर्नाटक का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग फिलहाल कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके.
क़ानूनी तौर पर कर्नाटक सरकार ने इस मामले को एपिडेमिक डिसीज़ ऐक्ट 1897 के तहत रखा है. इस ऐक्ट के तहत कर्नाटक सरकार आईपीसी की धारा 188 का प्रयोग कर महामारी को रोकने के लिए उचित कदम उठा सकती है.
आईपीसी की धारा 188 के तहत दोषी पाए जाने वाले शख़्स को छह माह की जेल और एक हज़ार रुपये का जुर्माने की सज़ा सुनाई जा सकती है.
कर्नाटक सरकार के एक मंत्री के मुताबिक जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुरुष से सवाल किए तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिए. वहीं ज़िला मजिस्ट्रेट और उनकी टीम की दखल के बाद महिला को आगरा के एक अस्पताल में भेजा गया.
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बार फिर लोगों से लापरवाही ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि उनका प्रशासन इस बीमारी को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रहा है.

इमेज स्रोत, TIMOTHY A. CLARY/AFP/Getty Images
हॉलैंड में वैज्ञानिकों के एक समूह का मानना है कि उन्होंने एक ऐसा प्रतिरोधक खोज लिया है जो कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान कर सकता है और उसे रोक भी सकता है.
बीबीसी की हेग संवाददाता एना हॉलिगन का कहना है कि अभी तक इस प्रतिरोधक का इंसानों पर परीक्षण नहीं किया गया है. ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महीनों का वक़्त लग सकता है.
इरेस्मस मेडिकल सेंटर और उत्रेच्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी खोज सार्स2 के प्रतिरोधक के तौर पर है. सार्स2 कोरोना परिवार का वो वायरस है जो Covid-19 की महामारी के लिए जिम्मेदार है.
ये वैज्ञानिक पहले से ही सार्स1 के लिए प्रतिरोधक बनाने की परियोजना पर काम कर रहे थे तभी कोरोना वायरस की महामारी फैल गई.
वैज्ञानिकों का कहना है कि उसी प्रतिरोधक ने प्रतिक्रिया के बाद संक्रमण को और फैलने से रोक दिया. हालांकि इस रिसर्च के नतीजों की अभी समीक्षा की जा रही है और इस प्रतिरोधक का गहन परीक्षण किया जाना फिलहाल बाक़ी है.
शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि वे एक दवा कंपनी को मेडिसीन के तौर पर इसके व्यापक उत्पादन के लिए मना लेंगे जिनके बारे में उनका मानना है कि इस प्रतिरोधक से कोरोना संक्रमण की पहचान और इसे फैलने से रोका जा सकता है.
Covid-19 के लिए अलग से प्रतिरोधी टीका बनाने में सालों लग सकते हैं और मुमकिन है कि तब तक ये वायरस ही ग़ायब हो जाए.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10 और लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ ही वहां मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.
ब्रिटेन के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों की सेहत ख़राब स्थिति में थी.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1140 हो गई है.
ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात गूगल को ये कहकर चौंका दिया कि कंपनी के 1700 इंजीनियरों की टीम एक ऐसी वेबसाइट तैयार कर रही है जो ये बताएगा कि किसे कोरोना वायरस से संक्रमण का टेस्ट कराना चाहिए और कहां.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "ये बहुत जल्द होने जा रहा है... उन्होंने उल्लेखनीय प्रगति की है."
उसके बाद गूगल ने ट्रंप के दावे को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. कंपनी का कहना है कि उसकी कंपनी वेरिली लाइफ़ साइंसेज ऐसे टूल पर काम कर रही है लेकिन अभी ये शुरुआती दौर में है.
पिछले 24 घंटे में स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1500 नए मामले प्रकाश में आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5700 से भी ज़्यादा हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नीदरलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 959 हो गई है. वहां 20 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं.
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 155 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि अभी तक वहां दो लोगों की मौत हो चुकी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
लोकसभा सचिवालय ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर संसद भवन परिसर के लिए आम लोगों को दिए जाने वाले पास पर रोक लगा दी गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, Universal PR
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैलता दिख रहा है. पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी हेल्थ इमर्जेंसी जैसे हालात हैं.
लोगों में डर है और डर का ये असर अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में भी साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है. कई बड़ी फ़िल्मों को भारी नुकसान हो रहा है.
दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल और जम्मू और कश्मीर के कई शहरों में थिएटर बंद किये जा रहे हैं और ऐसा होने से जो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं उन्हें भारी नुक़सान से गुज़रना पड़ रहा है.
स्पेन के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि वहां कोरोना वायरस संक्रमण के 1500 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
इनमें से एक हज़ार से ज़्यादा मामले राजधानी मैड्रिड के आस-पास के हैं. स्पेन में अब तक 5753 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
वहां कोरोना संक्रमण की वजह से 136 लोग मारे जा चुके हैं. 517 लोग संक्रमण के बाद ठीक भी हुए हैं.
माना जा रहा है कि स्पेन में भी आपातकाल लागू किया जा सकता है. हालांकि इस आपातकाल की अवधि बढ़ाने के लिए 15 दिनों के भीतर संसद से मंज़ूरी लेनी होगी.
गोवा में सभी शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक जगहों को कोरोना वायरस के ख़तरे की वजह से बंद कर दिया गया है. इसमें कसीनो भी शामिल हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने शनिवार को सभी घरेलू टूर्नामेंट्स पर रोक लगा दी है.
इसमें रणजी ट्रॉफ़ी के चैंपियन सौराष्ट्र और शेष भारत की टीम के बीच होने वाला ईरानी कप का मैच भी शामिल है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह की तरफ़ से जारी किए बयान में कहा गया है कि ईरानी कप, विज्जी ट्रॉफ़ी, सीनियर वुमनंस वनडे नॉक आउट जैसे सभी प्रमुख टूर्नामेंट स्थगित रहेंगे.
महिलाओं की जूनियर टीम का टू्र्नामेंट भी स्थगित रहेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड 19 अब दुनिया के 123 देशों में फैल गया है और इसके कारणपाँचहज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में इसके संक्रमण के 136,895 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना वायरस कोविड 19 क्या है और यह कैसे फैलता है? इससे बचने के लिए आप नियमित रूप से और अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं.