You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईरानी हमले के बढ़ते खतरे के बीच इसराइली पीएम नेतन्याहू की शीर्ष अधिकारियों से होगी मुलाकात
इसराइल और ईरान के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइज़री भी जारी की है.
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and प्रियंका झा
ईरानी हमले के बढ़ते खतरे के बीच इसराइली पीएम नेतन्याहू की शीर्ष अधिकारियों से होगी मुलाकात, कैथरीन आर्मस्ट्रॉन्ग और ह्यूगो बाचेगा, मध्य पूर्व संवाददाता
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ईरान की ओर से हमले की आशंका के बीच तैयारी के लिए देश के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे.
दो सप्ताह पहले हुए हवाई हमले में सीनियर ईरानी कमांडर सहित कई लोगों के मारे जाने के बाद ईरान की जवाबी कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है.
अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया कि "इसराइल पर कभी भी चुनौतीपूर्ण बड़ा हमला हो सकता है."
इसराइल ने कहा है कि वह इस हमले के लिए तैयार है.
प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अपने वॉर कैबिनेट के सदस्यों से मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें रक्षा मंत्री याओव गैलेंट और विपक्षी नेता बेनी गैंत्ज़ शामिल हैं.
सीबीएस से बात करने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने चेताया कि ईरान 100 से अधिक ड्रोन, दर्जनों क्रूज़ मिसाइलें और संभवतः बैलिस्टिक मिसाइलें भी दाग सकता है.
इसराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ईरान इनका इस्तेमाल कर सकता है.
अधिकारी ने ये भी कहा कि अभी भी ये संभावना है कि ईरान हमले की योजना रोक दे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पहले ही कह चुके हैं कि यदि ईरान हमला करता है तो वह इसराइल को अपना समर्थन देंगे.
ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है.
पीएम मोदी की सीमा विवाद पर टिप्पणी को लेकर चीन की ये प्रतिक्रिया
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है की भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने के के लिए दोनों देशों ने 'बड़ी सकारात्मक प्रगति' की है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संवाद जारी है.
माओ निंग ने अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर चीन की प्रतिक्रिया को और विस्तार से रखा है.
अमेरिकी मैगजीन न्यूज़वीक को हाल ही में दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि हमें चीन के साथ तत्काल बात करके सीमा विवाद जल्द सुलझा लेना चाहिए.
माओ निंग से पीएम मोदी की टिप्पणी पर चीन के विदेश मंत्रालय की राय पूछी गई थी.
इस पर उन्होंने कहा, "सीमा से जुड़े मुद्दे सुलझाने के लिए चीन और भारत के बीच कूटनीतिक और सैन्य वार्ता जारी है और इसमें सकारात्मक प्रगति मिली है. चीन का मानना है कि एक स्थिर रिश्ता चीन और भारत दोनों के हित में है. हम आशा करते हैं कि भारत द्विपक्षीय संबंधों में सीमा के सवाल को उपयुक्त जगह पर लाने और इसके ठीक प्रबंधन के लिए चीन के साथ मिलकर काम करेगा."
चीन और भारत के संबंध साल 2020 में पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से तनावपूर्ण बने हुए हैं.
राव, अटल, मनमोहन से मोदी तक: दिग्गजों को चुनावी चुनौती देने के शौकीन 'इलेक्शन किंग'
भारत ने म्यांमार में वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को सितवे से यंगून में स्थानांतरित किया
भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते म्यांमार के सितवे स्थित वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को यांगून में स्थानांतरित किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी.
रणधीर जायसवाल ने कहा, ''म्यांमार में सुरक्षा के हालातों पर हमने नज़र बना रखी है. रखाइन पर हमारी खात तौर पर नज़र है. अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमने जरूरी कदम उठाए हैं.''
रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, ''अस्थाई तौर पर हमने वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को सितवे से यांगून स्थानांतरित किया है. मांडले में भारतीय दूतावास पूरी तरह से काम करता रहेगा.''
काशी विश्वनाथ में पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती की ख़बर पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है.
उन्होंने पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों को मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने से संबंधित एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की और साथ में लिखा, "पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस ‘पुलिस मैन्युअल’ के हिसाब से सही है?"
अखिलेश यादव ने लिखा, "इस तरह का आदेश देनेवालों को निलंबित किया जाए. कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा तो उप्र शासन-प्रशासन क्या जवाब देगा. निंदनीय."
अखिलेश यादव ने दैनिक भास्कर की जो रिपोर्ट शेयर की है उसके अनुसार, "काशी विश्वनाथ में पुलिसकर्मी पुजारी की तरह नज़र आए. महिला पुलिसकर्मी सलवार-कमीज़ और पुरुष पुलिसकर्मी धोती पहने दिखे. वाराणसी के कमिश्नर ने नौ अप्रैल को गर्भगृह में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी पुजारी के कपड़ों में लगाए जाने का आदेश दिया था. "
मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल क्या अपनी 'राम' की छवि को भुना पाएंगे?- ग्राउंड रिपोर्ट
विनेश फोगाट का आरोप- ओलंपिक से बाहर करने के लिए मुझे डोप टेस्ट में फंसाया जा सकता है
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर करने के लिए डोप टेस्ट में फंसाने की साजिश हो सकती है.
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "एशियन ओलंपिक क्वॉलिफाई टूर्नामेंट के लिए मेरे कोच और फिजियो को आधिकारिक मान्यता नहीं दी जा रही है. इसके बिना मेरे कोच और फीजियो कॉम्पीटिशन में नहीं जा सकते हैं."
विनेश फोगाट ने आगे कहा, "बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डमी संजय सिंह हर तरीक़े से प्रयास कर रहे है कि कैसे मुझे ओलंपिक्स में खेलने से रोका जा सके. जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं, तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दे? अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो ग़लत नहीं होगा."
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग की 50 किलोग्राम कैटेगरी की रेस में बनी हुई है. विनेश फोगाट ने पिछले महीने नेशनल विमेंस रेसलिंग ट्रायल्स में इस कैटेगरी में जीत हासिल की.
दिनभर: इसराइल और ईरान: संघर्ष की आशंका के बीच सतर्क हुए भारत सहित ये देश
सरहुल की झांकी में हेमंत सोरेन को जेल में दिखाने वालों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,
झारखंड की राजधानी रांची में सरहुल के मौके पर 11 अप्रैल की दोपहर निकाली गई एक झांकी को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ज़िला प्रशासन ने 26 आदिवासियों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इनमें केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की और महासचिव संजय तिर्की के नाम शामिल हैं. यह रिपोर्ट जुलूस की निगरानी के लिए मैजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त ज़िला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार के बयान पर कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है.
इस झांकी में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जेल के अंदर कैद दिखाया गया था. इसके साथ लिखा था, "जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा."
ईडी और सीबीआई के भी पुतले थे, जो जेल के बाहर खड़े दिखाए गए थे. जिस गाड़ी पर यह झांकी निकाली गई, उसके अगले हिस्से में लिखा था, "भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान में अंग्रेज़ों द्वारा शोषण. वर्तमान में झारखंड के विकास की लड़ाई में हेमंत सोरेन का ईडी के द्वारा शोषण किया जा रहा है."
यह झांकी केंद्रीय सरना समिति ने निकाली थी. इसपर किसी राजनीतिक दल का नाम, झंडा या चुनाव चिन्ह नहीं था. इसके बावजूद प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
यह झांकी केंद्रीय सरना समिति ने निकाली थी. इसपर किसी राजनीतिक दल का नाम, झंडा या चुनाव चिह्न नहीं था. इसके बावजूद प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
केंद्रीय सरना समिति ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर क्या कहा?
भारत ने अपने नागरिकों को ईरान और इसराइल की यात्रा न करने की दी सलाह
भारत ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे अगली सूचना जारी होने तक ईरान और इसराइल की यात्रा न करें.
विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी किया है.
बयान के अनुसार, "इस क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इसराइल की यात्रा पर न जाएं."
"जो लोग पहले से ईरान या इसराइल में रह रहे हैं, उनसे निवेदन है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण करवाएं. इन दोनों देशों में रहने वालों से ये भी आग्रह है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें."
इससे पहले अमेरिका ने भी इसराइल में अपने डिप्लोमैटिक स्टाफ़ की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था.
अमेरिकी दूतावास ने स्टाफ़ को "अत्यधिक सावधानी बरतते हुए" यरूशलम, तेल अवीव या बीयर शेवा से बाहर यात्रा ना करने के लिए कहा.
दरअसल, एक अप्रैल को ईरान के सीरिया स्थित वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई. इसमें ईरान के एलीट कुद्स फ़ोर्स के एक शीर्ष कमांडर और उनके डिप्टी की भी मौत हुई थी.
ईरान ने कहा कि हमले के पीछे इसराइल था और वह इसका बदला ज़रूर लेगा. ईरान के इसराइल पर हमले की आशंका को देखते हुए ही अमेरिका के बाद भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है.
लोकसभा चुनाव: बिहार के औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील सिंह के लिए कितनी मुश्किल होगी लड़ाई?
मैरी कॉम ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के प्रमुख का पद छोड़ा, बताई ये वजह
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के प्रमुख का पद छोड़ दिया है.
मैरी कॉम ने इस फ़ैसले के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मैरी कॉम ने कहा कि निजी कारणों की वजह से उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.
पीटीआई के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी ऊषा ने कहा कि मैरी कॉम ने भारतीय दल के प्रमुख के पद से मुक्त करने के लिए उन्हें पत्र लिखा है.
मैरी कॉम ने पत्र में लिखा, ''देश के लिए किसी भी तरह से सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है. मानसिक रूप से मैं इसके लिए तैयार थी. लेकिन निजी कारण की वजह से मैं इस जिम्मेदारी को निभा नहीं सकती हूं.''
21 मार्च को भारतीय ओलंपिक संघ ने मैरी कॉम को पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल का प्रमुख नियुक्त किया था. इस साल की शुरुआत में मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास लिया था.
पीएम मोदी की नवरात्र में नॉनवेज को लेकर की गई टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सावन में मटन खाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि पीएम को असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस पर बीजेपी ने तेजस्वी को सनातन विरोधी बताया था और कहा था कि वह चैत्र नवरात्र में मछली खा रहे हैं.
हालांकि, तेजस्वी ने अपने वीडियो में तारीख भी लिखी थी, जिसके मुताबिक वीडियो नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी आठ अप्रैल का था.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मज़ा आता है. ये लोग सावन में मटन बनाने की मौज ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बग़ैर कहा, "नवरात्र के दिनों में नॉन वेज खाना. आप वीडियो दिखा-दिखा के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा कर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो."
तेजस्वी यादव से गया में मीडिया ने जब पीएम मोदी की टिप्पणी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मुद्दे की बात होनी चाहिए. रोज़गार कितना दिया प्रधानमंत्री जी ने, गरीबी क्यों नहीं मिटाया? पलायन क्यों नहीं रोका, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? क्षेत्रीय मुद्दे हावी हैं इस बार."
लोकसभा चुनाव 2024: भागलपुर में क्या 40 साल बाद एक बार फिर जीत पाएगी कांग्रेस -ग्राउंड रिपोर्ट
बेंगलुरु कैफ़े ब्लास्ट के अभियुक्तों की गिरफ़्तारी पर अमित मालवीय और पश्चिम बंगाल पुलिस आमने-सामने
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल को 'आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना' बताया जिस पर पश्विम बंगाल पुलिस ने जवाब दिया है और उनके दावे को झूठा बताया है.
शुक्रवार को एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में बीते महीने हुए आईईडी ब्लास्ट के दो संदिग्धों को गिरफ़्तार किया. इसके बाद अमित मालवीय ने दावा किया कि ये दोनों अभियुक्त कोलकाता से पकड़े गए हैं.
इन अभियुक्तों के नाम मुसावीर हुसैन शाजीब और अब्दुल मथीन अहमद बताए गए हैं.
अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''एनआईए ने बेंगलुरु रामेश्वरम कैफ़े में हुए आईईडी ब्लास्ट के दो संदिग्धों मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन अहमद को कोलकाता में डिटेन किया है. इनका संबंध कर्नाटक के शिमोगा में आईएसआईएस की सेल के साथ हो सकता है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है.''
पश्चिम बंगाल पुलिस ने अमित मालवीय के दावे को झूठा बताया.
राज्य की पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा, "झूठ चरम पर है. अमित मालवीय के दावों से अलग रामेश्वर कैफ़े ब्लास्ट के दो संदिग्ध पूर्व मेदिनीपुर में पश्विम बंगाल पुलिस और सेंट्रल इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ़्तार किए गए.''
पश्विम बंगाल पुलिस ने कहा, ''इसमें पश्विम बंगाल पुलिस की अहम भूमिका को केंद्र की एजेंसी ने भी सराहा है.''
''पश्चिम बंगाल आतंकवादियों के लिए कभी भी सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा है. राज्य की पुलिस यहां के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती रहेगी.''
इस साल एक मार्च को बेंगलुरु रामेश्वरम कैफ़े में एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें नौ लोग घायल हुए थे.
विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज़- ये लोग सावन में मटन बनाने की मौज ले रहे हैं...
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की तुलना मुगलों से की.
पीएम ने कहा, "कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मज़ा आता है. ये लोग सावन में एक सज़ायाफ़्ता, जो ज़मानत पर बाहर है, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने की मौज ले रहे हैं. इतना ही नहीं उसका वीडियो बना कर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा, "क़ानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और न ही मोदी रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज या नॉन वेज खाए लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है."
"नवरात्र के दिनों में नॉन वेज खाना. आपकी इस मंशा से वीडियो दिखा-दिखा के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा कर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो. मैं जानता हूं कि मैं जो आज ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग पूरा गोला-बारूद लेकर गालियों की बौछार मुझपर चलाएंगे. मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सही चीज़ें बताऊं, और मैं मेरा वो कर्तव्य पूरा कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "जब मुगल यहां आक्रमण करते थे, तो उनको राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था. जब तक मंदिर तोड़ते नहीं थे, उनको संतोष नहीं होता था. उनको उसी में मज़ा आता था. वैसे ही सावन के महीने में सावन के महीने में वीडियो दिखाकर वे मुगलों के ज़माने की मानसिकता है न, उसके द्वारा वे देश को लोगों के चिढ़ाना चाहते हैं और अपनी वोट बैंक पक्की करना चाहते हैं."
बीते साल सावन के महीने में राहुल गांधी ने दिल्ली में मीसा भारती के घर पर लालू यादव के साथ मटन बनाया था. राहुल गांधी ने इसका वीडियो सावन का महीना ख़त्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था.
हाल ही में तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर नवरात्र में मछली खाने को लेकर हमलावर रुख अपनाया और उन्हें सनातन विरोधी बताया.
ये वीडियो तेजस्वी यादव ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन शेयर किया लेकिन उन्होंने इसके साथ तारीख लिखकर ये भी बताया था कि वीडियो नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले का है.
भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए मालदीव उठाएगा ये कदम
जम्मू में पीएम मोदी ने कहा- ये तो ट्रेलर है, वो दिन दूर नहीं जब यहां विधानसभा चुनाव होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि वो समय दूर नहीं, जब यहां विधानसभा के चुनाव होंगे.
उन्होंने शुक्रवार को उधमपुर में कहा, ''दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं. मोदी बहुत बड़ा सोचता है, मोदी दूर का सोचता है. इसलिए अब तक जो हुआ है वो ट्रेलर है, मुझे जम्मू-कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने के लिए जुट जाना है.”
“वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होंगे, जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा. आप अपने विधायक और अपने मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे. हर वर्ग के लोगों के सपने साकार होंगे. यहां देश विदेश से बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और ज्यादा संख्या में आएंगी.”
साल 2018 में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन की सरकार गिर गई और यहां राज्यपाल शासन लागू हो गया. इसके बाद 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाया गया.
इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव नहीं हुए और उसका राज्य का दर्जा घटा कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया को वैध बताते हुए अपने फैसले में भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाएं और राज्य का दर्जा वापस दिया जाए.