You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष: इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में सैनिकों की संख्या में कमी की पुष्टि की

इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वे जीत से बस एक क़दम दूर हैं.

लाइव कवरेज

संदीप राय and चंदन शर्मा

  1. ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष: इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में सैनिकों की संख्या में कमी की पुष्टि की

    हमास के लड़ाकों की तरफ से ग़ज़ा की सीमा से सटे इसराइल के इलाक़ों पर हमले के आज छह महीने पूरे हो गए हैं. इस हमले के बाद ही ग़ज़ा पर इसराइल की ओर से हमलों की शुरुआत की गई थी.

    छह महीने पूरे होने के मौक़े पर इसराइली सेना ने बीबीसी को बताया है कि उसकी सेना फिर से संगठित हो रही है और युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रही है.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने कहा, "यह युद्ध का एक और चरण है."

    इससे पहले ख़बर आई कि इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा की ज़मीन पर लड़ रहे अपने सभी सैनिकों को वहां से वापस बुला लिया है.

    लर्नर ने बताया कि इसराइली सेना की मुहिम 'लगातार बदल' रही है. उन्होंने कहा, "यह युद्ध ख़त्म नहीं हुआ है. युद्ध तभी ख़त्म हो सकता है जब वे (बंधक) घर आ जाएं और हमास ख़त्म हो जाए."

    सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इसराइली सेना ने ग़ज़ा के ख़ान यूनिस क्षेत्र में अपना मिशन पूरा कर लिया है.

    उनके अनुसार, "सैनिकों की संख्या में गिरावट है, लेकिन अभी और भी ऑपरेशन करने की ज़रूरत है. रफ़ाह साफ़ तौर पर हमास का एक गढ़ है. हमें हमास की क्षमता जहां कहीं भी हों, उसे ख़त्म करने की ज़रूरत है."

    इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वे जीत से बस एक क़दम दूर हैं.

    उन्होंने यह भी कहा है कि बिना बंधकों की रिहाई के ग़ज़ा में हो रहे इस युद्ध को नहीं रोका जाएगा.

  2. लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स के सामने रखा 164 रन का लक्ष्य

    लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल के आज के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा है.

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए.

    मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक 58 रन, कप्तान केएल राहुल ने 33 रन और निकोलस पूरन ने 32 रन और आकाश बदोनी ने 20 रनों का योगदान दिया.

    गुजरात टाइटन्स की ओर से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट लिए.

    लखनऊ का यह इस सीज़न का चौथा मैच है. अभी तक अंकतालिका में लखनऊ की टीम तीन में से दो मैच जीतकर चौथे नंबर पर है.

    वहीं गुजरात की टीम चार में से दो मैच जीतकर सातवें स्थान पर मौजूद है.

  3. नीतीश कुमार के बारे में तेजस्वी यादव का दावा- पीएम के छुए पैर, कहा- बहुत शर्मिंदा हैं हम

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं.

    तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऐसा करने पर शर्मिंदा होने की बात कही है.

    पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "आदरणीय नीतीश जी का चित्र देखा, आज मोदी जी का पैर छुआ उन्होंने. बहुत शर्मिंदा हुए हम लोग. इतने बुजुर्ग व्यक्ति हैं. हमको बहुत बुरा लग रहा है."

    तेजस्वी यादव ने कहा, "क्या हालात हो गए हैं? हमारे अभिभावक हैं नीतीश कुमार, बुजुर्ग हैं. लंबे समय से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. इतना अनुभवी कोई और मुख्यमंत्री नहीं हैं और ये मोदी जी के पैर छू रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "यही नीतीश जी जब बिहार में बाढ़ आई थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) की ओर से राहत के लिए दिए गए पैसे को लौटा दिया था और आज मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) को पैर छूना पड़ रहा है. इससे हमको बहुत पीड़ा हुई है."

    क्या है मामला

    सोशल मीडिया पर एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बातचीत कर रहे हैं.

    दावा किया जा रहा है कि उस वीडियो में नीतीश कुमार पीएम मोदी का पैर छू रहे हैं.

  4. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही हॉकी सिरीज़ के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम को मिली हार

    ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेली जा रही पांच मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच में भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

    ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम ने इस मैच में भारतीय हॉकी टीम को 4-2 के अंतर से हराया.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेवर्ड जेरेमी ने दो गोल किए, जबकि एंडरसन जैकब और एफ्राम्स नाथन ने एक-एक गोल किए.

    वहीं भारत की ओर से जुगराज सिंह और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किए.

    पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की इस सिरीज़ में भारतीय टीम अब 2-1 से पिछड़ गई है.

    शनिवार को खेले गए पहले मैच में भी भारत को 5-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

    छह अप्रैल से शुरू हुई पांच मैचों की यह सिरीज़ 13 अप्रैल को ख़त्म होगी. अगला मैच बुधवार को खेला जाएगा.

    चौथा मैच शुक्रवार को और पांचवां शनिवार को खेला जाएगा.

  5. अखिलेश यादव ने साझा की मुख़्तार अंसारी के परिजनों के साथ हुई मुलाक़ात की तस्वीरें

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुख़्तार अंसारी के परिजनों से मुलाक़ात करने के बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

    अखिलेश यादव ने एक शेर लिखकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर तीन ट्वीट किए हैं, जिसमें कई तस्वीरें हैं.

    अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, "वक़्त देता है दिलासा देकर हाथों में हाथ, यक़ीन रखो, करेगा ऊपरवाला ही इंसाफ़."

    इससे पहले मुख़्तार अंसारी के परिजनों से उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर स्थित घर पर मुलाक़ात करने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था.

    अखिलेश ने ये कहा था

    उन्होंने कहा था, "मैं परिवार के सभी सदस्यों से मिला हूं. दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों से मिलकर जा रहा हूं. जो घटना हुई है, वो शॉकिंग है, सबके लिए. ये तब और शॉकिंग है जब मुख़्तार अंसारी ने ख़ुद कहा था कि उन्हें ज़हर दिया जा रहा है."

    "हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा. मेरे साथ मनु और उमर अंसारी खड़े हैं, क्या इनके परदादा की आज़ादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी? इन बातों को सरकार छिपाना चाहती है."

    उन्होंने कहा, "कभी-कभी दूर बैठे लोगों को इस बात का अहसास नहीं होता कि वे कैसे थे. जो छवि दिखाई गई, वे वैसे नहीं थे. यह परिवार आज भी ग़रीबों के कल्याण में लगा हुआ है. यही वजह है कि हज़ारों की संख्या में लोग यहां जुटे और उन्होंने परिवार को संदेश दिया कि वे इस वक़्त में उनके साथ खड़े हैं."

    "हम कैसे कर सकते हैं, मान लीजिए कि यह स्वाभाविक मौत थी? यहां तक ​​कि रूस में भी विपक्ष के नेता को जेल के अंदर ज़हर देकर मार दिया गया था."

  6. अपने चौथे मैच में मुंबई इंडियन्स ने चखा जीत का स्वाद, दिल्ली को 29 रन से हराया

    मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के इस सीज़न में आख़िरकार अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.

    रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया है.

    इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य रखा था.

    मुंबई ने रोहित शर्मा, ईशान किशन, कप्तान हार्दिक पंड्या और टिम डेविड की शानदार बैटिंग के बाद रोमारियो शेफर्ड की केवल 10 गेंदों में बनाए 39 रन के बूते निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 234 रन बनाए थे.

    लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 205 रन ही बना सकी.

    दिल्ली की ओर से ओपनर पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों पर 66 रन बनाए, अभिषेक पोरेल ने 41 रनों का योगदान दिया.

    चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स ने केवल 25 गेंदों पर 71 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन कोई और बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सका.

    पंत 1 रन, अक्षर पटेल 8 रन, ललित यादव ने 3 रन, कुमार कुशाग्र शून्य और जे रिचर्डसन केवल 2 रन ही बनाकर आउट हो गए.

    आज के मैच के रिकॉर्ड

    आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की यह 150वीं जीत है. वहीं किसी एक मैदान में 50 मैच जीतने वाली यह पहली टीम बन गई है.

    इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 150 विकेट पूरे किए. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में अब वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

    रोहित शर्मा ने इस मैच में आईपीएल का अपना 100वां कैच लिया. कोहली ने सबसे अधिक 110 कैच लिए हैं.

    मुंबई की बल्लेबाज़ी

    इससे पहले मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए केवल सात ओवर में 80 रन जोड़े.

    इसी स्कोर पर तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 27 गेंदों में 49 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए.

    इस मैच से चोट से वापसी कर रहे सूर्य कुमार यादव ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश किया और बिना खाते खोले ही आउट हो गए.

    यादव के आउट होने के बाद ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.

    ईशान किशन ने आउट होने से पहले 23 गेंदों में 42 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए. तिलक वर्मा भी बहुत कुछ नहीं कर पाए और पांच गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए.

    पंड्या के आउट होने के बाद रोमारियो शेफर्ड मैदान पर आए. उन्होंने केवल 10 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन बना दिए.

    उनका साथ टिम डेविड ने दिया, जिन्होंने 21 गेंदों में 45 रन बनाए. पांड्या ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए.

    रोमारियो के इस ताबड़तोड़ बैटिंग के कारण मुंबई ने आख़िरी ओवर में 32 रन जुटाए.

    टीम ने आख़िरी पांच ओवर में 96 रन बनाए. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का यह तीसरा बेस्ट स्कोर है.

    आईपीएल की अंकतालिका में मुंबई इंडियंस अब 10वें स्थान से आठवें स्थान पर आ गई है.

    दूसरी ओर इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे पहुंच गई है.

  7. लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का फ़ैसला

    लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल के आज के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.

    लखनऊ का यह इस सीज़न का चौथा मैच है. अभी तक अंकतालिका में लखनऊ की टीम तीन में से दो मैच जीतकर चौथे नंबर पर है.

    वहीं गुजरात की टीम चार में से दो मैच जीतकर सातवें स्थान पर मौजूद है.

  8. महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर घाटी की सभी तीन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार,

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जम्मू और कश्मीर में कश्मीर घाटी की सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है.

    पीडीपी के ट्विटर हैंडल से जारी एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई है.

    इस ट्वीट के अनुसार, "पार्टी के संसदीय बोर्ड ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती को अनंतनाग-राजौरी सीट, यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद पारा को सेंट्रल कश्मीर और पूर्व सांसद फ़याज़ मीर को बारामूला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है."

    पार्टी के ताज़ा फ़ैसले के बारे में मुहबूबा मुफ़्ती ने रविवार को बताया कि उनकी पार्टी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है. वहीं जम्मू और उधमपुर में वो कांग्रेस को समर्थन देगी.

    इससे पहले, अनंतनाग-राजौरी सीट पर मियां अल्ताफ़ को नेशनल कॉन्फ्रेन्स का उम्मीदवार बनाने के एलान के बाद पीडीपी से उसके गठबंधन की संभावनाएं ख़त्म हो गई थीं. अनंतनाग को महबूबा मुफ़्ती का गढ़ माना जाता है.

    महबूबा मुफ़्ती ने बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेन्स पर निशाना साधते हुए कहा कि अब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की गुंजाइश ख़त्म हो गई है.

    कब हैं चुनाव

    जम्मू और कश्मीर की पांच सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होना है.

    जम्मू की दोनों सीटों उधमपुर और जम्मू में क्रमश: 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होना है.

    कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे.

    अनंतनाग-राजौरी सीट पर 7 मई, श्रीनगर में 13 मई को और बारामूला में 20 मई को मतदान होंगे.

  9. पहले रोहित, ईशान, और फिर शेफर्ड की धुआंधार बल्लेबाज़ी, मुंबई ने रखा 235 रन का लक्ष्य

    आईपीएल के मौजूदा सीज़न में अपनी पहली जीत की तलाश में जुटी मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है.

    मुंबई ने रोहित शर्मा, ईशान किशन, कप्तान हार्दिक पंड्या और टिम डेविड की शानदार बैटिंग के बाद रोमारियो शेफर्ड की केवल 10 गेंदों में बनाए 39 रन के बूते निर्धारित 20 ओवरों में 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

    पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए केवल सात ओवर में 80 रन जोड़े.

    इसी स्कोर पर तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 27 गेंदों में 49 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए.

    हालांकि इस मैच से चोट से वापसी कर रहे सूर्य कुमार यादव ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश किया. वे बिना खाते खोले ही आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 81 रन हुआ था.

    यादव के आउट होने के बाद ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.

    ईशान किशन ने आउट होने से पहले 23 गेंदों में 42 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए. तिलक वर्मा भी बहुत कुछ नहीं कर पाए और पांच गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए.

    शेफर्ड की धुआंधार बैटिंग

    18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या के आउट होने के बाद रोमारियो शेफर्ड मैदान पर आए. उन्होंने केवल 10 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन बना दिए.

    उनका साथ टिम डेविड ने दिया, जिन्होंने 21 गेंदों में 45 रन बनाए. पांड्या ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए.

    रोमारियो के इस ताबड़तोड़ बैटिंग के कारण मुंबई ने आख़िरी ओवर में 32 रन जुटाए.

    टीम ने आख़िरी पांच ओवर में 96 रन बनाए. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का यह तीसरा बेस्ट स्कोर है.

    इससे पहले, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया.

    आईपीएल की मौजूदा अंकतालिका में मुंबई इंडियंस सभी 10 टीमों में सबसे नीचे है. अभी तक खेले गए तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

    वहीं दिल्ली कैपिटल्स को चार मैचों में अब तक केवल एक जीत ही नसीब हुई है.

    सबसे टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने अपने चारों मैचों में जीत दर्ज की है. उसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स है.

  10. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन और लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    कांंग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की तीन और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.

    रविवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में ये जानकारी दी गई है.

    पार्टी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की बनगांव (सुरक्षित) सीट से प्रदीप बिश्वास, उलूबेरिया से अज़हर मल्लिक और घाटाल सीट से डॉ पापिया चक्रबर्ती उम्मीदवार होंगी.

    कांग्रेस ने भगबनगोला विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अंजू बेगम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  11. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पर बरसे पीएम, टीएमसी पर लगाए लोगों को लूटने और डराने के आरोप

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आयोजित एक रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना की है.

    पीएम मोदी ने कहा, "आज जब बीजेपी की मजबूत सरकार ने अनुच्छेद-370 की दीवार को हटा दिया, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी देश के दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करता है, दूसरे राज्यों का कश्मीर से क्या लेना-देना? कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, मां भारती के माथे का समान है. कश्मीर भारत का गौरव है."

    ममता बनर्जी की पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी नेताओं को 'आतंक' फैलाने का खुला लाइसेंस मिले.

    उन्होंने कहा, "इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां यहां आती हैं, तो टीएमसी उन पर हमले कराती है."

    संदेशखाली का मामला उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में क्या हुआ? अब ये पूरा देश जान चुका है. वहां माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ, ये पूरे देश ने देखा है. हालात ये है कि हर मामले में यहां कोर्ट को दख़ल देना पड़ता है."

    राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं को लागू न होने देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "हर ग़रीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन ग़रीब कल्याण की हमारी योजनाओं पर टीएमसी सरकार ब्रेक लगा देती है. टीएमसी सरकार ने चाय बागानों को, चाय उद्योग को अपने हाल पर छोड़ दिया है. इसलिए इस चुनाव में टीएमसी को सबक़ सिखाना ज़रूरी है."

    पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी में आए तूफान से जान-माल को हुए नुक़सान को लेकर भी अपनी संवेदना जताई.

  12. अखिलेश यादव ने ग़ाज़ीपुर में मुख़्तार अंसारी के परिजनों से मुलाक़ात की, सरकार पर लगाए ये आरोप

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने ग़ाज़ीपुर स्थित उनके घर पहुंचे.

    मुख़्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बताया कि इस दौरान उनकी मां (अफ़सां अंसारी) और भाई (अब्बास अंसारी) को छोड़कर परिवार के बाक़ी सदस्य मौजूद थे.

    वहीं अखिलेश यादव ने इस मुलाक़ात के बाद कहा कि मुख़्तार अंसारी की छवि को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया.

    अखिलेश यादव ने कहा, "मैं परिवार के सभी सदस्यों से मिला हूं. दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों से मिलकर जा रहा हूं. जो घटना हुई है, वो शॉकिंग है, सबके लिए. ये तब और शॉकिंग है जब मुख़्तार अंसारी ने ख़ुद कहा था कि उन्हें ज़हर दिया जा रहा है."

    "हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा. मेरे साथ मनु और उमर अंसारी खड़े हैं, क्या इनके परदादा की आज़ादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी? इन बातों को सरकार छिपाना चाहती है."

    उन्होंने कहा, "कभी-कभी दूर बैठे लोगों को इस बात का अहसास नहीं होता कि वे कैसे थे. जो छवि दिखाई गई, वे वैसे नहीं थे. यह परिवार आज भी ग़रीबों के कल्याण में लगा हुआ है. यही वजह है कि हज़ारों की संख्या में लोग यहां जुटे और उन्होंने परिवार को संदेश दिया कि वे इस वक़्त में उनके साथ खड़े हैं."

    "हम कैसे कर सकते हैं, मान लीजिए कि यह स्वाभाविक मौत थी? यहां तक ​​कि रूस में भी विपक्ष के नेता को जेल के अंदर ज़हर देकर मार दिया गया था."

    मुख़्तार अंसारी के बेटे ने क्या कहा

    उमर अंसारी ने कहा, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष (समाजवादी पार्टी के) अखिलेश यादव भइया आए थे. उन्होंने ग़म के इस मौक़े पर, जो इतना बड़ा ग़म हमारे ऊपर टूटा है, हमारे लिए जो अपूर्ण क्षति है, उसमें आकर हमारा हौसला बढ़ाया. हमें इमोशनली बैलेंस्ड करने की कोशिश की."

    उनके अनुसार, "मेरी माता जी नहीं थीं, मेरे बड़े भाई अब्बास अंसारी साहब नहीं थे, बाक़ी पूरा परिवार था. इन दोनों लोग की कमी थी, लेकिन इससे कहीं न कहीं मेरे सीने को कुछ क़रार आया है."

    अंसारी ने बताया, "जो नुकसान था, वो तो हो गया और अब उसकी कोई भरपाई तो हो नहीं सकती, लेकिन माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हम लोगों को हिम्मत, हौसला दिया."

    उमर अंसारी के अनुसार, माननीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जब थे, तब उन्होंने हमेशा हमारे पिता के अभिभावक के तौर पर उनका हाथ पकड़कर उनको संभाला. अब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हमारे गार्जियन हैं.

  13. पंजाब: महिला के साथ बदसलूकी और वीडियो वायरल करने के मामले में चार गिरफ़्तार,

    पंजाब के तरनतारन के एक गांव में एक महिला को कथित तौर पर पीटकर नंगा घुमाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

    तरनतारन के एसएसपी अश्विनी कपूर के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में लड़की की मां और उसके बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

    गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुलविंदर कौर, उनके दो बेटे गुरचरण सिंह और शरणजीत सिंह तथा एक अन्य शख़्स ​​​​सनी सिंह के रूप में हुई है.

    एसएसपी कपूर ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में तीन अप्रैल को पांच लोगों के ख़िल़ाफ़ मामला दर्ज किया था. इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    इस मामले में आईपीसी की धारा 354, 354बी, 354डी, 323 और 149 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया. पुलिस ने बाद में आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए भी जोड़ी.

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने बाद में इस मामले का संज्ञान लिया और पंजाब के डीजीपी को इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया.

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने रविवार को एएनआई से कहा, "यह चौंकाने वाला मामला है. आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले की जांच के लिए मैं एक सदस्य भेज रही हूं. अगर पुलिस अपराधियों के ख़िलाफ़ कोई क़दम नहीं उठाती, तो आयोग आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग को कार्रवाई करने के लिए लिखेगा."

    क्या है मामला?

    पंजाब के तरनतारन ज़िले में 31 मार्च की घटी इस घटना में एक महिला को कथित तौर पर पीटा गया और उन्हें नंगा करके घुमाया गया.

    इतना ही नहीं, ऐसी हालत में इस महिला का वीडियो बनाकर बाद में उसे वायरल किया गया.

    पीड़िता का आरोप है कि उनके साथ यह व्यवहार इसलिए किया गया कि उनके बेटे ने क़रीब एक महीने पहले पड़ोस की एक लड़की से भागकर शादी कर ली थी.

    आरोपों के मुताबिक़, इस मामले में ​शामिल लोगों ने ख़ुद को ढंकने की कोशिश कर रही महिला के न सिर्फ़ कपड़े छीन लिए, बल्कि सड़कों पर दौड़ते हुए उनका वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

    वायरल हुए वीडियो में महिला कैमरे से बचने के लिए लोगों की दुकानों में छिपने की कोशिश करती नज़र आ रही थी.

  14. सनातन विरोधी कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा- भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से न करें

    बिहार के नवादा में चुनावी रैली में नीतीश कुमार की ओर से लालू यादव और राबड़ी के शासन की आलोचना किए जाने पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि 'मुख्यमंत्री जो बोले हैं वो कोई नई बात है क्या. मोदी जी ने इन्हीं मुख्यमंत्री पर बोला था कि डीएनए ख़राब है. यही मुख्यमंत्री जी बोलते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.'

    उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के लोग डरे हुए हैं. प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं कि हम लोग तो चुनाव जीत गए हैं, हम पांच साल में दर्शन करने आ जाते हैं. जब चुनाव आता है तभी दर्शन करने आते हैं?"

    उन्होंने कहा, "ये बेकार की बातें हैं, मुद्दे की बात होनी चाहिए. भ्रष्टाचार पर हमने ट्वीट किया तो उम्मीद किया कि प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलें. परिवारवाद पर बिहार के नेताओं की जब लिस्ट जारी की तो उसके बाद से उस पर नहीं बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने की फ़ैक्ट्री, होलसेलर और उसके डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं."

    पीएम मोदी की ओर से विपक्षी गठबंधन को सनातन विरोधी कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा, "भाजपा के नेता अपने आप को भगवान समझ रहे हैं क्या.. उनका विरोध कर रहे हैं तो भगवान का विरोध हुआ क्या, भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से न करें. भगवान सब देख रहा है."

    नवादा रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करने का आरोप लगाया था.

  15. बिहार की नवादा रैली में पीएम मोदी बोले- अभी तो ये ट्रेलर है, गाड़ी टॉप गियर में लेकर जाना है

    रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

    उन्होंने इंडिया गठबंधन के लोगों पर सनातन धर्म का विरोध करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, “अब तक बहुत हुआ है, बहुत किया है… अभी ट्रेलर है, इतने से हमें रुकना नहीं है. अभी तो गाड़ी टॉप गियर में लेकर जाना है, अभी तो रनवे पर हैं, नई ऊंचाइयों को पार करना है, अभी तो बहुत कुछ करना है.”

    उन्होंने कहा, “मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है.”

    विपक्षी इंडिया गठबंधन पर तंज़ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है. ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं."

    उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'जय छठी मईया' के नारे और स्थानीय बोली मगही में अभिवादन से किया.

    नवादा के बाद पीएम मोदी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

  16. नवादा की रैली में नीतीश कुमार ने याद दिलाया 2005 के पहले के बिहार का हाल

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में एनडीए की चुनावी रैली के दौरान बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के तत्कालीन शासन पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, “सभी लोग जानते हैं कि 2005 के पहले के बिहार का हाल क्या था. लोग शाम को बाहर निकलने से डरते थे. अब नई पीढ़ी बेधड़क घूमती है, उसे वो दिन याद नहीं.“

    उन्होंने कहा, “बिहार के विकास में पीएम मोदी की ओर से अनेक सहयोग मिलता है. बिहार में भी बहुत तेज़ी से विकास हो रहा है. जब हम लोग 2005 में आए उसके बाद 2006 से जो काम हुआ उसे याद रखें. जो कम उम्र के लोग हैं वो पुरानी बातों को भूल गए हैं. उन्हें ये बात याद रखनी चाहिए.”

    रविवार को पीएम मोदी की नवादा और फिर जलपाईगुड़ी में चुनावी सभा है.

    नीतीश कुमार विपक्षी इंडिया गठबंधन के सूत्रधार रहे लेकिन हाल ही में उन्होंने बिहार के महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और एनडीए में शामिल हो गए.

    नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी की गठबंधन सरकार लगभग डेढ़ साल चली थी. अब लोकसभा चुनाव में दोनों आमने सामने हैं.

  17. लद्दाखः चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को लेह एपेक्स बॉडी ने वापस लिया,

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने रविवार को चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है.

    एलएबी ने इल्ज़ाम लगाया है कि प्रशासन ने 07 अप्रैल के प्रस्तावित चीन बॉर्डर मार्च से पहले ही लेह को "वॉर ज़ोन" में बदल दिया है और जिसको देखते हुए प्रस्तावित इवेंट को वापस लिया गया है.

    एलएबी का कहना है कि एनफोर्समेंट एजेन्सीज़ के साथ किसी भी टकराव को नज़रअंदाज़ करने के लिए बॉर्डर मार्च को वापस लिया गया है.

    एलएबी के को-चेयरमैन त्सेरिंग लाकरूक ने बीबीसी को बताया की हालात को देखते हुए आज के प्रस्तावित बॉर्डर मार्च को वापस ले लिया गया है.

    उनका कहना था, "इस प्रस्तावित बॉर्डर मार्च से पहले ही प्रशासन ने पूरे लेह को सील कर दिया है और लोगों का लेह पहुंचना मुश्किल था. सारी सड़कें बंद कर दी गई हैं. सभी एंट्री पॉइंट्स को बंद किया गया है. प्रशासन चाहता था कि हम पुलिस के साथ झगड़ा करें और फिर बाद में हमारे आंदोलन को बदनाम किया जा सके. इसलिए हमने प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है. बाक़ी हमारा आंदोलन शान्तिपूर्ण जारी रहेगा."

    लद्दाख़ के पर्यावरण कर्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा कि मार्च होने से पहले ही उनका मकसद पूरा हो गया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "लद्दाख के लोग बीते 32 दिनों से विरोध के तौर पर उपवास कर रहे हैं. पशमीना मार्च का आह्वान चांगपा जनजाति के मुद्दे को सामने लाने के लिए किया गया था क्योंकि चीन की घुसपैठ की वजह से उनकी बहुत सारी ज़मीन चली गई है. इस आह्वान को वापस ले लिया गया है लेकिन प्रदर्शन जारी रहेगा."

    सोनम वांगचुक ने प्रस्तावित बॉर्डर मार्च की घोषणा की थी और बताया था कि इस मार्च के दौरान वो यह दिखाना चाहते हैं कि चीन हमारी ज़मीन में कहाँ तक अंदर आया है.

    वांगचुक ने एक लंबा अनशन किया था और उसके बाद लद्दाख की महिलाओं ने 10 दिनों का अनशन किया और बीते शनिवार से लद्दाख के युवा अनशन पर बैठ गए हैं.

    प्रस्तावित बॉर्डर मार्च से दो दिन पहले ही सरकार ने लेह में धारा 144 को लागू कर दिया.

    लेह के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में बताया है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को प्रशासन से इजाज़त मांगे बगैर मार्च, प्रदर्शन या रैली की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

    प्रशासन ने कहा कि इस बात की जानकारी मिली है कि लेह ज़िले में शांति का माहौल बिगड़ने का ख़तरा है, जिसके चलते धारा 144 लगाना ज़रूरी है.

    प्रशासन ने एक दूसरे आदेश में शनिवार शाम से लेह में इंटरनेट स्पीड को 2G मोड में करने का निर्णय लिया है.

    सरकार की बंदिशों से लद्दाख़ के लोगों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.

    गौरतलब है कि लद्दाख़ में बीते तीन महीनों से प्रदर्शन हो रहे हैं.

    लद्दाख के लोगों की प्रमुख मांगों में राज्य को दर्जा दिये जाने और छठी अनुसूची जैसे मुद्दे हैं.

    लद्दाख को वर्ष 2019 में जम्मू -कश्मीर से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. केंद्र की बीजेपी सरकार ने उस समय लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची लगू करने का वादा किया था.

  18. बिहार के नवादा में पीएम मोदी का चुनावी दौरा, तेजस्वी यादव और जयराम रमेश ने पूछे सवाल

    बिहार के नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां ज़ोर-शोर से जारी हैं. इसमें गठबंधन के नेता और बीजेपी प्रदेश के नेता भी पहुंच रहे हैं.

    बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘बिहार की ज़मीन पर पीएम मोदी का स्वागत है.’

    बीजेपी नेता शाहनावज़ हुसैन ने कहा, “जब पीएम मोदी ने जमुई का दौरा किया तो एक अच्छा माहौल बना था. आज वो नवादा में होंगे. भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. आरजेडी और महागठबंधन की जड़ें हिल गई हैं. महागठबंधन को एक सीट भी नहीं मिलेगी.”

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “पीएम मोदी की गारंटी में केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश और यहां तक कि पूरी दुनिया को पूरा भरोसा है. एक तरफ़ उनकी गारंटी है और दूसरी तरफ़ एक मज़बूत गठबंधन (एनडीए) है, ये बताता है कि हम 40 में से 40 सीटें जीतने जा रहे हैं.”

    बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट लिख कर मोदी से 10 सवाल पूछे हैं.

    उन्होंने अपनी पोस्ट में भ्रष्टाचार को छिपाने, कथित तौर पर सीबीआई, ईडी और आईटी की मदद से विपक्षी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने, इलेक्टोरल बॉन्ड्स के मार्फत बीजेपी को मिले हज़ारों करोड़ के चुनावी चंदे आदि के बारे में सवाल किए.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के नवादा दौरे पर तीन सवाल पूछे हैं.

    उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को जवाब देना चाहिए कि वारिसलीगंज में चीनी मिल पिछले दस सालों से क्यों बंद है. बिहार में सरकार बदलने से भारत की जनता को कितना नुकसान हुआ है. बिहार के शिक्षकों की आजीविका सुरक्षित करने के लिए भाजपा-जदयू सरकार क्या कर रही है?

  19. केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर करेगी भूख हड़ताल

    दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करने जा रही है.

    दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि सात अप्रैल को 25 राज्यों की राजधानी के पार्टी कार्यकर्ता उपवास रखेंगे.

    दिल्ली के जंतर मंतर पर पार्टी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट से सशर्त ज़मानत मिली, जिसके बाद वह जेल से बाहर आए हैं. वो जेल में छह महीने तक बंद रहे.

    मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में हैं.

  20. ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा में गई डब्ल्यूएचओ की टीम ने ये पाया

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को बताया कि इसराइल के हमले के बाद ग़ज़ा का सबसे बड़ा अस्पताल राख़ में बदल गया है जहां पर कई शव पड़े हैं.

    दो सप्ताह के सैन्य ऑपरेशन के बाद इसराइली सुरक्षाबल ग़ज़ा सिटी के अल-शिफ़ा अस्पताल से बाहर आए थे.

    डब्ल्यूएचओ का एक मिशन आख़िरकर शुक्रवार को इस अस्पताल में दाख़िल हो पाया. 25 मार्च से ही डब्ल्यूएचओ इसमें जाना चाह रहा था.

    डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ट्वीट करके इस अस्पताल के हालात की जानकारी दी है.

    टेड्रोस एडनहोम गेब्रेयासिस ने एक्स पर ट्वीट किया, “डब्ल्यूएचओ और उसके पार्टनर अल-शिफ़ा में पहुंचने में कामयाब रहे जो कभी ग़ज़ा के हेल्थ सिस्टम की रीढ़ था. हालिया घेराबंदी के बाद ये इंसानों की क़ब्रों के साथ सिर्फ़ एक खाली खोल है.”

    उन्होंने बताया है कि उनकी टीम को ‘इस मिशन के दौरान कम से कम पांच शव मिले हैं.’

    डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा है कि ‘उन्होंने पाया है कि कॉम्प्लेक्स की अधिकतर इमारतें बुरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं और अधिकतर सामान या तो नष्ट हो गया है या राख हो गया है.’