ग़ज़ा: मदद पहुंचाने वालों पर इसराइल का जानलेवा हमला, देखिए तस्वीरें

ग़ज़ा में खाने-पीने के ज़रिए लोगों की मदद करने वाली संस्था 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के सात कर्मचारी इसराइली हमले में मारे गए हैं.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and विकास त्रिवेदी

  1. ग़ज़ा: मदद पहुंचाने वालों पर इसराइल का जानलेवा हमला, देखिए तस्वीरें

    ये वो वैन है, जिसमें खाने पीने की सामग्री ले जाई जा रही थी, जब इसराइल ने हमला किया

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ये वो वैन है, जिसमें खाने पीने की सामग्री ले जाई जा रही थी, जब इसराइल ने हमला किया

    ग़ज़ा में खाने-पीने के ज़रिए लोगों की मदद करने वाली संस्था 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के सात कर्मचारी इसराइली हमले में मारे गए हैं.

    इसके बाद 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने ग़ज़ा में अपना कामकाज रोक दिया है.

    'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने बतााया कि जो लोग मारे गए, वो ज़रूरतमंदों के लिए खाना लेकर जा रहे थे.

    'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' की राहत सामग्री टीम में तीन गाड़ियों का काफिला था जिनमें दो बख़्तरबंद गाड़ियां थीं. बीबीसी को ये जानकारी मिली है कि इसराइली हमले का असर तीनों गाड़ियां पर हुआ है.

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, ''इसराइली सेना के 'ग़ैर- इरादतन' हमले में ग़ज़ा में मासूम लोग मारे गए हैं. ऐसा युद्ध के दौरान होता है. हम सरकारों के संपर्क में है. ऐसा दोबारा न हो ये सुनिश्चित करने के लिए हम हर संभव क़दम उठाएंगे."

    आगे देखिए इस बमबारी के बाद की तस्वीरें

    ग़ज़ा में इसराइल के हमलों का सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर हुआ है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में इसराइल के हमलों का सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर हुआ है. वर्ल्ड सेंट्रल किचन' की वैन के पास खड़ा एक फलस्तीनी बच्चा.
    'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने कहा है कि राहत सामग्री टीम पर जब हमला हुआ तो उस वक़्त उसकी गतिविधियों के बारे में इसराइली मिलिट्री को जानकारी दी गई थी.

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने कहा है कि राहत सामग्री टीम पर जब हमला हुआ तो उस वक़्त उसकी गतिविधियों के बारे में इसराइली मिलिट्री को जानकारी दी गई थी.
    इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने वादा किया है कि "हम इस मामले की तह तक जाएंगे और पारदर्शी तरीके से अपनी जांच के नतीजो को शेयर करेंगे."

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने वादा किया है, "हम इस मामले की तह तक जाएंगे और पारदर्शी तरीके से अपनी जांच के नतीजो को शेयर करेंगे."
    'वर्ल्ड सेंट्रल किचन'

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के कर्मचारी इस घटना के बाद अपने साथियों को खोने के अफसोस में....
    इस तस्वीर में 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के कर्मचारी निराश दिख रहे हैं. संस्था ने समंदर के रास्ते ग़ज़ा पहुंची 100 टन से अधिक खाद्य सामाग्री कुछ समय पहले ही उतारी थी.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के कर्मचारी निराश दिख रहे हैं. संस्था ने समंदर के रास्ते ग़ज़ा पहुंची 100 टन से अधिक खाद्य सामाग्री कुछ समय पहले ही उतारी थी.
    ये तस्वीर 17 मार्च की है, जब 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने ग़ज़ा में प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई थी.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ये तस्वीर 17 मार्च की है, जब 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने ग़ज़ा में प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई थी.
  2. अखिलेश यादव बोले- केजरीवाल और हेमंत सोरेन को भी इंसाफ मिलेगा

    सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

    सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर मीडिया से बात की है.

    अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि जैसे सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिली है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जी को भी न्याय मिलेगा."

    वो बोले, "बीजेपी जो कदम उठा रही है कि चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजना. इससे बीजेपी की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. अब उन्हें ही समझ नहीं आ रहा कि जेल में रखें या बाहर लाएं. अगर संस्थाएं बीजेपी चलाएगी, तो लोकतंत्र कैसे मज़बूत होगा."

    अखिलेश यादव बोले, "बीजेपी घबराई हुई है, वो हारने जा रही है. ऐसा दल जो ये नारा दे रहा हो कि 400 पार, वो किस बात से घबराई हुई है. उन्हें किस बात का डर है कि संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को फँसाया जा रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं.

    फिलहाल सिर्फ़ संजय सिंह को इस मामले में ज़मानत मिली है.

  3. तुर्की: इस्तानबुल के एक क्लब में आग लगने से 29 लोगों की मौत

    इस्तानबुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस्तानबुल का नाइट क्लब

    तुर्की के इस्तानबुल में एक नाइट क्लब में आग लगने के कारण कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है.

    ये क्लब इस्तानबुल की एक इमारत के बेसमेंट में था. ये क्लब मरम्मत कार्यों की वजह से बंद था.

    मीडिया से बात करते हुए इस्तानबुल के गवर्नर डावुत गुल ने कहा कि आग लगने की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

    गवर्नर ने कहा कि आग के कारण जो लोग मारे गए हैं, वो वहां काम करने वाले लोग थे. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये कर्मचारी क्लब के थे या फिर कॉन्ट्रेक्टर थे.

    स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है. इस्तानबुल के मेयर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

  4. संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत पर जेल से कब आएंगे बाहर? वकील ने बताया

    संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत के बाद अभी तक जेल से बाहर नहीं आए हैं.

    सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को मंगलवार दोपहर ज़मानत दी थी. संजय सिंह अक्टूबर 2023 से जेल में बंद हैं.

    संजय सिंह की दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में गिरफ़्तारी हुई थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देते हुए अपने आदेश में कहा था कि इसकी शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार से बात की है.

    ऋषिकेश कुमार कहते हैं, ''हम चाहते थे कि संजय सिंह आज रिहा कर दिए जाएं लेकिन प्रक्रियाओं का पूरा होना ज़रूरी है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर अभी अपलोड नहीं हुआ है. ये आदेश ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाना है और इसका समय भी सिर्फ़ पांच बजे तक का है. इसके बाद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को इसे देखना होता है.''

    वो बोले- दिक़्क़त ये है कि अभी हमें आदेश की कॉपी नहीं मिली है, ऐसा लगता है कि ये प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे पूरी हो पाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट- दिनभर, सुनिए सुमिरन प्रीत कौर और मोहन लाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर से टिकट कटने से नाराज़ बीजेपी सांसद ने थामा कांग्रेस का हाथ

    अजय निषाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजय निषाद

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटा था. बीजेपी ने इस सीट पर राजभूषण चौधरी को टिकट दिया है.

    इस बात से नाराज़ अजय निषाद ने बीजेपी का साथ छोड़कर मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएनआई से अजय निषाद ने कहा, ''मैं तो समझता था कि मुझमें कोई कमी नहीं है. मैं हमेशा पार्टी की लाइन पर काम करता रहा. पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होता रहा. जनता से मिलता रहा.''

    टिकट कटने की वजह बीजेपी ने क्या बताई?

    इस सवाल के जवाब में अजय निषाद ने बताया- उन्होंने कहा कि सर्वे ख़राब था.

    कांग्रेस ने मुज़फ़्फ़रपुर सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

    क्या आप कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे? इस सवाल के जवाब में अजय निषाद ने कहा, ''ये पार्टी नेतृत्व तय करेगा. मैं तैयार हूं.''

  7. आम आदमी पार्टी के दावों पर बोले अनुराग ठाकुर- इनकी इच्छा पूरी होगी...

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अनुराग ठाकुर

    दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के किए दावों पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात की है.

    आतिशी और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अभी पार्टी के कई और नेताओं को गिरफ़्तार किया जाएगा.

    इस बारे में जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया तो वो बोले- देखिए इनकी इच्छा पूरी होगी, अगर भ्रष्टाचार किया होगा.

    अनुराग ठाकुर ने कहा, ''पिछले चार-पांच सालों में आपने गिरफ्तार किए जाने के बारे में बयान सुने होंगे. एक से एक बड़ा झूठा आप में है. झूठ बोलकर ये राजनीति में आए. जिस रामलीला मैदान में कभी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ रैली की थी, उसी मैदान में सारे भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा करके रैली की है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीते दिनों इंडिया गठबंधन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली की थी.

    अनुराग ठाकुर कहते हैं, "हर वोटर खुद को ठगा हुआ महसूस करता है, जो कभी ईमानदारी की बात करते थे आज वो कट्टर बेईमान नज़र आते हैं."

  8. उत्तराखंड में पीएम मोदी बोले- तय नहीं कर पा रहा हूं कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी 'तपस्या' बेकार नहीं जाएगी.

    पीएम मोदी ने कहा, ''उत्तराखंड में अपनी पहली चुनावी सभा है. अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा है.''

    उन्होंने कहा, ''मैंने गारंटी दी है कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. इसका मतलब ये कि लोगों की आय बढ़ेगी. उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा. सुविधाएं अच्छी होंगी. मैंने कहा था कि एम्स का सेटेलाइट सेंटर यहां बनेगा और मैंने अपनी गारंटी पूरी की. मैंने कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का होगा. इसलिए कमल को पड़ने वाला हर वोट इस प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा. उत्तराखंड में विगत 50-60 वर्षों की तुलना में पिछले दस वर्षों में अधिक विकास हुआ. विकास तब होता है जब इरादे सही हों. हमें उत्तराखंड को विकास के मामले में सबसे आगे ले जाना है. भ्रष्टाचारी मुझे धमकी दे रहे हैं, गाली दे रहे हैं, क्या भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं जाना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.''

    उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीट पर आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन सभी पांच सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है.

  9. लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की, किन्हें मिला टिकट?

    सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है.

    ये कांग्रेस की 11वीं लिस्ट है और इस लिस्ट में 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.

    बिहार

    किशनगंज- मोहम्मद जावेद

    कटिहार- तारिक अनवर

    भागलपुर- अजीत शर्मा

    पश्चिम बंगाल

    दार्जलिंग- डॉ मुनीष तमांग

    आंध्र प्रदेश

    ककिनाड- एम एम पल्लम राजू

    राजाहमुंद्री- रुद्र राजू

    बपातला- जेडी सलीम

    कुरनूल- पीजी राम पुल्लैयाह यादव

    कडापा- वाई एस शर्मिला रेड्डी

    इसके अलावा ओडिशा की आठ सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.

    उम्मीदवारों के नाम का एलान, कांग्रेस की 11वीं लिस्ट

    इमेज स्रोत, INC

  10. संजय सिंह की पत्नी बोलीं- अभी ये स्वागत करने का माहौल नहीं है

    संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.

    अनीता सिंह ने कहा, ''अभी ये स्वागत करने का माहौल नहीं है क्योंकि अभी मेरे तीनों बड़े भाई जेल के अंदर हैं. जब तक वो बाहर नहीं आ जाते, तब तक कोई स्वागत नहीं होगा. तीनों भाई आ जाएंगे तो स्वागत बड़े धूमधाम से करेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं.

    फिलहाल सिर्फ़ संजय सिंह को इस मामले में ज़मानत मिली है.

    संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर अनीता सिंह बोलीं- धन्यवाद न्यायपालिका का, आज उन्होंने बहुत बड़ी राहत दी है... सत्यमेव जयते.

    बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर कहा, ''ये बेल तब मिली है, जब ईडी ने इसका विरोध नहीं किया. इसका मतलब आज के बाद आम आदमी पार्टी के पास ये कहने का अधिकार कतई नहीं है कि ईडी द्वेषपूर्वक कार्रवाई कर रही है. आज 'आप' का एक तर्क कुतर्क में बदल गया है.''

  11. संजय सिंह को ज़मानत के बाद सौरभ भारद्वाज ने क्यों कहा- 'अब राघव चड्ढा जेल में जाएंगे'

    राघव चड्ढा और संजय सिंह

    इमेज स्रोत, @raghav_chadha

    इमेज कैप्शन, राघव चड्ढा और संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर पार्टी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है.

    सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात की. इस दौरान सौरभ भारद्वाज से राघव चड्ढा के बारे में सवाल पूछा गया.

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तार होने के बाद से ही राघव चड्ढा सार्वजिनक तौर पर दिखाई नहीं दिए हैं.

    इस बारे में सौरभ भारद्वाज से जब पूछा गया तो वो बोले- अरे भैया जहां भी हैं, फिलहाल जेल में नहीं हैं. अब वो जेल में जाएंगे. मैं आपको ये बता रहा हूं.

    पत्रकार ने पूछा कि सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा के बारे में कई तरह की अफवाहें हैं.

    इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''अफवाहों से क्या होता है. हमारे साथ नहीं होते तो हम उनका नाम क्यों लेते. हमारे साथहैं, तभी तो जेल में जा रहे हैं. हमारे साथ नहीं होते तो अब तक बीजेपी उनको कहीं का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना दिया होता.''

    संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर संजय सिंह केसाथ तस्वीर साझा की.

    राघव चड्ढा ने लिखा, ''आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है. हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती. जय बजरंग बली!''

    बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर कहा, ''ये बेल तब मिली है, जब ईडी ने इसका विरोध नहीं किया. इसका मतलब आज के बाद आम आदमी पार्टी के पास ये कहने का अधिकार कतई नहीं है कि ईडी द्वेषपूर्वक कार्रवाई कर रही है. आज 'आप' का एक तर्क कुतर्क में बदल गया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. संजय सिंह को ज़मानत: सौरभ भारद्वाज बोले- सुप्रीम कोर्ट के सवालों का ईडी के पास नहीं है जवाब

    सौरभ भारद्वाज

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सौरभ भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की ओर से ज़मानत दिए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है.

    सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा, ''आज दो अप्रैल को मंगलवार के दिन आम आदमी पार्टी के ऊपर जो संकट थे, वो संकटमोचक हनुमान जी ने कुछ कम किए.''

    सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई.

    कोर्ट में हुई सुनवाई के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार, ईडी से पूछे जिसके जवाब उनके पास नहीं थे. कोर्ट के प्रश्न थे कि दिनेश अरोड़ा ने जेल में बंद होने के बाद, सरकारी गवाह बनने के बाद 10 बयान दिए. इन 10 बयानों में संजय सिंह के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वो बोले, ''फिर दिनेश अरोड़ा को गिरफ़्तार किया गया और 11वां बयान लिया गया. इस बयान के अंदर वो बहुत सी गोलमोल बात कहता है. वो कहता है कि मेरे एक आदमी ने संजय सिंह के एक आदमी को एक-एक करोड़ रुपये दो बार दिए. उसका जो आदमी है, संजय सिंह का जो आदमी है, उसकी कोई गवाही नहीं. वो एक करोड़ रुपये कहां गए, कोई रिकवरी नहीं हुई, कोई ज़ब्ती नहीं हुई. सिर्फ एक आदमी का बयान?''

    संजय सिंह को दिनेश अरोड़ा की गवाही के आधार पर अक्टूबर 2023 में गिरफ़्तार किया गया था.

    ये गिरफ़्तारी दिल्ली के कथित शराब घोटाले केस में हुई थी. इसी मामले में आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं को भी गिरफ़्तार किया गया है.

    हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ़्तार किया गया था.

    सौरभ भारद्वाज बोले, ''10 बार दिए बयानों में संजय सिंह का नाम नहीं आता है. मगर दबाव डालकर 11वें बयान में संजय सिंह का नाम लिया जाता है और आप राज्यसभा का वो सांसद उठा लो, जो बीजेपी से सवाल पूछता है.''

    वो कहते हैं, ''सुप्रीम कोर्ट का दूसरा सवाल था कि क्या कोई पैसा रिकवर हुआ. अगर नहीं हुआ तो पीएमएलए क्यों लगाया गया?सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये कैसे मान लिया जाए कि गवाह ने 11 बयान दिए, उसमें से 10 आप कूड़े के डिब्बे में डाल दो. 11वां बयान, जो संजय सिंह के ख़िलाफ़ दिया गया वो रिकॉर्ड में क्यों नहीं डाला गया.''

    सौरभ भारद्वाज ने कहा- केंद्र सरकार के पास इन सवालों के कोई जवाब नहीं थे, तब ईडी के पास कोई रास्ता नहीं बचा था.

  13. सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद 'आप' सांसद संजय सिंह की मां क्या बोलीं

    संजय सिंह की मां राधिका सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह की मां राधिका सिंह

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को ज़मानत मिल गई है.

    संजय सिंह को अक्टूबर 2023 से दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किया गया था.

    संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने के बाद उनकी मां राधिका सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की.

    राधिका सिंह कहती हैं, ''बहुत खुशी की बात है. इसी का इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट को बहुत धन्यवाद. दिल से बहुत खुश हूं. मैं तो मां हूं. हमको पूरा भरोसा था कि मेरा बेटा निर्दोष है. ईमानदार था. उसे तो ले ही नहीं जाना चाहिए था. आज उतनी ही खुशी मिली है, जितना उस दिन दुख हुआ था. अब मुश्किलें कम होंगी. मुश्किल टल जाए, ये बहुत बड़ी बात है.''

    वो बोलीं- आज मेरे खुशी के आंसू निकल रहे हैं, मैं बहुत खुश हूं

    आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता भी इसी मामले में जेल में बंद हैं. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने गिरफ़्तार किया है.

    इन नेताओं पर राधिका सिंह ने कहा, ''उनकी मुश्किलें भी खत्म होंगी, वो भी ईमानदार हैं. तुम्हारा राज है, सत्ता है इसलिए किसी को जेल में नहीं डाल देना चाहिए. तुम राजा हो तो प्रजा को भी खुश रखो. जितने लोग यहां आते थे, सब भैया (संजय सिंह) के जाने से दुखी थे. जैसे उनकी मुश्किल आसान हुई है, वैसे सबकी मुश्किल आसान हों. बस यही कहेंगे.''

    संजय सिंह को बेल देते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ज़मानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी.

    कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत

    संजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय सिंह (फाइल फोटो)

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को ज़मानत मिल गई है.

    संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किए गए थे. संजय सिंह को अक्टूबर 2023 में ईडी ने गिरफ़्तार किया था.

    इस कथित घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी इसी मामले में गिरफ़्तार किया गया था.

    जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ज़मानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी.

    कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई.

  15. चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 30 जगहों के नए नाम दिए तो भारत ये बोला

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरुणाचल प्रदेश में चौकसी करती भारतीय सेना (फाइल फोटो)

    चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नए नाम देने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है.

    इस मामले पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नए नाम देने की बेतुकी कोशिश जारी रखे हुए. हम उसकी ऐसी किसी भी कोशिश की दृढ़ता से विरोध करते हैं. इस तरह के नए नामों से अरुणाचल प्रदेश की सचाई नहीं बदलेगी. अरुणाचल प्रदेश अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है. ''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के कुछ और जगहों को नए नाम दिए थे. उसकी चौथी सूची में 30 जगहों के नए नाम शामिल हैं.

    चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे को मज़बूती देने के लिए यहाँ की जगहों के नए नाम जारी करता रहा है. हालाँकि भारत इन्हें ख़ारिज करता रहा है.

    उसका कहना है कि चीन के नए नामों से सचाई नहीं बदलेगी और वो ये कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.

    चीन के सरकारी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने ज़ांगन (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन की ओर से दिया गया नया नाम) में 30 जगहों के नए नाम जारी किए हैं.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के नए नामों की पहली सूची जारी की थी. उसमें छह नए नाम शामिल थे.

    2021 में 15 जगहों के नए नाम दिए गए. वहीं 2023 में 11 नए नाम की सूची जारी की गई थी. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन ने ऐतराज़ किया था.

    पीएम ने वहाँ सेना से जुड़ी कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. चीन के इस पर ऐतराज़ जताने के बाद भारत ने इसका जवाब दिया था. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.

  16. पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में रामदेव सुप्रीम कोर्ट में हुए हाज़िर, अदालत ने कहा- कार्रवाई के लिए तैयार रहें

    रामदेव और बालकृष्ण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रामदेव और बालकृष्ण (दाएं) -फाइल फोटो

    योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हाज़िर हुए.

    सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने निर्देशों का पालन न करने के लिए कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है.

    शीर्ष अदालत ने पतंजलि आयुर्वेद के ''भ्रामक विज्ञापनों'' से जुड़े केस में दोनों को फटकार लगाई है.

    पतंजलि की ओर से पिछले महीने इस मामले में माफी भी मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने कहा कि वो कंपनी की ओर से इस तरह माफी मांगने से खुश नहीं है.

    कोर्ट की ओर से माफीनामे के मुद्दे पर नाराज़गी ज़ाहिर करने के बाद रामदेव के वकील ने कहा कि रामदेव और बालकृष्ण दोनों निजी तौर पर माफ़ी मांगने के लिए तैयार हैं.

    रामदेव के वकील ने कहा, ''हम माफ़ी मांगना चाहते हैं और कोर्ट जो भी कहे वो करने के लिए तैयार हैं.''

    सुप्रीम कोर्ट ने 27 फरवरी को पतंजलि से कहा था कि वो अपनी दवाओं से जुड़े सभी भ्रामक विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट माध्यमों से तुरंत हटा ले.

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कोई कार्रवाई न करने के लिए केंद्र सरकार की भी खिंचाई की और कहा कि ये लोग आंख मूंद कर बैठे हुए हैं.

    कोर्ट ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को तुरंत कोई कार्रवाई करनी होगी.''

  17. छत्तीसगढ़: पुलिस का दावा, बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार माओवादियों की मौत,

    सुरक्षाबल

    इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में चार कथित संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

    बस्तर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड, स्पेशल टॉस्क फोर्स, कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम गंगालूर इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी,जहां मंगलवार की सुबह लेंड्रा के जंगल में कथित संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

    मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से चार कथित माओवादियों के शव बरामद किए हैं.

    पुलिस ने कहा है कि मौके से एक एलएमजी बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर, कुछ दूसरे हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

    आदिवासी

    इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC

    पुलिस का दावा है कि बड़ी संख्या में माओवादी घायल हुए हैं.फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

    गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में माओवादियों के ख़िलाफ़ सघन ऑपरेशन चलाया गया है और मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं.

    इस दौरान पुलिस ने 40 से अधिक कथित माओवादियों के मारे जाना का दावा किया है.

    हालांकि इनमें से कुछ मुठभेड़ों को लेकर आदिवासियों ने सवाल भी उठाए हैं और कहा है कि पुलिस ने निर्दोष आदिवासियों को मारा है.

  18. केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी का दावा- बीजेपी ने कहा पार्टी में शामिल हो वरना गिरफ़्तार कर लेंगे

    आतिशी

    इमेज स्रोत, AAP

    इमेज कैप्शन, आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए

    केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी ने उनके करीबी से संपर्क किया था और पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था.

    आतिशी ने कहा कि उन्हें कहा गया कि अगर वो बीजेपी में शामिल नहीं हुईं तो उन्हें एक महीने में गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

    आतिशी ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने अब मन बना लिया है वो आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना चाहती है.

    आतिशी ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ़्तार किया जा चुका है. पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया गया. फिर मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया.''

    आतिशी ने कहा कि अब उन्हें भी गिरफ़्तार किया जाएगा, इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ़्तार किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''बीजेपी सोचती है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाए तो ये पार्टी खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसा कतई नहीं हो सकता.''

    आतिशी ने कहा, ''अब मेरे घर में ईडी की रेड होगी. मेरे रिश्तेदार के घरों में ईडी की रेड होगी. हमें समन जारी किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हम संविधान और देश बचाने के लिए लड़ेंगे.''

  19. वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न मिलने के सवाल पर क्या बोलीं मेनका गांधी

    वरुण और मेनका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वरुण और मेनका गांधी (फाइल फोटो)

    बीजेपी की वरिष्ठ नेता और यूपी के सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने पीलीभीत से बेटे वरुण गांधी को पार्टी टिकट न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर की अपनी दस दिन की यात्रा के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में रहकर काफ़ी खुश हैं.

    मेनका गांधी ने कहा,''मैं बीजेपी में हूं और इसे लेकर काफी खुश हूं. मैं अमित शाह, पीएम मोदी और नड्डा जी को टिकट के लिए धन्यवाद देती हूं. टिकट का ऐलान काफी देर से हुआ था इसलिए ये दुविधा थी कि मैं कहां से लड़ूं. पीलीभीत से या सुल्तानपुर से. पार्टी ने जो फैसला लिया उससे मैं खुश हूं.''

    उनसे पूछा गया कि वरुण गांधी अब क्या करेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''उन्हीं से पूछिए कि वो क्या करना चाहेंगे. हम इस पर चुनाव के बाद विचार करेंगे. अभी समय है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''मैं सुल्तानपुर आकर खुश हूं क्योंकि यहां से कोई भी सांसद दोबारा चुनाव नहीं जीता है.''

    टिकट मिलने के बाद वो सुल्तानपुर पहली बार आई थीं. अपनी दस दिवसीय यात्रा के दौरान वह अपने लोकसभा क्षेत्र के 101 गांवों का दौरा करेंगी.

  20. ग़ज़ा में इसराइली हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों समेत चार की मौत

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Reuters

    ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है.

    हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मारे गए सहायता कर्मियों में एक ब्रिटेन का नागरिक था जबकि दूसरा पोलैंड और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक था. उनके साथ उनके फ़लस्तीनी ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

    फ़लस्तीन के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि ये सहायता कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. इस पर वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) का लोगो लगा हुआ था.

    वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी एनजीओ है, जो ग़ज़ा में लोगों को खाना मुहैया करा रहा था. इसराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करा रहा है.

    अल-अक्सा अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में इन चारों सहायता कर्मियों के शव लाए गए थे.

    दरअसल ये सहायता कर्मी दैर-अल-बलाह में अपनी कार में सफर कर रहे थे. जिस समय वो तटीय इलाकों से गुज़र रहे थे उसी वक्त उन पर हवाई हमला हुआ.