सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला, इसराइल पर आरोप,

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान के राजदूत ने कहा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इसराइली हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.
ईरान के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक़, सीनियर रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़हेदी भी मारे गए हैं.
मेज़्ज़ेह ज़िले में स्थित ईरानी दूतावास के पास स्थित बहुमंजिली इमारत मलबे में तब्दील हो गई है.
ईरान और सीरिया के विदेश मंत्रियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
हालांकि इसराइल की सेना ने कहा है कि वो विदेशी मीडिया की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं देता.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लेकिन इस घटना को उकसावे के रूप में ही देखा जा सकता है. मुझे लगता है कि इसराइल ईरानी और उनके सहयोगी हिज़्बुल्लाह के धैर्य की परीक्षा ले रहा है, जो पहले से ही यहां उत्तरी इसराइल और लेबनान में जंग लड़ रहे हैं.
यह इसराइल की ओर से संकेत है कि वे दुश्मन पर दबाव बढ़ाने को लेकर गंभीर हैं और इस सच्चाई से वाक़िफ़ हैं कि कुछ लोग जैसा उम्मीद कर रहे थे, ईरान हिज़्बुल्लाह दोनों को वैसा जवाब नहीं दिया गया.
इसे वे चुनौती की तरह देख रहे हैं कि क्या ईरान और हिज़्बुल्लाह पीछे हट रहे हैं.
इसकी प्रतिक्रिया होगी, लेकिन वैसी नहीं जैसी लोग उम्मीद करते हैं, मिसाइल हमले की बजाय यह साइबर हमले जैसा कुछ हो सकता है. निश्चित तौर पर यह एक संभावना है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सीरियाई सेना के अनुसार, इसराइली विमानों ने गोलान हाइट की ओर से सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) यह हमला किया.
घटना स्थल से सामने आईं तस्वीरें और वीडियो में ध्वस्त बिल्डिंग से धुआं और धूल का गुबार उठता दिख रहा था और आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी मौजूद थे.
हालांकि इसके बगल में ही स्थित ईरानी दूतावास को कोई ख़ास नुकसान नहीं पहुंचा है.
ईरान के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार, ब्रिगेडियर जनरल ज़हेदी की मौत हुई है जिनकी पहचान रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स के विदेशी ऑपरेशन विंग कुद्स फ़ोर्स के सीनियर कमांडर के रूप में की गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान की अर्द्ध सरकारी तस्नीम न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि 63 साल के ब्रिगेडियर जनरल ज़हेदी सीरिया और लेबनान में कुद्स फ़ोर्स के सीनियर कमांडर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.
ब्रिटेन में स्थित मानवाधिकार मामलों की सीरियाई ऑब्ज़र्वेटरी के अनुसार, इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है, जिसमें कुद्स फ़ोर्स के शीर्ष के एक अधिकारी, दो ईरानी सलाहकार और रिवोल्यूशनरी गॉर्ड्स के पांच सदस्य शामिल हैं.
व्हाइट हाउस की एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना के बारे में पता है और उनकी टीम "इस मामले पर क़रीबी नज़र" बनाए हुए है.

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने इसराइल की कुछ मिसाइलों को मार गिराया लेकिन कुछ मिसाइलें पूरी बिल्डिंग को ध्वस्त करने और इसमें मौजूद सभी को मारने या घायल करने में कामयाब रहीं.
मंत्रालय ने कहा है कि शवों को मलबे से बाहर निकालने और नीचे दबे घायलों को बचाने की कोशिश हो रही है. हालांकि संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया है.
सीरिया के विदेश मंत्री फ़ैसल मेकदाद ने इस हमले की "कड़ी निंदा"करते हुए इसे "घिनौना आतंकी हमला" क़रार दिया. उन्होंने कहा कि "इस हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए हैं."
मेरदाद से फ़ोन पर बात करते हुए ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान ने इस हमले को "अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और संधियों का उल्लंघन" बताया और कहा कि "इसके परिणाम की ज़िम्मेदारी ज़ायनिस्ट सरकार (इसराइल) पर होगी."
उन्होंने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जगत से गंभीर प्रतिक्रिया की ज़रूरत पर बल दिया.
इससे पहले पिछले हफ़्ते दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो पर संदिग्ध इसराइली हमला हुआ था. सीरियाई ऑब्ज़र्वेटरी के अनुसार, इन हमलों में 53 लोगों की मौत हुई जिसमें 38 सीरियाई सैनिक थे. इसके अलावा इसमें ईरान समर्थित हथियारबंद ग्रुप हिज़्बुल्लाह के सात सदस्य थे.





















