पोप की अपील- ग़ज़ा में लागू हो युद्धविराम और आज़ाद किए जाएं इसराइली बंधक
पोप को सुनने के लिए ईस्टर के मौक़े पर वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर पर कई हज़ार लोग मौजूद थे.
लाइव कवरेज
दीपक मंडल and चंदन शर्मा
पोप की अपील- ग़ज़ा में लागू हो युद्धविराम और आज़ाद किए जाएं इसराइली बंधक
इमेज स्रोत, Reuters
ईसाइयों के सर्वोच्च
धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके़ पर दिए गए अपने पारंपरिक संबोधन में ग़ज़ा
पट्टी में तुरंत युद्धविराम लागू करने की अपील की है.
इस संबोधन में पोप ने
हमास द्वारा बंधक बनाए गए इसराइली नागरिकों को रिहा करने की भी अपील की है.
बढ़ती उम्र के कारण
अपने स्वास्थ्य को लेकर जारी चिंता के बीच 87 साल के पोप ने कहा कि "शांति कभी भी हथियारों
से कायम नहीं की जा सकती."
उन्होंने कहा, "फैली बाहों और खुले दिल से ही शांति लाई जा सकती है."
पोप को सुनने के लिए
वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर पर कई हज़ार लोग मौजूद थे.
बच्चों से लेकर नागरिकों
पर युद्ध के बुरे प्रभाव का ज़िक्र करते हुए पोप ने कहा, "हम उनकी आंखों में कितनी पीड़ा देखते हैं! उन आंखों से वे हमसे पूछ रहे हैं:
क्यों? इतनी मौतें क्यों? इतना विनाश क्यों? युद्ध तो हमेशा बेतुका और अपने आप में हार होता
है."
पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के ख़ालिफ़ रूस
के हमलों पर भी बात की.
उन्होंने इन दोनों देशों से अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का सम्मान करने की अपील की.
महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस सदानंद दाते ने संभाली एनआईए की ज़िम्मेदारी
इमेज स्रोत, Twitter/NIA
महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है.
एनआईए ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने दिनकर गुप्ता का स्थान लिया है, जो आज रिटायर हो गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
एनआईए में आने से पहले दाते महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते यानी एटीएस के प्रमुख थे.
26 मार्च को आए आदेश के अनुसार, दाते की इस पद पर नियुक्ति 31 दिसंबर, 2026 को उनके रिटायर होने तक रहेगी.
सदानंद दाते 2008 में मुंबई पर हुए 26/11 के हमले से निपटने वाले पुलिसकर्मियों में शामिल रहे हैं.
आईपीएल: वॉर्नर और पंत की पारी के सहारे दिल्ली ने चेन्नई के सामने रखा 192 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, वॉर्नर और शॉ
रविवार को खेले गए आईपीएल
के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ जीत के लिए
192 रन का लक्ष्य रखा है.
विशाखापत्तनम में टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन
बनाए.
पृथ्वी शॉ और डेविड
वॉर्नर की सलामी जोड़ी के अच्छे खेल के बूते दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत अच्छी
रही. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 93 रन जोड़े.
एक समय टीम के लिए
200 रन बनाना संभव दिख रहा था, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद ज़ल्द ही एक-एक कर टीम के चार विकेट गिर गए.
दिल्ली की ओर से सबसे
अधिक 52 रन वॉर्नर ने, कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रन और पृथ्वी शॉ ने
43 रन जोड़े.
आज खेले गए एक अन्य
मैच में गुजरात टाइटन्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया था.
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में भारी बारिश और तूफ़ान से चार की मौत, सीएम करेंगी इलाक़े का दौरा
इमेज स्रोत, ANI
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी
में हुई भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफ़ान से घरों, इमारतों और फ़सलों को बड़ा नुक़सान हुआ है.
बीबीसी के सहयोगी प्रभाकर
मणि तिवारी के अनुसार, काल वैशाखी (गर्मी में आने वाले तेज़ तूफान)
के कारण पेड़ों के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.
उनके अनुसार, 300 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें कम से कम 20 लोगों की हालत गंभीर है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस आपदा से निपटने में लोगों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.
ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने और घायलों से मुलाक़ात करने के लिए रात 9.35 बज़े विशेष विमान से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो रही हैं. वे विमान से बागडोगरा उतरने के बाद देर रात सड़क मार्ग से जलपाईगुड़ी जाएंगी.
इसे देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कल की जलपाईगुड़ी यात्रा रद्द कर दी गई है.
बताया गया है कि सोमवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी जलपाईगुड़ी का दौरा करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक आई भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं के कारण जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाक़ों में आपदा आ गई. इसमें जान-माल की क्षति हुई, पेड़ और बिज़ली के खंभे उखड़ गए."
"ज़िला और प्रखंड प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन के काम में जुट गईं और लोगों को राहत प्रदान की हैं. इस आपदा से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है."
"ज़िला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए और नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों और घायलों को मुआवज़ा देगा. मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हूं. मुझे यक़ीन है कि ज़िला प्रशासन बचाव और राहत के लिए सभी संभव उपाय करना जारी रखेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं जलपाईगुड़ी के एक स्थानीय निवासी ने भी बताया कि जलपाईगुड़ी ज़िले के कई क्षेत्रों में बहुत तेज़ तूफान आया. इसमें कई मकान ध्वस्त हो गए.
नितिन गडकरी ने बताया, लोकसभा चुनाव में एनडीए को कैसे मिलेंगी 400 सीटें
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 288 सीटों में अतिरिक्त सीटें दक्षिण भारत से जुड़ेंगी, जिससे भारतीय जनता पार्टी 370 सीटों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर 'कोई संदेह नहीं है' कि भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 400 सीटों के आंकड़े को पार करेगा.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने जो ठोस कार्य किए हैं, इसकी वजह से मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया कि मोदी सरकार विपक्ष को कमज़ोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का 'हथियार के तौर पर इस्तेमाल' कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को लोगों का विश्वास जीतकर विपरीत परिस्थितियों से उबरने का प्रयास करना चाहिए.
गडकरी ने कहा, "क्या विपक्ष को कमज़ोर करना या मज़बूत बनाना हमारी ज़िम्मेदारी है? जब हमारे पास सिर्फ़ दो सांसद थे और हम कमज़ोर थे, तो हमें सहानुभूति के तौर पर कभी कोई पैकेज नहीं मिला."
नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार नागपुर से मैदान में हैं.
सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि फिर बढ़ी, जानिए कब है आख़िरी तिथि
इमेज स्रोत, ANI
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आवेदन की तारीख़ों को पाँच और दिन बढ़ाने का एलान किया है.
आवेदन की अंतिम तिथि पहले 26 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर पहले 31 मार्च और अब 05 अप्रैल, 2024 कर दी गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
एनटीए के अनुसार, अब 05 अप्रैल रात 9.50 मिनट तक सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 5 अप्रैल रात 11.50 बजे तक जमा कराया जा सकेगा.
वहीं अभ्यर्थी अब 6 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच आवेदन में दर्ज विवरण में बदलाव कर सकेंगे.
आवेदन के दौरान पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, डिजी लॉकर, एबीसी पहचान पत्र, पासपोर्ट और पैन कार्ड के अलावा स्कूल की तरफ़ से जारी पहचान पत्र या किसी भी अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.
आईपीएल: गुजरात टाइटन्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, साई सुदर्शन और डेविड मिलर
गुजरात टाइटन्स ने रविवार
को अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सनराइज़र्स हैदराबाद को
सात विकेट से हरा दिया.
जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया.
गुजरात की ओर से सबसे
अधिक साई सुदर्शन ने केवल 27 गेंदों में 45 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्के
लगाए.
वहीं डेविड मिलर ने
27 गेंदों में ही 44 रन बना दिए. मिलर ने चार चौके और दो छक्के जमाए.
कप्तान शुभमन गिल ने
36 रन और ऋद्धिमान साहा ने 25 रन बनाए.
इससे पहले, हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे.
हैदराबाद की ओर से सबसे
अधिक अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 24 रनों, शहबाज़ अहमद ने 22 रनों का योगदान दिया.
मोहित शर्मा ने गुजरात
टाइटन्स की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट लिए.
वहीं आईपीएल में आज के दूसरे मैच में विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
मुज़फ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफ़िले पर हमला, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़,
इमेज स्रोत, Amit Saini
उत्तर प्रदेश के खतौली
में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद और केंद्रीय
मंत्री संजीव बालियान के काफ़िले पर हमला हुआ है.
संजीव बालियान शनिवार को मुज़फ्फरनगर ज़िले के खतौली
के मढ़ कलीमपुर मे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय एक दर्ज़न से अधिक अज्ञात
युवक नारेबाज़ी करते हुए बालियान के काफ़िले में शामिल गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे.
बताया गया है कि इस
हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते
ही भारी फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौक़े पर पहुँचे.
पुलिस ने बताया है कि वो
इस मामले की पड़ताल कर रही है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
सिटी एसपी सत्यनारायण
प्रजापति ने बताया कि शनिवार शाम क़रीब 8:30 बज़े थाना खतौली के गांव मढ़ कलीमपुर से
पथराव की सूचना मिली थी.
उनके अनुसार, सूचना मिलते ही पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहले खतौली थाना प्रभारी और फिर
खतौली सीओ के साथ वे ख़ुद भी घटनास्थल पर पहुंचे.
सिटी एसपी प्रजापति के अनुसार, लोगों ने बताया कि जनसभा
के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले तो नारेबाज़ी की और फिर गाड़ियों के काफ़िले
पर पत्थरबाज़ी की.
सिटी एसपी के मुताबिक़, पत्थरबाज़ी
के कारण कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि गांव में अभी शांति व्यवस्था कायम है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
हमले के बाद संजीव बालियान ने कहा है कि ये एक सुनियोजित हमला था. उन्होंने कहा कि अभी पता नहीं चल पाया कि हमलावर कौन थे. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक हमला था.
बालियान ने कहा, "मास्क पहने हुए और मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए कुछ लोग आए और अचानक गाड़ियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. कुछ देर बाद छतों से इंटरलॉकिंग टाइलों से हमला हुआ. ऐसा लग रहा था जैसे जंग का मैदान हो, छतों से टाइलें मारी जा रही थीं."
बालियान ने कहा, "कई युवा साथियों को चोट लगी है. भगवान का शुक्र है कि किसी के सिर पर टाइल नहीं लगी. चोटें लगी हैं, किसी की जान नहीं गई, जिस तरह से हमला हुआ, किसी की जान जा सकती थी, मेरी भी जान जा सकती थी. ऐसा लगता है कि ये सुनियोजित हमला था."
बालियान ने ये भी कहा कि उनकी तरफ़ से किसी के ख़िलाफ़ शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिस को जांच करके पता करना चाहिए कि हमले की इस साज़िश के पीछे कौन है.
आईपीएल: हैदराबाद ने गुजरात को दिया 163 रनों का लक्ष्य, मोहित शर्मा ने झटके तीन विकेट
इमेज स्रोत, Getty Images
आईपीएल के मुकाबले में सनराइज़र्स अहमदाबाद ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 162 रन बनाए हैं.
सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हो रहे इस मैच में टीम के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन 13 बॉल पर 24 रन बनाए. वहीं अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन और शहबाज़ अहमद ने 22 रन बनाए.
गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मोहित शर्मा ने लिए. इसके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई, उमेश यादव, राशिद ख़ान, नूर अहमद और दर्शन नलकंडे ने एक-एक विकेट चटकाए.
टीम ने आठ विकेट खोकर 20 ओवरों में 162 रन बनाए.
आईपीएल में आज शाम साढ़े सात बज़े विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक और मैच खेला जाना है.
पीएम मोदी का मेरठ रैली में विपक्ष पर निशाना- 'आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं'
इमेज स्रोत, ANI
एनडीए की मेरठ रैली
में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नेताओं पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते
हुए कहा है कि लोकसभा का यह चुनाव भ्रष्टाचार को लेकर दो खेमों के बीच की लड़ाई है.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो
इससे कुछ लोग बौखला गए हैं. वो अपना आपा खो बैठे हैं. मेरे प्यारे देशवासियो! मैं कहता
हूं, मोदी का गारंटी कहती है, मोदी का मंत्र है- 'भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं 'भ्रष्टाचारी बचाओ'. यह चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है."
उन्होंने कहा, "इन लोगों ने मिलकर एक इंडी गठबंधन बनाया है.
इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए 'मेरा भारत, मेरा परिवार' है. आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे
हैं. उन्हें ज़मानत नहीं मिल रही है. इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के
चक्कर लगाने पड़ रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उनके अनुसार, "2024 का यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है, कौन सांसद बने कौन नहीं इसका नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा."
पीएम मोदी बोले, "हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले 5 साल का रोडमैप बना रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में हमें कौन से बड़े फ़ैसले लेने हैं, इस पर तेज़ी से काम चल रहा है. पिछले 10 वर्षों में आपने विकास का ट्रेलर देखा, अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मेरठ में हुई इस रैली को 'गौरव समारोह' का नाम दिया गया. यह रैली देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान मिलने के बाद आयोजित किया गया.
इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.
मेरठ से अपना एक ख़ास रिश्ता होने का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरठ से मेरा ख़ास रिश्ता है. मैंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना चुनाव अभियान मेरठ से ही शुरू किया था. और अब, 2024 चुनावों के लिए पहली रैली भी मेरठ में आयोजित की जा रही है. 2024 लोकसभा चुनाव सरकार चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि 'विकसित भारत' बनाने का चुनाव है."
चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
एनडीए की मेरठ रैली में जयंत चौधरी ने किया मोदी और योगी के साथ मंच साझा, दादा को किया याद
इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के मेरठ
में हो रही एनडीए की रैली में जयंत चौधरी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा कर रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने अपने
दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया और उन्हें भारत रत्न
देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.
इस रैली में जयंत चौधरी
बोले, "कल एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति भवन में
महामहिम राष्ट्रपति जी से मैंने भारत रत्न (चौधरी चरण सिंह को) प्राप्त किया. वो सम्मान
भले मेरे हाथों में आया, लेकिन वो असल में इस देश के किसानों की गाढ़ी
कमाई है."
"यह सम्मान उन
नौजवानों का है, जो अपना सब कुछ दांव पर लगाकर भारत की सेना
की सेवा कर रहा है. उस सामाजिक कार्यकर्ता है,
जो देश के सबसे ग़रीब
और वंचित वर्ग के उत्थाान के लिए मेहनत करता है."
इस रैली में उनके साथ पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
जयंत चौधरी ने अपने दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि वे कुछ मुद्दों को लेकर बहुत गंभीर थे.
उन्होंने कहा, "पहला मुद्दा था भ्रष्टाचार. उनका मानना था कि भ्रष्टाचार से निपटना उन नेताओं की नैतिक ज़िम्मेदारी है जो सत्ता के शीर्ष पर बैठे हैं. जिस दिन शीर्ष पर बैठा व्यक्ति भ्रष्ट हो जाएगा, तो हमारे पास कुछ नहीं बचेगा."
जयंत चौधरी ने एक वाकए का ज़िक्र करते हुए बताया, "चौधरी चरण सिंह जब गृह मंत्री थे, तो एक बार हमीरपुर के सर्किट हाउस में रुके थे. तभी रेडियो पर प्रसारित हुआ कि उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है. उनका उस दिन लखनऊ लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन उन्होंने ड्राइवर को कहा कि वे अब सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करेंगे. चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी ऐसी थी. लेकिन आज ऐसे नेता हैं जो जेल में रहकर भी सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं."
इंडिया गठबंधन की रैली में प्रियंका गांधी ने रखी पांच मांगें, बीजेपी को दी ये नसीहत
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस नेता प्रियंका
गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में बीजेपी को राम के जीवन से सीखने की
नसीहत दी है.
प्रियंका गांधी ने कहा, "हर साल इस मैदान में दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन होता है. आज जो सत्ता
में हैं वे अपने आप को राम भक्त कहते हैं. मुझे लगता है कि वे कर्मकांड में उलझ गए
हैं. मैं आज उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि हज़ारों साल पुरानी कहानी क्या है. भगवान
राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास सत्ता नहीं थी. उनके पास संसाधन नहीं थे, उनके पास तो रथ भी नहीं था. संसाधन रावण के पास था."
उन्होंने कहा, "भगवान राम के पास सत्य, आशा,
आस्था, प्रेम, परोपकार, धीरज और साहस था. मैं
सत्ता में बैठे हुए अपने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान राम के
जीवन का क्या संदेश था सत्ता सदैव नहीं रहती. सत्ता आती है, जाती है, अहंकार चूर-चूर हो जाता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने सरकार के सामने इंडिया गठबंधन की पांच मांगों को रखा.
उन्होंने कहा, "पहली मांग, भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए. दूसरी मांग, चुनाव आयोग को चुनाव में हेरा-फेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के ख़िलाफ़ हो रही आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को बलपूर्वक रोकना चाहिए."
प्रियंका गांधी के अनुसार, "तीसरी मांग, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को तत्काल रिहा किया जाए. चौथी मांग, चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का आर्थिक रूप से गला घोटने की ज़बरन कार्रवाई तुरंत बंद हो. और पांचवी मांग, चुनावी बॉन्ड के ज़रिए बीजेपी द्वारा की गई ज़बरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच हो. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी बनाई जाए."
विपक्षी दलों की रैली में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी और आरएसएस 'ज़हर' जैसे हैं
इमेज स्रोत, ANI
नई दिल्ली के रामलीला
मैदान में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे ने जनता से कहा है कि ये उन्हें तय करना होगा कि आपको लोकतंत्र चाहिए या तानाशाही.
इस रैली में खड़गे ने
आरोप लगाया, "बीजेपी और आरएसएस प्वॉइज़न (ज़हर) की तरह है.
अगर आपने इसे चखा तो भी आप मर जाएंगे. जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं, उन्हें इस देश से बाहर निकालने की ज़रूरत है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "संविधान है, तो आपको रिज़र्वेशन है, आपको मूलभूत अधिकार मिलेगा. अगर संविधान नहीं होगा, तो ये सब ख़त्म हो जाएगा."
"अगर बीजेपी को संविधान बनाने का मौक़ा मिलता तो, महिलाओं को वोट डालने का अधिकार ही नहीं मिलता."
उनके अनुसार, "हमने तो देश की आज़ादी दिलाई. देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी शहीद हो गईं. राजीव गांधी शहीद हो गए, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए."
इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी- ये 'मैच फिक्सिंग' से लड़ने का चुनाव है
रामलीला मैदान में इंडिया
गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा के इस चुनाव में बीजेपी 'मैच फिक्सिंग' का प्रयास कर रही है.
इस पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष बीजेपी की इस योजना को नाकाम करने में जुटा है.
राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया, तो इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी. जिस
दिन इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी, हमारा संविधान ख़त्म हो जाएगा."
उनके अनुसार, "जिस दिन संविधान ख़त्म
हो गया, हमारे दिल पर बहुत बड़ी चोट लगेगी."
"ये कोई मामूली चुनाव
नहीं है, यह चुनाव संविधान बचाने का, देश बचाने का, वंचितों और ग़रीबों के हक़ को बचाने का चुनाव
है. ये चुनाव, जिसमें मैच फिक्सिंग साफ़ दिख रहा है, बीजेपी के लोग कह रहे है."
गांधी ने आरोप लगाया, "इलेक्शन कमीशन में मोदी
जी ने अपने लोगों को रखवाया. देश के दो प्रमुख नेता जो मुख्यमंत्री रहे, उन्हें जेल में डलवाया."
"उन्होंने हमारा बैंक
एकाउंट बंद करवा दिया. ये सब करवाना था, तो छह महीना पहले करते या छह महीना बाद. लेकिन नहीं ये सब चुनाव के लिए किया
गया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सोशल मीडिया पर भी लगाए आरोप
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' से किए एक पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है.
उन्होंने इस पोस्ट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर देश का संविधान बदलना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "प्लेयर ख़रीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और ईवीएम के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं. जबकि हक़ीक़त में सब मिलाकर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है."
इंडिया गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी यादव- बीजेपी का हिस्सा है ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग
दिल्ली के रामलीला मैदान
में विपक्षी इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स
विभाग को बीजेपी का हिस्सा क़रार दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, "आप और हम जब आवाज़ उठाते हैं, तब मोदी जी और उनकी पार्टी की जो सेल परेशान
करती है. उनकी पार्टी की सेल में कौन कौन है... ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स (विभाग) है."
उन्होंने आरोप लगाया, "लालू जी को तो कई बार सताया गया. मुझ पर मुक़दमा किया गया, मेरी मां पर, मेरी बहनों पर, मेरे जीजाओं पर, मेरे पिता के जितने संबंधी थे, सब पर मुक़दमा किया गया. अभी बिहार चले जाइए, हमारे कई नेताओं पर छापेमारी चल रही है, कई जगह ईडी की रेड चल
रही है, इनकम टैक्स की रेड चल रही है. लेकिन हमलोग
घबराने वाले लोग नहीं हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
तेजस्वी यादव के अनुसार, "आज देश में जिस हिसाब से हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने का काम बीजेपी के लोगों ने किया है. उनको हम बता दें कि इनकी गीदड़-भभकी से हम डरने वाले नहीं हैं. हम संघर्ष करेंगे."
उन्होंने कहा, "मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए हैं, उसी तरह हम तूफान की तरह उन्हें उखाड़ फेंकेगे. आज हम यहां लोकतंत्र और संविधान बचाने आए हैं."
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां हमें जनता का साथ मिल रहा है."
उनके अनुसार, "जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है. नफ़रत की राजनीति की जा रही है. हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले. लोग नारा लगाते हैं 'अबकी बार 400 पार', ये उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे, लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है. वे नारा लगा रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम की सेटिंग हो चुकी है."
"देश में अघोषित तौर पर इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का निजीकरण कर दिया. हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया."
उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया, "आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से, किसानों से नहीं."
इंडिया गठबंधन की रैली में क्या बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन
इमेज स्रोत, HEMANT SOREN/FACEBOOK
इमेज कैप्शन, कल्पना सोरेन (फाइल फोटो)
विपक्षी इंडिया गठबंधन की रैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि देश किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता से बड़ा है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही रैली में उन्होंने कहा, ''हमें वोट देकर इंडिया गठबंधन को मज़बूत करेंगे.''
कल्पना सोरेन सुनीता केजरीवाल के बाद बोलने आईं.
उन्होंने कहा, ''आज जो यहां जनसमुद्र दिखाई दे रहा है. वह दिखा रहा है लोग जुल्म करने वाली ताकतों के ख़िलाफ़ खड़े हैं. वो ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ हैं जो देश को बर्बाद करना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा, ''हमारा देश 140 करोड़ लोगों का है. आज एनडीए सरकार बाबा साहेब आंबेडकर की ओर से बनाए गए संविधान में दी गई गारंटी को खत्म करने की कोशिश कर रही है.''
विपक्षी दलों की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में राहुल-प्रियंका गांधी सहित जुड़े ये नेता
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी
विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में कई बड़े नेता जुटे हैं.
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव
महारैली में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, पीडीपी चीफ़ महबूबा मुफ़्ती, झारखंड के सीएम चम्पाई सोरेन, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित कई बड़े नेता पहुंचे हैं.
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे
इनके अलावा सागरिका घोष, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रैली में शामिल हुए हैं.
इमेज स्रोत, AAP
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी
रैली में पिछले करीब 10 दिन से प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी जुड़ीं.
विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और गिरफ़्तारियों के विरोध में विपक्षी दलों ने ये रैली आयोजित की.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने इंडिया गठबंधन की रैली में पीएम मोदी पर क्या कहा
इमेज स्रोत, AAP
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन की रैली हो रही है. इस रैली को 'लोकतंत्र बचाओ रैली' का नाम दिया गया है.
विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में ये रैली हो रही है.
'लोकतंत्र बचाओ रैली' में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने ठीक किया? बीजेपी के ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."
उन्होंने कहा, ''आपके केजरीवाल एक शेर हैं, वो लोग उन्हें ज्यादा समय तक जेल में नहीं रख पाएँगे."
सुनीता केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल की ओर देश को दी गई छह गारंटी का भी ज़िक्र किया.
"इनमें 24 घंटे बिजली, गरीबों के लिए मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा शामिल है."
रैली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के साथ शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरद पवार), तृणमूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और डीएमके के नेता शामिल हो रहे हैं.
बाबर आज़म फिर बने पाकिस्तान की वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बाबर आज़म (फाइल फोटो)
बाबर आज़म को फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है. बाबर टी20 और वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सेलेक्शन कमेटी की सिफारिश के बाद बाबर को ये जिम्मेदारी दी है. शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
जबकि टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया था. पाकिस्तान की टीम का पिछले कुछ साल से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वर्ल्ड कप 2023 में वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. टीम नौ में से सिर्फ चार ही मैच जीत पाई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
लोकजनशक्ति पार्टी (आर) ने बिहार में उम्मीदवार उतारे, हाजीपुर से चिराग लड़ेंगे
इमेज स्रोत, ANI
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने सीट बंटवारे के बाद मिली सभी पांचों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
हाजीपुर लोकसभा सीट से पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान चुनाव मैदान में उतरेंगे. जमुई से पार्टी ने अरुण भारती को उतारा है.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं.
इस बीच, चिराग पासवान के चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति नाथ पारस ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए का अभिन्न अंग है.
उन्होंने ट्वीट किया,''माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी.'' चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच हाजीपुर सीट को लेकर विवाद चल रहा था.
हाजीपुर सीट के लेकर पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान को लेकर विवाद चल रहा था. वो इस सीट को लेकर तैयार नहीं थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार में सीट बंटवारे में पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने नाराज होकर मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.