भारतीय नौसेना ने ईरान के एक जहाज़ को लुटेरों से बचाने के लिए उठाया ये क़दम
सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक ट्वीट में भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
लाइव कवरेज
स्नेहा and चंदन शर्मा
भारतीय नौसेना ने ईरान के एक जहाज़ को लुटेरों से बचाने के लिए उठाया ये क़दम
इमेज स्रोत, Twitter/SpokespersonNavy
भारतीय नौसेना अरब सागर
में ईरान के एक जहाज़ के साथ लूट की कोशिश को विफल करने में जुटा है.
सोशल मीडिया साइट एक्स
पर किए एक ट्वीट में भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
इस ट्वीट के अनुसार,
"28 मार्च की देर शाम सोकोट्रा (यमन का एक द्वीप)
के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 90 समुद्री मील (167 किमी) दूर ईरान के एक मछली पकड़ने वाले जहाज़ (फिशिंग वेसेल) 'अल क़मर 786' पर समुद्री लूट की सूचना मिली."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारतीय नौसेना ने बताया, "समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अरब सागर में तैनात मिशन के दो भारतीय नौसेनिक जहाज़ों को अपहृत जहाज़ को रोकने के लिए भेजा गया था, जिस पर नौ हथियारबंद लुटेरे सवार थे."
इसके अनुसार, अपहृत फिशिंग वेसेल को 29 मार्च को रोका गया. अपहृत फिशिंग वेसेल और इसके चालक दल को बचाने का अभियान फ़िलहाल जारी है.
पंजाब की लड़की कनाडा में कैसे बन गई ट्रक ड्राइवर
वीडियो कैप्शन, पंजाब की लड़की कनाडा में कैसे बन गई ट्रक ड्राइवर
तनवीर कौर कनाडा के टोरंटो की सड़कों पर ट्रक चला रही हैं. तनवीर कौर पिछले पांच सालों से यहां ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रही हैं.
पंजाब के रोपड़ की रहने वाली तनवीर 2017 में स्टडी वीज़ा पर कनाडा आई थीं, पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक एक होटल में काम किया और फिर ड्राइविंग का पेशा अपना लिया.
कब दफ़न होगा मुख़्तार अंसारी का शव, बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने ये बताया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मुख़्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी
पूर्वांचल के बाहुबली
नेता मुख़्तार अंसारी का शव जल्द ही बाँदा से ग़ाज़ीपुर पहुंच जाएगा.
मुख़्तार अंसारी
के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया है कि शव को शुक्रवार रात के बजाय शनिवार
को दफ़नाया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई
से हुई बातचीत में उन्होंने बताया, "लाश काफ़ी देर से मिली, इसलिए रात में मिट्टी देना संभव नहीं है. कल सुबह 10 बज़े जनाज़े की नमाज़
होगी और उसके फ़ौरन बाद मिट्टी दी जाएगी."
सिबगतुल्लाह अंसारी
ने लोगों से कहा, "सभी से मेरी गुज़ारिश है कि उनके लिए दुआ करे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
प्रशासन के अनुसार, मुख़्तार अंसारी का हर्ट अटैक से कल रात बाँदा में मौत हो गई.
हालांकि उनके परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत 'स्लो प्वॉइज़न' के कारण हुई है. इसलिए उनके बेटे ने मांग की थी कि उनके शव का पोस्टमॉर्टम दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल से कराया जाए.
बहरहाल सरकार ने इस मांग को नहीं माना और बाँदा में ही शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया. उसके बाद शव को ग़ाज़ीपुर भेज दिया गया.
झारखंड की आदिवासी महिलाओं की आवाज़ सत्ता के गलियारों तक कब पहुंचेगी
वीडियो कैप्शन, झारखंड की आदिवासी महिलाओं की आवाज़ सत्ता के गलियारों तक कब पहुंचेगी
मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव, फिर भी मीलों की दूरी तय कर पोलिंग बूथ तक पहुंचती आदिवासी महिलाओं की आने वाले आम चुनाव से क्या उम्मीदें हैं?
उनके लिए इन चुनावों के मायने क्या हैं?
वीडियो: प्रेरणा और शाद मिद्हत
कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, केकेआर को दिया 183 रन का लक्ष्य
इमेज स्रोत, ANI
पूर्व कप्तान विराट
कोहली के 59 गेंदों में 83 रन के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता
नाइडर्स के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य रखा है.
टीम ने निर्धारित
20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.
कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए.
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ इसी मैदान पर खेले गए पिछले मैच में 49 गेंदों पर शानदार 77 रन बनाए थे.
अपने शानदार प्रदर्शन के कारण कोहली अब इस आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं.
उनकी इस पारी की वजह से उनकी टीम वो मैच जीतने में सफल रही थी, जिसके कारण उन्हें मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी क़रार दिया गया था.
आज कोहली के अलावा कैमरून
ग्रीन ने 21 गेंदों पर 33 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए.
वहीं दिनेश कार्तिक ने केवल 8 गेंदों पर 20 रन बनाए. वे पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए.
आरसीबी के कप्तान फाफ
डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और अनुज रावत कुछ ख़ास नहीं कर
सके.
केकेआर की ओर से हर्षित
राणा और आंद्रे रसेल ने दो -दो विकेट लिए. एक विकेट सुनील नरेन ने लिया.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.
'मंदिर में जाने से रोका जाता है', एमपी के दलितों की शिकायत
सीरिया पर हुए इसराइली हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हिज़्बुल्लाह लड़ाके
मीडिया रिपोर्टों के
मुताबिक़ उत्तर पश्चिम सीरिया में हुए हवाई हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं.
सीरिया के रक्षा मंत्रालय
ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार रात पौने दो बज़े (भारतीय समयानुसार सवा चार बज़े)
अलेप्पो के पास कई जगहों को इसराइली विमानों ने निशाना बनाया.
ब्रिटेन स्थित एक निगरानी
संस्था का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के हथियार भंडार को निशाना बनाने के कारण इस हमले में
हिज़्बुल्लाह के कई चरमपंथी और सीरिया के कई
सैनिक मारे गए.
इस हमले के कुछ घंटे
बाद इसराइल की सेना ने कहा कि लेबनान में किए गए एक हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के एक
सीनियर नेता अली आबेद अखसान नईम मारे गए हैं.
इसराइली सेना के अनुसार, वे हिज़्बुल्ला के मिसाइल और रॉकेट यूनिट के उप कमांडर थे और उनके पास इसराइल
के नागरिकों पर हमले करने और उसकी योजना बनाने का दायित्व था.
इसराइल के दावों पर
हिज़्बुल्ला की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हमास के अलावा सीरिया, ईरान और हिज़्बुल्ला ये सभी इसराइल के अस्तित्व का विरोध करते हैं.
सात अक्टूबर को इसराइल
पर हुए हमास के हमले के बाद इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच एक दूसरे पर हमले बढ़ गए
हैं.
बीजेपी दूसरी पार्टियों में सेंध लगाकर पंजाब में क्या हासिल करना चाहती है
पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ़ पठान को चुनाव आयोग ने दिया ये निर्देश,
इमेज स्रोत, Sanjay Das
चुनाव आयोग ने पश्चिम
बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और हरफ़नमौला क्रिकेटर रहे यूसुफ़
पठान से कहा है कि वो अपने चुनाव अभियान के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीरों
या वीडियो का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
कांग्रेस की शिकायत
के आधार पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह लिखित निर्देश दिया है.
आयोग ने कहा है कि जहां-जहां
उन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, उन बैनरों और पोस्टरों को एक सप्ताह के भीतर
हटाना होगा. आयोग ने इससे पहले इस मामले में ज़िलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी.
मुर्शिदाबाद ज़िले के
बहरमपुर सीट पर पठान का मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से है जो पांच बार यहां से
जीत चुके हैं. इस सीट पर 13 मई को मतदान होगा.
यूसुफ पठान अपने चुनाव
प्रचार के दौरान पोस्टरों और बैनरों में 2011 के विश्वकप में मिली जीत की तस्वीरों
का इस्तेमाल कर रहे थे. इसमें उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी नज़र आ रहे हैं.
कांग्रेस ने पठान के
ख़िलाफ़ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आयोग से इसकी शिकायत की थी.
पार्टी की दलील थी कि
सचिन तेंदुलकर जैसे नेशनल हीरो की तस्वीर का राजनीतिक हित में इस्तेमाल करना उचित नहीं
है.
हालांकि उस समय यूसुफ़
ने दलील दी थी, "मुझे भारतीय टीम की ओर से खेलने पर गर्व है.
मुझे नहीं लगता है कि उस गौरवशाली क्षण की तस्वीर का इस्तेमाल करना अनुचित है."
आयोग के निर्देश पर
तृणमूल कांग्रेस या यूसुफ़ पठान ने फ़िलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.
इस बीच पठान ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिनभर: मुख़्तार अंसारी की मौत पर विपक्ष के सवाल, सुनिए मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर से.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
दलित पहचान और एबीवीपी की चुनौती पर क्या बोले जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय कुमार
वीडियो कैप्शन, दलित पहचान, एबीवीपी की चुनौती और भविष्य पर क्या बोले जेएनयू अध्यक्ष धनंजय
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में तीन सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने और एक पद पर बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बाप्सा) की उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
सभी चार सीटों पर एबीवीपी की हार हुई है. इस बार भी वामपंथी छात्र संगठनों ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था.
छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर धनंजय, उपाध्यक्ष पद पर अविजीत घोष, महासचिव पद पर बाप्सा की प्रियांशी आर्या और संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद साजिद को जीत मिली है.
अध्यक्ष पद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के धनंजय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उमेश चंद्र अजमीरा को हराया है.
धनंजय को 2598 और उमेश चंद्र अजमीरा को 1676 वोट मिले हैं. बीबीसी ने धनंजय से जेएनयू की दिक्कतों पर, एबीवीपी के उभार पर, उनके बैकग्राउंड और आगे की योजनाओं के बारे में बातचीत की.
आईपीएल 2024: केकेआर ने जीता टॉस, आरसीबी को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता
इमेज स्रोत, Getty Images
आईपीएल में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स
के बीच मैच खेला जा रहा है.
इस मैच में कोलकाता
नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.
दोनों ही टीमों ने अब
तक एक-एक मैच जीते हैं. केकेआर का यह दूसरा और आरसीबी का तीसरा मैच है.
केकेआर ने सनराइज़र्स
हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेला गया अपना पहला मैच चार विकेट से जीत लिया था.
आरसीबी को पहले मैच
में सीएसके से हार मिली थी, लेकिन पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की
थी.
इस सीज़न में केकेआर
की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. आरसीबी की कप्तानी का ज़िम्मा फाफ डू प्लेसिस
के कंधों पर है.
अमेरिका से क्यों परेशान है, उसका एक पड़ोसी देश
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: अमेरिका से क्यों परेशान है उसका एक पड़ोसी देश?
कैरेबियाई देश हैती हिंसा की चपेट में है.
यहां राजनीतिक अस्थिरता को दूर करने की कई अंतरराष्ट्रीय कोशिशें हो रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि हालात तब तक नहीं सुधर सकते, जब तक कि यहां के गिरोहों को मिलने वाले हथियारों की सप्लाई नहीं रोकी जाती.
कवर स्टोरी में जानेंगे, कहां से इन गिरोहों तक पहुंचते हैं ये हथियार.
पूर्णिया से चुनाव लड़ने के पप्पू यादव के एलान पर क्या बोले तेजस्वी यादव
इमेज स्रोत, ANI
आरजेडी नेता तेजस्वी
यादव ने बिहार की पूर्णिया सीट कांग्रेस के खाते में न जाने के बावजूद पप्पू यादव के
वहां से चुनाव लड़ने के एलान पर कहा है कि यह उनका विषय नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा, "ये हम लोगों का विषय नहीं है. हमारी पार्टी का जो गठबंधन हुआ है, किसी व्यक्ति के साथ नहीं, दल के साथ हुआ है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के साथ तो हमलोगों का बहुत पहले से गठबंधन है. सीट बंटवारे को लेकर जनवरी से ही बातचीत चल रही है. ये तो उसी टाइम सारी बातें तय हो चुकी थीं. इसलिए मैं इस पर ज़्यादा कुछ टीका टिप्पणी नहीं करूंगा."
हालांकि शुक्रवार को ही कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा था, "मैंने पहले ही कहा था, 'दुनिया छोड़ दूंगा पर पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा'. फिर मैं उसी (बात) को दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस का झंडा जनता ने मेरे हाथ में दे दिया है. जनता उस झंडे को 26 अप्रैल (दूसरे चरण के मतदान का दिन) को स्थापित करेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
तेजस्वी यादव ने एनडीए की तुलना में महागठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीज़े चौंकाने वाले होंगे.
मुख़्तार अंसारी की ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में क्या-क्या हुआ?
एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में शामिल दो संदिग्धों पर रखा 10-10 लाख रुपये का इनाम
इमेज स्रोत, Getty Images
एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए)
ने दो अभियुक्तों के बारे में सूचना देने वालों को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने
का एलान किया है.
एनआईए ने सोशल मीडिया
साइट एक्स पर किए दो पोस्ट में इन दोनों अभियुक्तों का ब्योरा सार्वजनिक किया है.
इसमें एनआईए ने बताया
है कि इन दोनों के बारे में सूचना देने वालों
का परिचय गोपनीय रखा जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
एनआईए के अनुसार, इन दोनों संदिग्धों के नाम हैं- अब्दुल मतीन अहमद ताहा और मुस्सविर हुसैन शाज़िब.
एनआईए ने अपनी इस सूचना में इन दोनों के फोटो के साथ इनकी उम्र, रंग, हाइट, हेयरस्टाइल आदि बताए हैं.
इससे पहले एनआईए ने इस मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर में कैसा है माहौल
वीडियो कैप्शन, मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर में कैसा है माहौल
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया से बाहुबली नेता बने मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम मृत्यु हो गई. यह जानकारी जेल प्रशासन ने दी है.
बांदा ज़िला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को गुरुवार की शाम रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, “63 साल के मुख्तार अंसारी को जेल के सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वॉर्ड में शाम 8.45 बजे भर्ती कराया था. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था.”
अब यूपी के ग़ाज़ीपुर में माहौल कैसा है, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता अनंत झणाणें.
मुख़्तार अंसारी की मौत के मामले की सही तरीक़े से हो जांच: ओवैसी
इमेज स्रोत, ANI
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन
ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी की मौत के मामले की सही तरीक़े
से जांच करने की मांग की है.
ओवैसी ने कहा है कि
ये दूसरा ऐसा मामला है, जब जेल में न्यायिक हिरासत में दोषी क़ैदी
की मौत हुई है.
उन्होंने कहा, "एक (अतीक़ अहमद) का तो शूटआउट हुआ और यहां पर 'स्लो प्वॉइज़न' देने का आरोप लग रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
ओवैसी ने कहा, "जब किसी मृतक का परिवार कोई बात कहता है, तो उसे बहुत गंभीरता से लेने की ज़रूरत है. वे लोग जब सुप्रीम कोर्ट गए थे, तो उन्होंने आशंका जताई थी कि उन्हें जेल में ही मार दिया जाएगा. तो सुप्रीम कोर्ट को यूपी सरकार ने ये बताया था कि उनकी जान की रक्षा की जाएगी."
उनके अनुसार, "अब उनका परिवार कह रहा है कि उन्हें 'स्लो पॉइजन' दिया गया है, जिससे उनकी मौत हुई है. उनके बड़े भाई जो एमपी हैं, वो कह रहे हैं कि जेल से जब अस्पताल ले गए थे, तो वहां संबंधित डॉक्टर नहीं थे, उसके बाद फौरन एक या दो दिन के अंदर जेल भेज दिया जाएगा, जिससे उनकी मौत हुई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पोस्टमॉर्टम के बाद शव ग़ाज़ीपुर रवाना
इस बीच, बांदा में मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसे लेकर उनके परिजन ग़ाज़ीपुर रवाना हो गए हैं.
ग़ज़ा में भुखमरी के हालात पर यूएन की शीर्ष अदालत ने इसराइल को दिया ये आदेश
हिमाचल प्रदेश: मंडी में कंगना ने शुरू किया कैम्पेन, कहा- मैं यहां की बेटी हूं...
इमेज स्रोत, ANI
हिमाचल प्रदेश के मंडी
से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया
है.
कंगना रनौत ने मीडिया
को बताया, "आज हमने अपने कैंपेन का शंखनाद किया है. आप
देख सकते हैं कि काफी भीड़ उमड़ी और काफी लोगों ने अपना समर्थन दिया है."
"तो हम बहुत आशावान हैं.
मैं यहां की बेटी हूं. मुझ पर तो सारा भारत ही हमेशा गर्वित रहता है. मुझे लोगों से
हमेशा बहुत प्यार मिला है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का नाम लिए बिना कंगना रनौत ने उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि मंडी की जनता उन लोगों को जवाब दे, जिन्होंने मंडी की बहन बेटी के बारे में इतनी अभद्र टिप्पणी की. उन्हें यहां से करारा जबाव मिलेगा."
उन्होंने कहा, "राजनीति में मेरा कैसा क़द होगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरी जीत का अंतर कितना रहता है. मुझे यहां की जनता पर पूरा भरोसा है."
मंडी से लोकसभा का टिकट मिलने के बारे में कंगना ने कहा, "मुझे सौभाग्य मिला, मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा ही नहीं है. अपने घर, अपने लोग, अपने देश वापस आकर कौन खुश नहीं होगा."
उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस को इससे खुशी नहीं हुई और उन्होंने अपनी कुराजनीति शुरू कर दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर कंगना की मां आशा रनौत ने पत्रकारों से कहा, "उनके घर में भी बेटियां हैं, बहू हैं. तो वे ये सोच लें कि यदि उनके बच्चों को कोई ऐसा कहे, तो उनके दिल पर क्या गुजरेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.