मुख़्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, बांदा की जेल में बंद थे पूर्वांचल के बाहुबली नेता
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मऊ से पांच बार के विधायक रहे बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी का निधन हो गया है. हत्या के मामले में वो 10 साल की सज़ा काट रहे थे. उन पर कई अपराधों में 65 मुकदमे चल रहे थे.
लाइव कवरेज
प्रेरणा and चंदन शर्मा
मुख़्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, बांदा की जेल में बंद थे पूर्वांचल के बाहुबली नेता

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मऊ से पांच बार के विधायक रहे बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी का निधन हो गया है.
बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की गुरुवार शाम तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज लाया गया.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 63 साल के मुख्तार अंसारी को जेल के सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वार्ड में शाम 8.45 बजे भर्ती कराया था. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था.
बुलेटिन में कहा गया है कि मरीज को नौ डॉक्टरों की टीम ने तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपबल्ध कराई लेकिन भरसक प्रयासों के बावजूद 'कार्डियक अरेस्ट' के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए मुख़्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है.
समाजवादी पार्टी ने लिखा,”पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.”
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस पार्टी ने मुख़्तार अंसारी की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "आज जिस तरह मुख़्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है, वो उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है...इससे पहले एक आरोपी मुन्ना बजरंगी जेल में मार दिया जाता है. तमाम आरोपियों को अस्पताल जाते वक्त हत्यारे आरोपी खुलेआम मारकर चले जाते हैं. कोई अपराधी कचहरी में क़त्ल करता है. क्या ये उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था है, क्या इस तरीके से शासन प्रशासन चलेगा, इस तरीके से जेलें चलेंगी?"
उन्होंने कहा, "मुख़्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है. और आज प्रशासन बता रहा है कि उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि पता चले लोगों को कि जेलों में क्या हो रहा है?"
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शाम को जैसे ही मुख़्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने की ख़बर आई, ग़ज़ीपुर में उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पिछले साल अप्रैल में मुख़्तार अंसारी को बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्या मामले में 10 साल की सज़ा सुनाई गई थी. उनके भाई और ग़ाजीपुर से सांसद रहे अफ़जाल अंसारी को भी इस मामले में चार साल की सज़ा सुनाई गई थी.
कई मामलों में उन पर मुकदमा चल रहा था. फिलहाल उनपर 65 मुकदमे चल रहे थे.
मुख़्तार अंसारी पर 1996 में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कोयला व्यापारी नंदकिशोर रुंगटा के अपहरण और बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया गया था.
साल 2005 में कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी. उस वक़्त जेल में बंद होने के बावजूद मुख़्तार अंसारी को इस हत्या मामले में नामज़द किया गया.
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इन मामलों में मिली थी सज़ा
पिछले कुछ सालों से अंसारी परिवार चर्चा में रहा है. मऊ में अंसारी की कई कथित ग़ैरक़ानूनी प्रापर्टी को ध्वस्त कर दिया गया.
सितंबर 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख़्तार अंसारी को एक जेलर को धमकाने के मामले में सात साल की सज़ा सुनाई थी. ये मामला साल 2003 का था.
इसके कुछ दिन बाद 1999 के एक मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत उन्हें पांच साल सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई गई और 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
जुलाई 2022 में मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफ़सा अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी को फ़रार घोषित कर दिया गया.
अगस्त 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अफ़जाल अंसारी के घर को ढहा दिया. आरोप था कि ये घर ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से बनाया गया था.
मुख़्तार अंसारी को फ़िरौती के मामले में साल 2019 से पंजाब की रुपनगर जेल में रखा गया था. बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश की बांदा की जेल में शिफ़्ट किया गया था.
मुख़्तार अंसारी पांच बार विधायक चुने गए. इनमें से चार बार वो मऊ से लगातार विधायक रहे हैं. एक बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर, दो बार निर्दलीय और एक बार ख़ुद की बनाई पार्टी क़ौमी एकता दल से.
केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में अमेरिका के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अब ये कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान को 'अवांछित' क़रार देते हुए भारत ने कहा कि उसने इस बयान के ख़िलाफ़ कड़ा विरोध जताया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कल भारत ने अमेरिकी दूतावास के एक सीनियर अधिकारी के सामने इसे लेकर कड़ी आपत्ति और विरोध दर्ज कराया था. हाल में दिया गया बयान अवांछित था. भारत में, क़ानूनी प्रक्रिया क़ानून के शासन से चलता है."
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस पार्टी के अपने खाते फ्रीज किए जाने के आरोपों पर अमेरिका की प्रतिक्रिया का भी जवाब दिया.
उन्होंने भारत के विशाल और आज़ाद लोकतांत्रिक संस्थानों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी चुनावी और क़ानूनी प्रक्रियाओं पर दूसरे देशों के आरोप पूरी तरह अस्वीकार हैं.
जायसवाल ने देश के न्यायिक और लोकतांत्रिक संस्थानों को बाहरी दबाव से मुक्त रखने के प्रति भारत सरकार की वचनबद्धता दोहराई.
आज का कार्टून: लाइट, कैमरा एक्शन
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 186 रन का लक्ष्य

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रियान पराग ने 45 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य रखा है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनाए.
इसमें सबसे अधिक रियान पराग ने नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. आर अश्विन ने 29 रन और ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाए.
उसके बाद चौथे विकेट के लिए पराग ने अश्विन के साथ 54 रन जोड़े, फिर पांचवें विकेट के लिए जुरेल के साथ 52 रन जोड़े. छठे विकेट के लिए उन्होंने हेटमायर के साथ 43 रनों की नाबाद साझेदारी की.
आज के मैच में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 36 रन तक तीन विकेट गिर गए थे.
यशस्वी जायसवाल ने केवल 5 रन, कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन और जॉस बटलर ने 11 रन बनाए.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी पांचों गेंदबाज़ों ने एक एक विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ खेला गया आईपीएल के इस सीज़न का पहला मैच जीत लिया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स से पहले मैच में हार मिली थी.
इस सीज़न में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का ज़िम्मा संजू सैमसन के कंधों पर है.
लद्दाख में सोनम वांगचुक ने 21 दिन बाद ख़त्म किया अनशन, कहा- ये लड़ाई जारी रहेगी
वीडियो कैप्शन, लद्दाख में सोनम वांगचुक ने 21 दिन बाद ख़त्म किया अनशन, कहा- ये लड़ाई जारी रहेगी लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने मंगलवार को 21 दिन लंबी अपनी भूख हड़ताल ख़त्म कर दी. वे लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
अपना अनशन तोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी ये लड़ाई आगे चलती रहेगी. सोनम वांगचुक ने छह मार्च से लद्दाख के लोगों को और राजनीतिक अधिकार देने की मांग को लेकर ये अनशन शुरू किया था.
सीजेआई को लिखे वकीलों के ख़त पर पीएम के हमले का खड़गे ने दिया जवाब, लगाए कई आरोप

इमेज स्रोत, ANI
तक़रीबन 600 वकीलों की ओर से देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखने के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की.
पीएम मोदी की इस आलोचना पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है.
खड़गे ने जनवरी 2018 में सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर सरकार की आलोचना करने, इनमें से एक जज ( रंजन गोगोई) को राज्यसभा का सदस्य बनाने, हाल में कोलकाता हाई कोर्ट के जज से इस्तीफ़ा दे चुके एक जज को लोकसभा का टिकट देने और नेशनल ज्यूडिशियरी अपॉइंटमेंट कमीशन लाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
खड़गे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक ट्वीट में आरोप लगाया, "मोदी जी, आपके द्वारा एक के बाद एक संस्थानों को समर्पण करने के लिए 'धमकाया' जा रहा है."
उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया, "इसलिए आप अपने पापों के लिए कांग्रेस पार्टी पर दोष मढ़ना बंद करें! आप लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने और संविधान को चोट पहुंचाने की कला में माहिर हैं!"
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
क्या है मामला
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में गुरुवार को कहा कि दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है.
उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि इसने पांच दशक पहले कमिटेड ज्यूडिशियरी का आह्वान किया था.
इससे पहले कई वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखकर कहा कि वे न्यायपालिका पर उठते सवालों और अखंडता को कमज़ोर करने के प्रयासों को देखकर चिंतित हैं.
झारखंड की आदिवासी महिलाओं की आवाज़ सत्ता के गलियारों तक कब पहुंचेगी
नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ मुखर रहने वाले चिराग पासवान ने की उनसे मुलाक़ात

इमेज स्रोत, ANI
पिछले साढ़े तीन साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे चिराग पासवान ने गुरुवार को उनसे मुलाक़ात की.
इस मुलाक़ात के दौरान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे.
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक़्त से ही इन दोनों नेताओं के रिश्ते काफ़ी ख़राब हो गए थे.
लेकिन दो महीने पहले नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में लौटने और चिराग पासवान की पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में पांच सीटें मिलने के बाद इन दोनों की मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.
चिराग पासवान गुरुवार को अपनी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से जमुई के उम्मीदवार और अपने बहनोई अरुण भारती के नामांकन में भी उपस्थित रहे.
वे गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के नामांकन में भी मौजूद रहे.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
क्यों हुए थे दोनों के रिश्ते ख़राब
पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी की कमान संभालने वाले चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के समय नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की कसम खाई थी. इसके लिए उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ राज्य भर में अपने उम्मीदवार उतारे थे.
उस चुनाव के बाद नीतीश कुमार भले मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन उनके कई प्रत्याशी चिराग पासवान के फ़ैसले के कारण हार गए थे.
बाद में लोक जनशक्ति पार्टी में जब चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में टूट हुई, तो दावा किया था कि उसके पीछे नीतीश कुमार की भूमिका थी.
इन वजहों से इन दोनों नेताओं के रिश्ते काफ़ी ख़राब हो गए थे.
जंग के मोर्चे में कैमरे में क़ैद यूक्रेनी सैनिकों का आंखों देखा हाल
वीडियो कैप्शन, जंग के मोर्चे में कैमरे में क़ैद यूक्रेनी सैनिकों का आंखों देखा हाल यूक्रेन के खारकीएव शहर के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के गाइडेड बम एक स्कूल और रिहाइशी इलाक़े में गिरने से एक शख़्स की मौत हो गई और 16 लोग ज़ख़्मी हो गए.
इस बीच बीबीसी की एक नई डॉक्युमेंट्री में फ्रंटलाइन पर चल रही जंग का कड़वा सच सामने आया है.
इस डॉक्युमेंट्री में यूक्रेन की एक टुकड़ी देश के पूर्व में मौजूद कुप्यांस्क जंगल में एक रेलवे लाइन की सुरक्षा कर रही थी.
अगर रूसी सेना ने इस रेलवे लाइन पर कब्ज़ा कर लिया, तो वो इसे बड़े शहर खारकीएव पर हमले करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
कमांडर वोवान की अगुवाई में लड़ रहे यूक्रेनी सैनिकों के शरीर पर लगे कैमरे जंग के मोर्चे पर उनकी ज़िंदगी और अनुभवों को क़ैद कर रहे थे.
डॉक्युमेंट्री से बनाई गई इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.
मुख्य न्यायाधीश को लिखे वकीलों के पत्र को लेकर पीएम मोदी ने की कांग्रेस की आलोचना

इमेज स्रोत, ANI
देश के तक़रीबन 600 वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर कहा कि वे न्यायपालिका पर उठते सवालों और अखंडता को कमज़ोर करने के प्रयासों को देखकर चिंतित हैं.
अब इस पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, "पांच दशक पहले उन्होंने 'कमिटेड ज्यूडिशियरी' का आह्वान किया था. वे अपने स्वार्थों के लिए बेशर्मी से दूसरों से कमिटमेंट चाहते हैं, लेकिन राष्ट्र के प्रति किसी भी कमिटमेंट से बचते हैं. कोई अचरज नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें रिजेक्ट कर रहे हैं."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले हरीश साल्वे, मनन कुमार मिश्रा, आदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्ज्वला पवार, उदय होला, स्वरूपमा चतुर्वेदी जैसे बड़े वकीलों ने सीजेआई के नाम एक पत्र लिखा था.
इस पत्र में इन वकीलों ने कहा था, ''देश का एक ख़ास वर्ग अदालतों पर दबाव डालना चाहता है और इसकी स्वायत्तता कम करने का प्रयास कर रहा है. ख़ासतौर पर नेताओं और भ्रष्टाचार से से जुड़े मामलों में. वे अदालत पर लोगों का भरोसा कम करना चाहते हैं.''
इस पत्र में न्यायपालिका के साथ खड़े होने की अपील करते हुए कहा गया कि लोकतंत्र के इस स्तंभ की मजबूती तय करने की ज़रूरत है.
बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट ‘दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर’
* कार्यक्रम में आज बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिन्हें चार दिन के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है.
* ईडी ने मांगी थी केजरीवाल की सात दिन की रिमांड.
* इस मामले में एक बार फिर अमेरिका ने दिया बयान, जवाब में भारत ने कहा ?
* यूएन मानवाधिकार मामलों के हाई कमिश्नर ने ग़ज़ा के हालात पर बीबीसी से की बात, कहा- इसराइल भूख का इस्तेमाल हथियार के रूप में कर रहा है.
* दिनभर की चुनावी हलचल के बारे में भी होगी चर्चा. बताएंगे किसने किस पार्टी का दामन थामा..
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने की कोशिश
वीडियो कैप्शन, ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने की कोशिश यूरोप के सेंटर फ़ॉर पार्टिकल रिसर्च सर्न के वैज्ञानिकों ने 100 मिलियन पाउंड के एक प्रयोग को मंज़ूरी दी है.
वो दरअसल उन पार्टिकल्स के बारे में पता लगाना चाहते हैं जिन्हें घोस्ट पार्टिकल कहा जाता है.
शोधकर्ता मानते हैं ब्रह्मांड जिन कणों से मिलकर बना है, उनमें से 95% के बारे में अब भी कोई नहीं जानता.
देखिए बीबीसी संवाददाता पल्लब घोष की ये दिलचस्प रिपोर्ट...
आईपीएल 2024: दिल्ली ने जीता टॉस, राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.
दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ खेला गया आईपीएल के इस सीज़न का पहला मैच जीत लिया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स से पहले मैच में हार मिली थी.
इस सीज़न में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का ज़िम्मा संजू सैमसन के कंधों पर है.
वहीं बुधवार को हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया था. कल के मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे ज़्यादा स्कोर 277 रन बनाया था.
झारखंड में बीजेपी का आजसू के साथ गठबंधन का एलान

इमेज स्रोत, Twitter/AJSU PARTY
इमेज कैप्शन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के साथ आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन करने का एलान किया है.
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के अनुसार, राज्य में 13 लोकसभा सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी, जबकि गिरिडीह की सीट आजसू को दी गई है.
अरुण सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की जनता के हित में भाजपा एवं आजसू के पुराने एवं नैसर्गिक गठबंधन के तहत इस बार लोकसभा के चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्र पर भाजपा के प्रत्याशी तथा एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी को लड़वाने का निर्णय किया है."
अरुण सिंह के अनुसार, "यह गठबंधन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, समर्थ भारत के संकल्प को मजबूत करेगा. झारखंड के सभी 14 में से 14 संसदीय क्षेत्रों पर गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतकर 4 जून को 400 के पार लक्ष्य को हासिल करेंगे."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गिरिडीह से फ़िलहाल आजसू के ही चंद्र प्रकाश चौधरी सांसद हैं. उनके पहले वहां से दो बार रवींद्र कुमार पांडे सांसद थे.
बीजेपी पहले ही झारखंड की 13 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है. केवल गिरिडीह पर ही उसने प्रत्याशी का एलान नहीं किया था.
पार्टी ने इस बार धनबाद, चतरा और दुमका के सांसदों का टिकट काट दिया है.
केजरीवाल ने अदालत में दिया लंबा बयान, एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेंगे
गोविंदा ने थामा शिवसेना का दामन, चुनाव लड़ने की अटकलें

इमेज स्रोत, ANI
हिंदी फ़िल्मों के जाने माने अभिनेता और कांग्रेस के सांसद रहे गोविंदा गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए.
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मिलिंद देवड़ा की मौजूदगी में मुंबई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौक़े पर सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी का झंडा भेंट किया और अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बताया जा रहा है कि गोविंदा को उत्तर पश्चिम मुंबई की लोकसभा सीट से शिवसेना और एनडीए का प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
अगर ऐसा होता है तो इस सीट पर उनका मुक़ाबला उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के अमोल कीर्तिकर से होगा.
गोविंदा 2004 में उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं.
उस समय उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. हालांकि 2009 में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया था.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार क्यों किया
सीपीएम की पहली सूची जारी, केरल और पश्चिम बंगाल की 32 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान

इमेज स्रोत, ANI
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने लोकसभा चुनाव के लिए 44 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
इस सूची में पश्चिम बंगाल की 17 और केरल की 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम बताए गए हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस सूची में असम (बारपेटा से मनोरंजन तालुकदार), बिहार (खगड़िया से संजय कुमार), झारखंड (राजमहल से गोपेन सोरेन), पंजाब (जालंधर से पीएल बिलगा), राजस्थान (सीकर से आमरा राम), कर्नाटक (चिकबल्लापुर से एमपी मुनिवेंकटप्पा), आंध्र प्रदेश (अराकू से पी अप्पालानारसा), तेलंगाना (भुवनागिरि से मोहम्मद जहांगीर), त्रिपुरा (त्रिपुरा पूर्व से राजेंद्र रियांग), अंडमान-निकोबार (डी अयप्पन) की एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है.
वहीं, तमिलनाडु की दो सीटों (मदुरै से एस वेंकटेशन और डिंडिगुल से आर सच्चिदानंदम) के लिए भी प्रत्याशी तय किए गए हैं.
महुआ मोइत्रा को चुनौती देने वाली बीजेपी उम्मीदवार अमृता राय कौन हैं?



