आत्मघाती हमले में चीन के पांच नागरिकों के मारे जाने पर क्या बोला पाकिस्तान

पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों की मौत पर चीन के प्रति संवेदना भी जताई है.

लाइव कवरेज

स्नेहा and चंदन शर्मा

  1. आत्मघाती हमले में चीन के पांच नागरिकों के मारे जाने पर बोला पाकिस्तान, दोनों देशों के दुश्मनों ने किया ये हमला

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, PMO Pakistan

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के शांगला जिले के बेशम इलाक़े में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिक समेत छह लोगों की मौत हो गई.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है और कहा है कि वो चरमपंथियों और उनके मददगारों के ख़िलाफ़ सभी ज़रूरी क़दम उठाएगी.

    सरकार के अनुसार, ऐसे कायराना हमलों से चरमपंथ की समस्या से निपटने के पाकिस्तान के संकल्प को कम नहीं किया जा सकता.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Pakistan/Ministry of Foreign Affairs

    बयान में आरोप लगाया गया है कि आज के हमले पाकिस्तान और चीन की दोस्ती के दुश्मनों ने अंज़ाम दिया है और सरकार ने ऐसी ताक़तों के ख़िलाफ़ काम करने और उन्हें हराने का संकल्प जताया है.

    पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों की मौत पर चीन के प्रति संवेदना जताई है.

  2. राजस्थान: स्कूल की किताब पर ब्रिटेन का झंडा छपने से सरकार नाराज़, दिए जाँच के आदेश,

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    राजस्थान में 9वीं क्लास की अंग्रेज़ी की किताब के कवर पेज पर भारत की जगह ब्रिटेन का राष्ट्रीय झंडा छापे जाने पर विवाद हो गया है.

    राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा, "पुस्तक के कवर पेज पर ब्रिटेन का राष्ट्रीय ध्वज छपा है, लेकिन भारत का राष्ट्रीय ध्वज नहीं है, जो कि घोर आपत्तिजनक है."

    इस किताब को लेकर आपत्तियां मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को जांच के आदेश दिए हैं.

    शिक्षा मंत्री ने इस मामले की जाँच करवा कर दोषियों पर कारवाई करने की बात भी कही है.

    शिक्षा मंत्री ने इस किताब को सेशन ख़त्म होने के बाद छपवाने पर भी आपत्ति दर्ज की है.

    उन्होंने कहा, "शैक्षणिक सत्र समाप्त होने पर इस पुस्तक को छपवाने का क्या औचित्य था. जबकि अब बच्चे इसका उपयोग ही नहीं कर पाएंगे. इसका प्रकाशन यदि समय रहते किया जाता, तो छात्रों को इसका लाभ मिलता."

    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर कहा, "किस स्तर पर इस पुस्तक के प्रकाशन का निर्णय हुआ, इसकी जांच की जाएगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."

    9वीं क्लास की अंग्रेज़ी की इस 'रेमीडियल वर्कबुक' का प्रकाशन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर की ओर से किया गया है.

  3. राजस्थान: कोटा में एक और नीट कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड,

    कोटा

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    राजस्थान के कोटा में विद्यार्थियों की खुदकुशी के बढ़ते मामले पर लगाम लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की बनाई गाइडलाइन भी अब तक कामयाब होती नज़र नहीं आ रही है.

    मंगलवार की सुबह शहर में नीट की कोचिंग कर रहे 20 साल के उरूज ने अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

    कोटा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमृता दुहान ने बीबीसी को बताया, "उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला मृतक स्टूडेंट क़रीब दो साल से कोटा में रह कर कोचिंग कर रहा था."

    मृतक के परिजनों से मुलाक़ात के बाद बीबीसी से बात कर रहीं एसपी ने कहा, "मृतक स्टूडेंट के परिजन शाम को ही कोटा पहुंचे हैं. अब शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा."

    वे कहती हैं, "परिजनों ने बताया कि सोमवार रात ही उनकी स्टूडेंट से बात हुई थी. वह कुछ परेशान लग रहा था."

    पुलिस-प्रशासन के लगातार हो रहे प्रयास और सरकारों की गाइडलाइन के बावजूद कोटा में स्टूडेंट की खुदकुशी के मामले सामने आ ही रहे हैं.

    इस साल 24 जनवरी से अब तक छह स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली है. पिछले साल कोटा में रहकर कोचिंग करने वाले 25 स्टूडेंट ने खुदकुशी की थी.

    स्टूडेंट्स के बढ़ते खुदकुशी के मामलों पर रोक लगाने के लिए बीते जनवरी में ही केंद्र सरकार ने कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी.

    पिछले साल राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने भी एक कमेटी गठित कर गाइडलाइन जारी की थी.

    आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है.

    अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

    समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

    इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज़- 9868396824, 9868396841, 011-22574820

    हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

  4. लद्दाख में सोनम वांगचुक ने 21 दिन बाद ख़त्म किया अनशन, कहा- ये लड़ाई जारी रहेगी

    सोनम वांगचुक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सोनम वांगचुक

    लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने मंगलवार को 21 दिन लंबी अपनी भूख हड़ताल ख़त्म कर दी.

    वे लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अपना अनशन तोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी ये लड़ाई आगे चलती रहेगी.

    उन्होंने कहा, "सा​थियो, आज पहला चरण जो है अनशन का 21 दिनों का उसका अंत है, मगर ये सिलसिला या आंदोलन का अंत नहीं है. एक नई शुरुआत है, कल से ही नए सिलसिले शुरू होंगे. महिलाओं का अनशन शुरू होगा. ऐसे ही करते ये जितने देर तक हमें करना पड़े, ये आगे बढ़ता रहेगा. इसमें यहां पर जो सात-दस हज़ार लोग इकट्ठा हुए हैं, उनका और अन्य सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.''

    सोनम वांगचुक ने छह मार्च से लद्दाख के लोगों को और राजनीतिक अधिकार देने की मांग को लेकर ये अनशन शुरू किया था.

  5. बाल्टीमोर में गिरा पुल: अब तक जहाज़ की ब्रिज से टक्कर के बारे में क्या-क्या पता चला है?

  6. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अदालत ज़मानत के लिए ये शर्त नहीं लगा सकती है...

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई ज़मानत की एक शर्त को ख़ारिज करते हुए कहा है कि इससे व्यक्ति के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन होगा.

    हाई कोर्ट ने इस मामले में ज़मानत की शर्त के तौर पर बेल लेने वाले व्यक्ति के किसी राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने पर रोक लगाई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस बीआई गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने ओडिशा के ब्रह्मपुर नगर निगम के मेयर शिव शंकर दास की याचिका पर ये आदेश दिया.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, sci.gov.in

    11 अगस्त, 2022 को हाई कोर्ट ने शिव शंकर दास को ज़मानत देते हुए ये शर्त लगाई थी कि "वे जनता के बीच कोई अवांछित स्थिति नहीं पैदा करेंगे और प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे."

    शिव शंकर दास ने एक याचिका के जरिए ओडिशा हाई कोर्ट से ये शर्त हटाए जाने की मांग की थी, लेकिन इस साल 18 जनवरी को अदालत ने उनकी याचिका ठुकरा दी, जिसके ख़िलाफ़ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, sci.gov.in

    22 मार्च को दिए गए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमारी राय में ऐसी शर्त रखने से अपीलकर्ता के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन होगा और ऐसी कोई शर्त नहीं रखी जा सकती है. इसलिए हम हाई कोर्ट की ओर रखी गई इस शर्त को ख़ारिज करते हैं."

    शिव शंकर दास के वकील ने हाई कोर्ट से कहा था कि उनके मुवक्किल एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और आगामी आम चुनावों के मद्देनज़र उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने की इजाज़त दी जानी चाहिए.

  7. चाचा-भतीजे की टक्कर में जनता किसके साथ?

    वीडियो कैप्शन, चाचा-भतीजा की टक्कर में जनता किसके साथ?

    बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट में इस बार चाचा-भतीजे के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के सामने उनके चाचा पशुपति पारस चुनौती पेश करते दिख सकते हैं.

    हाजीपुर सीट से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान कई बार लोकसभा पहुंचे. फिलहाल रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस यहां से लोकसभा सांसद हैं.

    वहीं चिराग पासवान NDA के साथ हैं और फिलहाल जमुई सीट से लोकसभा सांसद हैं. पशुपति पारस ने खुद को NDA से अलग कर लिया है और वो भी हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं.

    ऐसे में चाचा-भतीजे की टक्कर के बीच हाजीपुर की जनता क्या बोल रही है?

  8. बिहार में ट्रेनिंग के कारण कुछ शिक्षकों को होली पर छुट्टी न देने से बिफरे गिरिराज सिंह

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में होली पर भी क़रीब 20 हज़ार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

    केंद्रीय मंत्री ​और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शिक्षकों को 'बंधुआ मज़दूर' समझ लिए जाने और उन्हें 'डराने धमकाने' का आरोप लगाया है.

    उन्होंने इसके लिए ज़िम्मेदार नेताओं और अधिकारियों को 'निरंकुश शासक और प्रशासक' क़रार दिया है और कहा है कि ऐसे लोग समाज के हित में नहीं होते.

    गिरिराज सिंह ने शिक्षकों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे निराश न हों, वे जहां भी हैं, वे अकेले नहीं हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला

    बिहार के स्कूलों में इस समय कुल छह लाख शिक्षक हैं. सरकार ने तय किया है कि इन शिक्षकों को साल में दो बार एक एक हफ़्ते की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.

    राज्य में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए एक साथ अधिकतम 20 हज़ार शिक्षकों को ही प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है. इससे सभी शिक्षकों को साल में दो बार ट्रेनिंग देना कड़ी चुनौती है.

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एससीईआरटी का कहना है कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत यदि ​इन शिक्षकों को 25 मार्च को भी छुट्टी दी जाती, तो पूरा शेड्यूल गड़बड़ हो जाता.

    हालांकि, इन्हें 26 मार्च और 27 मार्च को होली की छुट्टी दी गई है.

  9. दिनभर: ग़ज़ा में तुरंत युद्धविराम का प्रस्ताव यूएन में पास होने पर अमेरिका इसराइल में बढ़ी दरार, सुनिए प्रेरणा और सुमिरन से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले पंजाब के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू

    रवनीत सिंह बिट्टू

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी जॉइन करने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, विनोद तावड़े का आभार जताया.

    उन्होंने कहा कि वे एक शहीद के परिवार से आते हैं. वे पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह जी के परिवार से हैं.

    बिट्टू ने कहा, "मैंने पंजाब में बहुत अंधेरे का समय भी देखा है और कैसे पंजाब को ठीक किया, ये भी देखा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "आज बड़े विश्वास से कह सकता हूं, जो मैंने पिछले 10 साल से देखा है, चाहे पीएम मोदी जी हों या अमित शाह जी हों, पंजाब के लिए बहुत ज़्यादा उनका प्यार है और बहुत कुछ करना चाहते हैं और चाहते थे."

    उन्होंने कहा कि आज बाक़ी स्टेट कहां से कहां चले गए. पंजाब में एक पुल का काम करने की ज़रूरत है, किसानों को, मजदूरों को, दुकानदारों को, साथ में लाने की ज़रूरत है.

    रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना से कांग्रेस के सांसद हैं और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं.

    अगस्त 1995 में चंडीगढ़ में सिख अलागवादी चरमपंथियों ने बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी.

  11. बीजेपी ने चुनाव आयोग से उनके अधिकारियों की शिकायत की, पूछा- सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बयानों पर अलग रुख़ क्यों

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाक़ात की है.

    बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सत्ता पक्ष के नेताओं के बयानों के ख़िलाफ़ आयोग के अधिकारियों का रुख़ सख़्त होता है, लेकिन विपक्षी नेताओं के ऐसे ही बयानों पर उनका रुख़ नरम होता है.

    इस मुलाक़ात के बाद विनोद तावड़े ने पत्रकारों को बताया, "हर प्रदेश के चुनाव अधिकारी एक ही क़िस्म के वक्तव्य पर अलग-अलग भूमिका लेते हुए नज़र आ रहे हैं. कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री शोभा (करंदलाजे) जी के वक्तव्य पर कुछ एक्शन हुआ, उसी प्रकार का वक्तव्य तमिलनाडु के मंत्री के देने पर वहांं कोई एक्शन नहीं हुआ. इसका कारण क्या है, ये बात हमनें आयोग के सामने रखी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने तमिलनाडु, केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल का नाम लेते हुए दावा किया कि वहां के चुनाव अधिकारियों की भूमिका कई बार अलग नज़र आ रही है. तावड़े ने कहा कि इन बातों को उन्होंने आयोग के सामने रखा.

    तावड़े ने शिवसेना नेता संजय राउत के औरंगज़ेब से मोदी की तुलना करने वाले बयान का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से ऐसे विवादित बयानों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

    उनके अनुसार, चुनाव आयोग ने इन शिकायतों पर ध्यान देने का भरोसा दिया है.

  12. ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ दिलीप घोष की टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी,

    दिलीप घोष

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, दिलीप घोष

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बर्धमान के ज़िलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

    बर्धमान-दुर्गापुर संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे दिलीप घोष पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

    राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि ज़िलाधिकारी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.

    वीडियो कैप्शन, पश्चिम बंगाल में हिंसा का चुनाव पर क्या असर होगा?

    तृणमूल कांग्रेस नेताओं के मुताबिक़, दिलीप घोष ने सुबह की सैर के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद के बारे में कहा था कि वो क्रिकेटर के तौर पर उनका सम्मान करते हैं, लेकिन यह राजनीति है.

    घोष ने कहा था, "वो दीदी का हाथ पकड़ कर यहां आए हैं. लेकिन दीदी को उनके घर के लोग ही धक्के मार कर गिरा दे रहे हैं. इसी तरह पता भी नहीं चलेगा कि बंगाल के लोगों ने उन्हें कब धक्का देकर गिरा दिया."

    उनका कहना था, "दीदी गोवा में ख़ुद को गोवा की बेटी बताती हैं और त्रिपुरा में त्रिपुरा की." इसके बाद, उन्होंने कथित रूप से ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ अश्लील टिप्पणी की.

    वीडियो कैप्शन, संदेशखाली: क्यों सुलग रही है पश्चिम बंगाल की राजनीति

    पश्चिम बर्धमान ज़िला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा, "शुभेंदु अधिकारी की वजह से दिलीप मेदिनीपुर से यहां आए हैं. वो ऐसी ऊटपटांग टिप्पणियों से अपने लिए माहौल बनाना चाहते हैं."

    ध्यान रहे कि दिलीप घोष पिछली बार मेदिनीपुर सीट से जीते थे, लेकिन इस बार उनकी सीट बदलकर बर्धमान-दुर्गापुर कर दी गई है.

    टीएमसी ने इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को मैदान में उतारा है.

  13. गुजरात की इस होली में शादी भी होती है

    वीडियो कैप्शन, गुजरात की इस होली में शादी भी होती है

    गुजरात के अरवल्ली ज़िले के आदिवासी इलाके में होली को लेकर खास उत्साह रहता है.

    यहां होली के दौरान शादी करने की अनोखी परंपरा है.

    तो आइए जानते हैं कि ये आदिवासी लोग होली कैसे मनाते हैं?

    वीडियो: अंकित चौहान और सुमित वैद

  14. लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी में शामिल

    रवनीत सिंह बिट्टू

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

    वे पंजाब के उन कांग्रेसी नेताओं में शामिल हो गए हैं जो विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद बीजेपी से जुड़ गए हैं.

    इन नेताओं में सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. इस देश में बढ़ रहा भांग का नशा, नियम बदल रही सरकार

    वीडियो कैप्शन, इस देश में बढ़ रहा भांग का नशा, नियम बदल रही सरकार

    साल 2022 में थाईलैंड एशिया का पहला देश बना जिसने अपने यहां भांग को नशे के लिए इस्तेमाल करने को वैध किया था.

    लेकिन थाई सरकार अपने फैसले को पलटने की तैयारी कर रही है और भांग का इस्तेमाल सिर्फ मेडिकल उपयोग तक सीमित करना चाहती है.

  16. पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Rescue 1122

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के शांगला जिले के बेशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से चीनी इंजीनियरों के वाहन में टक्कर मार दी, जिससे पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई.

    बिशम के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीनी इंजीनियर एक काफिले में दासू बांध की ओर जा रहे थे. शांगला जिले के बिशम इलाके में रुडकी जलग्रहण क्षेत्र में एक अन्य वाहन में सवार आत्मघाती हमलावर ने एक चीनी वाहन को टक्कर मार दी, जिससे विस्फोट हुआ और वाहन खाई में गिर गया.

    रेस्क्यू 1122 कर्मियों के मुताबिक, विस्फोट के कारण वाहन में आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है. इसके अलावा और भी टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.

    बता दें कि यह क्षेत्र कोहिस्तान जिले और शांगला जिले की सीमा पर स्थित है और चीनी इंजीनियर इन क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.

    स्थानीय पुलिस अधिकारी बख्त ज़हीर ने कहा कि चीनी टीम में चार पुरुष और एक महिला शामिल थी जबकि उनकी गाड़ी का ड्राइवर एक पाकिस्तानी नागरिक था.

    उन्होंने कहा कि हमलावर ने गोला-बारूद से भरी गाड़ी को चीनी इंजीनियरों की गाड़ी से टकरा दिया. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

    इससे पहले भी 2021 में दासू हाइडल पावर डैम पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर हमला हुआ था जिसमें 9 चीनी इंजीनियरों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला दासू बांध पर काम कर रहे विदेशी इंजीनियरों पर भी किया गया था.

    डीएसपी जुमाउर रहमान ने बीबीसी संवाददाता उस्मान जाहिद से टेलीफोन पर बात करते हुए पुष्टि की कि इस आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई.

    गौरतलब है कि दासू में एक बड़ा बांध है, इस इलाके पर पहले भी आतंकी हमला हो चुका है. 2021 में बस विस्फोट में 9 चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, PID

    संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी विस्फोट के तुरंत बाद चीनी दूतावास गए और चीनी राजदूत से मुलाकात की. मोहसिन नक़वी ने चीनी राजदूत को विस्फोट और हताहतों की सारी जानकारी दी.

    संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी ने भी चीनी राजदूत को घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान के बारे में जानकारी दी.

    गृह मंत्री ने शांगला में 'आतंकवादी' हमले में चीनी नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पाकिस्तानी राष्ट्र अपने चीनी भाइयों के दुख में शामिल है.

    गृह मंत्री ने कहा कि घटना की व्यापक जांच सुनिश्चित कर इसमें शामिल तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

    आंतरिक मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच भाईचारे के संबंधों पर हमला असहनीय है और हम इन महान द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित नहीं होने देंगे.

  17. चुराकर पानी पीने के लिए क्यों मजबूर है ये लड़की

    वीडियो कैप्शन, चुराकर पानी पीने के लिए क्यों मजबूर है ये लड़की

    मुंबई की कोमल खडसे पानी भरने के लिए सुबह तीन बजे उठ जाती हैं. उनका कहना है कि उन्हें पानी चुराना पड़ता है. उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

    ये उनके लिए बड़ा मसला है. लोक सभा चुनाव में जब वो पहली बार वोट डालेंगी, तो उनके ज़हन में ये मुद्दा ज़रूर होगा. कोमल की कहानी और उनकी चुनौतियां क्या है? देखिए ये रिपोर्ट...

  18. मलेशिया: डिपार्टमेंटल स्टोर के ख़िलाफ़ 'अल्लाह' नाम वाली जुराबें बेचने का आरोप, मामला दर्ज

    केके सुपरमार्ट

    इमेज स्रोत, Facebook

    मलेशिया के एक लोकप्रिय डिपार्टमेंटल स्टोर केके सुपरमार्ट के मालिक के ख़िलाफ़ 'अल्लाह' के नाम वाली जुराबें (मोज़े) बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

    कंपनी में निदेशक पद पर कार्यरत चीनी नागरिक चाय की कीन और उनकी पत्नी लोह सीव मोई पर 'लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने' का आरोप लगाया गया है.

    हालांकि, केके सुपरमार्ट और इन जुराबों के सप्लायर शिन जियानचांग ने इसके लिए माफ़ी मांगी है और इन जुराबों को बाज़ार से हटा दिया है.

    मलेशिया के क़ानून के अनुसार, दुकानदार अगर दोषी पाए गए तो उन्हें एक साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है.

    इसके बावजूद, इन जुराबों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण विवाद अभी भी जारी है. पुलिस के अनुसार, इस बारे में उन्हें क़रीब 200 शिकायतें मिली हैं.

    इन जुराबों को लेकर उठा यह विवाद क़रीब दो सप्ताह पहले शुरू हुआ था. उसके बाद लोगों ने इस दुकान के बहिष्कार की अपील की थी.

    मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर

    मलेशिया के राजा ने की आलोचना

    मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर और अन्य नेताओं ने भी इस मामले की कड़ी आलोचना की है.

    राजा ने पिछले हफ़्ते घटना की निंदा की और कहा कि ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ 'कड़ी कार्रवाई' होनी चाहिए. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भी इस मामले पर 'ठोस क़दम' उठाने का भरोसा दिया है.

    मलेशिया का संविधान अपने नागरिकों को किसी भी धर्म का पालन करने की आज़ादी देता है.

    हालांकि देश का आधिकारिक धर्म इस्लाम है. देश के क़रीब दो-तिहाई नागरिक मुसलमान हैं.

    केके मार्ट मलेशिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसके पूरे देश में सैकड़ों डिपार्टमेंट स्टोर हैं.

    कंपनी ने अपने सप्लायर 'ज़िनजियानचांग' के ख़िलाफ़ भी मामला दायर किया है. उसने कहा है कि इन जुराबों की बिक्री से उन्हें न केवल वित्तीय नुकसान हुआ, बल्कि उनकी प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है.

  19. बीजेपी से रिश्ते, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला

  20. बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, जानिए किन्हें मिला टिकट

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है. इस सूची में तीन नाम हैं.

    इन तीन नामों में से दो राजस्थान और एक मणिपुर से हैं.

    पार्टी ने राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. दौसा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. वहीं, अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 'करौली धौलपुर' सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है.

    इन दोनों सीटों से मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, BJP

    बीजेपी ने मणिपुर की दो लोकसभा सीटों में से एक 'इनर मणिपुर' से अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया है.

    पार्टी ने यहां से मैतेई समुदाय के थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने तीन दिन पहले एलान किया था कि आउटर मणिपुर सीट से एनडीए की सहयोगी 'नगा पीपुल्स फ्रंट' यानी एनपीएफ चुनाव लड़ेगी.