बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट

रविवार देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की है. इस सूची में 111 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं. वहीं कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and चंदन शर्मा

  1. बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची का एलान कर दिया. इस सूची में 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

    पार्टी ने हिंदी फ़िल्मों की अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है.

    उत्तर प्रदेश में किसे मिला टिकट

    पांचवी सूची में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

    मेरठ- बीजेपी ने चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को यहां से टिकट दिया है.

    ग़ाज़ियाबाद- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है.

    सुल्तानपुर- बीजेपी ने टिकट कटने की अटकलों के बाद भी मेनका गांधी को टिकट दिया.

    पीलीभीत- वरुण गांधी का टिकट काटकर कांग्रेस से पार्टी में आए जितिन प्रसाद को टिकट मिला

    कैसरगंज- सीट के लिए प्रत्याशी का एलान नहीं हुआ है. इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं.

    कानपुर- सत्‍यदेव पचौरी की जगह इस बार रमेश अवस्थी को मौका मिला है.

    बरेली- पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट मिला

    इसके अलावा सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराइच से अरविंद गौड़ को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

    नवीन जिंदल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नवीन जिंदल

    हरियाणा में चार सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

    कुरुक्षेत्र- रविवार, 24 मार्च को कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आने वाले नवीन जिंदल को उम्मीदवार बनाया गया है. वे इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

    हिसार- हाल में हरियाणा सरकार में मंत्री बने और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को हिसार से उम्मीदवार बनाया गया है. हाल ही में इस सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है.

    इसके अलावा सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक को हटाकर मोहन लाल बडोली को और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है.

    बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह बीजेपी ने इस बार मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह बीजेपी ने इस बार मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है.

    बिहार में सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

    पश्चिमी चंपारण-संजय संजय जायसवाल

    पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह

    मधुबनी-अशोक कुमार यादव

    अररिया-प्रदीप कुमार सिंह

    दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर

    मुजफ्फरपुर-राज भूषण निषाद

    महाराजगंज-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

    सारण-राजीव प्रताप रूडी

    उजियारपुर- नित्यानंद राय

    बेगूसराय- गिरिराज सिंह

    पटना साहिब-रवि शंकर प्रसाद

    पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

    आरा-आर के सिंह

    बक्सर-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है.

    सासाराम-छेदी पासवान का टिकट काटकर शिवेश राम को दिया गया है.

    औरंगाबाद-सुशील कुमार सिंह

    नवादा-पूर्व सांसद सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

    दुमका से सीता सोरेन को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ा है.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दुमका से सीता सोरेन को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ा है.

    झारखंड में क्या बदला

    बीजेपी ने झारखंड की सभी 14 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हालांकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाक़ी है.

    दुमका से पहले सुनील सोरेन के नाम की घोषणा बीजेपी ने की थी. वे वर्तमान सांसद हैं.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रवि प्रकाश के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन को शिकस्त दी थी. लेकिन, पार्टी ने अब उनकी जगह सीता सोरेन को उतार दिया है.

    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट बदलकर बर्धमान—दुर्गापुर कर दी गई है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट बदलकर बर्धमान—दुर्गापुर कर दी गई है.

    पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

    कोलकाता उत्तर-बीजेपी ने टीएमसी से आए नेता तापस रॉय को टिकट दिया है.

    बर्धमान-दुर्गापुर-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट बदलकर बर्धमान-दुर्गापुर कर दी गई है.

    तामलुक-पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है.

    बशीरहाट-बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी के अनुसार इस संसदीय सीट पर संदेशखाली की एक बहू रेखा पात्रा को मैदान में उतारा गया है.

    बैरकपुर-तृणमूल छोड़कर एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले अर्जुन सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है.

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

    राजस्थान में अब सिर्फ तीन सीटें बची हैं.

    भाजपा ने अपनी पांचवी सूची में राजस्थान की सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इससे पहले बीजेपी 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. राजस्थान की कुल 25 सीटों में से अब सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान बाकी है.

    राजस्थान से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा के मुताबिक रविवार को जारी इस सूची में बीजेपी ने तीन सांसदों के टिकट काटे हैं, जिसमें जयपुर से राम चरण बोहरा, झुंझुनूं से नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर से निहाल चंद का नाम शामिल है.

    इसके अलावा बीजेपी राजसमंद से सांसद रहीं दीया कुमारी और जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सांसदी से इस्तीफ़ा दिलवाकर विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था. इन दोनों सीटों पर भी नए चेहरों को टिकट दिया गया है.

    अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी और टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फिर से टिकट दिया गया है.

    लिस्ट में जिन सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उनमें जयपुर सीट पर भाजपा ने सांसद बदलते हुए मंजू शर्मा को टिकट दिया है.

    श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी और राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट मिला है.

    अनंत कुमार हेगड़े का टिकट कटा

    इमेज स्रोत, @AnantkumarH

    इमेज कैप्शन, अनंत कुमार हेगड़े का टिकट कटा

    कर्नाटक में चार सीटों पर नामों की घोषणा

    उत्तर कन्नड़ सीट- अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पार्टी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

    कर्नाटक से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान कुरैशी के मुताबिक पांच बार सांसद रहे अनंत कुमार हेगड़े ने हाल ही में कहा था कि पार्टी को अगर इस चुनाव में 400 सीटें मिलती हैं, तो इससे पार्टी को संविधान बदलने और 'हिंदुओं को बचाने' की आज़ादी मिल जाएगी.

    चिक्कबल्लापुर- विधानसभा चुनाव हारने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है.

    बेलगाम- कांग्रेस छोड़कर फिर से बीजेपी ज्वॉइन करने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को प्रत्याशी बनाया.

    रायचूर (एसटी)- राजा अमरेश्वर नायक

    बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा फिर से पुरी के उम्मीदवार होंगे.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा फिर से पुरी के उम्मीदवार होंगे.

    इसके अलावा अभी तक राज्यसभा के सांसद रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.

    बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा फिर से पुरी के उम्मीदवार होंगे.

    वडोदरा सीट से नाम एलान होने के बाद भी चुनाव लड़ने से इनकार करने वाली रंजन बेन भट्ट की जगह डॉ हेमंग जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है.

    साबरकांठा सीट के भी प्रत्याशी ने निजी कारणों से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. अब इनकी जगह शोभना बेन बरैया को प्रत्याशी बनाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. कंगना रनौट को बीजेपी ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार

    कंगना रनौट

    इमेज स्रोत, @KanganaTeam

    फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौट हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार होंगी.

    रविवार देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की है जिसमें कंगना रनौट को मंडी से टिकट दिया गया है.

    इस बार ये कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

    कंगना रनौट ने एक दिन पहले ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बगलामुखी मंदिर के दर्शन करने गई कंगना ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था, 'माता की कृपा होगी तो मैं मंडी संसदीय सीट से ज़रूर चुनाव लडूंगी.'

    टिकट मिलने के बाद कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे प्यारे भारत और भारतीय लोगों की अपनी भारतीय जनता पार्टी को मैंने हमेशा बिना शर्त समर्थन किया है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है."

    उन्होंने लिखा कि वे आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. विवाद के बाद जयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा पीछे हटे, अब पार्टी ने मैदान में इन्हें उतारा,

    सुनील शर्मा

    इमेज स्रोत, WWW.GYANVIHAR.ORG

    इमेज कैप्शन, सुनील शर्मा

    राजस्थान में जयपुर की लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट पाने वाले सुनील शर्मा ने विवादों के बाद अपना नाम वापस ले लिया है.

    अब पार्टी ने उनकी जगह राज्य के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को यहां से उतारा है.

    कांग्रेस ने अपने एक्स एकाउंट से किए एक ट्वीट में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की पांचवीं सूची जारी की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उधर सुनील शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को अपना आदर्श बताया. उन्होंने ये भी कहा कि वे इस विवाद से आहत हैं.

    सुनील शर्मा पर 'द जयपुर डायलॉग' नाम के यूट्यूब चैनल से जुड़े होने के आरोप लगे थे.

    यह चैनल बीजेपी का समर्थन करने के साथ-साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना करता रहा है.

    ऐसे में सुनील शर्मा को जयपुर शहर से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद पार्टी के फ़ैसले पर सवाल उठ रहे थे.

    सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर सुनील शर्मा से लिया इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या उनके 'द जयपुर डायलॉग' से संबंध हैं.

    इस सवाल का सुनील शर्मा ने जवाब नहीं दिया था और उठकर चले गए.

    उसके बाद उस वीडियो को कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया और सवाल उठाए.

    प्रताप सिंह खचरियावस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, खाचरियावास

    कौन हैं खाचरियावास

    प्रताप सिंह खाचरियावास अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और उनके क़रीबी नेता माने जाते हैं.

    बीते राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर की सिविल लाइन सीट से इन्हें बीजेपी के गोपाल शर्मा ने हराया था.

    कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट पर उम्मीदवार बदलने के साथ ही दौसा लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार के नाम की घोषणाो की है.

    दौसा से विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है.

    बीते लोकसभा चुनाव में दौसा से मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

    जयपुर शहर सीट पर नाम घोषित होने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "टिकट मैंने मांगा नहीं था. लेकिन, पार्टी ने आदेश दिया है तो पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेंगे."

  4. उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने थामा बीजेपी का दामन

    नवीन जिंदल

    इमेज स्रोत, ANI

    उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है.

    उन्होंने पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा था, "मैंने 10 वर्ष (2004-2014) कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूँ."

    "आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."

    नवीन जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बीजेपी ने मुझे अवसर दिया. आज होली के शुभ असवर पर हुआ. यही मेरा मकसद है कि देश के अंदर और ज्यादा खुशहाली आए. देश के अंदर और ज्यादा लोगों का जीवन अच्छा हो. हम लोग मोदी जी के नेतृत्व में चलकर काम करेंगे."

    उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, वो मैं अच्छे से निभाऊंगा."

    कांग्रेस को छोड़ने के सवाल पर नवीन जिंदल ने कहा, “पिछले दस सालों से मैं कांग्रेस पार्टी में सक्रिय नहीं था. 10 सालों से मैं किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. मैं दस सालों से राजनीति से अलग होकर सोशल वर्क के ऊपर, यूनिवर्सिटी के ऊपर ध्यान दे रहा था. मुझे नहीं लगता कि मेरे जाने से कांग्रेस को कोई फर्क पड़ेगा. वहां मेरे पास कोई न तो कार्यभार था, और ना ही मैं कोई पदाधिकारी था."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  5. आईपीएल 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया

    संजू सैमसन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजू सैमसन

    आईपीएल 2024 के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 20 रन से हरा दिया है.

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे.

    उसके जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी.

    राजस्थान के बल्लेबाज़ों में कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने छह छक्के और तीन चौके जमाए.

    सैमसन के अलावा रियान पराग ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 24 रन तो ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रन बनाए.

    वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से नवीन उल हक़ ने दो विकेट लिए.

    जीत के लिए 194 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके तीन विकेट केवल 11 रन पर आउट हो गए.

    उसके बाद कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंदों में 58 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 13 गेंदों में 26 रन की तेज़ पारी खेली.

    निकोलस पूरन ने नाबाद रहते हुए 41 गेंदों में सबसे अधिक 64 रन बनाए.

    राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए.

  6. मुबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला

    हार्दिक पंड्या

    इमेज स्रोत, ANI

    अहमदाबाद में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.

    इस फ़ैसले के बाद गुजरात टाइटन्स को पहले बल्लेबाज़ी करनी होगी.

    आधिकारिक तौर पर मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनने के बाद यह हार्दिक पंड्या का पहला मैच है.

    पिछले सीज़न में वे गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे, लेकिन इस बार इस टीम की कप्तान की ज़िम्मा शुभमन गिल के पास है.

  7. ज़हरीली शराब से 21 लोगों की मौत के बाद संगरूर पहुंचे भगवंत मान, क्या बोले

    भगवंत मान

    पंजाब के संगरूर ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

    वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह मौत नहीं हत्या है और किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा.

    पुलिस ने इस घटना में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.

    उन्होंने कहा, ''यह मौत नहीं, हत्या है. किसी को ज़हर देकर मारना. हम पता कर रहे हैं कि पंजाब के और किन किन ज़िलों में इनके लिंक या गैंग हैं, जो ज़हरीली शराब बेचते हैं. ये सभी पकड़े जाएंगे.”

    उधर चुनाव आयोग ने इस मामले में पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से रिपोर्ट मंगाई है.

    वहीं पंजाब पुलिस ने जांच के लिए एडीजी के नेतृत्व में चार सदस्यों की एक समिति बनाई है.

    संगरूर पुलिस पहले ही दिड़बा थाना क्षेत्र में नकली शराब बेचने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

    इन लोगों के कब़्जे से भारी मात्रा में नकली शराब और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

    यह घटना गुजरान गांव की है और मारे गए सभी दलित थे. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी ने की सीएम मान की आलोचना

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को सीएम भगवंत मान की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा, "नकली शराब के कारण राज्य में 21 लोगों की मौत हो गई और उनके सीएम (भगवंत मान) दिल्ली में सो रहे हैं. उन्होंने शराब के ख़िलाफ़ दो शब्द भी नहीं बोले या कोई कार्रवाई नहीं की. पंजाब के सीएम दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को बचाने पहुंचे, लेकिन उनके ही गांव में (मान संगरूर के ही रहने वाले हैं) नकली शराब के कारण 21 लोगों की मौत हो गई. वे शराब घोटाले के सरगना को बचाने के लिए दिल्ली में हैं."

    शनिवार को भी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की थी.

  8. महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग से की सीबीआई छापेमारी की शिकायत, जानिए क्या कहा,

    महुआ मोइत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    अपने ठिकानों पर शनिवार को पड़े सीबीआई के छापों के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

    इस बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखे पत्र को महुआ मोइत्रा ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया.

    इसमें उन्होंने लिखा, "क्या हो रहा है चुनाव आयोग? इस दुष्ट सरकार की थोड़ी देखरेख और नियंत्रण के लिए विनम्रतापूर्वक अनुरोध."

    इस पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग से कहा है कि उनके ठिकानों पर सीबीआई के पड़े छापों से उनका चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने सीबीआई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ये क़दम अवैध और असंगत हैं.

    मोइत्रा ने अनुरोध किया है कि चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान सीबीआई की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग दिशानिर्देश जारी करे.

    केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को पूर्व लोकसभा सांसद मोइत्रा के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी.

    महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता आर्थिक लाभ लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में ख़त्म की गई थी.

  9. राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने रखा 194 रन का लक्ष्य

    संजू सैमसन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजू सैमसन

    आईपीएल 2024 के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य रखा है.

    राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए.

    राजस्थान की पारी की ख़ूबी उसके कप्तान संजू सैमसन के 52 गेंदों में बनाए नाबाद 82 रन रहे. उन्होंने ये रन छह छक्कों और तीन चौकों के ज़रिए बनाए.

    सैमसन के अलावा रियान पराग ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 24 रन तो ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रन बनाए.

    लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से नवीन उल हक़ ने दो विकेट लिए.

    इस मैच में टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता था और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

  10. त्रिपुरा: तूफान के कारण झील में गिरे तीन मछुआरों की मौत, एक अभी तक लापता,

    डंबूर जलाशय

    इमेज स्रोत, Pinaki Das

    त्रिपुरा के धलाई ज़िले के डंबूर जलाशय में गिरने से तीन मछुआरों की मौत हो गई है. एक मछुआरा अभी लापता है, लेकिन उनके भी मारे जाने की आशंका है.

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पी​ड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई है.

    डंबूर जलाशय

    इमेज स्रोत, Pinaki Das

    यह हादसा शनिवार को आए तेज़ तूफान से एक अस्थायी मंच के ध्वस्त होने के कारण हुआ.

    इस हादसे के बाद प्रशासन ने मछुआरों की खोज के लिए अभियान चलाया. ख़बर मिलने के थोड़ी देर बाद राहत और बचाव के अलावा आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया, "मुझे डंबूर जलाशय में चक्रवात के कारण चार मछुआरों के लापता होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में पता चला. इनमें से एक का शव प्रशासन की निगरानी में बरामद किया गया और बाक़ी तीन की तलाश जारी है. इस कठिन हालात में राज्य सरकार उनके परिवारों के साथ खड़ी है."

  11. ईडी की हिरासत से दिए गए केजरीवाल के आदेश को बीजेपी ने बताया फर्जी,​ उठाए कई सवाल

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के आदेश वाला पत्र दिखाया.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से पहला आदेश जारी किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए जारी किए गए पत्र को जाली क़रार दिया है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी की है और यह एक आपराधिक साज़िश है.

    इस आदेश के बारे में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो पत्र जारी किया, वो जाली है. उन्होंने दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है."

    उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को हाईजैक करने और असंवैधानिक तरीके से उसे संचालित करने का भी आरोप लगाया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सिरसा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. मैं आतिशी और आम आदमी पार्टी को बताना चाहता हूं कि यह मुख्यमंत्री का कार्यालय है, शराब की दुकान नहीं. दिल्ली के सीएम ईडी की हिरासत में हैं और जब तक अदालत उन्हें अनुमति नहीं देती, तब तक वे कोई आदेश पारित नहीं कर सकते."

    उन्होंने सवाल किया, "अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में सीएम कार्यालय का इस्तेमाल किसने किया? आधिकारिक पत्र किसने जारी किया और उसका ड्राफ्ट किसने तैयार किया? यह मामला एक आपराधिक साज़िश का हिस्सा है. इसलिए, मैं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध करता हूं."

    सिरसा ने आरोप लगाया, "उन लोगों द्वारा हिदायत दी जा रही है, जिसके पास अधिकार नहीं है. अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं. उन्हें कोई भी आदेश पास करना हो, तो वो फोन, मेल या व्हाट्सऐप से पास कर सकते हैं. लेकिन वे अपने आदेश प्रिंसिपल सेक्रेटरी या सेक्रेटरी को देंगे, जिसकी अनुमति एलजी ने दी हो. किसी और को अधिकार नहीं है."

    उन्होंने कहा, "बिना पत्र संख्या के या बिना किसी कार्यालय आदेश नंबर के कोई आदेश नहीं निकाला जा सकता. इस पत्र पर किसी अधिकारी के साइन नहीं हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    क्या बताया था आतिशी ने

    इससे पहले रविवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया कि नई दिल्ली में गर्मी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए एक आदेश जारी किया गया है.

    आतिशी ने केजरीवाल के बारे में कहा,​ "ये वो व्यक्ति हैं जो हिरासत में होते हुए भी दिल्ली वालों के लिए पानी और सीवेज की समस्या के बारे में सोच रहे हैं. ये केवल केजरीवाल जी ही कर सकते हैं, जो खुद को दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य समझते हैं."

  12. केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों की अगले रविवार (31 मार्च) को नई दिल्ली में रैली होगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के हवाले से रविवार को बताया कि यह रैली रामलीला मैदान में आयोजित होगी.

    इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रविवार को नई दिल्ली में इस रैली के बारे में जानकारी दी.

    गोपाल राय ने बताया है कि देश हित में और लोकतंत्र बचाने के लिए यह रैली बुलाई गई है.

    ​इससे पहले गुरुवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.

    अदालत ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को छह दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    क्या बताया गोपाल राय ने

    राय ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री जी इस देश में तानाशाही स्थापित करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. जिस तरह से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, जिस तरह से पूरे देश के अंदर विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है और लोग आवाज़ भी नहीं उठा सकते."

    इस रैली के बारे में गोपाल राय ने बताया, "जो लोग प्रदर्शन के लिए आ रहे हैं, उनकी गिरफ़्तारियां हो रही हैं, दफ़्तर को सील किया जा रहा है. लोकतंत्र के हर दरवाज़े को बंद किया जा रहा है. हम इसके ख़िलाफ़ 31 मार्च को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में 'चलो दिल्ली' के आह्वान के साथ इकट्ठा होंगे और इस तानाशाही के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "31 तारीख़ को एक बड़ी रैली हम लोग दिल्ली में करेंगे. इंडिया गठबंधन के तमाम घटकों के प्रमुख नेता इस रैली को संबोधित करेंगे. ये केवल एक राजनीतिक रैली नहीं होगी, ये रैली हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाने का आह्वान होगी."

  13. आईपीएल के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला

    राजस्थान रॉयल्स

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल 2024 के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है.

    जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहा यह मैच आईपीएल के मौजूदा संस्करण में इन दोनों टीमों का पहला ही मैच है.

    राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन कर रहे हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी का दायित्व केएल राहुल के कंधों पर है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा के अनुसार, जयपुर के तीन सौ सफाई कर्मी और उनके परिवार को आज का मैच निशुल्क दिखाया जा रहा है.

    आज एक और मैच खेला जाएगा, जो अहमदाबाद में शाम साढ़े सात बजे से गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

  14. बिजनौर में मुस्लिम परिवार को रोक कर ज़बरन रंग डालने का वीडियो वायरल, 4 गिरफ़्तार,

    होली पर हुड़दंग

    इमेज स्रोत, VIDEO GRAB

    यूपी में बिजनौर ज़िले के धामपुर क़स्बे का एक वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर एक युवक के पीछे बुर्क़े में एक युवती और अधेड़ महिला बैठी हुई है. होली खेल रहे कुछ युवा इन लोगों को रास्ते में रोककर ज़बरन गीला रंग डाल रहे हैं.

    वीडियो में दिखता है कि पहले युवक के चेहरे पर ज़बरन रंग लगाया जाता है. उसके बाद युवती और अधेड़ महिला पर भी गीला रंग फेंका जाता है.अधेड़ महिला के गालों पर भी एक युवक रंग लगा रहा है.

    परिवार के विरोध के बावजूद ये ज़ोर-ज़बरदस्ती जारी रहती है.

    बिजनौर पुलिस ने इस संबंध में मुक़दमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है जिनमें से तीन नाबालिग हैं.

    रविवार को बिजनौर पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.

    वहीं शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कहा था, "आज सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का बिजनौर पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक बाइक रोक कर उस पर सवार लोगों को तंग कर रहे हैं. उन पर ज़बरन रंग डाल रहे हैं. बिजनौर पुलिस इन लोगों की पहचान करा रही है. सीओ धामपुर को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार से बात कर तहरीर लें और मुक़दमा दर्ज करें."

    पांच के ख़िलाफ मुक़दमा दर्ज

    पुलिस उपाधीक्षक धामपुर सर्वम सिंह ने बीबीसी को बताया, "इस मामले में बाइक सवार पीड़ित परिवार की पहचान हो गई है. यह परिवार धामपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का है. अभियोग दर्ज किया गया है."

    पिछले साल भी धामपुर चर्चा में आया था

    धामपुर में पिछले साल भी कुछ मुस्लिम महिलाओं पर भगत सिंह चौक इलाक़े में रंग भरे गुब्बारे मारने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

    इस वीडियो को कईं राजनेताओं तक ने एक्स पर शेयर किया था. धामपुर एक बार फिर से चर्चाओं में है.

  15. पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल, ग़ाज़ियाबाद से चुनाव लड़ने के कयास

    आरकेएस भदौरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया (फाइल फोटो)

    भारत के पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ली.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ पार्टी में शामिल होने के बाद आरकेएस भदौरिया ने कहा, ''मैंने चार दशक तक भारतीय वायुसेना की सेवा की. लेकिन पिछले आठ-दस साल का समय मेरे कार्यकाल का स्वर्णिम दौर था. ये बीजेपी के शासन का दौर रहा है."

    "इस दौरान सरकार ने सेना को आधुनिक और ताक़तवर बनाने के लिए मज़बूत कदम उठाए. इससे सेना को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली, बल्कि उसकी क्षमताओं में भी काफी बढ़ोतरी हुई.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आरकेएस भदौरिया सितंबर 2021 में सेना से रिटायर हो गए थे. इसके बाद विवेक राम चौधरी वायुसेना अध्यक्ष बने थे.

    भदौरिया यूपी में आगरा ज़िले के रहने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भदौरिया को बीजेपी यूपी के गाज़ियाबाद से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.

    फ़िलहाल पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह गाज़ियाबाद से सांसद हैं. वो यहां से 2014 और 2019 में चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे.

  16. बिहार: जेडीयू ने घोषित किए अपने लोकसभा उम्मीदवार, लवली आनंद शिवहर से लड़ेंगी चुनाव

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

    बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को जेडीयू ने शिवहर से टिकट दिया है.

    वहीं मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामैत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचन्द्र गोस्वामी, पूर्णियां से संतोष कुमार, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव को टिकट दिया गया है.

    गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन, सिवान से विजयालक्ष्मी देवी, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जेडीयू ने बताया है कि उसके 16 उम्मीदवारों में से छह पिछड़े वर्ग से, पांच अति पिछड़े वर्ग से, एक-एक महादलित और मुस्लिम समुदाय से और तीन सवर्ण जाति वर्ग से हैं.

    बिहार की लोकसभा की कुल 40 सीटों पर एनडीए ने अपनी-अपनी सीटें तय कर ली हैं. बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपी (आर) 5, हम और आरएलएम एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

  17. राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या,

    झालावाड़

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, झालावाड़ में श्मशान भूमि के बाहर खड़े मारे गए लोगों के परिजन

    राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में भवानी मंडी के पगारिया थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक डंपर से कुचल कर पांच लोगों की हत्या कर दी गई है.

    मेडिकल बोर्ड से शवों का शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. इलाके में शांतिपूर्ण तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है.

    घटना की जानकारी देते हुए भवानी मंडी के डिप्टी एसपी प्रेम चौधरी ने बीबीसी से कहा, "बीती देर रात एक ही गाँव के दो पक्षों में आपसी झगड़े की बात सामने आई है. झगड़े की शिकायत करने मोटर साइकिल से पुलिस थाने जा रहे पांच लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई."

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, घटनास्थल से पुलिस ने इस डंपर को कब्जे में लिया है

    वो कहते हैं ,"इस मामले में रणजीत सिंह और डूंगर सिंह दो अभियुक्त हैं. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है."

    डिप्टी एसपी प्रेम चौधरी के मुताबिक, "शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं."

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, पगरिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह

    घटना के बारे में पगरिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "रात साढ़े बारह बजे मुझे सूचना मिली कि बिन्नायगा फंटे गांव के पास एक डंपर ने चार-पांच लोगों को कुचल दिया है."

    "मौके पर बिना नंबर का डंपर था और दो मोटर साइकिल डंपर के नीचे दबी हुई थीं. धीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह सहित पांच की मौत हुई है."

  18. केजरीवाल ने बतौर सीएम ईडी की हिरासत से जारी किया पहला आदेश

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से पहला आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने दी है.

    आतिशी ने एक बयान जारी किया है. उसमें उन्होंने कहा, ''चाहे अरविंद केजरीवाल जी आज गिरफ़्तार हो गए हैं. चाहे वो आज ईडी की हिरासत में हैं. लेकिन दिल्ली वालों का कोई काम नहीं रुकेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने ईडी की हिरासत से मुझे बतौर जल मंत्री निर्देश भेजा है. आदेश भेजा है. कल जब ये कागज उनके निर्देश के साथ मेरे पास आया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए."

    "मैंने सोचा कि कौन ऐसा व्यक्ति है जो इतनी विकट परिस्थिति में जब उनको गिरफ्तार कर लिया गया है, कैद कर लिया गया है. उनको पता नहीं है कि वो जेल से बाहर कब आएंगे. कौन ऐसा व्यक्ति है जो अपने बारे में न सोच कर दिल्ली वालों के बारे में सोच रहा है.''

    उन्होंने कहा, ''ये वो व्यक्ति है जो हिरासत में होते हुए भी दिल्ली वालों के पानी और सीवेज की समस्या के बारे में सोच रहा है. ये केवल केजरीवाल जी ही कर सकते हैं, जो खुद को दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य समझते हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बीच, बीजेपी नेता हरीश खुराना ने केजरीवाल के हिरासत से आदेश जारी किए जाने पर कहा, ''केजरीवाल कह रहे हैं उन्हें निशाना बनाया गया. ये विक्टिमहुड काम नहीं आने वाला. अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के केस में गिरफ़्तार किए गए हैं. दिल्ली और पूरे देश के लोग जानते हैं कि आपने सबको कैसे लूटा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में गिरफ़्तार अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सात दिन के रिमांड पर लिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था केजरीवाल अपनी गिरफ़्तारी के बावजूद दिल्ली के सीएम के तौर पर सरकार चलाएंगे. कानून उन्हें इसके लिए नहीं रोकता है.

  19. रूस का यूक्रेन की राजधानी कीएव पर फिर हमला, पोलैंड भी अलर्ट

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूसी हमले से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन में शरण लिए हुए यूक्रेनी लोग

    रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीएव पर कई हमले किए हैं. रूसी सेना ने कीएव पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी है. इसके बाद यूक्रेन ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है.

    हमलों के बीच कीएव में रहने वाले यूक्रेन के लोग शरण लेने के लिए मेट्रो स्टेशन की ओर भागते दिखे. इस बीच, यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड ने भी अपनी एयर फोर्स को सक्रिय कर दिया है.

    पोलैंड ने अपनी सीमा से सटे यूक्रेनी शहर लवीव पर रूसी एयर स्ट्राइक के बाद अपने हवाई क्षेत्र की निगरानी काफी बढ़ा दी है.

    कीएव पर रूसी हमला सुबह पांच बजे शुरू हो गया था. यूक्रेन की सेना ने कहा है कि वो रूसी हवाई हमलों का पुरज़ोर जवाब दे रही है. शुक्रवार को भी रूस ने दर्जनों मिसाइलें दागी थीं.

    इससे एक बांध बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बांध के टूटने से पनबिजली केंद्र बंद हो गया था और कई यूक्रेनी इलाकों में अंधेरा छा गया था.

  20. पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने जा रहे अजय राय कौन हैं?

    अजय राय

    इमेज स्रोत, AFP/AJAY RAI FACEBOOK

    कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक़ अजय राय वाराणसी सीट से फिर एकबार चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

    वाराणसी नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है. लिहाज़ा अजय राय चर्चा में हैं. अजय राय 2014 और 2019 के चुनाव में भी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ खड़े थे.लेकिन दोनों बार वो नाकाम रहे.

    अजय राय ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी.

    1996 से लेकर 2007 तक वो कोलासा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते. लेकिन लोकसभा का टिकट न मिलने पर वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

    अजयर राय

    इमेज स्रोत, AICC

    पांच बार के विधायक रह चुके अजय राय 2012 में कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी ने उन्हें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और उन्होंने चुनाव जीत लिया.

    लेकिन 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर वो इस सीट से हार गए. अजय राय को पिछले साल अगस्त में यूपी में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था.