रूसः मॉस्को के कंसर्ट हॉल में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

रूस के एक कंसर्ट हॉल में हथियारबंद लोगों की गोलीबारी में 12 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है.

लाइव कवरेज

  1. रूसः मॉस्को के कंसर्ट हॉल में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

    मॉस्को

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के एक कंसर्ट हॉल में हथियारबंद लोगों की गोलीबारी में 12 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है.

    समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक रूसी मानवाधिकार आयोग ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ क़रार दिया है.

    रशियन न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक, यह घटना मॉक्सो के पास क्रोकस सिटी हॉल में हुई. यहां एक कंसर्ट होने वाला था.

    बीबीसी रशिया एडिटर स्टीव रोजेनबर्ग के अनुसार, कंसर्ट से पहले भेष बदकर हाल में घुसे हथियारबंद लोगों ने बेतहाशा गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद अफरा तफरी फैल गई.

    इमारत में आग लग गई है और माना जा रहा है कि कई लोग अंदर फंसे हुए हो सकते हैं.

    मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने क़रीब 100 लोगों को बेसमेंट से निकाल कर बचाया है.

    आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के अनुसार, कम से कम तीन हमलावर हॉल में घुसे थे.

    एक प्रत्यक्षदर्शी विटाली ने कहा, “मैंने अपनी आंखों से देखा कि टेररिस्ट लोगों को गोली मार रहे हैं. उन्होंने पेट्रोल बम फेंका और हर तरफ़ आग लग गई. हम लोग निकलने वाले दरवाजे पर पहुंचे लेकिन बंद था इसलिए बेसमेंट में चले गए.”

    एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जब गोलीबारी शुरू हुई तो माता पिता अपने बच्चों के साथ बालरूम डांसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खड़े थे.

  2. अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे: आतिशी

    आम आदमी पार्टी नेता आतिशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजे जाने के बाद आप नेता आतिशी की प्रतिक्रिया आई है.

    आतिशी ने कहा, "देखिए हम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन विनम्रतापूर्वक उनके फ़ैसले से असहमत हैं. इस केस में ईडी के पास कोई भी प्रमाण नहीं है, जो ये पूरा केस है सिर्फ़ और सिर्फ़ ऐसे बयानों के आधार पर है जिनसे पहले बयान लिए गए, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ बयान नहीं दिए तो उनको गिरफ़्तार कर लिया गया, उन पर दबाव बनाया गया और फिर उनसे आप के ख़िलाफ़ बयान लिया गया और फिर उनको बेल दे दी गई."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आतिशी ने कहा, "ये बिल्कुल स्पष्ट है कि ईडी के पास आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है."

    आतिशी से जब केजरीवाल के दिल्ली के सीएम बने रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी चल रही थी, आज भी चलेगी और आगे भी चलेगी. अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "कोई भी कानून व्यवस्था, संवैधानिक व्यवस्था इस्तीफ़ा देने के लिए नहीं कहती है. पूरा मंत्रिमंडल है सब के पास अलग-अलग विभाग हैं और सब विभाग पूरी कुशलता से काम कर रहे हैं."

    वहीं इंडिया गठबंधन से समर्थन मिलने के सवाल पर कहा, " इंडिया गठबंधन मजबूती से केजरीवाल के साथ खड़ा है. गठबंधन में चाहे कांग्रेस हो, डीएमके को, ममता बनर्जी हो, सीताराम येचुरी जी हों उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का विरोध किया है."

  3. अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों वापस ली याचिका, जानिए क्या थी आशंका

  4. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने दिया ये जवाब

    दिग्विजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिग्विजय सिंह

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के आदेश का पालन करते हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "अभी तक लिस्ट में मेरा नाम नहीं आया है, लेकिन इतना जरूर है कि मुझसे कहा गया है कि आपको चुनाव लड़ना है. जो पार्टी का आदेश होगा उसका पालन करेंगे. लेकिन अभी तक उम्मीदवारों की सूची आई नहीं है. शायद आज आ जाएगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    2019 में भोपाल सीट काफी चर्चा में रही थी.

    यहां से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा से दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.

    बीजेपी ने इस बार साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट नहीं दिया है.

  5. पीएम मोदी की बीजेपी और राहुल गांधी की कांग्रेस क्या गारंटियों से चुनाव जीत पाएंगी?

  6. दिल्ली से LIVE: ईडी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड मिली

    LIVE: प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड मिली. ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा. कैमरा- सिराज अली

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे गए

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा दिया गया है.

    गुरुवार देर रात सीएम केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था.

    राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी जिस पर ये फ़ैसला आया है.

    एजेंसी की तरफ़ से कोर्ट में पेश होते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने 'साउथ ग्रुप' के कुछ आरोपियों से पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे थे.

    उन्होंने ये भी अदालत में कहा कि हवाला रूट से हासिल 45 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन पर दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

    बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा ने बताया कि आज दिन भर कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. पत्रकारों के अलावा यहां किसी को आने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. आम आदमी पार्टी के कुछ समर्थकों ने यहां आने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया.

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज समेत आप के 21 कार्यकर्ता को बवाना पुलिस थाने से छोड़ा गया. केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान आईटीओ से इन लोगों को हिरासत में लिया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  8. आज का कार्टून: ग़लतफ़हमी तो देखो...

  9. इसराइल के पीएम का एलान- अमेरिका सहयोग करे या न करे, हम रफ़ाह में...

    इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के विदेश मंत्री को बताया है कि इसराइल रफ़ाह में दाखिल होगा.

    नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इसमें अमेरिका सहयोग करेगा. लेकिन अगर अमेरिका का सहयोग नहीं भी हुआ तो भी इसराइल शहर में घुसने के लिए तैयार है.

    रफ़ाह में अभी 15 लाख फ़लस्तीनी शरण लिए हुए हैं.

    ग़ज़ा में इसराइल के लगातार हमले के बाद उत्तरी हिस्से से भागे लोगों ने रफ़ाह में शरण लिया हुआ है.

    इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका की ओर से ग़ज़ा में लाए गए संघर्ष विराम प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. इसके समर्थन में 11 जबकि विरोध में तीन वोट पड़े. रूस और चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया. अल्जीरिया ने भी इसके ख़िलाफ़ वोट किया.

  10. हारिस अजमल फारूकी: 12 साल पहले देहरादून से पढ़ने निकला युवक बन गया आईएसआईएस इंडिया प्रमुख

  11. दिनभर: चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ़्तारी से उपजे सवाल

  12. पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @narendramodi

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया है.

    सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "आज एक भारतीय नेता के रूप में जीवन का बहुत बड़ा दिन है. आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया है. हर अवॉर्ड अपने आप में विशेष होता ही है, लेकिन जब किसी अन्य देश से अवॉर्ड मिलता है, तो ये भरोसा मजबूत होता है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "हमारा ये विश्वास भी बढ़ता है कि हमारे प्रयासों से दोनों देशों के लोगों का कल्याण हुआ है. हमें और अधिक परिश्रम करने का उत्साह मिलता है. ये सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है. ये भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. भूटान के महान भूमि पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से ये सम्मान नम्रता से स्वीकार करता हूं और इसके लिए आपका और भूटान की जनता का हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं.

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @narendramodi

  13. अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर क्या बोलीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने लिखा, "आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको क्रश करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिंद."

    वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद पेश किया.

    ईडी ने कोर्ट से दस दिन का रिमांड मांगा है, जिस पर कोर्ट ने फिलहाल फैसले को सुरक्षित रखा है, जिसे कोर्ट किसी भी वक्त सुना सकता है.

    सीएम केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल की तरह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.

    वे आईआरएस यानी राजस्व अधिकारी रह चुकी हैं. उन्होंने आठ साल पहले इस पद से वीआरएस ले लिया था.

    • केजरीवाल और जादू की झप्पी
  14. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मदरसा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक करार दिया, क्या होगा असर?,

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा अधिनियम 2004 को बताया असंवैधानिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित किया है.

    हाई कोर्ट ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है इसलिए मदरसा अधिनियम 2004 धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन है.

    राज्य में बड़ी संख्या में मदरसा हैं और इसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी अच्छी खासी है. ऐसे में कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वो इन मदरसा स्टूडेंट्स को प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड और हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों में शामिल करे.

    राज्य सरकार को ये निर्देश दिया गया है कि वो स्कूलों में ज़रूरत के हिसाब से अतिरिक्त सीट तैयार करे और अगर आगे ज़रूरत पड़ी तो नए स्कूल स्थापित करे.

    राज्य सरकार से कहा है कि 6 से 14 साल के बच्चे बिना दाखिला के न रह जाएं, इसलिए उन्हें स्कूल में शामिल कराने के लिए हर प्रयास किए जाएं. ये फ़ैसला जस्टिस सुभाष विद्यार्थी और जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने सुनाया है.

  15. अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोलीं महबूबा मुफ़्ती, कहा- जितने भी मुजरिम हैं...

    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती

    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है.

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जो मुजरिम हो उसे जेल में होना चाहिए और जो निर्दोष है, उसे बाहर होना चाहिए, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है, जितने भी भ्रष्ट लोग हैं, जितने भी मुजरिम लोग हैं, वो बीजेपी के अंदर चले जाते हैं तो उनका जुर्म खत्म हो जाता है."

    उन्होंने कहा, "जितने भी मासूम लोग हैं, जैसे केजरीवाल हैं, हेमंत सोरेन साहब या जितने भी विपक्ष के लीडर हैं, वो सब मासूम हैं. उसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जो भी बीजेपी में नहीं जाता है, वो जेल चला जाता है."

    मुफ़्ती ने कहा, "ये जो 400 पार की बात करते हैं, मुझे लगता है कि असल में ये 200 सीट तक भी नहीं पहुंचेंगे. इस लिए इनकी कोशिश है कि जितने भी विपक्ष के लीडर हैं.. कांग्रेस के जो पैसे हैं, अकाउंट हैं, वो फ्रीज कर दिए. चुनाव से पहले ही विपक्ष को हर तरीके से ये खत्म करना चाहते हैं. इसलिए इसकी जितनी भी आलोचना हो, होनी चाहिए."

    उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की बी टीम बन चुका है.

    ईडी ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- देश में अघोषित इमरजेंसी, आडवाणी का भी किया ज़िक्र

    पंजाब के सीएम भगवंत मान

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर कहा है कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं.

    उन्होंने कहा, "विपक्ष का कोई भी लीडर अगर बीजेपी के जुल्म के ख़िलाफ़ बोलता है तो उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई आती है. ये अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. आज मैं इसलिए ये बात कह रहा हूं क्योंकि यही बात आडवाणी जी ने कही थी कि अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो जाएंगे. जहां इनकी सरकार नहीं है, वहां राज्यपालों के जरिए तंग किया जा रहा है. मैं भी उसका पीड़ित हूं."

    उन्होंने कहा, "ममता दीदी को हर रोज तंग किया जा रहा है. हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार कर लिया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जब भी कोई काम करते हैं एलजी टांग अड़ाता है बीच में. सुप्रीम कोर्ट के जरिए सरकार चलानी पड़ रही है. हम भी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हुए हैं. आरडीएफ़ का 5500 करोड़ रुपये रोका हुआ है."

    उन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के जेल में होने का भी ज़िक्र किया. पंजाब के सीएम ने कहा, " दिल्ली में अस्पताल बनाने वाले सत्येंद्र जैन अस्पताल में है. दिल्ली में स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया जेल में है. राज्यसभा में मोदी जी के ख़िलाफ़ उठ के बोलने वाला संजय सिंह अंदर है. अभी अरविंद केजरीवाल को ले गए. मुझे समझ में नहीं आता कि देश में लोकतंत्र है. मुझे तो ये शक है कि अगर इनका बस चले तो ये जन गण मन से पंजाब का नाम निकाल देंगे, इन्हें इतनी नफ़रत है पंजाब से."

    लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सीएम ने कहा कि पार्टी जोश में है और अरविंद केजरीवाल इस संकट से बड़े नेता के रूप में उभरकर बाहर आएंगे.

  17. ओडिशा में नवीन पटनायक के साथ नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

    ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

    पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि बीजेपी, ओडिशा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

    उन्होंने लिखा, "विगत 10 वर्षों से, श्री नवीन पटनायक जी के नेतृत्व में ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) केंद्र की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं."

    "...लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुँच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ओडिशा-अस्मिता, ओडिशा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं."

    "4.5 करोड़ ओडिशा वासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी."

    प्रमुख मनमोहन सामल

    इमेज स्रोत, @SamalManmohan7

    इमेज कैप्शन, ओडिशा बीजेपी के प्रमुख मनमोहन सामल

    5 मार्च को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को अपना मित्र कहकर संबोधित किया था.

    इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी, बीजेडी के साथ गठबंधन कर सकती है.

    वहीं हाल ही में राज्यसभा चुनाव में बीजेडी ने बीजेपी के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव का समर्थन भी किया था.

  18. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में 'षड्यंत्रकर्ता' बताया

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

    प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'शराब घोटाला मामले में मुख्य 'षड्यंत्रकर्ता' हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एजेंसी ने राउज एवेन्यू अदालत से केजरीवाल की 10 दिन की कस्टडी मांगी है.

    ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा को बताया कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और इसे लागू करने के बदले 'साउथ ग्रुप' से रिश्वत के रूप में कई करोड़ रुपये मिले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एजेंसी की तरफ़ से कोर्ट में पेश होते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने 'साउथ ग्रुप' के कुछ आरोपियों से पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे थे.

    उन्होंने ये भी अदालत में कहा कि हवाला रूट से हासिल 45 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया. अरविंद केजरीवाल को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया गया.

    एएजी ने अदालत को बताया, "हमने 10 दिन की हिरासत के लिए आवेदन दिया है."

    वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ एजेंसी के पास सीधा कोई सबूत नहीं है.

    उन्होंने कहा कि वो ट्रायल अदालत के समक्ष रिमांड प्रक्रिया के ख़िलाफ़ अर्जी दायर करेंगे.

  19. कर्नाटक के सीएम ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को बताया अलोकतांत्रिक, ये बातें कहीं...

    कर्नाटक के सीएम ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बयान दिया है.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर टिप्पणी की है.

    उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, "केजरीवाल की गिरफ़्तारी सिर्फ़ धमकी देने के लिए की गई है. उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने उसे क्यों गिरफ़्तार किया है. ये अलोकतांत्रिक है और ये दिखाता है कि ये तानाशाही सरकार है."

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख की गिरफ़्तारी को लेकर विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इस गिरफ़्तारी की निंदा की है और कहा है कि सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिग के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें देर रात ईडी के दफ़्तर ले जाया गया है.

    शुक्रवार दोपहर उन्हें दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में ईडी की टीम ने पेश किया है.

  20. जेल में आज़म ख़ान से मिलने के बाद क्या बोले अखिलेश यादव?

    जेल में आज़म ख़ान से मिलने के बाद क्या बोले अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज़म ख़ान से जेल में मुलाकात की.

    सपा नेता आज़म ख़ान से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, "मैं अभी मिलकर आ रहा हूं. जेल तो जेल ही है. अकेलेपन में कोई रहे और जेल की अपनी परेशानियां होती हैं. वो तो फेस करनी पड़ती हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलेगा."

    उन्होंने कहा, "आदरणीय मोहम्मद आज़म ख़ान साहब के साथ लगातार अन्याय हो रहा है. ये भी अमानवीय एक्टिविटी है सरकार की, परिवार एक साथ नहीं है. जब परिवार को सजा मिली है, तो कहीं आपको ऐसा देखने को नहीं मिला होगा कि परिवार के लोगों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा हो."

    अखिलेश यादव ने कहा, "कम से कम सरकार को ये दृष्टिकोण रखना चाहिए कि परिवार एक साथ रहे. वो इतनी तकलीफ और परेशानी में हैं, क्या सरकार यही तकलीफ और परेशानी देना चाहती है. वो भी झूठे मुकदमे लगना, सरकार ये कहती है कि दुनिया में उनकी पार्टी सबसे बड़ी है, लेकिन जो लग रहा है भारतीय जनता पार्टी विश्व रिकॉर्ड नहीं बल्कि उससे ऊपर चले गए हैं. ये झूठे मुकदमों का ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रहे हैं."

    आज़म ख़ान इस वक्त उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में हैं. रामपुर में फर्ज़ी आयु प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट से सज़ा मिलने के बाद आज़म ख़ान को सीतापुर जेल और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया था.

    वहीं उनकी पत्नी तज़ीन फातमा रामपुर जिला जेल में हैं. परिवार के तीनों सदस्य इस वक्त अलग-अलग जेल में हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त