पुलिस हिंसा में हुई महसा अमीनी की मौत: यूएन फैक्ट फ़ाइंडिंग मिशन

संयुक्त राष्ट्र के एक फैक्ट फ़ाइंडिंग मिशन ने पाया है कि ईरान में महिलाओं के साथ अभी भी बड़े पैमाने पर भेदभाव हो रहा है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and प्रेरणा

  1. कोलकाता में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई,

    इमारत

    इमेज स्रोत, प्रभाकर मणि तिवारी

    इमेज कैप्शन, इमारत

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गार्डेनरीच इलाके में रविवार आधी रात को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई.

    इस मामले में कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने निगम के तीन इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है.

    मेयर ने सोमवार दिनभर चली बैठक के बाद अधिकारियों को महानगर में तमाम अवैध निर्माण की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

    इस बीच, हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई है.

    सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख का मुआवजा देने का एलान किया है.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके का दौरा किया और बाद में अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की.

  2. पुलिस हिंसा में हुई महसा अमीनी की मौत: यूएन फैक्ट फ़ाइंडिंग मिशन

    महसा अमीनी

    इमेज स्रोत, MAHSA AMINI FAMILY

    इमेज कैप्शन, महसा अमीनी

    संयुक्त राष्ट्र के एक फैक्ट फ़ाइंडिंग मिशन ने पाया है कि ईरान में महिलाओं के साथ अभी भी बड़े पैमाने पर भेदभाव हो रहा है.

    वहीं मिशन ने अपनी जांच में पाया है कि दो साल पहले हुई महसा अमीनी की मौत ग़ैरक़ानूनी थी और उनकी मौत पुलिस हिंसा में हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जिनेवा में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक में मिशन की प्रमुख सारा हुसैन ने कहा है कि देश में एआई और तकनीक की मदद से महिलाओं पर नज़र रखी जा रही है. वो हिजाब के नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं, इसके लिए सरकार हर मशीनरी का प्रयोग कर रही है.

    उन्होंने बताया कि ईरान में पिछले साल कम से कम 834 लोगों को मौत की सज़ा दी गई है.

  3. रोहित शर्मा की जगह लेने पर पहली बार बोले हार्दिक पांड्या

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई इंडियन्स के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहली बार अपनी कप्तानी पर चुप्पी तोड़ी है.

    हार्दिक पांड्या ने टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और अपने बीच किसी भी असहजता की उम्मीद नहीं करते.

    असल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम की कप्तानी भी संभालते थे.

    इस सीज़न में ये ज़िम्मेदारी गुजरात टाइटंस के कप्तान रह चुके हार्दिक पांड्या को मिली है. यानी हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह लेने जा रहे हैं, जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इन सभी उठते सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए पांड्या ने कहा कि ये किसी भी तरह से अलग नहीं होगा क्योंकि रोहित शर्मा हमेशा उनकी मदद करने के लिए खड़े होंगे.

    उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं, जो मेरे लिए मददगार साबित होगा , इस टीम ने जो भी हासिल किया है, वो उनके अंडर हासिल किया है- मैं सिर्फ इसे आगे ले जा सकता हूं. मैंने अपना पूरा करियर उनके अंडर खेला है और मैं जानता हूं कि वह हमेशा मेरे लिए खड़े होंगे."

  4. विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी, तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा?

    तृणमूल कांग्रेस

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने विवेक सहाय को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया है.

    इससे पहले आयोग ने प्रदेश के डीजीपी रहे राजीव कुमार को हटाने का निर्देश दिया था.

    जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि अपनी राजनीतिक मंशाओं को पूरा करने के लिए बीजेपी चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है.

    उन्होंने कहा, ''बीजेपी चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा करने की पूरी कोशिश कर रही है. वो केवल अपने राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए ये कर रहे हैं. ''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वो कहते हैं, ''उन्हें पता है कि चुनाव में पश्चिम बंगाल की ज़्यादातर सीटों पर बीजेपी की हार होगी. इसलिए, वो ऐसा कर रहे हैं. उनका संगठन बहुत कमज़ोर है... हमें विश्वास है, बीजेपी कुछ अधिकारियों का तबादला करवा सकती है लेकिन जनता तृणमूल कांग्रेस और दीदी के साथ है. टीएमसी फिर से बीजेपी को हरा देगी.''

  5. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू में हुईं शामिल

    लवली आनंद

    इमेज स्रोत, @Jduonline

    बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया है.

    जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की उपस्थिति में लवली सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली है.

    पार्टी में शामिल होने के बाद लवली आनंद ने कहा, ''हम लोग पार्टी में आए हैं. पार्टी को मज़बूत करेंगे. पार्टी का फ़ैसला सर्वमान्य होगा. एक सीट नहीं चालीस सीट जिताएंगे.''

    हाल ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के मौके पर लवली आनंद के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने राजद को छोड़ एनडीए के पक्ष में वोट किया था.

    तभी से उनके जेडीयू में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई थीं.

    लवली आनंद का सियासी सफ़र

    आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने साल 1994 में बिहार की वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव जीता. उसके बाद वो कांग्रेस, सपा और हम से भी चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार उनकी हार ही हुई है.

    माना जा रहा है कि इस बार जेडीयू उन्हें शिवहर सीट से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है.

  6. बिहार: एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बोले चिराग पासवान, 'समय ने न्याय किया'

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, Vishnu narayan

    बिहार एनडीए ने सीटों को लेकर हुई आधिकारिक घोषणा के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खुशी ज़ाहिर की है.

    चिराग पासवान ने कहा, ''मेरे पिता हमेशा कहते थे कि व्यक्ति नहीं समय बलवान होता है, और मैं भी यही मानता हूं. आज समय ने अपनी ताकत दिखाई. समय ने न्याय किया.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटे मिली हैं. जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस गुट को एक भी सीटें नहीं दी गई हैं.

    एलजेपी (पशुपति पारस गुट) एनडीए का ही हिस्सा है.

  7. बिहार एनडीए में किस पार्टी को मिली कौन सी सीट? पढ़िए पूरी लिस्ट

    नीतीश

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से किन सीटों पर एनडीए की कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी, ये तय हो गया है.

    बिहार एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जेडीयू के ख़ाते में 16 सीटें आई हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को पांच सीटें मिली हैं. जबकि जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएमपी को एक-एक सीटें मिली हैं.

    बिहार में बीजेपी किन लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

    कौन सी सीटें किसके खाते में?

    बीजेपी - पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण,औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम.

    जेडीयू - वाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर.

    लोक जनशक्ति पार्टी (आर) - वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई.

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को गया सीट दी गई है. वहीं उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी काराकाट सीट से चुनाव लड़ेगी.

  8. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

    पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    बिहार में लोकसभा की 40 सीटों को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

    बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि प्रदेश की 40 सीटों में से 17 सीटों पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू, 5 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी और एक-एक सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विनोद तावड़े ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी.

    सीट शेयरिंग
  9. 'शक्ति' वाले बयान पर राहुल गांधी की सफ़ाई, कहा - पीएम मोदी मेरे शब्दों का अर्थ...

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ani

    अपने ''शक्ति'' वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के ज़रिए जवाब दिया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा उनके शब्द को घुमाकर उसके अर्थ को बदलने की कोशिश करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा, ''जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं. वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, सीबीआई, आईटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, भारत के उद्योग जगत और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है.''

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के ''शक्ति'' शब्द को महिलाओं से जोड़ा था.

    उन्होंने कहा, ''इंडी अलायंस की मुंबई रैली में शक्ति से लड़ने की बात कही गई है, लेकिन मैं शक्ति स्वरूपा माताओं, बहनों, बेटियों का पुजारी हूं. मैं शक्ति स्वरूपा माताओं, बहनों बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.''

    कहां से हुई विवाद की शुरुआत?

    असल में राहुल गांधी ने मुंबई में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कहा था कि वो 'शक्ति' से लड़ रहे हैं.

    राहुल गांधी ने कहा था, ''हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है. जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. ये सही है. राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिन्दुस्तान की हर संस्था में है. ये सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हैं.''

    कांग्रेस नेता के इसी बयान के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी उन पर हमलावर हैं.

  10. ग़ज़ा: अल-शिफ़ा अस्पताल में एक बार फिर घुसे इसराइली सैनिक

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइली सेना ने एक बार फिर ग़ज़ा शहर के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा में अपनी कार्रवाई शुरू की है.

    सेना का कहना है कि उसने अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें हमास के चरमपंथी भी शामिल हैं.

    उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि हमास के चरमपंथी एक बार फिर संगठित होकर अस्पताल में कमांड सेंटर तैयार कर रहे थे.

    इसराइली सेना का दावा है कि अस्पताल के आसपास रह रहे लोगों को उन्होंने इलाक़ा खाली करने की अपील की थी.

    अस्पताल में ग़ज़ा के कई शरणार्थियों ने शरण ली हुई है. जिसमें मरीज़ भी शामिल हैं.

    इधर हमास ने इसराइली सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे नया ''अपराध'' और ''आक्रमण'' बताया है.

    अल-शिफ़ा पर पहले भी हुई कार्रवाई

    इससे पहले नवंबर महीने में भी इसराइली सेना ने अल-शिफ़ा अस्पताल में सैन्य कार्रवाई की थी.

    सेना का दावा रहा है कि हमास अस्पताल परिसर से ही अपना कमांड सेंटर चलाता है.

  11. तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर लगाए हवाई हमले करने के आरोप

    तालिबान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर हवाई हमले करने के आरोप लगाए हैं. तालिबान का कहना है कि इन हमलों में कम से कम आठ लोगों की जान गई है.

    मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

    तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के पास खोस्त और पक्तिका प्रांत में रहने वाले आम लोगों के घरों पर बमबारी की है.

    अफ़ग़ानिस्तान के न्यूज़ चैनल टोलो न्यूज़ के मुताबिक़ हवाई हमलों के बाद सीमावर्ती इलाकों में तालिबान और पाकिस्तानी बलों के बीच झड़पें भी हुई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गोलीबारी के दौरान पाकिस्तान के तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना है.

    इस पूरी घटना पर फिलहाल पाकिस्तान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन कुछ जानकार इसे पाकिस्तानी की जवाबी कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं.

    असल में एक हफ़्ते पूर्व पाकिस्तानी सेना की सुरक्षा चौकी पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

    पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाले चरमपंथी समूह उनके सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

  12. इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को दिया ये आदेश, नई जानकारी आएगी सामने

  13. मैंने सोनिया गांधी से मुलाक़ात नहीं की- अशोक चव्हाण

    अशोक चह्वाण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अशोक चह्वाण (दाएं) - फाइल फोटो

    पिछले महीने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से पहले सोनिया गांधी से मुलाक़ात नहीं की और राहुल गांधी का बयान "बेबुनियाद" है.

    मुंबई में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अशोक चव्हाण ने सोनिया गांधी से बात की और कहा,'' वह ‘शर्मिंदा हैं क्योंकि वह इन लोगों से और नहीं लड़ सकते और वो जेल नहीं जाना चाहते.''

    राहुल गांधी के इस बयान पर अशोक चव्हाण ने कहा,“मैं सोनिया गांधी से नहीं मिला. यह कहना बेबुनियाद है कि मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. चुनाव के लिहाज से ये एक राजनीतिक बयान है.''

    बीजेपी में शामिल होने के बाद चव्हाण को बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था और वो निर्विरोध चुने गए.

    साल 2010 में उन्होंने मुंबई के आदर्श हाउसिंग स्कैम में नाम आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. साल 2014 से 2019 के बीच वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे.

  14. राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेलंगाना की रैली में भाषण देते नरेंद्र मोेदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा है,''इंडी अलायंस की मुंबई रैली में शक्ति से लड़ने की बात कही गई है. इस रैली में कहा गया कि उनकी लड़ाई शक्ति के ख़िलाफ़ है. मेरे लिए हर मां और हर बेटी शक्ति का रूप है. माताओं-बहनों मैं आपकी शक्ति के रूप में पूजा करता हूं. मैं भारत मां का पूजारी हूं''

    उन्होंने कहा,''मुंबई रैली में इंडी अलायंस का घोषणापत्र पेश किया गया है. वहां शक्ति के ख़िलाफ़ लड़ने की बात की गई थी. लेकिन मैं शक्ति स्वरूपा माताओं, बहनों, बेटियों का पुजारी हूं. मैं शक्ति स्वरूपा माताओं, बहनों बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.''

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दे रहे थे जो उन्होंने अपनी '' भारत जोड़ो न्याय यात्रा'' के दौरान मुंबई में हुई रैली दिया था.

    राहुल गांधी ने कहा था, ''हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है. जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. ये सही है. राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिन्दुस्तान की हर संस्था में है. ये सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा,'' इसी प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ते हैं और मेरी मां से कहते हैं, सोनिया जी मुझे शर्म आ रही है. मैं इस शक्ति से लड़ नहीं सकता. मैं जेल नहीं आना चाहता.'' उन्होंने कहा, '' शिवसेना और एनसीपी के नेता जो गए हैं क्या वे ऐसे ही गए हैं. सबका ये शक्ति गला पकड़ कर ले गई है. सबको डराया गया है.'' रविवार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के दौरान मुंबई की रैली में इंडिया गठबंधन के कई नेता जुटे थे. इन्हीं के बीच रैली में राहुल गांधी ने ये बयान दिया था

  15. पुतिन बार-बार रूस में राष्ट्रपति का चुनाव कैसे जीत जाते हैं?

  16. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एसबीआई इलेक्टोरल बॉन्ड के अल्फा न्यूमरिक नंबर समेत सभी जानकारी साझा करे,

    इलेक्टोरल बॉन्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सुनवाई के दौरान कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस बारे में सिर्फ चुनिंदा जानकारी साझा नहीं कर सकता. उसे उन सभी जानकारियों को साझा करना होगा, जिसके बारे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है. इनमें बॉन्ड के अल्फान्यूमरिक नंबर और सीरियल नंबर भी शामिल हैं.

    अदालत ने कहा कि इससे उस लिंक का पता चल पाएगा जो बॉन्ड ख़रीदार और इसे हासिल करने वाले को जोड़ता है.

    अदालत ने कहा कि एसबीआई चेयरमैन और एमडी गुरुवार शाम पांच या इससे पहले तक यह शपथ पत्र दाखिल करे कि एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर दी है. उसने कोई भी जानकारी नहीं छिपाई है.

    चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच ने सोमवार को अपने फ़ैसले में कहा कि स्टेट बैंक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी साझा करे. वो इस मामले में किसी और आदेश का इंतज़ार न करे.

    इलेक्टोरल बॉन्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े केस की सुनवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पूछा था कि उसने बॉन्ड के अल्फा न्यूमेरिक नंबरों की जानकारी क्यों नहीं दी. शीर्ष अदालत ने कहा था कि उसने नंबरों की जानकारी देने का निर्देश दिया था. फिर भी ऐसा नहीं किया गया. एसबीआई का ये काम था और उसे ये करना ही था.

    सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को एक बड़े फैसले में केंद्र की इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम ख़ारिज कर दी थी. कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया था. अदालत ने कहा था कि चुनाव आयोग इस संबंध में स्टेट बैंक से मिली सभी जानकारियां साझा करे.

    इसके बाद चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर बॉन्ड खरीदारों और उन राजनीतिक दलों का ब्योरा दिया था जिन्होंने ये बॉन्ड भुनाए थे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही एक मात्र अधिकृत वित्तीय संस्थान है, जहां से इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे जा सकते थे.

  17. दिल्ली जल बोर्ड मामले में भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाले में भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को ग़ैर-क़ानूनी करार दिया है.

    अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड केस में प्रिव्हेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत समन जारी किया था.

    आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा है, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे,''

    पार्टी ने कहा है कि जब इस मामले में कोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है तो फिर ईडी बार-बार समन जारी क्यों कर रहा है. ईडी का समन ग़ैर-कानूनी है.

    ईडी का कहना है कि दिल्ली सरकार के इस विभाग के एक ठेके के बदले रिश्वत दी गई थी और यह रक़म आम आदमी पार्टी को चुनाव फंड के रूप में दी गई. इस मामले में ईडी ने फरवरी में केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार के यहां छापेमारी की थी.

  18. कोलकाता के गार्डेनरीच इलाक़े में निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो की मौत,

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता के गार्डेनरीच इलाक़े में रविवार आधी रात को एक बहुमंजिली निर्माणाधीन इमारत के अचानक ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.

    इस हादसे में घायल 13 लोगों को बचा कर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. कम से कम छह लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने का अंदेशा है.

    मेयर फिरहाद हकीम ने बताया है, इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सरकार ने हादसे की जांच और प्रमोटरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घायल होने के बावजूद मौक़े पर पहुँची हैं. उनको साथ दक्षिण कोलकाता की सांसद माला राय और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल समेत पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं.

    यह इलाका कोलकाता नगर निगम के मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम की है. वो पार्टी के एक अन्य मंत्री सुजित बसु के साथ पूरी रात मौके पर रह कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे.

    उन्होंने इस इमारत के निर्माण को ग़ैरकानूनी बताते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री फिरहाद हकीम ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है.

    रविवार आधी रात को अचानक इस इमारत का एक हिस्सा वहां करीब के कच्चे मकानों पर गिर पड़ा. इससे कम से कम 21 लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है.

    सौमवार सुबह मौके का मुआयना करने पहुंची मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा "यह बेहद घनी आबादी वाला इलाका है. प्रमोटरों ने इस इमारत का एक हिस्सा अवैध रूप से बनाया है. मलबे में कम से कम पांच-छह लोग अभी फंसे हैं. उनको बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

    दूसरी ओर, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हादसे के लिए मंत्री फिरहाद हकीम की खिंचाई करते हुए मलबे में दबे लोगों को शीघ्र बाहर निकालने को कहा है.

  19. उत्तर कोरिया ने जापान के नजदीक दागीं मिसाइलें

    मिसाइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास के एक दिन बाद अपने पूर्वी समुद्री इलाक़े की ओर कई शॉर्ट रेंज मिसाइलें दागीं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने संसद के एक सत्र के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया ने कोरिया प्रायद्वीप और जापान के बीच जल क्षेत्र में कई मिसाइलें दागी हैं.

    उन्होंने कहा, ''ये मिसाइलें जापान के एक्सक्लूसिव इकनॉमिक ज़ोन के बाहर गिरी हैं और इससे किसी नुक़सान की ख़बर नहीं है. किशिदा ने कहा कि उत्तरी कोरिया की इस कार्रवाई जापान की शांति और सुरक्षा के लिए चेतावनी है. यह इस क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय जगत दोनों के लिए ख़तरा है. उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दाग कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है.''

    सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की मिसाइल गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है. उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की सेना ने भी कहा है कि उसे भी शॉर्ट रेंज की कुछ संदिग्ध मिसाइलें मिली हैं.

    उत्तर कोरिया के नजदीक दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच 11 दिनों का कंप्यूटर सिमुलेटेड कमांड पोस्ट ट्रेनिंग चल रही थी. इस सैन्य अभ्यास के दौरान 48 फील्ड एक्सरसाइज को अंजाम दिया है. यह पिछले से साल से दोगुनी एक्सरसाइज है.

  20. अजमेर के नज़दीक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे

    आगरा

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    सोमवार सुबह अजमेर स्टेशन के नज़दीक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह हादसा रात एक बजे के क़रीब हुआ. उस समय ये ट्रेन आगरा जा रही थी.

    उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे के बाद अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क बनाई है और एक फोन भी जारी किया है. फोन नंबर है - 0145-2429642.

    बीबीसी के सहयोगी संवाददाता मोहर सिंह मीणा ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है.

    उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''ये घटना उस समय हुई जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर रही थी और मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है.''

    उन्होंने कहा, ''इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली की ओर सभी अप और डाउन ट्रेनों का मूवमेंट शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की दिशा में भी मूवमेंट शुरू करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि छह ट्रेनें रद्द कर दी गई है और दो ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया गया है.