पीयूष गोयल और पंकजा मुंडे, महाराष्ट्र में बीजेपी के 20 उम्मीदवारों में कौन-कौन?

बीजेपी ने महाराष्ट्र में पिछले चुनाव की जीती हुई 23 में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and प्रियंका झा

  1. पीयूष गोयल और पंकजा मुंडे, महाराष्ट्र में बीजेपी के 20 उम्मीदवारों में कौन-कौन?

    महाराष्ट्र के बीजेपी उम्मीदवार

    भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की 20 लोकसभा सीटों पर बुधवार को अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. साल 2019 नें पार्टी ने राज्य की 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 23 पर जीती थी.

    अब पार्टी ने उन जीती हुई 23 में से 20 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने राज्य में पाँच मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं.

    महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को बीड से टिकट दिया गया है. पंकजा अपनी ही छोटी बहन प्रीतम मुंडे की जगह यहां से लड़ेंगी. बीड से इस समय प्रीतम सांसद हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में हार के बाद से पंकजा मुंडे को कोई बड़ा पद नहीं मिला था.

    पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीयूष गोयल

    मुंबई नॉर्थ से बीजेपी ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी की टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उम्मीदवार बनाया है. गोपाल शेट्टी लगातार दो बार यहां से चुनाव जीते थे. साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला मतोंडकर को साढ़े चार लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.

    नितिन गडकरी अपनी नागपुर सीट से ही इस बार भी चुनाव लड़ेंगे.

    महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगंटीवार को चंद्रपुर सीट से उम्मीदवारी मिली है. इससे पहले मुंगंटीवार ने साफ़तौर पर लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही थी.

    मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री भारती पवार को उनकी डिंडोरी सीट और रावसाहब दानवे को जालना सीट से दोबारा टिकट दिया गया है.

    दादरा नगर हवेली से कलाबेन देलकर को टिकट दी गई है लेकिन इसे उद्धव ठाकरे के लिए झटका माना जा रहा है.

    देलकर ने साल 2021 में अपने पति और इस सीट से सात बार के सांसद रहे मोहन देलकर की मौत के बाद उपचुनाव जीता था. उन्होंने शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन अब वह बीजेपी में हैं. वह महाराष्ट्र के बाहर शिवसेना की एकमात्र सांसद थीं.

  2. जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने से जाटों की नाराज़गी के सवाल पर क्या कहा?

    जयंत चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयंत चौधरी

    इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने वाले राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने जाटों की नाराज़गी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    ऐसा माना जा रहा था कि एनडीए के साथ जाने की वजह से जाट समुदाय आरएलडी से खुश नहीं है.

    आरएलडी अध्यक्ष से यही सवाल किया गया कि एनडीए में जाने के बाद उनसे जाट काफ़ी नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, "मुझसे तो अक़्सर नाराज़ ही रहते हैं. मना लेता हूं. कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयंत चौधरी ने ये भी बताया कि एनडीए गठबंधन में उन्हें यूपी की दो लोकसभा सीटें मिली हैं, जिस पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए गए हैं.

    उन्होंने कहा कि उन्हें हर सीट पर जीत नज़र आ रही है क्योंकि विपक्ष के पास जनता तक ले जाने के लिए मुद्दे ही नहीं हैं.

  3. बीजेपी ने कर्नाटक में प्रताप सिम्हा की सीट पर मैसूर के महाराजा को बनाया प्रत्याशी,

    यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार

    इमेज स्रोत, Yaduveer Krishnadatta Chamaraja Wadiyar/Facebook

    इमेज कैप्शन, यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार

    बीजेपी ने विवादों में रहे सांसद प्रताप सिम्हा की जगह कर्नाटक की मैसूर लोकसभा सीट से यहां के राजघराने के प्रमुख को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    प्रताप सिम्हा बीजेपी के वही सांसद हैं जिनके द्वारा जारी किए गए विज़िटर पास पर संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों ने एंट्री ली थी. बीते साल संसद के हमले की बरसी वाले दिन ही कुछ लोगों ने सेंधमारी की कोशिश की थी.

    बुधवार को जारी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में मैसूर सीट से यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार को प्रत्याशी बनाया है. यदुवीर राजस्थान के डुंगुरपुर के हर्षवर्द्धन सिंह के दामाद हैं. हर्षवर्द्धन सिंह बीजेपी के पूर्व सांसद हैं.

    बीजेपी ने बुधवार को कर्नाटक की 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, जिनमें से आठ नए चेहरे हैं और यदुवीर भी उन्हीं में से एक हैं. बीजेपी ने पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई को भी हावेरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

    पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के दामाद और मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सीएन मंजूनाथ को राज्य में कांग्रेस के अकेले मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश के सामने खड़ा किया है.

    वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की सीट को उडुपी-चिकमंगलूर से बदलकर बेंगलुरु नॉर्थ कर दिया है. वहीं, पूर्वी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार कतील की जगह मैंगलोर सीट पर अब कोटा श्रीनिवास पुजारी को टिकट मिला है.

    मैसूर के एक मुस्लिम कारोबारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मैसूर राजपरिवार का आज के दौर में भी बहुत सम्मान है. अगर मुसलमान भी यदुवीर को समर्थन दें, तो इसमें हैरानी की बात नहीं."

  4. नाइजीरिया की इस्लामिक पुलिस ने रोज़ा न रखने वाले मुसलमानों को गिरफ़्तार किया,

    इस्लामिक पुलिस

    इमेज स्रोत, SANI MAIKATANGA

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    नाइजीरिया के उत्तरी इलाके़ में स्थित कानो राज्य में इस्लामिक पुलिस ने ऐसे 11 मुसलमानों को मंगलवार गिरफ़्तार किया, जिन्हें रमज़ान के दौरान ख़ाना खाते देखा गया.

    कानो में मुसलमान बहुसंख्यक हैं और यहां इस्लामी शरिया क़ानून व्यवस्था लागू है.

    इस्लामिक पुलिस को हिस्बाह के नाम से जाना जाता है. ये पुलिस रमज़ान के महीने में अक्सर खाना खाने वाली जगहों और बाज़ारों में तलाशी करती रहती है.

    गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक महिला और बाकी 10 पुरुष हैं. इन लोगों को दोबारा जानबूझकर रोज़ा न रखने जैसी ग़लती नहीं करने का वादा लेने के बाद छोड़ दिया गया.

    हिस्बाह के प्रवक्ता लवल फगे ने बीबीसी से कहा, "हमने मंगलवार को 11 लोगों को पकड़ा, जिनमें से एक मूंगफली बेचने वाली महिला थी, जो अपने ही सामान में से खा रही थी और कुछ लोगों ने हमें इस बारे में अलर्ट किया."

    "बाकी 10 लोगों को पूरे शहर के बाज़ार वाले इलाक़ों के आसपास से गिरफ़्तार किया गया, जहाँ बहुत सारी गतिविधियां चलती रहती हैं."

    उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान आगे भी चलता रहेगा लेकिन गै़र-मुसलमानों को इससे छूट है.

    प्रवक्ता ने कहा, "हम ग़ैर-मुसलमानों को गिरफ़्तार नहीं करते क्योंकि उनका इससे संबंध नहीं है. वे सिर्फ़ उसी समय अपराध के लिए दोषी माने जाते हैं जब हमें पता लगे कि वे किसी ऐसे मुसलमान को बेचने के इरादे से ख़ाना बना रहे हैं, जिसे रोज़ा रखना चाहिए."

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 72 लोगों के नाम

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 72 प्रत्याशियों के नाम हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पार्टी ने दिल्ली की दो, गुजरात की 7, हरियाणा की 6, हिमाचल प्रदेश की 2, कर्नाटक की 20, मध्य प्रदेश की 5, महाराष्ट्र की 20, तेलंगाना की 6, त्रिपुरा की एक और उत्तराखंड की 2 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

    बीजेपी ने करनाल से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और यहीं से विधायक रहे मनोहर लाल खट्टर को टिकट दिया है और सिरसा से अशोक तंवर को प्रत्याशी घोषित किया है.

    पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा उम्मीदवार हैं. अभी गौतम गंभीर इस सीट से सांसद हैं.

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उनकी पिछली हमीरपुर से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को कर्नाटक के धारवाड़ से प्रत्याशी बनाया गया है. तेजस्वी सूर्या को पिछली बार वाली बेंगलुरु साउथ से ही टिकट मिला है और पूर्व सीएम बसवराज बोमई कर्नाटक की हावेरी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

    वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा गया है.

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई (नॉर्थ) और नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे. पंकजा मुंडे को बीड सीट पर पार्टी ने उतारा है.

    बीजेपी ने हरिद्वार से उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है.

  6. चिराग पासवान ने कहा- बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा फ़ाइनल हुआ

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, चिराग पासवान

    राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी के साथ बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बात पूरी हो गई है.

    हालांकि, उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी वह आने वाले समय में देंगे.

    चिराग पासवान ने ट्वीट किया, "एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा.

    उन्होंने कहा, "हमारे देश के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने हमेशा जिस प्रकार गठबंधन के भीतर मेरा संरक्षण किया, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को उचित मान-सम्मान देने का हमेशा कार्य किया."

  7. मुख्तार अंसारी को आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में आजीवन कारावास की सज़ा,

    मुख्तार अंसारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुख्तार अंसारी

    यूपी की बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को वाराणसी के विशेष न्यायाधीश (एमपीएमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है.

    मंगलवार को 37 साल पुराने इस मामले में अदालत ने मुख्तार को दोषी करार देते हुए सज़ा के एलान के लिए बुधवार का दिन तय किया था.

    मुख्तार अंसारी को आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दोषी पाया गया है, लेकिन भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) में दोषमुक्त किया गया है. मामले की सुनवाई के दौरान मुख्तार वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए.

    अपर शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, "फ़र्ज़ी दस्तावेजों के मामले में धारा 467 के तहत आजीवन कारवास और एक लाख जुर्माना, धारा 420 के तहत 7 साल और 50 हज़ार जुर्माना, धारा 468 के तहत 7 साल एवं 50 हज़ार जुर्माने की सज़ा सुनाई गई है. साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत 6 महीने की सज़ा एवं 2 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा हुई है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या था पूरा मामला?

    10 जून 1987 को बन्दूक के लाइसेंस के लिए मुख्तार अंसारी ने ज़िला मैजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया था, बाद में ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर से मंज़ूरी हासिल कर के लाइसेंस प्राप्त कर लिया था.

    इस मामले में गाज़ीपुर के तत्कालीन ज़िलाधिकारी, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक समेत कुल 10 लोगों की गवाही ली गई.

    मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने बीबीसी को बताया, "अभियोजन ऐसा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका कि मुख्तार ने दस्तावेज़ों में खुद या किसी और के ज़रिए कोई छेड़छाड़ की हो या कराई गई हो. उन्होंने आर्म्स लाइसेन्स के लिए आवेदन किया था लेकिन न तो शस्त्र खरीदा गया और न ही खरीदे जाने का कोई साक्ष्य पत्रावली में है, मेरे मुवक्किल की उम्र उस समय 20-22 साल ही थी और उनका उस वक़्त कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था."

    इससे पहले मुख्तार अंसारी को बीते 17 महीनों में 7 मामलों में अलग-अलग अदालतों ने सज़ा सुनाई है. 25 अक्टूबर 2005 से जेल में बंद मुख्तार अंसारी के ख़िलाफ़ लंबित 64 मामलों में से 20 मामलों की सुनवाई अलग-अलग अदालतों में चल रही है.

  8. मोहम्मद शमी ने सर्जरी के बाद बताया अपनी सेहत का हाल

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, X/@MdShami11

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सर्जरी के बाद अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.

    उन्होंने एक ट्वीट में बताया है कि उनकी सर्जरी को 15 दिन बीत गए हैं और अब उनके टांके भी कट चुके हैं.

    शमी ने इसके बाद लिखा है, "मैं अब अपनी रिकवरी के अगले चरण को लेकर आशान्वित हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंगलवार को ही बीसीसीआई ने बताया था कि मोहम्मद शमी की 26 फ़रवरी को सर्जरी हुई है और वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में नहीं खेलेंगे.

  9. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की

    अरुणाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू

    भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 60 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

    मौजूदा मुख्यमंत्री पेमा खांडू को उनकी पुरानी सीट मुक्तो से टिकट दिया गया है, वहीं तवांग से सेरिंग दोर्जी को उतारा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    60 उम्मीदवारों में से तीन महिलाएं हैं.

    अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की ही सरकार है.

  10. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने डेढ़ साल में तीसरी बार विश्वास मत जीता

    पुष्प कमल दाहाल प्रचंड
    इमेज कैप्शन, संसद में पुष्प कमल दाहाल प्रचंड

    नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने एक बार फिर से संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है.

    बीते दिनों नेपाली कांग्रेस का साथ छोड़कर प्रचंड ने पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के साथ सीपीएन-यूएमएल नामक एक नया गठबंधन बनाया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    डेढ़ साल पहले प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह तीसरी बार था जब उन्हें विश्वास मत साबित करना पड़ा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के पक्ष में 157 और विपक्ष में 110 वोट पड़े. वहीं, एक सांसद अनुपस्थित रहे.

    नेपाल के संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक़ किसी भी सहयोगी दल के समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री को विश्वास मत हासिल करना होता है.

  11. पवन सिंह ने कहा- जनता से वादा पूरा करने के लिए लड़ूंगा चुनाव

    पवन सिंह

    इमेज स्रोत, @PawanSingh909

    इमेज कैप्शन, पवन सिंह

    भोजपुरी फ़िल्मों का लोकप्रिय चेहरा रहे और बंगाल की आसनसोल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए गए पवन सिंह ने अब कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे.

    बीजेपी ने दो मार्च को जारी की गई लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि, उन्होंने इसके अगले ही दिन कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

    सूची में नाम आते ही तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने पवन सिंह के पुराने गीतों का हवाला देते हुए उनकी आलोचना की थी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि पवन सिंह ने अपने भोजपुरी गीतों और वीडियो में बंगाल की महिलाओं के प्रति अश्लील नज़रिया दिखाया है.

    पवन सिंह ने बुधवार को एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा है, "मैं अपने समाज जनता-जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी."

    हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वह आसनसोल से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी और सीट से दावेदारी पेश करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पवन सिंह ने इससे पहले चुनाव न लड़ने का एलान करते हुए एक्स पर लिखा था, "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर के आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. नायब सिंह सैनी की सरकार ने हरियाणा विधानसभा में जीता विश्वास मत

    नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नायब सिंह सैनी

    हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत जीत लिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विश्वास मत पर क़रीब दो घंटे लंबी चर्चा हुई.

    वहीं जेजेपी ने अपने 10 विधायकों को व्हिप जारी कर के वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा था. हालांकि, जब विश्वास मत का मुद्दा उठाया गया, तो पार्टी के पाँच विधायक सदन से बाहर गए.

    इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी है. वे करनाल से विधायक थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफ़ा सौंप दिया था.

    इसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. मंगलवार शाम ही नायब सैनी ने पाँच मंत्रियों के साथ शपथ ली.

    हालांकि, इस सरकार में बीजेपी की सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का कोई भी सदस्य शामिल नहीं किया गया है, जबकि खट्टर सरकार में दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे.

    90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिला हुआ है. इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा भी बीजेपी के पक्ष में हैं.

    जेजेपी के सदन में 10 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के 30 विधायक और इंडियन नेशनल लोक दल का एक विधायक है.

  13. आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 'नंबर एक' पर पहुंचे

    आर अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.

    अपने 100वें टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने के बाद अश्विन अव्वल टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इंग्लैंड के ख़िलाफ़ धर्मशाला में हुए टेस्ट मुक़ाबले की पहली पारी में अश्विन ने चार विकेट लिए थे और दूसरी में पाँच विकेट.

    इस प्रदर्शन के बलबूते ही अश्विन ने अब अपनी ही टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया है.

    अश्विन 100वां टेस्ट मुक़ाबला खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    आईसीसी के अनुसार अश्विन छठी बार नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ बने हैं. सबसे पहली बार उन्होंने साल 2015 में ये मुक़ाम हासिल किया था.

  14. पीएम मोदी ने देश में तीन सेमीकंडक्टर फैसिलिटी का शिलान्यास किया

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश तीन सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र का शिलान्यास किया.

    लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये लागत वाले ये तीन सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र में से दो गुजरात और एक असम में हैं.

    इस मौके पर लोगों को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “ यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम उठा रहे हैं. जब भारत प्रतिबद्धता दिखाता है तो वो काम करता भी है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यहां उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पुरानी सरकार की प्रतिबद्धता घोटालों के प्रति थी ना कि वो हज़ार करोड़ का निवेश विकास की परियोजनाओं में करने को लेकर प्रतिबद्ध थे.

  15. जानिए 2019 से 2024 तक एसबीआई से कितने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए

    एसबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है.

    एसबीआई ने कंप्लायंस याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है.

    इसमें दिए गए ब्योरे के अनुसार, एक अप्रैल 2019 से 11 अप्रैल 2019 के बीच बैंक से कुल 3346 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए और इनमें से 1609 बॉन्ड भुनाए गए.

    वहीं 12 अप्रैल 2019 और 14 अप्रैल 2024 के बीच 18871 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए लेकिन इस अवधि में 20,421 बॉन्ड को बैंक में भुनाया गया.

    अप्रैल 2019 से इस साल 15 फरवरी के बीच कुल 22217 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए और 22030 बॉन्ड्स को राजनीतिक दलों ने भुनाया.

    इलेक्टोरल बॉन्ड की विस्तृत जानकारी 15 मार्च शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

    11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें बैंक ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा था.

    इस समय तक देश में लोकसभा चुनाव हो चुके होंगे. लेकिन कोर्ट ने बैंक की इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि बैंक 12 मार्च की शाम तक ये डेटा चुनाव आयोग को दे.

    अब स्टेट बैंक ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मंगलवार की शाम को डेटा चुनाव आयोग को दे दिया है.

  16. सीएए पर केजरीवाल ने कहा- बीजेपी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि 'इस क़ानून के ज़रिए बीजेपी विदेशों से आए इन लोगों को वहां बसाएगी, जहां उसका वोट बैंक कम है और इससे आने वाले समय में बहुत फ़ायदा होगा.'

    बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, ''10 साल में कुछ अच्छा काम बीजेपी वाले कर लेते तो ये नहीं करना पड़ता. बेरोजगारी चरम पर है. बीजेपी की सरकार से हमारे बच्चों को घर-नौकरी नहीं दिया नहीं जा रहा है और पाकिस्तान के लोगों को यहां घर देंगे. बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है?''

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ''ये पूरा खेल चुनाव को लेकर है. इन लोगों को यहां बसा कर बीजेपी वाले अपना वोट बैंक तैयार कर रहे हैं. जहां जहां बीजेपी का वोट बैंक कम है, वहां इन्हें बसाया जाएगा. पिछले 10 सालों में बहुत उद्योगपति भारत छोड़कर चले गए. अगर चाहिए तो इनको लेकर वापस आओ, तााकी रोजगार बढ़े. ये देश के लिए बड़ा खतरनाक फैसला है.''

    “देश में महंगाई हो रही है और हमारे देश के युवा दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. रोजगार के लिए और उनके ऊपर डंडे बरसाए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार महंगाई और बेरोजगारी का समाधान ढूंढने की बजाय सीएए की बात कर रही है.इन देशों में दो ढाई करोड़ अल्पसंख्यक हैं अगर डेढ़ करोड़ भी भारत आ गए तो उन्हें नौकरी कौन देगा और कैसे दी जाएगी.”

    उन्होंने कहा​ कि “पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को भारत आने के लिए बीजेपी ने दरवाजे खोल दिए हैंतो ये बहुत खतरनाक है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा आज उत्तर पूर्वी राज्य खासतौर से असम के लोग भुगत रहे हैं. असम के लोग सीएए से बहुत नाराज हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. हरियाणा: नायब सैनी का विधानसभा में फ्लोर टेस्ट, जेजेपी ने जारी किया व्हिप

    नायब सेनी

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी आज विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित कर रहे हैं.

    विधानसभा में बहुमत परीक्षण को लेकर बहस चल रही है.

    इस बीच जननायक जनता पार्टी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है और कहा कि विधायक सदन में अनुपस्थित रहें.

    मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद शाम तक नायब सैनी ने सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली.

    सैनी ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 48 विधायक हैं.

    मंगलवार को उन्होंने मीडिया से कहा था- "हमने राज्यपाल से निवेदन किया है कि वो विधानसभा का सत्र बुलाएं ताकि हम बहुमत सदन में साबित कर सकें.”

    90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हैं और उसे सात निर्दलीय विधायकों समर्थन मिला है.

    ऐसे में उसे जेजेपी के समर्थन की ज़रूरत नहीं है.

  18. कनाडा और निज्जर की हत्या केस पर न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री ने क्या कहा

    न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कनाडा और भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुए विवाद पर कहा कि हम भारत की संप्रभुता का जितना सम्मान करते हैं, उतना ही सम्मान कानून के राज का भी करते हैं.

    न्यूज़ीलैंड फाइव आइज़ अलायंस का सदस्य है. ये एक खुफ़िया गठबंधन है, जिसके सदस्य - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका हैं.

    फ़ाइव आइज़ का सदस्य होने के कारण कनाडा ने निज्जर मामले में इंटेलीजेंस इन देशों के साथ शेयर किया है.

    पीटर्स बीते साल नवंबर में सत्ता में आए हैं. वह 11 से 13 मार्च तक भारत दौरे पर हैं.

    अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पीटर्स ने कहा- “मैं यहां (सत्ता में) नहीं था , ये जानकारी पिछली सरकार को दी गई लेकिन देखिए, कभी-कभी जब आप फ़ाइव-आइज़ से जानकारी सुन रहे होते हैं, तो आप इसे केवल सुन रहे होते हैं और कुछ नहीं कहते ."

    "आप इन सबूतों के ठोस होने को लेकर कुछ नहीं जानते, लेकिन चूंकि ये शेयर किया गया इसलिए आप खुश रहते हैं कि आपको ये जानकारी दी गई है. लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण और ठोस जानकारी ही मायने रखती है. हालांकि ये जानकारी पुरानी सरकार को दी गई थी.”

    बीते साल जून में कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने देश की संसद में कहा था कि कनाडाई नागरिक और खलिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के लिंक भारत सरकार के अधिकारियों से जुड़े हैं, इसके पुख्ता सबूत कनाडा के पास है.

    भारत ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था.

    इसके बाद से दोनों देशो के बीत राजनयिक विवाद पैदा हो गया. हालात पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं लेकिन इस मुद्दे को लेकर भारत कनाडा के बीच दूरी बढ़ी है.

  19. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडन के बीच होगा फ़ाइनल मुकाबला

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनल्ड ट्रंप ने डेलीगेट की ज़रूरी संख्या हासिल कर ली है और अब दोनों ही नेता अपनी अपनी पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

    डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से आते हैं.

    मंगलवार को चार राज्यों, एक अमेरिकन टेरेटरी और विदेश में रह रहे डेमोक्रेट के लिए प्राइमरी चुनाव किया गया.

    जो नतीजे आए हैं उससे ये पक्का हो गया है कि 2020 वाली चुनावी लड़ाई एक बार फिर दिखेगी. जब बाइडन और ट्रंप सामने होंगे.

    इन गर्मियों में डेमोक्रेट पार्टी बाइडन के नाम का आधिकारिक एलान करेगी.

    बाइडन ने अपने कैंपेन में कहा , "मुझे विश्वास है कि अमेरिकी लोग भविष्य में आगे बढ़ते रहने का विकल्प चुनेंगे."

    बाइडन के लिए डेमोक्रेट पार्टी में कोई गंभीर प्रतिद्वंद्वी नहीं था ऐसे में उनका राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तय था.

    हालांकि ट्रंप को अपनी पार्टी में गंभीर चुनौती मिली और वो रिपब्लिकन पार्टी में सबसे लोकप्रिय बनकर उभरे हैं. निकी हेली ने बीते दिनों ही अपनी उम्मीदवारी वापस ली थी.

    अमेरिका की राजनीति में राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए पार्टियों के भीतर चुनाव होते हैं इन चुनाव में पार्टी के बीच उम्मीदवारों को समर्थन जुटाना होता है.

    इस रेस में जीतने के बाद ही किसी को पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाता है.

  20. रिपब्लिकन नेता मैककॉर्मिक ने पीएम मोदी को लेकर किया यह दावा

    मैककॉर्मिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी कांग्रेसमैन और रिपब्लिकन नेता रिच मैककॉर्मिक ने कहा है कि उन्हें यक़ीन है कि नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव जीतेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बेहद लोकप्रिय हैं. मैंने और अन्य कांग्रेसमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच किया और पार्टी लाइन से परे उनकी लोकप्रियता देखी. मुझे लगता है कि वो लगभग 70 प्रतिशत लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और वह फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”

    मैककॉर्मिक जॉर्जिया का अमेरिकी संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं.

    मैककॉर्मिक ने कहा, “अर्थव्यवस्था पर, विकास पर उनका (नरेंद्र मोदी) प्रगतिशील दृष्टिकोण है, सभी लोगों के प्रति सद्भावना रखते हैं, दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के बीच सरकरात्मक छवि है. इस सभी वजहों से वो वैश्विक अर्थव्यवस्था, भारत के रणनीतिक संबंधों को प्रभावित करने का दम रखते हैं. मैं उनके प्रभाव को सकरात्मक रूप में देखता हूं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति झुकाव रखती है.

    साल 2019 में जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे और वहां उन्होंने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम किया था तो यहां उन्होंने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था. ये नारा बीजेपी के ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का रूप था.

    बीजेपी की तरह ही रिपब्लिकन पार्टी भी दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी है. मोदी सरकार में भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने की बात की जाती है, वहीं अमेरिका में ट्रंप जब सत्ता में आए तो उन्होंने भी ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दिया.