राहुल गांधी ने आदिवासियों के लिए पेश किया कांग्रेस का संकल्प पत्र, क्या है इसमें?

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वन संरक्षण और भूमि अधिग्रहण कानूनों में किए गए सभी संशोधनों को कांग्रेस वापस लेगी.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and दीपक मंडल

  1. राहुल गांधी ने आदिवासियों के लिए पेश किया कांग्रेस का संकल्प पत्र, क्या है इसमें?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    राहुल गांधी ने आदिवासियों के लिए छह सूत्री ‘संकल्प’ का एलान किया है.

    महाराष्ट्र के नदुंरबार में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत आयोजित एक रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल, जंगल, ज़मीन और आदिवासी समाज के बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए छह संकल्प लिए हैं.

    उन्होंने कहा, ''वन अधिकार अधिनियम (एफआरए ) के तहत एक वर्ष के अंदर सभी बकाया क्लेम्स का निपटारा होगा और छह महीने के भीतर सभी अस्वीकृत क्लेम्स की समीक्षा होगी. इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए हम राष्ट्रीय मिशन स्थापिता किया जाएगा.''

    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वन संरक्षण और भूमि अधिग्रहण कानूनों में किए गए सभी संशोधनों को कांग्रेस वापस लेगी. देश का हर वो इलाका जो आदिवासी बाहुल्य है, उन्हें कांग्रेस की सरकार अनुसूचित क्षेत्र’ का दर्जा देगी.

    राहुल ने कहा,'' कांग्रेस हर राज्य में 'पेसा' के तहत कानून बनाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में 'ग्राम सरकार' और 'स्वायत्त ज़िला सरकार' की स्थापना करेगी. एमएफ़पी की गारंटी के कानून में छोटे वन उपज को भी शामिल किया जाएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल ने कहा, ''कांग्रेस बजट में दलित और आदिवासियों को पर्याप्त हिस्सेदारी देने के लिए एससी-एसटी सब प्लान को पुनर्जीवित कर उसे कानूनी संरक्षण देगी, जैसा कि इसकी सरकारों ने कई राज्यों में किया है. उन्होंने आदिवासियों के परंपरागत अधिकारों की रक्षा और उनकी बेहतरी के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. ''

    "इंडिया गठबंधन की सरकार आदिवासियों के हक़, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी है."

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि 'उनकी पार्टी ‘आदिवासी संकल्प’ की गारंटी के माध्यम से आदिवासियों के अधिकारों तथा उनके ‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा करेगी.'

  2. नासा ने दिखाई जुपिटर पर मौजूद 'ग्रेट रेड स्पॉट' की दिलचस्प तस्वीरें

    ग्रेट रेड स्पॉट

    इमेज स्रोत, NASA

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पति ग्रह पर मौजूद 'ग्रेट रेड स्पॉट' की एक तस्वीर जारी की है.

    इस ग्रेट रेड स्पॉट की तस्वीर नासा के स्पेसक्राफ़्ट जूनो ने ली है.

    ग्रेट रेड स्पॉट एक तूफ़ान है जो पृथ्वी के आकार से दोगुना है और 350 से अधिक सालों से अस्तित्व में है.

    नासा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एजेंसी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “हमारे अंतरिक्ष यान जूनो ने लगभग 8,648 मील (13,917 किलोमीटर) दूर से बृहस्पति के ग्रेट रेड स्पॉट की ये तस्वीर ली है.”

    नासा का कहना है कि इस तूफ़ान का आकार घट रहा है, इसकी कुल ऊंचाई के आठवें भाग जितना कम हो गया और चौड़ाई भी एक तिहाई घट गई है.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    आखिरी बार ग्रेट रेड स्पॉट का आकार आख़िरी बार साल 1979 में वॉयेजर स्पेसक्राफ़्ट ने मापा था. इसके बाद अब इसका आकार पता लगा है.

    नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें बृहस्पति के केंद्र में ग्रेट रेड स्पॉट लाल, भूरे और नारंगी रंग का नज़र आ रहा है.

  3. असम में सीएए विरोधी प्रदर्शन; प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के पुतले फूंके, सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस हिरासत में,

    असम में सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Avik Chakravarti

    इमेज कैप्शन, असम में सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

    नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने के ख़िलाफ़ मंगलवार को पूरे असम में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

    इस दौरान डिब्रूगढ़ में असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पुतले फूंके. छात्र परिषद ने सीएए कानून की प्रतियां जलाई और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की.

    सीएए के ख़िलाफ़ ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू), कृषक मुक्ति संग्राम समिति समेत करीब 30 जनजातीय संगठनों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.

    राज्य में सीएए के ख़िलाफ़ शुरू हुए आंदोलन के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा, "कानून बनने से पहले आंदोलन किया जाता है और अगर अब कानून का विरोध करना है तो कोर्ट में जाना चाहिए. लोग जब पोर्टल में नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे तो 45 दिन में ही हमें पता चल जाएगा कि कितने लोगों ने आवेदन किया है. अगर आवेदन करने वाले लाखों की संख्या में हुए तो मैं खुद इसका विरोध करूंगा."

    मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के लिए आवेदन नहीं करने वाले एक व्यक्ति को सीएए के तहत नागरिकता मिलती है, तो वह इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति होंगे."

    सीएए के ख़िलाफ़ जोरहाट ज़िले में वकीलों की बिरादरी ने मंगलवार (12 मार्च) को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.

    असम के जोरहाट ज़िले के वकीलों के एक समूह अपना विरोध जताने सड़कों पर पैदल मार्च किया. इन वकीलों के हाथ में जो तख्तियां थी उन पर "सीएए नहीं चाहिए" और "हम सीएए का विरोध करते हैं" जैसे नारे लिखे हुए थे.

    असम

    इमेज स्रोत, ANI

    इस बीच ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के नताओं ने आज सीएए के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया है. सीएए के ख़िलाफ़ मंगलवार सुबह से ही सड़कों पर उतरे आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई जगह बैरिकेडिंग की थी.

    शिवसागर जिले में कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सदस्यों ने सीएए की प्रतिलिपि जलाई और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

    असम

    इमेज स्रोत, Avik Chakravarti

    ऊपरी असम के कई ज़िलों में पुलिस ने आंदोलन करने सड़कों पर उतरे कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर और आसपास के इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है और स्थानीय थानों में अस्थाई जेल बनाई गई है.

    असम की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी मंगलवार को गुवाहाटी के राजीव भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सीएए की प्रतिलिपि जलाई और बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की. कांग्रेस पार्टी की ज़िला इकाइयों ने भी राज्य के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.

  4. केंद्र सरकार बोली- सीएए पर भ्रम फैलाया जा रहा है, मुस्लिम और हिंदू नागरिकों के अधिकार समान

    सीएए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीएए के ख़िलाफ़ 2019 में प्रदर्शन हुए थे (फाइल फोटो)

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि सीएए को लेकर कुछ भ्रम फैलाए जा रहे हैं. मंत्रालय का कहना है कि सीएए का भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है, ''एक भारतीय मुस्लिम नागरिक के भी उतने ही अधिकार हैं जितने एक भारतीय हिंदू नागरिक के.''

    उसने कहा है कि सीएए से भारतीय मुस्लिमों को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सीएए में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे उनकी नागरिकता पर कोई फर्क पड़ेगा.

    गृह मंत्रालय ने कहा है, "सीएए के तहत अवैध प्रवासियों को भी वापस भेजने का कोई प्रावधान नहीं है. कहा जा रहा है कि इसके प्रावधान भारतीय मुस्लिमों के ख़िलाफ़ है. किसी भी भारतीय नागरिक को अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए कोई दस्तावेज़ पेश नहीं करना होगा."

    सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन क़ानून से जुड़े नियमों की अधिसूचना जारी कर दी थी.

    गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि नागरिकता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए जल्द ही एक वेब पोर्टल लांच किया जाएगा.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, ''मोदी सरकार ने नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए अल्पसंख्यकों को यहां की नागरिकता मिल जाएगी."

    "इस अधिसूचना के ज़रिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है इन देशों में रहने वाले सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को संविधान निर्माताओं की ओर से किए गए वादे को पूरा किया है.''

  5. दिन भर : हरियाणा में बदला मुख्यमंत्री , क्या रही वजह ।12 March । प्रेरणा, सुमिरन

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डाटा एसबीआई ने चुनाव आयोग को दिया

    एसबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने उसे डाटा मुहैया करा दिया है.

    चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा है, “माननीय सुप्रीम कोर्ट के एसबीआई को दिए निर्देश के अनुपालन के तहत आज 12 मार्च 2024 को भारत के चुनाव आयोग को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर डाटा दे दिया है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 11 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को और समय देने से इनकार कर दिया था.

    अदालत ने कहा कि एसबीआई 12 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड की ख़रीद से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराए.

    अदालत ने चुनाव आयोग को इस जानकारी को 15 मार्च की शाम पांच बजे तक अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया है.

  7. नमाज़ियों से बदसलूकी के मामले में निलंबित एसआई की बहाली के लिए हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

    हिंदू रक्षा दल

    इमेज स्रोत, HINDU SENA OFFICE

    इमेज कैप्शन, हिंदू रक्षा दल का प्रदर्शन

    दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज़ियों के साथ बदसलूकी के आरोप में सब-इंस्पेक्टर मनोज तोमर के निलंबन के ख़िलाफ़ हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया.

    दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हिंदू रक्षा दल 'हनुमान चालीसा' पढ़ रहे थे और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. पुलिस ने 50 से 60 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.

    हिंदी रक्षा दल

    इमेज स्रोत, HINDU SENA OFFICE

    हिंदू रक्षा दल के नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,''अगर उन्हें सड़कों पर नमाज़ पढ़ने का हक है तो हमें भी सड़कों पर इस तरह हनुमान चालीसा पढ़ने का हक है. हमारी मांग है कि निलंबित किए गए सब-इंस्पेक्टर मनोज तोमर को दोबारा बहाल किया जाए.''

    8 मार्च को दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में मनोज तोमर का सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों को लात मारने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद तोमर को निलंबित कर दिया गया था.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 43 लोगों के नाम

    केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, Indian National Congress

    इमेज कैप्शन, केसी वेणुगोपाल

    कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इनमें असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन और दीव से एक उम्मीदवार के नाम है.

    कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि इस सूची की विशेषता ये है कि इसमें 76.7 प्रतिशत एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को जगह दी गई है. वहीं 43 में से 33 लोगों की उम्र 60 वर्ष से कम है.

    पार्टी ने असम के जोरहाट से गौरव गोगोई और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है. जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं चूरू से राहुल कस्वां को टिकट दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 43 लोगों की सूची में 13 ओबीसी, 10 एससी, एसटी 9 और एक मुस्लिम उम्मीदवार है और बाकी 10 जनरल कैटेगरी के हैं.

    इसी सप्ताह कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम थे.

  9. नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने, कैबिनेट में कौन-कौन शामिल?

    नायब सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नायब सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

    नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मंगलवार सुबह ही मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट समेत राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

    शपथग्रहण के बाद नायब सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उनके साथ ही पाँच नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली.

    नायब सैनी की कैबिनेट में किन-किन को शामिल किया गया?

    • कंवर पाल सिंह गुर्जर
    • मूलचंद शर्मा
    • रणजीत सिंह चौटाला
    • जयप्रकाश दलाल
    • डॉ. बनवारी लाल

    हरियाणा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और उसे 5 निर्दलीय विधायकों और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा का समर्थन हासिल है.

    90 विधायकों वाली हरियाणा की विधानसभा में बहुमत के लिए 46 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है.

    खट्टर सरकार के इस्तीफ़े के बाद हरियाणा बीजेपी ने जानकारी दी थी कि प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह सीएम पद की शपथ लेंगे.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,'' हरियाणा का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नायब सिंह सैनी को बधाई. हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश के लिए उन्हें बधाई.''

  10. जेजेपी के पाँच विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की ख़बरों पर पार्टी ने ये कहा

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मनोहर लाल खट्टर दुष्यंत चौटाला (दाएं के साथ) - फाइल फोटो

    हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार की सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायकों के बीजेपी शामिल होने की ख़बरों पर पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

    पार्टी के दुष्यंत चौटाला सरकार में उप मुख्यमंत्री थे. हालांकि, मंगलवार को मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफ़ा दे दिया और अब नायब सैनी राज्य के नए सीएम होंगे.

    इसके बाद ये ख़बरें आईं की जेजेपी के पाँच विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

    जेजेपी के हरियाणा अध्यक्ष निशान सिंह से जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,''पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आज मीटिंग पर सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. कल डॉ. साहब (अजय चौटाला) के जन्मदिन पर हिसार में आयोजित नवसंकल्प रैली मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी. पार्टी जो भी फैसला करेगी उसकी जानकारी कल दी जाएगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है जेजेपी में टूट हो सकती है. उसके पांच विधायकों का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है. दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में जेजेपी की बैठक में पांच विधायक नहीं आए थे. इसके बाद ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि ये विधायक पार्टी से अलग हो सकते हैं.

    हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफ़ा दे दिया है. अब वहां बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. उन्हें शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

  11. कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

    भूपिंदर सिंह हुड्डा

    इमेज स्रोत, X/BhoopindersinghHooda

    इमेज कैप्शन, भूपिंदर सिंह हुड्डा (फाइल फोटोः

    कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

    उन्होंने कहा है कि खट्टर सरकार राज्य में शासन करने का नैतिक आधार खो चुकी थी. हरियाणा में आज जो हालात हैं वो खट्टर सरकार और बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की नाकामी की वजह से पैदा हुए हैं.

    हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन किसी नीति पर आधारित नहीं था. हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. चाहे किसानों से किए गए वादे हों या फिर पेंशन बढ़ाने का वादा किसी पर ये भी सरकार खरी नहीं उतरी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है. अब वहां प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. आज शाम पाँच बजे सैनी शपथ लेंगे.

  12. हैती में बढ़ती हिंसा के बीच प्रधानमंत्री एरियल हेनरी इस्तीफ़ा देने पर सहमत

    एरियल हेनरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी कई हफ्तों से बढ़ते दबाव और देश में जारी हिंसा के बीच इस्तीफ़ा देने पर सहमत हो गए हैं.

    ये ऐसे वक़्त हो रहा है जब सोमवार को ही क्षेत्रीय नेता जमैका में हैती की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए जुटे थे.

    हेनरी इस समय पोर्टो रिको में फंसे हुए हैं क्योंकि हैती के सशस्त्र गुटों ने उन्हें देश वापस आने से मना किया है.

    अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए एक वीडियो संबोधन में हेनरी ने अपने देश के लोगों से शांत रहने का आग्रह किया.

    हेनरी ने कहा- “ मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं वह काउंसिल की स्थापना के तुरंत बाद इस्तीफा दे देगी.”

    “मुझे जो अवसर दिया गया उसके लिए मैं हैती के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं सभी हैती के लोगों से शांत रहने और जितनी जल्दी हो सके शांति और स्थिरता वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील करता हूं.”

    हेनरी ने पूर्व राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद जुलाई 2021 से अंतरिम सरकार के रूप में देश का कमान संभाली. लेकिन उसके बाद वो बार-बार चुनाव स्थगित करते रहे और तर्क दिया कि पहले देश में सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान: जैसलमेर के रिहायशी इलाके में वायु सेना का तेजस विमान क्रैश हुआ, पायलट सुरक्षित,

    जैसलमेर

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    राजस्थान में जैसलमेर में मंगलवार दोपहर भारतीय वायु सेना का तेजस विमान क्रैश हो गया.

    विमान के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए भारतीय वायु सेना ने एक्स पर बयान जारी कर बताया है, "भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है."

    जैसलमेर

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विमान जैसलमेर में डेडानसर के पास भील समाज के हॉस्टल पर गिरा है. हादसे के वक़्त हॉस्टल में छात्र मौजूद नहीं थे.

    यूआईटी सचिव जितेंद्र सिंह नरुका, आयुक्त लजपाल सिंह सोढा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

    जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने बीबीसी से कहा, "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन को तुरंत मौके पर भेजा गया है. दुर्घटना से लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अधिक जानकारी का इंतज़ार है."

    जैसलमेर

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    पोकरण में आज तीनों सेनाओं का युद्ध अभ्यास 'भारत शक्ति' चल रहा है. ऐसे में यह विमान अभ्यास में ही शामिल था या नहीं. इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.

  14. नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, आज शाम लेंगे शपथ

    नायब सैनी

    इमेज स्रोत, @BJP4Haryana

    इमेज कैप्शन, नायब सैनी

    हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफे के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं.

    हरियाणा बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और आज शाम पाँच बजे वह हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

    बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

    बीजेपी के एक और विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,'' नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सारे विधायक अब गवर्नर से मिलने जा रहे हैं.

    मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी. दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम बने थे. जेजेपी और बीजेपी के बीच गठबंधन टूटने की बात कही जा रही है.

    इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.

    कांग्रेस नेता और हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को स्वार्थ के लिए बनाया गठजोड़ कहा है.

  15. सीएए लागू होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने कहा- मुसलमानों से क़ानून का लेना-देना नहीं

    मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का स्वागत किया है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं इस क़ानून के लागू किए जाने पर इसका स्वागत करता हूं. ये बहुत पहले लागू किया जाना चाहिए था, ख़ैर देर आए-दुरुस्त आए."

    उन्होंने कहा कि इस क़ानून को लेकर मुसलमानों के बीच बहुत सी गलतफ़हमियां हैं, जिसे दूर किया जाना चाहिए.

    बरेलवी ने कहा, "इस क़ानून का मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. सीएए क़ानून से सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से जो गै़र-मुस्लिम भारत आए हैं और सालों से यहां रह रहे हैं, जिन्हें नागरिकता नहीं मिली है, उन्हें नागरिकता दिए जाने के लिए कोई क़ानून नहीं था. इसलिए भारत सरकार ने ऐसा क़ानून बनाया, जिसके तहत 2014 तक यहां (भारत) पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान से आए ग़ैर-मुस्लिम रह रहे हैं. जिनके साथ उस मुल्क़ में ज़्यादतियां हुई थीं, उनको यहां पर भारत सरकार नागरिकता देगी."

    उन्होंने कहा कि इस क़ानून से भारत के करोड़ों मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है और न ही इस क़ानून के ज़रिए किसी भी मुसलमान की नागरिकता जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बरेलवी का कहना है कि कुछ पॉलिटिकल लोगों ने मुसलमानों के बीच गलतफ़हमी पैदा की थी. जगह-जगह हुए धरने और प्रदर्शन इसी गलतफ़हमी की बुनियाद पर थे. लेकिन अब बहुत हद तक ये गलतफ़हमियां दूर हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं भारत का हर मुसलमान इस क़ानून का स्वागत करे.

    केंद्र सरकार ने सोमवार देर शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर अधिसूचना जारी की, जिसके बाद ये देश में लागू हो गया.

    इस क़ानून के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए धार्मिक अल्पसंख्यक अपने माता-पिता, दादा-दादी या उनसे पीछे की पीढ़ी की राष्ट्रीयता के दस्तावेज़ दिखाकर भारत की नागरिकता हासिल कर सकते हैं.

  16. ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए बताया फिट, प्रसिद्ध कृष्णा और शमी पर भी दिया ये अपडेट

    ऋषभ पंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऋषभ पंत

    बीसीसीआई ने बताया है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आईपीएल के आगामी सीज़न में खेलने के लिए फिट हो गए हैं.

    ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. उत्तराखंड के रुड़की के पास पंत की कार दुर्घटना का शिकार हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीसीसीआई ने पंत के बारे में दी गई अपडेट में बताया है, "30 दिसंबर 2022 को एक गंभीर सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने तक कड़ी मशक्कत और रिकवरी प्रॉसेस को पूरा करने वाले ऋषभ पंत अब टाटा आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर-बैटर के तौर पर फिट हैं."

    बीसीसीआई ने पंत के अलावा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी की हाल में हुई सर्जरी के बाद फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी है.

    बीसीसीआई के अनुसार प्रसिद्ध कृष्णा की बीती 23 फ़रवरी को सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वहीं शमी की बीती 26 फ़रवरी को सर्जरी हुई थी. ये दोनों खिलाड़ी इस साल आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे.

  17. मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफ़े के सवाल पर बोले कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा- अब गठबंधन तोड़ने का समझौता हुआ

    भूपिंदर सिंह हुड्डा

    इमेज स्रोत, @BhupinderShooda

    इमेज कैप्शन, भूपिंदर सिंह हुड्डा

    हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर के कैबिनेट सहित इस्तीफ़ा देने को लेकर कांग्रेस नेता और हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को स्वार्थ के लिए बनाया गठजोड़ कहा है.

    हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए ये कहा, "एक और समझौता हो गया हरियाणा में. पहले 2019 में जब ये सरकार बनी थी तब स्वार्थ में ये (बीजेपी-जेजेपी) यार बन गए थे. अब एक और समझौता हो गया गठबंधन अलग करने का."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरियाणा सरकार के मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मीडिया को ये बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी पूरी कैबिनेट ने राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपा, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, हरियाणा के मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा- मनोहर लाल खट्टर ने दिया सीएम पद से इस्तीफ़ा

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरियाणा सरकार में मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उन्होंने कहा कि कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

    इस्तीफ़ा देने से पहले मनोहर लाल खट्टर बीजेपी नेताओं से मिलने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास पहुंचे थे.

    इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में भी ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि खट्टर सीएम पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

    ये इस्तीफ़ा ऐसे समय हुआ है जब हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी से गठबंधन टूटने की ख़बरें तेज़ है.

    साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनायी थी और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री बने थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस्तीफ़े की पुष्टि की है.

    उन्होंने कहा, "बिल्कुल इस्तीफ़ा दे दिया माननीय मुख्यमंत्री जी ने और उनके साथ सभी मंत्री शामिल थे. राज्यपाल ने इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हालांकि, जब उनसे अगले सीएम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "सीएम बिल्कुल ठीक हैं. सीएम साहब ही सीएम साहब रहेंगे."

    90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और उसे पाँच निर्दलीयों के साथ ही विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन हासिल है. वहीं, बीजेपी के साथ गठबंधन में जाने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के पास 10 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 30 विधायक हैं.

  19. पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन की नाराज़गी को लेकर भारत ने दिया ये जवाब

    अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था. चीन ने इसके दो दिन बाद इस दौरे की 'कड़े शब्दों में निंदा' की बात कही.

    अब भारत ने चीन के इस बयान पर जवाब दिया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, “ हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीनी की टिप्पणियों को खारिज करते हैं. भारतीय नेता समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, जैसे वे भारत के अन्य राज्यों का दौरा करते हैं. ऐसी यात्राओं या भारत की विकास परियोजनाओं पर आपत्ति करना उचित नहीं है.”

    “इसके अलावा, वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. चीन को कई अवसरों पर इससे अवगत कराया गया है.”

    पीएम मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. यहां उन्होंने सेला टनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.

    13,000 फीट की ऊंचाई पर बने इस 1.5 किलोमीटर लंबे सेला सुरंग का संचालन बीते सप्ताहांत पर ही शुरू किया गया है.

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा था, "ज़ंगनान (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला नाम) क्षेत्र चीनी क्षेत्र है.”

    उन्होंने कहा, “भारत के इस क़दम से चीन और भारत के बीच सीमा विवाद और बढ़ेगा. चीन भारतीय नेता के इस दौरा का विरोध करता है.”

  20. हरियाणा में तेज़ हुई सियासी हलचल के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर बीजेपी नेताओं से मिलने पहुंचे

    खट्टर और दुष्यंत चौटाला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चंड़ीगढ़ के हरियाणा निवास पर बीजेपी नेताओं से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं.

    खट्टर की बीजेपी नेताओं से ये मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब कई मीडिया रिपोर्टों में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह सीएम पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट ये भी दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में नए सीएम की कैबिनेट में जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) हिस्सा नहीं होगी. यानी हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी सूत्र ने अख़बार को बताया है कि संभव है कि ‘राज्य में पूरी कैबिनेट ही बदल सकती है.’

    अख़बार ने ये भी कहा है कि नई सरकार में जेजेपी के विधायक हिस्सा नहीं होंगे.

    साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनायी थी और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री बने थे.