सोमवार से शुरू होगा रमज़ान का महीना, सऊदी अरब ने किया एलान
सऊदी अरब ने कहा है कि रमज़ान का महीना सोमवार 11 मार्च से शुरू होगा.
लाइव कवरेज
चंदन शर्मा and संदीप राय
सोमवार से शुरू होगा रमज़ान का महीना, सऊदी अरब ने किया एलान
इमेज स्रोत, Getty Images
सऊदी अरब ने कहा
है कि रमज़ान का महीना सोमवार 11 मार्च से शुरू होगा.
वहां आज चांद
आज दिखाई दिया है. इसके दूसरे दिन से ही रमजान का महीना शुरू हो जाता है.
भारतीय उपमहाद्वीप में भी
रमज़ान का महीना सऊदी अरब की घोषणा के अनुसार ही शुरू होता है.
रमज़ान इस्लाम में
एक पवित्र महीना माना जाता है और इस दौरान इस्लाम के अनुयायी रोज़ा रखते हैं.
रोज़ा इस्लाम के
पांच प्रमुख धार्मिक स्तंभों में से एक है. बाक़ी चार क्रमशः एक ईश्वर में आस्था, नमाज़, ज़कात और हज हैं.
इस्लामी विशेषज्ञों
का कहना है कि हिजरी द्वितीय वर्ष के दौरान रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने को
मुसलमानों के धार्मिक ग्रन्थ क़ुरान के ज़रिए फ़र्ज़ या अनिवार्य किया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो
आंध्र प्रदेश के
विजयानगरम ज़िले में रविवार को कोथावालासा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन पटरी
से उतर गई है.
अभी तक स्पष्ट
नहीं हो पाया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने का क्या कारण था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने वाल्तेयर रेलवे डिवीज़न के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस घटना में किसी के घायल होने या मौत की ख़बर नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीते साल 30 अक्टूबर को भी विजयानगरम ज़िले में दो ट्रेनें टकरा गई थीं जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे.
गिरिराज सिंह को उनके ही संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे,
इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्री और बिहार
से बीजेपी के मुखर नेता गिरिराज सिंह को उनके ही संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया.
रविवार को वो एक
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी उनके काफ़िले को कार्यकर्ताओं ने
रोक लिया.
कार्यकर्ता एक हाथ में
बीजेपी का झंडा और दूसरे हाथ में काला झंडा लेकर नारेबाज़ी कर रहे थे.
पुलिस ने किसी तरह उन्हें
रास्ते से हटाकर काफ़िले के रवाना किया.
मीडिया रिपोर्टों में कहा
गया है कि कमीशनखोरी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
प्रदर्शनकारियों ने 'गिरिराज सिंह मुर्दाबाद और गिरिराज सिंह' वापस जाओ के नारे भी लगाए हैं.
जब पत्रकारों ने गिरिराज सिंह से सवाल किया तो उन्होंने केवल इतना उत्तर दिया
कि राजनीति में यह सब होता रहता है.
खबरों के मुताबिक, लोग इस बात पर नाराज हैं कि गिरिराज सिंह ने इलाके में कोई काम नहीं कराया है.
कथित तौर पर
लोगों का यह भी आरोप है कि गिरिराज सिंह ने इलाके में एक हैंडपंप तक नहीं
लगवाया है. जबकि लोगों ने
उनके पक्ष में पिछले लोकसभा चुनाव में जमकर वोटिंग की थी.
साल 2014 के चुनाव में
गिरिराज सिंह नवादा से सांसद थे.
लेकिन 2019 में
उन्हें बेगूसराय संसदीय सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था और वह जीत गए थे
गिरिराज सिंह कई बार अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं.
बजरंग पुनिया और रवि दहिया ट्रायल्स में हारे, पेरिस ओलंपिक के रेस से बाहर हुए
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और रवि दहिया को नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार का सामना करना पड़ा है.
इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स में हिस्सा लेने की दौड़ से बाहर वे बाहर हो गए हैं.
पिछले टोक्यो ओलंपिक गेम्स में बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने मेडल जीते थे लेकिन इस बार उन्हें ट्रायल्स में ही हार का सामना करना पड़ा.
बजरंग पुनिया को 65 किलोग्राम भार वर्ग के पुरुषों के फ़्रीस्टाइल सेमीफ़ाइनल मैच में रोहित कुमार से 1-9 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
रविंदर से बहुत करीबी मुकाबले में जीतने के बाद बजरंग पुनिया सेमीफ़ाइनल तक पहुंचे थे.
चोट से उबरने के बाद रवि दहिया भी अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए. ट्रायल्स के पहले मैच में वो अमन से 13-14 से हार गए और दूसरे मैच में उदित से हारे.
इस हार के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 क्वालिफ़िकेशन राउंड से दोनों ही बाहर हो गए. जबकि जीते हुए खिलाड़ियों को एशियन गेम्स और वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफ़ायर में खेलने का मौका मिलेगा.
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 11 से 16 अप्रैल के बीच आयोजित होगी जबकि एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स 19 से 21 अप्रैल के बीच आयोजित होगा.
संविधान बदलने के लिए 400 सीटें लाने के बीजेपी सांसद के बयान पर क्या बोले राहुल गांधी
इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी के कर्नाटक से सांसद आनंत कुमार हेगड़े ने बयान दिया कि भारत के संविधान को फिर से लिखने की ज़रूरत है और ऐसा करने के लिए पार्टी को अकेले 400 सीटें लानी होंगी.
सांसद के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, “भाजपा सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक एलान है.”
राहुल गांधी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को ख़त्म करना है. उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफ़रत है. समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं.”
“हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ ये साज़िश सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को एक जनसभा में कहा कि भारत के संविधान को फिर से लिखने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा "इसके लिए बीजेपी को अकेले 400 सीटें लाने की ज़रूरत है. संविधान में हिंदुओं के दमन के लिए क़ानून बने हैं. इसे बदलने के लिए राज्य सभा और लोकसभा में दो तिहाई बहुमत की ज़रूरत है."
उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया है और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'बीजेपी और आरएसएस के गुप्त मंसूबे साफ़ हो गए हैं. वे गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं.'
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 370 सीटें और एनडीए को 400 पार सीटें हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
सीट बंटवारे पर एनडीए से नाराजगी को लेकर क्या बोले चिराग पासवान
इमेज स्रोत, ANI
बिहार में भाजपा की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन से नाराजगी की ख़बरों पर लोक जनशक्ति
पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “ये सारी बातें आप लोगों के माध्यम से मैं भी सुनता
रहता हूं कि किस दिन नाराज या खुश हूं. मेरी चिंता इससे बड़ी है, बिहार को
लेकर हैं. जहां तक सीट साझेदारी की बात है, यह कुछ वक्त की बात रह गई है. बहुत
जल्द गठबंधन, सीट शेयरिंग को लेकर और सीट संख्या के बारे में जानकारी साझा
की जाएगी.”
उन्होंने कहा कि 'सीट शेयरिंग को लेकर कमोबेश बात हो चुकी हैं.'
उन्होंने कहा, “बिहार में बाकी राज्यों के मुकाबले जो परिस्थितियां बनी हुई हैं, उनका ज़िक्र
हमने हमेशा 'बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट' के माध्यम से किया है. इसे कैसे हम
विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर जाएं, और उसी लक्ष्य के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे
हैं कि कैसे बिहार को विकसित राज्य बनाया जाए.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार में नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से निकल कर एनडीए गठबंधन में जाने से एनडीए के सहयोगियों में सीट साझेदारी को लेकर बेचैनी है.
मीडिया रिपोर्टों में सीट साझेदारी को लेकर चिराग पासवान की नाराजगी की भी ख़बरें आई.
दूसरी ओर बिहार में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन की ओर से चिराग पासवान को करीब लाने की कोशिशों की भी चर्चा है.
पश्चिम बंगाल की बहरमपुर सीट से यूसुफ़ पठान को टीएमसी का टिकट देने पर क्या बोले अधीर रंजन चौधरी
इमेज स्रोत, ANI
पश्चिम बंगाल में अलग
चुनाव लड़ने के फैसले के साथ सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी ने उम्मीदवारों की घोषणा
की है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गढ़ बहरमपुर से पूर्व
क्रिकेटर यूसुफ़ पठान को उतारा है.
यूसुफ़ पठान ने इसके लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है और कहा, "टीएमसी परिवार में मेरा शामिल करने और संसद में लोगों की आवाज बनने की जिम्मेदारी मुझे सौंपने के लिए मैं मैं ममता बनर्जी का आभारी हूँ."
अधीर रंजन चौधरी ने ममता
बनर्जी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए और ‘बाहरी’ का भी मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा, “अगर टीएमसी यूसुफ़ पठान
को सम्मानित करना चाहती थी तो उन्हें राज्य सभा का सदस्य बनाकर भेजती. उसमें भी बाहर के लोगों को राज्य सभा का सांसद बनाया गया था. अगर ममता
बनर्जी की यूसुफ़ पठान के बारे में अच्छी सोच होती तो गुजरात में गठबंधन से एक सीट
की मांग कर लेतीं. लेकिन उन्हें यहां इसलिए भेजा गया कि आम लोगों में ध्रुवीकरण
हो, बीजेपी को मदद मिले और कांग्रेस पार्टी हारे.”
उन्होंने ममता बनर्जी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वो खुद इंडिया गठबंधन की एक प्रवक्ता के रूप में कुछ दिन पहले तक जानी जाती थीं. और ममता बनर्जी ने खुद साबित कर दिया है कि हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी कम से कम उन जैसे नेता पर भरोसा न करे तो बेहतर होगा. क्योंकि जिनकी जुबान की कोई अहमियत नहीं होती, सोच में चालाकी है, उसको भरोसा न करना ही मुनासिब होगा.”
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को डर है कि इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे तो मोदी जी से चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वो ईडी सीबीआई को घर घर भेज देंगे. उनके आदेश पर ईडी और सीबीआई टीएमसी के घर घर जाने लगे तो टीएमसी पार्टी पर खतरा बढ़ सकता है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मोदी को नाराज़ न करने के लिए ही वो गठबंधन से खुद को अलग करना चाहती हैं.’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सीएए को रद्द करने की मांग को लेकर असम के कई शहरों में भूख हड़ताल और प्रदर्शन,
इमेज स्रोत, Dilip Sharma
नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) को रद्द करने की मांग करते हुए ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन ने रविवार को पूरे असम में भूख हड़ताल शुरू की है. सीएए के ख़िलाफ़ इस विरोध प्रदर्शन को 30 जनजातीय संगठन भी समर्थन दे रहे हैं.
कामरूप ज़िला इकाई छात्र संघ के कार्यकर्ता इस 12 घंटे की भूख हड़ताल पर सुबह 6 बजे से गुवाहाटी शहर के दिघलीपुखुरी के पास बैठे हुए हैं. गुवाहाटी के अलावा यह भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन डिब्रूगढ़, गोलाघाट,चराइदेव, बिलासीपारा, नलबाड़ी तथा राज्य के कई ज़िलों में जारी है.
राज्य के इस प्रभावी छात्र संगठन का कहना है कि सीएए असम के सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय ताने-बाने के लिए ख़तरा है. लिहाजा दिसंबर 2019 में पास किए गए इस विवादास्पद क़ानून को लेकर सरकार को अपने रुख पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को असम आने से पहले ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और अन्य क्षेत्रीय संगठनों ने राज्य भर में बाइक रैलियों के साथ सीएए के कार्यान्वयन के ख़िलाफ़ अपना विरोध कार्यक्रम शुरू किया था.
इमेज स्रोत, AASU/ FB
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष उत्पल सरमा ने कहा कि इस असम और असमिया विरोधी क़ानून को स्वीकार नहीं किया जाएगा. असम किसी भी परिस्थिति में विदेशियों का बोझ नहीं उठाएगा.
उन्होंने एक बयान में कहा, "असम समझौते के अनुसार हम पहले ही 1971 तक अतिरिक्त बांग्लादेशियों का बोझ उठा चुके हैं. लिहाजा असम जैसा छोटा राज्य फिर एक बार और विदेशी नागरिक का अतिरिक्त बोझ नहीं उठा सकता. फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान."
इससे पहले असम में विपक्षी दलों ने सीएए को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे के दौरान उनसे मुलाक़ात करने का आग्रह किया था.
राज्य के 16 विपक्षी दलों के गठबंधन संयुक्त विपक्ष मंच ने असम के राज्यपाल के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को रद्द करने का आह्वान किया गया है.
इमेज स्रोत, AASU/ FB
इमेज कैप्शन, ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष उत्पल सरमा (नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के समय मारे गए पांच युवकों की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर सीएए को लेकर आंदोलन लेने का संकल्प लेते हुए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने कहा था कि सीएए देश का क़ानून है और इसकी अधिसूचना लोकसभा चुनाव से पहले जारी की जाएगी.
उन्होंने कहा था कि सीएए को चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा.
गृह मंत्री के इस बयान के बाद से असम में सीएए के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के लिए स्थानीय संगठन एकजुट होने लगे है.
कूनो में दक्षिण अफ़्रीका से लाई गई मादा चीता ने पाँच शावकों को जन्म दिया
इमेज स्रोत, @byadavbjp
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ़्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी ने पाँच शावकों को जन्म दिया है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया है कि पहली बार दक्षिण अफ़्रीका से लाए गए चीता ने शावकों को जन्म दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी कि अब भारत में चीतों से जन्मे शावकों की कुल संख्या 13 हो गई है.
इन शावकों को मिलाकर कूनो नेशनल पार्क में अब कुल 26 चीते हैं.
कूनो में कब क्या हुआ
17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीते लाए गए.
दूसरी खेप में 12 चीतों को साउथ अफ्रीका से 18 फ़रवरी 2023 को लाया गया.
नामीबिया की मादा चीता 'ज्वाला' ने कूनो पार्क में 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया.
नामीबिया से आई चीता 'साशा' की मौत 27 मार्च 2023 को किडनी ख़राब होने की वजह से हुई.
23 अप्रैल को चीता 'उदय' की मौत हुई, उसे दक्षिण अफ़्रीका से लाया गया था.
09 मई 2023 को तीसरी मौत चीता 'दक्षा' की हुई.
23 मई 2023 को एक शावक की मौत हुई.
25 मई 2023 को दो और शावकों ने दम तोड़ दिया.
मार्च 2024 में कूनो में चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया.
नुसरत जहां का टिकट क्या संदेशखाली की वजह से काटा गया?,
इमेज स्रोत, Twitter
रविवार को टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की
सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. इनमें सात मौजूदा सांसदों को टिकट
नहीं दिया है.
जिनको टिकट नहीं दिया गया उनमें अभिनेत्री
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का भी नाम है जो पिछली बार सांसद बनने पर काफ़ी चर्चा
में रही थीं.
पश्चिम बंगाल में ये दोनों
अभिनेत्रियां ख़ासी लोकप्रिय हैं.
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता
नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि मिमी के सांसद रहते जादवपुर संसदीय
क्षेत्र में पार्टी की आंतरिक गुटबाजी काफ़ी तेज़ हो गई थी. उसके बाद मिमी ने बीते
दिनों ख़ुद ममता बनर्जी से मिल कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा था और चुनाव नहीं लड़ने की
इच्छा जताई थी.
जादवपुर सीट पर इस
बार मिमी चक्रवर्ती की जगह एक अन्य अभिनेत्री सायनी घोष को टिकट दिया है.
घोष ने कहा, "मैं ख़ुद जादवपुर की रहने वाली हूं. मिमी चक्रवर्ती ने सोमनाथ चटर्जी को हराकर यह सीट जीती थीं. उन्होंने यहां कई काम किए. कुछ कर पाईं कुछ नहीं कर पाईं. मैं आश्वासन देती हूं कि आगे बहुत बढ़िया होने वाला है."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सयानी घोष टीएमसी यूथ विंग की प्रेसिडेंट भी रही हैं.
दूसरी ओर, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां के ख़िलाफ़ पार्टी के भीतर से काफ़ी शिकायतें मिली थीं. ख़ासकर संदेशखाली की घटना में उनकी भूमिका के लिए काफी आलोचना हो रही थी.
संदेशखाली इलाका बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में ही आता है. इस दौरान नुसरत वहां जाने की बजाय सोशल मीडिया पर व्यस्त थीं.
उनको दोबारा उम्मीदवार बनाने की स्थिति में विपक्ष को मुद्दा तो मिलता ही, स्थानीय लोगों में भी उनके प्रति काफ़ी नाराज़गी थी. इससे नुकसान का अंदेशा था.
पार्टी ने नुसरत जहां की जगह हाजी नुरूल इस्लाम को मैदान में उतारा है.
टीएमसी ने असनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ही दोबारा मैदान में उतारा है जबकि बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टिकट दिया है.
वहीं कीर्ति आज़ाद ने कहा, "दीदी ने मुझ पर विश्वास किया है, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. दुर्गापुर के लोग हमें आशीर्वाद दे ताकि हम उनकी सेवा कर सकें."
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "बीजेपी झूठे वादे करके लोगों को बरगलाने का प्रयास करती है. 1700 वोट से पिछली बार जीती थी."
इमेज स्रोत, ANI
पार्टी ने मुस्लिम बहुल बहरमपुर सीट पर क्रिकेटर यूसुफ़ पठान को मैदान को में उतारा है. बहरमपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी की पारंपरिक सीट रही है.
महुआ मोइत्रा को उनकी पुरानी सीट कृष्णनगर से ही फिर टिकट दिया गया है.
इस सूची से साफ़ है कि राज्य में विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का मामला भी खटाई में पड़ गया है.
टीएमसी की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में महुआ को फिर मौका, अधीर के सामने होंगे यूसुफ़ पठान,
इमेज स्रोत, ANI
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी कर दी.
यह पहला मौका है जब उन्होंने ब्रिगेड रैली में अपने भाषण के दौरान ही यह सूची जारी की है.
अब तक चुनाव की तारीख के एलान के दिन ही वो अपने कालीघाट स्थित आवास पर यह सूची जारी करती थी.
इस सूची में पिछली बार जीते पार्टी के सात सांसदों को टिकट नहीं दिया है.
इनमें बशीरहाट सीट से अभिनेत्री नुसरत जहां और कोलकाता की जादवपुर सीट से अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती के अलावा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी भी शामिल हैं.
दूसरी ओर, राजघाट के पूर्व मतुआ विधायक मुकुट मणि अधिकारी, जो दो दिन पहले ही बीजेपी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे, को पार्टी ने रानाघाट संसदीय सीट से ही मैदान में उतारा है.
बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टिकट दिया है. आसनसोल सीट पर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ही दोबारा मैदान में हैं.
इसी तरह बांकुड़ा जिले की विष्णुपुर सीट से पार्टी ने भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता मंडल खां को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पार्टी ने मुस्लिम बहुल बहरमपुर सीट पर क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान को में उतारा है. बहरमपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी की पारंपरिक सीट रही है.
महुआ मोइत्रा को उनकी पुरानी सीट कृष्णनगर से ही फिर टिकट दिया गया है.
पार्टी ने बशीरहाट सीट, जिसके तहत संदेशखाली है, पर नुसरत जहां की जगह हाजी नुरूल इस्लाम को मैदान में उतारा है, जबकि कोलकाता की जादवपुर सीट पर इस बार मिमी चक्रवर्ती की जगह एक अन्य अभिनेत्री सायनी घोष को टिकट दिया है.
मालदा उत्तर सीट से पूर्व आईपीएस प्रसून बनर्जी चुनाव लड़ेंगे. अभिषेक बनर्जी अपनी पारंपरिक डायमंड हार्बर सीट से ही मैदान में उतरेंगे.
ब्रिगेड रैली में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान ही पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने यह सूची पढ़ कर सुनाई.
अपने भाषण के आखिर में ममता ने उम्मीदवारों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया.
उन्होंने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार को पराजित करने की अपील की.
इस सूची से साफ है कि राज्य में विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का मामला भी खटाई में पड़ गया है. ममता पहले से ही 'एकला चलो' का नारा दे रही थीं.
पश्चिम बंगालः टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
इमेज स्रोत, Sanjay Das
कोलकाता के परेड ग्राउंड में एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस
सूची में पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ़ पठान और पार्टी नेता महुआ मोइत्रा का भी
नाम शामिल है.
रविवार को साफ़ हो गया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में लोकसभा के लिए कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी.
छह मार्च को ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 10 मार्च को जन गर्जना रैली की जानकारी दी थी और कहा था कि 'बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमज़ोरी नहीं समझना चाहिए.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
टीएमसी के इस कदम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि 'कांग्रेस शुरू से ही टीएमसी से एक सम्मानजनक सीट साझेदारी की अपील करती रही है. कांग्रेस का हमेशा से कहना रहा है कि समझौते का हल एकतरफ़ा घोषणाओं से नहीं बल्कि बातचीत से होना चाहिए. कांग्रेस हमेशा से चाहती थी कि इंडिया गठबंधन मिलकर बीजेपी का मुकाबला करे.'
पश्चिम बंगाल में सीट साझेदारी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कई बार तीखे बयान दे चुके हैं. कांग्रेस के नेता के अनुसार, टीएमसी उन्हें दो सीटें देना चाहती है, जिन पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद हैं.
जबकि ममता बनर्जी ने पहले भी कहा था कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर टीएमसी, 18 पर बीजेपी को, दो पर कांग्रेस जीती थी.
छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना लागू, 70 लाख महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए,
इमेज स्रोत, DPR CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ की सभी विवाहित महिलाओं
को हर महीने एक हज़ार रुपये देने की राज्य सरकार की 'महतारी वंदन योजना' की रविवार से शुरुआत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस योजना की शुरुआत की.
सरकार का दावा है कि योजना की पहली
किश्त के तौर पर राज्य की 70.12 लाख महिलाओं के खाते में 655.57 करोड़ रुपये जमा किए
जाएंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने चुनाव से पहले महिलाओं को वादा किया था.
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का यह अहम बिंदु था. अब 100 दिन के भीतर ही इस योजना को शुरू किया जा रहा है.
इसके लिए राज्य में 150 से भी अधिक जगहों पर आयोजन किए जा रहे हैं. रायपुर में भी एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे.
इमेज स्रोत, DPR CHHATTISGARH
इमेज कैप्शन, महतारी वंदन योजना का फार्म भरती महिलाएं.
विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर थी यह योजना
तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत में 'महतारी वंदन योजना' को सबसे बड़ी वजह माना गया था.
भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने की घोषणा के साथ-साथ गांव-गांव में महिलाओं से फॉर्म भी भरवाने शुरू कर दिए थे.
इमेज स्रोत, DPR CHHATTISGARH
इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी तब के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महिलाओं को हर महीने नक़द रकम देने का दबाव बनाया था. लेकिन भूपेश बघेल इसके लिए तैयार नहीं हुए.
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भी महिलाओं को हर महीने नक़दी देने की योजना को अपनी स्वीकृति दे दी थी.
लेकिन भूपेश बघेल ने मतदान से महज चार दिन पहले इसकी घोषणा की. देर से की गई घोषणा प्रचारित भी नहीं हो पाई.
राजनीतिक गलियारे में माना जाता है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने बीजेपी को एकतरफ़ा वोट किया, जो राज्य में भूपेश बघेल सरकार की विदाई का कारण बना.
इमेज स्रोत, DPR CHHATTISGARH
हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद बताया बीजेपी क्यों छोड़ी
इमेज स्रोत, ANI
हिसार के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय
मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता
से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस जॉइन कर लिया है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि वो बीजेपी से अलग क्यों हुए. वो बोले, "बीजेपी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं. कुछ राजनीतिक कारण जो काफी समय से बन रहे थे, असहजता के कारण मुझे ये निर्णय लेना पड़ा. इसमें वो वैचारिक मुद्दे हैं जिस पर मेरी सहमति नहीं थी. इनमें किसानों, अग्निवीर या अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के मुद्दे पर मेरी सहमति नहीं थी."
बृजेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल
एक्स से किए एक ट्वीट में लिखा, "मैंने मजबूर कर देने वाली राजनीतिक वजहों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने लिखा, "मैं हिसार के सांसद के रूप में सेवा का अवसर देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, पीएम श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं."
उसके बाद रविवार की दोपहर ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन की मौजूदगी में बृजेंद्र सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलवाई.
51 साल के बृजेंद्र सिंह हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने क़रीब दो दशकों तक अधिकारी के रूप में काम किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन से थे असहज
जाट समुदाय के नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे के बारे में माना जाता है कि वे अपने ही समुदाय के दुष्यंत चौटाला के बीजेपी के साथ गठबंधन करने से असहज रहे हैं.
कुछ हफ़्ते पहले बीरेंद्र सिंह ने कहा था, "बीजेपी का और जेजेपी का, दुष्यंत चौटाला का और बीजेपी का, अगर समझौता चलेगा हरियाणा में, तो बीरेंद्र सिंह नहीं रहेगा, ये बात साफ़ है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
उनके इस बयान पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा.
उन्होंने जेजेपी के साथ गठबंधन जारी रहने पर बीजेपी छोड़ देने की चौधरी बीरेंद्र सिंह की धमकी पर तंज़ कसते हुए उन्हें 'तारीख़ पर तारीख़' देने वाला नेता बताया था.
चौटाला ने कहा, "चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसा कोई भी नेता राज्य या पूरे देश में नहीं होगा, जो अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दे रहे हैं. यदि उन्हें कोई निर्णय लेना है तो अपनी राजनीतिक हैसियत से लें, जेजेपी की चिंता करना वे छोड़ दें."
राजस्थानः कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री, गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री, विधायकों समेत कई नेता बीजेपी में शामिल,
इमेज स्रोत, @BJP4Rajasthan
इमेज कैप्शन, लालचंद कटारिया
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और विधायकों समेत बड़े नेताओं ने रविवार को बीजेपी जॉइन कर लिया है.
बीजेपी का दामन थामने वालों में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में मंत्री रहे लालचंद कटारिया, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे राजेंद्र यादव, नागौर से मिर्धा परिवार के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा, पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रहे खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनिवाल समेत कई बड़े नाम इस सूची में शामिल हैं.
इसके अलावा राज्य कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी और कुछ अन्य दलों के नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA
रविवार को बीजेपी दफ़्तर पर हुए एक कार्यक्रम में राज्य का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है.
बीते दिनों कांग्रेस से मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय और ज्योति मिर्धा भी कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की गई बीजेपी की पहली सूची में बांसवाड़ा और नागौर से उन्हें बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है.
यूपी के जौनपुर में कार से टकराया ट्रक, छह की मौत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक कार
के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में से चार पुरुष
और दो महिलाएं थीं.
बिहार के सीतामढ़ी से आ रही इस कार
में कुल नौ लोग सवार थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सीतामढ़ी से आ रही एक कार में सवार नौ लोग एक ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में छह लोग मारे गए.
उन्होंने बताया कि यह हादसा रविवार तड़के ढाई बजे हुआ. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर फ़रार हो गए. पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है.
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर दिया ये बयान
इमेज स्रोत, ANI
इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ 4-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट योजना पर बात की है.
सिरीज़ का पहला टेस्ट हारने के बाद भारत लगातार चार टेस्ट जीता. ऐसा करने वाली यह केवल तीसरी टीम है.
इस सिरीज़ में विराट कोहली सरीखे कुछ बड़े नाम नहीं खेल रहे थे और रोहित ने युवाओं को उनकी क्षमता का अनुकूल खेलने के लिए प्रेरित करने में अपनी कप्तानी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
सिरीज़ जीतने के बाद एक ओटीटी चैनल से रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि उनका आगे खेलना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है तो वो संन्यास ले लेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो-तीन साल से वह अपना बेहतरीन क्रिक्रेट खेल रहे हैं.
रोहित ने इंग्लैंड के साथ इसी सिरीज़ में अपने बल्ले से 44.44 की औसत से 400 से अधिक रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी जमाया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बटोरने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं.
उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट सिरीज़ में अब तक 32 टेस्ट खेले हैं और 50.03 की औसत से 2,552 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नौ शतक और सात अर्धशतक जमाए हैं.
दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में खुदे 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, जारी है राहत और बचाव अभियान
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाक़े में स्थित दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में खुदे एक बोरवेल में एक बच्चे की गिरने की ख़बर आई है.
रविवार को दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरआफ और दिल्ली पुलिस के जवान इस बच्चे को बचाने में जुट गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एनडीआरएफ की बचाव टीम के इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह ने कहा, "जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके साथ ही एक अन्य बोरवेल खोदकर जल्द ही हम बचाव अभियान शुरू करेंगे. हालांकि इसमें बहुत समय लगेगा."
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में जेसीबी को देखा जा सकता है.
दिल्ली सरकार में शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आसिफ़ अली ज़रदारी होंगे पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति, आज शाम लेंगे शपथ
इमेज स्रोत, Getty Images
आसिफ़ अली ज़रदारी पाकिस्तान के नए
राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. वे रविवार शाम चार बजे अपने पद की शपथ लेंगे.
पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस काज़ी फ़ैज़ ईसा, आसिफ़ अली ज़रदारी को शपथ दिलाएंगे.
इस हफ़्ते प्रधानमंत्री बने शहबाज़
शरीफ़ ने आसिफ़ अली ज़रदारी को दूसरी बार पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई
दी है.
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के
राष्ट्रपति के रूप में उनका चुना जाना लोकतांत्रिक मूल्यों की निरंतरता है.
इससे पहले, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार को
हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जारी कर दिए.
आयोग के मुताबिक़, ज़रदारी को 411 वोट और उनके प्रतिद्वंद्वी
महमूद ख़ान अचकज़ई को 181 वोट मिले.
पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव
संसद और चार विधानसभाओं के सदस्य करते हैं. देश की विधानसभाओं में फ़िलहाल 92 सीटें
खाली हैं.
निर्वाचक मंडल में कुल 1,185 वोट
हैं. शनिवार को हुए चुनाव में विधानसभा और सीनेट के 1,044 सदस्यों ने वोट डाले थे.
चुनाव आयोग के मुताबिक़, चुनाव का नतीजा सरकार को भेज दिया
गया है.
आम आदमी पार्टी ने ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया
इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी ने ओडिशा में विधानसभा
और लोकसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है.
पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनकी पार्टी ओडिशा के विधानसभा चुनाव और लोकसभा
चुनाव में उतरेगी.
उन्होंने बीजू जनता दल (बीजेडी) और
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच संभावित गठबंधन को अस्वाभाविक और अजीब क़रार दिया
है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ओडिशा में राजनीतिक स्थिति बहुत तेज़ी से बदल रही है. सत्तारूढ़ बीजेडी, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के साथ गठबंधन
कर रही है. यह बहुत अजीब और अस्वाभाविक गठबंधन है. कोई भी ये पचा नहीं पा रहा है कि
बीजद, बीजेपी के साथ गठबंधन क्यों कर रही है."
उन्होंने कहा, "ऐसी राजनीतिक स्थिति को देखते हुए, हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
जी ने मुझे और ओडिशा के प्रभारी को भुवनेश्वर भेजा है. यहां राजनीतिक हालात तेज़ी से
बदल रहे हैं. हम विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. बहुत जल्द हम अपने उम्मीदवारों
के नामों का एलान करेंगे."