चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी का एनडीए के साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and संदीप राय

  1. चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफ़ा, राष्ट्रपति ने स्वीकार किया

    अरुण गोयल

    इमेज स्रोत, eci

    चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

    उनका इस्तीफ़ा ऐसे समय पर आया है जब आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं और माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तारीख़ों की घोषणा हो सकती है.

    शनिवार को जारी गजट में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और पदावधि) अधिनियम 2023 की धारा 11 के खंड (1) के तहत 9 मार्च 2024 से अरुण गोयल, निर्वाचन आयुक्त की ओर से दिये गए त्यागपत्र को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

    अरुण गोयल ने भारत के चुनाव आयुक्त के तौर पर 21 नवंबर 2022 को ज़िम्मेदारी संभाली थी.

    1985 बैच के पंजाब कैडर प्रशासनिक सेवा अधिकारी गोयल ने भारत सरकार में 37 सालों तक सेवाएं दी हैं. उन्होंने भारी उद्योग मंत्रालय में सेक्रेटरी के रूप में काम किया है.

    भारत सरकार में उन्होंने संस्कृति मंत्रालय में सेक्रेटरी, डीडीए के वाइस चेयरमैन, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और वित्त सलाहकार, वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया है.

    1995 से 2000 के बीच वो लुधियाना ज़िले और 1993 से 1994 के बीच बठिंडा ज़िले के ज़िला चुनाव अधिकारी रह चुके हैं.

    चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफ़ा, राष्ट्रपति ने स्वीकार किया

    इमेज स्रोत, https://egazette.gov.in/

    गोयल की नियुक्ति पर हुआ था विवाद

    नवंबर 2022 में जब अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त बनाया गया तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था.

    दरअसल अरुण गोयल उसी साल 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने 18 नवंबर को ही वीआरएस ले लिया. इसके दूसरे दिन यानी 19 नवंबर को उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया और 21 नवंबर को उन्होंने चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया.

    सुप्रीम कोर्ट ने अरुण गोयल की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया.

    अदालत ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि गोयल ने एक ही दिन में सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली, एक ही दिन में क़ानून मंत्रालय ने उनकी फ़ाइल को मंज़ूरी दे दी, चार नामों की सूची प्रधानमंत्री के समक्ष पेश की गई और गोयल के नाम को 24 घंटे के भीतर राष्ट्रपति से मंज़ूरी भी मिल गई.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस पूरे मामले में नियुक्ति प्रक्रिया की धारा छह का उल्लंघन किया गया है.

  2. डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा, तमिलनाडु और पुदुचेरी में 10 सीटें कांग्रेस को

    केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    आगामी लोकसभा चुनावों के लिए डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट साझेदारी मुकम्मल हो गई है.

    इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु और पुदुचेरी में डीएमके के साथ औपचारिक गठबंधन हो गया. तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर और पुदुचेरी में एक सीट पर लड़ेगी. बाकी सीटों पर डीएमके और अन्य सहयोगी दलों को कांग्रेस समर्थन करेगी.

    उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हम तमिलनाडु की सभी 40 सीटें जीतेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एआईसीसी लनेता केसी वेणुगोपाल और अजय कुमार की मौजूदगी में डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के सेल्वापेरुंथागाई ने समझौते पर मुहर लगाई.

    वेणुगोपाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन ये प्रचार कर रहा है कि वो जीत रहा है लेकिन इस चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन देश पर शासन करेगा.

  3. कनाडा और स्वीडन ने ग़ज़ा में मानवीय सहायता के लिए फ़ंड फिर से देना शुरू किया

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्वीडन और कनाडा ने फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए को सहायता राशि देना फिर से शुरू कर दिया है.

    एक दिन पहले ही अमेरिका ने समुद्री रास्ते से ग़ज़ा में सहायता सामग्री पहुंचाए जाने के लिए सी-पोर्ट बनाने के लिए अमेरिकी सेना को निर्देश दिया.

    इसराइल ने यूएनआरडब्ल्यूए के कम से कम 12 कर्मचारियों पर सात अक्टूबर के हमले में शामिल रहने का आरोप लगाया था जिसके बाद कनाडा और स्वीडन समेत 16 देशों ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को फ़ंड देना बंद कर दिया था.

    स्वीडन ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने अपने स्टाफ़ और खर्चों पर और कड़ी निगरानी का वादा किया जिसके बाद शुरुआत में 1.9 करोड़ डॉलर की मदद भेजी जाएगी.

    बयान के अनुसार, “सरकार ने 2024 में सहायता राशि के लिए 3.8 करोड़ डॉलर का फ़ंड आवंटित किया है. आज इसमें से आधी राशि जारी करने पर फैसला हुआ.”

    शुक्रवार को कनाडा ने कहा था कि वो यूएनआरडब्ल्यूए को फ़ंडिंग देना फिर से शुरू कर रहा है.

    सात अक्टूबर को हमास के हथियारबंद लड़ाकों ने ग़ज़ा बॉर्डर से इसराइल में हमला किया था और 1200 लोगों की हत्या कर दी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना कर ग़ज़ा में ले गए.

    जवाबी कार्रवाई में इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर हवाई हमले शुरू कर दिए और ज़मीनी अभियान चलाया.

    ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन हमलों में अब तक 30,900 लोगों की मौत हो चुकी है और नागरिकों तक पहुंचने वाली सहायता सामग्री में भी भारी कमी आई है.

  4. नमाज़ पढ़ते लोगों को पुलिसकर्मी के लात मारने के बाद क्या-क्या हुआ: ग्राउंड रिपोर्ट

  5. वायनाड से राहुल गांधी के खड़े होने पर क्या बोले सीपीआई नेता डी राजा

    राहुल गांधी, डी राजा से हाथ मिलाते हुए. बीच में हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी, डी राजा से हाथ मिलाते हुए. बीच में हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनावों में वायनाड से दोबारा खड़े होने पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डी राजा ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी प्रदेश नेता नहीं हैं बल्कि वो एक राष्ट्रीय नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हैं. राहुल गांधी को सीधे बीजेपी को चुनौती देने वाली किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने पर प्राथमिकता देनी चाहिए थी."

    "राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की. ये बहुत अच्छा था, हम सबने इसका स्वागत किया. लेकिन वो इस बात को कहते रहे हैं कि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा समाज में अशांति और विभाजन के लिए ज़िम्मेदार है."

    "अब वो न्याय यात्रा कर रहे हैं. वो कौन है जो न्याय नहीं दे रहा है; यह है बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा. अगर ऐसा है तो वायनाड से खड़े होकर वो लोगों को क्या संदेश दे रहे हैं? वो किसे अपना प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी मानते हैं? बीजेपी या लेफ़्ट? यह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के आत्ममंथन करने का विषय है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    डी राजा ने कहा कि 'केरल में मुख्य लड़ाई एलडीएफ़ (लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ़्रंट) और यूडीएफ़ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट) के बीच है. एलडीएफ़ के अंदर सीपीआई को चार सीट मिली है जिसमें एक सीट वायनाड भी है. इसलिए हमने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.'

    सीपीआई ने वायनाड से एनी राजा को मैदान में उतारा है.

    केरल में इस एस एलडीएफ़ की सरकार है.

    लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की पहली कांग्रेस की सूची एक दिन पहले ही आई है जिसमें राहुल गांधी को वायनाड से टिकट दिया गया है.

    पिछले लोकसभा चुनाव में भी वो यहीं से सांसद बने थे और उत्तर प्रदेश की अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से हार गए थे.

  6. इंग्लैंड को सिरीज़ में 4-1 से पीटकर टेस्ट चैंपियनशिप में कहां पहुंचे रोहित के धुरंधर

  7. भोपाल में मंत्रालय के भवन में भीषण आग, कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार छुपाने के आरोप,

    भोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में शनिवार सुबह लगी आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया जा सका है.

    लेकिन अब इस आग को लेकर अब राजनीति तेज़ हो गई है.

    कांग्रेस ने इस आरोप के लिये सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि यह आग जनबूझकर भष्टाचार छुपाने के लिये लगाई गई है.

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि वल्लभ भवन में भाजपा सरकार ने आग लगवाई है.

    पटवारी ने कहा, “पहले भी वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन में चार बार अलग-अलग जगह आग लगी है. आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. आग सरकार ने लगाई है और यह भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने की आग है.”

    जीतू पटवारी को घटनास्थल पर जाने नहीं दिया गया जिसके बाद वो उस स्थान के करीब धरने पर बैठ गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं भाजपा के विधायक भगवानदास सबनानी ने सरकार का बचाव करते हुये कहा, “सरकार ने जांच के आदेश दे दिये हैं और इस तरह के आरोप बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी बौखला गई है. क्योंकि उनके कई वरिष्ठ नेताओं आज भाजपा में शामिल हुए हैं. इसलिये आग के बहाने वो उस मुद्दें से लोगों का ध्यान हटा रहे हैं.”

    शनिवार सुबह को कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कई नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये.

    वल्लभ भवन में लगी आग पर लगभग तीन घंटे बाद काबू पाया जा सका है. इसके लिये भोपाल के अलावा पड़ोसी जिलों और एयरपोर्ट और सेना की दमकलों और टैंकरों का सहारा लेना पड़ा.

    आग लगने की वजह अभी तक नहीं पता चली है और इसकी जांच की जा रही है.

    शनिवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से आफिस में कोई मौजूद नहीं था इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.

  8. बिहारः पटना में अमित शाह हुए कांग्रेस और लालू यादव पर हमलावर

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार की राजधानी पटना में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव उनकी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस पर हमलावर हुए.

    पटना के पालीगंज में अपने भाषण के दौरान उन्होंने दोनों पार्टियों को पिछड़ा और ग़रीब विरोधी बताया.

    उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों के आरक्षण की विरोधी रही है.

    वे बोले, "कांग्रेस ने सालों तक दादा साहेब कमीशन की रिपोर्ट को दबाया गया, इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन के रिपोर्ट को दबा कर रखा."

    अमित शाह ने कहा, "राजीव गांधी ने संसद में भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था और लालू जी उसी कांग्रेस की गोद में जा कर बैठ गए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर पिछड़ों की ज़मीनें हथियाने का आरोप भी लगाया.

    अमित शाह बोले, "आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला, घोटाला करने वाली पार्टी है."

    इसके बाद उन्होंने कई चर्चित घोटालों के नाम लिए और बोले, "आरजेडी ने चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया, रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया, बालू घोटाला किया और बेनामी संपति बेटे बेटियों के नाम से जमा किया. कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, ऑगस्ता वेस्ट लैंड घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, बोफोर्स घोटाला, शारदा चिटफंड घोटाला करने का काम किया."

    इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि ज़मीन माफ़िया के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने ग़रीबों की ज़मीनें हड़पी हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा.

  9. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी का एनडीए के साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान

    चंद्रबाबू नायडू

    इमेज स्रोत, ANI

    तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है.

    टीडीपी सांसद कनकामेडाला रवींद्र कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह और जेपी नड्डा के मुलाक़ात की थी और इस बात पर सहमति बनी की टीडीपी एनडीए जॉइन कर रही है.”

    उन्होंने कहा, “जनसेना पहले ही एनडीए का हिस्सा है और गठबंधन के तहत आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.”

    एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि 'बीजेपी का टीडीपी और जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन आंध्र प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा.'

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बीते गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह और टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के बीच मुलाक़ात हुई थी.

    आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी एनडीए के पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने में जुटी है.

    इसी क्रम में बिहार में उसने जदयू से गठबंधन किया है.

    जबकि ओडिशा में बीजू जनता दल के साथ 15 साल बाद दोबारा गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत की ख़बरें मीडिया में चल रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. दिल्ली में नमाज़ियों को लात मारने की घटना पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के इंद्रलोक में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान सजदे में बैठे लोगों को लात मारे जाने के बाद उस पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है लेकिन लोगों का आक्रोश नहीं थम रहा है.

    एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे नफ़रत फैलाने वाली घटना करार दिया.

    उन्होंने कहा, "इस घटना ने सबको झिंझोड़ कर रख दिया है. ये बताता है कि मुसलमानों की इज़्ज़त कितनी है. दिल्ली की क़ानून व्यवस्था केंद्र की ज़िम्मेदारी है इसलिए मैं वज़ीरे आज़म (प्रधानमंत्री) और बीजेपी वालों से पूछना चाहूंगा कि जो व्यक्ति सजदे में था और जिसे लात मारी गई, बेइज्ज़ती की गई वो किस परिवार से है, किस खानदान से है?"

    उन्होंने कहा, "आखिर भारत के 17 करोड़ मुसलमानों की बेइज्ज़ती क्यों की जा रही है? जो कि इस देश की आबादी का 14 फ़ीसद से अधिक है."

    उन्होंने उम्मीद जताई कि ये "नफ़रत का माहौल ज़रूर ख़त्म होगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रलोक इलाक़े में सड़क पर नमाज़ पढ़ते लोगों को लात मारते पुलिस सब-इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा.

    इस घटना के बाद इलाके के मेट्रो स्टेशन के आसपास लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.

    दिल्ली पुलिस ने इस घटना के ज़िम्मेदार सब-इंस्पेक्टर मनोज तोमर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

    कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर लिखा, "नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता."

    "ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के ख़िलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिए और इसकी सेवा समाप्त करिए."

  11. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ सीट साझेदारी पर बोले देवेंद्र फडणवीस

    देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, ANI

    माहाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट साझेदारी से जुड़े 80 फ़ीसद मुद्दे हल कर लिए गए हैं.

    शनिवार को उन्होंने कहा, बाकी बचे 20 प्रतिशत मुद्दों को जल्द हल कर लिया जाएगा.

    राज्य में शिव सेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली सरकार में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा था.

    फडणवीस ने कहा कि शुक्रवार को सीट शेयरिंग पर सहयोगी दलों से चर्चा बहुत सकारात्मक रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    महाराष्ट्र में शिव सेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) के बीच महाअघाड़ी गठबंधन है. दो दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में सीट साझेदारी पर चर्चा पूरी हो गई और प्रकाश अम्बेडकर के वंचित बहुजन अघाड़ी से भी बातचीत अंतिम दौर में है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. बीसीसीआई का बड़ा फ़ैसला, एक टेस्ट पर 45 लाख रुपये तक इन्सेंटिव का एलान

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, ANI

    धर्मशाला टेस्ट एक पारी और 64 रनों से और सिरीज़ 4-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्सेंटिव योजना का एलान किया.

    बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया है कि एक सीज़न में 75 फ़ीसद टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स को 45 लाख रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे.

    वहीं 50 से 75 फ़ीसद टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर को 30 लाख रुपये प्रति टेस्ट मैच दिए जाएंगे.

    ऐसे क्रिकेटर जो सीज़न के 75 फ़ीसद टेस्ट के लिए टीम में तो शामिल होंगे लेकिन अंतिम एकादश में उनका चयन नहीं हो सका उन्हें प्रति मैच 22.5 लाख रुपये मिलेंगे.

    वहीं 50 से 75 फ़ीसद टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में नहीं शामिल किए गए क्रिकेटर्स को 15 लाख रुपये प्रति मैच इन्सेंटिव दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि 50 फ़ीसद से कम टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें कोई इन्सेंटिव नहीं दिया जाएगा.

    ये रक़म खिलाड़ियों को उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फ़ीस के अलावा मिलेगी.

    योजना 2022-23 के सीज़न से लागू होगी.

  13. लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने के सवाल पर क्या बोलीं बसपा प्रमुख मायावती

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब चंद दिन रह गए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई नया समीकरण सामने आ सकता है.

    अटकलें ये भी लगाई जा रही थीं कि बहुजन समाज पार्टी किसी गठबंधन में शामिल हो सकती है लेकिन शनिवार को मायावती ने इन अटकलों को एक बार फिर खारिज किया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, “बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व ग़लत न्यूज़. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें.”

    यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन मजबूत स्थिति में है और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट साझेदारी भी हो चुकी है.

    बसपा प्रमुख मायावती ने पहले भी कहा था कि उनकी पार्टी इन चुनावों में अकेले लड़ेगी.

    लेकिन कांग्रेस ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और कहा है कि उसके दरवाज़े खुले हैं. इससे कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस बसपा को अपने गठबंधन में शामिल करना चाहती है.

  14. यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगा मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

    एल्विश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    जाने माने यूट्यूबर एल्विस यादव और उनके साथ कुछ अन्य लोगों पर गुरुग्राम के सेक्टर 53 में स्थित एक शॉपिंग मॉल में दिल्ली के एक कंटेंट क्रिएटर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं कथित हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यादव पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

    बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से बात करते हुए गुरुग्राम के एसीपी सदर कपिल अहलावत ने एफ़आईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की और कहा कि अभी किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

    उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच अभी चल रही है, अगर ज़रूरत पड़ी तो गिरफ़्तारी की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली के रहने वाले सागर ठाकुर नामक शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि एल्विश यादव ने 'उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की' और 'जान से मारने की धमकी दी'.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सागर ठाकुर के मुताबिक, ''मुझ पर एल्विश यादव की ओर से बेरहमी से हमला किया गया और मेरे साथ मारपीट की गई. उन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी. सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. लेकिन, जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया, तो एसएचओ ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफ़आईआर दर्ज की.''

    एल्विश यादव जाने माने यूट्यूबर औरबिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीज़न के विजेताहैं.

    इस बीच सोशल मीडिया एक्स पर एल्विस यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी सफाई दी है और सागर ठाकुर पर उन्हें ट्रोल करने का आरोप लगाया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  15. धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को भारत ने एक पारी और 64 रन से हराया, सिरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा

    Test

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा दिया है.

    इस तरह भारत ने पांच मैचों की यह टेस्ट सिरीज़ 4-1 से जीत ली है.

    इंग्लैंड की पहली पारी के 218 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे.

    इस तरह पहली पारी में 259 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 195 रन बनाकर आउट हो गई.

    दूसरी पारी में केवल जो रूट ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने सबसे अधिक 84 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन और टॉम हर्टली ने 20 रनों का योगदान दिया.

    दूसरी पारी में आर अश्विन ने पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे.

    आर अश्विन ने अपने डेब्यू और 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ​गेंदबाज़ है.

    डब्ल्यूटीसी में भारत की स्थिति मजबूत

    इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) की अंक तालिका में भारत ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.

    अभी तक खेले गए 9 मैचों में भारत के अब 64.58 प्वांइट हो गए हैं. दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड है जिसके 60 अंक हैं.

  16. अश्विन ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट में पांच विकेट लेने का किया कारनामा

    अश्विन

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इतिहास रच दिया है.

    इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर ​ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाया था.

    आर अश्विन ने अपने डेब्यू और 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ​गेंदबाज़ है.

    अश्विन ने 36वीं बार टेस्ट पारी में पांच विकेट हासिल किया और (35 बार पांच विकेट लेने वाले) अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने.

    अब अश्विन से अधिक बार पांच विकेट मुथैया मुरलीधरन (67 बार) और शेन वॉर्न (37 बार) ने ही लिए हैं

  17. पीएम ने अरुणाचल प्रदेश में जिस सेला सुरंग का उद्घाटन किया, वो क्यों है ख़ास?

    Sella Tunnel

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सेला सुरंग का उद्घाटन किया.

    तवांग तक हर मौसम में पहुंचने के लिए अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीदुआर-तवांग रोड सेला दर्रा के साथ बनाए गए दो लेन की इस सुरंग की अधिकतम ऊंचाई 13 हज़ार फ़ीट है.

    सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग ज़िले में है. इसमें टनल-एक 980 मीटर लंबी सिंगल ट्यूब सुरंग है, जबकि टनल-दो जुड़वाँ ट्यूब टनल है, जो 1,555 मीटर लंबी है.

    जुड़वाँ ट्यूब टनल में यातायात के लिए दो लेन है. वहां आपातकालीन स्थिति में निकास के लिए बाहर निकलने की सुविधा भी मौजूद है.

    सुरंग-1 तक सात किलोमीटर लंबी एक सड़क और सुंरग-2 तक पहुंचने के लिए 1.3 किलोमीटर सड़क को लिंक रोड के रूप में बनाया गया है.

    इस सुरंग की नींव फ़रवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी.

  18. पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में किया सेला सुरंग का उद्घाटन

    Tunnel

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईटानगर में सेला सुरंग का उद्घाटन किया.

    सेला सुरंग के निर्माण में क़रीब 825 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

    सुरंग बनाने की नई ऑस्ट्रियाई तकनीक से बनाए गए इस सुरंग में सुरक्षा के उच्च मानकों को अपनाया गया है.

    यह सुरंग ने केवल देश के इस हिस्से में आवाजाही को बढ़ाएगा, बल्कि यह रणनीतिक रूप से भी देश के लिए बहुत अहम है.

    प्रधानमंत्री ने इससे पहले असम के जोरहाट में एक सभा को संबोधित किया. उसके बाद वे अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. आज ही वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएंगे.

    उसके बाद वे शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रोड शो में भाग लेंगे.

  19. बेंगलुरु: धमाके के आठ दिन बाद फिर खुला रामेश्वरम कैफ़े

    बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफ़े

    इमेज स्रोत, ANI

    पिछले हफ़्ते बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफ़े में धमाका हुआ था. उस घटना के आठ दिन बाद इस कैफ़े को शनिवार से फिर खोल दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में रामेश्वरम कैफ़े के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने कहा, "वे हमें रोकने और सबक सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम उन्हें सबक सिखाएंगे. आज हम भगवान शिव के आशीर्वाद से इसे फिर खोल रहे हैं."

    वहीं एएनआई से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इससे बचने के लिए वे सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, ''हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं. हम अपने सिक्योरिटी गार्ड को प्रशिक्षित करने के लिए रिटायर्ड सैनिकों का एक पैनल बनाने की कोशिश कर रहे हैं."

    रामेश्वरम कैफ़े में एक मार्च को हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे.

    इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें इस कैफ़े में कथित रूप से बम रखने वाला शख़्स एक बस में यात्रा करते हुए दिख रहा है.

    एनआईए ने लोगों से इस शख़्स के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. मायावती ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होने की अटकलों को बताया अफ़वाह

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने या तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलों को अफ़वाह बताते हुए साफ़ किया है कि उनकी पार्टी लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ेगी.

    सोशल मीडिया साइट एक्स से किए दो ट्वीट में मायावती ने शनिवार को यह जानकारी दी.

    उन्होंने लिखा, "बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफ़वाह फ़ैलाना घोर फ़ेक व ग़लत न्यूज़ है."

    मायावती ने लिखा कि मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण ख़बरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए और लोग भी सावधान रहें.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दूसरे ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया, "ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफ़वाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किंतु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला अटल है."

    उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ था.