कलकत्ता हाई कोर्ट का सवाल: संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख अब तक पद पर कैसे?

इस मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. कलकत्ता हाई कोर्ट का सवाल: संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख अब तक पद पर कैसे?,

    शाहजहां शेख

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख

    कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को सवाल किया है कि संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख सीबीआई की हिरासत में होने के बावजूद अब तक उत्तर 24-परगना ज़िला परिषद में अपने पद पर कैसे बने हुए हैं? क्या ऐसा संभव है?

    पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख समेत तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं पर महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

    मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सरकार को आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई तक यह सुनिश्चित करें कि वह अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके.

    इस मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी.

    तृणमूल कांग्रेस ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. इसके बावजूद वो ज़िला परिषद में अपने पद पर बने हुए हैं. पश्चिम बंगाल की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद शामिल हैं.

    शाहजहां शेख

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख

    इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अशोक चक्रवर्ती ने खंडपीठ को बताया, "शाहजहां शेख अब भी राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के किसी सदस्य की तरह सत्ता का सुख भोग रहा है. इसलिए उसे तुरंत उसके पद से हटाया जाना चाहिए."

    अदालत को ये भी बताया गया कि इस मामले में संदेशखाली की 80 महिलाएं भी वादी बनने की इच्छुक हैं.

    अदालत ने राज्य के एडवोकेट जनरल से सवाल किया कि क्या शाहजहां अब भी जिला परिषद के सदस्य बने रहेंगे?

    इस पर उन्होंने भरोसा दिया कि उनको पद से हटाने के लिए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

    इस बीच, सीबीआई की एक टीम आज शाम संदेशखाली स्थित शाहजहां के घर गए और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की.

    कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच का जिम्मा मिलने के बाद सीबीआई ने तीन एफ़आईआर दर्ज की हैं.

  2. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा, उज्ज्वला योजना पर भी हुआ ये निर्णय

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

    केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को चार फ़ीसदी बढ़ाने का एलान किया है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 46 फ़ीसदी से बढ़कर 50 फ़ीसदी हो गया.

    पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया. ये भत्ता एक जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा.

    इससे केंद्र सरकार के क़रीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फ़ायदा होगा.

    ये 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफ़ारिशों पर आधारित है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, कैबिनेट की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी एक साल और मिलती रहेगी.

  3. ग़ज़ा में संघर्ष विराम के लिए हो रही बातचीत में बिना किसी डील के बाहर आया हमास

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा

    मिस्र की राजधानी काहिरा में ग़ज़ा में संघर्ष विराम के लिए हो रही वार्ता से हमास का प्रतिनिधिमंडल बिना किसी डील के बाहर निकल गया है.

    हालांकि, इस समूह का कहना है कि अप्रत्यक्ष तौर पर इसराइल से बातचीत अभी ख़त्म नहीं हुई है. हमास ने उम्मीद जताई थी कि रमज़ान के महीने की शुरुआत में 40 दिन का संघर्ष विराम हो सकता है.

    इसराइल ने अपना प्रतिनिधिमंडल काहिरा नहीं भेजा था.

    इसराइल का कहना था कि उन्हें जीवित इसराइली बंधकों की सूची चाहिए जिन्हें समझौते के तहत छोड़ा जाएगा.

    हमास ने कहा है कि इसराइल ने अपने जगह से युद्ध की वजह से विस्थापित हुए फ़लस्तीनियों के वापस लौटने की मांग नहीं मानी है और न ही ग़ज़ा के शहरों से इसराइली सैनिकों की वापसी की मांग स्वीकार की है.

    ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसराइली हमले में अब तक 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले में क़रीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी.

  4. जीएन साईबाबा ने जेल से बाहर आने के बाद कही ये बातें

    जीएन साईबाबा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जीएन साईबाबा

    दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफे़सर जीएन साईबाबा ने माओवादियों के साथ कथित संबंधों के मामले में जेल से रिहा होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात की.

    उन्होंने कहा, "अगर देश का संविधान 50 फ़ीसदी भी लागू हो तो निश्चित तौर पर बदलाव होगा. मुझे इसकी उम्मीद है."

    जीएन साईबाबा से एक रिपोर्टर ने जेल से बाहर निकलने की उम्मीद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "देखिए उम्मीद ही ऐसी चीज थी जिसने मेरी मदद की और मैं इन सब चीज़ों से गुजर पाया. ये आश्चर्य है कि मैं जेल से जीवित बाहर निकल पाया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पाँच मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने जीएन साईबाबा, हेम मिश्रा, महेश तिर्की, विजय तिर्की, नारायण सांगलीकर, प्रशांत राही और पांडु नरोट (निधन) को माओवादियों से कथित संबंध के मामले में बरी कर दिया था.

    जीएन साईबाबा साल 2017 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की एक अदालत के फ़ैसले के बाद से जेल में थे.

    इससे पहले वह साल 2014 से 2016 के बीच भी जेल में रहे लेकिन उस समय बेल पर बाहर आ गए थे.

  5. दिनभर: श्रीनगर में पीएम मोदी, रैली को लेकर विपक्ष के आरोप कितने सही?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. किसान आंदोलन और शुभकरन सिंह की मौत पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश,

    किसान आंदोलन

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने किसानों के आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस के बल प्रयोग और उसे अधिकारक्षेत्र की जाँच के लिए एक कमेटी बनाए जाने का आदेश दिया है.

    इस समिति की अगुवाई पंजाब और हरियाण हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. इसके साथ ही इसमें एडीजीपी रैंक के दो अन्य सदस्य भी होंगे. इनमें से एक हरियाणा और दूसरे पंजाब से होंगे.

    ये समिति एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट जमा करेगी. अपना पक्ष रखने के लिए किसान भी इस समिति का हिस्सा बन सकते हैं.

    हरियाणा सरकार ये दावा कर रही है कि प्रदर्शनकारियों पर रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया गया था लेकिन पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की ओर से कोर्ट में दलील दे रहे अधिवक्ता एपीएस देओल ने कहा है कि आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरन सिंह के शरीर से मेटल धातु मिला है.

    वकील सतपाल जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हमने अदालत को बताया कि भारत सरकार ने किसानों के साथ पाँच बार वार्ता की है और आगे भी बातचीत का स्वागत करती है.

    उन्होंने कहा कि कोर्ट को हमने एमएसपी और किसानों को सीधे फ़ायदा पहुंचाने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी.

    हरियाणा सरकार ने प्रदर्शनस्थल की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं जिनमें महिलाएं और बच्चे मोर्चे पर कुछ हथियारों के साथ हैं. इसपर अदालत ने कहा कि बच्चों को स्कूल में होना चाहिए न कि प्रदर्शन में.

  7. राहुल गांधी गुजरात में बोले- इस देश में युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता, ये सच्चाई है

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दाहोद में कहा कि इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता.

    केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " सबसे बड़ा मुद्दा है हिंदुस्तान में बेरोज़गारी. इस देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. ये सच्चाई है. पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा मुद्दा महंगाई."

    वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर यहां अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी नहीं होने का ज़िक्र किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आरोप लगाया, "आपने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी, सब ने देखा, राष्ट्रपति वहां दिखीं क्या? उन्होंने क्या गलती की. आदिवासी हैं इसलिए अंदर जाने नहीं दिया. अंदर सिर्फ़ आरएसएस वाले थे, आपने वहां कोई किसान देखा, मजदूर देखा, पिछड़ा, दलित आदिवासी देखा? पूरा का पूरा बॉलीवुड था, एक भी गरीब देखा आपने?"

    वहीं, राजस्थान में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी वैकेंसी हैं. हमारी सरकार बनने पर पहला काम यही होगा कि ये भर्तियां हों.

    राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "हम तुम्हारी सालाना 1 लाख रुपये की ‘पहली नौकरी पक्की’ करने जा रहे हैं. हमारी यह ऐतिहासिक योजना बेरोज़गारी की बीमारी का हमेशा के लिए इलाज है. कांग्रेस सरकार ‘राइट टू अप्रेंटिस एक्ट’ बनाकर 25 साल से कम उम्र के हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को सरकारी या निजी संस्थान में एक साल अप्रेंटिसशिप का मौका देगी, जिसके लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा."

  8. बीजेपी संदेशखाली के बारे में अफ़वाह फैला रही, बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह: ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को बीजेपी पर संदेशखाली के बारे में अफ़वाह फैलाने का आरोप लगाया.

    संदेशखाली में कई महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

    प्रत्यक्ष तौर पर कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय का हवाला देते हुए कहा, " जहां कहीं से भी आप लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे."

    कोलकाता में महिला अधिकारों के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित किया.

    इसमें उन्होंने कहा, " संदेशखाली के बारे में कुछ लोग झूठी जानकारियां फैला रहे हैं. बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में अफ़वाह फैलाते हैं लेकिन जब बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार होता है तो चुप्पी साध लेते हैं." उन्होंने कहा, " पश्चिम बंगाल देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह है."

  9. हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर किया हमला, तीन लोगों की मौत

    हूती विद्रोही

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हूती विद्रोही

    ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों के हमले में एक मालवाहक जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. ये हमला अदन की खाड़ी में हुआ.

    ट्रू कॉन्फ़िडेंस नाम के इस मालवाहक जहाज पर बारबाडोस का झंडा लगा हुआ था. बुधवार को हुए इस हमले में जहाज को बेहत क्षति पहुंची है. इस हमले में फिलीपींस के दो और वियतनाम के एक व्यक्ति की मौत हुई.

    यमन के हूती विद्रोही इसराइल-हमास युद्ध के बीच ये कहते रहे हैं कि जब तक इसराइल ग़ज़ा पर हमले बंद नहीं करेगा वो लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे.

    अमेरिका ने कहा है कि कारोबारी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों में पहली बार मौतें हुई हैं.

    अमेरिकी सेना की तरफ़ से जारी की गई जहाज़ की तस्वीर

    इमेज स्रोत, CENTCOM

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी सेना की तरफ़ से जारी की गई जहाज़ की तस्वीर

    अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने इस घटना की निंदा की है और बताया है कि इस समूह के हमले के बाद उन्होंने यमन में दो ड्रोन मार गिराए.

    ईरान समर्थित इस समूह के एक सैन्य प्रवक्ता ने दावा किया कि उन्होंने वेसल को निशाना बनाया क्योंकि ये 'अमेरिकी' जहाज था जबकि जहाज के मालिकों ने इससे इनकार किया है.

    इस जहाज पर चालक दल के 20 सदस्य थे, जिनमें से एक सदस्य भारत का, चार वियतनाम से, 15 फिलीपींस के थे. वहीं तीन आर्म्ड गार्ड्स भी थे जिनमें से दो श्रीलंका और एक नेपाल के थे.

  10. यशस्वी जायसवाल ने धर्मशाला टेस्ट मैच में हासिल किया ये मुकाम

    यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड के साथ पाँचवें टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है.

    यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

    हालांकि, यशस्वी अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी करके 57 रन पर आउट हो गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    धर्मशाला में हो रहे सिरीज़ के आख़िरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी लेकिन टीम की पहली पारी 218 रनों पर ही सिमट गई.

  11. श्रीनगर में पीएम मोदी ने विदेश जाकर शादी करने वालों से ये कहा

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे.

    श्रीनगर के बख़्शी स्टेडियम में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि 370 से जम्मू-कश्मीर की जनता को नहीं बल्कि नेताओं को फ़ायदा हुआ. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ परिवार केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को ही नहीं पूरे देश को गुमराह कर रहे थे.

    वहीं पीएम ने कश्मीर को फ़िल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह बताते हुए कहा कि अब वो यहां के लोगों को एक नए क्षेत्र के लिए आह्वान करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पीएम ने कहा, " मैं एक नए क्षेत्र के लिए आपको आह्वान करता हूं. जैसे फ़िल्म शूटिंग के लिए ये क्षेत्र बड़ा पसंदीदा क्षेत्र रहा है, अब मेरा दूसरा मिशन है-वेड इन इंडिया. शादी हिंदुस्तान में करो. हिंदुस्तान के बाहर शादी करने के लिए अनाप-शनाप रुपये डॉलर खर्च करके लोग आते हैं. जी नहीं, अब वेड इन इंडिया. शादी करने के लिए लोगों को यहां आने का मन कर जाए और यहां बुकिंग करे. यहां तीन दिन चार दिन बारात लेकर आए, धूमधाम से खर्चा करे, यहां के लोगों को रोजी-रोटी मिले. उस अभियान को भी मैं बल दे रहा हूं."

    पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है. ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "मैंने जम्मू-कश्मीर को भी हमेशा अपना परिवार माना है. परिवार के लोग दिल में रहते हैं इसलिए कश्मीरियों के दिल में भी यही है कि मैं हूं मोदी का परिवार. मोदी अपने परिवार को ये विश्वास देकर जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के विकास का अभियान किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा."

    पीएम ने कहा, "बंदिशों से आज़ादी 370 ख़त्म होने के बाद आई है. दशकों तक सियासी फ़ायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया. देश को गुमराह किया. 370 से फ़ायदा जम्मू-कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे."

    उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर की जनता ये सच्चाई जान चुकी है कि उन्हें गुमराह किया गया था. आज 370 नहीं है इसलिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं के प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है. उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं. आज यहां सबके लिए सामान अधिकार है और समान अवसर भी है."

  12. मध्य प्रदेश: सात साल की बच्ची से रेप के बाद कुल्हाड़ी से हमला, शव को दफ़नाया,

    मध्य प्रदेश में सात साल की बच्ची से बलात्कार

    इमेज स्रोत, Shuraih Niyazi

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 7 साल की एक बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई.

    अभियुक्त ने बच्ची के विरोध करने पर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. इसके बाद बच्ची का गला दबाकर उसकी जान ले ली. आरोप है कि अभियुक्त ने बच्ची के शव को श्मशान में दफ़ना दिया.

    पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त को श्मशान ले जाकर शव बरामद किया.

    पुलिस के मुताबिक, यह मामला जुन्नारदेव थाना क्षेत्र का है.

    पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां खेत पर काम करने गई थी. उसी समय अभियुक्त ने इस मामले को अंजाम दिया. अभियुक्त बच्ची का रिश्तेदार है.

    जुन्नारदेव एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को 19 साल के सोनू पन्द्राम अपनी बुआ के घर आए थे. बुआ अपनी बेटी को घर में छोड़ कर काम पर चली गईं.

    उन्होंने कहा कि घर में बच्ची को अकेले पाकर सोनू ने पहले उसके साथ बलात्कार किया. फिर बच्ची की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. रात को नदी के किनारे उसने दफ़ना भी दिया. जब पुलिस टीम जांच करने पहुंची तो उन्हें शक हुआ. बाद में सोनू ने अपना गुनाह कुबुल कर लिया.

  13. कुलदीप और अश्विन के आगे नहीं चले इंग्लैंड के बल्लेबाज़, धर्मशाला टेस्ट मैच में 218 रनों पर सिमटी पहली पारी

    कुलदीप यादव और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा

    कुलदीप यादव और आर अश्विन की स्पिन गेंदों के आगे धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई है.

    धर्मशाला में हो रहे सिरीज़ के आख़िरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी.

    इंग्लैंड ने मज़बूत शुरुआत की लेकिन पहला विकेट गिरते ही उनकी पारी बिखरती दिखी.

    इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 79 रन ज़ैक क्रॉली ने बनाए.

    वहीं भारत के लिए सबसे ज़्यादा पाँच विकेट कुलदीप यादव के खाते में गए. उनके बाद अश्विन ने चार और एक विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके.

    पाँच मैचों की इस सिरीज़ में तीन मैच जीतकर भारत पहले ही अजेय बढ़त बना चुका है.

  14. कलकत्ता हाई कोर्ट से इस्तीफ़े के दो दिन बाद अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में हुए शामिल,

    पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अभिजीत गंगोपाध्याय

    बीते मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ़ा देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

    पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस की ‘भ्रष्ट सरकार’ के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.

    गंगोपाध्याय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “आज बीजेपी में शामिल होना अच्छा रहा. जिस तरह से उन्होंने मेरा स्वागत किया है उससे मैं काफ़ी खुश हूं...हर कोई जानता है कि हमें भ्रष्टाचार से लड़ना है.”

    संदेशखाली के मामलों पर उन्होंने कहा, “ जो हुआ वो बहुत बुरा है. बीजेपी के नेता वहां गये और उन्हें वहां पहुंचने से रोका गया. इसके बावजूद, वे वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ खड़े हुए. बीजेपी संदेशखाली में पीड़ित लोगों का मुद्दा उठा रही है.

    बीते मंगलवार को जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने कलकत्ता हाई कोर्ट के अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था.

    जज रहते हुए वो अपने कई फ़ैसलों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियों के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रह चुके हैं.

  15. पवन सिंह के चुनावी मैदान से पीछे हटने पर बोले राजनाथ सिंह

    पवन सिंह

    इमेज स्रोत, @PawanSingh909

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिलने के बावजूद उम्मीदवारी छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.

    राजनाथ सिंह समाचार चैनल एनडीटीवी के डिफेंस समिट में बोल रहे थे.

    इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार घोषित किए गए पवन सिंह ने एक दिन के अंदर अपना नाम वापस क्यों ले लिया.

    राजनाथ सिंह ने इसपर कहा, "हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ी. उन्होंने खुद ही चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया."

    जाने-माने भोजपुरी गायक पवन सिंह ने आसनसोल से टिकट मिलने के अगले ही दिन चुनावी मैदान छोड़ने का एलान किया था.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझे पर विश्वास कर के आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आसनसोल सीट से पवन सिंह का नाम आते ही तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने पवन सिंह के पुराने गीतों का हवाला देते हुए उनकी आलोचना शुरू कर दी थी.

    सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट सामने आने लगे, जिनमें पवन पर महिला विरोधी गीत गाने और बंगाल की महिलाओं के प्रति अश्लील नज़रिया अपनाने के आरोप लगाए गए.

  16. राजनाथ सिंह ने कहा- कोई भारत पर हमला करेगा तो हमारे पास मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी ताक़त

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर मौजूद कई चुनौतियों के बारे में बात करते हुए युद्ध के लिए भारत की तैयारियों को रेखांकित किया है.

    समाचार चैनल एनडीटीवी के डिफेंस समिट में राजनाथ सिंह ने कहा, "हमें किसी भी समय युद्ध लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. यहां तक कि जब शांति हो, तब भी हमें तैयार रहना होगा."

    राजनाथ सिंह ने कहा, "चाहे ज़मीन, हवा या समुद्र हो...अगर कोई भारत पर हमला करता है तो हमारी सेना करारा जवाब देगी. हमने कभी किसी की ज़मीन नहीं कब्ज़ाई लेकिन अगर कोई हम पर हमला करता है, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह का बयान चीन की ओर इशारा कर रहा था.

  17. तेजस्वी अपने पिता के सियासी समीकरण मुस्लिम-यादव से क्या बाहर निकल पाएंगे

  18. जीएन साईबाबा जेल से बाहर आए, माओवादियों से संबंध वाले केस में हाई कोर्ट से हुए थे बरी

    जीएन साईबाबा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    माओवादियों से कथित संबंध के मामले में बरी किए गए दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफे़सर जीएन साईबाबा नागपुर की सेंट्रल जेल से गुरुवार को बाहर आ गए हैं.

    पाँच मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने जीएन साईबाबा, हेम मिश्रा, महेश तिर्की, विजय तिर्की, नारायण सांगलीकर, प्रशांत राही और पांडु नरोट (अब इस दुनिया में नहीं) को बरी किया था.

    जीएन साईबाबा साल 2017 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की एक अदालत के फ़ैसले के बाद से जेल में थे. इससे पहले वह साल 2014 से 2016 के बीच भी जेल में रहे लेकिन उस समय बेल पर बाहर आ गए थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जेल से बाहर आने पर जीएन साईबाबा ने मीडियाकर्मियों से कहा, "मेरा स्वास्थ्य बेहद खराब है. मैं बात नहीं कर सकता. पहले मुझे इलाज करवाना होगा, तभी मैं बोलने के लायक हो पाऊंगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नागपुर बेंच ने बीते मंगलवार ही साईबाबा की उम्रकैद की सज़ा को ये कहते हुए पलट दिया था कि अभियोजन पक्ष उनपर लगे आरोपों को साबित नहीं कर सका.

    54 साल के साईबाबा व्हीलचेयर से चलते हैं और 99 फ़ीसदी विकलांग हैं. वह पिछले 11 साल से नागपुर की सेंट्रल जेल में थे.

  19. इलेक्टोरल बॉन्ड पर एसबीआई ने नहीं दी जानकारी तो एडीआर ने दायर की अवमानना याचिका

    एसबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी न दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है.

    याचिकाकर्ता ने कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 15 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का जानबूझकर पालन नहीं किया. इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से छह मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड की विस्तृत जानकारी देने को कहा था.

    हालांकि, एसबीआई ने इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दायर कर इस तारीख़ को बढ़ाकर 30 जून करने की अपील की थी और इस याचिका पर अभी सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है.

    वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांस भूषण ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि इस अर्ज़ी पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए.

    प्रशांत भूषण ने चीफ़ जस्टिस के सामने पेश याचिका में कहा है कि एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है, मंगलवार को संभवतः इस पर सुनवाई हो सकती है. इस याचिका पर अवमानना याचिका दायर की जा रही है जिसे एसबीआई की याचिका के साथ ही लिस्ट किया जाए.

    बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था, इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था की एसबीआई 12 अप्रैल, 2019 से लेकर अब तक ख़रीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दे.

    चुनाव आयोग को ये जानकारी 31 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर जारी करने के लिए कहा गया है.

    अब एसबीआई ने कहा है इस प्रकिया में और समय लगेगा इसलिए इस कोर्ट आदेश का पालन करने के लिए 30 जून तक का समय दे.

  20. कश्मीर में पीएम मोदी की रैली पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा, 'गाड़ियों में भरकर लोग लाए जा रहे'

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार श्रीनगर में रैली कर रहे हैं.

    उपराज्यपाल प्रशासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों को इस जनसभा में शामिल होने को कहा जा रहा है.

    गुरुवार सुबह से श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

    इस पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “सरकारी कर्मचारियों को ज़ीरो से भी कम तापमान में सुबह पांच बजे बडगाम बस स्टैंड पर गाड़ियों में भरकर प्रधानमंत्री की रैली में ले जाया जा रहा है.''

    महबूबा लिखती हैं, ''यह देखकर निराशा होती है कि कर्मचारियों को एक मनोहर तस्वीर पेश करने के लिए जबरन लामबंद किया जा रहा है. ये दिखाया जा रहा है कि 2019 के बाद सब कुछ ठीक है और यहां के लोग अधिकार छीने जाने और अपमान का जश्न मना रहे हैं.''

    “ये पहले जो होता था उससे बिलकुल अलग है. जब कश्मीर में चरपमंथ उफ़ान पर था तो भी वाजपेयी जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों की यात्राओं में आम लोग बड़े उत्साह से पहुंचते थे और आशा लेकर लौटते थे.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    महबूबा लिखती हैं, '' इस बार कश्मीरियों को पता है कि बख्शी स्टेडियम में जो कुछ भी कहा जाएगा वह उनके घावों पर नमक छिड़कने के लिए होगा. अनुच्छेद 370 को अवैध रूप से खत्म करने के तथाकथित फ़ायदों को दिखाने के लिए होगा. ये यात्रा सिर्फ़ इसलिए की जा रही है ताकि भारत के बाक़ी हिस्सों में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के गढ़ में लोगों को संबोधित किया जा सके और समर्थन जुटाया जा सके''