नाइजीरिया में 280 से ज़्यादा स्कूली बच्चों का अपहरण

इस घटना की पुष्टि कडुना राज्य के गवर्नर उबा सानी ने की है. कुरीगा इसी राज्य का हिस्सा है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा

  1. दिनभर: भारत से तकरार के बीच मालदीव ने चीन से किया समझौता

  2. संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले का मामला, शाहजहां शेख़ को सीबीआई ने हिरासत में लिया

    शाहजहां शेख

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख

    संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला करने के मामले में शाहजहां शेख़ को सीबीआई ने बुधवार शाम को हिरासत में ले लिया है.

    सीबीआई को सौंपने से पहले शाहजहां शेख़ के स्वास्थ्य की जाँच कराई गई.

    कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को ये आदेश दिया था कि पश्चिम बंगाल पुलिस शाम सवा चार बजे तक शाहजहां शेख़ को सीबीआई के हवाले करे.

    कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी और कहा था कि बंगाल पुलिस शाहजहां शेख़ को सीबीआई को सौंप दे.

    बुधवार को सीबीआई बंगाल पुलिस के मुख्यालय में पहुंची थी, जहां प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शाहजहां शेख़ को सीबीआई के हवाले किया गया.

    इस साल पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला हुआ था. इस मामले में शाहजहां शेख़ मुख्य अभियुक्त हैं.

  3. अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सज़ा,

    धनंजय सिंह

    इमेज स्रोत, X/@MDhananjaySingh

    इमेज कैप्शन, धनंजय सिंह

    नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण करवाने और पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सज़ा सुनाई गई है.

    जौनपुर में एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को ये सज़ा सुनाई है.

    कोर्ट ने धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को पांच मार्च को दोषी करार दिया था.

    कोर्ट की सुनाई सज़ा दो साल से ज़्यादा की है, इसलिए ऊपरी अदालत से अगर राहत नहीं मिली तो धनंजय सिंह 2024 लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ पाएंगे.

    बीते दिनों में वो लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखे थे.

  4. टीएमसी से इस्तीफ़ा दे चुके तापस रॉय बीजेपी में शामिल हुए

    तापस रॉय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तापस रॉय

    पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक तापस रॉय आज यानी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    तापस रॉय ने दो दिन पहले टीएमसी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था. तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं.

    तापस रॉय ने पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    टीएमसी से इस्तीफ़े की वजह बताते हुए तापस रॉय ने कहा था, "वजह है बहुत सारे घोटाले, वजह है संदेशखाली, वजह है बेइज़्ज़ती और आख़िर में 12 जनवरी के बाद ईडी ने मेरे फ़्लैट पर रेड डाली, पार्टी में से कोई भी आगे नहीं आया, बयान नहीं दिया, मेरे परिवार से बात नहीं की. इससे मैं और मेरा परिवार बहुत दुखी हैं."

    तापस रॉय तीन बार के विधायक रहे हैं. वह पश्चिम बंगाल की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. निकी हेली अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होंगी

    निकी हेली

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, निकी हेली

    अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में उम्मीदवार चुने जाने की दौड़ से निकी हेली ने बाहर होने का फ़ैसला किया है.

    अमेरिका में बीबीसी के पार्टनर नेटवर्क सीबीएस ने इस बारे में रिपोर्ट किया है.

    हेली अगले कुछ घंटों में इस बारे में एलान करेंगी कि वो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से बाहर हो रही हैं.

    ये एलान ऐसे वक़्त में किया जा रहा है, जब सुपर ट्यूज़्डे में निकी हेली को 15 राज्यों में से बस वेरमोंट में जीत मिली है.

    अमेरिका में मंगलवार को प्राइमरी वोटिंग हुई थी.

    अमेरिका में बीबीसी के पार्टनर नेटवर्क सीबीएस के अनुसार, बाइडन को डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनने के लिए हुए चुनाव में 14 राज्यों में जीत मिल रही है.

    वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर 12 राज्यों में जीत मिल रही है.

    डोनाल्ड ट्रंप से रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्राइमरी चुनाव में मिली हार के बाद निकी हेली ने राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने का फ़ैसला लिया है.

    अभी तक निकी हेली केवल दो प्राइमरी चुनाव में ही जीत सकी हैं. इनमें से एक वॉशिंगटन डीसी है और दूसरी बीती रात वेरमोंट में मिली चौंकाने वाली जीत.

    निकी हेली अपने कैंपेन के शुरुआती दिनों में ट्रंप का अपमान करने से बचीं, लेकिन हालिया सप्ताह में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर सीधे वार किए. निकी हेली ने कहा कि ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए फिट नहीं बैठते.

  6. इस देश में एक करोड़ से ज़्यादा लोगों ने वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों का इलाज करवाया, केली एनजी, बीबीसी न्यूज़

    वायु प्रदूषण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    थाईलैंड में बीते साल एक करोड़ से अधिक लोगों ने वायु प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों का इलाज करवाया. थाईलैंड प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है.

    नेशनल इकोनॉमिक एंड सोशल डिवेलपमेंट काउंसिल (एनईएसडीसी) की ओर से ये डेटा ऐसे समय में जारी किया गया है, जब थाईलैंड की वायु गुणवत्ता दिनों दिन बदतर होती जा रही है.

    फसलों से बचा कचरा जलाने, जंगलों की आग, विशेष तौर पर देश के उत्तरी इलाकों में ऐसे मामलों की वजह से साल की शुरुआत में स्मॉग की चादर बिछ जाती है.

    साल 2024 की शुरुआत में भी प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों में पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी देखी गई है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, साल 2023 के शुरुआती नौ हफ़्तों में प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों का इलाज करवाने वालों की संख्या 13 लाख थी. वहीं इस साल ठीक उसी समय में ये आंकड़ा 16 लाख तक पहुंच गया.

    इनमें वे लोग भी हैं जो फेफेड़ों के कैंसर, ब्रॉन्काइटिस, अस्थमा और दिल से संबंधित बीमारियों जैसी गंभीर स्थिति तक पहुंच गए हैं.

    एनईएसडीसी ने कहा, "थाईलैंड को पीएम 2.5 का लोगों की सेहत पर पड़ते प्रभाव को प्राथमिकता बनाना चाहिए."

    बीते कुछ सालों में थाईलैंड के निवासी और पर्यावरण के लिए काम करने वाले समूहों ने भी ऐसे केस दर्ज कराए हैं जिनमें सरकार से प्रदूषण के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है.

  7. विक्रमादित्य सिंह बागी पूर्व विधायकों और कांग्रेस आला कमान पर क्या बोले?

    विक्रमादित्य सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विक्रमादित्य सिंह

    हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से बीते दिनों नाराज़ दिखे कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने बागी पूर्व विधायकों और हाई कमान से हुई बातचीत के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है.

    विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों उन बागी कांग्रेस विधायकों से पंचकुला में मुलाकात की थी, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की. इन विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर ने पार्टी व्हिप के उल्लंघन से जुड़े मामले में अयोग्य ठहराया था.

    इस फ़ैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है.

    विक्रमादित्य सिंह से जब इस मुलाकात के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं बागी पूर्व विधायकों या हाई कमान से हुई बातचीत को सार्वजनिक नहीं करना चाहता. हां, मुझे कुछ ज़िम्मेदारी दी गई है और उसके अनुरूप मैं कुछ विधायकों से मिलने गया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विक्रमादित्य सिंह बोले, "मैं हाई कमान से मिलने गया और उनके सामने विधायकों की बात रखी. विधायकों को भी हाई कमान का रुख़ बताया. मामला हाई कमान के पाले में है. उन्हें फ़ैसला लेना होगा कि आने वाले समय में चीज़ें किस तरह रहेंगी. ये मामला विचाराधीन भी है क्योंकि सभी छह बागी विधायकों ने उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इसलिए मेरा इस मामले पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा."

  8. बेंगलुरु: कैफे ब्लास्ट केस में वॉन्टेड की जानकारी देने वाले को एनआईए देगी 10 लाख रुपये का इनाम

    रामेश्वरम धमाका

    इमेज स्रोत, NIA

    इमेज कैप्शन, एनआईए ने 10 लाख रुपये के इनाम का एलान किया है.

    नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में धमाका किए जाने के मामले में वॉन्टेड व्यक्ति की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है.

    एनआईए ने कहा है कि वॉन्टेड व्यक्ति की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

    बीते शुक्रवार की दोपहर रामेश्वरम कैफ़े में कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट में 9 लोग घायल हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एनआईए ने एक संदिग्ध शख्स की तस्वीर भी जारी की है.

    एनआईए ने कहा है कि जानकारी देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

    रामेश्वरम कैफ़ै में पाँच सेकेंड के अंतराल पर दो धमाके हुए थे.

    बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में अनलॉफ़ुल ऐक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) और एक्सप्लोसिव सबस्टेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

  9. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख को आज शाम सवा चार बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया

    शाहजहां शेख

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख

    संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला किए जाने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने फिर आदेश दिया है कि शाहजहां शेख को आज यानी बुधवार शाम सवा चार बजे तक सीबीआई को सौंपा जाए.

    इससे पहले मंगलवार को भी कलकत्ता हाई कोर्ट ने ये आदेश दिया था.

    हालांकि, इस फ़ैसले को चुनौती देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत राहत देने से इनकार कर दिया था.

    इस बीच सीबीआई ने संदेशखाली मामले में दो और एफ़आईआर दर्ज की है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संदेशखाली में बीती पाँच जनवरी को ईडी की टीम छापेमारी के लिए गई थी, तब उनपर भीड़ ने हमला कर दिया था.

    कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अब ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले से जुड़े तीन केसों की जाँच संभाल ली है. ये शिकायत ईडी के अधिकारियों ने की थी.

    हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को कहा था कि शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को सौंपे लेकिन पुलिस ने ये कहा कि मामला विचाराधीन है.

    शाहजहां शेख को ईडी अधिकारियों पर हमले से जुड़े केस में पश्चिम बंगाल पुलिस ने 29 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया था.

  10. कांग्रेस ने हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी पूर्व विधायक को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया

    सुधीर शर्मा राहुल गांधी के साथ (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, @sudhirhp/x

    इमेज कैप्शन, सुधीर शर्मा राहुल गांधी के साथ (फाइल फोटो)

    राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया है.

    कांग्रेस पार्टी से जुड़ी घोषणाएं करने वाले एक्स अकाउंट आईएनसी संदेश ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक चिट्ठी साझा की है.

    इसमें लिखा है, "माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने सुधीर शर्मा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राष्ट्रीय सचिव पद से हटाए जाने के बाद सुधीर शर्मा ने ट्वीट किया, "भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था. चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीते महीने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. बाद में स्पीकर ने इन्हें पार्टी व्हिप का पालन न करने के मामले में निलंबित कर दिया गया था, जिससे इन छह लोगों की विधायकी चली गई थी.

    इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को बीजेपी के हर्ष महाजन से हार मिली थी.

  11. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले रोहित शर्मा ने अश्विन और रजत पाटीदार के लिए कही ये बात

    रोहित शर्मा के साथ आर अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा के साथ आर अश्विन

    इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ आर अश्विन की तारीफ़ की है.

    अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. भारत पांच मैचों की इस सिरीज़ में 3-1 से आगे है. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो भी धर्मशाला में अपना 100वां मैच खेलेंगे.

    भारतीय कप्तान ने कहा, "किसी भी खिलाड़ी के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि है. वो हमारे लिए मैच जिताने वाले रहे हैं. उन्होंने जो हमारे लिए किया है, उसके लिए प्रशंसा काफी नहीं है. पिछले पांच-सात साल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उनके जैसा खिलाड़ी मिलना रेयर है."

    टेस्ट में अश्विन के नाम 507 विकेट हैं. अनिल कुंबले के बाद 500 से ज़्यादा विकेट लेने वाले वो दूसरे खिलाड़ी हैं.

    रजत पाटीदार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रजत पाटीदार

    अश्विन के अलावा रोहित शर्मा ने रजत पाटीदार की भी तारीफ़ की.

    पाटीदार अपने साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की तरह इस सिरीज़ में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं.

    कप्तान ने कहा, "रजत पाटीदार में काफी क्षमताएं हैं. मुझे वो पसंद हैं. मैं उन्हें टैलेंटेड खिलाड़ी के रूप में देखता हूं. हमें उन्हें कुछ समय देने की ज़रूरत है."

  12. संदेशखाली के मुद्दे पर पीएम मोदी ने बंगाल में ममता सरकार को घेरा, क्या कुछ कहा?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासत में बुधवार को चुनावी रैली में संदेशखाली घटना का ज़िक्र किया.

    इस रैली में पीएम मोदी ने राज्य में सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार पर आरोप लगाए और महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.

    पीएम मोदी ने कहा, ''संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता.''

    वो बोले, ''टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है. लेकिन पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है. टीएमसी के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है.''

    संदेशखाली में महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

    इस मामले में बीजेपी टीएमसी सरकार को घेरती रही है.

    पीएम मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा पर और क्या कुछ कहा?

    ''गरीब, दलित, वंचित, आदिवासी परिवारों की बहनों बेटियों के साथ टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं. लेकिन टीएमसी सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है. बांग्ला बहन बेटियों पर भरोसा नहीं है.

    इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला.

    महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण- ये मोदी की गारंटी है.

    बंगाल में टीएमसी नाम का ग्रहण लगा हुआ है.''

  13. पाकिस्तान: जुल्फ़िकार अली भुट्टो को मौत की सजा दिए जाने के दशकों बाद सुप्रीम कोर्ट ने जताया अफ़सोस, क्या कहा?

    ज़ुल्फिकार अली भुट्टो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज़ुल्फिकार अली भुट्टो

    पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की बेंच ने कहा है कि पूर्व पीएम ज़ुल्फिकार अली भुट्टो को निष्पक्ष ट्रायल नहीं दिया गया और उनके ख़िलाफ़ चला केस क़ानून, संविधान के अनुरूप नहीं था.

    बीते 13 सालों में इस मामले में सिर्फ़ 12 बार सुनवाई हुई है.

    डॉन न्यूज़ के मुताबिक़, पाकिस्तान में संविधान के तहत राष्ट्रपति को ये अधिकार है कि वो जनहित से जुड़े किसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई और राय देने के लिए कह सकते हैं.

    पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता और ज़ुल्फिकार अली भुट्टो के नाती बिलावल ने इस मामले पर टिप्पणी की है.

    बिलावल भुट्टो ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की राय से पाकिस्तान की लोकतांत्रिक और न्यायिक प्रणाली बेहतर होगी.

    ज़ुल्फिकार अली भुट्टो को पहली बार तीन सितंबर 1977 में गिरफ़्तार किया गया था. ये गिरफ़्तारी नवाब मोहम्मद कसूरी की हत्या मामले में हुई थी. हालांकि भुट्टो को 10 दिन बाद ज़मानत मिल गई थी.

    17 सितंबर 1977 को मार्शल लॉ लगाए जाने के बाद भुट्टो को फिर से गिरफ़्तार किया गया था. साल 1978 में भुट्टो को मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

    अप्रैल 1979 में रावलपिंडी की जेल में भुट्टो को फांसी दे दी गई.

  14. लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका

    कांग्रेस नेता कमलनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता कमलनाथ

    लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पार्टी को झटका लगा है. छिंदवाड़ा नगर निगम के सात पार्षदों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़,बीजेपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि ये पार्षद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कामों से प्रभावित हैं.

    छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट से वो विधायक हैं.

    पार्षदों ने ऐसे समय पार्टी छोड़ी है जब राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा राज्य से गुज़र रही है.

    नुकलनाथ
    इमेज कैप्शन, नुकलनाथ

    मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जिनमें से 28 सीटों पर 2019 में बीजेपी को जीत मिली थी.

    कांग्रेस सिर्फ़ छिंदवाड़ा में जीत पाई थी. यहां से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ सांसद हैं.

    बीते दिनों कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अफवाहें उड़ी थीं. तब इन अफवाहों को कमलनाथ ने ना ख़ारिज किया था और ना ही बीजेपी में जाने की ख़बरों को सही बताया था.

    बाद में कमलनाथ ने ऐसी ख़बरों के लिए मीडिया को ज़िम्मेदार बताया था.

  15. ए राजा के 'भारत माता, श्रीराम' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा ये सवाल

    ए राजा और अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ए राजा और अनुराग ठाकुर

    तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है.

    पिछले हफ़्ते ए राजा ने कहा था कि भारत पारंपरिक दृष्टि से एक भाषा, एक संस्कृति वाला देश नहीं है.

    उन्होंने कहा था कि भारत यह एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.

    ए राजा ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषियों की रिहाई पर कथित रूप से लगाए गए ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे का ज़िक्र करते हुए कहा कि “हम ऐसे लोगों के ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता’ को क़तई स्वीकार नहीं करेंगे. तमिलनाडु ये कभी स्वीकार नहीं करेगा. अपने लोगों को जाकर कह दीजिए कि हम राम के दुश्मन हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अनुराग ठाकुर ने कहा, "कई बार कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने कहीं सनातन धर्म के ख़िलाफ़, कभी हिंदू के ख़िलाफ़, कभी भगवान राम के ख़िलाफ़ एक के बाद दूसरी टिप्पणी की. दूसरी तरफ़ देश के टुकड़े-टुकड़े करने की सोच रखने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ ये लोग नज़र आए. एक बार फिर सीमाएं लांघी है उस व्यक्ति ने, जिनका नाम यूपीए के समय भ्रष्टाचार में आया. उनको संरक्षण देने का काम कांग्रेस ने किया. "

    उन्होंने कांग्रेस से पूछा, ''क्या वो ए राजा के बयान से सहमत हैं? पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कांग्रेस समर्थन वाले ही लोग करते हैं. क्या ये राम द्रोहियों के साथ हैं?''

  16. संदेशखाली केस में शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला किए जाने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है.

    हाईकोर्ट के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत राहत देने से इंकार किया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष पेश होने के लिए कहा है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जज संजीव खन्ना ने कहा कि ऐसे मामलों को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष ही पेश होना होगा.

    राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वकीलअभिषेक मनु सिंघवी ने इस याचिका पर फौरन सुनवाई की अपील की थी.

    कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. इसके अलावा कोर्ट ने मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख को भी सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था.

    सीबीआई की एक टीम शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए सीआईडी मुख्यालय पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने मामला विचाराधीन होने का हवाला देकर उसे सौंपने से इंकार कर दिया.

    (नोट- इस ख़बर को अपडेट किया गया है.)

  17. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों का चुनाव: ट्रंप और बाइडन को कहां से मिल रही जीत

    डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन

    अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार चुने जाने के लिए मंगलवार को प्राइमरी वोटिंग हुई. ये सुपर ट्यूस्डे का मुकाबला है.

    अमेरिका में बीबीसी के पार्टनर नेटवर्क सीबीएस के अनुसार, बाइडन को डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनने के लिए हुए चुनाव में 14 राज्यों में जीत मिल रही है.

    वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर 12 राज्यों में जीत मिल रही है.

    रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी चाह रहीं निक्की हेली को वेरमोंट से जीत मिलती दिख रही है.

    चुनाव परिणामों के बीच ट्रंप ने फ़्लोरिडा से एक बार फिर जो बाइडन पर निशाना साधते हुए उन्हें 'अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति' बताया.

    बाइडन ने कहा कि लाखों अमेरिकी लोगों ने आज अपनी आवाज़ सामने रख दी है.

    उन्होंने कहा, "सभी डेमोक्रेटिक, रिपब्लिकन और जो भी स्वतंत्र और निष्पक्ष अमेरिका में विश्वास करते हैं, मैं उनसे ये कहना चाहता हूं कि ये हमारी लड़ाई है, एक साथ मिलकर हम इसे जीतेंगे."

  18. बिना भारत का नाम लिए चीन ने मालदीव के साथ रिश्तों पर कही ये बात

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    चीन ने मालदीव के साथ अपने संबंधों को और मज़बूत करने की बात करते हुए कहा कि दोनों के आपसी रिश्तों के बीच कोई तीसरा पक्ष निशाने पर नहीं है.

    चीन ने इस बयान में किसी तीसरे देश का नाम नहीं लिया. हालांकि, चीन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा था कि 10 मई के बाद उनके देश के अंदर कोई भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा, फिर वह सादे लिबास में ही क्यों ना हो.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए मालदीव के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा, "चीन और मालदीव के बीच सामान्य सहयोग के दौरान कोई तीसरा पक्ष निशाने पर नहीं है और न ही किसी तीसरे पक्ष को इसे बाधित करना चाहिए."

    मुइज़्ज़ू मालदीव से भारतीय सैनिकों के जाने की बात लगातार करते रहे हैं. हाल ही में भारत की एक सिविलियन टीम मालदीव पहुंची है. ये टीम मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों की जगह लेगी.

    पांच मार्च को मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा था कि मालदीव और चीन के बीच सैन्य सहयता को लेकर एक समझौता हुआ है.

  19. शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का बनाया रिकॉर्ड

    शबनीम इस्माइल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शबनीम इस्माइल

    मुंबई इंडियंस की तेज़ गेंदबाज़ शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फ़ेंकने का रिकॉर्ड बनाया है.

    महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी. मैच के तीसरे ओवर में डाली गई इस दूसरे गेंद पर उनका सामना कैपिटल्स की मेग लैनिंग कर रही थीं.

    इससे पहले इस्माइल 128.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक चुकी हैं. मैच के बाद जब उनसे रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बॉलिंग करते समय मैं स्क्रीन नहीं देखती."

    दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को इस मैच में 29 रनों से हराया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 163 रन ही बना सकी.

    इस दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ ने मई 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

  20. पीएम मोदी कोलकाता में देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो रेल सेक्शन का करेंगे उद्घाटन

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो रेल सेक्शन का उद्घाटन करेंगे.

    हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड पर ‘‘भारत में किसी भी बड़ी नदी’’ के नीचे बनने वाली पहली ट्रांसपोर्ट सुरंग है.

    यह हुगली नदी के नीचे से गुजरती है, जिसके पूर्वी और पश्चिमी तट क्रमश: कोलकाता और हावड़ा शहर से लगते हैं.

    ये पूरा मेट्रो प्रोजेक्ट 16.6 किलोमीटर लंबा गलियारा है, अप्रैल 2023 में हुगली में पानी के अंदर ट्रायल किया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि इसका उद्घाटन छह मार्च को होगा लेकिन यात्रियों के लिए इसे कुछ समय बाद खोला जाएगा.

    पीटीआई के अनुसार, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किलोमीटर लंबे सुरंग में से 1.2 किलोमीटर की दूरी हुगली नदी के 30 मीटर नीचे है.

    पीटीआई के अनुसार, इस गलियारे की पहचान शहर के मास्टर प्लान में 1971 में की गई थी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि हावड़ा और कोलकाता ऐतिहासिक शहर हैं और इन दोनों को हुगली नदी के नीचे से जोड़ा जा रहा है.

    इस मार्ग पर कुल 12 स्टेशन हैं. इसके अलावा पीएम कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माझेरहाट खंड का भी उद्घाटन करेंगे.