फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए तो एलन मस्क ने किया ये तंज़

मेटा ने कहा है कि इस दिक्कत पर काम किया जा रहा है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and प्रियंका झा

  1. फ़ेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क का तंज़

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी टेक उद्योगपति और एक्स के मालिक एलन मस्क

    सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने पर तंज़ कसा है.

    भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में मेटा के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं. इसके बाद से एक्स पर इंस्टाग्राम डाउन, फ़ेसबुक डाउन और मेटा आदि ट्रेंड कर रहे हैं.

    इस बारे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन इसी बीच मेटा की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एक्स के मालिक एलन मस्क की ओर से तंज़ कसने वाला ट्वीट किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एलन मस्क ने लिखा है – “अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो वो इसलिए है क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस मामले में मेटा के प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि मेटा इस समस्या के निदान के लिए काम कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    एक्स के ऑफ़िशियल अकाउंट की ओर से भी एक ट्वीट में लिखा गया है कि 'हम जानते हैं कि आप यहां क्यों हैं.'

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद इंटरनेट यूज़र्स इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए एक्स का रुख़ कर रहे हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम भारत के कई शहरों में डाउन, लाखों यूज़र्स ने की शिकायत

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के कई शहरों में फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की एप और वेबसाइट डाउन हो गई है.

    सोशल मीडिया पर लाखों यूज़र्स की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में इन दोनों कंपनियों की पेरेंट कंपनी मेटा से जानकारी मांगी है.

    इस ख़बर से जुड़ी नयी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.

    यूज़र्स के अनुसार उनके फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक लॉग आउट हो गए. इसके बाद जब दोबारा लॉगिन करने की कोशिश की गई, तो वो भी नहीं हुआ.

    सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (पहले ट्विटर) पर हज़ारों यूज़र्स अपना अनुभव बता रहे हैं. इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, मेटा एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मेटा ने दिया जवाब

    इस मामले में मेटा के प्रवक्ता की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गयी है.

    मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक्स पर लिखा है, “हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को हमारी सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. भारत ने इसराइल के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए कहा

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    भारत ने इसराइल में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    भारत की ओर से कहा गया है कि इसराइल में रहने वाले सभी भारतीय, ख़ासतौर पर वे जो उत्तर और दक्षिणी सीमा से सटे इलाकों में काम कर रहे हैं या इस इलाके का दौरा करते रहते हैं, वे देश के सुरक्षित इलाकों में शिफ़्ट हो जाएं.

    इसराइल में भारत के दूतावास ने इस एडवाइज़री को जारी किया है और साथ में एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया है, जिसपर चौबीसों घंटे, सातों दिन फ़ोन किया जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अगर कोई स्पष्टीकरण या मार्गदर्शन चाहिए तो उसके लिए फ़ोन नंबर के अलावा ईमेल आईडी भी दिया है.

    दूतावास ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ये एडवाइज़री इसराइल में रह रहे अन्य देशवासियों के बीच ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.

    ये एडवाइज़री उत्तरी इलाके के एक गांव में हिज़बुल्लाह के हमले की वजह से एक भारतीय की मौत और दो अन्य के घायल होने के बाद जारी की गई है.

  4. राजस्थान: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में टॉपर समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ़्तार,

    जयपुर

    इमेज स्रोत, Mohar Singh

    इमेज कैप्शन, जयपुर में हसनपुरा के इस स्कूल से हुआ था पेपर लीक

    राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती- 2021 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को बड़ी जानकारियां सार्वजनिक की हैं.

    पेपर लीक मामले की जाँच करते हुए एसओजी ने भर्ती के टॉपर नरेश विश्नोई समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया है. एसओजी ने सोमवार को राजस्थान पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे 12 लोगों और तीन को प्रदेश की अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया था.

    भर्ती पेपर लीक से जुड़े दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार किया गया है.

    राज्य में पहली बार है जब किसी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ज्वाइनिंग के बाद गिरफ़्तारी हुई है.

    एसओजी के अनुसार एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर में हसनपुरा के शांति नगर में बनाए गए परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था.

    यह परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भर्ती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल नाम के एक निजी स्कूल में बनाया गया था. एसओजी ने परीक्षा केंद्र सुप्रीटेंडेंट राजेश खंडेलवाल को भी गिरफ़्तार किया है.

    साल 2021 में राजस्थान लोक सेवा आयेगा (आरपीएससी) से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इसकी भर्ती परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 में दो पारियों में आयोजित की गई.

    जयपुर में हसनपुरा के निजी स्कूल से 14 और 15 तारीख को हुई परीक्षा का पेपर लीक किया, पेपर को सॉल्व कर शेयर किया गया था.

    एसओजी ने 29 फ़रवरी को जूनियर इंजीनियर भर्ती पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया था. विश्नोई से पूछताछ में एसआई भर्ती पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया था.

    राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने इस भर्ती में पेपर लीक से तीन सौ से चार सौ फर्जी सिलेक्शन का दावा किया है. उन्होंने इस भर्ती को रद्द करने की माँग की है.

  5. धोखाधड़ी वाली कॉल, मैसेज आएं तो क्या करें?

    अश्विनी वैष्णव

    इमेज स्रोत, ANI

    फ़र्ज़ी, धोखाधड़ी वाली कॉल या मैसेज की तादाद बढ़ने के बीच सरकार ने ऐसे मामलों को रिपोर्ट करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम 'चक्षु' रखा गया है.

    इसके ज़रिए लोग फ़र्ज़ी कॉल, लॉटरी वाले मैसेज़, नौकरी के ऑफ़र और यहां तक कि कई कंपनियों की ओर से फ़ोन नंबर लीक करने से जुड़ा शक होने पर भी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं.

    केंद्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चक्षु के ज़रिए लोग उन मामलों की शिकायत कर सकते हैं, जहाँ उन्हें धांधली का शक है.

    संचार विभाग ने डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया.

    इसका काम कानूनी एजेंसियों, बैंक और अन्य वित्तीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करके उन्हें ऐसे धोखाधड़ी के मामलों की जानकारी साझा करना होगा ताकि इन पर कार्रवाई हो सके.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वैष्णव ने कहा, "चक्षु और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के ज़रिए सायबर धोखाधड़ी के मामलों का पता लगाने और उनसे बचने में तेज़ी आएगी."

    उन्होंने कहा कि जिन नंबरों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई जाएगी, उनके ख़िलाफ़ जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    वैष्णव ने ये भी बताया कि उनका मंत्रालय आरबीआई सहित वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर धोखे से ट्रांसफर करवाई गई राशि को रिकवर करने और ऐसे खातों को फ़्रीज़ करने की दिशा में काम कर रही है.

    उन्होंने बताया कि पिछले नौ महीने के अंदर 17 लाख ऐसे मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं जिनका इस्तेमाल केवल एक बार, विशेष तौर पर धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के लिए किया गया हो.

  6. दिनभर: हमास पर लगे बलात्कार के आरोप

  7. इलेक्टोरल बॉन्ड: एसबीआई ने मांगा वक़्त, गहलोत बोले- चुनाव से पहले बीजेपी को बचाने की कोशिश,

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां चुनाव आयोग को देने के लिए डेडलाइन बढ़ाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है.

    एसबीआई ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के लिए ख़रीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय दिया जाए.

    सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को ऐसा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया था.

    एसबीआई ने अब सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस काम में काफ़ी समय लगेगा.

    अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.

    अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को लिखा, ''एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड देने वालों के नाम सुप्रीम कोर्ट को देने की समयसीमा को 13 मार्च से बढ़ाकर 30 जून करने की याचिका दायर करना स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी सरकार बहुत कुछ छिपाना चाहती है.''

    गहलोत ने लिखा, ''आजकल बैंकों का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज होता है इसलिए इस रिकॉर्ड को निकालना मिनटों का काम है. इसके बावजूद समय मांगना दिखाता है कि एसबीआई चुनाव से पहले बीजेपी को एक्सपोज होने से बचाने का प्रयास कर रहा है.''

    गहलोत बोले- मैं फिर कहूंगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड भारत का सबसे बड़ा घोटाला है जिससे मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को एक कानूनी अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया.

    बीते महीने सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था.

    इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक वित्तीय ज़रिया है.

    यह एक वचन पत्र की तरह है, जिसे भारत का कोई भी नागरिक या कंपनी भारतीय स्टेट बैंक की चुनिंदा शाखाओं से ख़रीद सकता है और अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल को गुमनाम तरीक़े से दान कर सकता है.

  8. तेलंगाना में बीआरएस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी मायावती की बसपा, केसीआर ने किया एलान

    केसीआर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केसीआर

    आगामी लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा तेलंगाना की सीटों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के साथ मिलकर लड़ेगी.

    बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस गठबंधन का एलान किया.

    तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटे हैं. पिछले चुनाव में बीआरएस ने यहां 9 सीटे जीती थीं. इसके बाद बीजेपी ने चार, कांग्रेस ने 3 और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मायावती ने लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का एलान किया था.

    केसीआर के बाद मायावती की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  9. योगी कैबिनेट के विस्तार पर अखिलेश यादव क्यों बोले- शपथ के सामने शपथ

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, X//yadavakhilesh/

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है और चार नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है.

    जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है, उनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी के दारा सिंह चौहान, सुनील कुमार शर्मा और आरएलडी के अनिल कुमार का नाम है.

    योगी कैबिनेट के विस्तार पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी.

    अखिलेश यादव ने लिखा, ''शपथ के सामने दूसरी शपथ. हम बेरोज़गार, पेपरलीक से प्रताड़ित, नौकरी के लिए भटक रहे युवा.. अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है.''

    अखिलेश ने लिखा, ''साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेनवाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे. हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुँचाने की भी शपथ लेते हैं- भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ!''

  10. योगी कैबिनेट का विस्तार, ओपी राजभर और आरएलडी विधायक सहित चार नए चेहरे शामिल

    योगी कैबिनेट का विस्तार

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का विस्तार किया गया है.

    योगी कैबिनेट में जिन नए चेहरों को शामिल किया गया है, उनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी के दारा सिंह चौहान, सुनील कुमार शर्मा और आरएलडी के अनिल कुमार हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इन सभी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस शपथग्रहण में शामिल थे.

    शपथ लेने से पहले आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, "मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. मुझे जो भी ज़िम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं, ओपी राजभर ने कहा, "ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  11. संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले की जांच का ज़िम्मा कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपा,

    शाहजहां शेख़

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख़

    कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले के मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है.

    मुख्य न्यायाधीश टी.एस.शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ये निर्देश देते हुए इस मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख को भी मंगलवार शाम तक सीबीआई को सौंपने के लिए कहा है.

    ईडी ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले को चुनौती देते हुए जो याचिका दायर की थी, उस पर सुनवाई के बाद ही अदालत ने यह फैसला सुनाया.

    राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है.

    बीती पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले की जांच के लिए एकल पीठ ने विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने का जो निर्देश दिया था, उसे मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने खारिज कर दिया.

    इसके साथ ही अदालत ने पुलिस को न्याजाट और बनगांव थाने में दर्ज तीन मामलों की जांच भी सीबीआई को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.

    ईडी ने एसआईटी गठन के एकल पीठ के निर्देश के खिलाफ दायर अपनी याचिका में संदेशखाली कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था. उसकी दलील थी कि राज्य पुलिस की जांच पर उसे भरोसा नहीं है.

    केंद्रीय एजेंसी ने तथ्यों से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई थी.

    सुनवाई के दौरान राज्य पुलिस की ओर से दलील दी गई कि पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रही है और उसने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है.

  12. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू बोले- 10 मई के बाद सादे कपड़ों में भी नहीं रहेंगे भारतीय सैनिक

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा है कि 10 मई के बाद उनके देश के अंदर कोई भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा, फिर वह सादे लिबास में ही क्यों ना हो.

    मुइज़्ज़ू का ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत की एक सिविलियन टीम बीते सप्ताह ही मालदीव पहुंची है. ये टीम मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों की जगह लेगी.

    मालदीव के न्यूज़ पोर्टल 'द एडिशन' की ख़बर के अनुसार, मुइज़्ज़ू ने एक कार्यक्रम के दौरान उन अफ़वाहों पर टिप्पणी की जिसमें कहा जा रहा था कि भारत के सैनिक अब सादे कपड़ों में मालदीव में रहेंगे.

    मुइज़्ज़ू ने कहा, "ये लोग (भारतीय सेना) नहीं जा रहे हैं, ये लोग वर्दी के बदले सादे कपड़ों में आ रहे हैं. हमें इस तरह की बातों में नहीं उलझना चाहिए, जो हमारे मन में शंका पैदा करे और झूठ फैलाए. 10 मई के बाद मालदीव में कोई भी भारतीय सैनिक नहीं रहेगा. न तो सैन्य वर्दी में और न ही सादे कपड़ों में. भारतीय सेना किसी भी तरह के कपड़ों में इस देश के अंदर नहीं होगी. मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह रहा हूं."

    बीते महीने नई दिल्ली में दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय मुलाकात के बाद मालदीव के विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत 10 मई तक मालदीव में संचालित तीन एविएशन प्लेटफॉर्म से अपने सैनिकों को हटाकर आम लोगों को लाए.

    इस प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा.

  13. पीएम मोदी तेलंगाना में बोले- मैं जो बोल रहा हूं, वो मीडिया के लिए ख़बरें नहीं होती हैं

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, YT/Modi

    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान मीडिया पर बात की.

    पीएम मोदी ने तेलंगाना में जनता को परिवार कहकर पुकारा.

    पीएम मोदी बोले, ''आपको जानकर खुशी होगी कि आप जिस मोदी के परिवारजन हैं न, इस परिवार का सिर कभी झुकने नहीं देगा. आप मेरे परिवारजन हैं, आपका माथा कभी नीचे नहीं होने दूंगा. मैं जब गुजरात में था तो मुझे जो मिलता था, मैं उसकी नीलामी करता था. उन पैसों को मैं गरीब की बेटियों की पढ़ाई के लिए लगा देता था.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''आपको जानकर आनंद होगा... हमारे मीडियावालों के लिए जो मैं बोल रहा हूं, वो ख़बरें नहीं होती हैं. क्योंकि अगर ये खबरें छप जाएं तो बाकी लोगों को बहुत नीचा दिखाना पड़ेगा. इसलिए ऐसी ख़बरों को दबा दिया जाता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ख़ुद को मिले तोहफों की नीलामी करवाते रहे हैं.

    इस बारे में पीएम मोदी ने कहा, ''आपको जानकर खुशी होगी कि दिल्ली आकर मुझे जो भी लोग गिफ्ट देते हैं, यहां कोई शॉल पहना देता है, कोई मूर्ति दे देता है. इन चीजों की नीलामी की है. अब तक क़रीब 150 करोड़ रुपये लोगों की सेवा में लगा दिए हैं.''

    पीएम ने कहा, "अगर मैं परिवारवादी होता, तो ये सब ले जाता."

    बीते दिनों पटना की रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी को परिवार के मुद्दे पर घेरा था. जिसके बाद से बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक बनी हुई है.

    कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्षी दल ये दावा करते हैं कि अधिकांश मीडिया केंद्र सरकार से जुड़ी ख़बरें दिखाता है और विपक्ष से जुड़ी ख़बरों को उचित जगह नहीं मिलती.

  14. 'मोदी का परिवार' मामले पर बांसुरी स्वराज क्या बोलीं

    बांसुरी स्वराज

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बांसुरी स्वराज

    बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद शुरू हुए 'मोदी के परिवार' विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    बांसुरी स्वराज भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी भी हैं.

    बांसुरी से जब मोदी का परिवार वाले विवाद से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम सब मोदी का परिवार हैं. उन्होंने एक पंत प्रधान की तरह इस देश के लिए, विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पण कर दिया. एक वक्त था जब गरीबी हटाओ केवल एक नारा था. प्रधानमंत्री मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया.''

    वो बोलीं, ''हमारी माताएं, बहनें और हमारे देश की बेटियां चूल्हा फूंक-फूंक कर थक गई थीं. धुएं से अगर मुक्त कराया है तो 10 करोड़ उज्जवला कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, "मातृशक्ति कहीं दूर-दूर जाकर पानी भरकर लाती थीं. आज 14 करोड़ लोगों के घर तक जल, नल से अगर किसी ने पहुंचाया है तो वो हमारे प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी ने. इतनी सारी कल्याणकारी जो योजनाएं हैं, ये सारा विचार तभी आया न क्योंकि वो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं. वो हमारे बड़े हैं, हम सब उनके बच्चे हैं."

    क्या है पूरा विवाद?

    आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को विपक्षी दलों की महारैली में कहा था, ''नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. वे बताएं कि क्यों परिवार में उनको कोई संतान नहीं हुई.''

    लालू यादव ने कहा था कि तुम्हारे (मोदी) पास परिवार नहीं है, वो हिंदू भी नहीं हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेलंगाना में सोमवार को एक रैली के दौरान कहा, ''आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है. आज देश के कोटि कोटि बुजुर्ग मोदी का परिवार है. जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत मेरा परिवार है.''

  15. डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मनी लॉन्ड्रिंग का केस ख़ारिज

    कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

    इमेज स्रोत, X/DKShivakumar

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

    सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग केस को ख़ारिज कर दिया है.

    ये केस साल 2018 का है.

    इसी केस को लेकर सितंबर 2019 में डीके शिवकुमार को ईडी ने गिरफ़्तार भी किया था. ईडी ने ये मामला आयकर विभाग की शिकायत पर दर्ज किया था.

    यह मामला 8.33 करोड़ रुपये का है. यह रकम आयकर विभाग के अधिकारियों को कथित तौर पर दिल्ली के उस अपार्टमेंट से मिली थी जहां शिवकुमार रुके हुए थे.

    हालांकि शिवकुमार का कहना है कि उनका इन पैसों से कोई लेना-देना नहीं है.

  16. कलकत्ता हाई कोर्ट से इस्तीफ़ा दे चुके जज अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में होंगे शामिल

    जज अभिजीत गंगोपाध्याय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जज अभिजीत गंगोपाध्याय

    कलकत्ता हाईकोर्ट से इस्तीफ़ा दे चुके जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    बीजेपी में शामिल होने की तारीख़ पर गंगोपाध्याय ने कहा कि वो शायद सात मार्च की दोपहर को बीजेपी में शामिल होंगे.

    गंगोपाध्याय से पूछा गया कि क्या वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?

    इस पर अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि पार्टी तय करेगी कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा या नहीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अपने कई फ़ैसलों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी सरकार के ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणियों के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले जज गंगोपाध्याय ने रविवार को ही एलान किया था कि सोमवार को हाई कोर्ट के जज के तौर पर उनका आख़िरी दिन होगा.

    न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने रविवार को एक सवाल पर कहा था कि वे किसी भी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.

    इससे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि सात मार्च को एक बड़ा नाम पार्टी में शामिल होगा.

  17. चीन ने फिर बढ़ाया रक्षा बजट, अब कितना इज़ाफ़ा किया?

    चीनी सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन इस बार अपनी सेना के लिए 23 अरब डॉलर से भी ज्यादा खर्च करेगा.

    चीन की सरकार ने इस साल के लिए 23.13 अरब डॉलर के रक्षा प्रावधान का मसौदा तैयार किया है. ये पिछले साल के रक्षा बजट से 7.2 फीसदी ज्यादा है.

    चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले 'ग्लोबल टाइम्स' ने लिखा है 2016 से चीन के रक्षा बजट में बढ़ोतरी दस फीसदी से नीचे ही रही है.

    ये लगातार नौवां साल है, जब चीन में रक्षा बजट में दस फीसदी से कम की बढ़ोतरी हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सैन्य मामलों के विशेषज्ञ झांग जुनसे ने 'ग्लोबल टाइम्स' से कहा कि चीन का रक्षा बजट स्थिर रहा है. इसमें दस फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि कई देशों ने अपना रक्षा बजट काफी बढ़ाया है.

    उन्होंने कहा कि अमेरिका और इसराइल ने अपने रक्षा बजट में काफी बढ़ोतरी की है.

    एशिया में चीन की सेना सबसे बड़ी है और वो इस पर सबसे ज्यादा खर्च करता है.

  18. पाकिस्तान में बर्फबारी और भारी बारिश से 35 लोगों की मौत, सैकड़ों मकान ध्वस्त

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान मेें बर्फबारी और भारी बारिश से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

    पाकिस्तान में अचानक हुई बर्फबारी और बारिश से 35 लोगों की मौत हो गई है.

    बड़ी तादाद में लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

    जमीन धंसने से कई मकान भी मिट्टी में दब गए हैं. देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं और सैकड़ों मकान धंस गए हैं.

    मौसम विशेषज्ञ मार्च में हुई अचानक बर्फबारी और भारी बारिश से अचरज में हैं. उत्तर-पश्चिमी ख़ैबर पख्तूनख्वा के किर्क ज़िले के रहने वाले हाजित शाह ने कहा कि अपनी ज़िंदगी उन्होंने ऐसी बर्फबारी और बारिश इससे पहले एक बार ही देखी थी.

    यहां भारी बारिश की वजह से कम कम से कम 150 मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गए हैं जबकि 500 अन्य क्षतिग्रस्त हुए हैं.

    ज्यादातर नुकसान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में हुआ है. यहां कुछ जिलों में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है.

  19. हिमाचल प्रदेश में ये युवा क्यों कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट जारी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार पर आरोप लग रहा है कि वो राज्य में बेरोज़गारी के मुद्दे से निपटने में असफल रही है.

    राज्य की विधान सभा से आधा किलोमीटर दूर बहुत से युवा हड़ताल पर इसलिए बैठे हैं क्योंकि साल 2021 में हुई जूनियर ऑफ़िस असिस्टेंट (आईटी) के पद भरने के लिए आयोजित की गई परीक्षा का नतीजा अब तक घोषित नहीं किया गया है.

    इन्हीं युवाओं से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव.

    कैमरा: शाहनवाज़ अहमद

  20. गुजरात: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन मोढवाडिया

    अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    इमेज स्रोत, GUJARAT BJP

    इमेज कैप्शन, अर्जुन मोढवाडिया (बीच में) बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं.उन्होंने सोमवार को अपनी पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था.

    अर्जुन मोढवाडिया गुजरात के पोरबंदर से विधायक हैं. वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को गांधीनगर में स्पीकर को अपना इस्तीफ़ा सौंपा था.

    अर्जुन मोढवाडिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद राज्य में कांग्रेस के बस 14 विधायक रह गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में ऐसे वक़्त में शामिल हुए हैं, जब कुछ दिनों बाद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर गुजरात पहुंचने वाले हैं.

    साल की शुरुआत में जब कांग्रेस ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने का फ़ैसला किया था, तब अर्जुन ने इस पर आपत्ति जताई थी.

    उन्होंने अपने इस्तीफ़े में भी इस बात का ज़िक्र किया और कहा कि अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना जाकर कांग्रेस ने भारतीयों की भावना को ठेस पहुंचाई.

    कांग्रेस ने जब इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाने का फ़ैसला किया था तो कहा था कि बीजेपी इस कार्यक्रम पर राजनीति कर रही है.