अमेरिका ने ग़ज़ा पट्टी में पहली बार सैन्य विमान से गिराई राहत सामग्री

बीते पांच महीने से ग़ज़ा पट्टी में हमास और इसराइल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका ने विमानों से राहत सामग्री गिराई है.

लाइव कवरेज

  1. अमेरिका ने ग़ज़ा पट्टी में पहली बार सैन्य विमान से गिराई राहत सामग्री

    अमेरिकी विमान

    इमेज स्रोत, @CENTCOM

    बीते पांच महीने से ग़ज़ा पट्टी में हमास और इसराइल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका ने विमानों से राहत सामग्री गिराई है.

    अमेरिका ने तीन सैन्य विमानों से खाने के 38,000 पैकेट गिराए.

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह अभियान जॉर्डन की एयर फ़ोर्स की मदद से चलाया गया.

    अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की थी और आज पहली बार राहत सामग्री गिराई गई है.

    बीते गुरुवार को राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद बाइडन ने वादा किया था.

    सेंट्रल कमांड के बयान के अनुसार, सी-130 विमान से 38,000 से अधिक खाने के पैकेट ग़ज़ा के समुद्र तटीय इलाके में गिराए गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि इससे पहले ब्रिटेन, फ़्रांस, मिस्र और जॉर्डन ने ग़ज़ा में विमान से राहत सामग्री गिरा चुके हैं लेकिन अमेरिका ने पहली बार ऐसा किया है.

    शुक्रवार को जारी बयान में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि 'अमेरिका आग्रह करता है कि इसराइल अधिक से अधिक ट्रकों को जाने और अन्य रास्तों को खोलने की इजाज़त दे ताकि ज़रूरतमंदों को राहत पहुंच सके.'

    गुरुवार को हुई घटना में 112 लोग मारे गए थे और 760 लोग घायल हुए थे.

    हमास ने आरोप लगाया था कि इसराइली सैनिकों ने राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे नागरिकों पर फ़ायरिंग की लेकिन इसराइल ने कहा कि चेतावनी फ़ायरिंग के दौरान भगदड़ में लोग मारे गए.

    इस घटना की अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से जांच कराए जाने की कई देशों ने मांग की है.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल के हमलों में अब तक 30 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें 21 हज़ार बच्चे और महिलाएं हैं. 7 हज़ार से अधिक ग़ज़ावासी लापता है और 70 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं.

  2. मोदी वाराणसी से टिकट मिलने पर क्या बोले, अयोध्या और मथुरा में पुराने चेहरों पर बीजेपी का दांव

    मोदी, हेमा और लल्लू सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जिन 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें सर्वाधिक 51 उत्तर प्रदेश से हैं.

    बीजेपी ने शनिवार को जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से टिकट दिया है. पार्टी ने अयोध्या और मथुरा से अपने मौजूदा सांसदों को नहीं बदला है.

    अयोध्या की फ़ैजाबाद सीट से लल्लू सिंह और मथुरा से हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया गया है.

    टिकट का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को शुक्रिया कहा है. पीएम मोदी ने कहा है कि वो 'तीसरी बार काशी के बहनों और भाइयों की सेवा करने की ओर देख रहे हैं.'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी ने यूपी में गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, लखनऊ से राजनाथ सिंह, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है.

    उत्तर प्रदेश में जो अन्य अहम नाम हैं उनमें मुजफ़्फ़रनगर से संजीव कुमार बालियान, एटा से राजवीर सिंह राजू भैया, उन्नाव से साक्षी महाराज, अमेठी से स्मृति ईरानी, इटावा से राम शंकर कठेरिया, फ़तेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, गोंडा से बृजभूषण शरण सिंह से कीर्ति वर्द्धन सिंह उर्फ़ रजा भैया, डुमरिया गंज से जगदंबिका पाल, गोरखपुर से रवि किशन, महाराजगंज से पंकज चौधरी, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे शामिल हैं.

  3. पीएम नरेंद्र मोदी बनारस से फिर उम्मीदवार, कांग्रेस ने क्या कहा

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह परम्परागत कांग्रेस की सीट है. रघुनाथ सिंह यहां से लगातार तीन बार सांसद रहे. पंडित कमलापति त्रिपाठी रहे हैं. यह बनारस पूरी तरह के कांग्रेस के मिजाज का शहर रहा है. बनारसी पान और बनारसी साड़ी पर कोई टैक्स नहीं लगता था. मोदी जी इस शहर से सांसद हैं लेकिन यहां पान पर टैक्स लग रहा है और साड़ी पर भी. पहले बनारसी साड़ी पर टैक्स नहीं था.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीजेपी की पहली सूची पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया नेकहा, "सवाल ये है कि प्रजा बीजेपी को कितना स्वीकार कर रही है? आज ये लोग जो पूरे देश में माहौल बना रहे हैं, 400 सीटों की बाते करते हैं. कहां से आएंगे (400 सीट्स) ये नहीं बता रहे हैं. कितनी पारदर्शिता से चुनाव हो रहा है देश को ये बताने की आवश्यकता है."

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा नेकहा, “सुबह से जब उनके कुछ वरिष्ठ सांसद एक के बाद एक चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की बात कर रहे थे तब समझ नहीं रहा था कि क्या हो रहा है. क्या वो बीजेपी की कार्यशैली से परेशान हैं. जैसे गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा. उन्होंने ऐसा क्यों निर्णय लिया ये जनता को भी जानने का हक है. जब लिस्ट आई तो देखा कि कई नाम कटे हुए हैं. तो क्या जिनके नाम कटे हैं उनकी कार्यशैली से बीजेपी का नेतृत्व खुश नहीं है तो पांच साल का हिसाब कौन देगा. हर बार तो मोदी जी अपने नाम से वोट लेने आ जाते हैं लेकिन जब अपने मौजूदा सांसद को बदलते हैं तो उसका भी हिसाब देना चाहिए.”

    शनिवार को बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया.

    इसमें 34 केंद्रीय और राज्य मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम शामिल हैं.

    यूपी में 51 सीटों पर नाम घोषित किये गए हैं जिनमें कई पुराने चेहरों को फिर से टिकट दिया गया है.

  4. दिल्ली में बीजेपी ने पांच में से चार सीटों पर बदले चेहरे, बांसुरी स्वराज को इस सीट से टिकट

    बांसुरी स्वराज

    इमेज स्रोत, ANI

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इनमें चार सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं.

    बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसमें दिल्ली की चांदनी चौक सीट से प्रवीन खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है.

    मनोज तिवारी को छोड़कर बाकी उम्मीदवार नए हैं. बांसुरी स्वराज, बीजेपी की पूर्व नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं. जबकि रामवीर बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, जिसमें पूर्वी दिल्ली भी शामिल है जिस पर गौतम गंभीर सांसद हैं.

    उन्होंने सूची आने से पहले ही राजनीति की बजाय खेल पर ध्यान देने का बयान दिया था.

    पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीती थीं और नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से हर्ष वर्धन, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा जीते थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी को बीजेपी का टिकट, क्या बोले किसान नेता पंढेर

    अजय मिश्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जारी हुई बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी को टिकट दिए जाने पर किसान नेता पंढेर ने आपत्ति जताई है.

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक वीडियो बयान में कहा, "लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी को टिकट देकर बीजेपी ने किसानों के जख्म पर नमक छिड़का है.. ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता."

    सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व में ही मौजूदा किसान आंदोलन चल रहा है और 13 फ़रवरी के बाद से ही किसान पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

    पिछले किसान आंदोलन के दौरान 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों और एक पत्रकार की हत्या करने का अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र और 12 अन्य अभियुक्तों पर आरोप है.

    इसमें किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया था जिसमें अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप लगे थे. तबसे किसान संगठन अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

    बीजेपी की पहली सूची में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित हुए हैं. इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 34 केंद्रीय और राज्य मंत्री शामिल हैं. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.

  6. लोकसभा चुनाव 2024ः बीजेपी की पहली सूची जारी, देखें कौन कहां से चुनावी मैदान में होंगे?

    लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी की पहली सूची जारी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदावारों की पहली सूची जारी कर दी है. देखें कौन कहां से चुनाव मैदान में है-

    वाराणसीः नरेंद्र मोदी

    गांधी नगरः अमित शाह

    विदिशाः शिवराज सिंह चौहान

    डिब्रूगढ़ः सर्वानंद सोनोवाल

    बीकानेरः अर्जुन राम मेघवाल

    जोधपुरः गजेंद्र सिंह शेखावत

    अरुणाचल वेस्टः किरेन रिजिजू

    गौतम बुद्ध नगरः महेश शर्मा

    मथुराः हेमा मालिनी

    आगराः सत्यपाल सिंह बघेल

    फतेहपुर सिकरीः राजकुमार चाहर

    एटाः राजवीर सिंह

    शाहजहांपुरः अरुण कुमार सागर

    खिरीः अजय मिश्रा टेनी

    धौड़हड़ाः श्रीमती रेखा वर्मा

    हरदोईः जयप्रकाश रावत

    उन्नावः साश्री महाराज

    अमेठीः स्मृति इरानी

    लखनऊः राजनाथ सिंह

    इटावाः रामशंकर कटेरिया

    जालौनः भानू प्रसाद वर्मा

    झांसीः अनुराग शर्मा

    हमीरपुरः कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल

    फतेहपुरः साध्वी निरंजन ज्योति

    बारामतीः उपेंद्र सिंह रावत

    फैजाबादः लल्लू सिंह

    गोंडाः राजा भैया

    गौरखपुरः रवि किशन

    कुशीनगरः विजय कुमार दुबे

    लालगंजः नीलम सोनकर

    आजमगढ़ः दिनेश लाल यादव निरहुआ

    सलेमपुरः रवींद्र कुशवाहा

    जौनपुरः कृपा शंकर सिंह

    चंदौलीः महेंद्र नाथ पांडे

    कांतिः शुभेंदु अधिकारी

    चांदनी चौकः प्रवीन खंडेलवाल

    उत्तर पूर्वी दिल्लीः मनोज तिवारी

    नई दिल्लीः बांसुरी स्वराज

    पश्चिम दिल्लीः कमलजीत सहरावत

    दक्षिण दिल्लीः रामवीर सिंह बिधुड़ी

    रांचीः जमशेद सेठ

    सिंहभूमः गीता कोड़ा

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, लोकसभा चुनाव 2024: मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी के 195 प्रत्याशियों की पहली सूची

    भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधी नगर से तो असम के डिब्रूगढ़ से सर्वानंद सोनोवाल अपनी किस्मत दोबारा आजमाएंगे.

    16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रेदशों में से 195 सीटों पर निर्णय हुआ. 34 केंद्रीय और राज्य मंत्री इस सूची में है. लोकसभा अध्यक्ष का भी नाम है. दो पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल है.

    इस सूची में 28 महिलाएं हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं. अनुसूचित जाति 27 और अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग 57 के उम्मीदवार हैं.

    उत्तर प्रदेश से 51 सीटों की घोषणा की गई तो पश्चिम बंगाल की 20 सीटों, मध्यप्रदेश की 24 सीटों, गुजरात की 15 सीटों, राजस्थान 15 सीटों, केरल की 12 सीटों, तेलंगाना से 9, छत्तीसगढ़ से 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.

    वहीं दिल्ली में पांच, जम्मू-कश्मीर से दो, उत्तराखंड से तीन, अरुणाचल प्रदेश से दो, गोवा एक, त्रिपुरा एक अंडमान निकोबार और दमन दीव में एक एक सीटों की घोषणा होगी.

  8. दिल्लीः बीजेपी में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय से जुड़े कई लोग

    बीजेपी में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय से जुड़े कई लोग

    इमेज स्रोत, @BJP DELHI

    दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी और दिल्ली की पूर्व मेयर और बीजेपी नेता आरती मेहरा की मौजूदगी में अल्पसंख्यकों का एक समूह बीजेपी में शामिल हुआ.

    इस दौरान आरती मेहरा ने बताया कि इन लोगों ने स्वनिधि योजना और मुद्रा योजना से प्रभावित हो कर बीजेपी में शामिल होने का फ़ैसला किया है. ये सभी मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग हैं.

    उन्होंने बताया कि शिया सुन्नी फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव नज़मी नक़वी के साथ कई लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं.

    दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव

    इमेज स्रोत, @BJP DELHI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव

    इस दौरान दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री जी जो योजनाएं लेकर आए उसका लाभ मीना बाज़ार के लोगों को मिला. योजनाओं का लाभ किसी का मजहब देख कर नहीं मिला. 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला उनमें से 33 फ़ीसद से अधिक मुस्लिम परिवार हैं."

    रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "मोदी सरकार की किसी भी योजना का एक बड़ा लाभ मुसलमान परिवारों को मिल रहा है."

    नज़मी नक़वी

    इमेज स्रोत, @BJP DELHI

    इमेज कैप्शन, नज़मी नक़वी

    बीजेपी में शामिल होने के बाद नज़मी नक़वी ने कहा, "जब हमने धीरे धीरे और पार्टियों को देखा लेकिन वो लोग किसी काम नहीं आए. जब मैंने एक फ़्लैट लिया तो उसमें मुझे एक लाख साठ हज़ार रुपये की सब्सिडी मिली. तो मुझे लगा कि एक बार जो मोदी सरकार ने कहा वो वादा सच्चा है. मेरे साथ हज़ारों की तादाद में लोग जुड़े हैं. यह पार्टी योजनाओं का लाभ देने के लिए किसी के जात-धर्म को नहीं पूछ रही है."

    शमा परवीन

    इमेज स्रोत, @BJP DELHI

    इमेज कैप्शन, शमा परवीन

    वहीं शमा परवीन बोलीं, "मोदी सरकार ने तीन तलाक़, सिलेंडर जैसे काम बहुत अच्छे किए हैं. हम सारी बहनें उनके साथ हैं."

    मोहम्मद हैदर अली

    इमेज स्रोत, @BJP DELHI

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद हैदर अली

    इस दौरान मीना बाज़ार के मोहम्मद हैदर अली भी बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने कहा, रेहड़ी पटरी लगाकर हममें से कई लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. आज हम सही जगह आए हैं. आज जो मैं यहां आया हूं वो कारण हैं मोदी जी. उन्होंने हमारे रेहड़ी पटरी वालों के लिए बहुत काम किए. पहले हम अपनी दुकानें लेकर भागते थे, याद है न? अब हम 10 हज़ार से लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं."

  9. नितिन गडकरी के क़ानूनी नोटिस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने क्या कहा

    गडकरी और जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के एक वीडियो पोस्ट में बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से क़ानूनी नोटिस भेजे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि उसने कुछ ग़लत नहीं किया.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “उस क़ानूनी नोटिस को मैंने भी पढ़ा है, उसका हम सही जवाब देंगे. हमने कोई ग़लती नहीं की है. उन्हीं के बयान, उन्हीं का वक्तव्य, उन्हीं के शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्यों परेशान हैं मैं समझ नहीं सकता.”

    नीतिन गडकरी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किये जाने के आरोपों पर जयराम रमेश ने कहा, “हमने किसी के शब्दों का गलत इस्तेमाल नहीं किया. जो उन्होंने कहा है, उन्हीं बयानों का हमने इस्तेमाल किया है. अब वो परेशान हैं और लीगल नोटिस भेज दिया है हमें.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का कहना है- आज किसान को फसल का दाम नहीं मिल रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हालांकि इसके जवाब में नितिन गडकरी के दफ़्तर के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें कांग्रेस के वीडियो को फर्जी बताते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए उसे वास्तविक वीडियो बताया गया है.

    साथ ही पोस्ट में लिखा गया है, "श्री नितिन गडकरी जी के नाम पर कांग्रेस का झूठ."

  10. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफ़े में विस्फ़ोट: अब तक की जांच में क्या मिली जानकारी?

  11. पाकिस्तान, बांग्लादेश से दोगुनी बेरोज़गारी है भारत मेंः राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोज़गारी है.

    उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आती है तो एमएसपी की क़ानूनी गारंटी दी जाएगी.

    शनिवार को राजस्थान के धौलपुर से जारी हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दुगनी बोरोज़गारी है. ऐसा क्यों हुआ क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की और जो छोटे व्यापार और कारोबार बंद हो गए जो सबसे अधिक रोज़गार देते थे."

    उन्होंने कहा, "आज भारत में हर सेक्टर में पांच लोगों की मोनोपोली है. अदानी को देश के सारे एयरपोर्ट, पोर्ट, पॉवर सेक्टर, पूरी की पूरी मार्केट उनके हाथ में दे दिया गया. हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन तीन चार पूंजीपतियों को पकड़ा दिया गया. इसका नतीजा क्या हुआ कि जो सबसे अधिक रोज़गार देने वाले छोटे कारोबार थे, वे बंद हो गए."

    उन्होंने कहा, "देश में कहीं भी चले जाइए देश के युवा बोरोज़गार सड़कों पर भटकते मिलेंगे. नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 10-15 पूंजीपतियों का माफ़ कर दिया लेकिन किसानों का एक रुपया माफ़ नहीं किया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने किसानों की एमएसपी की मांग पर कहा, "किसानों की एक ही मांग है कि एमएसपी लागू की जाए. हमारा नाम अदानी अंबानी नहीं है, लेकिन हम सिर्फ़ सही दाम मांग रहे हैं. जैसे किसानों का अनाज तैयार होता है, एक्साइज ड्यूटी कम करके उनका दाम गिरा देते हैं और फिर दाम बढ़ा देते हैं. वो सिर्फ़ एमएसपी की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के लोग कहते हैं एमएसपी नहीं मिलेगी. हमने घोषणापत्र में लिख दिया है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार आती है तो हम एमएसपी क़ानूनी गारंटी देंगे."

    राहुल गांधी ने देश की 73 प्रतिशत आबादी को हाशिए पर रखने और उनके साथ आर्थिक सामाजिक भेदभाव करने का मोदी सरकार पर आरोप लगाया.

  12. गंभीर के बाद अब जयंत सिन्हा का आया बयान, बोले- पार्टी चुनावी ज़िम्मेदारियों से मुक्त करे

    जयंत सिन्हा

    इमेज स्रोत, ANI

    झारखंड के हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा एक बयान के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि वो अगला आम चुनाव नहीं लड़ेंगे.

    शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि वो मेरी प्रत्यक्ष चुनावी ज़िम्मेदारियों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया में वैश्विक जलवायु परिवर्तन लड़ने की अपनी कोशिशों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.”

    “स्वाभाविक रूप में मैं आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस सालों तक भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयंत सिन्हा मोदी सरकार में राज्य मंत्री रहे. उनके पिता पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा मोदी के धुर विरोधी रहे हैं और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी. बाद में वो टीएमसी में शामिल हो गए.

    आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की की पहली लिस्ट जारी होने वाली है और इससे पहले दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी राजनीति की बजाय खेल पर ध्यान देने की बात कही है.

    गौतम गंभीर के बाद राजनीति से अलग होने की बात करने वाले जयंत सिन्हा दूसरे बीजेपी नेता हैं.

  13. बिहार पहुंचे मोदी के सामने नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कहा कि पीएम खिलखिला कर हंस पड़े

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    औरंगाबाद में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रैली के दौरान मंच साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें (पीएम मोदी को) आश्वस्त किया कि अब वो बीजेपी के साथ ही रहेंगे.

    नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान जो बातें कही उसे सुनकर प्रधानमंत्री खिलखिला कर हंसने लगे.

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    नीतीश कुमार ने कहा, "आप पधारे हैं यहां तो हम लोगों को बड़ी खुशी हो रही है. आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. अब हम फिर आपके साथ हैं."

    यह बोलते हुए ख़ुद नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कुराहट थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खिलखिला कर हंसने लगे.

    इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा, "हम आपको आश्वस्त करते हैं अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ. हम लोग तो 2005 से लगातार एक साथ ही हैं, मिलकर बहुत काम किए हैं."

    वो बोले, "आपके द्वारा जो काम हो रहा है और राज्य का जो काम हो रहा है... हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो और सब लोग बहुत आगे बढ़ें."

    उन्होंने कहा, "इस बार का चुनाव होने वाला है, इस बार 400 सीट आप जीतिएगा. ये हमको पूरा भरोसा है. खूब आगे बढ़िएगा. बिहार सबसे पुराना जगह है, आप जब काम कर दीजिएगा तो जो सबसे पुराना जगह है वो उतना ही आगे बढ़ जाएगा. जो भी विकास होगा हम उसका श्रेय आपको देते रहेंगे."

  14. झारखंड : स्पैनिश युवती से कथित बलात्कार का मामला, बीजेपी क्या बोली?

    बाबूलाल मरांडी

    इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH

    इमेज कैप्शन, बाबूलाल मरांडी (फाइल फोटो)

    झारखंड में स्पैनिश युवती के साथ कथित बलात्कार के मामले में बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

    राज्य में बीजेपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''अगर विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की घटनाएं होंगीं तो झारखंड में कौन आएगा. ऐसी घटनाओं को रोकना समाज और सरकार का दायित्व है. सरकार का दायित्व तो बहुत ज्यादा है. इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को ऐसी सज़ा मिले कि आगे किसी को ऐसा करने की हिम्मत न हो.''

    राज्य के दुमका ज़िले में स्पेन की एक युवती से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

    युवती के साथ एक मार्च की देर रात कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. वो अपने पति के साथ सड़क किनारे एक टेंट में रुकी थीं, तभी यह वारदात हुई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बीबीसी से कहा कि स्पैनिश युवती और उनके पति को पुलिस सुरक्षा में दुमका लाया गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

    एसपी खेरवार ने बीबीसी से कहा, “शुक्रवार की रात हंसडीहा थाने की गश्ती टीम कुरमाहाट से गुजर रही थी, तभी स्पैनिश दंपति ने पुलिस टीम को रोककर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

    वहाँ की पुलिस को उनकी भाषा समझने में दिक़्क़तें हो रही थी. इसके बावजूद गश्ती टीम उन्हें पास के अस्पताल में ले गई, क्योंकि उन्हें चोट लगी थी और कुछ जगहों से खून भी निकल रहा था.

    सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई.

  15. पीपल्स पार्टी के मीर सरफ़राज़ अहमद बुगती बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री चुने गए

    मीर सरफ़राज़ अहमद बुगती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पीपल्स पार्टी के मीर सरफ़राज़ अहमद बुगती को बलूचिस्तान का मुख्यमंत्री चुना गया है.

    बलूचिस्तान विधानसभा में साधारण बहुमत के साथ मुख्यमंत्री चुनने के लिए 33 वोटों की आवश्यकता होती है. हालांकि मीर सरफ़राज़ बुगती को 41 सदस्यों के वोट मिले.

    मुख्यमंत्री पद के लिए कोई और प्रत्याशी नहीं था.

    मुख्यमंत्री के नियमित चुनाव के लिए विधानसभा की बैठक स्पीकर कैप्टन (रिटायर्ड) अब्दुल ख़ालिक की अध्यक्षता में हुई.

    जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया और बैठक में भाग नहीं लिया जबकि नेशनल पार्टी के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लिया.

    पीपल्स पार्टी, मुस्लिम लीग-एन, बलूचिस्तान अवामी पार्टी सहित गठबंधन दलों के सदस्यों ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए मतदान किया.

    वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्पीकर ने घोषणा की कि सरफ़राज़ अहमद बुगती को 41 वोटों के साथ बलूचिस्तान का मुख्यमंत्री चुना गया है.

  16. नाराज़गी केवल 20 प्रतिशत में है, मैंने उनसे बात की हैः सुखविंदर सिंह सुक्खू

    वीडियो कैप्शन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी ही पार्टी में हुई बग़ावत का अंदेशा था?

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस में जो नाराज़गी है वो छोटी छोटी बातों को लेकर है और वो इसे लेकर बात कर रहे हैं.

    दरअसल एक दिन पहले ही कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख और सांसद प्रतिभा सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

    उन्होंने शुक्रवार को कहा था, "जब आपको (सुखविंदर सिंह सुक्खू) एक साल से ऊपर समय हो गया है फिर भी आप उनके मसलों का संज्ञान नहीं ले रहे. उनकी बात नहीं सुन रहे तो उनका नाराज़ होना जायज है. गर सीएम बैठ कर बात करते तो आज यह स्थिति नहीं होती."

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "80 प्रतिशत कांग्रेस इकट्ठी है, जहां नाराज़गी 20 प्रतिशत में है वो छोटी छोटी बातों को लेकर है. स्वाभाविक तौर पर इन बातों को दूर करने का दायित्व मेरा है तो मैंने उनसे बात की है. इस बात पर हम आगे बढ़ेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बीजेपी पर कहा, "बीजेपी के 15 विधायकों को फाइनेंस बिल के दौरान स्पीकर ने निकाला था और निश्चित तौर पर कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय वोट डालने नहीं आए. ये ठीक है कि क्रॉस वोटिंग करवा कर उनके हौसले बुलंद हैं लेकिन सरकार गिराने जैसी स्थिति अब पैदा नहीं होने वाली है."

    इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, "लोकसभा में हम पूरी ताक़त से उभरेंगे. इस घटना के बाद बीजेपी को नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश खरीद-फ़रोख़्त की भूमि नहीं है."

  17. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंडः ग्लेन,रचिन का दमदार प्रदर्शन, दिलचस्प हुआ मुक़ाबला

    रचिन रवींद्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रचिन रवींद्र

    ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मुक़ाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है.

    दूसरे दिन तक मैच पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बना ली थी लेकिन तीसरे दिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने कंगारू टीम की दूसरी पारी को 164 रन पर समेट दिया.

    ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए, उसने न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 179 रन पर समेट दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज़ महज 12 रन पर आउट हो गए थे.

    इसके बाद तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई पारी 164 रनों पर सिमट गई.

    ग्लेन फिलिप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग्लेन फिलिप

    इस दौरान न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप ने पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया.

    हालांकि न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टी ब्रेक से पहले ही उसने अपना एक विकेट गंवा दिया.

    टी ब्रेक के बाद न्यूज़ीलैंड ने 24 रन के अंतराल पर दो और विकेट गंवा दिए.

    इसके बाद रचिन रवींद्र एक छोर से डट गए और नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली.

    तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट पर 111 रन बना लिए हैं और अभी उसे जीत के लिए 258 और बनाने हैं.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टी20 सिरीज़ पहले ही 3-0 से जीत चुकी है.

  18. बिहार से LIVE: औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा. ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े

  19. बेंगलुरु विस्फोट : सीएम सिद्धारमैया ने घायलों से मुलाकात की, कहा-दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में शुक्रवार को हुए विस्फोट में घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.

    सिद्धरमैया ने बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड अस्पताल में उनसे मुलाकात की. घायलों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को हुए विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे.

    सिद्धारमैया ने कहा है कि विस्फोट के दोषियों पर पक्की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले को राजनीतिक रंग न दे. बेंगलुरु के व्हाइटफ़ील्ड इलाक़े में स्थित रामेश्वरम कैफ़े में शुक्रवार दोपहर कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट में 9 लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल हैं.

    यह महिला 40 प्रतिशत तक जल गई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. आईटी क्षेत्र में काम करने वाले युवा इस जगह पर खाने-पीने के लिए आते हैं. ये धमाके एक ऐसे इलाक़े में हुए हैं जिसे बेंगलुरु के आईटी हब के रूप में जाना जाता है.

  20. स्पेन की युवती से झारखंड में कथित गैंगरेप का मामला, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया,

    दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार

    इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH

    इमेज कैप्शन, दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार

    झारखंड के दुमका ज़िले में स्पेन की एक युवती से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उस युवती के साथ 1 मार्च की देर रात सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. वे अपने पति के साथ सड़क किनारे एक टेंट में रुकी थीं, तभी यह वारदात हुई.

    दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्पैनिश युवती और उनके पति को पुलिस सुरक्षा में दुमका लाया गया है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

    एसपी खेरवार ने बीबीसी से कहा, “शुक्रवार की रात हंसडीहा थाने की गश्ती टीम कुरमाहाट से गुजर रही थी, तभी स्पैनिश दंपति ने पुलिस टीम को रोककर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. वहाँ की पुलिस को उनकी भाषा समझने में दिक़्क़तें हो रही थीं. इसके बावजूद गश्ती टीम उन्हें पास के अस्पताल में ले गई, क्योंकि उन्हें चोट लगी थी और कुछ जगहों से खून भी निकल रहा था. सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई.”

    उन्होंने यह भी कहा, “हमलोग तत्काल मौके पर पहुँचे और उनसे बातचीत की. पीड़िता ने बताया कि उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और घड़ी आदि लूट ली गई. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई थी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    “इसके बाद हमलोगों ने उनसे मिली जानकारी और अभियुक्तों के हुलिया आदि के आधार पर रात में ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही हम बाकी अभियुक्तों को भी पकड़ लेंगे. स्पेन दूतावास के अधिकारियों को हमने अपने स्तर से सूचना नहीं दी है लेकिन स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को सारी बात बतायी गई है.”

    दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट अनुकुरण पूर्ति ने बताया, "महिला की ज़िंदगी को किसी भी प्रकार का ख़तरा नहीं है. मेडिकल बोर्ड गठित की गई है. बाहरी चोट दिख रहे हैं. अभी मेडिकल जांच चल रही है."

    झारखंड के मंत्री बाना गुप्ता ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, "सरकार पूरी कड़ाई के साथ न्यायसंगत सज़ा दिलाने के लिए अपनी बहनों के साथ खड़ी है."

    वहीं झारखंड के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने भी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कैसे हुई घटना

    एक स्थानीय पत्रकार ने बीबीसी को बताया कि वह युवती और उनके पति दो अलग-अलग बाइक से हंसडीहा होते हुए बिहार के भागलपुर जा रहे थे. रात होने की वजह से कुरमाहाट के पास सड़क किनारे एक टेंट लगाकर रुक गए. तभी आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे और इस वारदात को अंजाम दिया.

    उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद दुमका के एसपी रात में ही वहां पहुंचे

    पीड़ित युवती और उनके पति को सरैयाहाट के अस्पताल में एडमिट कराया गया. सुबह होने पर दोनों लोग पुलिस सुरक्षा में अपनी-अपनी बाइक से दुमका लाए गए. यहां उनकी मेडिकल जांच करायी जा रही है.

    गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में लिखकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    कांग्रेस ने क्या कहा?

    कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी इस घटना की निंदा कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की मांग की है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे प्रदेश घूमने आई विदेशी महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना बेहद जघन्य और शर्मनाक है. ऐसी घटना हमारे प्रदेश और समाज दोनों के लिए एक धब्बा है. मेरी सरकार से मांग है आरोपियों की जल्द हो गिरफ़्तारी, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.”