ग़ज़ा संघर्ष विराम पर सहमति की उम्मीद बढ़ी, इसराइली पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा

ग़ज़ा संघर्ष विराम को लेकर पेरिस में चल रही वार्ता में शनिवार को हुई प्रगति के लेकर उम्मीदें जगी हैं. इसके बारे में इसराइल वॉर कैबिनेट को रविवार को जानकारी दी गई.

लाइव कवरेज

आदर्श राठौर and संदीप राय

  1. ग़ज़ा संघर्ष विराम पर सहमति की उम्मीद बढ़ी, इसराइली पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा संघर्ष विराम को लेकर पेरिस में चल रही वार्ता में शनिवार को हुई प्रगति के लेकर उम्मीदें जगी हैं. इसके बारे में इसराइल वॉर कैबिनेट को रविवार को जानकारी दी गई.

    इस बीच इसराइल में प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है.

    रविवार को नेतन्याहू के इस्तीफ़े की मांग को लेकर तेल अवीव में प्रदर्शन हुआ.

    बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. प्रदर्शनकारी डेमोक्रेसी स्क्वायर तक जाना चाह रहे थे.

    सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले से पहले इसराइल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का तांता लगा हुआ था. एक साल तक नेतन्याहू और उनकी कट्टरपंथी कैबिनेट के खिलाफ़ प्रदर्शन चले.

    लेकिन शनिवार को हुआ प्रदर्शन अक्टूबर हमले के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन था.

    प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू सरकार की रुचि बंधकों को छुड़ाने की बजाय हमास को हराने में अधिक है.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पेरिस वार्ता में सहमति

    संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर पेरिस में वार्ता चल रही है.

    इस समझौते में इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी कैदियों की रिहाई की भी मांग शामिल है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नेतन्याहू ने लिखा, “अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए हम एक और योजना पर काम कर रहे हैं. इसीलिए मैंने एक प्रतिनिधिमंडल पेरिस भेजा है और आज रात समझौता वार्ता में अगले चरण पर बात होगी.”

    इसके बाद ख़बर आई कि इसराइल एक प्रतिनिधिमंडल क़तर भी भेज रहा है.

    रविवार को व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि बंधकों की रिहाई और अस्थाई संघर्ष विराम पर 'बुनियादी समझादारी' बन गई है.

    मिस्र की सरकारी मीडिया के अनुसार, रविवार को दोहा में वार्ता फिर से शुरू हुई है जिसमें मिस्र, क़तर और अमेरिका और इसराइल के एक्सपर्ट शामिल हैं. रिपोर्ट ये भी है कि इसमें हमास के प्रतिनिधि भी शामिल हैं.

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस बीच ग़ज़ा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में इसराइली हवाई बमबारी जारी है.

    नेतन्याहू ने कहा है कि रफ़ाह पर ज़मीनी हमले के लिए इसराइली सेना तैयार है और इसी हफ़्ते कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा.

    जबकि यूएन एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अगर रफ़ाह पर हमला होता तो और गंभीर मानवीय संकट खड़ा हो जाएगा.

    हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली हमलों में अबतक 29,600 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. जबकि हज़ारों की संख्या में शव पूरे ग़ज़ा में मलबों के नीचे दबे हुए हैं.

    सात अक्टूबर को हुए हमले में 1200 इसराइली मारे गए थे और हमास क़रीब 250 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले गया था.

  2. राजस्थान में सरस्वती की जगह सावित्री बाई फुले की फ़ोटो लगाने पर दलित शिक्षिका सस्पेंड,

    दलित शिक्षिका

    इमेज स्रोत, Screen Grab

    राजस्थान में एक दलित शिक्षिका हेमलता बैरवा को पिछले गणतंत्र दिवस पर सावित्री बाई फुले की फोटो लगाने पर आज निलंबित कर दिया गया.

    राजस्थान के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर हेमलता बैरवा के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने की बात कही है.

    स्कूल में बीते गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान सरस्वती की जगह सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाने और सरस्वती की पूजा नहीं करने को लेकर हेमलता बैरवा का ग्रामीणों ने विरोध किया था.

    इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें ग्रामीण कह रहे हैं कि, "बच्चों की देवी सरस्वती हैं. सरस्वती की पूजा करनी होगी."

    जबकि, हेमलता कह रही हैं, "बच्चों की देवी सावित्रीबाई फुले हैं. सरस्वती की पूजा नहीं करूँगी."

    शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर शिक्षिका को निलंबित करने की घोषणा की थी.

    उन्होंने कहा छा, "कहते हैं सरस्वती माँ का क्या योगदान है स्कूलों में. अब सरस्वती माँ का अपमान सहन नहीं करेंगे. इसलिए मैं इसको सस्पेंड करता हूँ."

    हाल ही में कोटा में तीन मुसलमान शिक्षकों के सस्पेंड करने के मामले के बाद अब बारां ज़िले में दलित शिक्षिका को सपसेंड करने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

    हेमलता बैरवा को सस्पेंड करने का विरोध सोशल मीडिया यूज़र्स कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके समर्थन में लोग ट्वीट कर रहे हैं.

  3. हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मार कर हत्या, गृह मंत्री विज ने क्या कहा

    नफे सिंह राठी

    इमेज स्रोत, @AbhaySChautala

    इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला ने दी है.

    यह घटना दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में घटी.

    अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे. उन पर हुए कायराना हमले से पूरा इनेलो परिवार स्तब्ध है, नफे सिंह जी हमारी पार्टी ही नहीं हमारे परिवार का हिस्सा थे. वो मेरे भाई समान थे.”

    उन्होंने आरोप लगाया है, “नफे सिंह जी ने हाल ही में सीएम, गृह मंत्री, डीजीपी और कमिश्नर को खुद पर होने वाले हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उस समय तो सरकार ने राजनीति की और सुरक्षा नहीं दी. क्या सरकार इस में बराबर दोषी नहीं है?”

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "यह दुखद घटना है. नफे सिंह राठी मेरे साथ विधायक रहे हैं. और मैंने सारे अधिकारियों से बात की है और उनसे कहा है कि इस पर तुरंत कार्रवाई करें."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा,'' हमें गोलीबारी के बारे सूचना मिली थी. सीआईए और एसटीएफ़ की टीमें हमलावरों की तलाश कर रही हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.''

    हरियाणा के आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफ़े सिंह और उनके सहयोगी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उन पर कई गोलियां दागी गईं.

    उन्होंने कहा, "क्या आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित रह गया है? आज प्रदेश के अंदर एक भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. व्यापारियों से गोली मार कर फिरौती मांगी जा रही है, राजनेताओं को सड़क पर चलते गोली मारी जा रही है, भारतीय जनता पार्टी किसानों पर गोली बरसा रही है."

    "क्या इस देश और हरियाणा के अंदर कानून का राज रहेगा. या इसी तरह लोग मारे जाते रहेंगे और मुख्यमंत्री केवल जाति धर्म के नाम पर चुनावी सभाओं में व्यस्त रहेंगे. प्रदेश के अंदर क़ानून व्यवस्था देखने वाला कोई नहीं है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों में एम्स अस्पतालों का किया उद्घाटन

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पतालों का उद्घाटन किया.

    गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने राजकोट (गुजरात), भटिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्यानी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) के एम्स अस्पतालों का उद्घाटन किया.

    इसके साथ ही उन्होंने 48,100 करोड़ रुपये लागत की कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

    इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज राजकोट में इसकी झलक मिली है कि विकसित भारत में किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी. आज़ादी के 50 साल तक देश में केवल एक एम्स हुआ करता था और वो भी दिल्ली में. आज़ादी के सात दशकों में केवल सात एम्स मंज़ूर किए गए, लेकिन वो भी कभी पूरे नहीं हुए.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. अखिलेश यादव के स्वागत से लेकर अग्निवीर और पेपर लीक तक क्या बोलीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

    राहुल गांधी की यात्रा में रविवार को अखिलेश यादव भी पहुंचे.

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को आगरा में जनसभा के दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर पहुंची जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था.

    इस रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

    प्रियंका गांधी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "आज दिल से अखिलेश यादव जी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बहुत-बहुत स्वागत. बहुत खुशी का दिन है कि अखिलेश और राहुल मिलकर संविधान और देश के लिए लड़ने जा रहे हैं."

    लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “जनता जनार्दन का यह सैलाब क्यों उमड़ा है? क्योंकि युवाओं के लिए रोजगार नहीं है. भ्रष्टाचार और पेपर लीक से सुरक्षा नहीं है. भविष्य की उम्मीद नहीं है. किसानों के लिए उचित सुविधा और उचित दाम नहीं है. महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं है. वंचितों के लिए हिस्सेदारी नहीं है.”

    “जो भी देशवासी बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट और अन्याय से पीड़ित है, उसके लिए न्याय नहीं है.हम लड़ेंगे हर अन्याय के खिलाफ, जन-जन को न्याय दिलाने के लिए- न्याय का हक मिलने तक.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले वो पहली बार शनिवार को मुरादाबाद में राहुल की यात्रा में शामिल हुई थीं.

    प्रियंका गांधी ने अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ खुले वाहन में लोगों को संबोधित किया.

    रविवार को आगरा से पहले एक अलीगढ़ की एक जनसभा में उन्होंने कहा, “'अन्यायकाल' में बेरोजगारी सबसे बड़ा संकट बन गई है. अग्निवीर लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों का सपना तोड़ दिया.“

    “बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां उद्योगपतियों को बेच डालीं. लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सालों तक भर्तियां नहीं निकलतीं, निकलती हैं तो पेपर लीक हो जाता है. भर्तियों में भ्रष्टाचार है. आज गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े और मध्य वर्ग के युवा निराश हैं. उनके सामने भविष्य की कोई उम्मीद नहीं बची है.“

    राहुल की यात्रा का आज उत्तर प्रदेश में आखिरी दिन था. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता अख़िलेश यादव भी शामिल होने पहुंचे.

    सात साल बाद यूपी में कांग्रेस के साथ सपा का चुनावी गठबंधन हुआ है.

    लोकसभा चुनावों को लेकर सीट शेयरिंग सझौते के बाद पहली बार एक मंच से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  6. आइफ़िल टॉवर में कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म, छह दिन बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा

    एफ़िल टॉवर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पेरिस का आइफ़िल टॉवर छह दिन की हड़ताल के बाद रविवार को फिर से पर्यटकों के लिए खुलने को तैयार है.

    यहां काम करे वाले कर्मचारी बीते सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे.

    दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्ष का केंद्र आइफ़िल टॉवर की ऑपरेटक कंपनी एसईटीई ने कहा कि कर्मचारी यूनियनों के साथ शनिवार को समझौता हो गया.

    बीते तीन महीनों में यह दूसरी हड़ताल है, जबकि इसी साल गर्मियों में पेरिस में ओलंपिक गेम्स होने वाले हैं.

    एसईटीई ने असुविधा के लिए पर्यटकों से माफ़ी मांगी है और कहा है कि उनके टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे.

    इस हड़ताल के कारण क़रीब एक लाख पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिल सका.

    एफ़िल टॉवर

    इमेज स्रोत, Getty Images

  7. योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक पर कहा- ये राष्ट्रीय पाप है...

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा.

    उन्होंने कहा, “जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस करेगा. वे न 'घर' के रहेंगे न 'घाट' के रहेंगे.”

    उन्होंने कहा कि 'अगर नियुक्ति की प्रक्रिया इमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और यह प्रतिभा के पलायन को मजबूर करता है. यह एक राष्ट्रीय पाप है, अगर युवाओं के साथ अन्याय है.'

    "युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उनके ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर उन तत्वों से उतनी ही सख़्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम किया जाएगा. सरकार ने पहले भी कार्रवाई की थी अब फिर से शुरू करने जा रही है. अब वे न घर के रहेंगे न घाट के रहेंगे."

    "जब हम कार्रवाई करते हैं तो उसे ऐसा प्रस्तुत करते हैं कि वो नज़ीर बन जाए. हम नज़ीर बनवाएंगे."

    ग़ौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद योगी सरकार को इसे रद्द कर अगले छह महीने में दोबारा परीक्षा कराए जाने का एलान करना पड़ा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव, आगरा में क्या बोले

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, @yadavakhilesh

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रविवार को आगरा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए.

    अखिलेश यादव ने कहा. "आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है. मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है. आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं. हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन और पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की लड़ाई एनडीए को हराने का काम करेगी."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी ने जो सपना देखा था, ग़रीब, पिछड़ा जिनको हक और सम्मान मिलना चाहिए, इतने सालों बाद उन्हें नहीं मिला. और जो मिल भी रहा था, उसे भारतीय जनता पार्टी ने लूटने का काम किया है.”

    उन्होंने कहा, “आज इस कार्यक्रम के बाद जो संदेश जा रहा है, वो एक ही संदेश है कि भाजपा हटाओ, देश बचाओ.”

    अखिलेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “नफ़रत करने वालों को भी मोहब्बत सिखा देता है.ये ‘आगरा’ है जनाब, जो दिलों को मिला देता है.”

    आगरा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.

    इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप गरीब हैं तो आपके साथ 24 घंटे इस देश में अन्याय होगा. नफरत का कारण अन्याय है, इसलिए हमने अपने यात्रा में न्याय शब्द को जोड़ दिया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राहुल गांधी की यात्रा का यूपी में आज आखिरी दिन है और दोनों पार्टियों में आगामी लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी पर समझौता होने के बाद अखिलेश यादव पहली बार इसमें शामिल हो रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  9. उत्तर प्रदेश की पटाखा फ़ैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत, कई घायल

    यूपी

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पटाखा फ़ैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

    कौशांबी के एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी में एक पटाखा फ़ैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हुई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज का जा रहा है.

    उन्होंने कहा,“पटाखा फ़ैक्ट्री रिहाइशी इलाक़े से दूर है. फ़ैक्ट्री मालिक के पास पटाखा बनाने और बेचने का लाइसेंस है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्टः जीतने के लिए भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य

    कुलदीप यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर सिमट गई.

    जीत के लिए अब भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य है, क्योंकि पहली पारी में भारत 46 रनों से पीछे रह गया था.

    अगर यह टेस्ट मैच भारत जीत जाता है तो वो पांच मैचों की इस सिरीज़ में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा.

    भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट आर अश्विन ने, 4 विकेट कुलदीप यादव और आर एक विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके.

    इससे पहले भारत ने शुरुआती झटकों के बाद अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे.

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिनका पीछा कर रही भारतीय टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑलआउट हो गई.

    भारत के 177 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने सधकर खेलते हुए टीम की मैच में वापसी करवाई.

  11. राहुल-अखिलेश की रैली, आगरा में कैसा है माहौल, देखें तस्वीरों में,

    आगरा

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में अंतिम दिन इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के शामिल होने से यात्रा में नया जोश दिखा.

    राहुल गांधी की यात्रा का यूपी में आज आखिरी दिन है और दोनों पार्टियों में आगामी लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी पर समझौता होने के बाद अखिलेश यादव पहली बार इसमें शामिल हो रहे हैं.

    आगरा

    आगरा के टेढ़ी बगिया चौराहा पर दोनों नेताओं के पहुँचने से पहले ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी. कांग्रेस के मुक़ाबले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अधिक संख्या में नज़र आए.

    आगरा

    यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था. करीब सात साल बाद आगामी लोकसभा चुनावों के लिए इनमें साझेदारी पर इसी हफ़्ते बात बनी है.

    आगरा

    इसके पहले 19 फरवरी को न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था, “जिस समय (समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच) सीटों का बंटवारा हो जाएगा. समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.”

    आगरा

    इंडिया गठबंधन के एक अन्य सहयोगी दल आरएलडी ने पाल बदल लिया है.

    लेकिन अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ आने से कार्यकर्ताओं में भी जोश है, लेकिन वो ये भी मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना बड़ी चुनौती है.

    आगरा

    2017 विधानसभा चुनावों में राहुल और अखिलेश की जोड़ी कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी और बीजेपी ने राज्य में ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया था.

    पिछले 10 सालों में विपक्ष यूपी में बीजेपी को मज़बूत चुनौती नहीं दे सका है. आगामी लोकसभा चुनावों में राहुल और अखिलेश की जोड़ी की फिर से परीक्षा होगी.

  12. संदेशखाली जा रही फैक्ट फ़ाइंडिंग टीम के छह सदस्य गिरफ़्तार, टीएमसी के दो मंत्री पहुंचे,

    संदेशखाली, पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जाने वाली एक स्वतंत्र फ़ैक्ट फाइंडिंग टीम के छह सदस्यों को पुलिस ने पहले रास्ते में ही रोक दिया और विवाद बढ़ने पर उनको गिरफ़्तार कर लिया. उनको वहां से कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय लाल बाज़ार ले आया गया है.

    कोलकाता पुलिस के उपायुक्त सैकत घोष ने कहा, "हमने उनसे वापस जाने का अनुरोध किया था. लेकिन टीम के सदस्य गैरकानूनी तरीके से पुलिस का बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने लगे. शांति बनाए रखने के लिए उनको गिरफ़्तार किया गया है."

    पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी की अगुवाई में जाने वाली इस छह सदस्यीय टीम को संदेशखाली से करीब 52 किमी दूर भोजेरहाट में रोक दिया था.

    इस टीम में पूर्व आईपीएस अधिकारी राज पाल सिंह के अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व प्रमुख चारू वली खन्ना, एडवोकेट ओ.पी. व्यास और बावना बजाजा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार संजीव नायक शामिल हैं.

    संदेशखाली

    इमेज स्रोत, ANI

    राज्य सरकार की ओर से जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराने के लिए इलाके में अस्थायी शिविर लगाए गए हैं. बेड़मजूर इलाके में लगे ऐसे एक शिविर में शनिवार को कुल 73 शिकायतें दर्ज की गईं. जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में शाहजहां के भाई सिराजुद्दीन के ख़िलाफ़ भी कई शिकायतें दर्ज हुई हैं.

    डैमेज कंट्रोल की कवायद के तहत राज्य के दो मंत्रियों पार्थ भौमिक औरसुजित बोसने भी शनिवार को संदेशखाली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके निपटारे का भरोसा दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, "यह पूरी तरह गैरकानूनी है. संदेशखाली में कर्फ्यू नहीं है. हम दो गुटों में बंट कर वहां जा सकते हैं. आखिर प्रशासन क्या छिपाने की कोशिश कर रहा है?"

    इससे पहले शनिवार रात को आईएसएफ की एक महिला नेता को भी इलाके में अशांति भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीपीएम के पूर्व विधायक निरापद सरकार और बीजेपी नेता विकास सिंह को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

    इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम लगातार दो दिनों तक संदेशखाली का दौरा कर पीड़िताओं से बातचीत कर चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. हरियाणा के सात ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगी रोक हटी

    मोबाइल इंटरनेट सेवा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरियाणा के सात ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

    दो हफ़्ते पहले किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए इन जि़लों में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी.

    अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फ़तेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं 11 फ़रवरी से रोक दी गई थीं. इस प्रतिबंध की मियाद धीरे-धीरे बढ़ाई जाती रही जो 24 फ़रवरी तक लागू रही.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि इन ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को बढ़ाने के संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है.

  14. पीएम मोदी ने समंदर में लगाया गोता, द्वारका नगरी को लेकर ये कहा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, x/narendramodi

    दो दिन के गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका के पास समंदर में गोता लगाया है.

    पीएम ने इसकी तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा है, “जलमग्न द्वारका नगर में प्रार्थना करना पवित्र अनुभव था.”

    उन्होंने लिखा, “मैं आध्यात्मिक भव्यता और शाश्वत भक्ति के प्राचीन युग से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं. भगवान श्रीकृष्ण हम सब पर कृपा करें."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले पीएम ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की.

    वह यहां सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जो बेट द्वारका द्वीप को ओखा से जोड़ता है.

    यह पुल भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज है, जिसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है.

  15. बीजेपी में शामिल हुए बीएसपी सांसद रितेश पांडे, क्या बताई वजह

    सांसद

    इमेज स्रोत, ANI

    बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

    उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद रितेश ने इससे पहले आज ही बीएसपी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

    इससे पहले रितेश पांडे ने बीएसपी प्रमुख मायावती को भेजे पत्र में लिखा था कि वह 'पार्टी की बैठकों में न बुलाए जाने और प्रयास करने पर भी शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात न होने' के कारण यह क़दम उठा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने इस पत्र में लिखा था, “मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई आवश्यकता नहीं रही, इसलिए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.”

  16. राजस्थान के स्कूल में कथित धर्मांतरण मामले में एक और मुस्लिम शिक्षक पर गिरी गाज,

    मोहर सिंह मीणा

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    राजस्थान के कोटा के सांगोद में एक सरकारी स्कूल के अध्यापकों पर कथित तौर पर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद स्कूल के सभी मुसलमान अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है.

    मामला खजूरी ओदपुर सरकारी स्कूल का है. इलाक़े के हिंदू संगठनों ने 21 फ़रवरी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी.

    इसके बाद, इस स्कूल के शिक्षक फ़िरोज खान और मिर्ज़ा मुजाहिद को बीते शुक्रवार को ही सस्पेंड किया गया था. अब स्कूल की अध्यापिका शबाना को भी निलंबित किया गया है.

    कोटा के ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) अतीष कुमार ने बीबीसी से कहा कि जांच जारी होने के कारण अध्यापिका शबाना को निलंबित किया गया है.

    मोहर सिंह मीणा

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शिक्षक फ़िरोज़ खान ने बीबीसी से कहा, "स्कूल में पंद्रह शिक्षकों के स्टाफ़ में हम तीन मुसलमान शिक्षक थे. हम सभी को टारगेट कर सस्पेंड किया गया है. हम पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं."

    स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश बैरवा ने बीबीसी से कहा, "शिक्षकों पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मैं तीन साल से स्कूल में पोस्टेड हूं, आज तक किसी भी स्टूडेंट या उनके अभिभावकों ने कोई शिकायत नहीं की है. इस तरह के आरोप लगाकर स्कूल के माहौल को ख़राब किया जा रहा है."

    उच्च माध्यमिक स्तर के इस स्कूल से सस्पेंड शिक्षिका शबाना ने चार महीने पहले ही नौकरी ज्वॉइन की है. जबकि, शिक्षक फ़िरोज़ ख़ान पांच साल और मिर्ज़ा मुजाहिद क़रीब आठ साल से पोस्टेड हैं.

    मोहर सिंह मीणा

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    इमेज कैप्शन, हिंदू संगठनों ने 21 फ़रवरी को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी

    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार सुबह जोधपुर में मीडिया से बातचीत में एक बार फिर इस मामले में बयान दिया.

    उन्होंने कहा, "कोटा ज़िले के खजूरी गांव के स्कूल में वहां के अध्यापकों ने एक हिंदू बालिका के धर्म के कॉलम में मुस्लिम लिखा है. उससे ज़बरदस्ती नमाज़ पढ़ाई जाती है, धर्मांतरण की साज़िश होती है. यह तो हम चलने नहीं देंगे."

    उन्होंने कहा, "किसी भी विद्यालय को हम धर्मांतरण और लव जिहाद का अड्डा नहीं बनने देंगे. जहां भी इस प्रकार के षड्यंत्र होंगे, जिनमें शिक्षक या विद्यार्थी शामिल होंगे, उन सबके ख़िलाफ़ सख़्ती से कार्रवाई करेंगे."

  17. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर बोले- मज़बूत हो रहा है आंदोलन, पीएम से की ये अपील

    सरवन सिंह पंढेर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सरवन सिंह पंढेर (बीच में) File Photo

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आंदोलन कर रहे किसानों पर बर्बरता से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी से किसानों की सभी मांगों को मान लेने की अपील की है.

    फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य मांगों पर किसानों ने दिल्ली चलो का नारा दिया है, जिन्हें अभी हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगती सीमा पर रोका हुआ है. केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच चार दौर की बातचीत बेनतीजा रही है.

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “जिस तरह की बर्बरता भरी कार्रवाई केंद्र सरकार कर रही है, उसके बारे में उन्हें दोबारा सोचना चाहिए. जिस तरह का ज़ुल्म हरियाणा की सीमाओं पर हो रहा है, ये निंदनीय है.”

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए.

    पंढेर ने कहा, “हम चाहते हैं कि पीएम आगे आएं, सभी मांगों को मानने का एलान करें ताकि गतिरोध टूटे.”

    “स्टेट को किसी तरह का ज़ुल्म नहीं करना चाहिए. पीएम स्वयं आदेश दें कि जिन लोगों ने गोली चलाकर हमारे ट्रैक्टर और गाड़ियां तोड़ी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    किसान नेता ने कहा कि उनके आंदोलन के कमज़ोर होने की ख़बरें झूठी हैं.

    उन्होंने कहा, “कुछ चैनलों में बातें आ रही हैं कि आंदोलन कमज़ोर हो रहा है. आप ड्रोन से देखें, 15 किलोमीटर तक कितने लोग जमा हैं. लोग दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. इस तरह की न्यूज़ नहीं चलानी चाहिए.”

    पंढेर ने यह भी कहा कि पंजाब और हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बहाल की जानी चाहिए.

  18. रांची टेस्ट: टीम को संकट से निकाला मगर शतक से चूके ध्रुव जुरेल, 307 पर सिमटी टीम इंडिया

    ध्रुव जुरेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ध्रुव जुरेल

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई है.

    रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिनका पीछा कर रही भारतीय टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑलआउट हो गई.

    भारतीय टीम इंग्लैंड से 46 रन पीछे है लेकिन हालात और भी ख़राब हो सकते थे. दरअसल, भारत के 177 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने सधकर खेलते हुए टीम की मैच में वापसी करवाई.

    सबसे शानदार प्रदर्शन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल का रहा. उन्होंने 90 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें कुलदीप यादव का साथ मिला, जिन्होंने आठवें विकेट के लिए जुरेल के साथ मिलकर 76 रनों की साझेदारी की.

    इंग्लैंड की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन शोएब बशीर का रहा. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे बशीर ने पांच विकेट हासिल किए.

  19. प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी सरकार ने 10 सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया

    प्रियंका

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.

    उन्होंने कहा कि लोगों को अपने हितों पर सोच-विचार करते हुए समझदारी से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देना होगा.

    प्रियंका ने कहा, "दस साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. मीडिया दिखाता है कि देश में जी20 जैसे कितने बड़े इवेंट हो रहे हैं. सबने कहा कि इससे देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है. ठीक है, हम भी ख़ुश होते हैं. लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का मान-सम्मान यहां खड़े बच्चों, पुलिसवालों और छात्रों से नहीं जुड़ा है? क्या वो आपकी उम्मीदों और महत्वाकांक्षाओं से नहीं जुड़ा है? क्या आपको रोज़गार नहीं मिलना चाहिए? आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, तभी देश का मान-सम्मान बढ़ेगा."

    कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोज़गार देने के वादे को पूरा करने में नाकाम रही है.उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में इतने बच्चे सेना की तैयारी करते हैं. एक ज़माने में एक सरकार थी, जो आपकी आशाओं को आगे बढ़ाती थी. तब आपको सेना में रोज़गार मिलता था. आज ये अग्निवीर ले आए, वहां आपको रोज़गार नहीं मिल रहा. सरकारी कंपनियों में भी रोज़गार नहीं हैं, उन्हें वो अडाणी जी को बेच चुके हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस रफ़्तार से महंगाई बढ़ी है, उस दर से लोगों की आय नहीं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि किसानों को भी उनका हक़ नहीं दिया जा रहा.

    उन्होंने कहा, "आम जनता का क्या फ़ायदा हो रहा है? गहराई से इस सवाल को पूछो और समझो. किसान कल भी सड़क पर था, आज भी सड़क पर है. पिछले आठ सालों में गन्ने का मूल्य सिर्फ़ 55 रुपये बढ़ा है, लेकिन सब्ज़ियां, फल, दाल, तेल, गैस.. सब कितने महंगे हो गए हैं. बस चुनाव आने लगता है तो वो कहते हैं कि एक बोरा राशन ले लो."

    "सरकार का कर्तव्य आपके लिए काम करने का है, आपको रोज़गार और शिक्षा देकर मज़बूत करने का है. मैं आपको ये कहना चाहती हूं कि अपनी भलाई देखिए. मैं आपसे उम्मीद रखती हूं कि आप सोच-समझकर चलेंगे और अपने भविष्य के लिए वोट देंगे."

  20. आम आदमी पार्टी के साथ सीटें साझा करने पर कांग्रेस में मायूसी स्वाभाविक: जयराम रमेश

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी नेताओं के बीच से उठ रहे असंतोष के स्वर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि यह असंतोष और मायूसी वास्तविक है और वह ख़ुद भी मायूस हैं.

    हालांकि, उन्होंने कहा कि ये सब पार्टी के हित में लिए गए कठोर फ़ैसले हैं और पार्टी नेतृत्व सोच-समझकर ही ऐसे फ़ैसले लेता है.

    जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “सलमान ख़ुर्शीद जी ने भी कविता के माध्यम से मायूसी जताई, ये सब वास्तविक है लेकिन पार्टी को कठोर फ़ैसले लेने पड़ते हैं. जब समझौता होता है तो कुछ हम लेते हैं, कुछ देते हैं. बड़ी पिक्चर को देखते हुए इस तरह के फ़ैसले लेने पड़ते हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने को लेकर यहां से सांसद रहे दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फ़ैसल पटेल ने आपत्ति जताई थी.

    इस संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे भी मायूसी हुई है. जब अहमद पटेल जी थे तो मैं भी भरूच गया था. लेकिन नेतृत्व पार्टी के हित में फैसले लेता है, किसी व्यक्ति को देखकर नहीं. वह देखता है कि पार्टी और गठबंधन को कैसे मज़बूत करना है. कठोर फ़ैसले लेने पड़ते हैं.”

    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पांच राज्यों में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. दोनों दलों के नेताओं ने पंजाब में अलग-अलग लेकिन गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है.