भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 219 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत 353 रन बनाए.
टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी ली और पहले दिन जो रूट ने शतक जमाया.
पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर इंग्लैंड ने सात विकेट पर 302 रन जुटाए.
दूसरे दिन के शुरुआती 15 ओवरों में इंग्लैंड के बचे हुए तीन विकेट आउट हो गए.
जो रूट 122 रन बना कर नाबाद रहे.
गिल-जायसवाल की अर्धशतकीय साझेदारी
इसके बाद भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
कप्तान रोहित शर्मा केवल दो रन बना कर भारतीय पारी के तीसरे ओवर में आउट हो गए.
हालांकि दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 82 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन गिल के 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे.
जायसवाल ने बनाए सबसे अधिक 73 रन
इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 73 रन बना कर आउट हुए.
86 रन तक केवल एक विकेट गंवाई भारतीय टीम के अगले छह बल्लेबाज़ केवल 91 रन बना कर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद अपने करियर का केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 42 रन जोड़े.
जुरेल 30 रन जबकि कुलदीप 17 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए हैं.
इंग्लैंड के ऑफ़ब्रेक गेंदबाज़ शोएब बशीर चमके
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.
इंग्लैंड की ओर से अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ शोएब बशीर ने चार विकेट लिए हैं जबकि टॉम हार्टले ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट चटकाए हैं.
पांच मैचों की इस टेस्ट सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे है.