You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे, ज़ेलेंस्की ने कहा- रूस हमारे सपनों को कुचल नहीं सकता

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर नए सिरे से हमले किए हैं. जबकि यूक्रेन की ओर से किए गए हमलों में से ज्यादातर नाकाम रहे हैं.

लाइव कवरेज

  1. रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे, ज़ेलेंस्की ने कहा- रूस हमारे सपनों को कुचल नहीं सकता

    यूक्रेन और रूस की लड़ाई रविवार को तीसरे साल में प्रवेश कर जाएगी.

    युद्ध के दो साल पूरे होने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश रूस से लड़ता रहेगा. रूस यूक्रेन के लोगों को नहीं कुचल सकता.

    इस बीच, रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर नए सिरे से हमले किए हैं. जबकि यूक्रेन की ओर से किए गए हमलों में से ज्यादातर नाकाम रहे हैं.

    यूक्रेनी सेना को अपने एक प्रमुख शहर अविदवका से पीछे हटना पड़ा है.

    इस बीच, यूरोपीय देश के कई नेताओं ने यूक्रेन की राजधानी की कीएव पहुंच कर युद्ध में मरने वाले यूक्रेनियों को श्रद्दांजलि दी. कनाडा ने इस साल यूक्रेन को 2.2 अरब डॉलर की मदद का ऐलान किया है.

  2. सचिन तेंदुलकर ने पैरा क्रिकेटर आमिर से की मुलाकात, बल्ला देकर कहा- आप हैं रियल हीरो

    सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अपना बल्ला दिया, जिस पर उनके हस्ताक्षर थे.

    उन्होंने एक्स पर लिखा,'' रियल हीरो आमिर के लिए, आप इसी तरह प्रेरित करते रहें. आपसे मिलकर खुशी हुई.''

    34 साल के आमिर अब जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. आठ साल की उम्र में आमिर ने एक दुर्घटना में आमिर ने दोनों हाथ खो दिए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलना जारी रखा.

  3. उत्तराखंड : बनभूलपुरा हिंसा में संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ़्तारी, पुलिस ने क्या बताया,

    उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कुछ दिनों पहले भड़की हिंसा के मामले में एक संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ़्तारी हुई है.

    नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया,'' बनभूलपुरा क्षेत्र में जो घटना हुई थी उसमें लंबे समय से फ़रार अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है.''

    “ हमारी टीम ने इसे दिल्ली से गिरफ़्तार किया है. जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.''

    उन्होंने बताया,''इस काम के लिए हमारी टीम को मेरी तरफ़ से ढाई हज़ार रुपये का, डीआइजी की तरफ़ से 5000 रुपये और डीजीपी की तरफ़ से 50,000 का ईनाम दिया गया है. आज दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.''

    उन्होंने बताया,'' अब्दुल मलिक और उनके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश और गिरफ़्तारी के लिए एसएसपी नैनीताल ने छह विशेष पुलिस टीमें गठित की थी.''

    ''जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार आदि सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी.''

    उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक पखवाड़े पहले कथित तौर पर ग़ैर-क़ानूनी तरीके से बने एक मदरसे को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी थी.इसके बाद भड़की हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी.

    हिंसा के दौरानआगज़नी भी की गई. मदरसे को हटाने के काम में नगरपालिका के कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल थे.

  4. आप-कांग्रेस गठबंधन पर केसी त्यागी के तीखे बोल, देखें क्या बोले

    जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है.

    उन्होंने कहा है कि यह एक दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है.

    I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट बंटवारे पर केसी त्यागी ने चुटकी ली, "यह एक-दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है. पंजाब में दोनों (आप-कांग्रेस) एक-दूसरे की नीतियों, एक-दूसरे के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे."

    उन्होंने कटाक्ष किया, "गठबंधन वह होता है जो सामूहिक होता है और सब जगहों पर होता है. यह दिखावा है."

    शनिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है.

    एक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दोनों पार्टियों ने इसकी घोषणा की.

    आप-कांग्रेस में क्या समझौता हुआ?

    इस समझौते के मुताबिक़ दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से आप चार जबकि कांग्रेस तीन पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

    वहीं गुजरात की 26 में से 24 सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर आप के प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे.

    हरियाणा में कांग्रेस नौ जबकि आप एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

    वहीं चंडीगढ़ और गोवा में केवल कांग्रेस के उम्मीदवार ही उतारे जाएंगे.

    दोनों पार्टियों के बीच पंजाब को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका है. यहां दोनों पार्टियां अपने बूते चुनाव मैदान में उतरेंगी.

  5. यूक्रेन पर रूसी हमले के दो सालः अमेरिका ने रूस पर 500 नए प्रतिबंध लगाए

    अमेरिका ने यूक्रेन पर चल रहे हमले और रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी की मौत को लेकर रूस पर 500 नए प्रतिबंधों का एलान किया है.

    यूक्रेन पर रूसी हमले के दो साल पूरे होने के मौक़े पर एलान किए गए इन प्रतिबंधों में रूस के प्रमुख कार्ड पेमेंट सिस्टम, आर्थिक और सैन्य संस्थानों और नवेलनी की आर्कटिक सर्कल जेल के अधिकारी भी शामिल हैं.

    उधर यूरोपीय यूनियन ने भी सैन्य तकनीक को लेकर नए प्रतिबंधों की एलान किया है.

    गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैन फ़्रांसिस्को में नवेलनी की पत्नी और बेटी से मुलाक़ात की थी.

    उन्होंने कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं' कि नवेलनी की मौत के लिए रूस के राष्ट्रपति को दोषी ठहराया जाना चाहिए.

    अमेरिका के इन नए प्रतिबंधों में क़रीब 100 फर्म और ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें निर्यात पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा.

  6. यूक्रेन का दावा, रूसी सेना का दूसरा जासूसी विमान मार गिराया

    यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के ए-50 जासूसी विमान को गिरा दिया है. पिछले कुछ सप्ताह के दौरान यूक्रेन ने दूसरी बार ये दावा किया है.

    यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि ये विमान रोस्तोव-ऑन-दोन और क्रासनोदर के बीच गिराया गया. ये जगह युद्ध के मोर्चे से 200 किलोमीटर दूर है. इमरजेंसी सर्विसेज के मुताबिक़ विमान का मलबा केनेवेस्कोय में मिला.

    इमरजेंसी सर्विसेज का दावा है कि विमान में लगी आग बुझाने के लिए उसे खासी मशक्कत करनी पड़ी. रूस ने यूक्रेनी के इस दावे का खंडन नहीं किया है. यूक्रेन पर रूस के हमले को दो साल हो गए हैं.

    इस बीच, रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर नए सिरे से हमला किया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन अपने और अपने आदर्शों से लड़ रहा है. ये यूरोप के लिए लड़ रहा है. यूक्रेन के साथ यूरोप की प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आएगी.

  7. उत्तर प्रदेश: सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, क्या बोले युवा?

  8. मणिपुर: मैतेई समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने का मामला, हाई कोर्ट के आदेश से क्या बदलेगा

  9. यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने पर क्या बोली कांग्रेस?

    उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कराने के फ़ैसले बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,''रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ़ है. ज़िम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी ज़िम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया. उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया. उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? कहां है बुलडोज़र?"

    उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी महीने आयोजित की गई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छह महीने के भीतर यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा,"युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई होगी."

    साठ हज़ार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे.

    इसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में युवाओं ने प्रदर्शन किए थे.

    यह परीक्षा इसी महीने 17 और 18 फ़रवरी को यूपी के 75 ज़िलों में आयोजित की गई थी.

    इस परीक्षा में 48 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था

  10. भारत बनाम इंग्लैंडः दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत के सात विकेट पर 219 रन

    भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 219 रन बना लिए हैं.

    इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत 353 रन बनाए.

    टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी ली और पहले दिन जो रूट ने शतक जमाया.

    पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर इंग्लैंड ने सात विकेट पर 302 रन जुटाए. दूसरे दिन के शुरुआती 15 ओवरों में इंग्लैंड के बचे हुए तीन विकेट आउट हो गए.

    जो रूट 122 रन बना कर नाबाद रहे.

    गिल-जायसवाल की अर्धशतकीय साझेदारी

    इसके बाद भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

    कप्तान रोहित शर्मा केवल दो रन बना कर भारतीय पारी के तीसरे ओवर में आउट हो गए.

    हालांकि दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 82 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन गिल के 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे.

    जायसवाल ने बनाए सबसे अधिक 73 रन

    इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 73 रन बना कर आउट हुए.

    86 रन तक केवल एक विकेट गंवाई भारतीय टीम के अगले छह बल्लेबाज़ केवल 91 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

    इसके बाद अपने करियर का केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 42 रन जोड़े.

    जुरेल 30 रन जबकि कुलदीप 17 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए हैं.

    इंग्लैंड के ऑफ़ब्रेक गेंदबाज़ शोएब बशीर चमके

    दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.

    इंग्लैंड की ओर से अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ शोएब बशीर ने चार विकेट लिए हैं जबकि टॉम हार्टले ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट चटकाए हैं.

    पांच मैचों की इस टेस्ट सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे है.

  11. यूपीः सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने के एलान के बाद युवाओं ने मनाया जश्न, देखें वीडियो...

    उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फ़ैसले के बाद लखनऊ में परीक्षार्थियों ने जश्न मनाया.

    योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए इस परीक्षा को दोबारा छह महीने के भीतर आयोजित करने का एलान किया है.

    यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा इसी महीने 17 और 18 फ़रवरी को यूपी के 75 ज़िलों में आयोजित की गई थी.

    इस परीक्षा में 48 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था. साठ हज़ार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे.

    लखनऊ में बड़ी संख्या में जुटे युवाओं ने भारत के तिरंगे के साथ इसका जश्न मनाया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इसके वीडियो जारी किए हैं. देखें ये वीडियो...

    इस प्रदर्शन में शामिल युवा मयंक सचान ने कहा, "मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारी मांग पूरी की. अगले दो महीनों के भीतर हम उन्हें दिखा देंगे कि युवा उनके साथ हैं. उन्होंने हमारी जान बचाई है."

  12. असम में मुस्लिम मैरिज एक्ट ख़त्म करने पर बोले बदरुद्दीन अजमल- बीजेपी...

    असम सरकार की ओर से मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम को ख़त्म कर देने के बाद ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि बीजेपी इसके ज़रिए ध्रुवीकरण करना चाहती है.

    बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ''बीजेपी मुसलमानों को भड़का कर अपने पक्ष में वोटों का ध्रुवीकरण कराना चाहती है लेकिन मुसलमान ऐसा नहीं होने देंगे."

    उन्होंने कहा, "असम में ये समान नागरिक संहिता की ओर ये पहला क़दम है. लेकिन ऐसे क़दमों से बीजेपी असम में ख़त्म हो जाएगी.''

    अजमल ने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी-एनडीए को कड़ी टक्कर देगा.

    उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी असम में तीन सीटें जीतेगी और हम इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे.''

    इससे पहले अजमल ने कहा था कि बीजेपी मुस्लिमों के वोटों के बग़ैर अगला लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती और न केंद्र में सरकार बना सकती है.

  13. रांची टेस्ट मैचः इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में चरमराई भारतीय पारी, सात बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे

    रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के सात बल्लेबाज़ केवल 177 रन बना कर आउट हो गए हैं.

    इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 353 का स्कोर खड़ा किया और सात विकेट आउट होने तक भारतीय टीम पहली पारी में 176 रनों से पीछे है.

    भारत की ओर से केवल यशस्वी जायसवाल का बल्ला चला और उन्होंने 73 रनों की पारी खेली.

    इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 38 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने दो, रजट पाटीदार ने 17, रवींद्र जडेजा ने 12, सरफ़राज़ ख़ान ने 14 और रविचंद्रन अश्विन केवल एक रन बनाए.

    उधर इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने चार विकेट चटकाए हैं.

  14. तमिलनाडु की कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हुईं

    तमिलनाडु में विलावनकोड के विधायक की कांग्रेस विधायक विजयाधारिणी बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

    बीजेपी में शामिल होने के बाद विजयाधारिणी ने कहा, ''हमारे नेता और राज्य बीजेपी के प्रमुख अन्नामलाई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वो पदयात्रा कर रहे हैं. तमिलनाडु में अब पार्टी में वास्तविक परिवर्तन होने वाला है. मैं भी पार्टी को मजबूत करने वाली इस प्रक्रिया में शामिल होऊंगी.''

    अन्नामलाई ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में डीएमके सरकार में भारी भ्रष्टाचार है और लोग अब इससे तंग आ चुके हैं.

  15. पुतिन इस साल तक यूक्रेन का मसला सुलझा सकते हैं, यूक्रेनी अधिकारी ने किया दावा

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल यूक्रेन का मुद्दा सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं.

    नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होंगे और इसके पहले पुतिन चाहेंगे कि यूक्रेन का मसला सुलझ जाए.

    यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सेकेट्री ओलेक्सी दानिलोव ने बीबीसी से कहा कि पुतिन यूक्रेन का सवाल बाद के लिए नहीं छोड़ना चाहेंगे क्योंकि ये पता नहीं है कि अगर डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए तो उनका इस मुद्दे पर क्या रुख होगा.

    उन्होंने कहा कि यूक्रेन ये मानता है कि रूस और अधिक सैनिक झोंक कर उसे और अस्थिर करने की कोशिश कर करेगा. इस बीच, यूक्रेनी शहरों पर रूस ने मिसाइलों और ड्रोन से हमले का एक और दौर शुरू किया है.

    इन हमलों में ओडेसा शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ड्रोन कैश होने से तीन लोग घायल हुए हैं. अलग-अलग जगहों से तीन लोगों के मरने की ख़बर है. 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के दो साल पूरे हो गए हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द, छह महीने में दोबारा आयोजित की जाएगीः सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी महीने आयोजित की गई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छह माह के भीतर यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ होगी कठोरतम कार्रवाई."

    साठ हज़ार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे.

    इसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में युवाओं ने प्रदर्शन किए थे.

    यह परीक्षा इसी महीने 17 और 18 फ़रवरी को यूपी के 75 ज़िलों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 48 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत बनाम इंग्लैंडः फिर चला यशस्वी का बल्ला, रांची टेस्ट में जमाई हाफ़ सेंचुरी

    भारतीय सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल एक बार फिर रन बरसा रहे हैं.

    इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने अर्धशतक (नाबाद 50 रन) बना लिया है और अभी पिच पर जमे हुए हैं. इस अर्धशतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने पांच चौके और एक छक्का जमाया है.

    इंग्लैंड के साथ चल रहे पांच टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सिरीज़ में यशस्वी ने दो दमदार दोहरे शतक भी जमाए हैं और इस पारी से पहले तक 109 के औसत से 545 रन बना चुके हैं.

    जो रूट का शतक, इंग्लैंड के 353 रन

    रांची टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के नाबाद 122 रनों की बदौलत पहली पारी में 353 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

    भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार, अपना पहला टेस्ट खेल रहे आकाश दीप ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिए.

    जवाब में भारत ने मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा (02 रन) और शुभमन गिल (38 रन) का विकेट गंवाते हुए दो विकेट पर 105 रन बना लिए हैं.

    पिच पर यशस्वी जायसवाल का साथ रजट पाटीदार (नाबाद 12 रन) दे रहे हैं.

  18. उत्तर प्रदेशः कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली तालाब में गिरी, 14 लोगों की मौत

    यूपी के कासगंज ज़िले में शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

    कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "थाना क्षेत्र पटियाली में आज सुबह हमें यह सूचना प्राप्त हुई कि श्रद्धालु की एक ट्रॉली पलट गई है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाला गया. 14 से 15 लोगों के मृत होने की सूचना है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है."

    वहीं कासगंज की डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि ये श्रद्धालु एटा से ट्रॉली में आ रहे थे. उस ट्रैक्टर ट्रॉली में क़रीब 25-30 लोग सवार थे.

    उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई है.

  19. कोटाः कथित लव जिहाद और धर्मांतरण करवाने के आरोप में दो मुसलमान शिक्षक निलंबित,

    राजस्थान में शिक्षा नगरी के नाम से चर्चित कोटा के सांगोद में एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर स्कूल में लव जिहाद, धर्मांतरण करवाने के आरोप लगाए गए हैं.

    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिकायत के बाद दो मुस्लिम शिक्षकों को निलंबित किया गया है.

    हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए बीते दिनों सांगोद एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और रैली निकाली. संगठनों की ओर से सांगोद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी ओदपुर स्कूल में लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे गतिविधियों और प्रतिबंधित संगठनों से शिक्षकों के जुड़े होने के आरोप लगाए गए हैं.

    हिंदू संगठनों ने 21 फ़रवरी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की उठाई थी.

    शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग ने 22 फ़रवरी को आदेश जारी कर दो शिक्षक फ़िरोज़ ख़ान और मिर्जा को निलंबित कर दिया है.

    इस कार्रवाई पर शिक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा, "ऐसा मेरे ध्यान में आया है कि सांगोद के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धर्मांतरण और लव जिहाद का षड्यंत्र चल रहा है. जबरन हिंदू लड़कियों को नमाज़ पढ़ाई जा रही है."

    "मैंने तीन शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई का मन बनाया है. इसी संदर्भ में फ़िरोज ख़ान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित कर दिया है. एक शिक्षक शबाना है उसके ख़िलाफ़ भी आगे कार्रवाई होगी. मैं विस्तृत जांच करा कर इनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करूंगा और ब़र्खास्त करने जैसी स्थिति बनी तो बर्खास्त भी करूंगा."

    ज़िला शिक्षा अधिकारी कोटा (माध्यमिक मुख्यालय) कृष्ण कुमार शर्मा ने बीबीसी से कहा है कि, "उच्चाधिकारियों से मिले आदेश पर शिक्षक लेवल-1 फ़िरोज ख़ान और शारीरिक शिक्षक मिर्जा मुजाहिद को निलंबित किया गया है."

    इस कार्रवाई पर प्रभावित शिक्षकों का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, आप और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हुआ, जानिए कौन कहां लड़ेगा

    आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है.

    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साझा प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी है.

    दिल्ली में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. आम आदमी पार्टी चार सीटों पर जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

    वहीं गुजरात की 26 में से 24 सीटों पर कांग्रेस जबकि दो सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

    वहीं हरियाणा में कांग्रेस नौ सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

    वहीं चंडीगढ़ में सिर्फ़ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि गोवा में भी सिर्फ़ कांग्रेस के ही उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

    वहीं पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.