नेतन्याहू ने बताया जंग ख़त्म होने के बाद क्या है उनका ग़ज़ा के लिए प्लान

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ जारी जंग ख़त्म होने बाद ग़ज़ा के प्रशासन की योजना पेश की है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and संदीप राय

  1. नेतन्याहू ने बताया जंग ख़त्म होने के बाद क्या है उनका ग़ज़ा के लिए प्लान,

    नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ जारी जंग ख़त्म होने बाद ग़ज़ा के प्रशासन की योजना पेश की है.

    इस योजना के अनुसार, इसराइल ग़ज़ा पट्टी की सुरक्षा को अनिश्चित काल के लिए अपने हाथ में रखेगा.

    हालांकि, अमेरिका चाहता है कि वेस्ट बैंक का प्रशासन देखने वाले फ़लस्तीनी अथॉरिटी (पीए) को ही ग़ज़ा के प्रशासन की ज़िम्मेदारी दी जाए.

    लेकिन बिन्यामिन नेतान्याहू की ओर से पिछली रात अपने मंत्रियों को दी इस योजना में पीए का कोई ज़िक्र नहीं है.

    पीए प्रेसिडेंट महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने कहा कि नेतन्याहू का प्लान फ़ेल होने के लिए अभिशप्त है.

    ग़ज़ा

    क्या है योजना

    सार्वजनिक प्रशासन के ज़रूरी क्षमता के अलावा इसराइल ग़ज़ा को पूरी तरह डीमिलिटराइज़ (सैन्य क्षमता विहीन) करेगा.

    मिस्र के साथ लगी सीमा पर भूमिगत तस्करी रोकने के लिए मज़बूत सुरक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा.

    जॉर्डन के पश्चिम में जल, थल और हवाई क्षेत्र पर इसराइल का कब्ज़ा रहेगा.

    लोगों को कट्टरपंथ से दूर करने के लिए डि रैडिकलाइज़ेशन प्रोग्राम को सभी धार्मिक, शैक्षणिक और कल्याणकारी कामों में लगी संस्थाओं में चलाया जाएगा.

    बीती सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमास के हमले के बाद शुरू हुई इसराइल की सैन्य कार्रवाई के बाद से ही नेतन्याहू पर जंग के बाद ग़ज़ा के प्रशासन से जुड़ी योजना बताने का दबाव बनाया जा रहा है.

  2. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा चुनाव

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के चुनाव आयुक्त ने शुक्रवार को दो सालों में एक बार होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनावों का कार्यक्रम जारी किया है.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन समेत कई नेताओं का कार्यकाल छह मई को पूरा हो रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चुनाव आयुक्त की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक़, इस चुनाव की 4 मार्च को जारी होगी.

    इसके बाद 11 मार्च को नामांकन दाखिल करने और 14 को नाम वापस लेने की तारीख़ तय की गई.

    इसके नतीजे 23 मार्च तक आ जाएंगे. मौजूदा 11 सीटों में सर्वाधिक जदयू के पास है और बीजेपी के तीन एमएलसी हैं.

  3. किसान नेताओं ने भगवंत मान सरकार पर बढ़ाया दबाव, पंजाब सरकार से की कार्रवाई करने की मांग

    किसान नेता

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान की मौत के बाद किसान संगठनों ने पंजाब की भगवंत सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है.

    किसान नेताओं का दावा है कि बुधवार को जिस तरह हमला किया गया, वह सुनियोजित था, कुछ अलग लोगों को हमले के लिए भेजा गया था.

    शुक्रवार को भी किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे रहे और कहा कि जब तक भगवंत सरकार हिंसा के मामले में कार्रवाई नहीं करती वे तब तक बॉर्डर पर ही बने रहेंगे.

    किसान प्रदर्शन में हिंसा के विरोध में एसकेएम ने शुक्रवार को पूरे देश में काला दिवस मनाया.

    इमेज स्रोत, ANI

    किसान मज़दूर संघर्ष समिति के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह साबरा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि हमारी मांग है कि दोषियों के ख़िलाफ़ जब तक मामला दर्ज नहीं किया जाता और मृतक किसान को कौमी शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता, वे हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर बने रहेंगे.

    मान सरकार ने मृतक युवा किसान के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का एलान किया.

    लेकिन साबरा ने कहा है कि ‘परिवार और किसानों ने मुआवज़े की पेशकश को ठुकराकर धारा 302 के तहत एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही युवा किसान को कौमी शहीद का दर्जा देने की मांग की है.’

    उन्होंने आरोप लगाया है कि हरियाणा पुलिस छह किसानों को उठाकर ले गई है. खनौरी बॉर्डर पर सैकड़ों ट्रैक्टरों को तोड़ा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि ‘एमएसपी की गारंटी क़ानून सभी किसानों की मांग है. बिना इसका हल निकले यह आंदोलन बंद नहीं होगा.’

    उन्होंने कहा कि एक तरफ़ भगवंत मान कहते हैं कि वो किसानों के साथ हैं तो उन्हें ये जवाब देना चाहिए कि पंजाब की सीमा में घुसकर हुए हमले पर वो क्या कर रहे हैं.

    उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो किसानों से वार्ता करेगी.

    हालांकि, साबरा ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.

    मौजूदा किसान प्रदर्शन को बाहर से समर्थन दे रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने आज पूरे देश में काला दिवस मनाया.

    इसके साथ ही इस संगठन से जुड़े किसान 26 फ़रवरी को पूरे देश में दिल्ली को जाने वाले हाइवे पर ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे.

  4. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- मुफ़्त की बिजली नहीं दी जाएगी

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    शुक्रवार को बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में 'मुफ़्त बिजली नहीं दी जाएगी.'

    बिहार के ऊर्जा विभाग का बजट पेश ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव पेश कर रहे थे और इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने मुफ़्त बिजली की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

    विपक्षी दलों के सदस्यों को चुप कराने के लिए खुद सीएम नीतीश कुमार उठे और उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ‘बिजली मुफ़्त नहीं दी जाएगी.’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, “आप लोगों को निकल कर जाना है? आप लोग पहले से नहीं जानते थे? आपको हम शुरू से ही कह रहे हैं न कि बिजली मुफ़्त में नहीं दिया जाएगा.”

    उन्होंने कहा,“हम बहुत कम पैसे में देते हैं और इसीलिए देते हैं कि वो सुरक्षित रहेंगे. सरकार को बिजली खरीदने में कितना पैसा देना पड़ता है.”

    उन्होंने विपक्ष से कहा, “आप सब लोग रहे हैं और एक एक बात जानते हैं.कई राज्यों में लोग घोषणा कर देते हैं कि मुफ़्त में देंगे. हम यहां और बाहर और यहां तक कि चुनाव के दौरान बोलते रहे हैं कि यह सबकी सुरक्षा के लिए है.”

    राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने हाल ही में नाता तोड़कर बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में चले गए और फिर सरकार बनाई.

    नई सरकार का यह पहला बजट है.

  5. मौजूदा किसान आंदोलन पर चढ़ूनी ने कहा- जल्दबाज़ी में शुरू किया गया आंदोलन

    गुरुनाम सिंह चढ़ूनी

    इमेज स्रोत, ANI

    किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) से संयुक्त कमेटी बनाने का आह्वान किया है.

    भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की केंद्रीय कमेटी की शुक्रवार को बैठक थी.

    बैठक के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, "हमारा आंदोलन सिस्टम से नहीं चला. कुछ भाइयों ने जल्दबाजी में शुरू किया था और सबसे राय नहीं की थी. ये शायद उनसे गलती हुई है."

    उन्होंने कहा, "मौजूदा आंदोलन को लेकर लोगों में नकारात्मकता फैल रही है और सरकार हावी हो रही है. इसका नुकसान किसानों को ही होगा."

    उन्होंने कहा, "हमले आज अपनी कोर कमेटी की मीटिंग में फ़ैसला लिया है कि हम एसकेएम और एसकेएम (अराजनीतिक) से हम अपील करेंगे कि वो एक साझी कमेटी बनाएं और उसके मातहत आंदोलन चलाएं."

    ग़ौरतलब है कि बीते 13 फ़रवरी को दिल्ली चलो का आह्वान एसकेएम (अराजनीतिक) के संगठनों ने किया है. जबकि 2020-21 में 13 महीनों तक एसकेएम के नेतृत्व में आंदोलन चला था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चढ़ूनी ने कहा, "इससे सरकार पर असर पड़ेगा, लोगों में हौसला भी बढ़ेगा और हमारी मांगें भी मानी जाएंगी."

    उधर, हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को मारे गए युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से किसानों ने इनकार कर दिया है.

    उनका कहना है कि जबतक दोषियों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज नहीं होता, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

  6. दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बरः 52 साल बाद अमेरिका फिर चांद पर, क्या है ख़ास

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. अमेरिका ने रूस पर 500 से अधिक नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने और रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की हिरासत में मौत के ख़िलाफ़ रूस पर नए सिरे से 500 से अधिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि नवेलनी की जेल की सज़ा के ज़िम्मेदार लोगों और रूसी सेना से जुड़े व्यक्तियों को इस प्रतिबंध में निशाना बनाया गया है.

    इसके तहत क़रीब 100 फ़र्मों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

    एक बयान में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि ये प्रतिबंध ये सुनिश्चित करेगा कि दूसरे देश पर आक्रामकता और घरेलू स्तर पर दमन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारी क़ीमत चुकाएं.

    इन प्रतिबंधों की घोषणा नवेलनी की आर्कटिक सर्किल जेल में मौत के एक सप्ताह बाद हुई है.

    यूरोपीय संघ ने भी 200 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध की घोषणा की है, जिन पर रूस को हथियार खरीदने में मदद का आरोप है.

    इसके जवाब में रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस में प्रवेश से प्रतिबंधित यूरोपीय संघ के अधिकारियों और नेताओं की सूची को और लम्बा कर दिया गया है.

  8. स्पेन के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, चार की मौत, 15 लापता

    वैलेंसिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्पेन के वैलेंसिया शहर में दो ज्वाइंट अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है.

    इसके अलावा 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

    इमरजेंसी सेवा ने बताया कि कैंपानार में 14 माले की रिहायशी इमारत में आग लगी और जल्द ही यह इमारत के दोनों ब्लॉक में फैल गई.

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकलकर्मियों ने लोगों को बालकनी से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की.

    अख़बार अल पाइस ने इमारत के मैनेजर के हवाले से कहा कि इस इमारत में 138 फ़्लैट थे और इसमें 450 लोग रह रहे थे.

    वैलेंशिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस घटना में छह बचाव कर्मी और एक बच्चे समेत 15 लोग घायल हुए हैं, हालांकि वो ख़तरे के बाहर हैं.

    वैलेंसिया मेयर मैरिया जोसे कैटाला ने कहा कि बचावकर्मी अभी भी करीब 15 लोगों को तलाश रहे हैं. हालांकि सरकार के स्थानीय अधिकारियों ने यह संख्या 14 बताई है.

    आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की 20 टीमों को लगाया गया, लेकिन तेज़ हवाओं के कारण राहत का काम प्रभावित हुआ.

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं.

  9. भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे टेस्ट के पहले दिन डेब्यू कर रहे आकाश दीप का धमाल

    आकाश दीप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आकाश दीप ने 57 रनों पर ही तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को शुरुआती झटका दिया.

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सिरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है.

    शुक्रवार को मैच के पहले दिन खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए.

    इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने शतक लगाया और 226 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे.

    डेब्यू कर रहे भारतीय गेंदबाज़ आकाश दीप ने अपने ज़ोरार प्रदर्शन से इंग्लैंड के शुरुआती तीन बल्लेबाज़ों को कुल 57 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया.

    इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट 11.5 ओवरों में ही गिर गए और ये तीनों विकेट लिए आकाश दीप ने. उस समय इंग्लैंड का स्कोर महज 57 रन था.

    जो रूट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जो रूट की शतक की बदौलत इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई.

    इंग्लैंड को शुरुआती झटका ज़ैक क्राले के विकेट गिरने से लगा. उन्होंने 42 रन बनाए और आकाश दीप का शिकार हुए.

    इसके थोड़ी देर बाद ही 11 रन बनाकर बेन डकेट चलते बने. ओली पोप तो शून्य पर आउट हो गए.

    जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया.

    मोहम्मद सिराज ने दो विकेट, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने एक एक विकेट लिये.

    इस सिरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे चल रहा है और राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट मैच में उसे भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी.

  10. छत्तीसगढ़: कोयला खदान में मिट्टी धंसने से तीन युवकों की मौत,

    खदान धंसने से तीन की मौत

    इमेज स्रोत, Abdulaslam/BBC

    छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में कोल इंडिया की एक खदान की मिट्टी में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई.

    इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जिस खदान में यह हादसा हुआ है, वह एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान है.

    ज़िले के अधिकारियों ने बताया कि कोल इंडिया की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दीपका कोयला खदान में गुरुवार की दोपहर बम्हनी कोना गांव के पांच लोग अवैध तरीके से कोयला निकालने के लिए पहुंचे थे. इनमें दो नाबालिग भी शामिल थे.

    कोयला निकालने के दौरान ही खदान में ब्लास्ट हुआ और पांचों युवा जहां कोयला निकाल रहे थे, वहां ऊपर की मिट्टी धसक गई. जिसमें सभी पांचों दब गए.

    खदान धंसने से तीन की मौत

    इमेज स्रोत, Abdulaslam/BBC

    खदान धंसने की ख़बर मिलने के बाद रात को ही कोल इंडिया और ज़िला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया, जो शुक्रवार की सुबह तक जारी रहा. मौके से दो लोगों के शव तड़के बरामद किए गए.

    इस घटना में तीन युवकों को सुरक्षित निकालने में बचाव दल कामयाब रहा, लेकिन इनमें से भी एक की अस्पताल में मौत हो गई.

    चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती दो युवाओं की स्थिति अभी स्थिर है.

    इधर खदान प्रबंधन का कहना है कि खदान में कुछ जगहों पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. उसी का लाभ उठाकर अवैध तरीके से कोयला निकालने के लिए लोग खदान के भीतर घुस जाते हैं.

  11. किसान नेता ने कहा- एफ़आईआर दर्ज होने के बाद ही होगा युवा किसान का अंतिम संस्कार

    शुभकरण की मौत

    इमेज स्रोत, SURINDER MAAN/BBC

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार को कहा कि मारे गए युवा किसान के शव का तब तक संस्कार नहीं किया जाएगा, जब तक इस मामले में दोषियों के खिलाफ़ 302 के तहत एफ़आईआर दर्ज नहीं की जाती.

    पंढेर ने पत्रकारों से कहा, “पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने जिस तरह हमारे युवा को शहीद किया है, ट्रैक्टर तोड़े हैं और हमारी सरहदों में आकर मारपीट की है, उसका जब तक इंसाफ़ नहीं होता, तब तक हम संस्कार नहीं करेंगे. ये शहीद परिवार की मर्जी से फैसला लिया गया है.”

    उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से वार्ता के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये पूछे जाने पर कि एफ़आईआर किसके ख़िलाफ़ दर्ज करने की मांग है?

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा की पुलिस और अर्द्ध सैनिकों ने हमारे युवा को गोली मारी है उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज होनी चाहिए.

    आज शाम को मीटिंग करने के बाद दिल्ली कूच का निर्णय करेंगे.

    बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर एक युवा की मौत हो गई. किसान नेताओं का दावा है कि युवक शुभकरण की मौत गोली लगने से हुई है. हालांकि, गोली किसकी तरफ़ से चली, इसकी जांच जारी है.

    • किसान आंदोलन: खनौरी बॉर्डर पर मरने वाले युवक के बारे में क्या पता है?
  12. किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के सीएम खट्टर ने फसली कर्ज़ पर लगे ब्याज और जुर्माने को माफ़ करने की घोषणा की

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, DPRHARYANA

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

    हरियाणा विधानसभा में बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज पेश किया.

    बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री सीएम खट्टर ने किसानों के लिए फसली कर्ज़ पर ब्याज और जुर्माने की माफ़ी की घोषणा की.

    उन्होंने कहा, "किसान राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. हमारे किसानों की कड़ी मेहनत और परिश्रम के कारण हरियाणा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रमुख योगदान देता है. मैं 30 सितंबर 2023 तक लिए गए फसली कर्ज़ पर 31 मई 2024 तक मूल धन का भुगतान करने पर ब्याज और जुर्माने की माफ़ी की घोषणा करता हूं."

    उन्होंने कहा, "जो डिफाल्टर हैं, उन किसानों की संख्या भी इस समय 5 लाख 47 हजार 900 है. इनका मूलधन तो 2140 करोड़ रुपये है, लेकिन उनके ऊपर ब्याज और जुर्माना का बकाया इस समय 1739 करोड़ रुपये हो गया है. इनको मैं 1739 करोड़ रुपये छूट की घोषणा करता हूं."

    "मैंने खुद अपने हाथ से हल भी चलाया है. मैं एक किसान हूं, किसान का बेटा हूं. भले छोटी किसानी मेरी होगी. मैं किसान हूं, मैं किसान के दर्द को समझता हूं. हम ये योजना पिछले 9 सालों में एक बार पहले भी लेकर आए हैं. आज दोबारा से लेकर आ रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. राहुल गांधी पर बोले पीएम मोदी- मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

    वाराणसी में शुक्रवार को बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "आज जब यूपी बदल रहा है. आज जब यूपी के नौजवान अपना नया भविष्य लिख रहे हैं, तब ये परिवारवादी क्या कर रहे हैं. मैं तो इनकी बातें सुनकर हैरान हूं. कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज का क्या कहना है?"

    पीएम मोदी ने कहा, "वो कह रहे हैं और काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं. काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. ये कैसी भाषा है भाई? मोदी को गाली देते-देते इन्होंने दो दशक बिता दिए, लेकिन अब ईश्वर रूपी जनता जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही अपनी फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. अरे घोर परिवारवादियों काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है. अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है. इंडी गठबंधन द्वारा यूपी के नौजवान का अपमान कोई नहीं भूलेगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था, "मैं वाराणसी गया. वाराणसी में देखा मैंने, रात को बाजा बज रहा है. वहां पर शराब पिए, सड़क पर लेटते हुए, बाजा बज रहा है, यूपी का भविष्य रात को शराब पीए नाच रहा है, डांस कर रहा है नशे में."

  14. जयपुर में बैंक लूटने आए बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली, लोगों ने एक को पकड़ कर पीटा,

    पीएनबी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जयपुर के झोटवाड़ा में शुक्रवार सुबह बैंक लूटने आए दो बदमाशों ने कैशियर को तीन गोलियां मार दी.

    कैशियर को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

    यह घटना जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक के झोटवाड़ा ब्रांच की है.

    बैंक लूट करने आए दो बदमाशों में से एक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी.

    घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को भीड़ से बचाया. जबकि दूसरा अभियुक्त फरार हो गया.

    झोटवाड़ा थाना प्रभारी किशनलाल बिश्नोई ने बीबीसी को बताया, "सुबह 9.45 बजे दो बदमाश बैंक में लूट के इरादे से आए. बैंक में कैशियर नरेंद्र सिंह को तीन गोलियां मारी गई हैं, उनका निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है."

    उन्होंने बताया, "फरार अभियुक्त को बाद में पकड़ लिया गया. दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है."

    बैंक कैशियर को इलाज के दौरान खून की ज़रूरत पड़ने पर जयपुर के विद्याधर नगर थाना प्रभारी दिलीप खदाव और झोटवाड़ा थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया.

    दिलीप खदाव ने बीबीसी से कहा, "अब घायल कैशियर नरेंद्र सिंह की स्थिति में सुधार है. उनका ऑपरेशन हो गया है. खून की ज़रूरत पड़ने पर हम अस्पताल गए थे."

  15. ‘अकबर’ और ‘सीता’ नाम के शेर-शेरनी मामले में कोर्ट ने जारी किया आदेश,

    शेर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व हिंदू परिषद की शिकायत दर्ज कराने के बाद पश्चिम बंगाल के चिड़िया घर को शेर और शेरनी का नाम बदलने का आदेश दिया गया है, जिनका नाम पहले अकबर और सीता रखा गया था.

    विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इन नामों पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि शेरनी का नाम हिंदू देवी के नाम पर रखना ईश निंदा है.

    साथ ही संगठन ने उसी चिड़ियाघर में शेर को रखे जाने पर भी आपत्ति जताई थी.

    इन दोनों को इस समय सिलीगुड़ी ज़िले के नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल्स पार्क में रखा गया है.

    गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि जानवरों के नाम “हिंदू देवी देवताओं, मुस्लिम पैगंबर, ईसाई शख़्सियतों, नोबेल पुरस्कार पाने वालों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर नहीं रखना चाहिए.”

    जस्टिस सौगत भट्टाचार्य ने पूछा, “आप बिजली या ऐसा ही कोई नाम रख सकते थे, लेकिन आपने अकबर और सीता ही क्यों रखा?”

    जज ने कहा कि “आप इस विवाद को टाल सकते थे.”

    अपनी शिकायत में वीएचपी ने कहा कि शेर के नाम को लेकर उन्हें देश के कई हिस्सों से शिकायत मिली हैं.

    वीएचपी का कहना है, "वह (सीता) भगवान राम की पत्नी हैं और दुनियाभर के सभी हिंदुओं के लिए पवित्र देवी हैं. इस तरह के काम ईशनिंदा के बराबर हैं और सभी हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं पर सीधा हमला हैं."

  16. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कमलनाथ ने क्या कहा?

    कमलनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा है, “मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए उत्साहित हैं.”

    उन्होंने लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले हफ़्ते कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं हालांकि उन्होंने बार-बार इस बात से इनकार किया.

    हालांकि इन अटकलों पर कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके पार्टी छोड़ने या बीजेपी में शामिल होने को लेकर सफाई भी दी और भरोसा जताया कि वो ऐसा नहीं करेंगे.

    ग़ौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बुरी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के संगठन के ढांचे को बदला गया है.

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटाकर वहां जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

  17. हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा- हमारी सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी रहेगी

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

    ये बात उन्होंने हरियाणा विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते हुए कही.

    खट्टर का ये बयान ऐसे समय आया है जब किसान नेता खनौरी बॉर्डर पर मारे गए युवक की मौत का आरोप हरियाणा पुलिस पर लगा रहे हैं.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर कहा, “हरियाणा सरकार हमारे किसानों के योगदान को समझती है. हमारी सरकार हर समय उनके साथ खड़ी रहेगी. सरकार ने प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को हुई ईख(गन्ना) क्षतिपूर्ति के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया है. इससे किसानों को सरकार सीधे सहायता देने में सक्षम हुई है.”

    “साल 2023-24 में किसानों को मुआवज़े के रूप में 297 करोड़ रुपये किसानों के खातों में दिए गए हैं. इसी साल में 52 हज़ार एकड़ ऐसे खेतों का सुधार किया गया है जहां का पानी खारा था. इस काम पर 80 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किये गए हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला ज़िले की पुलिस ने किसान नेताओं और पदाधिकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी हालांकि कुछ देर बात पुलिस ने ये आदेश वापस ले लिया.

    अंबाला पुलिस ने कहा है कि वह किसान आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई आंदोलनकारियों की संपत्तियों की कुर्की और उनके बैंक अकाउंट को सीज़ करके करेगी.

  18. सीबीआई के ज़रिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहते हैं- गोपाल राय

    गोपाल पाय

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने आरोप लगाया है केंद्र सरकार सीबीआई के जरिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने की कोशिशें कर रही है.

    उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह से केस गया हुआ है. उसके बाद जमानतें नहीं दी जा रही हैं. जिस तरह से निचली कोर्ट में ईडी गई हैं. उन्होंने तारीख लगाई है, उसके बाद भी नोटिस पर नोटिस जारी किया जा रहा है. अब उनको लग रहा है कि कोर्ट में केस चल रहा है तो सीबीआई को आगे करने का षड़यंत्र कर रहे हैं."

    गोपाल राय ने कहा, "किस आधार पर कल सत्यपाल मलिक जी के यहां दिल्ली से लेकर उनके गांव तक छापे मारे गए. उनको अब कोई आधार नहीं चाहिए. एक ही चीज़ है कि अगर कोई भी उनके खिलाफ बोलेंगे, कुछ करेगा, तो वे उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "दिल्ली से लेकर पंजाब तक पूरी सड़क को छावनी बनाया गया है, जिस तरह से कीले बिछाई गई हैं. जिस तरह से गोलियां चलाई जा रही हैं. किसानों की मौत हो रही है. इसे अब कोई प्रमाण की जरूरत नहीं है."

  19. पश्चिम बंगाल: बीजेपी के महिला प्रतिनिधिमंडल को संदेशखाली जाने से रोका गया,

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली गाँव में बीते कई दिनों से तनावग्रस्त हालात हैं.

    संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

    शुक्रवार को बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी सहित बीजेपी के महिला प्रतिनिधिमंडल को पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोक दिया.

    समाचार एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को महिला पुलिसकर्मी रोकती दिख रही हैं और चटर्जी उनसे ये पूछ रही हैं कि ‘आखिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है.’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीते सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त दी थी जिसके बाद वो मंगलवार को संदेशखाली गए थे.

    इससे पहले उन्हें भी प्रशासन ने संदेशखाली जाने से रोका था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

    संदेशखाली के बेड़मजूर इलाके में शुक्रवार को नए सिरे से उत्तेजना फैलने के बाद दो ग्राम पंचायत इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

    इलाके की महिलाएं हाथों में लाठी और झाडू कर रास्ते पर उतर आई हैं और प्रदर्शन कर रही हैं. यह महिलाएं अपनी जबरन कब्जा की गई जमीन वापस मांग रही हैं. उन्होंने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की भी मांग की है. दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार बी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं से भी बातचीत की है.

    इससे पहले महिलाओं ने आज सुबह मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख के एक करीबी नेता के मछली पालन केंद्र के एक घर में आग लगा दी.

    एडीजी ने महिलाओं से कहा, मौके पर प्रशासनिक शिविर लगाया गया है और जिलाशासक भी यहां मौजूद हैं. प्रशासन आपकी तमाम शिकायतें सुनने के लिए तैयार है. लेकिन इस तरह प्रदर्शन करने की स्थिति में पूरी प्रक्रिया में देरी होगी.

    लेकिन महिलाओं ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. इस बीच, इलाके के तृणमूल कांग्रेस नेता अजित माइती के घर पर दावा बोलकर कथित रूप से कुछ लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अजित शाहजहां के नाम पर गांव के लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लेते थे.

    उधर, राष्ट्रीय मानगदाधाकिर आयोग की छह-सदस्यीय टीम भी आज मौके का दौरा कर रही है. टीम के सदस्य घर-घर जाकर पीड़ितों के साथ बातचीत कर रही है. लेकिन इसी दौरान इलाके में नए सिरे से उत्तेजना फैल गई है.

  20. लखनऊ से LIVE: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त