यूक्रेन जंग: हवाई हमलों में दर्जनों रूसी सैनिकों की जान जाने की ख़बर

कई रिपोर्टों में बताया गया है कि रूसी सैनिकों के एक ट्रेनिंग सेंटर पर दो मिसाइलें आकर गिरीं.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and प्रियंका झा

  1. यूक्रेन जंग: हवाई हमलों में दर्जनों रूसी सैनिकों की जान जाने की ख़बर, रॉबर्ट ग्रीनल, बीबीसी न्यूज़

    यूक्रेन-रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्वी यूक्रेन में दो मिसाइलों के गिरने से कम से कम 60 रूसी सैनिकों की मौत हो गई है.

    रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि ये सैनिक रूस के कब्ज़े वाले हिस्से के ट्रेनिंग एरिया में मौजूद थे.

    इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि रूस के सैनिक दोनेत्स्क क्षेत्र में अपने सीनियर कमांडर के इंतज़ार में जुटे थे.

    इस घटना की वीडियो फुटेज में बड़ी संख्या में मृत लोग दिख रहे हैं.

    रूस के एक अधिकारी ने मिसाइल हमले की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्टों को 'बढ़ा-चढ़ाकर' पेश किया गया बताया है.

    ये हमला रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के बीच मुलाक़ात से कुछ घंटे पहले हुआ.

    मीटिंग के दौरा सर्गेई शोइगु ने कुछ मोर्चों पर रूस की सफलता का दावा किया. और उन्होंने हाल ही में कब्ज़े में लिए गए अव्द्विका क्षेत्र पर भी बात की. हालांकि, उन्होंने दोनेत्स्क इलाके की घटना का ज़िक्र नहीं किया.

    रिपोर्टों में ये कहा गया है कि रूसी सेना की 36वीं मोटराइज़्ड राइफ़ल ब्रिगेड त्रूदोवस्के गाँव के पास ट्रेनिंग सेंटर में अपने मेजर जनरल ओलेग मोइसेव के आने का इंतज़ार कर रही थी.

    इस हमले में बाल-बाल बचे एक सैनिक ने बाद में बनाए गए वीडियो में कहा है कि ब्रिगेड के कमांडर ने उन्हें खुले आसमान के नीचे खड़ा रखा. यहां कथित तौर पर दो मिसाइलें गिरीं, जिन्हें अमेरिका निर्मित हिमार्स लॉन्च सिस्टम से दागा गया था.

    बीबीसी इस हमले की फुटेज को सत्यापित करने की कोशिश कर रहा है.

    इलाके के गवर्नर ने परोक्ष रूप से अपने टेलीग्राम चैनल पर हमले की पुष्टि की लेकिन उन्होंने इससे जुड़ी रिपोर्टों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बताया. हताहतों की वास्तविक संख्या बताए बिना उन्होंने कहा कि सटीक जानकारी इस हमले से प्रभावित सैनिकों के परिवार को दी जाएगी.

  2. चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अरविंद केजरीवाल बोले- 'ऐसा लगा सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण मौजूद थे'

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पलटे जाने पर विधानसभा में कहा कि ऐसा लगा कि सुप्रीम कोर्ट में भगवान मौजूद थे.

    उन्होंने कहा, "हम लोग अदालतों को मंदिर की तरह मानते हैं. इसलिए जज जब अपनी कुर्सी पर बैठकर फ़ैसला सुनाते हैं, तो कहा जाता है कि एक तरह से भगवान फ़ैसला सुना रहे हैं. लेकिन कल जो कुछ भी सुप्रीम कोर्ट के अंदर घटा, वो इससे ज़्यादा ही कुछ बड़ा था."

    "ऐसा लगा जैसे सुप्रीम कोर्ट के अंदर में कहीं न कहीं श्रीकृष्ण मौजूद थे. ऐसा लगा जैसे चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के ज़ुबान पर भगवान बैठे थे. हम इस सदन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करना चाहते हैं. उस पूरी बेंच का, खासकर चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया का शुक्रिया करना चाहते हैं, जिन्होंने इतने कठिन समय के अंदर हमारे देश को, जनतंत्र को बचाने का काम किया."

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज पूरे देश ने बेनक़ाब करके साफ़-साफ़ मैसेज़ दे दिया कि बीजेपी चुनाव जीतती नहीं है, बीजेपी चुनाव चोरी करती है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था. 30 जनवरी को हुई मत गणना में वो हार गए थे.

    ये फ़ैसला शीर्ष न्यायालय ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से दायर याचिका पर सुनाया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को कारण बताओ नोटिस दिया है.

    अनिल मसीह पर आरोप है कि उन्होंने आप उम्मीदवार को मिले आठ वोटों के साथ छेड़छाड़ की थी.

    क्या है पूरा मामला?

    30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर को जीता हुआ घोषित किया गया था.

    इस नतीजे पर सवाल इसलिए खड़े हुए थे क्योंकि संख्याबल इंडिया गठबंधन यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ था.

    चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वोट हैं. 30 जनवरी को चुनाव के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार को 16 और आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले.

    पीठासीन अधिकारी ने आठ वोटों को अमान्य घोषित कर दिया था.

    चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जो वीडियो सामने आए उनमें दिखा कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों पर कुछ लिख रहे हैं.

    विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने ही मतपत्रों पर निशान बनाए, जिन्हें बाद में अमान्य क़रार दिया गया.

  3. भारत और ग्रीस के प्रधानमंत्री से इंडिया-अरब-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर क्या हुई बात

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के भारत दौरे के बाद विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दोनों देशों के बीच हुए सहयोग समझौतों की जानकारी दी है.

    विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कोरिडोर पर ग्रीस के साथ बड़े पैमाने पर कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई है.

    उन्होंने कहा, “चर्चा केवल उन क्षेत्रों की पहचान करने तक सीमित नहीं थी जिनमें साझेदारी होगीबल्कि चर्चा भारत और ग्रीस के बीच बड़े संदर्भ में हुई. इस चर्चा में मज़बूत कनेक्टिविटी पर बात हुई जिसमें सभी संभावित विकल्प मौजूद हों.”

    “इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर एक ऐसा कोरिडर है जो इस कनेक्टिविटी को मज़बूत करेगा. ये ग्रीस को रणनीतिक महत्व देगा जो उसके पास है. इसके केंद्र में बंदरगाह होंगे जो इस कोरिडोर की कनेक्टिविटी का हिस्सा होंगे.”

    “मुझे नहीं लगता कि चर्चाएं किसी विशेष संदर्भ में थीं. ये व्यापक स्तर पर थीं जो सकारात्मक दिशा में थीं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. राहुल गांधी ने खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खनौरी बॉर्डर पर युवक की मौत को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, "खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की ख़बर हृदयविदारक है मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."

    "पिछली बार 700 से अधिक किसानों का बलिदान लेकर ही माना था मोदी का अहंकार, अब वो फिर से उनकी जान का दुश्मन बन गया है. मित्र मीडिया के पीछे छिपी भाजपा से एक दिन इतिहास 'किसानों की हत्या' का हिसाब ज़रूर मांगेगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बता दें कि बुधवार को किसान संगठनों के साथ-साथ एक सरकारी डॉक्टर की ओर से भी पुष्टि की गई कि खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई है.

    हालांकि, हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 'किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है.'

  5. खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ टकराव के बाद किसानों ने 'दिल्ली कूच' दो दिनों के लिए रोका

    सरवन सिंह पंढेर

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस बलों के बीच टकराव के बाद आंदोलनरत किसानों ने कहा है कि अगले दो दिनों तक वे दिल्ली कूच नहीं करेंगे.

    बुधवार शाम की गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ये जानकारी दी.

    उन्होंने कहा, "केंद्र की मोदी सरकार नोट कर ले कि ये मोर्चा (प्रदर्शन) रुकने नहीं वाला है. खनौरी वाली सारी घटना का जायज़ा लेकर अगली रणनीति दो दिनों में स्पष्ट करेंगे. दिल्ली कूच पर दो दिनों तक रोक रहेगी. उसके बाद फ़ैसला लेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को एक किसान की मौत होने की ख़बर आई.

    किसान संगठनों के साथ-साथ एक सरकारी डॉक्टर की ओर से भी इस मौत की पुष्टि की गई.

    हालांकि, हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 'किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है.'

    हरियाणा पुलिस ने ये दावा किया कि किसानों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर जलाया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसमें कई पुलिसवाले बुरी तरह घायल हो गए.

  6. डिंपल यादव ने बताया समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में क्यों हुई देरी?

    डिंपल यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के एलान के बाद समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाह रही थी लेकिन थोड़ी देरी इसलिए हुई क्योंकि सामने बीजेपी है.

    यूपी में बुधवार को कांग्रेस और सपा ने गठबंधन का एलान किया.

    कांग्रेस पार्टी को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 17 दी गई हैं. हालांकि, इस एलान से पहले गठबंधन में टूट की अटकलें भी लगाई जा रही थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "समाजवादी पार्टी शुरू से ही चाह रही थी कि गठबंधन हो लेकिन थोड़ी देरी हुई क्योंकि बीजेपी हमारे सामने खड़ी हुई है. मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं कि गठबंधन आखिरकार अपनी मंज़िल तक पहुंच गया है. इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे और लोग हमारा समर्थन मिलेगा क्योंकि युवा, महिलाएं, किसान और जवान रूपी हमारे चार स्तंभ आक्रोशित हैं और दुखी भी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले चुनाव में लोग आपको भाजपा के साथ दिखाई देंगे लेकिन वोट वो गठबंधन को ही करने जा रहे हैं."

    समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी हैं. डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है.

  7. दिनभर: किसानों का फिर से दिल्ली कूच, सीमा पर तनाव

  8. कांग्रेस के साथ दिल्ली की सीटों पर गठबंधन के सवाल पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने माना है कि इसमें काफ़ी देर हो गई है.

    हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगले दो-तीन दिनों में देखते हैं कि क्या होगा.

    अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, "देखिए अगले दो-तीन दिनों में क्या होता है..."

    बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आज ही सीट बंटवारे की घोषणा हो गई है. यहां कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सीटों के बंटवारे में देरी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बहुत डिले हो गया है...जल्दी हो जाना चाहिए था."

    हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या कल गठबंधन को लेकर घोषणा होगी तो केजरीवाल ने कहा, "पता नहीं."

  9. कांग्रेस का दावा- तीन खातों से आयकर विभाग ने निकाले 65 करोड़ रुपये

    अजय माकन

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया है कि मंगलवार को आयकर विभाग ने बैंकों को कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के खातों से 65 करोड़ रुपये से अधिक सरकार को ट्रांसफ़र करवाने के निर्देश दिए हैं.

    अजय माकन ने बताया है कि इनमें से पाँच करोड़ रुपये इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के बैंक खाते से लिए गए हैं और बाकी 60.25 करोड़ रुपये इंडियन नेशनल कांग्रेस के खाते से.

    अजय माकन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के लिए इनकम टैक्स भरना ज़रूरी नहीं है और बीजेपी भी कोई आयकर नहीं भरती है.

    उन्होंने सवाल किया, "फिर कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की ये मांग क्यों?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अजय माकन ने बताया कि इनकम टैक्स अपीलीय ट्राइब्यूनल में इस मामले पर आज कांग्रेस ने अपना पक्ष रखा है और इसकी सुनवाई कल भी जारी रहेगी.

    उन्होंने कहा कि जिस चंदे पर सवाल किया जा रहा है वो आईवाईसी और एनएसयूआई के क्राउडफंडिंग अभियानों सहित कई ज़मीनी प्रयासों के बाद जुटाया गया था.

    अजय माकन ने कहा कि ये परिस्थिति देश में लोकतंत्र को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. 'क्या ये ख़तरे में है?' उन्होंने कहा कि पार्टी को अब न्यायपालिका से उम्मीद है.

    बीते सप्ताह कांग्रेस ने दावा किया था कि आयकर विभाग ने उसके सभी बैंक खातों को फ़्रीज़ कर दिया है और 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की है.

    इस मामले में कांग्रेस ने आयकर विभाग में अपील की थी.

    इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि अपीलीय ट्राइब्यूनल की ओर से एक सीमा तक पैसे बैंक अकाउंट में रखकर बाकी पैसा निकालने की इजाज़त दी गई थी. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि जो सीमा दी गई है, उससे कहीं कम पैसा पार्टी के अकाउंट में है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, सपा के साथ बनी सहमति

    यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को घोषणा की है कि यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सहमति बन गई है.

    अविनाश पांडे ने बताया है कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाक़ी 63 सीटों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे जिनमें समाजवादी पार्टी और अन्य दल शामिल हैं.

    वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि ये भारत को बचाने का संदेश है जो पूरे देश में जा रहा है.

    उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा की सीटें हैं और ये शुरू से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश से ही 2014 में बीजेपी की सरकार केंद्र में आए थी और 2024 में बीजेपी यहीं से सत्ता से वापस जाएगी.”

  11. ओवैसी ने कहा- मुस्लिमों का वोट लेकर भी बीजेपी को चुनावों में क्यों नहीं रोक पाई सपा

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    एआईएमआईएम चीफ़ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमान समुदाय के मतदाताओं के वोट को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है.

    ओवैसी ने कहा, "अखिलेश यादव ने बीजेपी के ख़िलाफ़ 2014, 2017, 2019 का चुनाव हारा, फिर 2022 का चुनाव भी हारे. इन चार चुनाव में, ख़ासतौर पर जो पिछला विधानसभा चुनाव हुआ, समाजवादी पार्टी के इतिहास में इतना मुस्लिम वोट इन्हें कभी नहीं मिला. इसके बावजूद ये बीजेपी को नहीं रोक पाए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "ये बार-बार बोलना, ख़ासतौर पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज आकर कि हमको वोट दे दीजिए, ओवैसी को गाली देते हैं, एआईएमआईएम को गालियों से नवाज़ते हैं, फिर भी बीजेपी को नहीं हरा पाते. इसकी वजह क्या है?"

  12. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार से पाँचवीं बार बातचीत के प्रस्ताव पर क्या कहा?

    सरवन सिंह पंढेर

    इमेज स्रोत, ANI

    फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित कई अन्य मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार की ओर से पाँचवें दौर की वार्ता के प्रस्ताव पर कहा है कि इस पर सोच-विचार करके ही कोई टिप्पणी की जाएगी.

    हरियाणा-पंजाब की सीमाओं पर डटे किसानों की अभी तक सरकार से चार बार वार्ता हुई लेकिन ये सभी बेनतीजा रहीं.

    अब केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को पाँचवीं बार बातचीत का न्योता दिया है.

    इस पर पंढेर ने कहा, "अभी विचार कर लेने दीजिए, फिर ही बोलेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछली वार्ता में सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया गया था कि दलहन, तिलहन, मक्का और कपास के लिए एमएसपी पर फसल खरीदी जाएगी. हालांकि, किसानों ने 23 फसलों के लिए एमएसपी गारंटी मांगी है.

    चौथे दौर की वार्ता के बाद किसानों ने प्रदर्शन को 19 और 20 फ़रवरी यानी दो दिन के लिए रोका था.

    किसानों को फिलहाल हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर ही रोका गया है.

  13. इसरो ने गगनयान मिशन के बारे में दिया ये बड़ा अपडेट

    गगनयान

    इमेज स्रोत, ISRO

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने 'गगनयान' मिशन पर बड़ा अपडेट दिया है.

    इसरो ने बताया है कि उसने अपने सीई20 क्रायोजेनिक इंजन को ह्यूमन रेटिंग दी है. यानी अब ये इंजन इंसानों को अंतरिक्ष तक ले जाने में उपयुक्त है.

    इस इंजन का इस्तेमाल गगनयान मिशनों के ह्यूमन रेटेड एलवीएम3 लॉन्च व्हीकल के क्रायोजेनिक स्टेज में भी होता है.

    इसरो ने इस बारे में ट्वीट किया, "इसरो का सीई20 क्रायोजेनिक इंजन अब गगनयान मिशन के लिए ह्यूमन रेटेड है."

    इसरो ने बताया है कि 13 फ़रवरी को हुआ फ़ाइनल परीक्षण वैक्यूम इग्निशन टेस्ट का सातवां चरण था. ये परीक्षण महेंद्रगिरि में स्थित इसरो प्रॉपलज़न कॉम्पलेक्स के हाई ऑल्टीट्यूट टेस्ट फ़ैसिलिटी में हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसरो ने बताया है कि सीई20 इंजन को ह्यूमन रेटिंग मानकों के अनुरूप बनाने के लिए चार इंजनों को अलग-अलग संचालन परिस्थितियों में 39 हॉट फ़ायरिंग टेस्ट से गुज़रना पड़ा.

    ये परीक्षण कुल 8810 सेकेंड तक चला. ह्यूमन रेटिंग के लिए इंजनों का परीक्षण कम से कम 6350 सेकेंड के लिए होता है.

    इसरो का गगनयान मिशन मानव को अंतरिक्ष मिशन पर भेजने की क्षमता को पाने के लिए बनाया गया है. इस मिशन के तहत 3 लोगों की टीम को तीन दिन के लिए अंतरिक्ष में 400 किलोमीटर की कक्षा में पहले लॉन्च किया जाएगा फिर उसे समुद्र में उतारकर उनको पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाकर मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता को प्रदर्शन करने की कल्पना की गई है.

  14. यूपी के युवाओं को लेकर राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद का जवाब

    रविशंकर प्रसाद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वो वाराणसी गए थे और देखा कि उत्तर प्रदेश का भविष्य शराब पिए सड़क पर लेटते हुए नशे में नाच रहा है.

    उनके इस बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी कब सीखेंगे और ये किस तरह की भाषा है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- “ये किस तरह की भाषा है कि यूपी का युवा शराब के नशे में धुत है. चंदौली में कहा कि कोई ग़रीब राम मंदिर के आयोजन में नहीं था. वहां हज़ारों ती संख्या में संत बैठे थे. क्या मतलब है इस बात का, वो क्या लोगों का अपमान करते रहेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूपी के रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ''आपका देश में कोई काम नहीं बचा, मैं वाराणसी गया. यहां रात को देखा कि बाजा बज रहा है और शराब पिए सड़क पर लेटते हुए यूपी का भविष्य नाच रहा है. दूसरी तरफ़ राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी, अंबानी और हिंदुस्तान के अरबपति दिखते हैं.''

    वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

    राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि "बच्चों से कहा जाता है पढ़ाई करो, ताकि नौकरी मिल सके. पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च करने के बाद जब बच्चे परीक्षा देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है.आपको नौकरी नहीं मिलती है, लेकिन कुछ लोगों को बिना कुछ किए नौकरी मिल जाती है. ये है युवाओं का भविष्य.”

  15. अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर दिए ये संकेत

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'अंत भला तो सब भला.'

    दरअसल, अखिलेश यादव से मीडिया ने ये सवाल किया था कि वह अब तक दो बार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए, तो क्या लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन होगा?

    इस पर उन्होंने कहा, "अंत भला तो सब भला. हां गठबंधन होगा. सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं है. आपके सामने सब चीज़ें साफ़ हो जाएंगी दो-चार दिनों में."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बता दें कि सपा प्रमुख ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब सीटों के बंटवारे के बिना ही उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तीन सूचियां जारी कर दी हैं. तीसरी सूची पार्टी ने मंगलवार देर शाम को जारी की थी.

  16. यूएन में ग़ज़ा पर लाए गए प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो को लेकर सऊदी अरब ने दिया बयान

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम की मांग करने वाले एक प्रस्ताव को वीटो किया.

    अमेरिका के इस फ़ैसले की कई देश निंदा कर रहे हैं.

    सऊदी अरब ने अमेरिका के वीटो लगाने के फ़ैसले पर खेद जताया है.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा- “ग़ज़ा में तुरंत युद्धविराम लागू करने के लिए लाए गए प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो लगाने पर हमें खेद है.

    सऊदी अरब इस बात पर ज़ोर देता है कि "आज सुरक्षा परिषद में सुधार की ज़रूरत है ताकि ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया जा सके और बिना दोहरे मापदंडों के बिना वैश्विक शांति कायम रखी जा सके. ”

    अमेरिका ने ये वीटो अपने ख़ुद के एक प्रस्ताव को लाने के बाद किया, जिसमें 'अस्थायी युद्धविराम' की अपील की गई थी.

    अमेरिका के सहयोगियों ने भी इस क़दम की निंदा की है और इस पर खेद व्यक्त किया है कि युद्धविराम प्रस्ताव को अमेरिका ने ब्लॉक कर दिया.

    अपने प्रस्ताव में अमेरिका ने इसराइल को चेताया है कि वह रफ़ाह में ना घुसे. इसराइल ने रफ़ाह में घुसने की बात की है और 10 मार्च तक हमास को सभी इसराइली बंधकों को छोड़ने की डेडलाइन दी है.

    इससे पहले भी अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में वोट के दौरान "युद्धविराम" शब्द से परहेज़ करता रहा है.

    15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में 13 देशों ने अल्जीरिया के प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि ब्रिटेन ने वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया.

    अमेरिका ने इस प्रस्ताव को वीटो किया और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफ़ील्ड ने कहा कि अभी हमास और इसराइल के बीच बातचीत चल रही है और ऐसे में ये तत्काल युद्धविराम का आह्वान करने का सही समय नहीं था.

  17. तस्वीरों में देखिए शंभू बॉर्डर पर कैसे हैं हालात

    शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार को दोबारा दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया है.

    इस दौरान सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं.

    सभी तस्वीरें पत्रकार संदीप सिंह ने ली हैं.

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, SandeepSingh/BBC

  18. इसराइल-ग़ज़ा युद्ध: यूएन में वीटो करने के अमेरिकी फ़ैसले की चीन ने की निंदा

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    ग़ज़ा में तुरंत संघर्षविराम लागू करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आए प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो के बाद चीन का बयान आया है.

    चीन ने अमेरिका के इस क़दम की निंदा करते हुए कहा है कि यह क़दम ‘ग़लत संदेश’ देगा.

    चीन ने कहा है कि इस क़दम से ‘जारी मार-काट को हरी झंडी मिलेगी.’

    व्हाइट हाउस ने तर्क दिया है कि अल्जीरिया की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव युद्ध के लिए जारी बातचीत को ‘ख़तरे में डाल देगा.’

    वहीं अमेरिका ने अपना प्रस्ताव दिया है जो कि एक अस्थायी संघर्षविराम लागू करेगा, इसमें इसराइल को चेतावनी दी गई है कि वो रफ़ाह शहर पर हमला न करे.

    वीटो के फ़ैसले पर चीन के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ज़ांग जुन ने कहा है कि ये प्रस्ताव जारी बातचीत में ख़लल डालेगा ऐसे दावे करना ‘पूरी तरह अपुष्ट’ हैं.

    उन्होंने कहा, “ज़मीनी स्थिति को देखते हुए, युद्धविराम को नज़रअंदाज़ करना जारी जनसंहार को हरी झंडी दिखाने से अलग कुछ नहीं है.”

    “संघर्ष का लगातार फैलना पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है और युद्ध के विस्तार के ख़तरे को बढ़ा रहा है.”

  19. हमास के हमले में तबाह घरों में वापस लौटते इसराइली

  20. शंभू बॉर्डर पर किसानों के जेसीबी इस्तेमाल को लेकर क्या कह रही है हरियाणा पुलिस

    तस्वीरें- संदीप सिंह

    इमेज स्रोत, SANDEEP SINGH/BBC

    हरियाणा- पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली चलो मार्च फिर शुरू हो गया है.

    इस बीच हरियाणा पुलिस ने कहा है कि पंजाब सीमा पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और वो 'किसानों के भारी मशीनरी इस्तेमाल ना करने के फ़ैसले' का स्वागत करती है.

    हरियाणा पुलिस की एआईजी मनीषा चौधरी ने वीडियो बयान जारी कर कहा है- “हरियाणा पुलिस किसानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनरी जैसे जेसीबी, पोकलेन आदि का प्रयोग न करने की घोषणा का स्वागत करती है."

    "हरियाणा पुलिस अपील करती है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग ना करें, शांति बनाए रखें. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार राजमार्गों पर ट्रैक्टरों को यातायात के साधन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता."

    "यातायात के अन्य साधनों ट्रेन-बस का इस्तेमाल किया जा सकता है. भारी मशीनरी लेकर धरनास्थल पर ना आएं. क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में हरियाणा पुलिस का सहयोग करें. ”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, अब से थोड़ी देर पहले किसान नेता सरवन सिंह पढेर ने कहा है कि 'कोई युवा या मज़दूर किसान आगे नहीं जाएगा. लीडर पहले आगे जाएंगे. हम खाली हाथ जाएंगे.'

    उन्होंने कहा, "हम पर हमले कराने के लिए बीएसएफ़ तैनात की गई है लेकिन हम अपने जवानों पर हमला नहीं करेंगे, वो हमारे हैं. हम सरकार से मांगते हैं कि दिल्ली से बड़ा फ़ैसला करे तो ये गतिरोध ख़त्म हो सकता है."