पश्चिम बंगाल : पुलिस अफसर को ‘ख़ालिस्तानी’ कहने के मामले ने तूल पकड़ा, अब तक क्या हुआ

पुलिस ने कहा है कि ये उसे कतई मंजूर नहीं है. ये लोगों को भड़काने वाला काम है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. पश्चिम बंगाल : पुलिस अफसर को ‘ख़ालिस्तानी’ कहने के मामले ने तूल पकड़ा, अब तक क्या हुआ

    जसप्रीत सिंह

    इमेज स्रोत, TWITTER

    पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को कथित तौर पर ‘ख़ालिस्तानी’ कहे जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. अब पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस पर एक्शन लेने का एलान किया है.

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट करके कहा है,'' पश्चिम बंगाल पुलिस बिरादरी इस वीडियो को शेयर करते हुए गुस्से में है. इस वीडियो में हमारे एक अफसर को राज्य में विपक्ष के नेता 'खालिस्तानी' कह रहे हैं. उनकी गलती क्या है. यही कि वो एक स्वाभिमानी सिख और काबिल पुलिस अफसर हैं जो कानून का पालन कराने की कोशिश कर रहे हैं.

    ट्वीट में लिखा है,'' ये टिप्पणी शरारतपूर्ण और नस्लीय के साथ सांप्रदायिक तौर पर भड़काऊ भी है. ये आपराधिक कृत्य है. हम बिना किसी कारण के किसी व्यक्ति की धार्मिक पहचान पर हमला करने की निंदा करते हैं. ये हमें कतई मंजूर नहीं है. ये लोगों को भड़काने वाला काम है. हम इसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस वीडियो में दिख रहा है कि मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी के कई नेता संदेशखाली जा रहे हैं.

    इसी दौरान बीजेपी का कोई कार्यकर्ता आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को ‘खालिस्तानी’ कह कर संबोधित करता सुनाई पड़ रहा है. इसके बाद जसप्रीत इसे लेकर खासे नाराज दिखाए देते हैं.

    वो कहते दिख रहे हैं उनके धर्म पर टिप्पणी क्यों की जा रही है. उन्हें खालिस्तानी क्यों कहा जा रहा है.

    इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर ट्वीट किया और कहा, ''बीजेपी विभाजन की राजनीति कर रही है. वो बेशर्मी से संवैधानिक सीमाओं को पार कर रही है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो माफी मांगें.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    पश्चिम बंगाल में इस घटना के बाद कई जगहों पर सिखों ने प्रदर्शन किया. सिखों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आसनसोल में सिखों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

    उन्होंने कहा कि उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  2. इसराइल-ग़ज़ा युद्ध : अमेरिका ने ग़ज़ा में अस्थायी युद्दविराम की पेशकश की

    फ़लस्तीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह में अब और ज्यादा लोगों की पनाह देने की क्षमता नहीं है

    अमेरिका ने ग़ज़ा में अस्थायी युद्ध विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव का मसौदा पेश किया है.

    मसौदे में इसने इसराइल को रफ़ाह शहर पर हमला न करने को कहा है. इससे पहले अमेरिका ने इस मुद्दे पर यूएन पर वोटिंग के दौरान 'अस्थायी युद्ध विराम' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन इस शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं.

    ग़ज़ा में इसराइल के ताबड़तोड़ हमले के बाद वहां से लगभग पांच लाख से ज्यादा लोग भाग कर रफ़ाह पहुंच गए हैं. इससे पूरा रफ़ाह भर गया है.

    इस शहर में इससे ज्यादा लोगों को पनाह देने की क्षमता नहीं है. फ़लीस्तीन लड़ाकों और इसराइल में युद्ध शुरू होने से पहले यहां की आबादी ढाई लाख थी.

  3. दूसरी बार पैरेंट्स बने अनुष्का-विराट, क्या रखा बच्चे का नाम?

    विराट

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी संतान पैदा होने की घोषणा की है.

    विराट कोहली ने एक्स पर बेटा होने की जानकारी दी है.

    विराट कोहली का संदेश

    इमेज स्रोत, VIRAT KOHLI

    उन्होंने लिखा है, ''बेहद खुशी के साथ हम ये बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी को हमने अपने घर में अपने बेटे और वामिका के छोटे भाई अकाय का स्वागत किया.''

    विराट और अनुष्का ने अपने साझा संदेश में लिखा, "अपनी जिंदगी की इस बेहद खूबसूरत घड़ी में हमें आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है. कृपया इस वक्त़ हमारी निजता का ध्यान रखें.''

  4. बिहार: जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव बोले - नीतीश की गारंटी तो बीजेपी भी नहीं ले रही

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, RJD

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को शिवहर रैली में नीतीश कुमार पर जम कर हमला किया.

    तेजस्वी यादव ने मंगलवार से जन विश्वास यात्रा शुरू की है. इसी यात्रा के दौरान उन्होंने राज्य में कुछ जगहों पर लोगों को संबोधित किया है.

    डेढ़ साल से अधिक तेजस्वी नीतीश के साथ सरकार चला रहे थे लेकिन हाल ही में नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ एक बार फिर बीजेपी का साथ स्वीकार कर लिया है.

    इसके बाद तेजस्वी यादव ने इस यात्रा का ऐलान किया था.

    तेजस्वी बोले,''हमने जब 2020 में कहा था कि हम पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे तो नीतीश कुमार ने कहा था कि पैसा कहां से आएगा. लेकिन हमने साइंटिफिक अध्ययन किया था. और हमने पांच लाख लोगों को नियुक्त पत्र दिया. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि ये असंभव है.हमने इसे संभव करके दिखाया.

    यादव ने कहा कि सत्रह साल में बिहार में जो नहीं हुआ था वो महागठबंधन की सरकार ने 17 महीने में करके दिखाया है. पहले पढ़ाई करने वालों को नौकरी मिलती थी. हमारी सरकार ने मेडल लाने वालों को भी नौकरी दी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण की चर्चा की. उन्होंने जनविश्वास यात्रा के तहत शिवहर में रैली को संबोधित करते हुए ये कहा.

    तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने भाजपा वालों को कहा था,''अरे गारंटी वालों, मोदी जी की गारंटी बहुत मजबूत है. मोदी जी से पूछते हैं कि वह हमारे चाचा की गारंटी लेंगे. भाजपा वाले भी कहते हैं कि हम गारंटी नहीं ले सकते हैं. अभी तो भाजपा वालों के दो-दो डिप्टी सीएम हैं.''

  5. दिन भर : Israel Gaza : UN में रखी अस्थायी युद्धविराम की मांग । 20 Feb । सुमिरन ,मोहन लाल से सुनिए

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. समाजवादी पार्टी ने जारी की यूपी में लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, किसे मिला कहां से टिकट

    समाजवादी पार्टी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

    इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. लिस्ट के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार बनाया गया है.

    कैराना से इकरा हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. प्रवीण सिंह ऐरन को बरेली, अजेंद्र सिंह राजपूत को हमीरपुर और सुरेंद्र सिंह पटेल को वाराणसी से टिकट दिया गया है.

    इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपनी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम के घोषणा की थी. दूसरी सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.

    समाजवादी पार्टी

    इमेज स्रोत, SAMAJWADI PARTY

    उत्तर प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों को तालमेल नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियां अब अलग-अलग चुनाव लड़ सकती हैं.

  7. पश्चिम बंगाल: आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर ख़ालिस्तानी कहने पर आमने सामने टीएमसी और बीजेपी

    आईपीएस अधिकारी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल में एक आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर ‘ख़ालिस्तानी’ कहे जाने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो माफी मांगें.

    वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए ममता बनर्जी पर मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी इस मामले को उठा चुकी हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया.

    इस वीडियो में दिखता है कि मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी के कई नेता संदेशखाली जा रहे हैं. इसी दौरान बीजेपी का कोई कार्यकर्ता आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को ‘खालिस्तानी’ कह कर संबोधित करता सुनाई पड़ रहा है.

    इस पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "भाजपा के मुताबिक पगड़ी बांधने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी है.''

    कुछ देर बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपने हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं. पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि वो इस मामले में माफी मांगें.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बीजेपी ने क्या कहा?

    भारतीय जनता पार्टी ने आरोपों को ख़ारिज किया है.

    भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है.

    सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “दीदी मैं आपको पूरा वीडियो दिखाने की चुनौती देता हूं जहां बीजेपी कार्यकर्ता ने अधिकारी के ख़िलाफ़ ख़ालिस्तानी शब्द इस्तेमाल किया है. इस वीडियो में चाटुकारिता शब्द इस्तेमाल किया गया है जिसका ख़ालिस्तानी से कोई लेना देना नहीं है.”

    आरपी सिंह ने लिखा, “ऐसा लगता है कि अधिकारी स्मार्ट है और इसे धार्मिक रंग दे रहा है और संदेशखाली के वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटकाने के राजनीतिक मकसद से इसे तूल दे रही हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  8. चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाला

    इमेज स्रोत, AAP@X

    इमेज कैप्शन, भगवंत मान (बाएं) और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

    सुप्रीम कोर्ट की ओर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कोर्ट का फैसले का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा,''आख़िरकार सत्य की जीत हुई. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पीठासीन अधिकारी की ओर से खारिज किए गए आठ वोटों को सही ठहराते हुए सीजेआई ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने लिखा, ''बीजेपी द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है...लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई.''

    वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा,''कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है. इंडिया गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई. ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ. हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसले में चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को घोषित कर दिया.

    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के रिटर्निंग ऑफ़िसर अनिल मसीह को कारण बताओ नोटिस दिया है.

    अनिल मसीह पर आरोप हैं कि उन्होंने आम उम्मीदवार को मिले आठ वोटों के साथ छेड़छाड़ की थी.इसके पहले सोमवार को कोर्ट ने आदेश दिया था कि मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान सारे बैलट पेपर पेश किए जाएं. कोर्ट ने वीडियो भी मंगाए थे.

  9. सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, राजस्थान से बीजेपी के दो सांसद भी निर्विरोध चुने गए,

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गई हैं.

    राजस्थान से राज्यसभा चुनाव- 2024 के लिए तय सीटों पर मंगलवार को कांग्रेस के एक और दो बीजेपी के प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया.

    राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिय गांधी और बीजेपी के दो उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया. बीजेपी के ये दो उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए हैं.

    पहली बार है जब सोनिया गांधी संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं.

    14 फ़रवरी को सोनिया गांधी ने राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान विधानसभा पहुंच कर नामांकन किया था. इसके बाद उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सोनिया गांधी की ओर से प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा पहुंच कर निर्वाचित प्रमाण पत्र प्राप्त किया. जबकि, बीजेपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित मदन राठौड़ और चुन्नी लाल गरासिया प्रमाण पत्र प्राप्त लेने विधानसभा पहुंचे.

    गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स पर सोनिया गांधी को बधाई देते हुए लिखा है, "आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं."

  10. चंडीगढ़ मेयर चुनाव : सुप्रीम कोर्ट ने आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार को घोषित किया विजेता

    सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़

    सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ म्यूनिसिपिल कॉरपोरेशन का मेयर घोषित कर दिया है. शीर्ष अदालत ने बीजेपी कैंडिडेट की जीत को रद्द कर दिया है. रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया था.

    इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह की भी खिंचाई की. अदालत ने कहा कि जिन मत पत्रों को उन्होंने अमान्य करार दिया था, क्या वे खराब कर दिए गए थे.

    कोर्ट ने कहा, ''हम दोबारा गिनती का निर्देश दे रहे हैं. अमान्य घोषित कर दिए गए आठों मत पत्र को गिनती में शामिल किया जाए और उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएं.''

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन आठ मत पत्रों को अमान्य घोषित किया था, उनमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट डाले गए थे. दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट को 'शुक्रिया' कहा है.

    आम आदमी पार्टी

    इमेज स्रोत, ANI

    इससे पहले सोमवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने चंडीगढ़ के मेयर पद के लिए 30 जनवरी 2024 को हुए वोटिंग के दौरान इस्तेमाल करने वाले बैलेट पेपर पेश करने को कहा था.

    बेंच ने नए सिरे से चुनाव कराने के बजाय मत पत्रों की दोबारा गिनती के निर्देश दिए थे. कोर्ट ने सोमवार की सुनवाई के दौरान चुनाव के पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह से कड़े सवाल पूछे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अदालत ने मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान सारे बैलट पेपर पेश करने का आदेश दिया था . अनिल मसीह ने कोर्ट में माना कि उन्होंने बैलेट पेपर क्रॉस (‘X’) का निशान बना दिया था.

    इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने पांच फरवरी को हुई सुनवाई में रिटर्निंग ऑफ़िसर (अनिल मसीह) को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी.

  11. पश्चिम बंगाल: सिख पुलिस अफसर को खालिस्तानी कहने पर विवाद, ममता बोलीं- बीजेपी कर रही 'विभाजनकारी राजनीति',

    पश्चिम बंगाल पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की विभाजनकारी राजनीति ने 'बेशर्मी से संवैधानिक सीमाओं का उल्लंघन' किया है.

    उन्होंने अपने एक ट्वीट में इससे संबंधित एक वीडियो भी शेयर किया है.

    इसमें मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ संदेशखाली जाने के दौरान बीजेपी का कोई कार्यकर्ता आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कह कर संबोधित करता सुनाई पड़ रहा है.

    ममता ने कहा, "भाजपा के मुताबिक पगड़ी बांधने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी है.''

    उन्होंने राष्ट्र के लिए सिख समुदाय की शहादत को याद करते हुए भाजपा की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि भाजपा नेताओं के संदेशखाली जाने के दौरान एक जगह जब पुलिस उनको रोकती है तो बहस के दौरान कथित तौर पर पार्टी का कोई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहते सुनाई पड़ रहा है.

    इसके बाद पुलिस अधिकारी भी आपा खो बैठते हैं.

    वह कहते दिख रहे हैं,"आप मुझे इसलिए खालिस्तानी कह रहे हैं कि मैंने पगड़ी बांध रखी है. क्या यही आपका साहस है? अगर एक पुलिस वाला पगड़ी बांध कर अनी ड्यूटी करता है तो वह खालिस्तानी हो गया?"

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जसप्रीत सिंह कहते दिख रहे हैं,''जब मैं आपके धर्म के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं तो आप मेरे धर्म पर कुछ कैसे कह सकते है? बाद में उन्हनों पत्रकारों से कहा कि पगड़ी पहनने के कारण ही उनको खालिस्तानी कहा गया.'' इस घटना के कुछ देर बाद ही ममता बनर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस ने भी इस घटना की निंदा की है. उसने एक्स पर लिखा, '' बीजेपी के लोगों की गिरी हुई हरकत देखिए. दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए ख़ालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी. ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है.''

  12. उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन चलेगी, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी. केंद्र ने दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन चलाने के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

    उत्तराखंड सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक रेल मंत्रालय ने एक पत्र के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में कहा गया गया है,'' मुख्यमंत्री ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए ट्रेन संचालन को स्वीकृति दी है.'' सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी आसानी होगी.

  13. शिवहर में तेजस्वी की सभा को लोग कैसे देख रहे हैं, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता चंदन जजवाड़े

  14. महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण का रास्ता साफ, विधान सभा में सर्वसम्मति से बिल पारित

    मराठा आरक्षण

    इमेज स्रोत, ANI

    मराठा समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल को महाराष्ट्र विधानसभा में सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई है.

    मराठा समुदाय को अब शिक्षा और सरकारी नौकरियों में दस फीसदी का आरक्षण मिल सकेगा. राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए आज विशेष सत्र बुलाया था.

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसमें मराठा समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव रखा. सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

    पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा है कि मराठा समुदाय पिछड़ा हुआ है. हालांकि, मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जारांगे ने इस मसौदे पर नाराजगी जताई है.

    मराठा आंदोलन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मनोज जारांगे पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेजसॉयरे एक्ट लागू नहीं होने पर कल (21 फरवरी) से एक और आंदोलन की घोषणा की थी.

    कुनबी प्रमाण पत्र पेश करने पर ही ये आरक्षण मिल सकेगा. इसके तहत सेजसोयरे एक्ट लागू करने की मांग की गई है.

    'सेज सोयरे' शब्द में आवेदक के पिता, दादा, परदादा और एक ही जाति में विवाह से बनी पिछली पीढ़ियों के रिश्तेदार शामिल हैं.

    इसमें कहा गया है कि इसमें एक ही जाति के भीतर विवाह से बने संबंध शामिल होंगे.

    नियम के मुताबिक़ 'सेज सोयरे' मराठा समुदाय से संबंधित व्यक्तियों के रिश्तेदार थे जिनके कुनबी होने के रिकॉर्ड पाए गए हैं और उन्हें कुनबी जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

  15. संदेशखाली पहुँचे शुभेंदु अधिकारी, हाई कोर्ट ने दी थी जाने की अनुमति

    शुभेंदु अधिकारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली गाँव पहुंचे हैं.

    सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने उन्हें संदेशखाली जाने की इजाज़त दी थी जिसके बाद वो मंगलवार को संदेशखाली के लिए रवाना हुए. थोड़ी देर पहले उन्हें कुछ देर के लिए रास्ते में रोका गया था लेकिन अब वो संदेशखाली पहुंच चुके हैं.

    मंगलवार को ही सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी संदेशखाली पहुंचीं.

    हाई कोर्ट ने अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त देते हुए कहा है कि वो वहाँ ‘किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं दे सकते.’

    इससे पहले जब वो यहां जाने की कोशिश कर रहे थे तो दो बार प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

    संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया समाजवादी पार्टी और एमएलसी से इस्तीफ़ा

    स्वामी प्रसाद मौर्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उन्होंने एक्स पर त्यागपत्र शेयर करते हुए कहा, “मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुआ था. चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं.”

    हाल ही में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा था कि “वो मुझे कुछ देने की हैसियत में ही नहीं हैं. उन्होंने जो भी दिया है, उन्हें ससम्मान वापस कर दूंगा क्योंकि मेरे लिए पद मायने नहीं रखता.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मौर्य ने बीजेपी छोड़ कर सपा का हाथ थामा था.

    उससे पहले वो बसपा में थे और मायावती के क़रीबी माने जाते थे.

    मौर्य यूपी में पिछड़े तबके के बड़े नेता माने जाते हैं. चर्चा है कि अब मौर्य अपनी अलग पार्टी बनाएंगे.

    सोमवार को जब पत्रकारों ने उनसे नई पार्टी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “हमने सब कुछ अपने कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है, जो भी उनका निर्णय होगा, वही मेरा निर्णय होगा.”

  17. जम्मू पहुँचे पीएम मोदी, मनोज सिन्हा ने कहा- अगस्त 2019 के फ़ैसले ने 70 साल की पीड़ा दूर की

    मनोज सिन्हा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू में हैं. यहां वो 32 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं.

    ये परियोजनाएं शिक्षा, रेलवे, सड़क के क्षेत्र से जुड़ी हैं.

    मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, जम्मू हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे.

    जम्मू में एक सार्वजनिक समारोह में एलजी मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी की मौजूदगी में जनता को संबोधित करते हुए कहा-“प्रधानमंत्री जी की दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति के कारण 5 अगस्त 2019 को एक ऐसा फ़ैसला हुआ, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों की सात दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर इसे सामाजिक-आर्थिक विकास के रोल मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रयास हुआ है.”

    “24 अप्रैल 2022 को जब प्रधानमंत्री जब पल्ली आए थे 21 हज़ार करोड़ की परियाजनाओं का शिलान्यास किया था. आज जब वो हमारे बीच हैं तो 32247 हज़ार करोड़ रूपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में विकास के इतने बड़े कार्यक्रम कभी नहीं हुए.”

  18. टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

    ऋतुराज सिंह

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA/Riturajsingh

    लोकप्रिय टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का सोमवार रात निधन हो गया. 60 साल के ऋतुराज सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

    बीबीसी हिंदी से बात करते हुए उनके दोस्त अभिनेता अमित बहल ने इसकी पुष्टि की.

    अभिनेता ऋतुराज सिंह 90 के‌ दशक में जी टीवी पर आने वाले रिएलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' के होस्ट थे.

    साल 1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका एक और टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' भी काफ़ी लोकप्रिय रहा. इस शो ने उन्हें हर घर तक पहुँचाया.

    ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई धारावाहिक, फ़िल्मों और ओटीटी शो में काम‌ किया.

    उन्होंने 'हिटलर दीदी', 'ज्योति', 'शपथ', 'अदालत', 'आहट', 'दीया और बाती', वॉरियर हाई', 'लाडो 2', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल में ‌भी अहम भूमिकाएं निभाई.

    ऋतुराज मशहूर टीवी सीरियल 'अनुपमा' का भी हिस्सा रह चुके हैं.

  19. शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया

    शुभेंदु अधिकारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली गाँव जाने से रोक दिया गया है.

    सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट की इजाज़त से वह मंगलवार को संदेशखाली जा रहे थे.

    रोके जाने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हाई कोर्ट की अनुमति हमारे पास है और अभी तक आपको किसी अदालत का कोई आदेश नहीं मिला है. आप ये कह रहे हैं कि हम नहीं जा सकते. इसके बारे में दो बातें कहना चाहता हूं- आज सुबह नौ बजे से आपने नए सिरे से धारा 144 लागू कर दी है. लेकिन धारा 144 लगाने के इस आदेश से मेरा और शंकर घोष का कोई वास्ता नहीं है. माननीय हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि नेता प्रतिपक्ष और सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष इस इलाक़े में जा सकते हैं.”

    हाई कोर्ट ने अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त देते हुए कहा है कि वो वहाँ ‘किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं दे सकते.’

    इससे पहले जब वो यहां जाने की कोशिश कर रहे थे तो दो बार प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

    संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. हाई कोर्ट के आदेश के बाद संदेशखाली गाँव जाएंगे शुभेंदु अधिकारी

    शुभेंदु अधिकारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले के संदेशखाली गाँव में टीएमसी नेता शाहजहां शेख़ पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इसे लेकर वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

    इस बीच सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त दे दी है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि उनके दौरे के दौरान क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था की दिक्क़त नहीं होनी चाहिए.

    इसके बाद मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि वो संदेशखाली जा रहे हैं.

    इससे पहले जब वो यहां जाने की कोशिश कर रहे थे तो दो बार प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

    मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “हम हाई कोर्ट का आदेश लेकर जा रहे हैं. अगर टीएमसी सरकार हाई कोर्ट बेंच के पास चली गई और हमें रास्ते में रोका गया तो हम क़ानून का पालन करते हुए रुक जाएंगे.”

    हाई कोर्ट ने अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त देते हुए कहा है कि वो वहां ‘किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं दे सकते.’

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को राज्य की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफ़े की मांग की और राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की.

    संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.