वायनाड में हाथियों के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिले राहुल गांधी, मुआवज़ा देने की मांग की

अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर राहुल गांधी केरल के अपने संसदी क्षेत्र वायनाड में हाथियों के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार से मिलने पहुंचे.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. वायनाड में हाथियों के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिले राहुल गांधी, मुआवज़ा देने की मांग की,

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर राहुल गांधी केरल के अपने संसदी क्षेत्र वायनाड में हाथियों के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार से मिलने पहुंचे.

    वीपी पॉल उनके टूरिस्ट गाइड थे और शुक्रवार को कुरुवा द्वीप पर जंगली हाथियों के हमले में उनकी मौत हो गई थी.

    पॉल पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ठीक से इलाज न मिलने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

    इसकी वजह से ज़िला मुख्यालय कालपेट्टा से 30 किलोमीटर दूर पुलपैल्ली में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया.

    इस घटना को लेकर प्रमुख दलों, कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (यूडीएफ़), सीपीएम नीत लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ़्रंट (एलडीएफ़) और भारतीय जनता पार्टी ने पूरे दिन के बंद का आह्वान किया था. इन राजनीतिक दलों की मांग है कि हाथियों के उत्पात और इंसानों को मारने की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए.

    बीते 10 फ़रवरी को कर्नाटक के पास रेडियो कॉलर पहनाए गए एक हाथी ने एक व्यक्ति अजीश को मार डाला था.

    केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर घने जंगलों में हाथी और अन्य जंगली जानवर मुक्त रूप से घूमते हैं.

    30 जनवरी को एक आदिवासी व्यक्ति लक्ष्मनन थोटपेट्टी में मारा गया था.

    राहुल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की और बाद में पत्रकारों से कहा, “मेडिकल कॉलेज एक गंभीर मुद्दा है. मैंने प्रशासन से आज कहा है कि मैं समझ नहीं पाता कि यहां एक मेडिकल कॉलेज बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है. यह बहुत कठिन नहीं है. यह दुखद है कि लोग अपनी जिंदगी गंवाते हैं और घायल होते हैं लेकिन यहां ठीक से एक मेडिकल कॉलेज भी नहीं है.”

    “मैंने मुख्यमंत्री को लिखा और उनसे अपील की है कि इस मामले को देखें. यह मज़ाक बन गया है.”

    उन्होंने मांग की कि मारे गए लोगों के परिवारों को तुरंत मुआवज़ा मिलना चाहिए.

    राहुल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

    रविवार को ही राहुल गांधी वायनाड से लौटे और यूपी के प्रयागराज में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आगे जारी रखा.

  2. बाइडन ने ज़ेलेंस्की को दिया भरोसा, यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की सैन्य मदद का वादा,

    ज़ेलेंस्की और बाइडन

    इमेज स्रोत, EPA

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि 60 अरब डॉलर की सैन्य सहायता ज़रूर जारी होगी.

    इस सहायता पैकेज पर अमेरिका कांग्रेस से अंतिम मंज़ूरी मिलनी बाकी है, लेकिन बाइडेन ने ज़ेलेंस्की से कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह मंज़ूर हो जाएगा.

    आवदीव्का से यूक्रेन के पीछे हटने को लेकर अमेरिका ने कांग्रेस का समर्थन न मिलने को दोषी ठहराया.

    शनिवार को यूक्रेन ने रूस के कब्ज़े वाले दोनेत्स्क से सटे आदीव्का शहर से अपनी सैन्य टुकड़ियां हटा लीं. बीते साल बख़मूत में रूस की जीत के बाद यह उसकी सबसे बड़ी जीत है.

    व्हाइट हाउस ने भी एक बयान जारी कर कहा कि आदीव्का से यूक्रेन के पीछे हटने का प्रमुख कारण रही है गोला बारूद की कमी जोकि कांग्रेस के अनिर्णय का नतीजा है.

  3. पाकिस्तान: नई सरकार अभी बनी नहीं, क्यों हो रही है उसके गिरने की बात?

  4. किसान आंदोलन: सरकार से चौथे दौर की बातचीत, 21 फरवरी के लिए ये की गई है अपील

    किसान प्रदर्शनकारी

    इमेज स्रोत, ANI

    कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच रविवार को चौथे दौर की वार्ता हो रही है.

    इस बीच इस प्रदर्शन से अलग रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया है.

    उधर हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन का छठा दिन था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक किसानों से चौथे दौर की वार्ता के लिए केंद्रीय मंत्रियों का पैनल चंडीगढ़ पहुंच गया है. इस पैनल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानांद राय शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    किसानों का एलान

    संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बयान जारी कर 21 फ़रवरी 2024 को पूरे देश में एनडीए-बीजेपी के सांसदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.

    पंजाब एसकेएम ने 20-22 फ़रवरी 2024 को भाजपा के सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और ज़िला अध्यक्षों के ख़िलाफ़ तीन दिन तक सामूहिक विरोध की भी अपील की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. बांग्लादेश: क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ुर रहमान के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

    मुस्तफ़िज़ुर रहमान

    इमेज स्रोत, DAILY CRICKET

    बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद लगने से क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ुर रहमान के सिर में गंभीर चोट लग गई है.

    उन्हें चटगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    सिर के सीटी स्कैन को देखने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है.

    इस साल से बीपीएल टूर्नामेंट में मुस्तफ़िज़ुर रहमान कोमिलिया विक्टोरियंस की ओर से खेल रहे हैं.

    रविवार को वो चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें चोट लगी.

    कैमेलिया विक्टोरियंस के फ़ीजियो एसएम ज़ाहिदुल ने एक बयान जारी कर कहा कि सीटी स्कैन में इंटर्नल ब्लीडिंग का कोई संकेत नहीं है. सिर की चोट में आम तौर पर रक्तस्राव का सबसे अधिक ख़तरा होता है.

  6. फ़लस्तीनी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, इसराइल को दी ये नसीहत

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने फ़लस्तीनी समकक्ष रियाद अल मलिकी से मुलाक़ात कर युद्ध से जर्जर ग़ज़ा के हालात पर चर्चा की.

    जयशंकर इस समय म्युनिख सिक्युरिटी कांफ़्रेंस में शामिल होने के लिए जर्मनी दौरे पर हैं.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर मलिकी के साथ मिलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा, “फ़लस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी से मिलना अच्छा रहा. ग़ज़ा की स्थिति पर हमने विचार विमर्श किया.”

    भारत कई दशकों से फ़लस्तीनी मुद्दे पर द्वि राष्ट्र सिद्धांत की पैरवी करता रहा है.

    एक सत्र के दौरान जयशंकर ने कहा कि फ़लस्तीनी मुद्दे के हल के लिए अब कई देश सिर्फ द्वि राष्ट्र सिद्धांत का ही समर्थन नहीं कर रहे हैं बल्कि यह पहले से अधिक ‘अर्जेंट’ हो गया है.

    उन्होंने सात अक्तूबर के हमास के इसराइल पर हमले को आतंकवाद कहा लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इसराइल को मानवाधिकार पर अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का पालन करना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि इसराइल को नागरिक नुक़सान के बारे में ध्यान रखना चाहिए था.”

    इस सत्र में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक भी मौजूद थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. यूक्रेन युद्ध रूस के लिए ज़िंदगी और मौत का सवाल हैः राष्ट्रपति पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, EPA

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन रूस के लिए ज़िंदगी और मौत का मामला है.

    रूसी मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध में जो हो रहा है वो रूस के लिए ज़िंदगी और मौत का सवाल का है.

    सरकारी टीवी को दिए एक साक्षात्कार में पुतिन ने कहा है, “यूक्रेन के मोर्चे पर जो भी हो रहा है, उनके लिए ये उनकी रणनीतिक स्थिति में बेहतरी के लिए होगा, लेकिन हमारे लिए ये हमारे भाग्य से जुड़ा है, ये ज़िंदगी और मौत का मसला है.”

    पुतिन से हाल ही में अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन को दिए गए साक्षात्कार के बारे में सवाल किया गया था.

    राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी शो होस्ट को दो घंटे लंबा साक्षात्कार दिया था ताकि वो दुनिया के सामने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस का पक्ष रख सकें.

    इसी साक्षात्कार से जुड़े सवाल पर पुतिन ने ये जवाब दिया है.

    इस साक्षात्कार में पुतिन ने रूस के इतिहास पर लंबी बात की थी और यूक्रेन के अस्तित्व पर ही सवाल उठाये थे.

    इसी बीच रूस ने कहा है कि उसने पूर्वी यूक्रेन के अवदीव्का शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

    यूक्रेन ने युद्ध के मोर्चे पर पिछड़ने के बाद यहां से अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया था.

    रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के कुछ सैनिक अभी भी सोवियत दौर के एक कोक प्लांट में फंसे हुए हैं.

    यूक्रेन युद्ध की सबसे भीषण लड़ाइयों में से कुछ इसी अहम शहर में लड़ी गई हैं.

    पिछले साल मई में बाख़मूत शहर पर क़ब्ज़े के बाद अवदीव्का का पतन युद्ध में रूस की सबसे बड़ी कामयाबी है.

    राष्ट्रपति पुतिन ने दो साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिया था.

    वहीं अमेरिका ने अवदीव्का में यूक्रेन की हार के लिए अमेरिकी राजनीतिज्ञों को ज़िम्मेदार बताया है.

    राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन की मदद करना चाहता है लेकिन उन्हें अमेरिकी कांग्रेस से इसकी मंज़ूरी नहीं मिल पा रही है.

    शनिवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से कहा था कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस यूक्रेन के लिए मदद को मंज़ूरी दे देगी.

    अवदीव्का में यूक्रेन के सैनिकों को हथियारों और गोला बारूद की कमी का सामना करना पड़ा है.

  8. किसानों और सरकार के बीच वार्ता, अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच रविवार को चौथे दौर की वार्ता है, इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाधान की उम्मीद जताई है.

    केजरीवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि कोई समाझान निकलेगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,“मुझे आशा है कि इसका कोई न कोई समाधान निकलेगा और एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार को कोई न कोई फैसला लेना चाहिए.”

    किसान यूनियनों ने 13 फ़रवरी को दिल्ली चलो का आह्वान किया था और हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया है. तबसे वे वहीं डटे हुए हैं.

    किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाए और स्वामिनाथन आयोग की सिफ़ारिशें लागू करे.

    मौजूदा किसान प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा शामिल नहीं है लेकिन इस प्रदर्शन को लेकर रविवार को संगठन की एक बैठक हो रही है.

    उधर शनिवार को मुजफ़्फरनगर में एक महापंचायत में बीकेयू (टिकैत) राकेश टिकैत ने प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया है.

  9. झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में जाति आधारित सर्वे को दी हरी झंडी

    चम्पाई सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    झारखंड के नए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में जाति आधारित सर्वे के लिए हरी झंडी दे दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्सनल डिपार्टमेंट से इस बारे में एक प्रस्ताव बनाने को कहा है और इसे कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी के लिए रखा जाएगा.

    सीएम चम्पाई सोरेन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी. झारखंड तैयार है.”

    पीटीआई ने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विनय कुमार चौबे के हवाले से कहा, “झारखंड में सर्वे के लिए पर्सनल डिपार्टमेंट एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र (एसओपी) तैयार करेगा. मंज़ूरी के लिए उसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा.”

    उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर राज्य में जाति आधारित सर्वे कराया जाएगा.

    बिहार में पिछले साल 7 जनवरी से 2 अक्टूबर तक सर्वे के आंकड़े इकट्ठा किए गए थे.

    उधर, चंपाई सोरेन रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने दिल्ली पहुंचे.

    मुलाक़त के बाद उन्होंने कहा कि मुख्मंत्री बनने के बाद वो पहली बार दिल्ली आए हैं और यह एक शिष्टाचार मुलाक़ात थी.

    उधर झारखंड के कांग्रेस विधायक भी दिल्ली हाईकमान से मिलने पहुंचे हैं और कहा जा रहा है कि गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर उनकी शिकायतें हैं.

    लेकिन झारखंड के कांग्रेस इंचार्ज ग़ुलाम अहमद मीर ने कहा, "यह एक औपचारिक मुलाक़ात थी. अपने क्षेत्रों और पार्टी को लेकर विधायकों के कुछ मुद्दे थे. सरकार से कोई नाराजगी नहीं है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. इंग्लैंड बनाम भारतः 434 रनों के विशाल अंतर से जीता भारत, सिरीज़ में बढ़त बनाई

    विकेट का जश्न मनाते भारतीय क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है.

    भारत ने मैच के चौथे दिन 4 विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया था.

    इंग्लैंड की पूरी टीम चौथे ही दिन सिर्फ़ 122 रन बनाकर आउट हो गई.

    भारत ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतकों की मदद से 445 रन बनाये थे.

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाये थे. दूसरी पारी में भारत के लिए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया जबकि शुभमन गिल 91 रन बनाकर रन आउट हुए.

    अपने करियर का पहला मैच खेल रहे सरफ़राज़ ख़ान ने दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाये.

    557 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही इंग्लैंड की पारी शुरुआत में ही बिखर गई थी. इंग्लैंड के सात विकेट सिर्फ़ 50 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे.

    इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिककर नहीं खेल सका.

    भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने दो और जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

  11. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने क्यों कहा- 'सितम्बर तक विदेशों से निमंत्रण आए पड़े हैं'

    मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भाजपा को 370 के माइलस्टोन को पार करना ही होगा.'

    लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए आश्वस्त दिख रहे पीएम मोदी ने कहा, "अभी तो चुनाव बाकी हैं, लेकिन मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर तक के विभिन्न देशों के निमंत्रण पड़े हैं. इसका अर्थ है कि दुनिया के विभिन्न देश भी बीजेपी की सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं."

    उन्होंने कहा, "हमारी सरकार सबके लिए है.सबका साथ, सबका विकास हमारे काम से ही झलकता है."

    राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा, "जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है.अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है."

    उन्होंने कहा, "मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं.मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. भारत बनाम इंग्लैंडः 557 का पीछा करते बिखरी इंग्लैंड, 50 रन पर सात विकेट

    इंग्लैंड की टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजकोट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बिखर गई है.

    भारत के दिए 557 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज़ 50 रनों पर अपने 7विकेट खो चुकी है.

    भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. उनके अलावा एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के खाते में आए जबकि एक रन-आउट हुआ.

    यशस्वी जायसवाल के 214 रनों की नाबाद पारी और शुभमन गिल के 91, सरफ़राज़ ख़ान के 68 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 430 रन बनाए थे.

    टीम ने दोनों पारियों में 556 रनों की बढ़त मिलने के बाद पारी घोषित कर दी थी.

    टी ब्रेक से पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंग्लैंड की पारी शुरुआत से ही बिखरी दिखी.

    ज़ैक क्रॉली बेन स्टोक्स ने 11 और 15 रन जोड़े लेकिन बाकी चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

    फिलहाल मैदान पर बेन फ़ोक्स और रेहान टॉम हार्टली खेल रहे हैं.

    पांच मैचों की इस सीरीज़ में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं.

  13. सलीम शेरवानी ने दिया इस्तीफ़ा, मुसलमानों को लेकर अखिलेश से की ये शिकायत

    अखिलेश यादव और सलीम इकबाल शेरवानी

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सासंद सलीम इक़बाल शेरवानी ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिख कर राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

    इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी में अपने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    माना जा रहा है कि राज्यसभा में पार्टी की ओर से किसी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम न शामिल करने को लेकर उनकी नाराज़गी चल रही थी.

    सलीम शेरवानी ने अपने पत्र में आरोप लगाया, “पार्टी के साथ उनकी लगातार बढ़ती दूरी के कारण वे अब एक सच्चे रहनुमा की तलाश में हैं.”

    मुसलमानों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाते हुए शेरवानी ने लिखा, "पार्टी में मुसलमान उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और पार्टी के प्रति अपना विश्वास लगातार खो रहे हैं. पार्टी के साथ उनकी लगातार बढ़ती दूरी के कारण वे अब एक सच्चे रहनुमा की तलाश में हैं.”

    उन्होंने लिखा, “राज्यसभा के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों में एक मुस्लिम उम्मीदवार होना चाहिए लेकिन लगता है कि आप ख़ुद पीडीए को कोई महत्व नहीं देते.”

    उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि ‘आप भाजपा से अलग कैसे हैं?’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पत्र में उन्होंने लिखा, “एक मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने का प्रयास बेमानी साबित हो रहा है और कोई भी इसके बारे में गंभीर नहीं दिखता है. लगता है कि विपक्ष सत्ता पक्ष की ग़लत नीतियों से लड़ने की बजाय एक दूसरे से लड़ने में अधिक रुचि रखता है. धर्म निरपेक्षता दिखावटी बन गई है.”

    उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रेदश में मुसलमानों ने कभी भी समानता, गरिमा और सुरक्षा के साथ जीवन जीने के अपने अधिकार के अलावा कुछ नहीं मांगा लेकिन पार्टी को यह मांग भी बहुत बड़ी लगती है. पार्टी के पास हमारी इस मांग का कोई जवाब नहीं है.”

    उन्हंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़े का ज़िक्र करते हुए कहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में वो अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला लेंगे.

    2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सलीम शेरवानी सपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे और फिर हार के बाद सपा में लौट आए थे.

  14. ग़ज़ाः दक्षिणी ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल ने इसराइली हमले के बाद काम करना बंद किया

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, EPA

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दक्षिणी ग़ज़ा का सबसे बड़ा अस्पताल इसराइली सेना की छापेमारी के बाद अब काम नहीं कर रहा है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदानोम ग़ेब्रियेसस ने कहा है कि ख़ान यूनुस शहर के नासर अस्पताल में डब्ल्यूएचओ की एक टीम को दाख़िल नहीं होने दिया गया है.

    इस अस्पताल में अभी भी क़रीब 200 मरीज़ भर्ती हैं. डब्ल्यूएचओ का दल उनकी हालत का जायज़ा लेना चाहता था.

    इसराइल का कहना है कि इस अस्पताल और आस पास के इलाक़े में किए गए सैन्य अभियान में उसने बीस से अधिक हमास लड़ाकों को मार दिया है. इसराइली सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद करने का दावा भी किया है.

    इसराइली सेना ने कहा है हमास लड़ाकों के साथ हो रही झड़पों में टैंकों और लड़ाकू विमानों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

    इसराइली सेना ने गुरुवार को नासेर अस्पताल में अभियान शुरू किया था.

    इसराइली सेना को अस्पताल में बंधकों को रखे जाने की ख़ुफ़िया सूचना मिली थी.

  15. 35 करोड़ डॉलर के जुर्माने के बाद ट्रंप ने लॉन्च किए अपने ब्रांड के जूते, ये रखी है क़ीमत

    डोनल्ड ट्रंप

    अदालत की ओर से 35 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने नाम के ब्रांड से जूते लॉन्च किए हैं.

    ये जूते फिलाडेल्फिया में स्नीकर कॉन में लॉन्च किए गए. यहां स्नीनकर फैन्स का जमावड़ा लगता है.

    ट्रंप ने जब ये स्नीकर लॉन्च किए तो कुछ लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाने की कोशिश की लेकिन कुछ ने उनका उत्साह बढ़ाया. गोल्डन रंग के ये जूते ऑनलाइन शॉप पर 399 डॉलर में बेचे जा रहे हैं.

    ट्रंप के ख़िलाफ़ कुछ दिन पहले न्यूयॉर्क की एक अदालत ने अपनी संपत्ति का मूल्य बढ़ा कर बताने के आरोप में उन पर 35 करोड़ डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया था.

    इसे ट्रंप के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने अब तक अपने आप को एक कामयाब कारोबारी के रूप में पेश किया था.

    वहीं, ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार माना जा रहा है.

  16. कमलनाथ को लेकर दिग्विजय सिंह बोले, 'मुझे नहीं लगता वो पार्टी छोड़ेंगे'

    कमलनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी कमलनाथ से लगातार बातचीत हो रही है.

    दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को भी खारिज किया है.

    पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, “मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, लगातार उनसे चर्चा हो रही है, हमारे कांग्रेस नेतृत्व की भी उनसे चर्चा हुई है. कमलनाथ जी जैसा व्यक्ति, जिन्होंने शुरुआत कांग्रेस से की और जिन्हें हम सब इंदिरा जी का तीसरा सुपुत्र मानते थे और उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं. कौन सा पद उन्हें नहीं मिला है, केंद्र में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी पद उन्हें मिले हैं. मुझे नहीं लगता कि वो पार्टी छोड़ेंगे.”

    वहीं दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि कमलनाथ पर ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई का दबाव है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, “दबाव ईडी का, आईटी का, सीबीआई का जो सब पर है, उन पर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है.“

    कमलनाथ के पार्टी से इस्तीफ़ा देने से जुड़े सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “ना उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है और ना ही वो बीजेपी में गए हैं, और क्या खंडन करें?”

    पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के मीडिया और राष्ट्रीय मीडिया में कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की चर्चाएं हैं.

    शनिवार को कमलनाथ के अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली आने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है.

    इसी बीच नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने बायो से कांग्रेस भी हटा दिया है.

    इन कयासों के बीच बीजेपी कार्यकर्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी कमलनाथ को पार्टी में शामिल नहीं करेगी.

    बग्गा ने लिखा है, "कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना खुले हैं"

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. भारत बनाम इंग्लैंडः यशस्वी जायसवाल का लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक, सरफ़राज़ की फिर फ़िफ़्टी

    यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी दोहरा शतक लगा दिया है. दूसरे मैच में भी उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था.

    यशस्वी जायसवाल की ये टेस्ट मैचों में दूसरी डबल सेंचुरी है.

    उन्होंने 231 गेंदों पर ये मुकाम हासिल किया. उनकी पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.

    इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के साथ विशाखापत्तनम में हुए टेस्ट मुकाबले में भी दोहरा शतक जड़ा था.

    22 साल के जायसवाल ने विशाखापत्तमन टेस्ट की पहली पारी में 277 गेंदों में डबल सेंचुरी मारी थी. इस पारी में उन्होंने 18 चौके, 7 छक्के लगाए थे.

    जायसवाल ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछले साल अपने टेस्ट डेब्यू में ही 171 रनों की पारी खेली थी.

    जायसवाल तीसरे सबसे युवा भारतीय हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाया.

    वहीं राजकोट टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले सर सरफ़राज़ ख़ान ने दूसरी पारी में भी फ़िफ़्टी जड़ दी है.

    पहली पारी में ताबड़तोड़ 62 रन बनाकर रन आउट होने वाले सरफ़राज़ ने दूसरी पारी में भी फ़िफ़्टी जड़ दी है.

    भारत ने 445 रन पर पारी घोषित कर दी. यशस्वी जायसवाल ने 214 और सरफ़राज़ ख़ान ने 68 रन की नाबादी पारी खेली.

  18. ईरानः गोलीबारी में परिवार के 12 लोगों की मौत, सुरक्षाबलों ने हमलावर को मारा

    एके 47

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    ईरान में इस तरह की गोलीबारी की ये दुर्लभ घटना है.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ ये घटना केरमान प्रांत की है. यहां तीस वर्षीय एक युवक ने क्लाशनिकोफ़ राइफ़ल से अपने पिता और भाई समेत परिवार के 12 लोगों की हत्या कर दी.

    हमालवर को बाद में सुरक्षा बलों ने मार दिया. ईरान में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं बेहद कम होती हैं.

    यहां आम लोग सिर्फ़ शिकार करने के लिए ही बंदूकें रख सकते हैं. आम लोगों को स्वचलित हथियार रखने की इजाज़त नहीं है.

  19. दरभंगा हिंसाः ज़िले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश,

    दरभंगा

    इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN

    बिहार के दरभंगा ज़िले में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के मद्देनज़र प्रशासन ने समूचे ज़िले में इंटरनेट पर रोक लगा दी है.

    इंटरनेट पर यह रोक 17 फ़रवरी के दोपहर 2 बजे से प्रभावी है, और 19 फ़रवरी के 2 बजे तक प्रभावी रहेगी.

    गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने अपने आदेश में कहा,'' दरभंगा के एसपी और डीएम की रिपोर्ट के हिसाब से कुछ असमाजिक तत्व ज़िले में आपत्तिजनक सामग्रियों का प्रसार कर अफ़वाह फैला रहे हैं. ऐसे में फ़ेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, गूगल प्लस, वीचैट, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया माध्यम और त्वरित संदेश भेजने की सुविधा को 19 फ़रवरी तक रोक दिया गया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ज़िले में भड़की हिंसा के बारे में प्राप्त जानकारी के हिसाब से ज़िले के मुरिया गाँव में गुरुवार को सरस्वती मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी. प्रशासन ने तब मीडिया से जानकारी साझा की थी कि विसर्जन के दौरान पथराव की वजह से वहाँ अफ़रातफ़री की स्थिति पैदा हो गई थी.

    घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उपद्रवियों पर क़ाबू करने की कोशिशें कीं, लेकिन उनकी अधिक संख्या में होने की वजह से पुलिस को तब पीछे हटना पड़ा.

    इस दौरान अवर निरीक्षक ध्रुव चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. प्रशासन ने बाद में स्थिति पर नियंत्रण किया, ऐसे में संबंधित इलाक़े में भारी पुलिस बल की भी तैनाती दर्ज़ की जा रही है.

  20. राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन की सरकार मतलब बेरोजगारी पर डबल मार

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेरोजगारी के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा है.

    उन्होंने बीजेपी की ओर से दिए जाने वाले डबल इंजन सरकार के नारे की आलोचना करते हुए कहा है कि इसका मतलब है बेरोजगारों पर डबल मार पड़ेगी.

    उन्होंने ट्वीट कर कहा,'' डबल इंजन सरकार मतलब बेरोज़गारों पर डबल मार.आज बेरोज़गारी की बीमारी से यूपी का हर तीसरा युवा ग्रसित है. जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होल्डर्स लाइन लगा कर खड़े हैं. पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो रिजल्ट का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर ज्वाइनिंग के लिये कोर्ट का चक्कर.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा,''सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों साल इंतज़ार कर लाखों छात्र ओवरएज हो चुके हैं. निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र डिप्रेशन का शिकार होकर टूट रहा है. और इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकले तो मिलती हैं उसे पुलिस की लाठियां.''

    राहुल ने लिखा, "एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है. कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे.''

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश से गुजर रही है. शनिवार को इस यात्रा के दौरान वो वाराणसी पहुंचे थे और वहां से उन्हें भदोही जाना था. लेकिन वो बीच में ही यात्रा रोक कर वो केरल के वायनाड चले गए.