किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन: कैसा रहा शंभू बॉर्डर का हाल

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों के प्रदर्शन के चौथे दिन हालात सामान्य रहे.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन: कैसा रहा शंभू बॉर्डर का हाल,

    शंभू बॉर्डर

    हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों के प्रदर्शन के चौथे दिन हालात सामान्य रहे.

    शुक्रवार की दोपहर आंसू गैस के कुछ गोले छोड़े गए. जैसे ही आंसू गैस के गोले गिरते थे किसान पीछे की तरफ भागते थे लेकिन कुछ ही देर में वापस बेरिकेडिंग के पास आ जाते थे.

    15 फरवरी को केंद्र सरकार और किसानों के बीच तीसरे दौर की बातचीत देर रात तक चली लेकिन कोई सहमति नहीं बनी.

    अब अगली यानी चौथे दौर की बैठक रविवार शाम को होगी, जिसके बाद तय होगा कि किसान दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे या नहीं.

    शंभू बॉर्डर

    शुक्रवार दोपहर जिस वक्त आंसू गैस के गोले चले तो बीबीसी की टीम के साथ अमृतसर की रहने वाली दविंद्र कौर भी मौजूद थीं.

    उन्होंने कहा कि 'ये आंसू गैस के गोले हमें डरा नहीं सकते. एमएसपी हमारा हक़ है और उसे लेकर ही हम लोग वापस घर जाएंगे.'

    शंभू बॉर्डर धीरे धीरे एक मोर्चे में तब्दील हो रहा है, एक गाड़ी को अस्थाई मंच की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां से किसान नेता लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

    शंभू बॉर्डर

    इसके अलावा किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉलियां पंजाब की तरफ क़रीब 3.5 किलोमीटर तक शंभू बॉर्डर पर खड़ी हैं.

    पहले तीन दिन की तुलना में आज आंदोलन में महिला चेहरों की मौजूदगी ज़्यादा दिखाई दी.

    इसके अलावा जगह जगह लंगर चल रहा है, कहीं पर खीर, मीठे चावल, दाल रोटी, चाय और पानी जैसी चीजें दी जा रही है.

    शंभू बॉर्डर

    खालसा एड की तरफ से मेडिकल जांच के लिए भी टीमें लगाई गई हैं. मोर्चे पर कई एंबुलेंस भी खड़ी हैं.

    शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत भी हुई है.

    शंभू बॉर्डर

    शाम में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने युवाओं को धैर्य रखने के लिए कहा है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी 'पत्रकार से ग़लत व्यवहार' न करें.

    उन्होंने कहा कि हमने सरकार के साथ मीटिंग में आंसू गैस के गोले ले जाकर दिखाए हैं, जिसका जवाब उनके पास नहीं था.

    इसलिए मोर्चे पर बैठे लोग भी ऐसा कोई काम न करें जिसका हम बैठक में कोई जवाब न पाएं.

  2. अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पुतिन के विरोधी नवेलनी की मौत पर क्या कहा

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि यदि नवेलनी की मौत की पुष्टि होती है तो यह राष्ट्रपति पुतिन की क्रूरता का एक और संकेत होगा.

    म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ़्रेंस के दौरान कमला हैरिस के साथ-साथ पश्चिमी देशों के कई अन्य नेताओं ने इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमला हैरिस ने कहा है कि इस मामले के लिए रूस ज़िम्मेदार है. यूरोपीय काउंसिल के प्रमुख चार्ल्स माइकल ने उनकी इस बात से सहमति जताई.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि रूस में आज़ाद आवाज़ों को जेल भेजा गया और उन्हें मौत की सज़ा दी गई. पोलैंड के विदेश मंत्री सिरोर्स्की ने नवेलनी को हीरो और रूसी फासीवाद का शिकार बताया.

    वहीं, दूसरी तरफ़ रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पश्चिमी नेताओं के आरोपों की तीखी निंदा की है जिनमें कहा गया कि नवेलनी की मौत के लिए क्रेमलिन यानी रूसी सरकार ज़िम्मेदार है.

    रूस ने पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट आने तक अमेरिका से संयम बरतने को कहा है.

  3. आरबीआई ने दिए पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी से जुड़े सवालों के जवाब

    पेटीएम पेमेंट बैंक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीती 31 जनवरी को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी का एलान किया था.

    आरबीआई के अनुसार, पेटीएम की कई सेवाएं 29 फ़रवरी के बाद बंद हो जाएंगी. लेकिन अब यह समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है.

    शुक्रवार को आरबीआई ने इससे जुड़े 30 सवालों के जवाब दिए हैं.

    क्या 15 मार्च के बाद भी लेनदेन कर सकते हैं?

    आरबीआई के दिशा निर्देश के मुताबिक, 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे जमा नहीं कर सकते. लेकिन बैलेंस रहने तक पैसे निकाल सकते हैं या ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

    पेटीएम पेमेंट बैंक का डेबिट/क्रेडिट कार्ड कब तक इस्तेमाल कर सकते हैं?

    बैलेंस रहने तक पेटीएम पेमेंट बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने या ट्रांसफर करने के लिए किया जा सकता है.

    15 मार्च के बाद खाते में रिफ़ंड आ सकता है?

    आरबीआई के दिशा निर्देश के अनुसार, पार्टनर बैंकों से रिफ़ंड, कैशबैक या ब्याज को 15 मार्च के बाद भी अकाउंट में क्रेडिट किए जाने की इजाज़त है.

    सैलरी अकाउंट का क्या होगा?

    15 मार्च के बाद सैलरी आपके अकाउंट में जमा नहीं होगी, इसलिए दूसरे बैंक में अपना खाता खोलना होगा.

    बिजली का मासिक भुगतान कैसे होगा?

    जब तक पेटीएम पेमेंट बैंक में बैलेंस है, 15 मार्च के बाद भी भुगतान हो सकेगा, लेकिन इसके बाद इस खाते में पैसे जमा नहीं किए जा सकेंगे. यही नियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ भी लागू होगा.

    अन्य बैंक से जुड़े खाते से ईएमआई जाती रहेगी?

    पेटीएम पेमेंट बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक से जुड़े खाते से ईएमआई भुगतान जारी रहेगा.

    15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट का क्या होगा?

    वॉलेट में 15 मार्च के बाद सिर्फ रिफ़ंड और कैशबैक क्रेडिट हो सकता है. उसमें जमा नहीं किया जा सकता. इसके अलावा टॉप अप और पैसे नहीं मंगाए जा सकते.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. कर्नाटक बजट सत्र में केंद्र की आलोचना से गुस्साई बीजेपी-जेडीएस ने किया वॉक आउट,

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार पर राज्य के वित्तीय संसाधनों में हिस्सा नहीं देने का आरोप लगाया. इसके विरोध में बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टी जेडीएस के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए.

    सिद्धारमैया अपने मुख्यमंत्रित्व काल का 15वां बजट पेश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू करने के समय इसमें 14 प्रतिशत की वृद्धि का आश्वासन दिया था. अगर राज्य की राजस्व वृद्धि दर में कमी आती है तो उसकी कमी पूरी जाएगी.'

    इस आधार पर कर्नाटक को 2017 से 2023-24 के बीच 4 लाख 92,296 करोड़ रुपये मिलना चाहिए था. लेकिन उसे जीएसटी राजस्व में केवल 3 लाख 26,764 करोड़ रुपये ही मिले, यानी मुआवज़े में 1 लाख 65,258 करोड़ रुपये की कमी है.

    उन्होंने कहा, “इसलिए पिछले सात सालों में ग़ैर वैज्ञानिक तरीके से जीएसटी लागू करने की वजह से राज्य को 59,274 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.”

    उन्होंने ऐसे कई उदाहरणों का हवाला दिया जिसके आधार पर उन्होंने राज्य को वित्तीय संसाधन हस्तानांतरित न करने के लिए केंद्र को ज़िम्मेदार ठहराया.

    सार्वजनिक कल्याण के कार्यक्रमों में बजट आवंटन को 1 लाख 20,373 करोड़ रुपये बढ़ाते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “तेज़ी से बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और अमीर ग़रीब की गहरी खाई से देश प्रभावित है, इसलिए राज्य का यह कर्तव्य है कि वो ग़रीबों को सीधा लाभ देने वाली कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट आवंटन को बढ़ाए.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, “मुश्किल समय में ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अगर राज्य सरकार आगे नहीं आती है तो राजस्व में वृद्धि की उपलब्धि बेमानी है.”

    उन्होंने कहा,“शक्ति, गृहज्योति, गृह लक्ष्मी, युवानिधि और अन्नभाग्य की पांच गारंटी योजनाएं 2024-25 के दौरान करोड़ों लोगों को 52,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएंगी. इन गारंटी योजनाओं के मार्फ़त हर साल हर परिवार को औसतन 50,000 से 55,000 रुपये ट्रांसफ़र किए जाते हैं.”

    विपक्षी बीजेपी ने सिद्धारमैया के बजट को “केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ राजनीतिक भाषण देने के लिए दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया.

    बीजेपी के साथ उसकी सहयोगी जेडीएस ने भी सदन से वॉक आउट किया और इसके बाद विधान सभा के बाहर प्रदर्शन किया.

    पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा, “अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सिद्धारमैया ऐसे मुद्दे लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बजट के अंतर्गत नहीं आते. केंद्र की ओर से जो कुछ भी आता है, वो राज्य को पहले ही मिल चुका है. जहां तक उत्तरी कर्नाटक की बात है, यह एक ज़ीरो बजट है.”

  5. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर राज्य और केंद्र ने कोई कदम नहीं उठाया है.

    उन्होंने टीएमसी और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “इन दोनों दलों का एक ही मकसद है कि ध्रुवीकरण की राजनीति हो, जिससे चुनाव में दोनों को फायदा मिले. क्योंकि ममता बनर्जी और मोदी दोनों जानते हैं कि साल 2021 में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के चलते उन्हें कामयाबी मिली थी.”

    पश्चिम बंगाल के संदेशखाली जाने के दौरान अधीर रंजन चौधरी को पुलिस ने रोक लिया है. इसके बाद वो रामपुर में धरने पर बैठ गए.

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “संदेशखाली की घटना क्यों हुई. इसके लिए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को जवाब देना होगा. शाहजहां और उनके समर्थक टीएमसी के प्रोडक्ट हैं. संदेशखाली पर ममता बनर्जी क्यों चुप हैं?"

    "हम जानना चाहते हैं कि असली घटना क्या थी, यहां क्या हुआ था? लोगों को यहां जाने से क्यों रोका जा रहा है? संदेशखाली बसीरहाट का सबडिवीज़न है और पश्चिम बंगाल का हिस्सा है तो मुझे यहां प्रवेश करने से क्यों रोका?”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बीच बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस से मिलने कोलकाता में राजभवन पहुंचा.

    संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां और उनके समर्थकों पर महिलाओं के साथ अत्याचार करने के आरोप लगे हैं.

    इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने टीएमसी सरकार पर हमले तेज़ कर दिए हैं.

  6. दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बरः पुतिन के धुर विरोधी नवेलनी की जेल में मौत

  7. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड, 500 विकेट पूरे किए

    आर अश्विन

    इमेज स्रोत, ANI

    राजकोट में खेले जा रहे भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.

    उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500वां विकेट लिया.

    टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में केवल 8 गेंदबाज़ ही 500 विकेट के रिकॉर्ड तक पहुंच पाए हैं.

    उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का अपना 500वां विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉले को आउट कर हासिल किया.

    अश्विन ने यह उपलब्धि 99 टेस्ट मैचों में 25,714 गेंदों में हासिल की.

    सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों में वो अब एनएम लियोन (509 विकेट) से ही पीछे हैं.

    तीसरने नंबर पर एससीजे ब्रॉड हैं जिन्होंने 472 विकेट लिए, जबकि जेएम एंडर्सन 456 विकेट के साथ चौथे नंबर पर और एमए स्टार्क 353 विकेटों के साथ पांचवें नंबर हैं.

  8. रफ़ाह पर ज़मीनी हमले की आशंकाः मिस्र सिनाई रेगिस्तान में बना रहा है बफ़र ज़ोन?

    रफ़ाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऐसी ख़बरें है कि रफ़ाह पर ज़मीनी हमले की आशंका के बीच मिस्र ग़ज़ा से सटे सिनाई रेगिस्तान के अपने इलाक़े में बफ़र ज़ोन बना रहा है.

    ख़बरों के अनुसार, हमले की वजह से बड़ी संख्या में अगर फ़लस्तीनी मिस्र में प्रवेश करते हैं तो ऐसे हालात के लिए यह तैयारी की जा रही है.

    हालांकि मिश्र ने इस तरह की तैयारियों के दावे का खंडन किया है लेकिन तीन सुरक्षा स्रोतों ने कहा है कि रफ़ाह से सटे सिनाई रेगिस्तान में कुछ बुनियादी ढांचे तैयार किये जा चुके हैं.

    पिछले कुछ दिनों में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि वहां एक विशाल बफ़र ज़ोन और दीवार बनाई गई है.

    मिस्र ने कहा है कि फ़लस्तीनियों को सिनाई रेगिस्तान में धकेलने की कोई भी कोशिश अस्वीकार्य है.

    उधर इसराइल ने कहा है कि वो रफ़ाह में ज़मीनी हमला करेगा. जबकि अमेरिका ने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से कहा है कि हमले से पहले फ़लस्तीनी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

    नासेर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत

    इस बीच हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फ़लस्तीनी इलाक़े में जो कुछ चंद अस्पताल काम कर रहे हैं, उन पर इसराइली सेना द्वारा धावा बोले जाने के बाद ऑक्सीजन की कमी से चार मरीज़ों की मौत हो गई है.

    मंत्रालय के अनुसार, “नासेर अस्पताल का जेनरेटर बंद हो गया और बिजली चली गई.” मंत्रालय ने ख़ान यूनिस में स्थित इस अस्पताल में आईसीयू के छह अन्य मरीज़ों और नर्सरी में मौजूद तीन बच्चों को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली सैनिक नासेर अस्पताल में एक एक कमरे की तालाशी लेना जारी रखे हुए हैं.

    इसराइली सेना ने इस अस्पताल काम्प्लेक्स पर गुरुवार को छापे की कार्रवाई शुरू की थी और उसकी ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

    इसराइली सेना का दावा है कि उनके पास विश्वसनीय ख़ुफ़िया सूचनाएं हैं कि इसराइली बंधकों को अस्पताल में रखा गया है.

    सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि यहां से दर्जनों संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है.

  9. उत्तर प्रदेशः एसटीएफ़ ने चार बमों के साथ युवक को गिरफ़्तार किया, परिवार ने बताया बेगुनाह,

    बरामद किए गए बम

    इमेज स्रोत, UP Police

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने ये तस्वीर जारी करते हुए दावा किया है कि ये बम अभियुक्त से बरामद किए गए हैं

    उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) ने पश्चिमी यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर से एक युवक को टाइम बमों के साथ गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

    एसटीएफ़ के मुताबिक़, जावेद नाम के युवक के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया गया है.

    एसटीएफ़ ने बरामद किए गए चार टाइमर बोतल बमों की तस्वीरें भी जारी की हैं.

    हालांकि गिरफ़्तार युवक के परिवार ने इन आरोपों को खारिज किया है. बीबीसी से बात करते हुए जावेद की एक महिला रिश्तेदार ने कहा, “वह एक अच्छा लड़का है, कपड़े बेचने का काम करता है.”

    वहीं, एक बयान में एसटीएफ़ ने कहा है, “बम एक बैग के अंदर जूतों के डिब्बे में थे. जावेद को हिरासत में लेने के बाद मेरठ से बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलवाकर सभी बमों को निष्क्रिय कराया गया. तुरंत ही मामले की जानकारी आईबी, इंटेलीजेंस और एटीएस को दी गई.“

    एसटीएफ़ ने बयान जारी कर दावा किया है, “जावेद ने पूछताछ में बताया कि उसे मुज़फ़्फ़़रनगर की रहने वाली इमराना नाम की महिला ने 4 टाइमर बम बनाने का कांट्रैक्ट 50 हजार रुपये में दिया था. इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था, इसकी जानकारी इमराना को ही है.”

    एसटीएफ़ का कहना है कि जावेद के चाचा पटाखे बनाने का काम करते हैं. बम बनाना सीखने के लिए उसने यूट्यूब और इंटरनेट से भी मदद ली है.

    एसटीएफ़ के एडीजी अमिताभ यश ने ये भी दावा किया है कि, “पकड़े गए अभियुक्तों ने मुज़फ़्फ़रनगर के दंगों में भी बम बनाकर बांटे थे.”

    इस मामले में नगर कोतवाली मुजफ़्फ़रनगर में आईपीसी की धारा 286 और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

    कथित रूप से टाइमर बम के साथ पकड़े गए आरोपी जावेद की चाची शनारा कहती हैं, “वो सबकी मदद करने वाला एक अच्छा लड़का है. करीब 15 साल से हमारे साथ रह रहा था.”

    वो बताती हैं, “जावेद कल रात करीब साढ़े नौ बजे घर से निकल गया था. आख़िरी बार साढ़े दस बजे फोन पर बात हुई थी. उसने कहा था कि वो जल्दी घर आ जाएगा, लेकिन वो नहीं आया. करीब दो बजे पुलिस घर पर आई.“

    बम बनाने के आरोप पर शनारा कहती हैं, “उसने कभी कुछ नहीं बनाया और ना ही कुछ किया. पूरा मोहल्ला जानता है कि वो एक शरीफ़ लड़का है. बम बनाने के आरोप झूठे और गलत हैं.”

  10. अभी अभीः रूस की जेल में बंद पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की मौत

    रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के जेल अधिकारियों ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की मौत की जानकारी दी है. वो 47 साल के थे.

    ऑनलाइन जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि चहलकदमी के बाद नवेलनी को तबियत ख़राब लग रही थी, इसके कुछ देर बाद ही वो बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई.

    बयान में कहा गया है कि डॉक्टर तुरंत नवेलनी के पास पहुंच गए थे लेकिन उन्हें बचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे.

  11. शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलनः फिर चले आंसू गैस के गोले,

    किसानों का प्रदर्शन

    हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज चौथा दिन है.

    बीती रात किसान नेताओं और केंद्रीय सरकार के प्रतिनिधिमंडल के बीच लंबी वार्ता हुई लेकिन ये वार्ता भी बेनतीजा रही.

    अब सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता रविवार को होनी है.

    इसी बीच बॉर्डर पर एक किसान की हॉर्ट अटैक से मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण रहा.

    क़रीब तीन बजे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई और बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

    अब शंभू बॉर्डर पर किसानों का स्थायी मंच भी बन गया है और किसान नेता इस मंच से भाषण दे रहे हैं.

    किसान की मौत के बाद जमकर नारेबाज़ी भी हुई है और किसान मृतक को शहीद बताते हुए नारेबाज़ी कर रहे हैं.

    हालांकि आंदोलन के तीसरे दिन यानी गुरुवार को मोर्चे पर माहौल शांतिपूर्ण रहा और पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच कोई झड़प नहीं हुई है.रात में ज़रूर कुछ आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे.

    पिछले तीन दिनों की तुलना में शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को महिला आंदोलनकारियों की संख्या अधिक रही. इसी बीच किसानों का आना जारी है.

    बॉर्डर के क़रीब बड़ी तादाद में युवा आंदोलनकारी हैं. हालांकि अभी तक किसान नेता उन्हें संयमित रखे हुए हैं.

    किसान नेताओं का कहना है कि आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीक़े से चलाया जाएगा.

  12. धारावाहिक 'उड़ान' से चर्चित हुईं अभिनेत्री कविता चौधरी का निधन,

    कविता चौधरी

    इमेज स्रोत, Kavita Chaudhary

    धारावाहिक 'उड़ान' से चर्चित हुई अभिनेत्री कविता चौधरी का अमृतसर में निधन हो गया है.

    उनके भतीजे अजय सयाल ने बीबीसी को बताया है कि बीती रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया.

    कविता चौधरी 67 साल की थीं.

    'उड़ान' धारावाहिक साल 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. कविता चौधरी ने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह का किरदार निभाया था.

    कविता चौधरी ने ही इस शो को लिखा था और इसका निर्देशन किया था.

    ये धारावाहिक उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था.

    कंचन चौधरी किरण बेदी के बाद दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी बनीं थीं.

    इसके अलावा कविता चौधरी सर्फ के विज्ञापन के लिए भी जानीं गईं.

    उन्होंने 'आईपीएस डायरीज़' और 'योर ऑनर' जैसे शो भी लिखे और निर्देशित किए.

  13. इसराइल और हमास युद्धः समझौते को लेकर फ़लस्तीनी अधिकारी ने क्या बताया

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक वरिष्ठ फलस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि दोनों पक्षों में अभी भी बहुत बड़ा फ़ासला बना हुआ है.

    इस अधिकारी ने इसराइल और हमास के बीच संभावित संघर्ष विराम को लेकर हो रही वार्ता के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, “मौजूदा पेरिस एग्रीमेंट के तहत बनाए गए रोडमैप में मौजूदा प्रस्तावों पर दोनों तरफ़ असहमति बनी हुई है.”

    अधिकारी ने कहा कि मिस्र और क़तर के मध्यस्थतों के मार्फ़त अमेरिका दोनों पक्षों पर एक लंबे समय के लिए ऐसे समझौते का दबाव डाल रहा है, जिससे दोबारा व्यापक संघर्ष न शुरू हो.

    गुरुवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बात करने के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर एक बार फिर दोहराया कि इसराइल ऐसे किसी भी समझौते के दबाव को स्वीकार नहीं करेगा जिसमें फ़लस्तीनी राज्य की मांग शामिल हो.

    इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि 'उन्हें समझौते की उम्मीद है, हालांकि यह बहुत मुश्किल काम है.'

  14. अमेरिका ने चेताया, यूक्रेन के इस अहम शहर पर कभी भी क़ब्ज़ा कर सकता है रूस

    अवदीव्का शहर में लड़ाई जारी है

    इमेज स्रोत, Reuters

    दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी बलों के कमांडर का कहना है कि अवदीव्का शहर में रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई जारी है.

    रूस बीते कई महीनों से इस अहम शहर पर क़ब्ज़ा करने के प्रयास कर रहा है.

    कमांडर ओलेक्सेंडर तार्नाव्स्की का कहना है कि हालात मुश्किल लेकिन नियंत्रण में हैं.

    उन्होंने कहा है कि यहां और अधिक सैनिकों को तैनात किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने आगे भी सैनिकों को कई मोर्चों से हटाने के संकेत दिए हैं.

    उन्होंने कहा कि नए मोर्चे तैयार किए जा रहे हैं जहां सैनिकों को स्थानांतरित किया जा सकता है.

    कमांडर ओलोक्सेंडर ने कहा है कि यूक्रेन ज़मीन के मुक़ाबले अपने सैनिकों के जीवन को अधिक महत्व देता है.

    युद्ध से बर्बाद हो चुके इस शहर को बचाने के यूक्रेन के प्रयासों के सामने हथियारों और गोला बारूद की कमी की चुनौती है.

    यूक्रेन के कई सैनिकों का कहना है कि यह शहर किसी भी वक़्त रूस के क़ब्ज़े में आ सकता है.

    वहीं गुरुवार को अमेरिका ने कहा था कि रूस अवदीव्का पर क़ब्ज़ा कर सकता है.

    यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में हाल के महीनों में ये शहर कई भीषण लड़ाइयों का केंद्र रहा है.

    अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा है कि अवदीव्का पर रूस के क़ब्ज़े में जाने का ख़तरा मंडरा रहा है.

    इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि जितना संभव हो सका यूक्रेनी जानों को बचाने का प्रयास किया जाएगा.

    युद्ध में लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुके इस शहर को नज़दीकी क्षेत्र डोनेत्स्क का गेटवे भी कहा जाता है.

    रूस ने 24 फ़रवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था.

  15. ग़ज़ा युद्धः ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन की आपात बैठक की मांग की

    रफ़ाह में शरणार्थी कैंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा के दक्षिणी शहर रफ़ाह में 15 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं. इसराइली सेना यहां बड़ा अभियान चलाने जा रही है

    ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के मसासचिव हुसैन इब्राहिम ताहा से फ़ोन पर बात की है और ग़ज़ा संघर्ष पर संगठन की आपात बैठक बुलाने की मांग की है.

    ईरानी सरकारी समाचार सेवा आईआरएनए के मुताबिक़ ईरानी विदेश मंत्री ने फ़लस्तीनी क्षेत्रों के ताज़ा हालात पर भी ओआईसी महासचिव से चर्चा की है.

    इस बातचीत के दौरान ईरानी विदेश मंत्री ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर में इसराइली सैन्य अभियान पर चिंता ज़ाहिर की.

    ईरानी विदेश मंत्री ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, ख़ासकर इस्लामी देशों को ग़ज़ा में इसराइली हमलों को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए.

    ओआईसी के महासचिव इब्राहिम ताहा ने कहा है कि वो इस मुद्दे पर संगठन की आपात बैठक बुलाने पर विचार करेंगे.

    7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से इसराइली सेना ग़ज़ा में व्यापक सैन्य अभियान चला रही है.

    इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद ये कहा है कि इसराइली सेना रफ़ाह शहर में अभियान चलाएगी.

    दक्षिणी ग़ज़ा के इस अहम शहर में क़रीब 15 लाख लोग हैं. इनमें से अधिकतर लोगों को युद्ध की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा है.

  16. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट : भारत की पहली पारी 445 रन पर समाप्त

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की टीम 445 रन बना कर आउट हो गई है.

    राजकोट में हो रहे इस टेस्ट मैच में भारत की पारी की ख़ासियत रही कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक.

    रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 131रनों की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा 112 रन बना कर आउट हुए.

    अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स़रफ़राज ख़ान ने भी 62 रन की आकर्षक पारी खेली.

    वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही ध्रुव जुरैल ने भी 46 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 114 रन देकर चार विकेट लिए.

    पांच टेस्ट मैचों की इस सिरीज में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता है.

  17. पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली जाने वाले बीजेपी दल को रास्ते में रोका

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी के एक छह सदस्यीय दल को उत्तर चौबीस परगना के संदेशखाली गांव की ओर जाने से रोक दिया है.

    संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख़ के घर ईडी की छापेमारी के दौरान हुई झड़पों के बाद से माहौल अशांत है.

    इलाक़े की कई महिलाओं ने शाहजहां शेख़ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर यहां टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीतिक तनातनी चल रही है.

    पुलिस की ओर से रोके जाने पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा,'' हम सिर्फ उनसे (पीड़ितों) मिलने जा रहे थे. लेकिन अगर पुलिस कह रही है कि धारा 144 लागू है तो हम बता दें कि हम सिर्फ छह लोग हैं. हम क़ानून का सम्मान करते हैं. हम सिर्फ पीड़ितों से मिलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले.''

    पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप है कि यहां तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहाँ शेख़ और उनके सहयोगी गांव के लोगों को डरा-धमका रहे हैं और महिलाओं का यौन शोषण कर रहे हैं. टीएमसी ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज किया है.

    लेकिन शाहजहाँ शेख़ और उसके दो ताक़तवर सहयोगियों के कथित अत्याचारों और यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ गाँव की महिलाओं के विरोध के चलते कालिंदी नदी के किनारे बसा यह गाँव अचानक सुर्ख़ियों में आ गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस नेताओं के घरों और मुर्गी पालन केंद्र पर नाराज़ महिलाओं के हमले और आगजनी के बाद अब संदेशखाली का मामला बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है.

    पार्टी ने स्थानीय नेताओं के ख़िलाफ़ उठने वाले आरोपों को बंगाल विरोधी प्रचार बताया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ लगे आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.

    उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से कहा,"राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधियों ने इलाक़े का दौरा करने के बाद कहा है कि उनको बलात्कार या महिलाओं को जबरन उठाने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और सीपीएम सुनियोजित तरीक़े से बंगाल विरोधी प्रचार कर रही है."

  18. कांग्रेस का बैंक खाते फ्रीज़ होने का दावा, राहुल बोले- हमारी पार्टी धन की नहीं जन की ताक़त

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस की ओर से उसके बैंक खातों को फ्रीज करने के दावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,'' डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताक़त का नहीं, जन की ताक़त का नाम है. हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी-जान से लड़ेगा. ''

    वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा."

    इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए हैं. कांग्रेस ने अपने अकाउंट बंद किए जाने को लोकतंत्र की तालाबंदी भी कहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,'' लोकतंत्र पर हमला हुआ है. हमारी पार्टी का बैंक अकाउंट लोकसभा चुनावों के ठीक पहले फ्रीज़ कर दिया गया है. माकन ने कहा कि कांग्रेस के सभी अकाउंट्स पर तालाबंदी कर दी गई है. उन्होंने इसके बारे में कहा "परसों हमें जानकारी मिली कि पार्टी जो चेक जारी कर रहे हैं बैंक उसका निपटारा नहीं कर रहे. इस बारे में आगे छानबीन करने पर पता चला कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज़ कर दिए गए हैं."

  19. किसान आंदोलनः शंभू बॉर्डर पर हॉर्ट अटैक से एक किसान की मौत

    किसानों का प्रदर्शन

    पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

    बीबीसी पंजाबी के संवाददाता गगनदीप सिंह के मुताबिक़ जिस किसान का प्रदर्शन स्थल पर निधन हुआ है, उनका नाम ज्ञान सिंह हैं.

    पटियाला के राजिंदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. हरनाम सिंह के मुताबिक़ मृतक को हार्ट अटैक हुआ था.

    उन्होंने कहा, “हमने इलाज शुरू किया था लेकिन दुर्भाग्यवश हम उन्हें बचा नहीं सके.”

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के मुताबिक़ मृतक मज़दूर संघर्ष समिति पंजाब से जुड़े थे.

    पत्रकारों से बात करते हुए पंढेर ने बताया, “मौत का कारण हार्ट अटैक है, बाक़ी पोस्टमार्टम के बाद और स्पष्ट हो जाएगा.”

    उन्होंने कहा, “इसका कारण केंद्र की सरकार है, यहाँ इतनी बड़ी तादाद में लोग हैं, बुज़ुर्ग हैं, ठीक तरह से इलाज में, उठने-बैठने में, सोने में, नहाने-धोने में हमें दिक़्क़तें आ रही हैं. आंदोलन लंबा जाएगा, हमें लगता है अभी और शहीदियां होंगी, सरकार हमारी मांगें मान ले और मसले का हल करे.”

    आज शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन है. बीती रात केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ हुई किसान नेताओं की वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका है.

    केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीती रात की बातचीत के बाद कहा है, “हमने किसानों की मांगे सुनी हैं, किसानों से अब रविवार को वार्ता होगी.”

    शंभू बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच कई बार झड़पें भी हो चुकी हैं. सुरक्षा बलों ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल भी किया है.

  20. बिहारः नीतीश को लेकर लालू यादव ने कहा, 'दरवाज़ा खुला है, आएंगे तो देखेंगे'

    लालू यादव और नीतीश कुमार की फ़ाइल तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लालू यादव और नीतीश कुमार की फ़ाइल तस्वीर

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा है कि अगर नीतीश वापस आएंगे तो देखेंगे.

    पत्रकारों ने लालू से नीतीश को लेकर सवाल पूछा था इसके जवाब में लालू ने कहा, “आएंगे तो देखेंगे”

    जब उनसे सवाल किया गया कि क्या नीतीश के लिए अब भी दरवाज़ा खुला है इस पर लालू ने कहा, “दरवाज़ा तो खुला ही रहता है.”

    लालू यादव से आगामी चुनावों और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी सवाल किया गया.

    लालू ने कहा, “जीतेंगे हम लोग.”

    जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे इस पर उन्होंने कहा, “उनमें कोई कमी थोड़ी है.”

    बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार हाल ही में गठबंधन तोड़कर वापस बीजेपी के साथ चले गए थे.

    नीतीश कुमार इस समय बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे हैं.

    नीतीश के बार-बार पाला बदलने को लेकर सवाल उठते रहे हैं.

    हाल ही में एक बयान में नीतीश कुमार ने कहा था कि वो अब कभी बीजेपी का साथ छोड़कर नहीं जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त