किसान आंदोलन की तस्वीरेंः शंभू बॉर्डर पर क्या कर रहे हैं प्रदर्शनकारी
हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. बुधवार को किसान संगठनों ने बताया है कि अब गुरुवार को केंद्र सरकार से वार्ता होगी.
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and दिलनवाज़ पाशा
किसान आंदोलन की तस्वीरेंः शंभू बॉर्डर पर क्या कर रहे हैं प्रदर्शनकारी
हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. बुधवार को किसान संगठनों ने बताया है कि अब गुरुवार को केंद्र सरकार से वार्ता होगी.
किसान संगठनों ने कहा है कि वो शांति से बॉर्डर पर बैठना चाहते हैं. इसी बीच किसान आंसू गैस से बचने के लिए तैयारियां भी कर रहे हैं.
दिनभर के आंदोलन के बाद किसान शाम को अपनी ट्रॉलियों में आराम करने पहुंचे. कई किसान ट्रैक्टरों पर चढ़कर डांस करते भी नज़र आए.
बीबीसी संवाददाता अभिनव गोयल और वीडियो जर्नलिस्ट शाद मिद्हत ने ये तस्वीरें शंभू बॉर्डर से भेजी हैं.
इमेज कैप्शन, दिन भर आंदोलन के बाद शाम को ट्रॉली में बैठे किसान
इमेज कैप्शन, लंगर के लिए दूध गर्म करता एक आंदोलनकारी
इमेज कैप्शन, आंदोलन में बड़ी संख्या में युवा भी हैं जो पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं
इमेज कैप्शन, ट्रैक्टर पर चढ़कर डांस कर रहे किसान आंदोलन में शामिल युवा
आईडीएफ़ के कमान मुख्यालय पर हमले के बाद इसराइल के लेबनान में ‘बड़े हमले’
इमेज स्रोत, EPA
इसराइल की सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान में ‘बड़े जवाबी हवाई हमले शुरू किए हैं.’
इससे पहले आईडीएफ़ ने बताया था कि लेबनान की तरफ़ इसराइल में कई ठिकानों पर लांच किए गए हैं.
इसराइल के मुताबिक़ लेबनान की तरफ़ से किए गए हमलों में इसराइली सेना के एक अड्डे को भी निशाना बनाया गया है.
इसराइल ने दावा किया है कि जिन ठिकानों से उस पर हमले हुए हैं, उन पर जवाबी हमले किए गए हैं.
वहीं ऑनलाइन पोस्ट किए जा रहे वीडियो में लेबनान में कई जगहों पर बड़े धमाके होते दिखाई दे रहे हैं.
इसराइली सेना ने दावा किया है कि लेबनान की तरफ़ से किए गए हमले में उसकी साफ़ेद स्थित उत्तरी कमान के मुख्यालय को निशाना बनाया गया है.
इसराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनानी संगठन हिज़बुल्लाह इसराइल की उत्तरी सीमा के नज़दीक लगातार हमले करता रहा है.
लेकिन साफ़ेद उन सीमावर्ती इलाक़ों के मुक़ाबले इसराइल में काफ़ी भीतर है जहां अब तक हमले होते रहे हैं.
पीएम मोदी ने अबू धाबी में अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. ये बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस)
मंदिर है.
मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने वहां
पर भाषण दिया.
इस
दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद वो अबू
धाबी में मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं.
उन्होंने
कहा, “140 करोड़
देशवासी मेरे आराध्य देव हैं. साथियों अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू
धाबी में मिली ख़ुशी की लहर ने और बढ़ा दिया. मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या
में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं.”
“हमारे वेदों ने कहा
है कि एकम सत्य विप्रा बहुदा वदंति अर्थात एक ही ईश्वर को, एक ही सत्य को, विद्वान
लोग अलग अलग तरह से बताते हैं. ये दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है इसलिए हम
स्वभाव से ही न केवल सबको स्वीकार करते हैं बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं. हमें
विविधता में बेर नहीं दिखता, हमें विविधता ही विशेषता लगती है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
“आज वैश्विक संघर्षों
और चुनौतियों के सामने ये विचार हमें एक विश्वास देता है, मानवता में हमारे
विश्वास को मज़बूत करता है. इस मंदिर में आपको पग पग पर विविधता में विश्वास की एक
झलक मिलेगी. मंदिर की दीवारों में हिंदू धर्म के साथ-साथ बाइबल, कुरान की कहानियां
भी उकेरी गई हैं.”
“मंदिर में प्रवेश
करते ही वॉल ऑफ़ हारमनी के दर्शन होते हैं, इसे हमारे बोहरा मुस्लिम समाज के
भाइयों ने बनवाया है. इस मंदिर में थ्री डी एक्सपिरियंस की व्यवस्था पारसी समाज ने
कराई है. लंगर की व्यवस्था सिख भाइयों ने की है. मंदिर के सात स्तंभ यूएई के सात
अमीरातों के प्रतीक हैं. हम (भारतीय) जहां भी जाते हैं उसे सम्मान भी देते हैं और
उसे आत्मसात भी करते हैं.”
पीएम
मोदी ने कहा कि बुधवार को दिन में उनकीयूएई
के उप राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम से मुलाक़ात हुई थी और
उन्होंने भारतीय श्रमिकों के लिए अस्पताल
बनाने के लिए ज़मीन देने की घोषणा की है, उनका हृदय से आभार करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर 108 फ़ीट ऊंचा, 262 फ़ीट लंबा और 180 फ़ीट चौड़ा है.
इसके निर्माण में संगमरमर के साथ चूना पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.
आम जनता के लिए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर के दरवाज़े पहली मार्च से खुलेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस मंदिर परिसर में कई सुविधाएं मौजूद हैं जिनमें विजिटर्स सेंटर, प्रार्थना कक्ष, एग्जिबिशन, लर्निंग एरिया, बच्चों और युवाओं के लिए खेल की सुविधाएं, थीम पर आधारित उद्यान, वाटर फीचर्स, फ़ूड कोर्ट और किताब और गिफ़्ट शॉप मौजूद हैं.
बीएपीएस ज़ोर देता है कि सद्भाव के प्रतीक के रूप में यह मंदिर सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है.
किसान आंदोलन के नेता पत्रकारों की पिटाई और केंद्र से बातचीत पर बोले
इमेज स्रोत, ANI
किसान आंदोलन में पत्रकारों के साथ कथित मारपीट की घटना के बाद किसान आंदोलन के नेताओं ने पत्रकारों से माफ़ी मांगी है.
गुरुवार शाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, "हमें पता चला है कि दो पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, हम उनसे माफ़ी मांगते हैं और हम उन पत्रकारों के साथ हैं. हम कोशिश करेंगे कि आगे ऐसी घटना नहीं होगी."
उन्होंने कहा, “किसी भी तरह का माहौल ख़राब न हो, इस बात का ध्यान रखा जाएगा. आज मोर्चे में जो पत्रकारों के साथ हुआ हम उसके लिए माफ़ी मांगते हैं.”
उन्होंने कहा, “आंदोलन की रक्षा करने का समय आ गया है. यूनियन अपनी टीमों की ड्यूटी लगाएगी ताकि सतर्कता बरती जा सके और आगे किसी भी पत्रकार के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. कॉर्पोरेट हाउस या चैनल के मालिक का नज़रिया और हो सकता है लेकिन जो पत्रकार हैं, वो हमारे भाई बंधु हैं, मीडिया हाऊस से हमारे विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन मीडियाकर्मी से दुर्व्यवहार ठीक नहीं है.”
डल्लेवाल ने बताया कि अब गुरुवार शाम को केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ अगली वार्ता होगी.
किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि बुधवार को केंद्र के किसी मंत्री के साथ बैठक नहीं हुई है, केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक गुरुवार को होनी है.
उन्होंने कहा, “हम सभी युवाओं और किसान नेताओं से आह्वान करते हैं कि कल बैठक होने तक सहयोग किया जाए और माहौल को ख़राब नहीं होने दिया जाए.”
प्रेस वार्ता में किसान नेताओं ने कहा, “कल रात हमें वार्ता का संदेश मिला था, हमने वार्ता करने का मन बनाया. सबसे पहले हमने दो फोरम में वार्ता की, आंदोलन के सभी लोगों से वार्ता की, हमने तय किया था कि आज हम शांत रहेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे. सभी यूनियन ने तय किया था कि अगर सरकार वार्ता करना चाहती है तो हम वार्ता करेंगे, आगे नहीं बढ़ेंगे. हमारे ऊपर ड्रोन ने आज भी शैलिंग की, उसका मतलब था कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि हम वार्ता करें.”
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
प्रेस वार्ता में किसान नेताओं ने कहा, “हमारे नेता युवाओं को समझाते रहे, किसी को आगे नहीं जाने दिया लेकिन फिर भी केंद्र ने जान बूझकर हम पर बल प्रयोग किया. बुधवार को हमारी तरफ़ से कोई आगे नहीं बढ़ा, सुरक्षाबलों ने शैलिंग करके हमें उकसाया लेकिन हमारे 99 प्रतिशत प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक रहे. जब हम शांतिपूर्ण बैठे थे तब केंद्र को हमारे ऊपर शैलिंग न हीं करनी चाहिए थी. केंद्र हमें भड़काना चाहती है.”
उन्होंने कहा, “अर्धसैनिक बल हमें रोकने के लिए लगाए गए हैं, आपात हालातों में अर्धसैनिक बल लगाए जाते हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों को दुश्मन समझ कर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. हमें एंटीनेशनल बताकर हमारे ट्विटर हैंडल बंद किए गए हैं. आज फिर से गिरफ़्तारियां हुई हैं, उत्तर प्रदेश में जिन यूनियनों ने हमारा समर्थन किया है, उसके नेता गिरफ़्तार किए गए हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को थाने ले जाया जा रहा है. इन हालात में भी हम वार्ता से पीछे हटना नहीं चाहते, दिल्ली जाना हमारे सम्मान का सवाल नहीं है, हम अब भी वार्ता करना चाहते हैं. हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि जब हम शांतिपूर्ण बैठे हों तब हम पर गोले न छोड़े जाएं.”
नवाज़ शरीफ़ का पाकिस्तानी पीएम ना बनना सियासत छोड़ना नहीं है: मरियम नवाज़
इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP via Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ ने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ के प्रधानमंत्री न बनने को ये ना समझा जाए कि वो राजनीति से किनारा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट में मरियम ने कहा है, "प्रधानमंत्री पद को स्वीकार ना करने का अगर मतलब ये निकाला जा रहा है कि नवाज़ शरीफ़ सियासत से किनारा कर रहे हैं तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अगले पांच साल वो ना सिर्फ़ ख़ूब सियासत करेंगे बल्कि पंजाब और केंद्र में अपनी सरकारों का मार्गदर्शन भी करेंगे."
इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images
मरियम नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ की तीनों सरकारों में जनता ने उन्हें बहुमत दिया था और वो अपने राजनीतिक भाषणों में भी ये स्पष्ट कर चुके हैं कि वो किसी गठबंधन सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे.
मरियम नवाज़ ने कहा है कि वो और शहबाज़ शरीफ़ नवाज़ शरीफ़ के सिपाही हैं.
उन्होंने कहा, "हम उनके सिपाही हैं और उनके हुक्म के पाबंद हैं और उनकी सरबराही और निगरानी में काम करेंगे."
इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images
शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान में नई गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
वहीं, ऐसी चर्चा है कि मरियम नवाज़ को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ समर्थित उम्मीदवारों ने सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं. हालांकि वो भी बहुमत से काफ़ी दूर हैं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी मिलकर सरकार बना सकते हैं.
ईरान में इस्लामिक क्रांति के 45 साल पूरे
वीडियो कैप्शन, कई महीनों तक सत्ता विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्लामिक क्रांति के 45 साल पूरे
साल 1979 समय की ये वो सीमा-रेखा है, जिसके एक तरफ़ राजशाही थी और दूसरी तरफ़ उदय हुआ इस्लामिक गणतंत्र-ईरान का.
इन 45 वर्षों में दुनिया के सामने ईरान का एक नया चेहरा सामने आया, जिस पर अब उसकी अपनी नौजवान पीढ़ी ही सवाल खड़े कर रही है. कवर स्टोरी में आज इसी की बात.
किसान आंदोलनः रेल रोके जाने के आह्वान के बीच बुधवार को क्या-क्या हुआ, किसने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
बुधवार को भी हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षा बलों के बीच खींचतान जारी है.
दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले किसान संगठन बैरीकेड हटाने की कोशिशें कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, ANI
वहीं, हरियाणा पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि मंगलवार को हुई झड़पों में पुलिस के 24 जवान घायल हुए हैं.
इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA-EFE/REX/Shutterstock
मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस छोड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था.
बुधवार को पंजाब प्रशासन की तरफ़ से हरियाणा से कहा गया है कि पंजाब के क्षेत्र में ड्रोन ना उड़ाए जाएं.
इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA-EFE/REX/Shutterstock
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, "किसान दिल्ली जाकर सरकार के प्रतिनिधियों से बात करना चाहते हैं लेकिन जब सरकार के मंत्री चंडीगढ़ उनसे बात करने पहुंचे तो किसान नेताओं ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया."
अनिल विज ने ये भी कहा है कि उन्हें पंजाब के हरियाणा से ड्रोन ना उड़ाने के लिए कहने पर हैरानी हुई है.
इमेज स्रोत, REUTERS/Anushree Fadnavis
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने कहा है, "हमें मीडिया के ज़रिये पता चला है कि अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वो मुद्दों के समाधान के लिए वार्ता के लिए तैयार हैं."
"हम उन्हें ये कहने का मौका नहीं देना चाहते हैं कि हमने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है. हमने अपने सहयोगियों से अनुमति ली है और अब हम सरकार के साथ वार्ता करेंगे. हमारी प्राथमिकता है कि वार्ता चंडीगढ़ या प्रदर्शन स्थल के क़रीब कहीं भी हो."
इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA-EFE/REX/Shutterstock
वहीं, शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले रहे किसान संगठनों ने भी बयान जारी किया है.
पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठनों में से एक बीकेयू उग्राहां ने गुरुवार को चार घंटे के लिए रेल रोकने का आह्वान किया है.
इमेज स्रोत, ANI
बीकेयू उग्राहां इस समय शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल नहीं है.
बीकेयू उग्राहां ने कहा है कि गुरुवार को 12 बजे से 4 बजे के बीच रेल रोकी जाएगी.
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली की तरफ़ मार्च कर रहे किसानों के समर्थन के लिए ऐसा किया जाएगा.
उग्राहां ने कहा है कि अगर प्रशासन किसानों पर उत्याचार बंद नहीं करेगा तो और भी सख़्त प्रदर्शनों का आह्वान किया जाएगा.
इमेज स्रोत, ANI
संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब ने भी बुधवार को आपात बैठक बुलाई है.
क्रांतिकारी किसान यूनियन से जुड़े प्रोफ़ेसर दर्शनपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA-EFE/REX/Shutterstock
वहीं, किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा है कि हरियाणा सरकार किसानों पर अत्याचार बंद करे.
उन्होंने कहा है कि किसानों की मांगे उचित हैं.
चढ़ूनी ने कहा, "हम सरकार से किसानों से बात करने का आह्वान करते हैं."
इमेज स्रोत, ANI
चढ़ूनी का किसान संगठन हरियाणा के सबसे बड़े संगठनों में से एक है और फिलहाल शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल नहीं है.
चढ़ूनी ने भी बुधवार को अपने गांव में हरियाणा के किसान नेताओं की बैठक बुलाई है.
इमेज स्रोत, SERAJ ALI/BBC
इमेज स्रोत, SERAJ ALI/BBC
इस बीच रिपोर्टें मिल रही हैं कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच तीसरे दौर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत शुरू हो गई है.
ये बातचीत राजपुरा के ईगल होटल में हो रही है.
केंद्रीय मंत्री दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान नेताओं से जुड़ेंगे.
इमेज स्रोत, SERAJ ALI/BBC
इमेज स्रोत, SERAJ ALI/BBC
किसान आंदोलन से जुड़े हर सवाल के जवाब यहां जानिए
राज्यसभा चुनावः सोनिया ने राजस्थान से भरा पर्चा, कांग्रेस ने बाक़ी राज्यों में किन्हें उम्मीदवार बनाया?
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
पार्टी ने अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया है.
वहीं अशोक सिंह को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है.
रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव को तेलंगना से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से उम्मीदवार बनाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से पर्चा भरा है.
राज्यसभा के लिए हर दो साल में खाली होने वाली सीटों के लिए चुनाव होते हैं.
सोनिया गांधी रायबरेली से पार्टी की सांसद हैं. अब वो राज्यसभा से संसद में जा रही हैं.
27 फ़रवरी को राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव होने हैं.
15 फ़रवरी चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कार्यकाल भी अप्रैल में समाप्त हो रहा है.
इसराइल ने दी रफ़ा में हमले की चेतावनी
वीडियो कैप्शन, रफ़ा में दो इसराइली बंधकों को छुड़ाने की कार्रवाई में मारे गए कई फ़लस्तीनी.
ग़ज़ा में इसराइली बमबारी की वजह से बड़ी संख्या में भागे फ़लस्तीनियों के लिए पनाह के लिए रफ़ा आख़िरी ठिकाना है.
लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा है कि रफ़ा को खाली कराने की योजना तैयार की जा रही है. यरुशलम से बीबीसी संवाददाता जेरेमी बॉवेन की रिपोर्ट.
इंडोनेशिया राष्ट्रपति चुनावः पूर्व सैन्य जनरल नतीजों में सबसे आगे
इमेज स्रोत, Reuters
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनावों में 17,000 द्वीपों के करोड़ों लोगों ने मतदान कर दिया है.
अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुमानों के मुताबिक़ इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री प्राबोवो सूबीआंतो स्पष्ट बढ़त लेते दिख रहे हैं.
प्रोबावो को उम्मीद है कि पहले राउंड में ही चुनाव जीत लेंगे.
निवर्तमान लोकप्रिय राष्ट्रपति जोको विडोडो की जगह लेने के लिए पूर्व सैन्य जनरल प्रोबावो के मुक़ाबले में दो प्रांतों के पूर्व गवर्नर हैं.
वहीं राष्ट्रपति विडोडो के सबसे बड़े बेटे प्रोबावो के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.
राष्ट्रपति जोको विडोडो पर प्रोबावो और अपने बेटे के चुनाव अभियानों में अनुचित मदद पहुंचाने के आरोप भी लगे हैं. राष्ट्रपति पर सरकारी पैसों के चुनावों में इस्तेमाल के आरोप भी हैं.
इंडोनेशिया में बीस करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के योग्य थे. ये दुनिया में एक दिन में हुआ सबसे बड़ा चुनाव भी है.
सुशील कुमार मोदी का अब राजनीतिक भविष्य क्या है?
राज्यसभा चुनावः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से, कांग्रेस से आए चव्हाण को महाराष्ट्र से टिकट
इमेज स्रोत, @JPNadda
बीजेपी ने बुधवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से टिकट दिया गया है.
चव्हाण सोमवार को कांग्रेस छोड़ने के बाद मंगलवार को बीजेपी के साथ आ गए थे.
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए बीजेपी ने गुजरात से चार और महाराष्ट्र से तीन उम्मीदवार उतारे हैं.
नड्डा फिलहाल हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं. हालांकि इस बार बीजेपी के पास हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है.
बीजेपी ने गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को भी उम्मीदवार बनाया है.
वहीं केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया है. दोनों ही निवर्तमान राज्यसभा सदस्य हैं जिनकी सदस्यता समाप्त हो रही है.
वहीं, नारायण राणे को भी महाराष्ट्र से पार्टी ने नामित नहीं किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इन नेताओं को लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है.
हरपाल और एनी की प्रेम कहानी
वीडियो कैप्शन, दुनिया के दो छोर पर रहने वाले प्रेमी जो हर ख़ुशी, हर ग़म में एक दूसरे के साथ हैं.
मिलिए एक बहुत ही ख़ास कपल से जो दुनिया के दो छोर पर रहते थे पर अब खु़शियां हों या ग़म, वो एक साथ हैं. हरपाल सिंह और एनी की प्रेम कहानी अपने आप में एक मिसाल है.
हरपाल जहां पंजाब के रोपड़ ज़िले से आते हैं, वहीं एनी कोलंबिया से हैं.
इन दोनों के प्यार के बीच ना तो भाषा कोई दिक्क़त बनी और ना ही वो सड़क हादसा जिसने हरपाल की ज़िंदगी बदलकर रख दी.
देखिए सरबजीत धालीवाल की ये रिपोर्ट.
यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज़ को डुबोने का दावा किया
इमेज स्रोत, REUTERS/Yoruk Isik
इमेज कैप्शन, रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट का सीज़र कुनिकोफ़ जहाज़ (फाइल फोटो)
यूक्रेन ने क्राइमिया के नज़दीक रूसी नौसेना के एक ज़हाज़ को डुबोने का दावा किया है.
यूक्रेन की सेना का कहना है कि ये ज़हाज़ रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया प्रायद्वीप के जलक्षेत्र में था.
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट का सीज़र कुनिकोफ़ जहाज़ हमले के वक़्त रिज़ॉर्ट टाउन अल्पूका के पास था.
ये एक बड़ा लैडिंग जहाज़ है जिसे एक ड्रोन हमले में डुबोने का दावा किया गया है.
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि हमले के बाद ये जहाज़ डूबने लगा और बचाव और खोज अभियान नाकाम रहा है.
यूक्रेनी बलों ने जहाज़ पर मरीन ड्रोन से हमले का वीडियो भी जारी किया है.
रूस ने अभी तक सीधे तौर पर इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
रूस की सेना ने कहा है कि ब्लैक सी के ऊपर उसने छह ड्रोन मार गिराये हैं जबकि रूस के क्षेत्र के ऊपर उसने तीन ड्रोन मार गिराये हैं.
किसानों पर ड्रोन से कैसे बरसाए गए आंसू गैस के गोले
वीडियो कैप्शन, किसानों पर ड्रोन से कैसे बरसाए गए आंसू गैस के गोले
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है.
उनकी मांगों में कृषि पैदावार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को सुनिश्चित करने वाले क़ानून और कर्ज़ माफ़ी शामिल हैं.
इसी को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए.
आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आए बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट
इमेज स्रोत, ANI
ओलंपिक पदक विजेता रहे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आए हैं और किसानों पर हो रही पुलिस की कार्रवाई को लेकर दुख जताया है.
साक्षी मलिक ने लिखा है, "देश के अन्नदाता किसानों के साथ हुए इस व्यवहार से बेहद दुखी हूं. मेरी सरकार से विनती है, तुरंत इनसे बात कर के इनकी समस्याओं को दूर कर इनसे किए वादे पूरे किए जाएं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वहीं बजरंग पूनिया ने लिखा है, "देश का पेट भरने वाले किसान सम्मान के हक़दार हैं. इस तरह के बर्ताव का नहीं. सरकार को उनको घाव देने की बजाय, उनकी समस्याओं को हल करना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
विनेश फोगाट ने भी कहा है कि किसानों पर इस तरह का अत्याचार निंदनीय है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
ये दोनों पहलवान पिछले साल तत्कालीन कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली में धरना देने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल थे.
भारत की नई पीढ़ी के क्रिकेटर क्या कोहली और राहुल का विकल्प बन पाएँगे?
पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पार्टी ने दी चेतावनी, 'देश में अस्थिरता और बढ़ेगी...'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इमरान ख़ान के समर्थन से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के पास नेशनल असेंबली में सबसे अधिक सीटें हैं लेकिन एक बहुमत वाली सरकार के गठन के लिए ये काफी नहीं है.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (एन) और बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि वे नई गठबंधन सरकार का गठन करेंगे.
पाकिस्तान में शासन का जिम्मा देख रही मौजूदा केयरटेकर सरकार ने मतदान में धोखाधड़ी के आरोपों से इनकार किया है.