बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों की बैठक, कांग्रेस और बीजेपी विधायक पटना पहुंचे

इमेज स्रोत, ANI
सोमवार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश करने में जुटी हुई हैं.
रविवार शाम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक हुई. दावा किया जा रहा है कि उसमें सभी विधायक पहुंचे थे.
उधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लेकिन स्पष्ट नहीं है कि ऐसा क्यों किया गया है.
उनके आवास पर आरजेडी के विधायक हैं और कांग्रेस के विधायकों के साथ वो सोमवार को सीधे सदन जाएंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
जेडीयू की बैठक में पहुंचे विधायक
बैठक के बाद जेडीयू विधायक मोहम्मद ज़मां ख़ान ने पत्रकारों से कहा, "हमारे पास संख्या बल है. हम कल विश्वास मत हासिल कर लेंगे. जो विधायक आज की मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं उनसे हम लगातार संपर्क में हैं. वे कल उपलब्ध रहेंगे."
कहा जा रहा है कि इस बैठक में भी कुछ विधायक निजी कारणों से अनुपस्थित रहे थे.
इससे पहले शनिवार को जेडीयू ने कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार के यहां अपने सभी विधायकों को लंच के लिए बुलाया था. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 45 विधायकों में से 38 नेता शामिल नहीं हुए.
हालांकि रविवार को जेडीयू नेता दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि कई तरह की बातें की जा रही हैं लेकिन कल विश्वास मत हासिल होने तक इंतज़ार करना चाहिए.
उधर, बोधगया में दो दिन के ट्रेनिंग कैंप के लिए ले जाए गए विधायकों को सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया है.
टूट फूट के डर से हैदराबाद ले जाए गए कांग्रेस विधायक भी पटना पहुंच गए हैं.
पटना पहुंचने के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और कल सदन में सभी लोग उपस्थित रहेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस बीच बिहार स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उन्हें हटाने के लिए सदन में आधे सदस्यों का समर्थन ज़रूरी है.
एनडीए से नाराजगी की ख़बरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की.
उन्होंने कहा, "एनडीए में हर कोई एकजुट है. आज हर कोई पीएम मोदी के नेतृत्व का कायल है. बीजेपी, जेडीयू और हम के सभी विधायक कल सदन में उपस्थित रहेंगे."
जेडीयू के एक अन्य विधायक सिद्धार्थ पटेल नेकहा, “बिहार में कोई खेला नहीं होने जा रहा. नीतीश कुमार सीएम थे और विश्वास मत के बाद भी वो सीएम बने रहेंगे.”
बीजेपी नेता ने राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ‘एनडीए गठबंधन एकजुट है और नीतीश कुमार पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं और अपनी भूमिका में बने रहेंगे.’
जब उनसे पूछा गया कि शनिवार को जेडीयू विधायकों की बैठक में कुछ विधायक नहीं आए थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तबीयत खराब होने के चलते या दूसरे कारणों से नहीं आ पा थे, लेकिन अभी सभी विधायक एक साथ हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
क्या कहता है संख्याबल
जेडीयू- 45
बीजेपी- 78
हम- 04
निर्दलीय- 1
विपक्ष में-
राजद- 79
कांग्रेस- 19
लेफ्ट- 16
एआईएमआईएम- 1
















