बांग्लादेश ने म्यांमार के 330 सैनिकों और नागरिकों को वापस भेजा, विद्रोहियों ने किया था हमला

बांग्लादेश ने कहा है कि देश में घुस आए 330 म्यांमार के नागरिकों, जिनमें अधिकांश सैनिक हैं, उन्हें वापस भेज दिया गया है.

लाइव कवरेज

आदर्श राठौर and संदीप राय

  1. बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों की बैठक, कांग्रेस और बीजेपी विधायक पटना पहुंचे

    नीतीश कुमार अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    सोमवार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश करने में जुटी हुई हैं.

    रविवार शाम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक हुई. दावा किया जा रहा है कि उसमें सभी विधायक पहुंचे थे.

    उधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लेकिन स्पष्ट नहीं है कि ऐसा क्यों किया गया है.

    उनके आवास पर आरजेडी के विधायक हैं और कांग्रेस के विधायकों के साथ वो सोमवार को सीधे सदन जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जेडीयू की बैठक में पहुंचे विधायक

    बैठक के बाद जेडीयू विधायक मोहम्मद ज़मां ख़ान ने पत्रकारों से कहा, "हमारे पास संख्या बल है. हम कल विश्वास मत हासिल कर लेंगे. जो विधायक आज की मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं उनसे हम लगातार संपर्क में हैं. वे कल उपलब्ध रहेंगे."

    कहा जा रहा है कि इस बैठक में भी कुछ विधायक निजी कारणों से अनुपस्थित रहे थे.

    इससे पहले शनिवार को जेडीयू ने कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार के यहां अपने सभी विधायकों को लंच के लिए बुलाया था. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 45 विधायकों में से 38 नेता शामिल नहीं हुए.

    हालांकि रविवार को जेडीयू नेता दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि कई तरह की बातें की जा रही हैं लेकिन कल विश्वास मत हासिल होने तक इंतज़ार करना चाहिए.

    उधर, बोधगया में दो दिन के ट्रेनिंग कैंप के लिए ले जाए गए विधायकों को सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया है.

    टूट फूट के डर से हैदराबाद ले जाए गए कांग्रेस विधायक भी पटना पहुंच गए हैं.

    पटना पहुंचने के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और कल सदन में सभी लोग उपस्थित रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस बीच बिहार स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उन्हें हटाने के लिए सदन में आधे सदस्यों का समर्थन ज़रूरी है.

    एनडीए से नाराजगी की ख़बरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की.

    उन्होंने कहा, "एनडीए में हर कोई एकजुट है. आज हर कोई पीएम मोदी के नेतृत्व का कायल है. बीजेपी, जेडीयू और हम के सभी विधायक कल सदन में उपस्थित रहेंगे."

    जेडीयू के एक अन्य विधायक सिद्धार्थ पटेल नेकहा, “बिहार में कोई खेला नहीं होने जा रहा. नीतीश कुमार सीएम थे और विश्वास मत के बाद भी वो सीएम बने रहेंगे.”

    बीजेपी नेता ने राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ‘एनडीए गठबंधन एकजुट है और नीतीश कुमार पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं और अपनी भूमिका में बने रहेंगे.’

    जब उनसे पूछा गया कि शनिवार को जेडीयू विधायकों की बैठक में कुछ विधायक नहीं आए थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तबीयत खराब होने के चलते या दूसरे कारणों से नहीं आ पा थे, लेकिन अभी सभी विधायक एक साथ हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    क्या कहता है संख्याबल

    जेडीयू- 45

    बीजेपी- 78

    हम- 04

    निर्दलीय- 1

    विपक्ष में-

    राजद- 79

    कांग्रेस- 19

    लेफ्ट- 16

    एआईएमआईएम- 1

  2. किसानों के दिल्ली कूच से पहले जगह-जगह लगाए गए बैरिकेड, आम लोग क्या बोले

  3. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में सुशील कुमार मोदी का नाम नहीं

    सुशील मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    सात राज्यों से राज्य सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

    कुल 14 उम्मीदवारों की सूची में सबसे अधिक यूपी से सात उम्मीदवार हैं.

    यूपी से आरपीएन सिंह, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन अपनी क़िस्मत आजमाएंगे.

    साधना सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की पुत्रवधू हैं.

    बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह का नाम है. सबसे हैरान करने वाली बात है इस सूची में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का नाम न होना.

    उनका भी कार्यकाल 2020 से 2024 तक था. उन्होंने एक्स पर सभी प्रत्याशियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

    उन्होंने लिखा, "देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो. मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूँगा और पहले के समान कार्य करता रहूँगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके अलावा बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को हरियाणा से सुभाष बराला और कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    राज्यसभा में हर दो साल में कार्यकाल ख़त्म होने वाले सदस्यों की जगह नए सदस्यों को चुनाव किया जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. पाकिस्तान चुनाव: सरकार बनाने की कवायद तेज़, आम लोगों के दिलों में क्या है?

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता, भारत को 79 रनों से हराया

    ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर वर्ल्ड कप चैंपियनशिप हासिल की.

    बल्लेबाज़ी करने पहले उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भारत के सामने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया था.

    ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट खो कर 253 रन बनाया था.

    लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा और भारतीय टीम 43.5 ओवरों में 3.96 के रन रेट से 174 रनों पर ऑल आउट हो गई.

    भारत की ओर से सर्वाधिक रन आदर्श सिंह (47) और मुरुगन अभिषेक (42) बनाए.

    मुशीर ख़ान ने 22 रनों का योगदान दिया.

  6. पाकिस्तान चुनाव: नवाज़ शरीफ़ और बिलावल भुट्टो की पार्टियों के बीच क्या गठबंधन मुमकिन है?

  7. बिहार फ़्लोर टेस्ट से पहले अपनी पार्टी के रुख़ पर क्या बोले जीतन राम मांझी

    जीतन राम मांझी

    इमेज स्रोत, ANI

    रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की.

    उन्होंने कहा, "एनडीए में हर कोई एकजुट है. आज हर कोई पीएम मोदी के नेतृत्व को बहुत सम्मानित तरह से देखता है. बीजेपी, जेडीयू और हम के सभी विधायक कल सदन में उपस्थित रहेंगे."

    जीतन राम मांझी ने कुछ दिन पहले मंत्री पद को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो पाला बदल सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बताया जा रहा है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने उनसे मिलने के लिए अपना विशेष दूत भेजा था. सोमवार को बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को विश्वास बहुमत हासिल करना है.

    ऐसे में सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हुई हैं और कल की रणनीति बना रही हैं.

    कांग्रेस जिन विधायकों को हैदराबाद ले गई थी उन्हें पटना वापस बुलाया गया है और वो आज रात तक पहुंच जाएंगे.

  8. पाकिस्तान चुनाव: क्या नतीजों के बाद जेल से बाहर आ पाएंगे इमरान ख़ान?

  9. जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा ने पार्टी मीटिंग में शामिल न होने पर क्या कहा

    शालिनी मिश्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है.

    इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की मीटिंग में कई विधायक नहीं होने से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया.

    इनमें जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा भी थीं, जो मीटिंग में नहीं पहुंच पाईं. उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा कि निजी कारणों से वो दिल्ली गई थीं.

    उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से हम अच्छे तरीक़े से यह परीक्षा पास कर लेंगे और बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी रहेगी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जेडीयू के एक अन्य विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा, “बिहार में कोई खेला नहीं होने जा रहा. नीतीश कुमार सीएम थे और विश्वास मत के बाद भी वो सीएम बने रहेंगे.”

    बीजेपी नेता ने राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ‘एनडीए गठबंधन एकजुट है और नीतीश कुमार पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं और अपनी भूमिका में बने रहेंगे.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. पाकिस्तान: बलूचिस्तान में सड़कों पर लोग, चुनाव में धांधली का आरोप

    बलूचिस्तान

    इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी की ओर से चुनावों में धांधली के आरोपों के बाद रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय के बाहर रविवार को धरने का एलान किया गया था.

    लेकिन दूसरी पार्टियां भी बलूचिस्तान में चुनावी धांधली के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आई हैं.

    क्वेटा प्रेस क्लब के बाहर हज़ारा डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठी हुईं.

    प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि क्वेटा से पार्टी प्रमुख अब्दुल खालिक हज़ारा और क़ादिर अली नेल की जीत को हार में बदल दिया गया.

    क्वेटा जिले से नेशनल असेंबली की तीन सीटों और बलूचिस्तान विधानसभा की नौ सीटों के जिला रिटर्निंग अधिकारी शहर उपायुक्त थे. यह प्रदर्शन क्वेटा में उनके कार्यालय के बाहर हो रहा है.

    इस धरने में नेशनल पार्टी, पख्तूनख्वाह मिल्ली अवामी पार्टी और हज़ारा डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं.

    इसी तरह नेशनल पार्टी ने केच और बलूचिस्तान के अन्य इलाक़ों में विरोध प्रदर्शन जारी रखा.

    इसके अलावा बलूचिस्तान के अन्य इलाक़ों में पख़्तूनख्वाह मिल्ली आवामी पार्टी, जमीयत उलेमा इस्लाम, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और आवामी नेशनल पार्टी ने धरना दिया.

  11. म्यांमार की सेना का नया फरमान, देश के युवाओं को देनी होगी अनिवार्य सैन्य सेवा

    म्यांमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    म्यांमार की सेना ने सभी नौजवान लड़के लड़कियों के लिए सेना में भर्ती अनिवार्य कर दी है.

    मिलिटरी जुंटा के इस आदेश के अनुसार, 35 साल के कम उम्र के नौजवानों और 27 साल की युवा महिलाओं को कम से कम दो साल तक सेना में सेवा देना अनिवार्य है.

    तीन साल पहले सेना ने नागरिक सरकार को हटाकर तख़्तापलट कर सत्ता हथिया ली थी. अब विद्रोही लड़ाकों की ओर से एक के बाद एक इलाक़ों पर कब्ज़ा किए जाने से सेना पर दबाव बढ़ गया है.

    हाल के महीनों में जनजातीय मिलिशिया और तख़्तापलट विरोधी लड़ाकों ने सेना को पीछे धकेला है.

    कई संघर्षों में सेना को पीछे हटना पड़ा है और सैनिकों ने विद्रोहियों के सामने हथियार डाले हैं. इसकी वजह से सेना को सैनिक भर्ती में भी मुश्किलें आई हैं.

    हालांकि सेना में अनिवार्य सेवा का यह क़ानून 2010 में लाया गया था लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया था.

  12. क्या बिलावल भुट्टो की पार्टी इमरान ख़ान से बात करेगी, शेरी रहमान ने बताया,

    शेरी रहमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शेरी रहमान ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लिए पार्टी के दरवाज़े खुले हैं.

    बीबीसी उर्दू से बात करते हुए पीपीपी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोमवार को इस्लामाबाद में पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित होगी.

    पाकिस्तान नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबलियों के सारे नतीजे घोषित होने के बाद देश में सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं.

    रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) और मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट- पाकिस्तान (एमक्यूएम) के बीच राजनीतिक सहयोग के लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई है.

    इसके बाद क्या पीपीपी, इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के साथ सरकार बनाने के लिए बातचीत करेगी, या नवाज़ शरीफ़ के साथ गठबंधन होगा, इस पर शेरी रहमान ने कहा कि यह मुद्दा पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में तय होगा.

    हालांकि उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लिए उनकी पार्टी के दरवाज़े खुले हुए हैं.

    इससे पहले पीएमएल (एन) की नेता मरियम औरंगज़ेब ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि पीएमएलएन और एमक्यूएम पाकिस्तान के बीच सहयोग के लिए समझौता हो गया है.

  13. बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज, बीजेपी विधायक गया से पटना के लिए रवाना,

    बीजेपी विधायक

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों की बाड़बंदी करने में लगी हुई हैं.

    भाजपा ने गया से पटना के लिए अपने विधायकों को रवाना कर दिया है. तस्वीरों में राज्य के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी बस में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

    बोधगया के पांच सितारा होटल में बीजेपी ने दो दिन का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, जो आज खत्म हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सभी विधायकों को शनिवार को ही तेजस्वी यादव के आवास पर बुला लिया था.

    आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीबीसी को बताया है कि आज कांग्रेस के विधायक भी इसमें शामिल होंगे और सभी तेजस्वी के आवास पर ही रुकेंगे.

    दावा यह किया गया है कि महागठबंधन की एकता के लिए सब एक साथ हैं और तेजस्वी आवास से ही सभी विधायक, फ़्लोर टेस्ट के दिन सोमवार को विधानसभा जाएंगे.

    जेडीयू विधायक ज़मा ख़ान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि उनके सारे विधायक आ गए हैं.

    जब उनसे पूछा गया कि शनिवार को जेडीयू विधायकों की बैठक में कुछ विधायक नहीं आए थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तबीयत खराब होने के चलते या दूसरे कारणों से नहीं आ पा थे, लेकिन अभी सभी विधायक एक साथ हैं.

    जेडीयू विधायक विनय कुमारने कहा, "हम लोग सुरक्षित हैं. बिहार में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जहां कहीं हैं, वहीं सुरक्षित हैं."

    उन्होंने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट में हम पास होंगे.

    क्या कहता है संख्याबल

    जेडीयू- 45

    बीजेपी- 78

    हम- 04

    निर्दलीय- 1

    विपक्ष में-

    राजद- 79

    कांग्रेस- 19

    लेफ्ट- 16

    एआईएमआईएम- 1

  14. पाकिस्तान: नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कोशिशें तेज़, इन दो पार्टियों में बनी सहमति

    मरियम औरंगज़ेब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता मरियम औरंगज़ेब ने कहा है कि राजनीतिक सहयोग के लिए पीएमएलएन और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम) में सैद्धांतिक सहमति बन गई है.

    मरियम औरंगज़ेब का यह बयान पीएमएल (एन) और एमक्यूएम पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के साथ नवाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात के बाद आया है.

    मरियम औरंगजेब का कहना है कि दोनों ही पार्टियों के बीच मुख्य मुद्दों पर सहमति बन गई है.

    उनका कहना है कि बैठक में दोनों पक्षों के बीच मौजूदा हालात पर विस्तृत बातचीत हुई और प्रस्तावों पर चर्चा हुई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. हकीम अजमल ख़ान की कहानी, जो हिंदू महासभा के अध्यक्ष भी रहे

  16. टीएमसी ने राज्य सभा के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

    इन चार लोगों को राज्यसभा भेजेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

    टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, "हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो. नदीमुल हक़ और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुष्मिता देव पहले भी तृणमूल कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं. 2021 में सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था.

    इसके अलावा नदीमुल हक़ भी पहले से पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं.

    ममता ठाकुर ने साल 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मतुआ समुदाय में उन्हें धार्मिक मां की तरह देखा जाता है.

    वहीं सागरिका घोष पत्रकार और लेखिका हैं. वे भारतीय टेलीविज़न का जाना-पहचाना चेहरा रही हैं.

  17. पाकिस्तान चुनावों के सभी नतीजे घोषित, कौन रहा आगे, 4 प्रांतों में किसकी बनेगी सरकार

    पाकिस्तान चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान में आम चुनाव होने के 3 दिन बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबलियों के सारे नतीजे घोषित कर दिए.

    ताज़ा नतीज़ों में स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत दर्ज की है और बीबीसी उर्दू के मुताबिक इनमें 93 सीटें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी यानी इमरान ख़ान समर्थित उम्मीदवारों की हैं.

    दूसरे नंबर पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के खाते में 75 सीटें आई हैं.

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही जबकि एमक्यूएम पाकिस्तान के खाते में 17 सीटें आईं.

    इसके साथ ही चार प्रांतों के असेंबली चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पाकिस्तान चुनाव

    इमेज स्रोत, Pakistan Election Commission

    पंजाब असेंबली

    पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक, पंजाब असेंबली में पीएमएल(एन) को सबसे अधिक 137 सीटें मिली हैं. हालांकि जीतने वाले स्वतंत्र उम्मीदवारों की संख्या 138 है, लेकिन इसमें सभी पीटीआई समर्थित नहीं हैं.

    पंजाब में पीपीपी 10 सीटों के साथ तीसरे नंबर है जबकि पीएमएल-क्यू को आठ सीटें मिली हैं.

    पंजाब असेंबली में 297 सीटें हैं और एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सिंध असेंबली

    130 सदस्यों वाली सिंध असेंबली में पीपीपी को 84 सीटों के साथ साधारण बहुमत हासिल हो गया है. 28 सीटों के साथ एमक्यूएम दूसरे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है .

    ख़ैबर पख़्तूनख्वाह

    ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांतीय असेंबली में पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सरकार बनाने की स्थिति में आ गए हैं.

    115 सीट वाले सदन में उन्हें 90 सीटें हासिल हुई हैं. यहां सात सीटों के साथ जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम सात सीटों के साथ दूसरे और पांच सीटों के साथ पीएमएलएन तीसरे नंबर की पार्टी रही है.

    बलूचिस्तान असेंबली

    बलूचिस्तान असेंबली की 51 सीटों में से 50 के नतीजे घोषित हो गए हैं.

    चुनाव आयोग के अनुसार, पीपीपी और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम को 11 सीटें मिली हैं जबकि पीएमएल(एन) ने 10 सीटें जीती हैं.

    इसमें छह स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीते हैं बाकी बलूचिस्तान अवामी पार्टी को चार सीटें और नेशनल पार्टी को तीन सीटें मिली हैं.

    पाकिस्तान के पंजाब सूबे के लाहौर शहर में इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

    पीटीआई ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए दोपहर बाद 2 बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का एलान किया था.

  18. आचार्य प्रमोद कृष्णम: कांग्रेस से निकाले जाने के बाद क्या बोले?

    आचार्य प्रमोद कृष्णम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आचार्य प्रमोद कृष्णम

    कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी.

    शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि 'अनुशासनहीनता और पार्टी के ख़िलाफ़ बयान' देने के कारण यह कार्रवाई की गई है.

    मीडिया को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी से निकाले जाने की ख़बर उन्हें न्यूज चैनलों के माध्यम से मिली और वे कांग्रेस नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं कि उन्हें मुक्त कर दिया गया.

    उन्होंने कहा, "मैं वेणुगोपाल या खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि कौन सी ऐसी गतिविधियां हैं जो पार्टी के विरोध में थी और उन्हें कब पता चला. क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है? क्या अयोध्या जाना पार्टी विरोधी है? क्या प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण स्वीकार करना पार्टी विरोधी है?"

    "क्या श्री कल्की धाम का शिलान्यास करवाना पार्टी विरोधी है? क्या नरेंद्र मोदी जी से मिलना पार्टी विरोधी है? क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को श्री कल्की धाम के शिलान्यास का निमंत्रण देना पार्टी विरोधी है?"

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के बहुत सारे ऐसे फैसले थे, जिनसे मैं सहमत नहीं था. धारा 370 हटाने का फैसला जब भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया, तो यह फैसला देशहित में था. कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए था."

    "इसी तरह तीन तलाक का फैसला हमारी मुस्लिम बहनों के हक में था. इसका पार्टी को विरोध नहीं करना चाहिए था."

    "जब डीएमके के नेताओं ने कहा कि हम सनातन को मिटा देंगे, सनातन डेंगू है, मलेरिया है, कुष्ट है. इसका समर्थन कांग्रेस को नहीं करना चाहिए था."

    उन्होंने कहा, "एक बड़ा मोड़ आया जब भारत की नई संसद का उद्घाटन भारत के पीएम ने किया. उसका विरोध कांग्रेस पार्टी ने जब किया तो मैंने इस बात का समर्थन नहीं किया. मैंने यह बात कही कि अगर भारत की संसद का उद्घाटन अगर भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का करेगा?"

    "मेरी अभिलाषा है, प्रबल इच्छा है कि भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था. एक रामभक्त को छह साल के लिए क्यों निकाला जा रहा है. इसे 14 वर्ष कर दिया जाए."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "सचिन पायलट जी का बहुत अपमान हुआ है, लेकिन भगवान शिव की तरह वो जहर पीए जा रहे हैं. उसी तरह प्रियंका गांधी जी की बहुत तौहीन हो रही है. जब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारियों की लिस्ट जारी हुई तो देश की आजादी के बाद आज तक किसी भी पदाधिकारी के सामने यह नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के सामने लिखा गया. उनके आगे लिखा गया, प्रियंका गांधी, जनरल सेक्रेटरी, विदाउट एनी पोर्टफोलियो. यानी आप जनरल सेक्रेटरी हैं और आप कोई काम नहीं करेंगी. आप पूछिए कि राहुल गांधी की डेढ़ महीने से यात्रा चल रही है, आप उसमें क्यों नहीं जा रही हैं. सवाल इस बात का है, ये अपमान जो किया जा रहा है, ये किसके इशारे पर हो रहा है. हमारे अध्यक्ष जी तो रबड़ स्टांप हैं."

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पार्टी के अंदर मुझे अपमानित करने का काम किया जाने लगा. मैंने अपमान के बहुत घूंट पीए, लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी. कई बार मैं अपने आप से सवाल करता था कि इतना अपमान सहकर मैं कांग्रेस में क्यों हूं, लेकिन राजीव गांधी जी को दिया वचन मेरे आड़े आता था. इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं किया."

  19. लाहौर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम मगर अभी तक नहीं जुटे इमरान ख़ान के समर्थक

    लाहौर

    पाकिस्तान के पंजाब सूबे के लाहौर शहर में इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

    पीटीआई ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए दोपहर बाद 2 बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का एलान किया है.

    बीबीसी उर्दू संवाददाता तरहब असग़र के मुताबिक़, लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस, लिबर्टी चौक और मॉल रोड समेत शहर के कई हिस्सों में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. हालांकि, अभी तक इन जगहों पर पीटीआई के समर्थक नज़र नहीं आए हैं.

    लाहौर

    इस बीच, बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान मोहम्मद अचकज़ई ने कहा है कि इलाक़े से सुदूर होने और मौसम के कारण बलूचिस्तान की सीटों के नतीजे घोषित करने में देर हो रही है.

    क्वेटा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा, “जो लोग चुनाव नहीं जीत पाए हैं, उन्हें स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए नतीजों को स्वीकार कर लेना चाहिए.”

    अचकज़ई ने कहा कि अगर किसी को नतीजों पर आपत्ति है तो सही जगह पर उसे दर्ज करवाना चाहिए.

  20. किसानों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट दिल्ली पुलिस, सीमा पर 30 दिनों तक रहेंगी ये बंदिशें

    बॉर्डर

    इमेज स्रोत, ANI

    13 फ़रवरी को किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के उत्तर पूर्वी ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ने उत्तर प्रदेश के साथ लगती सीमा पर धारा 144 के तहत विशेष पाबंदियां लगाई हैं.

    डीसीपी नॉर्थ ईस्ट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी. प्रदर्शनकारी दिल्ली में प्रवेश न कर पाएं, इसके लिए पुलिस को हर संभव क़दम उठाने के लिए कहा गया है.

    आदेश में कहा गया है, "13 फ़रवरी को कुछ किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करने की अपील की है. वे अपनी मांगें पूरी होने तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे सकते हैं.".

    "पहले हुए प्रदर्शनों में किसानों के व्यवहार और अड़ियल रवैये को देखें तो किसान या समर्थक अपने-अपने ज़िलों से ट्रैक्टर, ट्रॉली और हथियारों आदि के साथ आ सकते हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी किसान आ सकते हैं."

    "ऐसे में किसी तरह की अवांछित घटना को टालने और क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सावधानी बरतते हुए इलाक़े में जान-माल की सुरक्षा के लिए धारा 144 के तहत आदेश निकालना आवश्यक हो गया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस आदेश में दिल्ली और उतर प्रदेश की सीमा पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. लिखा गया है कि प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक, निजी गाड़ियों या घोड़ों पर सवार होकर दिल्ली में दाख़िल नहीं हो पाएंगे.

    आदेश में कहा गया है कि 'पुलिस हर संभव कोशिश करेगी कि प्रदर्शनकारी दिल्ली में न आ सकें' और बंदूक, त्रिशूल, भाला या कोई हथियार रखने वाले को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा.

    यह आदेश 11 फ़रवरी, 2024 से अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा, बशर्ते इसे पहले वापस न ले लिया जाए.