अंडर 19 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत, 32 रन पर गंवाए थे चार विकेट उदय-सचिन ने पलटा मैच
भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ़्रीका को दो विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम दूसरे सेमीफ़ाइनल में जीतने वाली टीम से खिताबी मुक़ाबले में भिड़ेगी
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and प्रियंका झा
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में: 32 रन पर गंवा दिए थे चार विकेट, सचिन-उदय ने पलटा मैच

इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को दो विकेट से हरा दिया है.
दक्षिण अफ़्रीका के 244 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम आठ विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारत के लिए सचिन धस ने सबसे ज़्यादा 96 और कप्तान उदय सहारन ने 81 रन बनाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन जोड़े.
ये साझेदारी उस समय हुई जब भारत ने अपने चार विकेट सिर्फ़ 32 रन पर गंवा दिए थे.
इससे पहले ल्हुआन-ड्रे प्रेटोरियस के 76 और रिचर्ड सेलेट्स्वाने के 64 रनों के सहारे दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए.
भारत की ओर से राज लिंबानी ने तीन और मुशीर ख़ान ने दो विकेट झटके.
245 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. रन चेज़ की पहली ही गेंद पर भारत के स्टार ओपनर आदर्श सिंह मफ़ाका की गेंद पर विकेटकीपर प्रिटोरियस को कैच थमा बैठे.
लेकिन कप्तान उदय सहारन और सचिन धस की की बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया को जीत हासिल हुई.
कप्तान की सधी हुई पारी

इमेज स्रोत, Getty Images
अच्छी फॉर्म में चल रहे मुशीर ख़ान भी सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भी विकेट गिरते रहे और 33 रन बनाकर भारत के चार बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे.
इसके बाद भारत की लड़खड़ाती पारी को कप्तान उदय सहारन और आक्रामक बल्लेबाज़ सचिन धास ने संभाला.
दोनों टीम को 203 के स्कोर तक ले गए लेकिन टीम के जीत के नज़दीक पहुँचा कर सचिन धास 96 रन पर मफ़ाका की गेंद पर कैच थमा बैठे.
लेकिन इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने अरावली अवनीश के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया.
मैच के आख़िर में जब जीत के लिए सिर्फ़ एक रन चाहिए था तब उदय सहारन भी 81 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन लिंबानी ने चौका जमाकर टीम को जीत दिला दी.
डोनाल्ड ट्रंप के पास नहीं है राष्ट्रपति को मिलने वाली छूट, अमेरिकी कोर्ट का फ़ैसला

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका की एक अदालत ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के पास राष्ट्रपति को मिलने वाली इम्यूनिटी यानी सुरक्षा नहीं है और उनपर पिछले राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर मुक़दमा चलाया जा सकता है.
ट्रंप ने ये दावा किया था कि उन्हें आपराधिक केस से छूट है क्योंकि जो आरोप उनपर लगे हैं वे उस समय के हैं, जब वह राष्ट्रपति पद पर थे.
हालांकि, वॉशिंगटन डीसी की अदालत ने मंगलवार जो आदेश दिया, उससे ट्रंप का दावा ध्वस्त हो गया.
ये फ़ैसला ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह अपने ऊपर दर्ज कई मुक़दमों में सालों से राष्ट्रपति को मिलने वाली छूट की दलील देते रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कोर्ट के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दायर कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि अब ये मामला अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में जाएगा.
अमेरिका के विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने आरोप लगाया था कि 77 साल के ट्रंप ने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के नतीजों को पलटने की कोशिश की थी और इस पद पर बने रहने के लिए धांधली भी की थी.
इस मामले की सुनवाई पहले चार मार्च को होनी थी लेकिन ट्रंप की ओर से किए गए इम्यूनिटी वाले दावे के केस में फ़ैसला लंबित रहने की वजह से इसे टाल दिया गया था.
हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार पर रेप केस, चार साल पुराना मामला,

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार पर एक 22 वर्षीय युवती से कथित रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया है. ये मामला चार साल पुराना है और पीड़ित युवती उस समय नाबालिग थी.
महिला ने बेंगलुरु पुलिस से जो शिकायत की है उसके अनुसार वरुण कुमार ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) में ट्रेनिंग के समय शादी का वादा कर के युवती से कई बार बलात्कार किया.
दोनों की मुलाकात साल 2018 में सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी. तब पीड़िता 17 साल की थी.
डीसीपी-वेस्ट एस गिरिश ने बीबीसी हिंदी को बताया, "उस समय वह (पीड़िता) नाबालिग थीं और अभियुक्त बालिग."
"इसलिए हमने इस मामले में प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफ़ेंस एक्ट यानी पॉक्सो, रेप और धोखेबाज़ी का मामला दर्ज किया है."
पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है और वरुण कुमार को भुवनेश्वर से लाया जाएगा, जहाँ वह फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया हॉकी (एफ़आईएच) प्रो लीग की ट्रेनिंग कर रहे हैं. भारत 10 फ़रवरी को ओपनिंग मैच में स्पेन के ख़िलाफ़ खेलेगा.
वरुण कुमार को साल 2021 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने साल 2017 में भारत की टीम के लिए डेब्यू किया था.
पाँच साल में यूएपीए के 5023 और राजद्रोह के 701 केस दर्ज हुए, सरकार ने लोकसभा में बताया

इमेज स्रोत, ANI
साल 2018 से 2022 के बीच पूरे देश में राजद्रोह और देश के ख़िलाफ़ अपराध से जुड़े 701 केस दर्ज किए गए. इसी अवधि में आतंकवाद-रोधी कानून यानी यूएपीए के तहत 5023 मुक़दमें दर्ज किए गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को ये जानकारी दी.
हालांकि, नित्यानंद राय ने ये भी कहा कि राजद्रोह के तहत दर्ज किए गए मामलों की संख्या 2021 में 149 थी, जो 2022 में घटकर 68 हो गई.
इसी तरह, यूएपीए के तहत दर्ज केसों की संख्या 2021 में 814 थी, जो 2022 में बढ़कर 1005 रही.
राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में ये बताया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समयावधि में राजद्रोह के केस में 788 लोगों को गिरफ़्तार किया गया और इनमें से 500 के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की गई. हालांकि, 131 लोगों को बरी भी कर दिया गया.
वहीं, यूएपीए के तहत 8 हज़ार 947 लोगों को गिरफ़्तार किया गया और 6,503 लोगों का नाम चार्जशीट में आया. यूएपीए के मामले में 550 लोगों को इस समयावधि में बरी भी किया गया.
भारत ने अपने नागरिकों से कहा- 'म्यांमार के रखाइन प्रांत की यात्रा न करें'

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर भारत ने अपने नागरिकों से म्यांमार के रखाइन प्रांत की यात्रा न करने को कहा है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइज़री जारी की है.
एडवाइज़री के अनुसार, "सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने, लैंडलाइन सहित अन्य संचार सेवाओं के बाधित होने और बुनियादी सामान की भारी कमी के कारण सभी भारतीयों को ये सलाह दी जाती है कि वे म्यांमार के रखाइन प्रांत न जाएं."
"जो भारतीय पहले से रखाइन प्रांत में मौजूद हैं, उन्हें फ़ौरन ये इलाक़ा खाली कर देना चाहिए."
रखाइन प्रांत में साल 2016 से ही हिंसा जारी है. हालांकि, हालिया दिनों में यहां म्यांमार की सैन्य सत्ता और विद्रोही गुट अराकन आर्मी (एए) के बीच संघर्ष और तेज़ हुआ है.
म्यांमार से सटी 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़बंदी करवाएगी सरकार: अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर केंद्र सरकार ने म्यांमार से सटी 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़बंदी करवाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इससे सीमा पर बेहतर सर्विलांस, पेट्रोलिंग और ट्रैकिंग की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मोरेह में 10 किलोमीटर लंबी सीमा की बाड़बंदी की जा चुकी है.
शाह ने बताया, "हाइब्रिड सर्विलांस सिस्टम (एचएसएस) के ज़रिए बाड़बंदी के दो पायलट प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में एक किलोमीटर लंबी सीमा को इसके तहत बाड़बंद किया जाएगा."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा कि मणिपुर में करीब 20 किलोमीटर लंबी बाड़बंदी को मंज़ूरी मिल गई है और इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा.
बाड़बंदी की ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब पिछले कई महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है. इस राज्य की करीब 400 किलोमीटर लंबी सीमा म्यांमार से लगती है. हाल ही में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने पिछली केंद्र सरकारों पर पूर्वोत्तर के राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था.
LIVE: मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग में कई लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बारे में ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता सलमान रावी.
ब्रेकिंग न्यूज़, एनसीपी पर अधिकार की लड़ाई: चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के समर्थन में सुनाया फ़ैसला

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर अधिकार को लेकर जारी विवाद पर चुनाव आयोग ने अपना फ़ैसला सुना दिया है. चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के समर्थन में फ़ैसला दिया है.
अपने फ़ैसले में चुनाव आयोग ने कहा, "अजित पवार की पार्टी ही असली एनसीपी है. "
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में चुनाव आयोग के सामने 10 सुनवाई हुईं. ये मामला करीब छह महीने से चल रहा था.
अब अजित पवार गुट पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करेगा.
शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था. बीते साल दो जुलाई को अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे.
तभी से दोनों पक्ष अपने धड़े को असली पार्टी बता रहे थे.
अजित पवार, शरद पवार के भतीजे हैं और पार्टी के गठन के वक़्त से ही वो उनके साथ थे.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
चुनाव आयोग का ये फ़ैसला शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ये फ़ैसला ऐसे समय आया है जब राज्यसभा चुनाव होने को हैं.
अजित पवार गुट के नेता अनिल पाटील ने फ़ैसले पर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने कहा है, "हम इस फ़ैसले से खुश हैं. "
दिनभर: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ यूसीसी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उठाए सवाल..
मध्य प्रदेश: हरदा की पटाखा फ़ैक्ट्री में आग से मरने वालों की संख्या नौ हुई, 167 घायल

इमेज स्रोत, ANI
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग से मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ गई है.
बीबीसी हिंदी के सहयोगी शुरैह नियाज़ी के अनुसार ज़िला प्रशासन ने शाम 4 बजकर 40 मिनट तक के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक हादसे से मरने वालों की संख्या नौ बताई गई है. वहीं, 167 लोग घायल हैं.
इनमें से 142 लोगों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है और बाकी 25 को दूसरी जगहों पर रेफ़र किया गया है.
पटाखा फ़ैक्ट्री में आज (मंगलवार) सुबह आग लग गई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी अधिकारियों के हवाले से ये बताया है कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं.
एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी (होम) संजय दुबे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं. सभी घायल खतरे से बाहर हैं."
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वालों के परिवार के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. स्थानीय प्रशासन हादसे से प्रभावित हुए लोगों को मदद में जुटा है."
ईरान ने भारतीयों के लिए ख़त्म की वीज़ा की अनिवार्यता, लेकिन पूरी करनी होंगी ये शर्तें

इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान की सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए कुछ विशेष परिस्थितियों में वीज़ा की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया है. नए नियम 4 फ़रवरी से मान्य हैं.
इस संबंध में ईरान ने जो शर्तें बताई हैं वे ये हैं:
- सामान्य पासपोर्ट के साथ कोई भी भारतीय हर छह महीने के अंतराल पर बिना वीज़ा के अधिकतम 15 दिनों के लिए ईरान जा सकता है. हालांकि, ये 15 दिनों की समयावधि आगे नहीं बढ़ेगी.
- बिना वीज़ा के सिर्फ़ वे ही भारतीय ईरान जा सकते हैं, जो यहाँ घूमने के मकसद से पहुंचेंगे.
- अगर कोई भारतीय लंबे समय के लिए ईरान में रहना चाहता है या फिर छह महीने के अंदर कई बार इस मुल्क़ का दौरा करना चाहता है या फिर उसे किसी अन्य तरह के वीज़ा की ज़रूरत है, तो वे भारत में ईरानी दूतावास से ज़रूरी वीज़ा हासिल कर सकते हैं.
- वीज़ा की अनिवार्यता ख़त्म करने का ये नियम सिर्फ़ उन भारतीयों के लिए है जो हवाई मार्ग से ईरान की सीमा में प्रवेश करेंगे.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दुर्लभ कैंसर क्या है और ये किसी दूसरे सामान्य कैंसर से किस तरह अलग है?
वीडियो कैप्शन, दुर्लभ कैंसर क्या है और ये किसी दूसरे सामान्य कैंसर से किस तरह अलग हैं? ऐसे कैंसर जिनमें किसी भी आयु वर्ग की आबादी का एक छोटा प्रतिशत शामिल होता है, उसे दुर्लभ कैंसर कहा जाता है.
ये कैंसर कितना घातक है और क्या इसका इलाज संभव है, इस वीडियो में हम यही जानने की कोशिश करेंगे.
तीन दिन की भारी गिरावट के बाद संभले पेटीएम के शेयर

इमेज स्रोत, REUTERS/Dado Ruvic/Illustration
पेटीएम ब्रैंड पर स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर तीन दिन की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को संभलते हुए दिखे.
मंगलवार को कमज़ोर शुरुआत के बाद पेटीएम की शेयर क़ीमतों में 7.79 प्रतिशत उछाल देखा गया और एक समय ये 472.50 रुपये पर पहुंच गया.
हालांकि बाज़ार बंद होने के समय ये 451.60 रुपये था और आज के कारोबार में इसकी क़ीमतें 3.02 प्रतिशत चढ़ीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, क़ीमतों में सुधार की वजह से पेटीएम का मार्केट कैपिटल आज 852.78 बढ़कर 28,680.23 करोड़ पर पहुंच गया.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की कार्रवाई के बाद पिछले तीन दिनों में पेटीएम की शेयर क़ीमतों में 42 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
इस गिरावट की वजह से कंपनी का बाज़ार मूल्य 20,471.25 करोड़ रुपये कम हो गया. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को लोअर सर्किट लगा था.
राम मंदिर पर एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने संसद में सुनाई कविता, हो रही है वायरल
वीडियो कैप्शन, राम मंदिर पर एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने संसद में सुनाई कविता, हो रही है वायरल राम मंदिर से जुड़ी एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे की एक कविता काफी वायरल हो रही है.
उन्होंने बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा के दौरान यह कविता सुनाई.
उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश, चर्चा जारी,

इमेज स्रोत, ANI
उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को समान नागरिक संहिता विधेयक यानी यूसीसी पेश किया गया और इस पर चर्चा जारी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सदन में विधेयक रखते ही भाजपा विधायकों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए. जवाब में विपक्ष के विधायकों ने बाबा साहब की जय के नारे लगाए.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार संख्याबल के आधार पर जबरन अपनी बात मनवाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि पहले विधेयक के अध्ययन का समय दिया जाना था, ताकि इस पर चर्चा की जा सके. उन्होंने प्रश्नकाल और कार्य स्थगन को स्थगित करने को परंपराओं का उल्लंघन बताया.
वीडियो कैप्शन, समान नागरिक संहिता को आसान शब्दों में समझिए इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर प्रश्नकाल स्थगित किया गया. उन्होंने पूछा कि ऐसा क्या है कि सरकार परंपराओं को दरकिनार कर रही है. यूसीसी पर चर्चा करवाने की मांग करते हुए उन्होंने आशंका जताई कि सरकार आज ही इसे पारित करवाना चाहती है.
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधेयक को सदन के पटल पर रखा.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की मांग के अनुरूप विधेयक को समझने के लिए दो बजे तक का समय दिया जाता है, जिसके बाद इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया था.

विपक्ष ने क्या कहा?
दो बजे सत्र शुरू होने के बाद चर्चा की शुरुआत संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता भारतीय जनता पार्टी के मूल भारतीय जनसंघ का बहुत पुराना मुद्दा था.
उन्होंने यह भी कहा कि देश में यूसीसी को आज़ादी के बाद ही लागू हो जाना चाहिए था और इसे लाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगीरथ कार्य किया है.
उनका जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विधेयक को पढ़ने के लिए सिर्फ़ दो घंटे दिए गए जो पर्याप्त नहीं थे लेकिन सरकार संख्या बल के आधार पर मनमाने तरीके से काम कर रही है.
वीडियो कैप्शन, देश में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर बहस तेज़, मुसलमान और आदिवासी समुदाय कर रहे यूसीसी का विरोध उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं दो राज्यों से लगती हैं. अगर कोई सीमा पर रहने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश में शादी करके आता है तो उस पर कौन सा कानून लागू होगा? फिर कहा कि इसीलिए हम समय चाहते थे कि इन सभी विषयों पर चर्चा हो सके.
नेता प्रतिपक्ष ने इसे बेहद गंभीर विषय बताते हुए विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की.
चर्चा में धामी सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. विधेयक पर चर्चा बुधवार को भी जारी रहेगी.
डेविस कप: पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम के सदस्यों ने साझा किए अनुभव
वीडियो कैप्शन, डेविस कप: पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम के सदस्यों ने साझा किए अपने अनुभव भारत की डेविस कप टीम इन दिनों पाकिस्तान में है.
भारत की डेविस कप टीम इन दिनों पाकिस्तान में है. वो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप 1 प्ले-ऑफ़ टाई मुकाबले खेल रही है.
पाकिस्तान पहुंचने पर टीम इंडिया का स्वागत किया गया. भारतीय टीम के कोच और मैनेजर ने पाकिस्तान के बारे में क्या कहा?
नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ खड़ी पीटीआई समर्थित प्रत्याशी पर टेररिज़्म केस में आरोप तय

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के समर्थन से पीएमएल-एन चीफ़ नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी पर मंगलवार को आतंकवाद से जुड़े मामले में आरोप तय किए गए हैं.
जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान ख़ान की पार्टी के नेताओं और समर्थकों पर पंजाब प्रशासन की कार्रवाई के बीच ये मामला सामने आया है.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें इमरान ख़ान की पार्टी के चुनाव चिह्न 'बैट' के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता 8 फ़रवरी को होने जा रहे आम चुनाव में निर्दलीय लड़ रहे हैं.
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पाकिस्तान चुनाव: मज़हबी सियासी दलों की क्या होगी भूमिका? समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई के निर्दलीय उम्मीदवारों को उनके चुनावी क्षेत्रों में प्रचार भी नहीं करने दिया जा रहा है. इसकी वजह से पीएमएल-एन की जीत की राह साफ़ होती जा रही है.
पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ लाहौर की एन-130 सीट से लड़ रहे हैं. उनका सामना पीटीआई के समर्थन वाली प्रत्याशी डॉक्टर यास्मीन राशिद से है, जिन्हें काफ़ी मज़बूत माना जा रहा है.
हालांकि, अब मंगलवार को राशिद पर आतंक-रोधी अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं. ये मामला बीते साल 9 मई को इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी की वजह से शुरू हुई हिंसा के दौरान लाहौर में एक पुलिस थाने पर हमले से जुड़ा है.
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान: इमरान को फिर सज़ा, क्या हैं मायने? इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद गुस्साए पीटीआई समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और फ़ैसलाबाद में आईएसआई की इमारत सहित सहित कई बिल्डिंगों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी.
राशिद खुद भी बीती मई से जेल में बंद हैं और उनके समर्थक घर-घर जाकर चुनावी अभियान चला रहे हैं.
पीटीआई ने मंगलवार को ये आरोप लगाया कि उनके पार्टी नेताओं और समर्थकों के घरों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और महिला कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.
इस्लामिक उपदेशक मुफ़्ती सलमान अज़हरी हेट स्पीच मामले में गिरफ़्तार
वीडियो कैप्शन, इस्लामिक उपदेशक मुफ़्ती सलमान अज़हरी हेट स्पीच मामले में गिरफ़्तार गुजरात के जूनागढ़ में कथित तौर पर हेट स्पीच देने के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को मुंबई से इस्लामिक उपदेशक मुफ़्ती सलमान अज़हरी को गिरफ़्तार कर लिया.
उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में उनके समर्थक घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर जुट गए.
हिरासत में लिए जाने से पहले मुफ़्ती सलमान अज़हरी ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की.
हरदा पटाखा फैक्ट्री में आग से मरने वालों के लिए पीएम मोदी ने मुआवज़े का एलान किया

इमेज स्रोत, ANI
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मरने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री मोदी ने दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक्स अकाउंट से किए पोस्ट में बताया गया है मृतकों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
पोस्ट में लिखा गया है, "मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. स्थानीय प्रशासन हादसे से प्रभावित हुए लोगों को मदद में जुटा है."
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, "अभी 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, एसडीआरएफ की टीम मौके पर है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दुर्घटना में प्रभावित लोगों की आवश्यक मदद करना है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार फैक्ट्री में विस्फ़ोट के बाद भीषण आग से 63 लोग घायल हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2








