हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- जहां से वो गुजरेंगे, वहां बची-खुची कांग्रेस भी ख़त्म हो जाएगी

इमेज स्रोत, ANI
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर तंज़ किया है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया, ‘‘जहां से राहुल गांधी गुजरेंगे वहां कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी. जो कुछ भी बचा हुआ है, वो ख़त्म हो जाएगा, क्योंकि वे प्रेरणा देने वाले व्यक्ति नहीं है.’’
राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनमें बहुत घमंड है. उनमें लीडरशिप का कोई गुण नहीं है. जहां वो पांव रखते हैं, वही स्थान बीजेपी के लिए बहुत बढ़िया हो जाता है.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वहीं इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब इंडिया गठबंधन बना था, तब हमने सबसे कहा था कि ये ज़्यादा दिन नहीं चलेगा. वैचारिक विरोधाभास के कारण ये गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल पाएगा.’’
उनके अनुसार, ‘‘वे केवल हमारे प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बना रहे हैं. आप केवल किसी व्यक्ति का विरोध करने के लिए एक गठबंधन नहीं बना सकते.’’
हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के बारे में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री विश्व नेता हैं, उन्होंने पूरे वैश्विक समुदाय को प्रेरित किया है. वे अगले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बड़े बहुमत से चुने जाएंगे.’’




















