हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- जहां से गुजरेंगे, वहां बची-खुची कांग्रेस भी ख़त्म हो जाएगी

इंडिया गठबंधन के बारे में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना था, तभी कहा था कि ये ज़्यादा दिन नहीं चलेगा.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and चंदन शर्मा

  1. हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- जहां से वो गुजरेंगे, वहां बची-खुची कांग्रेस भी ख़त्म हो जाएगी

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर तंज़ किया है.

    हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया, ‘‘जहां से राहुल गांधी गुजरेंगे वहां कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी. जो कुछ भी बचा हुआ है, वो ख़त्म हो जाएगा, क्योंकि वे प्रेरणा देने वाले व्यक्ति नहीं है.’’

    राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनमें बहुत घमंड है. उनमें लीडरशिप का कोई गुण नहीं है. जहां वो पांव रखते हैं, वही स्थान बीजेपी के लिए बहुत बढ़िया हो जाता है.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब इंडिया गठबंधन बना था, तब हमने सबसे कहा था कि ये ज़्यादा दिन नहीं चलेगा. वैचारिक विरोधाभास के कारण ये गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल पाएगा.’’

    उनके अनुसार, ‘‘वे केवल हमारे प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बना रहे हैं. आप केवल किसी व्यक्ति का विरोध करने के लिए एक गठबंधन नहीं बना सकते.’’

    हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के बारे में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री विश्व नेता हैं, उन्होंने पूरे वैश्विक समुदाय को प्रेरित किया है. वे अगले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बड़े बहुमत से चुने जाएंगे.’’

  2. नीतीश कुमार के पाला बदल पर बोले शरद पवार- इतना जल्दी ऐसा होते कभी नहीं देखा

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    नीतीश कुमार ने रविवार को इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बना ली. इस मामले पर शरद पवार ने कहा है कि राजनीति में इतने कम समय में ऐसा होते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा.

    उन्होंने कहा, ‘‘पटना में जो कुछ भी हुआ, इतने कम समय में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई.’’

    पवार के अनुसार, ‘‘मुझे याद है कि नीतीश कुमार ने ही सभी गैर बीजेपी दलों को पटना में बैठक के लिए बुलाया था. लेकिन पिछले 10-15 दिनों में ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने इस विचारधारा को छोड़ दिया और आज बीजेपी में शामिल होकर सरकार बना ली.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ‘‘10 दिन पहले ऐसा नहीं लग रहा था कि वो ऐसा कोई क़दम उठाएंगे. इसके विपरीत, वो बीजेपी के विरोधी की भूमिका निभा रहे थे. अचानक क्या हो गया, ये पता नहीं.’’

    नीतीश कुमार के बारे में शरद पवार ने ये भी कहा कि जनता उन्हें भविष्य में ऐसा करने के लिए ज़रूर सबक़ सिखाएगी.’’

  3. अखिलेश यादव की बीजेपी पर तंज़, बोले- भावी प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री तक सीमित कर दिया

    अखिलेश यादव, नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बीजेपी को लेकर तल्ख़ प्रतिक्रिया आई है.

    उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में "बीजेपी की हताशा", "साज़िश", "जनमत का अपमान" जैसे शब्दों का प्रयोग किया और यह भी कहा कि उन्होंने एक "भावी प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री तक सीमित कर दिया."

    उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट पोस्ट किया.

    उसमें अखिलेश ने लिखा, "ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है… जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया."

    अखिलेश ने लिखा, "भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी. जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी. बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए."

    अखिलेश यादव ने दोपहर को ये भी कहा था कि, "बीजेपी अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गई है."

    नीतीश कुमार के I.N.D.I.A. गठबंधन को छोड़ने पर उन्होंने ट्वीट किया, "आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती."

    "आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती."

  4. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगा प्रतिबंध तत्काल हटाने का आईसीसी ने किया एलान

    Sri Lanka

    इमेज स्रोत, ANI

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगा प्रतिबंध तुरंत हटाने का एलान किया है.

    आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि निलंबन के बाद से ही वो श्रीलंका क्रिकेट के हालात पर नज़र रखे हुए था और अब वो बोर्ड के ताज़ा हालात से संतुष्ट है.

    आईसीसी के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब अपने मेंबरशिप दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले, नवंबर में खेले गए वनडे विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन ख़राब रहा था. इस कारण सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का एलान किया था.

    क्रिकेट प्रशासन में सरकार के इस दख़ल से नाराज़ होकर आईसीसी ने 10 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता को निलंबित करने का फ़ैसला किया था.

    हालांकि 21 नवंबर को आईसीसी बोर्ड की एक बैठक में आईसीसी ने निर्णय लिया था कि श्रीलंका की टीम द्विपक्षीय और आईसीसी के आयोजनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकती है.

    लेकिन श्रीलंका में प्रस्तावित अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित करने का फ़ैसला किया गया.

  5. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद बोले जेपी नड्डा- लोकसभा चुनाव में करेंगे 'क्लीन स्वीप'

    जेपी नड्डा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

    बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में ये गठबंधन राज्य में क्लीन स्वीप करेगा.

    पटना में नीतीश कुमार के नेतृत्व में शपथ लेने के बाद नड्डा ने एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स में कहा कि एनडीए लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगा. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए विधानसभा चुनाव भी जीतेगा.

    उन्होंने आरजेडी और जेडीयू के बीच का गठबंधन टूटने के बाद कहा कि वो गठबंधन ‘अपवित्र’ और ‘अस्वाभाविक’ था.

    नड्डा ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात है कि नीतीश जी एनडीए में भी वापस आए हैं. ये हम सबके लिए खुशी की बात है. जनता ने 2020 में जो जनादेश दिया था, वो एनडीए को ही दिया था.’’

    उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश जी का आना बिहार के लिए सुखद समाचार है और हम लोगों के लिए खुशी की बात है. अब जब बिहार में एनडीए की सरकार आई है, तब विकास को नई छलांग मिली है. सभी मामलों में बिहार ने बेहतर किया है.’’

    नड्डा के अनुसार, ‘‘इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान परिस्थिति में क़ानून और व्यवस्था चरमरा गई थी. पीएम मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार अच्छा करेगी, ऐसा हमारा विश्वास है.’’

    वहीं इंडिया एलायंस के बारे में जेपी नड्डा ने कहा कि ये ‘परिवार बचाओ’ और ‘करप्ट’ अलायंस है.

  6. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा- जनता मालिक और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य

    नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.

    इसके कुछ समय बाद ही नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि "जनता की सेवा करना हम दोनों का मूल उद्देश्य है."

    उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं."

    वे लिखे, "बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी."

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, डेनियल मेदवेदेव को हराकर जेननिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष वर्ग के नए चैंपियन

    जेननिक सिनर

    इमेज स्रोत, Twitter/AusOpen

    इमेज कैप्शन, जेननिक सिनर (बाएं) और डेनिएल मेदवेदेव.

    इटली के जेननिक सिनर ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 2024 के ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है.

    फाइनल ने मेदवेदव को उन्होंने 3-6, 3-6, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराया. 22 साल के सिनर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.

    इस खिताब से पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन पिछले साल के विंबलडन में था. वहां वे सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला वर्ग का खिताब बेलारूस की अरीना सबालेंका ने जीता है. वे 2023 में भी चैंपियन बनी थीं.

    भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने पुरुष युगल श्रेणी का खिताब जीता है.

  8. उत्तर प्रदेशः बरेली में आग में जलकर परिवार के पांच लोगों की मौत,

    फ़ाइल फ़ोटो: मृतक अजय और उनका परिवार

    इमेज स्रोत, NEERAJ ANAND

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो: मृतक अजय और उनका परिवार

    बरेली में रविवार तड़के एक परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई. मृतकों में 35 वर्षीय अजय कुमार के अलावा उनकी पत्नी अनीता और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. सभी बच्चों की आयु तीन से नौ वर्ष के बीच है.

    रविवार तड़के एक रिश्तेदार जब वहां किसी काम से पहुंचे तो उन्होंने भीतर आग दहकती देखी. उन्होंने हत्या की आशंका भी जताई है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भी आशंका जताई जा रही है.

    बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने मीडिया से कहा, "फरीदपुर इलाक़े में ये दुखद घटना हुई है. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.इसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं.पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है."

    एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "गेट पर बाहर से ताला लगा था. पड़ोस में ही चचेरे भाई ने धकेल कर दरवाज़े को तोड़ा. दरवाज़ों के भीतर भी कोई कुंडी आदि का सिस्टम नहीं है, अंदर से ये सिस्टम क्यों नहीं था, इसकी जानकारी की जा रही है. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है."

    मृतक अजय कुमार का रिश्ते का भाई राजेन्द्र गुप्ता

    इमेज स्रोत, NEERAJ ANAND

    इमेज कैप्शन, मृतक अजय कुमार का रिश्ते का भाई राजेन्द्र गुप्ता

    मैं भीतर पहुंचा तो आग धधक रही थी- रिश्तेदार

    इस घटना में मृतक अजय गुप्ता के रिश्ते के भाई राजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से कहा, "मैं अक्सर अजय के घर के पास ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने आता हूं. रविवार को भी मैं यहां पर गाड़ी खड़ी करने आया था तो मैंने अजय को आवाज़ लगाई, लेकिन वहां से जब कोई जवाब नहीं आया तो पड़ोस के लोगों ने बताया कि अजय के घर से कुछ धुआं उठ रहा है. घर के बाहर और भीतर दरवाज़ों पर ताला लगा था."

    उन्होंने कहा, " जब मैं छत के रास्ते भीतर गया और हाथ से दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर बुरी तरह आग लगी थी और परिवार के लोग जल गए थे. मुझे मामले में हत्या की भी आशंका है, बाक़ी पुलिस इस मामले में इंसाफ़ करे."

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और आला अधिकारियों से घटना का जायजा लेने के आदेश दिए हैं.

  9. बिहार में विकास होगा, लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतेंगेः रविशंकर प्रसाद

    रविशंकर प्रसाद

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

    रविशंकर प्रसाद ने कहा, "वो एक अस्वभाविक गठबंधन था. डबल इंजन की सरकार आई है."

    वे बोले, "अब जबकि बिहार में ये बदलाव आया है तो यहां विकास होगा."

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "हम लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतेंगे."

  10. अभी खेल बाकी है, जेडीयू 2024 में ही ख़त्म हो जाएगीः तेजस्वी यादव

    वीडियो कैप्शन, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अपनी रणनीति पर ये बात कही

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड 2024 में ही ख़त्म हो जाएगी.

    उन्होंने कहा कि मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मुझे कोई गुस्सा नहीं है. लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अभी खेल बाकी है. आप लिख कर ले लीजिए जनता दल यूनाइटेड 2024 में ही ख़त्म हो जाएगी."

    तेजस्वी ने कहा, मैं भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने उन्हें (नीतीश कुमार) को साथ ले लिया."

    देखें तेजस्वी यादव ने और क्या क्या कहा?

  11. जहां थे, वहीं वापस आ गए, अब इधर-उधर जाने का सवाल नहींः नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ पहले भी थे और अब इधर-उधर नहीं जाएंगे.

    उन्होंने कहा, "बीजेपी के साथ पहले भी थे. अब वापस आ गए हैं. पहले भी थे, बीच में कहीं गए. फिर हमारी पार्टी के लोगों को लगा तो हम वापस आ गए. अब सब दिन के लिए हम लोग एक ही साथ रहेंगे जो शुरू से थे. फिर आ गए अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं है."

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंत्रीमंडल में जल्द ही विस्तार होगा. वे बोले, "आज कुछ लोगों का शपथग्रहण हो गया है जल्द ही बाकी लोगों का हो जाएगा."

    नीतीश बोले, "मेरे साथ दो लोग उपमुख्यमंत्री रहेंगे. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं."

  12. बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्या कहा?

    पीएम मोदी, नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.

    उन्होंने राज्य के नए उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को भी बधाई दी है.

    पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ‘‘नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत बहुत बधाई.’’

    उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.’’

  13. हैदराबाद टेस्टः इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराया, सिरीज़ में 1-0 की बढ़त

    INDvsENG, Hyderabad Test

    इमेज स्रोत, @BCCI

    इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 28 रन से हरा दिया.

    इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट जीतने के लिए भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर समाप्त हुई.

    इंग्लैंड की पारी में क़रीब आधे रन अकेले ओली पोप ने बनाए. ओली पोप को उनकी शानदार 196 रनों की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

    भारत की दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. आर अश्विन और भरत अरुण ने 28-28 रन बनाए.

    वहीं पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 436 रन बनाए थे.

    इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टॉम हार्टली ने दूसरी पारी में सात विकेट और मैच में कुल नौ विकेट झटके.

    अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 2 फ़रवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

  14. बिहार से LIVE: नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बिहार की सियासी हलचल पर नज़र

  15. Live: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कौन-कौन बने मंत्री?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  16. नीतीश कुमार की नई सरकार में कौन-कौन बने मंत्री? देखें पूरी लिस्ट

    सम्राट चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राजभवन में रविवार को मुख्यमंत्री सहित कुल नौ मंत्रियों ने शपथ ली है.

    इनमें तीन मंत्री बीजेपी के, सीएम सहित चार मंत्री जेडीयू के, एक मंत्री हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के और एक निर्दलीय हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वालों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानसभा के दो पूर्व अध्यक्षों विजय कुमार सिन्हा (बीजेपी) और विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), विजेंद्र यादव (जेडीयू), प्रेम कुमार (बीजेपी), श्रवण कुमार (जेडीयू), संतोष कुमार सुमन (हम) और सुमित सिंह (निर्दलीय) शामिल हैं.

    सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा इन दोनों को नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.

    Vijay

    इमेज स्रोत, ANI

    कौन हैं नीतीश कुमार के मंत्री

    सम्राट चौधरी विधान परिषद के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. ये पहले भी राज्य में मंत्री रह चुके हैं. सम्राट के पिता शकुनी चौधरी भी कई बार मंत्री रह चुके हैं.

    विजय सिन्हा लखीसराय सीट से विधायक हैं. वे 2020 से अगस्त 2022 तक विधानसभा के सदस्य रहे हैं.

    विजय कुमार चौधरी 2015 से 2020 के बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. समस्तीपुर के सरायरंजन सीट से विधायक ये नेता नीतीश कुमार के कुछ भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते हैं.

    सुपौल से जेडीयू विधायक विजेंद्र यादव भी नीतीश कुमार के ख़ास सहयोगी माने जाते हैं. वे कई बार मंत्री रह चुके हैं.

    अति पिछड़े समुदाय से आने वाले प्रेम कुमार गया से विधायक हैं. वे बीजेपी के सीनियर नेता हैं. 2020 में इन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था.

    नालंदा के विधायक श्रवण कुमार भी नीतीश कुमार के ख़ास सहयोगी माने जाते हैं.

    संतोष कुमार सुमन जीतन राम मांझी के पुत्र हैं और बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.

    वहीं राज्य के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह जमुई ज़िले के चकाई से निर्दलीय विधायक हैं.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के मुख्यमंत्री, 9वीं बार ली शपथ

    Nitish Kumar, नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.

    नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा.

    नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना रही है.

    शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं.

    चिराग साल 2020 से नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ बयान देते रहे हैं.

  18. तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- लिखकर ले लीजिए 2024 में जेडीयू हो जाएगी ख़त्म

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड 2024 में खत्म हो जाएगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो खेल शुरू हुआ है, खेल अभी बाक़ी है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं, आप लिख कर ले लीजिए जनता दल यूनाइटेड 2024 में खत्म हो जाएगी.’’

    तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंनेहम सत्ता में 17 महीने रहे. इस दौरान ऐतिहासिक काम हुआ. भाजपा और जेडीयू की सरकार 17 साल सत्ता में रही. लेकिन केवल 17 महीनों में केवल एक विभाग शिक्षा विभाग में इतनी नौकरी दी कि विश्व रिकाॅर्ड बन गया.

    Tejashwi

    और क्या कहा तेजस्वी ने?

    शिक्षा विभाग हमारे पास था. केवल 70 दिनों में हमने दो लाख से अधिक शिक्षकों को नौकरी दी. किसी भी राज्य में ऐसा नहीं हुआ.

    राज्यपाल ने 26 जनवरी के संबोधन में कहा कि सरकार ने इस दौरान साढ़े तीन लाख लोगों को नौकरियां दी.

    उन्होंने कहा कि ये भाजपा के साथ रहकर डबल इंजन की सरकार में भी ये काम नहीं कर पाए, जो हमने किया.

    नीतीश कुमार पर तंज़ करते हुए कहा कि ये थके हुए मुख्यमंत्री थे, लेकिन हमने इनसे इतना काम करवाया कि रिकाॅर्ड बन गया.

    उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, अस्पताल में सुधार और रोज़गार देने को अपनी प्रमुख उपलब्धियां बताई हैं.

    हम टूरिज़्म पाॅलिसी लेकर आए. आईटी पाॅलिसी बनाई. खेल नीति लेकर आए.

    उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट की दो बैठकों से स्वास्थ्य विभाग में एक लाख से अधिक नौकरियों की फाइल रोकी हुई है.

    उन्होंने कहा कि हमारे अंदर न गुस्सा है और न नाराज़गी है.

    हमने गठबंधन धर्म का पालन किया है. हमें जनता पर भरोसा है.

  19. बिहार के ताज़ा घटनाक्रम पर बोले प्रशांत किशोर- नीतीश ही नहीं राज्य के सभी नेता पलटूमार हैं

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनाव रणनीतिकार और ‘जन सुराज’ के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के ताज़ा रणनीतिक घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के अन्य नेताओं की आलोचना की है.

    प्रशांत किशोर ने न केवल नीतीश कुमार बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी ‘पलटूराम’ क़रार दिया है.

    'जन सुराज' की पदयात्रा के दौरान उन्होंने बेगूसराय में कहा, ‘‘आप अगर पिछले एक साल के मेरे बयानों को देखेंगे, तो शायद मैं अकेला व्यक्ति रहा हूं, जो हर जगह कैमरे पर कह रहा था कि नीतीश कुमार कभी भी पलट सकते हैं.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उनके अनुसार, ‘‘पलटी मारना नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा बन गया है. नीतीश कुमार ‘पलटूराम’ हैं या ‘पलटूराम के सरदार’ हैं, ये बात तो जनता पहले से जानती है. लेकिन आज जो घटना हुई है, उसने ये दिखाया है कि बिहार के सभी राजनेता ‘पलटूमार’ हैं.’’

    प्रशांत किशोर ने कहा, ‘‘आज ये भी तय हो गया कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी वाले भी उतने ही बड़े ‘पलटूमार’ हैं. अभी दो महीने पहले कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए बिहार में बीजेपी का दरवाज़ा बंद है.’’

    उनके अनुसार, ‘‘ये पलटूमार पूरी राजनीतिक व्यवस्था है. कल तक जो नीतीश कुमार को गाली दे रहे थे बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ता, आज से ही इन्हें सुशासन का नया प्रतिमूर्ति बताने लगेंगे.’’

  20. कांग्रेस को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाने का हमें अफ़सोस है- केसी त्यागी

    केसी त्यागी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार की राजनीति में आए बदलाव के लिए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस को ज़िम्मेवार ठहराते हुए अफ़सोस जताया कि "हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, हमें अफ़सोस है."

    केसी त्यागी ने कहा, "27 सितंबर 2022, अब से डेढ़ साल पहले हिसार में चौधरी देवी लाल जी की जयंती थी. उसमें मैं, नीतीश जी और तेजस्वी यादव के साथ शामिल था. वहां पर मौजूद सभी नेताओं से नीतीश कुमार जी ने हाथ जोड़ कर निवेदन किया था कि कांग्रेस पार्टी को इस गठबंधन में शामिल करो."

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश की राजनीति में अछूत हो चुकी थी. आप आदमी पार्टी, ममता बनर्जी की टीएमसी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और के चंद्रशेखर राव ने ग़ैर कांग्रेसी, ग़ैर बीजेपी मोर्चे बनाने के प्रयास किए थे. इसी प्रस्ताव को लेकर नीतीश कुमार को समझाने के चंद्रशेखर राव जी पटना गए थे."

    फिर उन्होंने कांग्रेस को लेकर अफ़सोस जताया और बोले, "यह सिर्फ नीतीश कुमार थे जिनकी वजह से I.N.D.I.A. गठबंधन बना और कांग्रेस को राजनीति में पुनः स्थापित करने और सम्मान दिलाने का काम हमने किया. हमें अफ़सोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई."