बिहार: चिराग पासवान बोले- लगता है कि कुछ तो हलचल है

बिहार में सियासी हलचल बढ़ने की चर्चा हो रही है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. बिहार: चिराग पासवान बोले- लगता है कि कुछ तो हलचल है

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में सियासी हलचल बढ़ने की चर्चा हो रही है.

    ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपना सियासी पाला बदल सकते हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

    इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है.

    चिराग पासवान ने कहा, ''बदलती परिस्थितियों पर हमने नज़र रखी हुई है. कयास बहुत लगाए जा रहे हैं. ऐसे में किसी सवाल का जवाब देना अभी सही नहीं होगा. एक बार स्थिति साफ हो जाए गठबंधन, नई पुरानी सरकारों को लेकर, उसके बाद ही हम अपनी पार्टी का रुख साफ करेंगे.''

    चिराग बोले, ''मौजूदा हालात में 40 की 40 सीटें बिहार में एनडीए जीत सकती है. मुझे नहीं पता कि ऐसे हालात में नीतीश जी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं या नहीं. काफी अलग तरह की जानकारियां, अफवाहें, संभावनाएं तैयार हो रही हैं. कुछ वक्त की बात है, उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.''

    चिराग बोले, ''जैसी सरगर्मियां हैं, उससे लगता है कि कुछ तो हलचल है. पहले भी ऐसी हलचलों का दौर हम देख चुके हैं. ये वाली हलचल अंजाम तक पहुंचती है या नहीं, ये समय ही बताएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वो कहते हैं, ''बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार मेरे संपर्क में है. लोकसभा चुनाव करीब है. चुनाव की रणनीतियों को लेकर मेरी वैसे भी बातचीत चल रही है.''

  2. ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के सीईओ को मिला पद्म भूषण सम्मान

    फॉक्सकॉन के सीईओ और पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, @PMOIndia

    ताइवान की बड़ी टेक कंपनी फॉक्सकॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यंग लियू को भारत सरकार ने पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है.

    साल 2024 के पद्म सम्मान पाने वाले नामों का एलान कर दिया गया है और ताइवान के यंग लियू का नाम इस फ़ेहरिस्त में शामिल है.

    फॉक्सकॉन ऐपल के आईफ़ोन को असेंबल करने का काम करती है और इसके पास ऐपल का सबसे बड़ा मैन्यूफ़ैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट है.

    साल 2023 में लियू ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.

    उस समय पीएमओ ने एक्स पर लिखा था- “ पीएम मोदी ने भारत में सेमीकंडक्टर और चिप मैनुफ़ैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करने की फॉक्सकॉन की योजनाओं का स्वागत किया है.”

    यंग लियू ने कहा था कि भारत में हुए सुधार और नीतियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के इकोसिस्टम के विकास के कई अवसर पैदा किए हैं.

    इस साल कुल 132 लोगों को पद्म सम्मान दिया जाएगा.

  3. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच किन-किन मुद्दों पर बात हुई, विदेश मंत्रालय ने बताया

    विदेश सचिव

    इमेज स्रोत, MEA/Youtube

    भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई है.

    फ्रांस के राष्ट्रपति गुरुवार को जयपुर पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत पीएम मोदी ने किया और रात्रि भोज पर दोनों की बैठक भी हुई.

    फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ 40 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें विदेश, रक्षा और संस्कृति मंत्री शामिल हैं.

    ये मैक्रों का तीसरा भारत दौरा है. वो 2018 में और जी20 में भारत आ चुके हैं.

    विदेश सचिव ने बताया कि भारत और फ्रांस के बीच अंतरिक्ष, रक्षा और एनर्जी क्षेत्र में साझेदारी पर बातचीत हो रही है. उन्होंने बताया कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर्स के बीच एच125 हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए औद्योगिक साझेदारी हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ग़ज़ा-लाल सागर घटनाक्रम पर क्या बात हुई?

    दोनों ही नेताओं ने न सिर्फ़ द्विपक्षीय मुद्दों बल्कि दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में क्या हो रहा है, उसके बारे में बात की. इसमें ग़ज़ा में संघर्ष और मानवीय मदद पर भी बात हुई.

    लाल सागर के घटनाक्रम पर भी बात हुई.

    विदेश सचिव ने कहा, "हम हमेशा विभिन्न साझेदारों के साथ इस पर चर्चा करते रहे हैं, इसमें मेरिटाइम सुरक्षा भी शामिल है, हम दूसरे पार्टनर्स के साथ बात कर रहे हैं."

    फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे से पहले फ्रांस की एक पत्रकार को भारत सरकार के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर क्वात्रा ने कहा, "फ्रांस की तरफ़ से ये मामला हमारे ध्यान में लाया गया है. संबंधित विभाग इस मामले को देख रहे हैं.''

    केंद्र सरकार ने फ्रांस की पत्रकार वेनेसा डाउगनक के ख़िलाफ़ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.

    उनसे 'द्वेषपूर्ण रिपोर्टिंग' और वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर जवाब मांगा गया है कि इस पर क्यों न उनका ओवरसीज सिटीजन ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्ड कर दिया जाए. वो पिछले 22 साल से भारत में रह रही हैं.

  4. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी नेता से मांगी माफी

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन' को 'विदेशी' कहने पर माफी मांग ली है.

    कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, "मैंने डेरेक ओ'ब्रायन' को अनजाने में 'विदेशी' कह दिया था, इसके लिए मुझे खेद है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाल से बताया है कि टीएमसी नेता ने उन्हें माफ कर दिया है.

    बृहस्पतिवार रात सिलीगुड़ी में उन्होंने पत्रकारों से कहा था, "डेरेक ओब्रायन विदेशी हैं. उन्हें बहुत सारी चीजें पता हैं. उनसे पूछिए."

    इससे पहले डेरेक ओब्रायन ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में गठबंधन में दिक्कतें होने के पीछे तीन वजह है- अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी.

  5. संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के कई हिस्सों में निकाली ट्रैक्टर परेड

    किसान ट्रैक्टर परेड

    इमेज स्रोत, SKM

    संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने देश के कई हिस्सों में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली है.

    एसकेएम ने एक बयान में कहा, "किसान यूनियनों और संगठनों के अलावा, ट्रेड यूनियनों ने भी इस ट्रैक्टर परेड में भाग लिया और भारतीय गणराज्य के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक चरित्र को मजबूत करने की शपथ ली."

    ट्रैक्टर परेड

    इमेज स्रोत, SKM

    एसकेएम ने कहा, " केंद्र सरकार ने जिन मांगो को पूरा करने का आश्वसन दिया है, उसे पूरा करे. एसकेएम ने 16 फरवरी 2024 को भी ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है."

    किसान ट्रैक्टर परेड

    इमेज स्रोत, SKM

  6. नीतीश कुमार के साथ आने के सवाल पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष क्या बोले?

    सम्राट चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात की है.

    सम्राट चौधरी से जब बिहार में हो रही सियासी हलचल के बारे में पूछा गया तो वो बोले, ''बात करने के लिए किसी को कोई रोक नहीं सकता. एक चीज़ स्पष्ट समझिए कि बीजेपी ने लोकसभा की तैयारी के लिए कल (शनिवार) को बैठक बुलाई है. इसमें लोकसभा प्रभारी, माननीय सांसद और विधायक शामिल होंगे.''

    नीतीश कुमार के साथ आने के सवाल पर सम्राट चौधरी बोले, ''ये सब हम सबके स्तर पर कोई बात नहीं है. एकदम क्लीयर रहिए. बिहार बीजेपी जिस तरह से लड़ती रही है, आगे भी लड़ती रहेगी.''

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा, ''राजनीति में कोई दरवाज़ा बंद नहीं होता है. आवश्यकता अनुसार दरवाजा बंद होता रहता है, खुलता रहता है.''

    इस पर सम्राट चौधरी से जब पूछा गया तो वो बोले- जिसने बयान दिया है, उनसे पूछिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. दिनभर: इसराइल पर ग़ज़ा में जनसंहार के आरोपों पर आईसीजे का फ़ैसला

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. इसराइल पर जनसंहार का मुकदमा, इंटरनेशनल कोर्ट में आज जो हुआ, वो यहां समझिए

    इंटरनेशनल कोर्ट

    इमेज स्रोत, EPA

    इसराइल के हमले झेल रहे ग़ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम करने के दक्षिण अफ़्रीका के आग्रह पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी आईसीजे ने सहमति नहीं जताई है.

    ये कुछ ऐसा है जिससे दक्षिण अफ़्रीका और फ़लस्तीनी लोगों को निराशा हो सकती है.

    हालांकि, सुनवाई कर रहे 17 जजों में से ज़्यादातर ने ये कहा कि इसराइल को अपनी क्षमता के अनुसार हर वो चीज करनी चाहिए जिससे फ़लस्तीनी लोगों की मौतों, शारीरिक या मानसिक तौर पर क्षति पहुंचाने से बचाया जा सके.

    कोर्ट ने ये भी कहा कि इसराइल को कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जो फ़लस्तीनी महिलाओं को बच्चों को जन्म देने में बाधा पहुंचाता हो.

    जनसंहार पर अदालत का ये अंतिम फ़ैसला नहीं है. ऐसा प्रतीत होता कि इस बारे में निर्णय लेने में कई साल लगेंगे. इसराइल को अब इस पर निर्णय लेना है.

    आईसीजे के फ़ैसले बाध्यकारी तो हैं लेकिन इसको लागू करनेवाले के लिए कोई व्यवस्थित सिस्टम नहीं है. संघर्षविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयास जारी हैं.

    ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने को और बेहतर करने के भी प्रयास हो रहे हैं तो ऐसे में इसराइल अदालत के सामने ये तर्क रख सकता है कि वो अदालत की मांगों पर तो पहले से ही कदम उठा रहा है.

  9. बिहार: नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की अटकलों पर अखिलेश यादव क्या बोले?

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के कयास अब भी जारी हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    इन सबके बीच शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी नेताओं की तरफ से बयानबाज़ी हुई.

    हालांकि स्पष्ट तौर पर किसी नेता ने अपना रुख़ साफ़ नहीं किया.

    नीतीश कुमार भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिना तेजस्वी यादव के पहुंचे. जब इस बारे में नीतीश कुमार से पूछा गया तो वो बोले- जो नहीं आए हैं, उन्हीं से पूछिए.

    नीतीश कुमार की जेडीयू, तेजस्वी यादव की आरजेडी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.

    इसी गठबंधन का हिस्सा अखिलेश यादव की सपा भी है.

    बिहार में हो रही सियासी हलचल के बारे में जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो वो बोले- कोई सुगबुगाहट नहीं है, हमें उम्मीद है कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे. नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मज़बूत करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने मीडिया से कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि गठबंधन के बारे में जो कयास लगाए जा रहे हैं, वो उसको शाम तक दूर कर दें क्योंकि वही गठबंधन के मुखिया हैं.''

    इसके जवाब में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार बोले, "नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे."

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल पर ग़ज़ा में जनसंहार का मुकदमा, इंटरनेशनल कोर्ट सुना रहा है फ़ैसला

    इसराइल पर ग़ज़ा में जनसंहार का मुकदमा, इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई

    नीदरलैंड्स के हेग में मौजूद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में इसराइल के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ नरसंहार करने के आरोपों की सुनवाई हो रही है.

    ये मुकदमा दक्षिण अफ़्रीका ने दायर किया था.

    अदालत दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से प्रस्तावित नौ आपात कदमों पर विचार करेगी. लेकिन वो दक्षिण अफ़्रीका के इसराइल पर जनसंहार के आरोपों पर विचार नहीं करेगी. इसराइल इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

    अदालत जिन प्रस्तावित कदमों पर विचार करेगी, उनमें इसराइल का ग़ज़ा में तत्काल सैन्य अभियान निलंबित किया जाना शामिल है.

    जज जोआन डोनोगाउ ने कहा कि अदालत लोगों की मौतों और पीड़ा को लेकर 'गंभीर रूप से चिंतित' है.

    उन्होंने कहा कि मौजूदा मामले का दायरा सीमित है.

    जज ने सुनवाई के दौरान हमास के इसराइल पर सात अक्टूबर को हुए हमले का भी ज़िक्र किया. जज ने कहा कि इसराइल पर लगे कुछ आरोप जेनोसाइड कन्वेंशन के प्रावधानों के अंदर हैं.

    जज ने कहा कि जेनोसाइड कन्वेंशन में शामिल कोई भी पार्टी दूसरे देश के ख़िलाफ़ मामला दायर कर सकता है इसलिए दक्षिण अफ्ऱीका के पास ये मुकदमा दायर करने का कानूनी आधार है.

    सुनवाई के दौरान जज ने संयुक्त राष्ट्र आपत राहत कॉर्डिनेटर मार्टिन ग्रिफिथ्स का बयान भी कोट किया कि 'ग़ज़ा मौत और निराशा का प्रयाय बन चुका है."

    इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के बाहर इसराइली और फ़लस्तीनी समर्थक भी जमा हुए हैं.

    इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में 11 जनवरी से इसराइल के ख़िलाफ़ दर्ज मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई थी.

    फ़लस्तीनी समर्थक

    दक्षिण अफ़्रीका ने इसराइल पर ये आरोप लगाए थे

    दक्षिण अफ्रीका ने 84 पृष्ठों की एक अपील दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि इसराइल की कार्रवाई की प्रकृति जनसंहार की है क्योंकि उनकी मंशा, ग़ज़ा में फ़लस्तीनी लोगों की अधिक से अधिक तबाही है.

    इसमें कहा गया है कि जनसंहार की कार्रवाई में फ़लस्तीनी लोगों की हत्या, गंभीर मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंचाना और ऐसे हालात पैदा करना शामिल है, जिसका उद्देश्य "सामूहिक रूप से उनकी तबाही है."

    आईसीजे में दायर अपील के अनुसार, इसराइली अधिकारियों के बयानों में भी जनसंहार की मंशा झलकती है.

    फ़लस्तीनी समर्थक

    इसराइल ने क्या कहा था

    इसराइली क़ानूनी सलाहकार ताल बेकर ने कोर्ट में कहा कि दक्षिण अफ़्रीका सच को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है, वो इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष के बारे में "सच से परे व्यापक विवरण पेश कर रहा है."

    12 जनवरी को कोर्ट में अपनी दलील शुरू करते हुए ताल बेकर ने ये स्वीकार किया कि ग़ज़ा में आम नागरिक जो कष्ट झेल रहे हैं वो "त्रासदी है."

    आईसीजे

    हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास "इसराइल और फ़लस्तीनियों को हो रहे नुक़सान को बढ़ाना" चाहता है जबकि "इसराइल इसे कम करना चाहता है."

    उन्होंने कहा, "ये दुख की बात है कि दक्षिण अफ़्रीका ने कोर्ट के सामने बेहद तोड़-मरोड़ कर तथ्यात्मक और क़ानूनी तस्वीर को पेश किया है. ये पूरा मामला मौजूदा संघर्ष की हकीकत के संदर्भ से हटकर और जोड़-तोड़ वाले विवरण के आधार पर जानबूझकर बनाया गया है."

  11. बिहार: सुशील कुमार मोदी बोले- राजनीति में कोई दरवाज़ा परमानेंट बंद नहीं होता

    सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजनीति में कोई दरवाज़ा परमानेंट बंद नहीं होता है.

    सुशील कुमार मोदी से पत्रकारों ने बिहार में बढ़ी सियासी हलचलों पर सवाल पूछा था.

    ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपना सियासी पाला बदल सकते हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

    शुक्रवार को राजभवन के कार्यक्रम में नीतीश कुमार तो नज़र आए मगर तेजस्वी यादव नहीं दिखे.

    नीतीश के पाला बदलने की ख़बरों पर सुशील कुमार मोदी बोले- इंतज़ार करना चाहिए, मुझे नहीं पता कि समय आ चुका है या नहीं. ये सब फ़ैसले केंद्रीय नेतृत्व करता है.

    सुशील कुमार मोदी ने कहा, ''राजनीति में कोई दरवाज़ा बंद नहीं होता है. आवश्यकता अनुसार दरवाजा बंद होता रहता है, खुलता रहता है.''

    वो बोले, ''नेतृत्व जो निर्णय लेगा, हम लोग उनका समर्थन करेंगे. बिहार बीजेपी उस फ़ैसले के साथ खड़ी रहेगी.''

  12. तेजस्वी यादव के बिना राजभवन जाने पर नीतीश कुमार क्या बोले?

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में सियासी हलचलें तेज़ हुई हैं.

    ख़बरों में कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सियासी पाला बदल सकते हैं. हालांकि इस बारे में स्पष्ट या औपचारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

    शुक्रवार को राजभवन में गणतंत्र दिवस के समारोह में भी नीतीश कुमार समेत कई राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे.

    इस मौक़े पर तेजस्वी यादव राजभवन नहीं पहुंचे थे.

    इस बारे में जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो वो बोले- जो नहीं आए हैं, उन्हीं से पूछिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी यादव की कुर्सी

    इमेज स्रोत, ANI

    नीतीश कुमार से पत्रकारों ने बीजेपी के साथ जाने से जुड़े भी सवाल पूछे.

    मगर नीतीश कुमार ने इन सवालों को अनसुना कर दिया.

    आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने मीडिया से कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि गठबंधन के बारे में जो कयास लगाए जा रहे हैं, वो उसको शाम तक दूर कर दें क्योंकि वही गठबंधन के मुखिया हैं.''

    इसके जवाब में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार बोले, "नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे."

  13. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत को 175 रनों की बढ़त

    दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत को 175 रनों की बढ़त

    इमेज स्रोत, ANI

    हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने सात विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाए हैं.

    इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे.

    भारत के पास 175 रनों की लीड है.

    भारत की तरफ़ से के एल राहुल ने 86, यशस्वी जायसवाल ने 80, रोहित शर्मा ने 24, शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 35 रन बनाए.

    विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एस भरत ने 41 रन बनाए.

    अभी जडेजा 81 रन बनाकर और अक्षर पटेल 35 रनों के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

  14. आरजेडी सांसद मनोज झा के 'असमंजस' वाले बयान पर जेडीयू ने दिया ये जवाब,

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा के 'असमंजस' वाले बयान पर अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान आया है.

    नीरज कुमार ने कहा, "नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे."

    उन्होंने कहा, "हमारे नेता के बारे में ये टिप्पणी की जा रही है कि आप असमंजस दूर करिए. माननीय नीतीश कुमार जी असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार जी सीधे तौर पर राजनीति करते हैं. हम न असमंजस में नेता को रखते हैं, न अपने दल के कार्यकर्ताओं को रखते हैं और न किसी और को रखते हैं. अल्टीमेटम हमको कौन देगा, अल्टीमेटम वाले हमलोग हैं? हम जनता की सेवा करने वाले लोग हैं.''

    बीजेपी से बातचीत के बारे में उन्होंने कहा, "हमको कोई औपचारिक जानकारी नहीं है. न ही हम ऐसे सवालों पर जवाब देने के लिए अधिकृत हैं. न ऐसे फैसले में हमारी कोई भूमिका होती है."

    नीरज कुमार ने कहा, "जो कंफ्यूज हैं, वो जानें. जनता के बीच में कोई कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार जी राज्य के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे."

    जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

    आरजेडी सांसद मनोज झा ने ये कहा

    आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा से जब पत्रकारों ने बिहार में सियासी हलचल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "जो चल रहा है और आप लोग जो चला रहे हैं, वो तो सब लोग देख रहे हैं. हम तो इतना कहना चाहते हैं कि नौ अगस्त 2022 को जब इस गठबंधन की बुनियाद पड़ी तो इसमें नीतीश जी, लालू जी और तेजस्वी जी ने बुनियाद की एक-एक ईंट इस पर रखी कि ये मोदी जी की तानाशाही, नफ़रत और घृणा के ख़िलाफ़ है."

    मनोज झा ने कहा, ''अगर गठबंधन को लेकर कोई कंफ़्यूजन है तो इस गठबंधन के मुखिया माननीय नीतीश कुमार से आग्रह कर सकते हैं कि वो शाम तक ये कंफ़्यूजन दूर कर दें. ये जो गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. हमारी तरफ़ से तो स्पष्ट है. मैं हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि शाम तक वो कंफ्यूजन दूर कर दें, ताकि बिहार के युवाओं के हित के लिए ये सब ख़ारिज हो."

    जब उनसे रिपोर्टर ने पूछा कि खेल आरजेडी से भी तो हो सकता है तो उन्होंने कहा, " देखिए, आरजेडी ने इस तरह का खेला कभी नहीं किया. सब कुछ सुचारू चल रहा है. ये जो संशय बना है, मेरी टिप्पणी इस बारे में है."

  15. आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- माननीय मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर आग्रह है...,

    मनोज झा

    इमेज स्रोत, ANI

    आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका आग्रह है कि गठबंधन के बारे में जो कयास लगाए जा रहे हैं, वो उसको शाम तक दूर कर दें क्योंकि वही गठबंधन के मुखिया हैं.

    जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि बिहार की राजनीति के बारे में कयास लगाने की जरूरत नहीं है.

    उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि अगर बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के बारे में दावा कर रहे हैं तो आपको बीजेपी के नेताओं से ही पूछना चाहिए.

    रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर उन्होंने कहा, " रोहिणी जी न तो पार्टी की नेता हैं, न प्रवक्ता हैं. अगर प्रदेश अध्यक्ष या नेता कुछ बोलें तो हम संज्ञान लें. सरकार चल रही है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है. हम तो मान रहे हैं कि कांग्रेस बड़ा दल है, उन्हें घटक दलों के साथ बैठकर आत्ममंथन करने की जरूरत है."

    इस बीच नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राज्यभवन पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में कोई आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अब तक शामिल नहीं हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आरजेडी सांसद मनोज झा ने ये कहा

    आरजेडी के राज्य सभा सांसद मनोज झा से जब पत्रकारों ने बिहार में सियासी हलचल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "जो चल रहा है और आप लोग जो चला रहे हैं, वो तो सब लोग देख रहे हैं. हम तो इतना कहना चाहते हैं कि नौ अगस्त 2022 को जब इस गठबंधन की बुनियाद पड़ी तो इसमें नीतीश जी, लालू जी और तेजस्वी जी ने बुनियाद की एक-एक ईंट इस पर रखी कि ये मोदी जी की तानाशाही, नफ़रत और घृणा के ख़िलाफ़ है."

    मनोज झा ने कहा, ''अगर गठबंधन को लेकर कोई कंफ़्यूजन है तो इस गठबंधन के मुखिया माननीय नीतीश कुमार से आग्रह कर सकते हैं कि वो शाम तक ये कंफ़्यूजन दूर कर दें. ये जो गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. हमारी तरफ़ से तो स्पष्ट है. मैं हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि शाम तक वो कंफ्यूजन दूर कर दें, ताकि बिहार के युवाओं के हित के लिए ये सब ख़ारिज हो."

    जब उनसे रिपोर्टर ने पूछा कि खेल आरजेडी से भी तो हो सकता है तो उन्होंने कहा, " देखिए, आरजेडी ने इस तरह का खेला कभी नहीं किया. सब कुछ सुचारू चल रहा है. ये जो संशय बना है, मेरी टिप्पणी इस बारे में है."

  16. बिहार में सियासी हलचलों के बीच नीतीश कुमार राजभवन में आए नज़र

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार में बढ़ती सियासी हलचलों के बीच सीएम नीतीश कुमार राजभवन में नज़र आए हैं.

    नीतीश गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचे हैं.

    इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी मौजूद हैं. हालांकि ख़बर लिखे जाने तक इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं.

    ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपना सियासी पाला बदल सकते हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    सीटें खाली

    इमेज स्रोत, ANI

  17. रामदेव ने बिहार की सियासत और नीतीश कुमार पर क्या कहा?

    रामदेव

    इमेज स्रोत, FB/RAMDEV

    योग गुरु और कारोबारी रामदेव ने बिहार में चल रही सियासी हलचल और नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच कहा है कि नीतीश कुमार को भी 'देश की मूल भावना के साथ आ जाना चाहिए.'

    हरिद्वार में गणतंत्र दिवस से एक समारोह के दौरान मीडिया के सवाल पर रामदेव ने कहा, “देश की मूल धारा के साथ बहेंगे तो उनका भी राजनीतिक भविष्य सुरक्षित होगा. देश की सुचिता के लिए मुझे लगता है कि देश के सभी राष्ट्रभक्त नेता, जिनती भी राष्ट्रवादी पार्टियां हैं जो हमारे सनातन को गौरव देती हैं, हमारे संस्कृति मूलक समृद्धि के लिए काम करती हैं, उन्हें एक साथ आना चाहिए.”

    ऐसी ख़बरें हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन और बिहार में महागठबंधन से अलग हो कर फिर एनडीए में जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

    नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वंशवादी राजनीति पर निशाना साधा था.

    हालांकि नीतीश कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर अपने परिवार का पक्ष नहीं लेते थे लेकिन आज लोग परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हैं.

    ख़बर है कि नीतीश कुमार 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. बिहार में बढ़ी सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव बोले- राज्य की जनता से किए वादे ज़रूर पूरे होंगे

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, FB/Tejashwi Yadav

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने राज्य की जनता से जो वादे किए हैं, उसे वो पूरा करेंगे.

    तेजस्वी ने बेरोज़गारी को सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा, "हमारी सरकार ने इसे दूर करने के लिए ऐतिहासिक काम किया. हमने 4.5 लाख से ज़्यादा नौकरियां दीं. किसी राज्य सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है. ये रुकेगा नहीं. हम सभी वादे पूरे करेंगे और बिहार, देश को आगे ले जाएंगे."

    पटना में तेजस्वी यादव ने गणतंत्र दिवस उत्सव में हिस्सा लिया. बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल चल रहा है.

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वंशवादी राजनीति पर निशाना साधा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नीतीश कुमार की टिप्पणी को लालू परिवार पर निशाने के रूप में देखा गया.

    इसके बाद लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जो लिखा, उसे नीतीश कुमार पर निशाना बताया गया. हालांकि, उन्होंने ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिए.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.

    अमित शाह के साथ मुलाक़ात के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "2024 का लोकसभा चुनाव कैसे लड़ेंगे, उसकी समीक्षा हुई है."

  19. वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

    नोवाक जोकोविच

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, नोवाक जोकोविच

    ऑस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार को हुए मुकाबले में नंबर-1 नोवाक जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा है.

    जोकोविच को ये हार दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर के हाथों मिली है. इसी के साथ जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं.

    सिनर ने चार सेट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हराया.

    सिनर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं और उनकी उम्र 22 साल है.

    इसी के साथ जोकोविच का 25वीं बार ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया.

  20. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: केएल राहुल शतक बनाने से चूके, मैच के ख़ास पल

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच:

    इमेज स्रोत, Reuters

    हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं.

    भारत की ओर से केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. हालांकि वो 86 रन बनाकर आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए.

    भारत की तरफ़ से यशस्वी जायसवाल ने 80, रोहित शर्मा ने 24, शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 35 रन बनाए.

    रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत क्रीज़ पर मौजूद हैं.

    इंग्लैंड के टॉम हार्टले ने दो विकेट चटकाए हैं.

    खबर लिखे जाने तक दूसरे सेशन का खेल जारी है और भारत 57 रनों की बढ़त बना चुका है.

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच:

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच:

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच

    इमेज स्रोत, Reuters