बिहार: चिराग पासवान बोले- लगता है कि कुछ तो हलचल है

इमेज स्रोत, ANI
बिहार में सियासी हलचल बढ़ने की चर्चा हो रही है.
ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपना सियासी पाला बदल सकते हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है.
चिराग पासवान ने कहा, ''बदलती परिस्थितियों पर हमने नज़र रखी हुई है. कयास बहुत लगाए जा रहे हैं. ऐसे में किसी सवाल का जवाब देना अभी सही नहीं होगा. एक बार स्थिति साफ हो जाए गठबंधन, नई पुरानी सरकारों को लेकर, उसके बाद ही हम अपनी पार्टी का रुख साफ करेंगे.''
चिराग बोले, ''मौजूदा हालात में 40 की 40 सीटें बिहार में एनडीए जीत सकती है. मुझे नहीं पता कि ऐसे हालात में नीतीश जी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं या नहीं. काफी अलग तरह की जानकारियां, अफवाहें, संभावनाएं तैयार हो रही हैं. कुछ वक्त की बात है, उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.''
चिराग बोले, ''जैसी सरगर्मियां हैं, उससे लगता है कि कुछ तो हलचल है. पहले भी ऐसी हलचलों का दौर हम देख चुके हैं. ये वाली हलचल अंजाम तक पहुंचती है या नहीं, ये समय ही बताएगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वो कहते हैं, ''बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार मेरे संपर्क में है. लोकसभा चुनाव करीब है. चुनाव की रणनीतियों को लेकर मेरी वैसे भी बातचीत चल रही है.''
































