ईरान और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमले के बाद राजनयिकों की बहाली पर हुए राज़ी

बीते सप्ताह दोनों देशों ने एक-दूसरे के क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and प्रियंका झा

  1. ईरान और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमले के बाद राजनयिकों की बहाली पर हुए राज़ी

    ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियां

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियां

    पाकिस्तान और ईरान के बीच राजदूतों की बहाली पर सहमति बन गयी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

    बीते सप्ताह ईरान ने पाकिस्तानी इलाक़े में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए ईरानी क्षेत्र में मिसाइल हमला किया था.

    इससे दोनों देशों के आपसी रिश्तों में तनातनी बढ़ती देखी गयी थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियां 29 जनवरी को पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के न्योते पर पाकिस्तान का दौरा भी करेंगे.

    तनाव उस समय पैदा हुआ जब ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हमले किए.

    ईरान ने कहा कि उसने पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जैश अल-अद्ल के ठिकानों पर ये हमले किए.

    इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान इलाक़े में हमला किया. इस हमले में नौ लोगों की मौत हुई.

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, "पाकिस्तान और इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद, दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे के देश में राजदूतों की बहाली का निर्णय लिया. दोनों राजनयिक 26 जनवरी, 2024 से अपना काम संभाल लेंगे."

    ये घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब कथित तौर पर चीन के विदेश मंत्री सुन विडोंग ने मध्यस्थता के लिए पाकिस्तान का दौरा किया.

    चीन ने सोमवार को कहा कि वह ईरान और पाकिस्तान के साथ संपर्क में है ताकि वे अपने मतभेद दूर कर सकें.

  2. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा' के बाद जलाए दीपक, कही ये बात

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

    इमेज स्रोत, Twitter/SukhuSukhvinder

    इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

    कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीप जलाए हैं.

    उन्होंने कहा, "राम इस देश की संस्कृति हैं. प्राण प्रतिष्ठा में हमें सरकार की तरफ़ से न्योता नहीं मिला. लेकिन हम दीप जलाकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. और निश्चित तौर पर राम जी के आदर्श को जीवन में अपनाना चाहिए. जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने जीवन को ढाला, और जिस तरह रामायण प्राचीन काल से देश को दिशा दिखाने का काम करती आ रही है. उस दिशा पर हमें चलना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं, हिमाचल प्रदेश में गगरेट से कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा ने अयोध्या पहुंचकर इस कार्यक्रम में शिरकत की.

    कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा

    इमेज स्रोत, Twitter/iam_chaitanyas

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा

    उन्होंने एक्स पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है - "नाम जिनका श्री राम हैं अयोध्या जिनका धाम है हमारे रघुनंदन के चरणों में हम गगरेट वासियों का प्रणाम है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    "प्रभु श्री राम के श्री आगमन और इस अभूतपूर्व क्षण का साक्षी होने के लिए अयोध्या पहुंच कर हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम धाम के दर्शन कर गगरेटवासियों और हिमाचल प्रदेश में मेरे भाई-बेहन और पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना करी. विश्व के सम्पूर्ण मानव समाज को भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हार्दिक बधाई."

  3. फ़िल्म अभिनेता रजनीकांत ने क्यों कहा- हर साल आऊंगा अयोध्या

    रजनीकांत

    इमेज स्रोत, ANI

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल जानी-मानी हस्तियों में से एक साउथ के फ़िल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा है कि वह हर साल अयोध्या आएंगे.

    मीडिया से बातचीत के दौरान रजनीकांत ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का अनुभव साझा किया.

    उन्होंने कहा, "कार्यक्रम ऐतिहासिक था, मैं बहुत भाग्यशाली हूं. राम की मूर्ति बहुत बढ़िया है, मैंने देखा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दोबारा अयोध्या आने के सवाल पर रजनीकांत ने कहा, "बिलकुल आऊंगा, हर साल आऊंगा."

    वहीं, फ़िल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ़ ने कहा कि उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आना उनका नसीब है. उन्होंने कहा कि जब भी फ़िल्म में उन्हें इंस्पेक्टर का रोल मिला, उनका नाम राम था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज ने कहा- धरती पर सबसे भाग्यशाली इंसान हूं

    अरुण योगीराज

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरुण योगीराज

    अयोध्या के मंदिर में लगी राम की मूर्ति को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने खुद को धरती का सबसे भाग्यशाली शख्स बताया है.

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अरुण योगीराज ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं धरती पर सबसे भाग्यशाली लोगों में से एक हूं. मेरे पूर्वजों और परिवारवालों, रामलला का आशीर्वाद हमेशा साथ रहा है. कभी-कभी मुझे वाक़ई लगता है कि मैं सपनों की दुनिया में हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की. इस आयोजन में सिनेमा, कारोबार, खेल और अलग-अलग क्षेत्रों की कई हस्तियां शामिल हुईं.

    मूर्तिकार अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के करहने वाले हैं. उनके पिता भी बेहतरीन मूर्तिकार माने जाते हैं. अरुण योगीराज ने इंडिया गेट के पास स्थापित की गई सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति भी बनाई है.

  5. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में नेपाल के जानकी मंदिर में जलाए गए सवा लाख दीये

    नेपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नेपाल के जनकपुर में भी लोगों ने 'दीपोत्सव' मनाया. जनकपुर को सीता का जन्मस्थान माना जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जनकपुर स्थित मां जानकी मंदिर से आए कई वीडियो में लोग बड़ी संख्या में दीये जलाते दिखे.

    ऑल इंडिया रेडियो की ख़बर के अनुसार जानकी मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए सवा लाख दीये जलाए गए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जनकपुर रामायण सर्किट का हिस्सा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रेतायुग में राम और सीता का विवाह जनकपुरधाम में हुआ था.

  6. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने जलाई 'रामज्योति', नेपाल के जानकी मंदिर में मना दीपोत्सव

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @NARENDRAMODI

    अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर दीये जलाए.

    इसकी कुछ तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर भी की हैं और साथ में लिखा 'रामज्योति'.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नेपाल के जनकपुर में भी लोगों ने 'दीपोत्सव' मनाया. जनकपुर को सीता का जन्मस्थान माना जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जनकपुर स्थित मां जानकी मंदिर के कई वीडियो में लोगों को बड़ी संख्या में दीये जलाते देखा जा सकता है.

  7. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद इमामों के संगठन प्रमुख बोले, 'ये बदलते भारत की तस्वीर'

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइज़ेशन के चीफ़ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि ये बदलते भारत की तस्वीर है.

    इमाम उमर अहमद इलियासी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल हुए.

    इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "ये बदलते भारत की तस्वीर है. आज का भारत नवीन भारत, आज का भारत उत्तम भारत."

    उन्होंने कहा, "मेरे साथ स्वामी जी खड़े हैं. इसी का नाम भारत है. हमारी इबादत करने के तरीके, पूजा पद्धति अलग हो सकती है. हमारी आस्थाएं ज़रूर अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म है वह इंसान और इंसानियत का है. हम सब भारतीय हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    "हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. आज का जो संदेश है, वह नफ़रत को ख़त्म करने के लिए है. बहुत रंजिशें हो गईं, बहुत दुश्मनी हो गईं, बहुत लोग मारे गए, बहुत राजनीति हुई. अब हम सबको मिलकर, एक होकर भारत को मज़बूत करना है."

  8. दिनभर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: कितनी आस्था, कितनी राजनीति?

  9. विराट कोहली ने निजी वजहों से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैच से नाम वापस लिया

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सिरीज़ के पहले दो मुक़ाबलों से बाहर रहने की इजाज़त मांगी है.

    बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंध और चयनकर्ताओं से बात की और इस बात पर ज़ोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी प्रमुखता रही है लेकिन निजी जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जहाँ उनका रहना ज़रूरी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीसीसीआई ने कोहली के फ़ैसले का सम्मान करते हुए उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर रखने की मंज़ूरी दे दी है.

    बोर्ड ने मीडिया और प्रशंसकों से विराट कोहली की निजता का सम्मान करने और किसी भी तरह की अटकलबाज़ी से बचने को कहा है. चयन समिति जल्द ही विराट कोहली की जगह टीम में आने वाले खिलाड़ी के नाम का एलान करेगी.

  10. पाकिस्तान ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर जारी किया बयान, ये कहा...

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

    इसके अनुसार, "पाकिस्तान अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाकर वहां राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की निंदा करता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    "सदियों पुरानी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को चरमपंथियों की भीड़ ने ढहा दिया. दुर्भाग्य से भारत के शीर्ष न्यायालय ने न सिर्फ़ अपराधियों को रिहा कर दिया बल्कि जिस जगह मस्जिद ढहाई गई, वहां मंदिर निर्माण की भी इजाज़त दे दी. "

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा,"बीते 31 सालों के घटनाक्रम आज प्राण प्रतिष्ठा तक पहुंचे हैं. ये भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद की ओर इशारा करते हैं. ये भारतीय मुसलमानों को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर हाशिए पर डालने की कोशिशों को दिखाते हैं."

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने दंडवत प्रणाम किया

    "ढहाई गई मस्जिद के स्थान पर बना राम मंदिर भारत के लोकतंत्र पर लंबे समय तक धब्बे की तरह रहेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह सहित ऐसे मस्जिद की सूची बढ़ती जा रही है जिनपर ऐसे ही ढहाए जाने का ख़तरा बना हुआ है."

    "भारत में 'हिंदुत्व' विचारधारा की तेज़ लहर सांप्रदायिक सौहार्द्र और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर ख़तरा बन गई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, नफ़रती भाषण और हेट क्राइम्स का संज्ञान लेना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र और अन्य संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भारत में इस्लामी धरोहर स्थलों को चरमपंथी गुटों से बचाने की कवायद में अपनी भूमिका निभानी चाहिए."

  11. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर लाल कृष्ण आडवाणी ने इन दो लोगों को किया याद

    लालकृष्ण आडवाणी-नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक लेख के ज़रिए अपने पुराने दिनों को याद किया, जब वह इस मंदिर के आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे.

    आडवाणी ने लिखा है, "श्रीराम भारत की आत्मा का प्रतीक हैं. वह भारतीयों के उच्च मूल्यों का जीवन जीने की आकांक्षा के एक आदर्श हैं."

    वह लिखते हैं, "मैंने सदैव कहा है कि मेरी राजनीतिक यात्रा में अयोध्या आंदोलन सबसे निर्णायक परिवर्तनकारी घटना थी, जिसने मुझे भारत को पुनः जानने और इस प्रक्रिया में अपने आप को भी फिर से समझने का अवसर दिया. नियति ने मुझे 1990 में सोमनाथ से अयोध्या तक श्रीराम रथयात्रा के रूप में एक महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाने का अवसर दिया."

    आडवाणी ने बताया कि कैसे सोमनाथ से अयोध्या के लिए निकली उनकी रथयात्रा को जनता का समर्थन मिला और लोगों ने पुष्पवर्षा करते हुए उनके रथ का स्वागत किया.

    उन्होंने लिखा, "मेरे लिए सबसे आश्चर्यजनक दृश्य वह था, जिसमें लोग विशेष रूप से महिलाएं, रथ के आगे आकर आरती करती थीं और सिक्के चढ़ाती थीं, जैसे कि वे किसी मंदिर में प्रार्थना कर रही हों."

    वह लिखते हैं, "मेरी यात्रा 24 अक्तूबर, 1990 को उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रवेश करने वाली थी. हालांकि, जैसा कि मैंने अनुमान लगाया था, इसे 23 अक्तूबर को बिहार के समस्तीपुर में रोक दिया गया और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली जनता दल सरकार ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया."

    लालकृष्ण आडवाणी

    इमेज स्रोत, ANI

    ...जब हुए गिरफ़्तार

    "उस समय मोबाइल फ़ोन नहीं थे. मेरी गिरफ़्तारी की ख़बर मेरी बेटी प्रतिभा तक बड़े दिलचस्प ढंग से पहुँची, जो उस समय कोलकाता में थी. वह अपने घर वापस जाने के लिए टैक्सी की प्रतीक्षा में थी, तभी एक टैक्सी ड्राइवर ने उनसे कहा कि वह झटपट सवार हो जाएं. जब प्रतिभा ने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें बताया कि आडवाणी 'बाबा' को गिरफ़्तार कर लिया गया है और लोगों को डर था कि शहर में दंगे हो सकते हैं. दो दिन बाद प्रतिभा ने लालू प्रसाद यादव से बात की, जिन्होंने मेरी हिरासत के दौरान उन्हें मसानजोर में मुझसे मिलने आने में सहायता की. पाँच सप्ताह हिरासत में बिताने के बाद मुझे रिहा कर दिया गया."

    लालकृष्ण आडवाणी ने आख़िर में लिखा है कि उन्हें इस वक्त दो व्यक्तियों की बहुत याद आ रही है. पहले व्यक्ति हैं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, जो उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं. दूसरी उनकी दिवंगत पत्नी कमला की, जो उनके जीवन के लिए स्थिरता का मुख्य आधार रहीं.

  12. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर क्या बोले इक़बाल अंसारी?

    इक़बाल अंसारी

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ. देश के कई प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने का न्योता बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी को भी मिला था और वो कार्यक्रम में पहुंचे भी .

    आयोजन पूरा होने के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, "बहुत से लोग आए हैं. हमको भी न्योता मिला था, हम भी आए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी इक़बाल अंसारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि जो भी संघर्ष था, वह अब पूरा हो चुका है.

  13. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बोले अमित शाह, ' पूरी हुई पांच सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके को 'कभी न भूलने वाला दिन बताया है.'

    सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अमित शाह ने लिखा, " 5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई.

    पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. अमित शाह ने दिल्ली के एक मंदिर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.

    अमित शाह ने कहा, "आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है. आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूँ."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    'नहीं डिगा विश्वास'

    उन्होंने कहा, "इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियाँ खप गईं, लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया."

  14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों पर बरसाए फूल- देखें वीडियो

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों का सत्कार किया और उन पर फूल बरसाए.

    पीएम मोदी ने आज अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने गर्भगृह में विधिवत पूजा की.

    पूजा के बाद पीएम मोदी ने कहा, "सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं.हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे."

    पीएम मोदी ने इसके बाद राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की. मोदी ने इन सभी फूल बरसाए और उनके काम की तारीफ की.

    देखें वीडियो

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय राजनाथ सिंह और अमित शाह ने कहां की पूजा

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, @rajnathsingh

    अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है.

    पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये गर्भ गृह में अनुष्ठान पूरा किया.

    इस दौरान मोदी सरकार के कई अहम मंत्रियों ने दूसरे शहरों के मंदिरों में पूजा की और समारोह का लाइव प्रसारण देखा .

    इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के बिड़ला मंदिर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का लाइव प्रसारण देखा.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के दरियागंज में सनातन धर्म मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, “ऐसा महसूस हो रहा है कि ये एक नए युग की शुरुआत है, भगवान राम 500 साल बाद अपने निवास पर लौट रहे हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजा की.

  16. LIVE: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

    LIVE: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण. ज़्यादा जानकारी के साथबीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव, सीनियर न्यूज़ एडिटर मुकेश शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार अरशद अफ़ज़ल ख़ान (कैमरा- देबलिन रॉय)

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  17. राम मंदिर के आयोजन पर गौतम अदानी ने कहा, 'ये ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार'

    गौतम अडानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उद्योगपति गौतम अदानी ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर कहा है कि ये ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनेगा.

    उन्होंने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “ आज के शुभ अवसर पर जब अयोध्या मंदिर का द्वार खुलेगा तो ये ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार साबित होगा. यो आयोजन भारत के समुदायों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के शाश्वत धागे से बांधेगा.”

    आज अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी.

    इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुए.

    आयोजन में देश की तमाम हस्तियां शामिल हुई हैं.

    आयोजन के एक दिन बाद मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस आयोजन में मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, सचिन तेंदुलकर अमिताभ बच्चन,रजनीकांत, धनुष, रणदीप सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम,आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, डायरेक्टर रोहित शेट्टी, कटरीना कैफ़, विक्की कौशल, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित और अयुष्मान खुराना सहित कई सेलेब्रिटी शामिल हुए.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके को 'अलौकिक' बताया है. उन्होंने कहा कि न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से बना.

    उन्होंने कोर्ट के फै़सले का ज़िक्र किए बना न्यायपालिका का आभार किया और कहा, "मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली."

    राम मंदिर से जुड़े विवाद की ओर संकेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत की सामाजिक विवेक को नहीं जान पाए."

    उन्होंने कहा, " राम आग नहीं है, राम ऊर्जा है. राम विवाद नहीं, राम समाधान है."

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कहा, "सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं."

    'कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है. चित्त अभी भी उस पल में लीन है.'

    उन्होंने कहा, "हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश के विश्व के कोने कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

    • 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भूत आभा लेकर आया है. ये तारीख कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, ये एक नए कालचक्र का उद्गम है.
    • आज हमें सदियों के धैर्य की धरोहर मिली है,आज हमें मंदिर मिला है.
    • आज से हज़ार साल बाद भी लोग,आज की इस तारीख की. आज के इस पल की चर्चा करेंगे.
    • ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं, इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं.
    • ये काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं.
    • आज प्रभु श्री राम से क्षमायाचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्यार और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए. आज वो कमी पूरी हुई है.
    • मुझे विश्वास है कि प्रभु श्रीराम आज हमें अवश्य माफ़ करेंगे.
    • इस युग में अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है.
    • भारत के संविधान में, उसकी पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली.
    • मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली.
    • न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना.
    • अपने ग्यारह दिन के व्रत अनुष्ठान के दौरान मैंने उन स्थानों का चरणस्पर्श करने का प्रयास किया जहाँ प्रभु श्रीराम के चरण पड़े थे.
    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    • दुनिया का इतिहास साक्षी है कि कई राष्ट्र अपने ही देश के इतिहास में उलझ जाते हैं. ऐसे देशों ने अपने इतिहास की गांठे खोलने का प्रयास किया तो उन्हें कई असफलता हाथ लगी. लेकिन हमारे देश ने इतिहास के इस गंभीर गांठ को जिस भावुकता और गंभीरता से खोला है, वो बताता है कि हमारा भविष्य बहुत सुंदर होने जा रहा है.
    • कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत की सामाजिक विवेक को नहीं जान पाए.
    • हम देख रहे हैं कि ये निर्माण किसी आग को नहीं बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है. राम मंदिर समाज के हर वर्ग को एक उज्ज्वल पथ पर चलने की प्रेरणा लेकर आया है.
    • राम आग नहीं है, राम ऊर्जा है. राम विवाद नहीं, राम समाधान है. राम सिर्फ़ हमारे नहीं है, राम तो सबके हैं. राम सिर्फ़ वर्तमान नहीं, राम अनंतकाल हैं.
    • ये मंदिर मात्र एक देव मंदिर नहीं है, ये भारत की दृष्टि का, भरत के दर्शन का मंदिर है. राम भारत की आस्था है, राम भारत का आधार है. राम भारत का विचार है, राम भारत का विधान है. राम भारत की चेतना और चिंतन है.
    • श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया, तो आगे क्या. सदियों का इंतज़ार तो ख़त्म हो गया, तो आगे क्या. आज के इस अवसर पर जो दैवीय आत्माएं हमें देख रही हैं, आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुई हैं, उन्हें क्या हम ऐसे ही विदा करेंगे? नहीं, कदापि नहीं. आज मैं महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है.
    • इसलिए मैं कहता हूं. यही समय है, सही समय है. हमें आज से, इस पवित्र समय से अगले एक हज़ार साल के भारत की नींव रखनी है. मंदिर निर्माण के कार्य से आगे बढ़कर हमें समर्थ, सक्षम, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं. राम के विचार, मानस के साथ ही जनमानस में भी हो, यही राष्ट्रनिर्माण की सीढ़ी है.
    • मेरी आदिवासी मां शबरी तो कबसे कहती थी, राम आएंगे.
    • ये भारत का समय है और भारत अब आगे बढ़ने वाला है. शताब्दियों के इंतज़ार के बाद ये पल आया है. अब हम रुकेंगे नहीं. इसी भाव के साथ रामलला के चरणों में प्रणाम करते हुए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद.
  19. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह: प्रधानमंत्री ने तप किया, अब हमें भी तप करना है- मोहन भागवत

    मोहन भागवत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर किसी को तप करने का संकल्प लेना होगा और पूरे देश को समन्वय के साथ व्यवहार करना चाहिए.

    उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री जी ने कठोर व्रत रखा. मेरा उनसे पुराना परिचय है, मैं जानता हूं कि वो तपस्वी हैं. वो तप कर रहे हैं लेकिन हम क्या कर रहे हैं? रामलला अयोध्या आए हैं, वो बाहर क्यों गए. वो 14 बरस वनवास गए और दुनिया के कलह को मिटाकर वापस आए. अब आए 500 वर्ष के बाद."

    मोहन भागवत ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने तप किया, अब हमें भी तप करना है. राम राज्य आने वाला है."

    उन्होंने रामचरित मानस में लिखी रामराज्य की विशेषता की बात करते हुए कहा, "सामान्य नागरिकों का जो वर्णन है, हम भी भारत की संतानें हैं, हमको ऐसे व्यवहार को रखने का आचरण रखना पड़ेगा. हमें कलह को विदाई करनी होगी. समन्वय से रहना होगा. अपने परिवार और समाज में अनुशासन से रहना होगा."

  20. मंदिर वहीं बना, जहां बनाने का संकल्प लिया था: योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया था.

    अयोध्या के राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज आत्मा प्रफुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था."

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं. हर राम भक्त के हृदय में प्रसन्नता और संतोष के भाव हैं. भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी."

    उन्होंने कहा, "इस दिन की प्रतीक्षा में पांच शताब्दी व्यतीत हो गईं. प्रतीक्षा और संघर्ष सतत जारी रहा. हर वर्ग ने राम काज के लिए स्वयं को उत्सर्ग किया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त