ईरान और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमले के बाद राजनयिकों की बहाली पर हुए राज़ी

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान और ईरान के बीच राजदूतों की बहाली पर सहमति बन गयी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
बीते सप्ताह ईरान ने पाकिस्तानी इलाक़े में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए ईरानी क्षेत्र में मिसाइल हमला किया था.
इससे दोनों देशों के आपसी रिश्तों में तनातनी बढ़ती देखी गयी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियां 29 जनवरी को पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के न्योते पर पाकिस्तान का दौरा भी करेंगे.
तनाव उस समय पैदा हुआ जब ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हमले किए.
ईरान ने कहा कि उसने पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जैश अल-अद्ल के ठिकानों पर ये हमले किए.
इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान इलाक़े में हमला किया. इस हमले में नौ लोगों की मौत हुई.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, "पाकिस्तान और इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद, दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे के देश में राजदूतों की बहाली का निर्णय लिया. दोनों राजनयिक 26 जनवरी, 2024 से अपना काम संभाल लेंगे."
ये घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब कथित तौर पर चीन के विदेश मंत्री सुन विडोंग ने मध्यस्थता के लिए पाकिस्तान का दौरा किया.
चीन ने सोमवार को कहा कि वह ईरान और पाकिस्तान के साथ संपर्क में है ताकि वे अपने मतभेद दूर कर सकें.





















